7 जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स – 10 महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 7 जुलाई 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में ये महत्‍वपूर्ण सवाल-जवाब की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 10 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का नौवां स्‍थायी सदस्‍य इनमें से कौन बना?
Who among the following became the ninth permanent member of the Shanghai Cooperation Organization (SCO)?

a. ईरान
b. इराक
c. अफगानिस्तान
d. नेपाल

Answer: a. ईरान

– SCO की वर्चुअल समिट में 4 जुलाई 2023 को ईरान इस संगठन का 9वां पूर्ण सदस्य बन गया है।
– सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को संगठन में शामिल होने की बधाई दी।

ईरान
राजधानी – तेहरान
राष्‍ट्रपति – इब्राहिम रईसी
मुद्रा – ईरानी रियाल

शंघाई सहयोग संगठन (SCO)
– स्थापना – 15 जून 2001
– मुख्यालय – बीजिंग, चीन

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य
– चीन
– रूस
– कज़ाकिस्‍तान
– किर्गिज़स्तान
– तजाकिस्तान
– उज्बेकिस्तान
– भारत
– पाकिस्तान
– ईरान (2022 में जुड़ा और 2023 में स्‍थाई सदस्‍य बना)

बेलारूस भी चाहता है शामिल होना
– बेलारूस ने SCO सदस्यता के लिए मेमोरेंडम ऑफ ऑब्लिगेशन पर हस्ताक्षर किया है। वर्ष 2024 में वह 10वां सदस्‍य बन सकता है।

ईरान के शामिल होने के मायने
– वर्ष 2016 में, ईरान ने SCO में शामिल होने के लिए प्रस्‍ताव रखा था।
– चीन ने पाकिस्तान को अपने रणनीतिक चक्र में मजबूती से खींचा हुआ है साथ ही वैश्विक मंच पर और अधिक मुखर हो गया है।
– ईरान के इस समूह में शामिल होने से मध्य एशियाई क्षेत्र में SCO प्रभाव और मजबूत होगा।
– मार्च 2023 में ईरान ने अपने पुराने क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी, सऊदी अरब के साथ राजनयिक संबंधों को फिर से स्थापित किया है, यानि पश्चिमी देशों से बिगड़े रिश्तों को ठीक करने के लिए ईरान अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाना चाहता है।

भारत के लिए प्रभाव
– रूस चाहता है कि SCO देशों के बीच में एक कॉमन करेंसी हो। इसी करेंसी से SCO देशों के बीच में व्‍यापार हो।
– रूस के अलावा ईरान भी यही चाहता है, क्‍योंकि दोनों देशों पर डॉलर के उपयोग करने पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया हुआ है।
– कॉमन करेंसी के रूप में चीन की मुद्रा युआन का पलड़ा भारी है।
– रूस ने जून और जुलाई में भारत को तेल का भुगतान युआन में करने का दबाव डाला और भारतीय कंपनियों को ऐसा करना भी पड़ा है।
– भारत और ईरान के बीच वाणिज्यिक संबंधों पर ईरानी कच्चे तेल के आयात का प्रभुत्व रहा है।
– मई 2019 तक ईरान, भारत के शीर्ष ऊर्जा आपूर्तिकर्ताओं में से एक था।
– 2 मई, 2019 के बाद प्रतिबंधों पर अमेरिकी छूट की समाप्ति के बाद, भारत ने ईरान से कच्चे तेल के आयात को निलंबित कर दिया है।
– ऐसे में भारत को एससीओ में संतुलन की स्थिति बनाये रखना होगा।

————–
2. भारत की अध्‍यक्षता में जुलाई 2023 में आयोजित हुए SCO शिखर सम्‍मेलन की थीम बताएं?
What is the theme of the SCO summit to be held in July 2023 under the chairmanship of India?

a. संरक्षित SCO
b. सुरक्षित SCO
c. संगठन SCO
d. संगठित SCO

Answer: b. सुरक्षित SCO (SECURE SCO)

– भारत ने वर्ष 2023 में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।
– वर्ष 2023 शिखर सम्मेलन के लिए थीम – सुरक्षित SCO (SECURE SCO)

SECURE का मतलब
S – Security for Citizens
E – Economic Development
C – Connectivity in the Region
U – Unity
R – Respect of Sovereignty and Integrity
E – Environment Protection

—————
3. भारत की अध्‍यक्षता में हुई SCO समिट के दौरान किस शहर को वर्ष 2023-24 में SCO सांस्‍कृतिक और पर्यटन राजधानी के रूप में घोषित किया गया?
Which city was declared as the SCO Cultural and Tourism Capital for the year 2023-24 during the SCO Summit chaired by India?

a. तेहरान (ईरान)
b. अल्माटी (कजाकिस्तान)
c. शंघाई (चीन)
d. करांची (पाकिस्‍तान)

Answer: b. अल्माटी (कजाकिस्तान)

– कजाकिस्‍तान के शहर अल्‍माटी को वर्ष 2023-24 में SCO सांस्‍कृतिक और पर्यटन राजधानी के रूप में घोषित किया गया।

नोट – SCO की पहली सांस्‍कृतिक और पर्यटन राजधानी वाराणसी (भारत का शहर) को घोषित किया गया था। वाराणसी को वर्ष 2022-23 के लिए यह दर्जा मिला था।

—————
4. भारत की अध्‍यक्षता में आयोजित वर्चुअल SCO समिट में ‘नई दिल्‍ली घोषणा’ की गई, इसका मुख्‍य तथ्‍य बताएं?
In the virtual SCO summit organized under the chairmanship of India, ‘New Delhi Declaration’ was made, tell its main fact?

a. अलगाववाद, उग्रवाद, आतंकवाद की ओर ले जाने वाले कट्टरपंथ का मुकाबला करने में सहयोग
b. डिजिटल परिवर्तन
c. अफगानिस्‍तान में लोकतंत्र का प्रयास
d. a और b दोनों

Answer: d. a और b दोनों (अलगाववाद, उग्रवाद, आतंकवाद की ओर ले जाने वाले कट्टरपंथ का मुकाबला करने में सहयोग और डिजिटल परिवर्तन)

भारत ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरा
– पाकिस्तान का संदर्भ देते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को अपनी नीतियों के साधन के रूप में उपयोग करते हैं और आतंकवादियों को आश्रय प्रदान करते हैं। एससीओ को ऐसे देशों की आलोचना करने में संकोच नहीं करना चाहिए।

चीन पर PM मोदी ने क्‍या कहा
– वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भारत ने ‘कनेक्टिविटी’ और दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करने को लेकर भी चीन की खिंचाई की।
– दरअसल, भारत और रूस को छोड़कर, सभी मौजूदा एससीओ सदस्य देश चीन के बीआरआई (बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव) का हिस्सा हैं, जिस पर भारत को आपत्ति है, क्योंकि पाकिस्तान में इसकी परियोजना का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) से होकर गुजरता है, जिसे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) कहा जाता है।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मजबूत कनेक्टिविटी किसी भी क्षेत्र की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। बेहतर कनेक्टिविटी न केवल आपसी व्यापार को बढ़ाती है बल्कि आपसी विश्वास को भी बढ़ावा देती है। हालांकि, इन प्रयासों में, एससीओ चार्टर के बुनियादी सिद्धांतों को बनाए रखना आवश्यक है, विशेष रूप से देशों की संप्रभुता, अखंडता और क्षेत्रीय का सम्मान करना।

————–
5. बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) का अध्यक्ष किसे बनाया गया?
Who has been appointed as the President of Basketball Federation of India (BFI)?

a. कुलविंदर सिंह गिल
b. गोविंदराज
c. आधव अर्जुन
d. ध्रुव सुशील बर्मन

Answer: c. आधव अर्जुन

– तमिलनाडु बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष आधव अर्जुन को 5 जुलाई 2023 में हुए चुनाव में ये पद मिला।
– पूर्व खिलाड़ी और मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल को महासचिव चुना गया।

बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना- 1950

————–
6. वैश्विक शांति सूचकांक (Global peace Index) में किस देश ने टॉप रैंक हासिल की?
Which country has secured the top rank in the Global Peace Index?

a. आइसलैंड
b. फिनलैंड
c. डेनमार्क
d. स्‍वीडन

Answer: a. आइसलैंड

– वर्ष 2008 से आइसलैंड दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश बना हुआ है।
टॉप 5 देश
1. आइसलैंड
2. डेनमार्क
3. आयरलैंड
4. न्यूजीलैंड
5. ऑस्ट्रिया

– दुनिया के शीर्ष 10 सबसे शांतिपूर्ण देशों में से सात यूरोप में स्थित हैं।

————–
7. वैश्विक शांति सूचकांक (Global peace Index) में भारत की रैंक बताएं?
What is the rank of India in the Global Peace Index?

a. 129
b. 128
c. 127
d. 126

Answer: d. 126

– इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) ने ये रिपोर्ट जारी की।
– इसमें 163 देशों को शामिल किया गया है, जिसमें भारत की रैंक 126 है।
– ग्लोबल पीस इंडेक्स में किसी देश में शांति के स्तर का आकलन किया जाता है। जैसे वहां हिंसा (violence) कितना है या या हिंसा का डर कितना है।

पड़ोसी देशों की रैंक
– भूटान : 17
– मालदीव : 23
– नेपाल : 79
– चीन : 80
– बांग्लादेश : 88
– श्रीलंका : 107
– म्‍यांमार : 139
– पाकिस्‍तान : 149

– पाकिस्तान और म्यांमार दो देश हैं जो 146वें और 139वें स्थान के साथ भारत से पीछे हैं।

—————-
8. ओपनिंग बैटर तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया, वह किस देश के लिए खेलते थे?
Opening batsman Tamim Iqbal retired from international cricket, he used to play for which country?

a. अफगानिस्‍तान
b. बांग्लादेश
c. श्री लंका
d. भारत

Answer: b. बांग्लादेश

– बांग्लादेश के (पूर्व) कप्तान तमीम इकबाल ने 6 जुलाई 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिटायरमेंट अनाउंस किया।
– तमीम की कप्तानी में बांग्लादेश ने 5 जुलाई 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला था।

—————
9. वैश्विक क्षमा दिवस (Global Forgiveness Day) कब मनाया जाता है?
When is Global Forgiveness Day celebrated?

a. 5 जुलाई
b. 6 जुलाई
c. 7 जुलाई
d. 8 जुलाई

Answer: c. 7 जुलाई

– वैश्विक क्षमा दिवस लोगों को अपने रिश्तों को ठीक करने का मौका देता है।
– क्षमा करना आवश्यक है, विशेष रूप से हमारे मानसिक स्वास्थ्य और शांति के लिए।


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *