16 अप्रैल 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 16 अप्रैल 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. भारतीय दूतावास ने अप्रैल 2024 में किस देश को उपहार में 35 एम्बुलेंस और 66 स्कूल बसें दी?
The Indian Embassy gifted 35 ambulances and 66 school buses to which country’s organizations in April 2024?

a. पाकिस्‍तान
b. इजरायल
c. नेपाल
d. भूटान

Answer: c. नेपाल

– नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के वित्त मंत्री वर्षा मान पुन की मौजूदगी में वाहनों की चाबियां सौंपीं।
– इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों की नगर पालिकाओं और ग्रामीण नगर पालिकाओं के महापौर और अध्यक्षों के साथ-साथ विभिन्न लाभार्थी संगठनों के प्रतिनिधि, राजनीतिक प्रतिनिधि, नेपाल सरकार के अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
– काठमांडू में भारतीय दूतावास ने कहा, “उपहार में दिए गए कुल 101 वाहनों में से 2 एम्बुलेंस को भारतीय दूतावास के प्रतिनिधि की उपस्थिति में भूकंप प्रभावित जजरकोट और पश्चिम रुकुम जिलों में स्थान पर सौंप दिया गया।
– राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने आगे बताया कि यह भारत और नेपाल के बीच मजबूत और मजबूत विकास साझेदारी का एक हिस्सा है।

नेपाल
– राजधानी – काठमांडु
– राष्‍ट्रपति – राम चंद्र पौडेल
– प्रधानमंत्री – पुष्प कमल दहल
– मुद्रा – नेपाली रुपया

————–
2. इसरो का रॉकेट PSLV किस मॉड्यूल के जरिए अंतरिक्ष में मलबा छोड़े बिना ही वायुमंडल में वापस आ गया?
Through which module ISRO’s rocket PSLV returned to the atmosphere without leaving space debris?

a. POEM-3
b. AMCA
c. LECTURE
d. PMO-3

Answer: a. POEM-3 (PSLV Orbital Experimental Module-3)

– दरअसल, जब कोई सैटेलाइट अंतरिक्ष में रॉकेट की मदद से भेजा जाता है, तो उसका अंतिम स्‍टेज वाला हिस्‍सा अंतरिक्ष में पृथ्‍वी की कक्षा में कचरे के रूप में रह जाता है।
– इसरो ने पहली बार POEM-3 (PSLV Orbital Experimental Module-3) के जरिए इस अंतिम स्‍टेज को भी वापस पृथ्‍वी के वायुमंडल में लाने का सफल परीक्षण किया।
– जनवरी 2024 में लॉन्‍च किए गए इसरो के PSLV-C58 ने XPoSat सैटेलाइट लॉन्‍च में पृथ्‍वी की कक्षा में कोई भी मलबा (debris) नहीं छोड़ा।
– इसरो ने बताया कि उनके मिशन ने यह उपलब्धि 21 मार्च का हासिल की, जब PSLV ऑर्बिटल एक्‍सपेरिमेंटल मॉड्यूल-3 (POEM-3) ने पृथ्‍वी के वायुमंडल में पुन: प्रवेश के माध्‍यम से यह उपलब्धि हासिल की।
(नोट – XPoSat (एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट) में ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी के लिए दो पेलोड पोलिक्स (POLIX) और एक्सपेक्ट (XSPECT) लगे हैं।)

POEM-3 क्‍या है और क्‍यों जरूरी?
– इसका पूरा नाम PSLV ऑर्बिट एक्‍सपेरिमेंटल मॉड्यूल-3 है।
– दरअसल, PSLV चार स्‍टेज का रॉकेट है। पहला, दूसरा और तीसरा स्‍टेज वायुमंडल में वापस लौट आता है। लेकिन चौथे स्‍टेज का हिस्‍सा अंतरिक्ष में पृथ्‍वी की निचली कक्षा में कचरे (डेबरी) के रूप में बना रहता है।
– इसरो ने इस चौथे स्‍टेज में कुछ बदलाव करके इसे ऑर्बिटल स्‍टेशन में बदल दिया। इसमें नेविगेशन गाइडेंस एंड कंट्रोल (NGC) प्रणाली है, जो इसे कंट्रोल करने में मदद करता है। इसमें सोलर पैनल और बैटरी भी लगाई गई।
– मतलब कि जो हिस्‍सा बेकार बन जाता था, उसे भी उपयोगी बना दिया गया।
– इसे विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) ने विकसित किया है।
– इसे PSLV ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल-3 (POEM-3) कहा जाता है।
– इसकी मदद से PSLV को 650 किलोमीटर से 350 किलोमीटर तक डी-ऑर्बिट किया गया।
– जिससे यह पृथ्वी की ओर खींचे जाने और वायुमंडल में जलने के प्रति अधिक संवेदनशील हो गया।

अंतरिक्ष एजेंसियां मलबे से कैसे निपट रही हैं?
– वर्तमान में, लॉ अर्थ ऑर्बिट (LEO) मलबे से संबंधित कोई अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून नहीं हैं।
– हालाँकि, अधिकांश अंतरिक्ष-खोज करने वाले देश इंटर-एजेंसी स्पेस डेब्रिस कोऑर्डिनेशन कमेटी (IADC) द्वारा निर्दिष्ट स्पेस डेब्रिस मिटिगेशन दिशानिर्देश 2002 का पालन करते हैं।
– इसे संयुक्त राष्ट्र ने 2007 में समर्थन दिया था।
– नोट : लॉ अर्थ ऑर्बिट पृथ्वी की सतह से 100 किमी ऊपर से लेकर 2000 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।

स्पेस डेबरिस (अंतरिक्ष का कचरा) क्या होता है?
– पृथ्वी की कक्षा में उपग्रहों की संख्या में वृद्धि के साथ, अंतरिक्ष मलबा एक गंभीर मुद्दा बन गया है।
– स्पेस में सैटेलाइट्स, स्पेसक्राफ्ट्स और रॉकेट काफी लंबे समय तक रहते है, जब इनका समय पूरा होता है तो इनको अंतरिक्ष में छोड़ दिया जाता है या फिर नष्ट किया जाता है।
– अंतरिक्ष में इन्ही सैटेलाइट्स, स्पेसक्राफ्ट्स और रॉकेट के बचे हुए हिस्से या टुकड़ों को स्पेस डेबरिस कहा जाता है।

स्पेस डेबरिस से क्या खतरा?
– ऑरबिट में सेटेलाइट्स को खतरा।
– स्पेस डेबरिस इन सेटेलाइट्स को हिट या डेमैज कर सकता है।
– प्रदूषण के कारण स्पेस डेबरिस संभावित रूप से ऑरबिट के अनुपयोगी क्षेत्रों का निर्माण कर सकते हैं।

नोट:- वर्ष अप्रैल 2022 तक अंतरिक्ष में कचरे के कुल 17,011 टुकड़े थे। इन टुकड़ो में से भारत के 114 ऑबजेक्ट्स हैं।

क्या स्पेस डेबरिस को साफ किया जाता है?
– नासा के अनुसार, 600 किलोमीटर से नीचे के ऑर्बिट में डेबरिस कई वर्षों के भीतर वापस पृथ्वी पर गिर जाएगा।
– लेकिन 1,000 किलोमीटर से ऊपर यह एक सदी या उससे अधिक समय तक पृथ्वी का चक्कर लगाता रहेगा।
– जापान की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी ने डेबरिस को साफ करने के लिए एक जापानी स्टार्ट-अप एस्ट्रोस्केल के साथ अनुबंध किया।
– यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी 2025 में एक मिशन शुरू करने के लिए स्विस स्टार्ट-अप क्लियरस्पेस के साथ काम कर रही है।

इसरो
– मुख्यालय : बेंगलुरु, कर्नाटक
– स्‍थापना : 15 अगस्त 1969
– चेयरमैन : एस सोमनाथ
– पहले चेयरमैन : विक्रम साराभाई

————-
3. राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJA) का नया निदेशक किसे नियुक्‍त किया गया?
Who was appointed as the new director of National Judicial Academy (NJA)?

a. न्‍यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़
b. न्‍यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस
c. न्‍यायमूर्ति राजेंद्र बोस
d. न्‍यायमूर्ति वीके नैयर

Answer: b. न्‍यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस

– वह सुप्रीम कोर्ट जज रह चुके हैं और अप्रैल 2024 में ही रिटायर हुए हैं।
– उन्‍हें राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJA), भोपाल का नया निदेशक नियुक्‍त किया गया है।
– उनकी नियुक्ति की घोषणा 10 अप्रैल 2024 को आयोजित एक औपचारिक पीठ के दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने की।
– 1993 में स्थापित एनजेए, के तहत काम करता है। सर्वोच्च न्यायालय का मार्गदर्शन और इसका उद्देश्य न्यायाधीशों के कौशल को बढ़ाना और अदालत प्रशासन को सुविधाजनक बनाना है।
– यह सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत एक स्वतंत्र सोसायटी के रूप में 1993 में स्थापित है।
– पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत संचालित होता है।
– भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक गवर्निंग काउंसिल (जीसी) और जनरल बॉडी (जीबी) द्वारा शासित है।
– यहां न्यायाधीशों को उनकी न्यायिक भूमिकाओं और अदालत प्रशासन में सहायता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है।
– निदेशक, एनजेए, एनजेए के प्रधान कार्यकारी अधिकारी हैं। निदेशक की नियुक्ति अध्यक्ष, भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा की जाती है।

————-
4. ली सीन लूंग किस देश के प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपना पद छोड़ने की घोषणा की है?
Lee Hsien Loong is the Prime Minister of which country, who has announced to step down from his post?

a. वियतनाम
b. सिंगापुर
c. इंडोनेशिया
d. ब्रुनेई

Answer: b. सिंगापुर

– सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने 15 अप्रैल 2024 को अपना पद छोडने की घोषणा की।
– वह दो दशकों तक शीर्ष पर रहने के बाद 15 मई को पद छोड़ देंगे और अपने डिप्टी लॉरेंस वोंग को सत्ता सौंप देंगे।
– ली वर्ष 2004 से सिंगापुर के तीसरे प्रधान मंत्री बने थे।

सिंगापुर
– राजधानी – सिंगापुर
– राष्‍ट्रपति – थरमन शन्मुगरत्नम (भारतीय मूल के व्‍यक्ति)
– प्रधानमंत्री – ली सीन लूंग
– मुद्रा – सिंगापुर डॉलर

————-
5. मार्च 2024 में देश में खुदरा महंगाई दर 10 महीने के निचले स्तर पर आकर कितनी रही?
What was the retail inflation rate in the country in March 2024, which fell to a 10-month low?

a. 4.85%
b. 5.83%
c. 7.25%
d. 8.65%

Answer: a. 4.85%

– महंगाई दर RBI के टॉलरेंस लिमिट के अंदर है। RBI के अनुसार महंगाई दर 2 से 6 प्रतिशत के अंदर ही होना चाहिए।

खुदरा महंगाई दर की रिपोर्ट कौन जारी करता है?
– NSO (नेशनल स्‍टैटिस्‍टकल ऑफिस)
– यह Ministry of Statistics and Programme Implementation (सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियांवयन मंत्रालय) के अंतर्गत है।

कैसे तय होता है खुदरा महंगाई दर
– यह कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) से तय होता है।
– इसमें खाद्य सामग्री, फल, कपड़े, जूते, घर, ईंधन, बिजली और अन्‍य की महंगाई की गणना की जाती है।
– एक ग्राहक के तौर पर आप और हम रिटेल मार्केट से सामान खरीदते हैं। इससे जुड़ी कीमतों में हुए बदलाव को दिखाने का काम कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी CPI करता है। हम सामान और सर्विसेज के लिए जो औसत मूल्य चुकाते हैं, CPI उसी को मापता है।

RBI कैसे कंट्रोल करती है महंगाई?
– महंगाई कम करने के लिए बाजार में पैसों के बहाव (लिक्विडिटी) को कम किया जाता है।
– इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) रेपो रेट बढ़ाता है।

————-
6. थोक महंगाई दर पिछले 3 महीने के उच्‍च स्तर आ गई, मार्च 2024 में यह कितनी थी?
Wholesale inflation has reached its highest level in the last 3 months, what was it in March 2024?

a. 0.27%
b. 1.27%
c. 2.27%
d. 3.27%

Answer: a. 0.27%

– मुख्य रूप से अनाज की कीमतों में 12 महीने की उच्च गति से वृद्धि हुई है, इसके साथ-साथ तेल की कीमतें भी वैश्विक तौर पर बढ़ी हैं। इसकी वजह से थोक महंगाई में बढ़ोत्‍तरी देखने को मिल रही है।
– ईरान और इज़राइल के बीच तनाव बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में 90 डॉलर प्रति बैरल से अधिक की वृद्धि के साथ, फर्म को उम्मीद है कि 2024-25 की पहली तिमाही में थोक कीमतों में औसतन 2.4% की वृद्धि देखी जाएगी।

थोक महंगाई दर की रिपोर्ट किसने जारी की
– Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT)
– यह Ministry of Commerce and Industry के अंतर्गत है।
(नोट – खुदरा महंगाई दर NSO जारी करता है।)

थोक महंगाई दर क्या होती है?
– यह महंगाई दर, थोक मूल्‍य सूचकांक (WPI – होलसेल प्राइस इंडेक्‍स) के आधार पर तैयार होती है।
– होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) या थोक मूल्य सूचकांक का मतलब उन कीमतों से होता है, जो थोक बाजार में एक कारोबारी दूसरे कारोबारी से वसूलता है।
– ये कीमतें थोक में किए गए बिजनेस से जुड़ी होती हैं।
(नोट – खुदरा महंगाई दर, कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स से तय होता है)

————-
7. राष्ट्रीय महिला कैरम चैंपियनशिप का खिताब की विजेता का नाम बताएं?
Name the winner of the National Women’s Carrom Championship title?

a. रश्मि कुमारी
b. नागाजोथी
c. एस. इलावाज़गी
d. परमी निर्मला

Answer: a. रश्मि कुमारी

– मध्य प्रदेश कैरम एसोसिएशन द्वारा 6 से 10 अप्रैल तक 51वीं राष्ट्रीय कैरम चैंपियनशिप कराई गई थी।
– जिसके फाइनल में रश्मि ने ये जीत हासिल की।
– ये उनका 12वां राष्ट्रीय महिला एकल खिताब था।
– रश्मि तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।

————-
8. एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में पुरुष एकल खिताब के विजेता का नाम बताएं?
Name the winner of men’s singles title in Asia Badminton Championship 2024?

a. ली शी फेंग
b. जोनाटन क्रिस्टी
c. वांग झी यी
d. अश्विनी पोनप्पा

Answer: b. जोनाटन क्रिस्टी

पुरुष एकल खिताब
– इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी ने चीन में ली शी फेंग को हराकर बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप का खिताब जीता।

महिला एकल खिताब
– चीन की वांग झी यी ने हमवतन चेन यू फी को महिला एकल का खिताब अपने नाम किया।

पुरुष युगल खिताब
– चीनी जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग ने जीता।

————-
9. विश्व आवाज दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Voice Day celebrated?

a. 14 अप्रैल
b. 15 अप्रैल
c. 16 अप्रैल
d. 17 अप्रैल

Answer: c. 16 अप्रैल

– विश्व वॉइस डे का उद्देश्य मुख्य रूप से मानव आवाज की उचित देखभाल और प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है!
– इस दिवस की शुरुआत 1999 में ब्राजील(Brazil) में हुई थी. ब्राजील में आवाज स्वास्थ्य पेशेवरों के ग्रुप ने ही लोगों को जागरूक करने के लिए इस खास दिन की शुरुआत की थी।

————-
10. हाथी बचाओ दिवस कब मनाया जाता है?
When is Save Elephant Day celebrated?

a. 19 अप्रैल
b. 18 अप्रैल
c. 17 अप्रैल
d. 16 अप्रैल

Answer: d. 16 अप्रैल

– पहली बार इस दिवस को वर्ष 2012 में मनाया गया था।
– हाथियों को जिन खतरों का सामना करना पड़ता है और जीने के लिए उन्हें जिन विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, उनके बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
– वर्तमान में अफ़्रीका और एशिया में हाथियों की तीन प्रजातियाँ फैली हुई हैं।


PDF Download: Click here


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *