27 अप्रैल 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 27 अप्रैल 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. सुप्रीम कोर्ट ने बैलट पेपर, EVM और VVPAT स्लिप मामले की सुनवाई के दौरान इनमें से क्‍या फैसला दिया?
Which of the following decisions was given by the Supreme Court during the hearing of the Ballot Paper, EVM and VVPAT Slip case?

a. राजनीतिक पार्टी और प्रत्‍याशी EVM की जांच करवा सकेंगे
b. राजनीतिक पार्टी और प्रत्‍याशी EVM की जांच नहीं करवा सकेंगे
c. चुनाव सिर्फ बैलेट पेपर से करवाए जाएंगे
d. VVPAT की 100 प्रतिशत गिनती होगी

Answer: a. राजनीतिक पार्टी और प्रत्‍याशी EVM की जांच करवा सकेंगे

– सुप्रीम कोर्ट ने बैलट पेपर से चुनाव कराने और इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT स्लिप की 100% क्रॉस-चेकिंग कराने से जुड़ी याचिकाएं खारिज कर दीं।
– लेकिन एक बड़ा फैसला भी दिया। कोर्ट ने EVM के इस्तेमाल के 42 साल के इतिहास में पहली बार जांच का रास्ता खोल दिया।
– 27 अप्रैल 2024 को जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने एकमत से फैसला सुनाया।

केस और फैसले के असर को इन सभी पक्षों के नजरिए से समझते हैं…

1. आम आदमी यानी मतदाता
– सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से आम आदमी की वोट देने की प्रोसेस में कोई बदलाव नहीं होगा। वोटर पोलिंग बूथ जाएगा। अंगुली पर स्याही लगेगी। चुनाव अधिकारी कंट्रोल यूनिट का बटन दबाएगा। वोटर बैलट यूनिट में कैंडिडेट के नाम के सामने का बटन दबाएगा और फिर कुछ सेकेंड तक वीवीपैट की लाइट में अपनी पर्ची देख सकेगा।

2. राजनीतिक पार्टियां और कैंडिडेट्स
– दूसरे या तीसरे नंबर पर आने वाले किसी कैंडिडेट को शक है तो वह रिजल्ट घोषित होने के 7 दिन के भीतर शिकायत कर सकता है।
– शिकायत के बाद EVM बनाने वाली कंपनी के इंजीनियर्स इसकी जांच करेंगे।
– किसी भी लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्रवार की टोटल EVM’s में से 5% मशीनों की जांच हो सकेगी। इन 5% EVM’s को शिकायत करने वाला प्रत्याशी या उसका प्रतिनिधि चुनेगा।
– इस जांच का खर्च कैंडिडेट को ही उठाना होगा। चुनाव आयोग ने बताया
– जांच की समय सीमा और खर्च को लेकर जल्द ही जानकारी शेयर की जाएगी।
– जांच के बाद अगर ये साबित होता है कि EVM से छेड़छाड़ की गई है तो शिकायत करने वाले कैंडिडेट को जांच का पूरा खर्च लौटा दिया जाएगा।

3. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 3 निर्देश
– सिंबल लोडिंग प्रक्रिया के पूरा होने के बाद इस यूनिट को सील कर दिया जाए। सील की गई यूनिट को 45 दिन के लिए स्ट्रॉन्ग रूम में स्टोर किया जाए।
– इलेक्ट्रॉनिक मशीन से पेपर स्लिप की गिनती के सुझाव का परीक्षण कीजिए।
– यह भी देखिए कि क्या चुनाव निशान के अलावा हर पार्टी के लिए बारकोड भी हो सकता है।

————–
2. भारत के किस पड़ोसी देश ने वर्ष 2030 तक अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भेजने के लक्ष्‍य का ऐलान किया?
Which neighboring country of India announced the goal of sending astronauts to the Moon by the year 2030?

a. बांग्‍लादेश
b. श्रीलंका
c. पाकिस्‍तान
d. चीन

Answer: d. चीन

अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भेजने का लक्ष्‍य
– चीन वर्ष 2030 तक अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भी भेजने की योजना बनाई है।
– वह अगले चार वर्षों में तीन चंद्र जांच मिशन की योजना भी बना रहा है।
– मानव मिशन से पहले मंगल ग्रह से नमूने वापस लाने के लिए एक मिशन होगी।

चीन ने अपने अंतरिक्ष स्‍टेशन में भेजे एस्‍ट्रेनॉट
– तियांगोंग, चीन का एक अंतरिक्ष स्‍टेशन है।
– अप्रैल 2024 में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लॉन्ग मार्च 2-F रॉकेट के माध्यम से इस स्‍टेशन पर भेजा गया।
– ये तीनों सदस्‍य करीब 6 महीने तक अंतरिक्ष स्‍टेशन में रहेंगे। वहां पर कई तरह के रिसर्च करेंगे।

चीन का पहला मानवयुक्‍त अंतरिक्ष मिशन
– चीन ने वर्ष 2003 में अपना पहला मानवयुक्‍त अंतरिक्ष मिशन चलाया था।
– जिसने इसके लिए अपने संसाधनों का इस्‍तेमाल किया था।
– चीन, पूर्व सोवियत संघ और अमेरिका बाद किसी व्यक्ति को अंतरिक्ष में भेजने वाला तीसरा देश बन गया।

दुनिया का पहला स्‍पेस स्‍टेशन कौन सा है?
– अंतरिक्ष के क्षेत्र में रिसर्च और स्‍टडी की शुरूआत 1960 के दशक से मानी जाती है।
– दरअसल, शीतयुद्ध के दौरान छिड़ी प्रतिस्‍पर्धा के कारण इस क्षेत्र में सबसे पहले सोवियत संघ और अमेरिका ने काम शुरू किया था।
– दुनिया का पहला अंतरिक्ष स्‍टेशन सैल्युट 1 (DOS-1) था। जिसे 19 अप्रैल 1971 को सोवियत रूस (Union of Soviet Socialist Republics – USSR) ने स्‍थापित किया था।
– इसके दो वर्ष बाद 1973 में अमेरिका ने स्‍काईलैब स्‍पेस स्‍टेशन स्‍थापित किया था।
– अब तक अंतरिक्ष में एक दर्जन से अधिक अंतरिक्ष स्‍टेशन स्‍थापित किए जा चुके हैं।
– इनमें से सिर्फ दो स्‍पेस स्‍टेशन (ISS और TSS) काम कर रहे हैं।

ISS – इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (सबसे बड़ा स्‍टेशन)
– यह एक बड़ा अंतरिक्ष स्टेशन है जिसे कई अंतरिक्ष एजेंसियों के सहयोग से बनाया।
– जैसे नासा (संयुक्त राज्य अमेरिका), रोस्कोस्मोस (रूस), JXA (जापान), ESA (यूरोप), CSA (कनाडा), और उनके ठेकेदार आदि।

TSS – तियांगोंग स्पेस स्‍टेशन (यह चीन का अलग स्‍पेस स्‍टेशन है।)

क्या है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन?
– अंतरिक्ष में बार-बार जाने और आने की प्रक्रिया काफी जटिल और बेहद खर्चीली है।
– वहीं, सामान्‍य तौर पर अंतरिक्ष यात्रा में कोई स्‍पेस में रुक नहीं सकता है। ऐसे में एक ऐसे सैटेलाइट की जरूरत महसूस हुई, जिसमें वैज्ञानिक रुककर शोधकार्य कर सकें।
– इसके लिए 1998 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन लॉन्च किया गया।
– इसे बनाने में 100 अरब डॉलर से ज्यादा खर्च हो चुके हैं।
– आईएसएस दुनिया का सबसे बड़ा स्पेस स्टेशन है।
– आईएसएस धरती से करीब 400 किमी की ऊंचाई पर रहकर पृथ्‍वी के चक्कर काटता है।
– यह 28 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चक्‍कर लगाता है। इस रफ्तार पर ये महज 90 मिनट में धरती का एक चक्कर पूरा कर लेता है।

————-
3. वैश्विक स्‍तर पर सबसे सस्‍ता और वार्षिक खर्च के मामले में सबसे किफायती (affordable) पासपोर्ट रैंकिंग में भारत का क्‍या स्‍थान है?
On a global scale, what is India’s position in terms of having the most affordable passport ranking in terms of the cheapest and annual expenses?

a. दूसरा
b. पहला
c. तीसरा
d. चौथा

Answer: a. दूसरा

– ऑस्ट्रेलियाई फर्म कंपेयर द मार्केट एयू ने ये स्टडी की है।
– इसके अनुसार भारतीय पासपोर्ट वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे सस्ता और वार्षिक खर्च के मामले में सबसे किफायती है।
– जबकि इस मामले में यूएई का पासपोर्ट सबसे ऊपर है।
– भारतीय पासपोर्ट कीमत 10 साल की वैधता के लिए 18.07 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1500 रुपए) है।
– भारतीय पासपोर्ट धारक 62 देशों की वीजा-मुक्त यात्रा कर सकता है।
– यूएई में 5 साल की वैधता के लिए 17.70 अमेरिकी डॉलर है।
– रिसर्च में मेक्सिको को सबसे महंगा पासपोर्ट पाया गया, जिसकी कीमत 10 वर्षों के लिए 231.05 अमेरिकी डॉलर है।

—————
4. इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस की रिपोर्ट “इंडियन स्‍टेट्स इलेक्‍ट्रिसिटी ट्रांजिशन (SET) 2024” के अनुसार स्‍वच्‍छ ऊर्जा को अपनाने में कौन से राज्‍य अव्‍वल रहे?
According to the report “State Electricity Transition (SET) 2024” by the Institute for Energy Economics and Financial Analysis, which states are leading in adopting clean energy?

a. उत्‍तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश
b. कर्नाटक और गुजरात
c. गुजरात और उत्तर प्रदेश
d. बिहार और कर्नाटक

Answer: b. कर्नाटक और गुजरात

– रिपोर्ट का नाम: इंडियन स्‍टेट्स इलेक्‍ट्रिसिटी ट्रांजिशन (SET) 2024
– किसने रिपोर्ट जारी की: इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस (IEEFA) और स्वच्छ ऊर्जा थिंक टैंक ‘एम्बर’

रिपोर्ट के तथ्‍य
– रिपोर्ट में 2023 में 21 राज्‍यों के बारे में चर्चा की गई है।
– कर्नाटक और गुजरात ने स्वच्छ उर्जा मामले में अपना प्रदर्शन बेहतर रखा है।
– इन राज्यों ने अपने बिजली क्षेत्रों में रिन्‍यूअल एनर्जी सोर्सेज को बेहतर रखा है जिससे कार्बन उत्सर्जन कम हुआ है।
– रिपोर्ट में बताया गया कर्नाटक 37 प्रतिशत बिजली की मांग हरित ऊर्जा से पूरी करता है और गुजरात 17 प्रतिशत करता है।
– दूसरी ओर झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों को सुधार की जरूरत है।
– यह रिपोर्ट ऐसे वक्त में जारी हुई है जब भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की लहर चल रही है।
– इसके कारण बिजली मंत्रालय 260 गीगावाट की अनुमानित अधिकतम बिजली मांग की तैयारी कर रहा है।
– IEEFA के निदेशक (दक्षिण एशिया) विभूति गर्ग ने कहा कि चक्रीय मौसमी परिस्थितियों (cyclical seasonal conditions) के साथ ही तेज आर्थिक गतिविधियों के कारण भारत में हर साल अधिकतम बिजली की मांग बढ़ रही है।
– केंद्र सरकार ग्रिड में अधिक रिन्‍यूअवल एनर्जी को जोड़ने के लिए कदम उठा रही है।

—————
5. शांति के लिए बहुपक्षीयता एवं कूटनीति का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day of Multilateralism and Diplomacy for Peace observed?

a. 20 अप्रैल
b. 22 अप्रैल
c. 24 अप्रैल
d. 25 अप्रैल

Answer: c. 24 अप्रैल

– पहली बार दिवस संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा 24 अप्रैल, 2019 को मनाया गया था।
– इसके बाद हर साल आयोजित होता है।
– यह दिन राष्ट्रों के बीच संघर्षों के शांतिपूर्ण हल प्राप्त करने में बहुपक्षवादी निर्णय लेने और कूटनीति का उपयोग स्वीकार करने को सम्मानित करता है।

संयुक्त राष्ट्र
– चीफ: एंटोनियो गुटेरेस.
– स्‍थापना : 24 अक्टूबर 1945
– मुख्यालय: न्यूयॉर्क, यूएसए

————–
6. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Intellectual Property Day celebrated?

a. 22 अप्रैल
b. 24 अप्रैल
c. 26 अप्रैल
d. 28 अप्रैल

Answer: c. 26 अप्रैल

2024 की थीम
– “IP and the SDGs: Building Our Common Future with Innovation and Creativity”
– आईपी (इंटेलेक्‍चुअल प्रॉपर्टी) और एसडीजी (सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट गोल्‍स) : नवाचार और रचनात्मकता के साथ हमारे साझा भविष्य का निर्माण”

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन
– मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
– सीईओ: डैरन टैंग
– स्थापना: 14 जुलाई 1967

————-
7. भारत के किस राज्‍य में “खोंगजोम दिवस”मनाया जाता है?
In which state of India “Khongjom Day” is celebrated?

a. असम
b. मणिपुर
c. ओडिशा
d. केरल

Answer: b. मणिपुर

– हर साल 23 अप्रैल को खोंगजोम दिवस के रूप में मनाया जाता है।
– इस दिवस के द्वारा 1891 के एंग्लो-मणिपुर युद्ध में लड़ने वाले योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी जाती है।
– एंग्लो-मणिपुर युद्ध ब्रिटिश सरकार और मणिपुर साम्राज्य के बीच एक सशस्त्र संघर्ष था।
– यह युद्ध 31 मार्च और 27 अप्रैल, 1891 के बीच लड़ा गया था।
– इस युद्ध में अंग्रेजों की जीत हुई थी।
– यह लड़ाई मणिपुर के खोंगजोम की खेबा पहाड़ियों पर लड़ी गई थी
– इसलिए इसका नाम खोंगजोम दिवस या खोंगजोम युद्ध था।

—————
8. विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Malaria Day observed?

a. 24 अप्रैल
b. 26 अप्रैल
c. 25 अप्रैल
d. 23 अप्रैल

Answer: c. 25 अप्रैल

वर्ष 2024 की थीम
– Accelerating the fight against malaria for a more equitable world.
– अधिक समतापूर्ण विश्व के लिए मलेरिया के विरुद्ध लड़ाई में तेजी लाना

– विश्व मलेरिया दिवस सबसे पहले 2008 में मनाया गया था।
– भारत ने वर्ष 2030 तक मलेरिया को खत्‍म करने का संकल्‍प किया हुआ है।

————-
9. इंटरनेशनल चेरनोबिल डिजास्टर रिमेंबरेंस डे कब मनाया जाता है?
When is the International Chernobyl Disaster Remembrance Day observed?

a. 22 अप्रैल
b. 24 अप्रैल
c. 26 अप्रैल
d. 28 अप्रैल

Answer: c. 26 अप्रैल

– संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 26 अप्रैल, 2016 को इस दिन को घोषित किया था।

– इस दिन 1986 में, चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पावर प्‍लांट 4 में विस्फोट हो गया था।
– यह यूक्रेन के प्रेपियाद शहर में हुआ था। (उस वक्‍त यह सोवियत संघ का हिस्‍सा था)
– इस घटना की सूचना दुनिया के दूसरे देशों को नहीं दी गई थी।
– यह बेहद खतरनाक था।
– इससे बेलारूस, यूक्रेन और रूसी संघ के बड़े क्षेत्रों में रेडिएशन फैल गया था।
– चेरनोबिल यूक्रेन में मौजूद है।
– सोवियत संघ के विखंडन से पहले यह इसी संघ का हिस्‍सा था।
– इस परमाणु प्‍लांट को 1977 से 1983 के बीच बनाया गया था।
– घटना के कुछ दिन बाद करीब एक हजार किलोमीटर दूर स्‍वीडेन में रेडिएशन डिटेक्‍ट किया गया।
– तब पता चला कि इतना बड़ा हादसा हो गया था।
– संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 26 अप्रैल, 2016 को इस दिन को घोषित किया था।

————-
10. अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिनिधि दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Delegation Day celebrated?

a. 25 अप्रैल
b. 27 अप्रैल
c. 28 अप्रैल
d. 29 अप्रैल

Answer: a. 25 अप्रैल

– यह दिवस संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा घोषित है।

—————
11. विश्व पशु चिकित्सा दिवस कब मनाया जाता है?
When is world veterinary day celebrated?

a. अप्रैल के पहले शनिवार
b. अप्रैल के दूसरे शनिवार
c. अप्रैल के तीसरे शनिवार
d. अप्रैल के आख़िरी शनिवार

Answer: d. अप्रैल के आख़िरी शनिवार

– वर्ष 2024 में यह दिवस 27 अप्रैल को मनाया गया।

2024 की थीम : Veterinarians are Essential health workers
– पशु चिकित्सक आवश्यक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं
– इसका उद्देश्‍य पशु स्वास्थ्य और कल्याण और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।


PDF Download: Click here


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *