17 & 18 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स – महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 17 & 18 जनवरी 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. पाकिस्‍तान पर सर्जिकल स्‍ट्राइक करने वाला दुनिया का तीसरा देश कौन है?
Who is the third country in the world to conduct surgical strike on Pakistan?

a. फ्रांस
b. तुर्की
c. ईरान
d. इजरायल

Answer: c. ईरान

– ईरान तीसरा देश है, जिसने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की है।
– ईरान से पहले भारत ने सितंबर 2016 में और अमेरिका ने 2011 में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी।

—————
2. ईरान ने पाकिस्‍तान में किस आतंकी संगठन के ठिकानों पर जनवरी 2024 में बम बरसाए?
Iran bombed the bases of which terrorist organization in Pakistan in January 2024?

a. बलोच लिबरेशन आर्मी
b. जैश अल अदल
c. जैश ए मोहम्‍मद
d. राफ्ता हमन जैश

Answer: b. जैश अल अदल

ईरान और पाकिस्‍तान ने एक दूसरे के इलाकों में हमले किए
– ईरान ने जनवरी 2023 को बलूचिस्‍तान में ‘जैश अल अदल’ के ठिकानों पर ड्रोन से बम बरसाए। यह ऐसे समय में हुआ जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान की यात्रा पर थै।
– हालांकि इसके बाद पाकिस्‍तान ने भी ईरान में घुसकर ‘बलोच लिबरेशन आर्मी’ के ठिकानों पर हमले किए।

पश्चिम एशिया (मध्‍य पूर्व) में फैली जंग की आग
– गजा में हमास और इजरायल की जंग की आग पश्चिम एशिया (मध्‍य पूर्व) में फैलती जा रही है।
– इसमें ईरान कूद पड़ा है।
– किन देश तक पहुंची युद्ध का असर – इजरायल, फिलिस्‍तीन, यमन, लेबनान, सीरिया, ईरान, इराक और पाकिस्‍तान.

ईरान ने 16-17 जनवरी को तीन देशों में हमले किए?
1. इराक – एरबिल में इजराइली खूफिया एजेंसी मोसाद के ठिकानों पर हमला
2. सीरिया – इदलिब में आतंकी संगठन ISIS के ठिकानों को निशाना बनाया।
3. पाकिस्‍तान – बलूचिस्‍तान में आतंकी संगठन जैश अल अदल पर हमला किया।

ईरान ने पाकिस्‍तान पर क्‍यों हमला किया?
– ईरान एक शिया बहुल देश है, जबकि पाकिस्तान में करीब 95% लोग सुन्नी हैं।
– पाकिस्तान के सुन्नी संगठन ईरान का विरोध करते रहे हैं। इसके अलावा बलूचिस्तान का जैश अल अदल आतंकी संगठन ईरान की सीमा में घुसकर कई बार वहां की सेना पर हमले करता रहा है। ईरान की सेना को रिवॉल्यूशनरी गार्ड कहा जाता है।
– ईरान सरकार कई बार पाकिस्तान को आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने की वॉर्निंग दे चुकी है।
– ईरान ने जनवरी 2024 में पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान में आतंकी संगठन ‘जैश अल अदल’ पर हमला किया।

जवाबी हमले में पाकिस्‍तान ने
– पाकिस्तान एयरफोर्स ने 24 घंटे में ईरान पर हवाई हमले किए।
– पाकिस्तान ने ईरान में चलाए ऑपरेशन को ‘मार्ग बार सरमाचर’ नाम दिया।
– पाक एयरफोर्स ने बलूच अलगाववादियों के 7 ठिकानों को निशाना बनाया। एयरस्ट्राइक ईरान की सीमा में 48 किलोमीटर अंदर घुसकर की गईं। इसके लिए फाइटर जेट्स और ड्रोन्स का इस्तेमाल किया।

जैशे अल अदल
– यह इरान के लिए एक आतंकी संगठन है।
– यह ग्रुप 2012 में बना था। इसमें ज्‍यादातर आतंकी पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान के हैं।
– जैश अल अदल के मुताबिक ईरान की सरकार सुन्‍नी बलूचों को अधिकारी नहीं देती। इसलिए वो ईरान पर हमले करते हैं।
– यह संगठन ज्‍यादातर सिस्‍तान और बलूचिस्‍तान बॉर्डर एरिया में एक्टिव है।
– ईरान काफी समय से पाकिस्‍तान से जैश अल अदल पर प्रतिबंध लगाने की मांग करता आ रहा है।

बलोच लिबरेशन आर्मी
– इसका गठन 1970 के दशक में हुआ था।
– पाकिस्‍तान, ब्रिटेन और अमेरिका इसे आतंकी संगठन मानता है।
– बलूचिस्‍तान के लोग 1947-48 से खुद को पाकिस्‍तान का हिस्‍सा बनकर नहीं रहना चाहते हैं।
– इनका आरोप है कि पाकिस्‍तान इन्‍हें दोयम दर्जे का नागरिक मानता है।
– बलोच लिबरेशन आर्मी, अलग देश की मांग को लेकर पाकिस्‍तान में लगातार आतंकी हमले करता रहता है।
– 1973 में जुल्फिकार अली भुट्टों ने भारत, इराक, अफगानिस्‍तान और सोवियत रूस पर बलोच लिबरेशन आर्मी का समर्थन देने के आरोप लगाए थे।

भारत ने क्‍या कहा
– भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- अगर कोई देश अपनी हिफाजत के लिए कार्रवाई करता है तो भारत उसकी स्थिति समझ सकता है।
– उन्होंने कहा- ये पाकिस्तान और ईरान के बीच का मामला है। जहां तक हमारी राय का सवाल है तो हम कई बार साफ कर चुके हैं कि आतंकवाद के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। – दूसरी ओर अमेरिका ने ईरान की स्ट्राइक को गलत बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि ईरान ने हाल ही के दिनों में अपने तीन पड़ोसी मुल्कों की संप्रभुता का उल्लंघन किया है।

ईरान
– राजधानी – तेहरान
– सर्वोच्‍च नेता – अली खामनेई
– राष्‍ट्रपति – इब्राहिम रायसी
– मुद्रा – ईरानी रियाल
– आबादी – 8.75 करोड़
– पड़ोसी देश – पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान, तुर्कमेनिस्‍तान, अजरबैजान, अर्मेनिया, तुर्किये, इराक
– समुद्र – पर्सियन गल्‍फ, गल्‍फ ऑफ ओमान और कैस्पियन सी.

पाकिस्‍तान
– राजधानी – इस्‍लामाबाद
– राष्‍ट्रपति – आरिफ अल्‍वी
– केयरटेकर प्रधानमंत्री – अनवार उल हक काकर
– मुद्रा – पाकिस्‍तानी मुद्रा
– जनसंख्‍या – 24 करोड़

—————
3. किस राज्‍य में दुर्लभ तिब्‍बती भूरे भालू की प्रजाति घूमती हुई पाई गई, जो हिमालयी काले भालू से बहुत अलग है?
In which state was the rare Tibetan brown bear species found roaming, which is very different from the Himalayan black bear?

a. असम
b. सिक्किम
c. मेघालय
d. नागालैंड

Answer: b. सिक्किम

– सिक्किम के वन और वन्‍यजीव विभाग के अधिकारियों ने 14 जनवरी 2024 को इसकी जानकारी दी।
– यह भालू सिक्किम के ऊंचाई वाले इलाकों में देखा गया है।
– यह दुर्लभ भालू अपनी उपस्थिति, निवास स्थान और व्यवहार के मामले में आम तौर पर पाए जाने वाले हिमालयी काले भालू से बहुत अलग है।

खोज किस महत्व को रेखांकित करती है?
– एक अधिकारी ने कहा, “दुर्लभ तिब्बती भूरे भालू की खोज क्षेत्र में जैव विविधता के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है और राज्य के बहुमूल्य वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है।”

सिक्किम
मुख्‍यमंत्री : प्रेमसिंह तमांग
राज्‍यपाल : लक्ष्‍मण प्रसाद आचार्य
राजधानी : गंगटोक

—————
4. किस देश ने दक्षिण-पश्चिमी रेक्जेन्स प्रायद्वीप (Peninsula) में शक्तिशाली भूकंपों के बाद ज्वालामुखी विस्फोट के डर से आपातकाल की घोषणा की?
Which country declared a state of emergency over fear of volcanic eruption after powerful earthquakes in the south-western Reykjanes Peninsula?

a. जापान
b. इंडोनेशिया
c. आइसलैंड
d. ताइवान

Answer: c. आइसलैंड

रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर पांचवां विस्‍फोट
– देश के मौसम कार्यालय ने कहा कि दक्षिण पश्चिम आइसलैंड में 14 जनवरी 2024 को एक ज्वालामुखी फट गया, जोकि वर्ष 2021 के बाद से रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर पांचवां विस्फोट है।

आपातकाल की घोषणा कब की?
– नवंबर 2023 में दक्षिण-पश्चिमी रेक्जेन्स प्रायद्वीप में शक्तिशाली भूकंपों की एक श्रृंखला के बाद ज्वालामुखी विस्फोट के डर से आपातकाल की घोषणा की थी।
– अधिकारियों ने 11 नवंबर को कहा कि राजधानी रेक्जाविक के पास एक आइसलैंडिक शहर और लगभग 4,000 लोगों का घर, ज्वालामुखी विस्फोट की आशंका के कारण सैकड़ों झटकों के बाद रातोंरात खाली करा लिया गया था।

नोट: – आइसलैंड में 33 सक्रिय ज्वालामुखी प्रणालियाँ हैं, जो यूरोप में सबसे अधिक है।

आइसलैंड के बारे में –
– आइसलैंड, एक नॉर्डिक द्वीप राष्ट्र, ज्वालामुखी, गीजर, गर्म झरनों और लावा क्षेत्रों के साथ अपने नाटकीय परिदृश्य से परिभाषित होता है।
– आइसलैंड राजधानी रेक्जाविक है।
– आइसलैंड की पीएम कैटरीन जकोब्स्दोतिर हैं।
– आइसलैंड की मुद्रा आइसलैंडिक क्रोना है।

ज्वालामुखी क्या है और कैसे फटता है?
– ज्‍वालामुखी विस्‍फोट के बारे में बात करने से पहले यह जानना जरूरी है कि ज्वालामुखी क्या है।
– ज्‍वालामुखी पृथ्‍वी की सतह में एक उद्घाटन या टूटना है, जो मैग्‍मा – जो गर्म तरल और अर्ध-तरल चट्टान के रूप में निकलता है – ज्‍वालामुखीय राख और गैसों को बाहर निकालता है।
– अन्‍य शब्‍दों में कहें, तो ज्‍वालामुखी पृथ्‍वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या छिद्र (वेंट) होता है, जिसके माध्‍यम से पृथ्‍वी के आंतरिक भाग से लावा, राख, पिघली चट्टानें और गैसें बाहर निकलती हैं।

– पृथ्‍वी के मेंटल (पृथ्‍वी के तीन हिस्‍सों में से एक) में एक कमजोर क्षेत्र होता है, जिसे एस्‍थेनोस्‍फीयर (asthenosphere) कहा जाता है और मैग्‍मा इसमें मौजूद पदार्थ होता है।
– ज्‍वालामुखीय हॉटस्‍पॉट वे स्‍थान होते हैं, जो ऐसे स्‍थान पर पाए जाते हैं, जहां पृथ्‍वी की टेक्‍टोनिक प्‍लेट्स आपस में मिलती हैं।
– समुद्र के भीतर अनुमानित एक मिलियन ज्‍वालामुखी हैं, और उनमें से अधिकांश टेक्‍टोनिक प्‍लेटों के पास स्थित हैं।
– जब टेक्‍टोनिक प्‍लेट आपस में टकराती हैं, तो इससे तापमान और दबाव बढ़ता जाता है। इसके बाद फिर मैग्‍मा बनता है, जो कि पृथ्‍वी की सतह के अंदर पिघला हुआ पदार्थ होता है।
– जब यही मैग्‍मा पृथ्‍वी की आंतरिक परत से बाहर आता है, तो उसे लावा कहा जाता है।

—————–
5. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दिसंबर महीने के लिए वर्ष 2023 ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड किस पुरुष खिलाड़ी को दिया?
Which male player was given the 2023 ‘Player of the Month’ award by the International Cricket Council (ICC) for the month of December?

a. रमेश यादव
b. शुभमन गिल
c. विराट कोहली
d. पैट कमिंस

Answer: d. पैट कमिंस

पुरुष प्‍लेयर आफ द मंथ: पैट कमिंस
– ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया।
– पैट कमिंस की कप्तानी में वर्ष 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप जीता था।
– कमिंस ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी की थी और 10 विकेट अपने नाम किए थे।

—————–
6. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दिसंबर महीने के लिए वर्ष 2023 ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड किस महिला खिलाड़ी को दिया?
Which female player was given the 2023 ‘Player of the Month’ award by the International Cricket Council (ICC) for the month of December?

a. दीप्‍ती शर्मा
b. शुभा सत्‍नीश
c. सबिनेनी मेघा
d. सिमरन

Answer: a. दीप्‍ती शर्मा

– आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर भारत की आलराउंडर दीप्ति शर्मा को चुना।
– दीप्ति शर्मा ने दिसंबर महीने में तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया।
– मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 67 रन बनाए थे। इसके बाद ऑफ-स्पिनर ने गेंद से कमाल दिखाया।
– उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और पहली पारी में 78 रन बनाए थे।
– ये उनका पहला प्‍लेयर आफ द मंथ अवार्ड है।

—————
7. राष्ट्रीय स्‍टार्टअप दिवस (National start Day) कब मनाया जाता है?
When is National Startup Day celebrated?

a. 18 जनवरी
b. 17 जनवरी
c. 16 जनवरी
d. 15 जनवरी

Answer: c. 16 जनवरी

– 16 जनवरी 2016 को इस दिवस को मनाने की शुरूआत की गई थी।
– स्‍टार्टअप की संख्‍या 1.18 लाख पहुंच गई है।
– यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या में भारत अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में तीसरे स्थान पर है।
– भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या इस समय 100 से ज्यादा है।
– जब भी किसी स्टार्टअप का वैल्यूएशन एक अरब डॉलर से ज्यादा हो जाता है तो उसे यूनिकॉर्न स्टार्टअप कहा जाता है।
– वर्ष 2023 में 36 हजार से ज्यादा स्टार्टअप को मान्यता दी गई।
– वर्ष 2030 तक भारतीय स्टार्टअप्स की कुल पूंजी 300 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है।
– वतर्मान में यह करीब 150 अरब डॉलर है।

—————-
8. मेघालय गेम्‍स के 5वें संस्‍करण का उद्घाटन किसने किया?
Who inaugurated the 5th edition of Meghalaya Games?

a. राष्‍ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू)
b. प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी)
c. गृहमंत्री (अमित शाह)
d. खेल मंत्री (अनुराग ठाकुर)

Answer: a. राष्‍ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू)

मेघालय गेम्‍स
– आयोजन : 15 से 20 जनवरी 2024
– कहां : मेघालय के तुरा शहर (पीए संगमा स्टेडियम में)
– संस्करण : 5वां
– किसने : राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
– 5वें संस्‍करण में 23 खेलों में लगभग 3000 एथलीट भाग ले रहे हैं, जो तुरा शहर में 16 स्थानों पर खेले जाएंगे।
– चौथा संस्‍करण वर्ष 2022 में शिलांग में आयोजित हुआ।
– मेघालय गेम्‍स की शुरुआत वर्ष 2001 में हुई थी।

नोट: पहली बार मेघालय गेम्‍स शिलांग के बाहर आयोजित किए जा रहे हैं।

मेघालय
मुख्‍यमंत्री : कॉनराड संगमा
राज्‍यपाल : फागू चौहान
राजधानी : शिलांग

—————
9. विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर नंबर 1 भारतीय शतरंज खिलाड़ी कौन बने?
Who became the number 1 Indian chess player by surpasses Vishwanathan Anand?

a. आदित्य एस सामंत
b. आर प्रज्ञानानंदा
c. वुप्पला प्रणीत
d. विज्ञनेष एनआर

Answer: b. आर प्रज्ञानानंदा

– आर प्रज्ञानानंदा 2023 टाटा स्‍टील टूर्नामेंट में के चौथे दौर में विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हराया।
– इसी जीत के साथ उन्‍होंने विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ दिया।
– द हिन्‍दू न्‍यूज पेपर के अनुसार मंगलवार देर रात 16 जनवरी को FIDE लाइव रेटिंग में 18 वर्षीय आर प्रज्ञानंदा के 2748.3 अंक हैं, जबकि पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के 2748 अंक हैं।

नोट: – विश्व शतरंज संस्था प्रत्येक माह की शुरुआत में रेटिंग पब्लिश करती है।

आर प्रज्ञानानंदा
– वह भारतीय ग्रैंडमास्‍टर हैं। उम्र 18 वर्ष है।
– पूरा नाम रमेशबाबू प्रज्ञानानंदा है।
– जन्म 10 अगस्त 2005 को चेन्नई में हुआ था।
– वह भारतीय शतरंज खिलाड़ी वैशाली रमेशबाबू के छोटे भाई हैं।

पिछले कुछ ग्रैंडमास्‍टर
84वें ग्रैंडमास्‍टर : आर. वैशाली
83वें ग्रैंडमास्‍टर : आदित्य एस सामंत
82वें ग्रैंडमास्‍टर : वुप्पला प्रणीत
81वें ग्रैंडमास्‍टर : सायंतन दास
80वें ग्रैंडमास्‍टर : विज्ञनेष एनआर
79वें ग्रैंडमास्‍टर : प्रणेष एम
78वें ग्रैंडमास्‍टर : कौस्‍तुव चटर्जी

पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर कौन थे ?
– विश्वनाथन आनंद
– उन्‍होंने 1988 में खिताब जीता था।
– वे पांच बार के विश्व चैंपियन हैं।

FIDE
– FIDE, Fédération Internationale des Échecs के लिए फ्रेंच परिवर्णी शब्द है।
– इसे आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ या विश्व शतरंज संघ के रूप में जाना जाता है।
– प्रेसिडेंट: अर्काडी ड्वोर्कोविच
– मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
– गठन : 20 जुलाई 1924

—————
10. आईसीसी की पहली महिला न्‍यूट्रल (तटस्थ) अंपायर कौन बनी?
Who became the first female neutral umpire of ICC?

a. सारा बार्टलेट
b. सू रेडफर्न
c. जो एलिसा
d. केरिन क्लास्ते

Answer: b. सू रेडफर्न (इंग्‍लैंड)

– वह ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज में अंपायर होंगी।
– उनको अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा अंपायर चुना गया है।

– न्‍यूट्रल अंपायर- ‘न्यूट्रल’ का अर्थ है एक ऐसा व्यक्ति, जो विवाद में किसी मुद्दे के संबंध में, विवाद को सुलझाने में पार्टियों की सहायता करने के लिए विशेष रूप से कार्य करता है।

आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज में कितनी अंपायर
– सात महिला तटस्थ अंपायर (neutral umpire) आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज में अंपायरिंग करेंगी, जिनका मैच के दिन का वेतन आईसीसी एलीट पैनल के अंपायरों के समान होगा।

नोट:- आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान इसे एक बड़े विकास के रूप में देखते हैं क्योंकि महिला अंपायरों के लिए अधिक अवसर खुलेंगे।

ICC (International Cricket Council)
– यह दुनिया में क्रिकेट को कन्ट्रोल करने वाली बॉडी है
– मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
– स्थापना: 15 जून 1909
– सीईओ: ज्योफ अलार्डिस
– चेयरमैन: ग्रेग बार्कले


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *