22 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स – महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 22 दिसंबर 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. कोविड-19 के नए उप-वैरिएंट नाम बताएं, जिसका संक्रमण भारत सहित दुनिया के 40 से ज्‍यादा देशों में दिसंबर 2023 में फैल गया?
Name the new sub-variant of Covid-19, whose infection spread to more than 40 countries of the world including India in December 2023?

a. BF.7
b. JN.1
c. GN.2
d. RF.7

Answer: b. JN.1

क्‍या है JN.1
– JN.1 कोरोना का एक सब वैरिएंट है, जो ओमिक्रॉन सबवैरिएंट BA.2.86 यानी पिरोला का वंशज है।
– पिरोला और JN.1 में पूरी समानताए हैं, सिर्फ एक अंतर है। JN.1 में एक स्पाइक प्रोटीन का म्यूटेशन हुआ है। स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेशन काफी मायने रखता है क्योंकि यही इंसान के रिसेप्टर सेल से जुड़ जाता है और वायरस को शरीर में प्रवेश कराता है।

JN.1 का पहला केस
– कोविड-19 के इस वैरिएंट का पहला केस सितंबर 2023 में अमेरिका में मिला था। इसके बाद तेजी से दुनिया भर में फैला।
– भारत में पहला केस 8 दिसंबर को केरल में मिला। इसके बाद कई राज्‍यों में इसके मरीज पाए गए।
– चीन में कुछ मामले 15 दिसंबर 2023 सामने आए।

नोट: – दुनिया का पहला कोविड-19 केस दिसंबर 2019 में (चीन में) सामने आया था।

नए वैरिएंट के लक्षण
– बुखार
– सिरदर्द
– खांसी
– नाक बहना
– गले में खराशा
– उल्‍टी-दस्‍त

म्यूटेशन, वैरिएंट तथा स्ट्रेन क्‍या होता है?
– SARS-CoV-2 एक राइबोन्यूक्लिक एसिड (RNA) वायरस है।
– जब कोई वायरस अपनी प्रतिकृति बनाता है तो वह हमेशा अपनी एक सटीक प्रतिकृति नहीं बना पाता है।
– इसका मतलब यह है कि समय के साथ वायरस अपने आनुवंशिक अनुक्रम (genetic sequence) के संदर्भ में थोड़ा भिन्न होना शुरू कर सकता है।
– इस प्रक्रिया के दौरान वायरस के आनुवंशिक अनुक्रम (genetic sequence) में कोई भी परिवर्तन, उत्परिवर्तन यानी म्यूटेशन के रूप में जाना जाता है।
– नए म्यूटेशन वाले वायरस को कभी-कभी वैरिएंट कहा जाता है। वैरिएंट एक या कई म्यूटेशन से भिन्न हो सकते हैं।
– जब एक नए वैरिएंट में मूल वायरस की तुलना में अलग-अलग कार्यात्मक गुण होते हैं और यह जन आबादी के बीच अपना स्थान बना लेता है, तो इसे कभी-कभी वायरस के नए स्ट्रेन के रूप में जाना जाता है।
– सभी स्ट्रेन, वैरिएंट होते हैं लेकिन सभी वैरिएंट स्ट्रेन नहीं होते।

—————
2. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने कोविड-19 के नए उप-वैरिएंट JN.1 को किस रूप में वर्गीकृत किया?
How did the World Health Organization (WHO) classify the new sub-variant JN.1 of COVID-19?

a. वैरिएंट ऑफ कंसर्न
b. वैरिएंट ऑफ रिस्‍क
c. वैरिएंट ऑफ इंटरेस्‍ट
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. वैरिएंट ऑफ इंटरेस्‍ट

– ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्‍ट’ : रुचि के नए संस्करण

WHO ने क्‍या कहा
– WHO ने कहा है कि इस वैरिएंट का वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य जोखिम कम है। इसके बावजूद यह वैरिएंट श्‍वसन संक्रमण (रेस्‍पेरेटरी इंफेक्‍शन) को बढ़ा सकता है।
– WHO ने सावधानी के तौर पर एडवाइजरी जारी करते हुए भीड़ वाले, बंद या दूषित हवा वाले क्षेत्रों या कम हवादार इलाकों में मास्‍क पहनने और सोशल डिस्‍टेंस की सलाह दी है।
– बताया गया है कि मौजूदा वैक्‍सीन JN.1 वैरिएंट पर भी कारगर है।

—————-
3. कोविड-19 के किस नए वैरिएंट की वजह से दिसंबर 2023 में भारत के कई राज्‍यों में खास जगहों पर मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया गया?
Due to which new variant of Covid-19, wearing masks has been made mandatory at certain places in many states of India in December 2023?

a. BF.7
b. JN.1
c. GN.2
d. RF.7

Answer: b. JN.1

– कर्नाटक, केरल, चंडीगढ़ सहित कई राज्‍यों ने भीड़ वाले इलाकों में मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
– इसके साथ ही बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए भी मास्‍क पहनना अनिवार्य किया गया है।

भारत में अलर्ट जारी
– केंद्र सरकार ने राज्‍यों को अलर्ट किया है। कहा है कि सभी जिलों में कोविड टेस्‍ट कराए जाएं।
– पॉजिटिव सैंपल्‍स की जीनोम सीक्‍वेंसिंग लैब भेजें जाएं।
– केंद्र ने कहा कि 60 वर्ष या उससे ज्‍यादा उम्र के सभी लोग और किडनी, हृदय, लीवर जैसी बीमारियों से पीडि़त लोग बाहर जाने पर मास्‍क जरूर पहने।
– केरल और तमिलनाडु से सटे जिलों को सतर्कता बरतने को कहा।

————–
4. गृह मंत्रालय ने संसद भवन परिसर की सुरक्षा का जिम्‍मा किस फोर्स को सौंपा?
To which force has the Home Ministry entrusted the responsibility of security of the Parliament House complex?

a. BSF
b. ITBP
c. Army
d. CISF

Answer: d. CISF

– 13 दिसंबर 2023 को हुई संसद की सुरक्षा चूक की घटना के बाद गृह मंत्रालय ने संसद भवन परिसर की “व्यापक” सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपने का फैसला किया है।”
– अब पूरी सुरक्षा व्‍यवस्‍था CISF सिक्‍योरिटी और फायर विंग के हवाले होगी।
– इससे पहले तक दिल्ली पुलिस के जवान संसद सुरक्षा सेवाओं में प्रतिनियुक्ति पर गए थे। वे ससंद की सुरक्षा करते थे।

CISF के बारे में
– CISF एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) है।
– स्‍थापन : 10 मार्च 1969
– कुल पद : 1,80,000
– महानिदेशक (DG) – नीना सिंह (इस )
– किस मंत्रालय के अंतर्गत : गृह मंत्रालय, भारत सरकार
– किस आयोग की सिफारिश पर स्‍थापना हुई : न्यायमूर्ति मुखर्जी आयोग (1964 में गठित)
– सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में से एक है – (BSF, ITBP, SSB, असम रायफल्‍स, NSG, CRPF और CISF)
– 7 CAPF में से एक मात्र CISF के पास स्‍पेशल फायर विंग है।

सुरक्षा का जिम्‍मा
– यह वर्तमान में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों, अंतरिक्ष प्रतिष्ठानों, रक्षा उत्पादन इकाइयों, खानों, तेल क्षेत्रों और रिफाइनरियों, प्रमुख बंदरगाहों, भारी इंजीनियरिंग, इस्पात संयंत्रों, उर्वरक इकाइयों, हवाई अड्डों, जलविद्युत या थर्मल पावर संयंत्रों को सुरक्षा कवर प्रदान कर रहा है।
– यह 66 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों सहित 355 इकाइयों को सुरक्षा कवर और 110 औद्योगिक उपक्रमों को अग्नि सुरक्षा कवर भी प्रदान कर रहा है। VIP को सुरक्षा देने के लिए उपयोग किया जाता है।
– 2000 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान IC-814 के कंधार अपहरण के बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा का विशेष कार्य CISF को सौंपा गया था।

संसद मामले में जांच कमेटी भी बना रही है रिपोर्ट
– CRPF के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में एक समिति संसद परिसर के समग्र सुरक्षा मुद्दों की जांच कर रही है और सुधार के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को सिफारिशें देगी।

————–
5. राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है?
When is National Mathematics Day celebrated?

a. 23 दिसंबर
b. 22 दिसंबर
c. 21 दिसंबर
d. 20 दिसंबर

Answer: b. 22 दिसंबर

– भारत हर वर्ष 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाता है।
– इस दिन को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती में मनाया जाता है।
– इसका उद्देश्य लोगों में गणित के विकास से होने वाले फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
– भारत सरकार ने इसकी घोषणा 26 जनवरी 2012 को की थी।

————–
6. मिस्र के राष्‍ट्रपति का नाम बताएं, जिन्‍होंने तीसरे कार्यकाल के लिए फिर चुनाव में जीत हासिल की?
Name the President of Egypt, who won re-election for the third term?

a. अब्देल फतह अल-सिसी
b. मोहम्‍मद मोर्सी
c. होस्नी मुबारक
d. रेजेप तायीप ऍर्दोआन

Answer: a. अब्देल फतह अल-सिसी

– अब्देल फतह अल-सिसी, पहली बार वर्ष 2014 में और दूसरी बार 2018 में राष्‍ट्रपति बने थे। अब 2023 के प्रेसिडेंट इलेक्‍शन में भारी बहुमत (89.6% वोट) मिला है।
– यह चुनाव तब हुआ जब मिस्र धीमी गति से बढ़ते आर्थिक संकट से जूझ रहा है। दूसरी ओर गजा में इजराइल के हमले की वजह से फिलिस्‍तीनियों को अपने देश में शरण देने का दबाव भी है।
– राष्‍ट्रपति के रूप में अब उनका कार्यकाल छह साल का होगा। इसके लिए 2019 में संविधान संशोधन किया गया था।
– राष्‍ट्रपति बनने से पहले अल-सीसी, मिस्र के आर्म्‍ड फोर्सेज के कमांडर-इन-चीफ रह चुके हैं।
– 2013 में सेना प्रमुख रहते हुए जनरल अब्देल फतह अल-सिसी ने मिस्र के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी का तख्‍ता पलट किया था।
– उस वक्‍त मुस्लिम ब्रदरहुड की निर्वाचित सरकार थी। सेना ने मोर्सी और मुस्लिम ब्रदरहुड नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था। तब सैकड़ों लोग मारे गए थे।

मिस्र
– राजधानी : काहिरा
– मुद्रा : इजिप्‍शियन पाउंड
– आधिकारिक भाषा : अरबी
– राष्‍ट्रपति : अब्देल फतह अल-सिसी
– प्रधानमंत्री : मुस्तफ़ा मदबौली
– किस महादेश में : अफ्रीका और एशिया
– पड़ोसी देश : लीबिया, सूडान, इजराइल (समुद्री सीमा सऊदी अरब से लगती है)
– समुद्र : भूमध्‍य सागर और लाल सागर
– इसी देश में स्‍वेज नहर है।

—————-
7. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के नए अध्‍यक्ष का नाम बताएं?
Name the new President of Wrestling Federation of India (WFI)?

a. बृजभूषण शरण सिंह
b. राकेश मारिया
c. प्रेम चंद लोचब
d. संजय सिंह

Answer: d. संजय सिंह

– भारतीय कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष पद के चुनाव में संजय सिंह विजयी हुए।
– माना जाता है कि वह पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी हैं। वह वारणसी के रहने वाले हैं।
– महासंघ के सचिव पद पर प्रेम चंद लोचब ने जीत हासिल की।

————–
8. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव में बृजभूषण सिंह के करीबी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद किस खिलाड़ी ने कुश्‍ती त्‍यागने का ऐलान कर दिया?
Which player announced to quit wrestling after his close aide Brij Bhushan Singh was elected president of the Wrestling Federation of India (WFI)?

a. साक्षी मलिक
b. बबीता फोगाट
c. प्रियंका फोगाट
d. सुशील कुमार

Answer: a. साक्षी मलिक

– भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव में बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने से बृजभूषण के खिलाफ धरना दे चुके रेसलर नाखुश हैं।
– दिल्ली में 21 दिसंबर 2023 को रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई।
– इस दौरान साक्षी मलिक भावुक हो गईं और कुश्ती त्यागने का ऐलान कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपने जूते उठाकर टेबल पर रख दिए और उठकर वहां से चली गईं।

साक्षी मलिक के बारे में
– वह फ्रीस्टाइल पहलवान हैं।
– 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में 58 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं।

—————-
9. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने क्लोरफेनिरामाइन मैलेट IP 2 mg और फिनाइलफ्राइन HCL 5 mg के कॉम्बिनेशन वाले सिरप को किस उम्र से कम के बच्‍चों के लिए खतरनाक माना?
CDSCO has considered the syrup containing the combination of Chlorpheniramine Maleate IP 2 mg and Phenylephrine HCL 5 mg as dangerous for children below which age?

a. 1
b. 4
c. 8
d. 12

Answer: b. 4

CDSCO
– पूरा नाम केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organisation)
– इसके चीफ का पद नाम : ‘ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया’ (DCGI)
– DCGI कौन हैं : राजीव सिंह रघुवंशी.

किन दवाओं के कॉम्‍बिनेशन वाला सिरप खतरनाक
– DCGI ने क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन के फिक्स कॉम्बिनेशन वाले कफ सिरप को 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खतरनाक माना है।
– इस कॉम्बिनेशन वाला सिरप आमतौर पर सर्दी-खांसी और फ्लू के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
– DCGI ने 4 साल से छोटे बच्चों को यह सिरप न देने को कहा है।
– DCGI ने 18 दिसंबर 203 को फिक्स्ड ड्रग्स कॉम्बिनेशन यानी FDC को लेकर सभी राज्यों को एक लेटर लिखा है।
– इसमें कहा गया है कि दवा निर्माता इन कफ सिरप पर यह लिखें कि उसमें दोनों दवाओं की उसमें कितनी-कितनी मात्रा मौजूद है। साथ ही दवाओं के लेवल पर यह चेतावनी लिखी जाए कि इन्हें 4 साल से छोटे बच्चों को नहीं देना है।

बच्चों के इलाज के लिए ओवर द काउंटर ड्रग्स के इस्तेमाल पर चिंतित WHO
– DCGI ने छोटे बच्चों के लिए सर्दी-जुकाम के इलाज के लिए अप्रूवल के बिना ही ड्रग फॉर्मूला इस्तेमाल करने पर चिंता जताई है।
– WHO भी 5 साल तक के बच्चों में सर्दी-जुकाम के इलाज के लिए ओवर द काउंटर दवाओं का इस्तेमाल न करने को कहता है। ओवर द काउंटर ड्रग्स ऐसी दवाएं हैं, जिन्हें डॉक्टरी सलाह के बिना ही लोग सीधे मेडिकल स्टोर से खरीद लेते हैं।

देश में कफ सिरप पीने से 12 बच्चों की मौत हुई थी
– DCGI के अधिकारियों ने बताया कि 2019 में 12 बच्चों की मौत देश में बने कफ सिरप पीने की वजह से हुई थी।
– 4 अन्य बच्चों में गंभीर शारीरिक परेशानी हो गई थी। इसके बाद भारत ने जून 2023 से एक्सपोर्ट किए जाने वाले कफ सिरप की टेस्टिंग अनिवार्य कर दी थी।

—————-
10. संसद के किसी एक सत्र में अधिकतम कितने सांसदों के निलंबन का नया रिकॉर्ड बना?
In one session of the Parliament, what is the new record for the maximum number of MPs suspended?

a. 141
b. 144
c. 146
d. 148

Answer: c. 146

– लोकसभा गुरुवार 21 दिसंबर को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। हालांकि संसद के शीतकालीन सत्र के लिए 22 दिसंबर तक का वक्त तय किया गया था।

2023 के शीतकालीन सत्र में कितने सांसद निलंबित
– 14 दिसंबर को 14 (लोकसभा 13 राज्‍यसभा एक)
– 18 दिसंबर 2023 को 78 सांसद (लोकसभा- 33 और राज्‍यसभा- 45)
– यह संसदीय इतिहास का रिकॉर्ड बन गया।
– 19 दिसंबर को 49 सांसद लोकसभा से
– 20 दिसंबर को दो और 21 दिसंबर को तीन सांसद
– कुल 146 सांसदों का निलंबन


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *