1 जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स – 10 महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 1 जुलाई 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में ये महत्‍वपूर्ण सवाल-जवाब की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 10 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. फ्रांस में किस वजह से जून 2023 में पुलिस के खिलाफ दंगा भड़क गया और सड़कों पर युद्ध जैसे हालात हो गए?
In France, due to what reason riots broke out against the police in June 2023 and there was a war-like situation in the streets?

a. पेंशन की मांग
b. नाबालिग को गोली मारने
c. महिला उत्‍पीड़न
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. नाबालिग को गोली मारने

– फ्रांस में एक नाबालिक लड़के ने 27 जून 2023 को ट्रैफिक का नियम तोड़ दिया।
– ट्रैफ़िक चेक के लिए न रुकने पर पुलिस ने गोली मार दी। उसकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि पुलिस ने उसे नज़दीक से गोली मारी।
– इसके बाद नाहेल की मां के आह्वान पर नानतेरे में 6000 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
– फ्रांस के लोग आक्रोशित हो गए। जगह जगह पर हिंसा भड़क गई।
– राजधानी पेरिस से बीबीसी संवाददाता सोफ़िया बेट्ज़ का कहना है कि ‘शहर पर सड़कों का हाल किसी युद्ध के मैदान जैसा हो गया है’।
– पेरिस के बाहरी हिस्से में कर्फ्यू लगा दिया गया है और शहर में रात में ट्राम और बस सेवा को बंद कर दिया गया है।
– फ़्रांस के उत्तरी शहर लिले में भी प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई.
– पश्चिमी शहर रेने में भी मारे गए युवक को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग इकट्ठा हुए।
– गोली मारने वाला पुलिस अधिकारी गिरफ़्तार किया गया है। उसपर जानबूझ कर हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है।
– फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि ये शूटआउट ‘अक्षम्य’ है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “कुछ भी एक युवा की मौत को सही नहीं ठहरा सकता.”
– हालांकि पुलिस यूनियन का दावा है कि राष्ट्रपति पुलिसवालों के ख़िलाफ़ जल्दबाज़ी में राय बना रहे हैं।
– उधर गृह मंत्री गेराल्ड डैरमानिन ने कहा है ‘फ़्रांस पुलिस’ पर कार्रवाई करेंगे क्योंकि उसने किशोर की हत्या को सही ठहराने की कोशिश की है.

2005 जैसे हालात नहीं होने देना चाहती सरकार
– ऐसा लगता है कि घटना के तुरंत बाद राष्ट्रपति के बयान से पुलिस यूनियनें नाख़ुश हैं।
– नवंबर 2005 में इसी तरह की एक घटना में दो युवकों की मौत के बाद हफ़्तों तक हिंसा और आगजनी होती रही. ये घटना प्रशासन के ज़हन में ज़रूर होगी.
– इस समय सरकार की पहली चिंता है कि 2005 में जैसे हालात बिगड़े थे, उसे दोबारा न होने दिया जाए।

फ्रांस
– राजधानी पेरिस
– राष्‍ट्रपति – इमैनुएल मैक्रों
– प्रधानमंत्री – एलिजाबेथ बोर्न
– मुद्रा – यूरो

—————-
2. विश्‍व आर्थिक मंच (WEF) के ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (Energy Transition Index) 2023 में पहले स्‍थान पर कौन सा देश है?
Which country is ranked first in the Energy Transition Index 2023 of the World Economic Forum (WEF)?

a. भारत
b. स्‍वीडन
c. स्विट्जरलैंड
d. पाकिस्‍तान

Answer: b. स्‍वीडन

– World Economic Forum (विश्व आर्थिक मंच) ने ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (Energy Transition Index) 2023 जारी किया है।
– एनर्जी ट्रांजिशन का मतलब कि जीवाश्‍म ईंधन से रिन्‍यूएबल ईंधन के ऊर्जा की ओर बदलाव करना।
– यह सूचकांक 120 देशों की है। पहले स्‍थान पर स्‍वीडन है।
– विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने एक्‍सचेंजर के सहयोग से 28 जून को यह सूची प्रकाशित की है।
– रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक ऊर्जा संकट और भू-राजनीतिक अस्थिरता के बीच वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन धीमा हो गया है।
– मतलब ऊर्जा संक्रमण में सुधार की गति धीमी हुई है।
– स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम है।

ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में शीर्ष पांच देश

—————-
3. ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (Energy Transition Index) 2023 में भारत किस स्‍थान पर है?
In the Energy Transition Index 2023, what is India’s ranking?

a. 27
b. 37
c. 50
d. 67

Answer: d. 67

– एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्‍स 2023 में भारत 67वें स्थान पर है।
– World Economic Forum ने कहा है कि
– भारत ऊर्जा संक्रमण सूचकांक के न्यायसंगत, सुरक्षित व टिकाऊ आयामों में ऊर्जा परिवर्तन की गति में तेजी लाने वाली एकमात्र प्रमुख अर्थव्यवस्था है।
– भारत के प्रदर्शन में सुधार के लिए रिन्‍युएबल एनर्जी में ट्रांजिशन का प्राथमिक योगदान रहा है।
– भारत हाल के ऊर्जा संकट से भी अपेक्षाकृत कम प्रभावित हुआ है।
– बिजली उत्पादन में प्राकृतिक गैस की कम हिस्सेदारी और मौजूदा उत्पादन क्षमताओं का बढ़ता उपयोग है।

World Economic Forum
अध्‍यक्ष : बोर्गे ब्रेंडे
मुख्यालय : स्विट्जरलैंड

————–
4. अंतर्राष्ट्रीय संसदवाद दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Parliamentarism Day observed?

a. 01 जुलाई
b. 30 जून
c. 28 जून
d. 27 जून

Answer: b. 30 जून

2023 की थीम
– ग्रह के लिए संसद
– Parliaments for the Planet

– यह दिवस संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा घोषित है।
– हर साल, 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय संसदवाद दिवस मनाया जाता है, जो अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के गठन की स्मृति में समर्पित दिन है।
– आईपीयू की स्थापना लोकतांत्रिक शासन को बढ़ावा देने, जवाबदेही को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय संसदों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करने के महान उद्देश्य के साथ की गई थी।

अंतर-संसदीय संघ [Inter-Parliamentary Union (IPU)]
मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
स्थापना: 1889
अध्यक्ष: डुआर्टे पाचेको
महासचिव: मार्टिन चुंगोंग

—————
5. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कब मनाया जाता है?
When is National Doctor’s Day celebrated?

a. 01 जुलाई
b. 30 जून
c. 28 जून
d. 27 जून

Answer: a. 01 जुलाई

– यह दिवस डॉक्‍टर व पश्चिम बंगाल के दूसरे चीफ मिनिस्‍टर डॉ बिधान रॉय के सम्‍मान में मनाया जाता है।
– उनका जन्‍म 1 जूलाई 1882 को बिहार में हुआ था, और मृत्‍यु भी इस दिन जुलाई 1962 में हुई थी।
– डॉ बिधान रॉय 14 साल तक पश्चिम बंगाल के सीएम रहे।
– उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है.
– उन्हें उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए बंगाल का आर्किटेक्ट भी कहा जाता है.
– उन्‍हें वर्ष 1961 में भारत रत्‍न से नवाजा जा चुका है।
– भारत में National Doctor’s Day की शुरूआत सन् 1991 में हुई।

—————
6. नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे कब मनाया जाता है?
When is National Chartered Accountants Day celebrated?

a. 30 जून
b. 2 जुलाई
c. 1 जुलाई
d. 3 जुलाई

Answer: c. 1 जुलाई

– इस दिवस को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना के रूप में मनाया जाता है।
– 1 जुलाई, 1949 को ICAI को संसद में पास एक एक्ट के तहत स्थापित किया गया था।
– इस दिन को नेशनल सीए डे के नाम से भी जाना जाता है।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया
मुख्यालय: नई दिल्ली

—————
7. विश्व यूएफओ दिवस कब मनाया जाता है?
When is World UFO Day celebrated?

a. 2 जुलाई
b. 1 जुलाई
c. 24 जून
d. 29 जून

Answer: a. 2 जुलाई

– अमेरिका में कुछ संगठनों द्वारा 24 जून को भी यह दिवस मनाया जाता है।
– UFO (Unidentified flying object) या उड़नतश्तरी भी कहा जाता है।
– UFO के होने या न होने की बहस के बीच साल 2001 से World UFO Day मनाया जा रहा है.
– इसका मकसद है दुनियाभर में UFO और एलियंस की मौजूदगी पर बहस हो और सार्वजनिक तौर पर रिसर्च किए जाए।
– आसमान में दिखने वाली ऐसी कोई भी चीज जो इंसानों ने नहीं बनाई हो और वो कोई प्राकृतिक सिद्धांत (Natural theory) न हो, उसे आमतौर पर UFO कहा जाता है।
– साल 1953 में यूनाइटेड स्टेट्स एयरफोर्स ने इसे UFO का नाम दिया. जिससे इनका रिकॉर्ड रखा जा सके और बाद में रिव्यू किया जा सके. 1940-50 के दशक में इन्हें आम तौर फ्लाइंग डिस्क भी कहा जाता था।

– अमेरिका की बेहद खुफिया जगह ‘एरिया-51’ है।
– कुछ साल पहले तक अमेरिका ऐसी किसी जगह के वजूद से ही इनकार किया करता था.
– लेकिन साल 2013 में अमेरिका ने कुछ दस्तावेजों को सार्वजनिक कर ये मान लिया है कि ‘एरिया-51’ उसका स्पेशल टेस्टिंग एरिया है, जहां UFO जैसी चीजों पर भी टेस्टिंग की जाती है.

—————
8. लुसाने डायमंड लीग 2023 किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता?
Which Indian player won the Lausanne Diamond League 2023?

a. नीरज चोपड़ा
b. जूलियन वेबर
c. रोशन वर्मा
d. अलख सिंह

Answer: a. नीरज चोपड़ा

– ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, लुसाने डायमंड लीग 2023 में पहले स्‍थान पर रहे।
– उन्‍होंने 87.66 मीटर के सर्वश्रेष्ठ जेवलिन थ्रो के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

मुश्किल वक्‍त में भी नीरज टॉप पर
– नीरज ने पांच मई 2023 को दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण जीता था।
– उसके बाद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया।
– इसकी वजह से उन्हें चार जून को हुए फैनी ब्लैंकर्स कोएन गेम्स और 13 जून को हुए पावो नूरमी गेम्स से नाम वापस लेना पड़ा था।
– लेकिन 29 जून को लुसाने डायमंड लीग 2023 में नीरज चोपड़ा ने हिस्‍सा लिया और विजयी रहे।

साल का दूसरा गोल्ड
– नीरज का 2023 में यह दूसरा गोल्ड है।
– वे दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे।
– वहीं, नीरज का यह 8वां इंटरनेशनल गोल्ड है। इससे पहले उन्होंने एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, ओलिंपिक गेम्स और डायमंड लीग जैसे टूर्नामेंट में सोना जीता था।

नोट – लुसाने शहर, स्‍वीट्जरलैंड में है।

—————-
9. केंद्र सरकार ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर कितने तक का ब्‍याज बढ़ाया?
How much interest has the central government increased on small savings schemes for the July-September 2023 quarter?

a. 20 बेसिस प्‍वाइंट
b. 25 बेसिस प्‍वाइंट
c. 30 बेसिस प्‍वाइंट
d. 35 बेसिस प्‍वाइंट

Answer: c. 30 बेसिस प्‍वाइंट

– बेसिस प्‍वाइंट का मतलब : एक प्रतिशत में 100 बेसिस प्‍वाइंट होते हैं। 30 बेसिस प्‍वाइंट का मतलब कि 0.3 प्रतिशत.

– केंद्र सरकार ने 30 जून 2023 को यह फैसला लिया।
– वित्त मंत्रालय ने 30 जून को कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर अब 4 प्रतिशत से 8.2 प्रतिशत के बीच होगी। पिछले 12 महीनों में यह चौथी बार है, जब केंद्र ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं।
– पांच वर्ष के रेकरिंग डिपोजिट पर 0.3 प्रतिशत ब्‍याज बढ़ाया गया है।

इन योजनाओं के ब्याज दर में नहीं हुआ बदलाव
– सीनियर सिटीजन बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि खाता योजना जैसी योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

—————–
10. किस देश की टीम ने एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप 2023 जीता?
Which country’s team won the Asian Kabaddi Championship 2023?

a. कोरिया
b. जापान
c. ईरान
d. भारत

Answer: d. भारत

– यह चैंपियनशिप कोरिया गणराज्‍य के बुसान शहर में जून 2023 में आयोजित हुआ।
– भारतीय टीम ने ईरान को 42-32 के स्कोर से हराकर जीत हासिल की।
– यह पिछले नौ संस्करणों में भारत का आठवां चैम्पियनशिप खिताब था।
– भारतीय टीम के कप्‍तान पवन सहरावत हैं।
– एशियाई कबड्डी चैम्‍पियनशिप में छह टीम ने हिस्‍सा लिया – भारत, ईरान, जापान, कोरिया, चीनी ताइपे और हांगकांग.


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *