23 February 2023 Current Affairs

यह 23 February 2023 Current Affairs का करेंट अफेयर्स है, जो आपके कांपटीटिव एग्‍जाम्‍स में मदद करेगा।

PDF Download : Click here

1. दिल्‍ली नगर निगम (MCD) की नई महिला मेयर कौन चुनी गई?
Who is elected as the new woman mayor of the Municipal Corporation of Delhi (MCD)?

a. रजनी अब्‍बी
b. शैली ओबेरॉय
c. शैबाला गुप्‍ता
d. अंजू यादव

Answer: b. शैली ओबेरॉय

– आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय को 22 फरवरी 2023 मेयर चुना गया।
– AAP के आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर चुना गया है। उन्हें 147 वोट मिले हैं।
– दिल्ली में MCD चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे, जबकि इनका रिजल्ट 8 दिसंबर को आया था।
– 80 दिन बाद दिल्ली को नया मेयर मिल गया है।

10 साल बाद महिला मेयर
– दिल्ली को 10 साल बाद महिला मेयर मिली है।
– 2011 में भाजपा की रजनी अब्बी आखिरी महिला मेयर थीं।

तीन हिस्‍सों से एकीकृत होकर एक नगर निगम
– वर्ष 2012 में शीला दीक्षित सरकार में दिल्ली नगर निगम को 3 हिस्सों में बांटा गया था।
– 2022 में इन हिस्सों को मिलाकर फिर से एक कर दिया गया। इसके बाद यह पहला चुनाव था।

मेयर शैली ओबेरॉय
– उम्र 39 वर्ष
– पिता का नाम सतीश कुमार ओबेरॉय
– एक बहन और एक भाई है।
– वर्ष 2013 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई
– शैली ओबेरॉय ने दिल्‍ली के पूर्वी पटेल नगर से चुनाव लड़ा

———–
2. केंद्र सरकार ने स्‍कूल की पहली कक्षा में एडमिशन के लिए न्‍यूनतम उम्र कितनी तय करने का निर्देश राज्‍यों को दिया?
The central government directed the states to fix the minimum age for admission in the first class of the school?

a. तीन वर्ष
b. चार वर्ष
c. पांच वर्ष
d. छह वर्ष

Answer: d. छह वर्ष

– नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार, मूलभूत चरण में सभी बच्चों के लिए पांच साल के सीखने के अवसर शामिल हैं, जिसमें तीन साल की पूर्वस्कूली शिक्षा और फिर कक्षा 1 और 2 शामिल हैं।

————–
3. भारत के UPI और सिंगापुर के किस पेमेंट सिस्‍टम को लिंक किया गया, जिससे दोनों देशों में लोग आसानी से एक दूसरे को पेमेंट कर पाएंगे?
India’s UPI and which payment system of Singapore were linked, so that people in both the countries would be able to pay each other easily?

a. PayNow
b. PayYoo
c. IPU
d. PayPal

Answer: a. PayNow

– भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम UPI अब सिंगापुर के PayNow के साथ लिंक हो गया है।
– यह एक वर्चुअल कार्यक्रम में हुआ, जिसमें भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग मौजूद थे।
– मोदी और सियन ने दोनों देशों के बीच ‘क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी’ सर्विस को लॉन्‍च किया।
– अब सिंगापुर और भारत के लोग अपने मोबाइल फोन से उसी प्रकार रकम ट्रांसफर कर पाएंगे, जैसे वे अपने-अपने देशों में करते हैं।

PayNow क्‍या है?
– PayNow सिंगापुर में एक तेज़ भुगतान प्रणाली है।
– यह पीयर-टू-पीयर फंड ट्रांसफर सेवा को सक्षम बनाता है, जो सिंगापुर में भाग लेने वाले बैंकों और गैर-बैंक वित्तीय संस्थानों (एनएफआई) के माध्यम से खुदरा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

UPI (Unified Payments Interface) क्या है?
– यह इंस्टेंट रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है।
– यह ऐसा कॉन्सेप्ट है, जो कई बैंक अकाउंट को एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये रकम ट्रांसफर करने की इजाजत देता है. इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है. इसका नियंत्रण रिजर्व बैंक और इंडियन बैंक एसोसियेशन के हाथ में है।
– इसके जरिए फंड ट्रांसफर बहुत तेजी से होता है।

UPI-PayNow लिंकेज क्या है?
– सीमा पार खुदरा भुगतान आम तौर पर घरेलू लेनदेन की तुलना में कम पारदर्शी और अधिक महंगे होते हैं।
– UPI-PayNow लिंकेज भारत और सिंगापुर के बीच क्रॉस बॉर्डर पेमेंट को आसान बनाएगा।
– यह तेजी से, सस्ता और अधिक पारदर्शी क्रॉस बॉर्डर पेमेंट होगा।
– इससे माइग्रेंट लेबर और स्‍टूडेंट्स को फायदा होगा।

वर्ष 2022 में UPI से कितनी रकम की लेनदेन
– इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आज यूपीआई भारत में सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली बन गई है।”
– वर्ष 2022 में यूपीआई के जरिए 126 ट्रिलियन रुपए (12.60 लाख करोड़) से अधिक के 74 अरब लेनदेन हुए हैं।

G-20 देशों में होगा यूपीआई कनेक्‍ट
– RBI ने कुछ वक्‍त पहले G-20 देशों के यात्रियों को भारत में यूपीआई से भुगताने अनुमित देने के संबंध में सर्कुलर जारी किया था।
– यूपीआई एक पेमेंट प्लेटफॉर्म है।
– यहा मोबाइल ऐप में बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं और इसके माध्यम से बैंक ट्रांजेक्शन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

जनवरी में मिली थी 10 देशों के मोबाइल नंबर से भी UPI की अनुमति
– जनवरी 2023 में NPCI (नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने NRI (Non-Resident Indian) भी UPI के माध्यम से पैसों का लेनदेन अपने विदेशी मोबाइल नंबर से करने की अनुमति दी थी।
– इनमें सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन हैं।
– इससे पहले – इसे एक्टिवेट करने के लिए आपके पास भारत का मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट होना चाहिए था।
– लेकिन जनवरी 2023 से 10 देशों के NRI के लिए भारत का मोबाइल नंबर होना कंपलसरी नहीं होगा।

किन देशों में भारत का UPI?
– भारत, भूटान, नेपाल, मलेशिया, सिंगापुर, यूएई, फ्रांस और अब सिंगापुर.
– कुल आठ देशों में UPI ट्रांजेक्‍शन संभव है।
– भारत में यूपीआई की शुरुआत 2016 में हुई थी।
– इसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) संचालित करता है।
– NPCI, अब अमेरिका, वेस्ट एशिया और दूसरे यूरोपीय देशों में भी यूपीआई सेवाओं का विस्तार करने के लिए भी बातचीत कर रहा है।

———–
4. नीति आयोग के पूर्व CEO परमेश्‍वरन अय्यर को किस अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय संस्‍थान में कार्यकारी निदेशक बनाया गया?
Parameswaran Iyer, former CEO of NITI Aayog, has been appointed as the executive director of which international financial institution?

a. IMF
b. World Bank
c. ADB
d. NDB

Answer: b. World Bank

– परमेश्वरन अय्यर तीन साल के लिए विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का पदभार संभालेंगे।
– वे 1981 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं।
– वे राजेश खुल्लर का स्थान लेंगे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा जारी आदेश के अनुसार, खुल्लर को हरियाणा सरकार के अनुरोध पर उनके मूल कैडर में वापस भेजा जा रहा है।

परमेश्वरन अय्यर
– इससे पहले, फरवरी 2016 में, अय्यर को विश्व बैंक से स्वच्छ भारत मिशन का नेतृत्व करने के लिए वापस लाया गया था, सरकार के महत्वाकांक्षी मिशनों में से एक कार्यक्रम जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत को खुले में शौच मुक्त बनाना है।

वर्ल्‍ड बैंक में 25 एग्‍जेक्‍यूटिव डायरेक्‍टर
– वर्ल्‍ड बैंक के 189 सदस्य देश हैं।
– इन देशों का प्रतिनिधित्व 25 कार्यकारी निदेशक और 25 वैकल्पिक कार्यकारी निदेशक करते हैं।

वर्ल्‍ड बैंक
– स्थापना : जुलाई 1944 (78 वर्ष पहले)
– प्रेसिडेंट : डेविड मालपास (इस्‍तीफे का ऐलान कर चुके हैं)
– MD और CFO : अंशुला कांत
– मुख्‍यालय : वाशिंगटन डीसी, USA

—————
5. भारत निर्वाचन आयोग ने किस नेता के नेतृत्‍व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्‍यता दी?
The Election Commission of India recognized the faction led by which leader as the original Shiv Sena?

a. उद्धव ठाकरे
b. एकनाथ शिंदे
c. देवंद्र फडणवीस
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. एकनाथ शिंदे

– चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना मान लिया है।
– आयोग ने फरवरी 2023 में शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और तीर-कमान का निशान इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी।
– आयोग ने पाया कि शिवसेना का मौजूदा संविधान अलोकतांत्रिक है।

सुप्रीम कोर्ट से उद्धव को नहीं मिली राहत
– उद्धव ठाकरे इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट ले गए।
– हालांकि, 22 फरवरी 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर लिया।
– हालांकि अदालत ने दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

उद्धव ठाकरे ने क्‍या कहा
– उद्धव ठाकरे ने समर्थकों से कहा था कि गली-गली में जाकर लोगों को बताइए कि पार्टी का चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ चोरी हो गया है।
– CM एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि चोर को सबक सिखाने की जरूरत है।

उद्धव की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं
– उद्धव ठाकरे की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही हैं।
– पहले पार्टी का नाम और निशान गया, फिर विधानभवन और संसद में पार्टी का ऑफिस भी चला गया।

शिवसेना
– दरअसल, एकनाथ शिंदे और पार्टी विधायकों के एक समूह ने जून 2022 में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन वाली महाराष्ट्र की पूर्व सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी, जिसके बाद पार्टी टूट गई थी।
– इसके बाद भाजपा के सपोर्ट से शिंदे, महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बने थे।

————-
6. संयुक्त राष्ट्र ने किस भारतीय-कनाडाई को पोषण अभियान ‘स्केलिंग अप न्यूट्रिशन मूवमेंट’ का संयोजक नियुक्‍त किया?
Which Indian-Canadian has been appointed by the United Nations as the convenor of the nutrition campaign ‘Scaling Up Nutrition Movement’?

a. शैबाला गुप्‍ता
b. रजनी अब्‍बी
c. अफशां खान
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. अफशां खान

– संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरिस ने भारतीय-कनाडाई मूल की अफशां खान को पोषण अभियान ‘स्केलिंग अप न्यूट्रिशन मूवमेंट’ का संयोजक नियुक्त किया है।
– इस मूवमेंट का लक्ष्‍य 2030 तक कुपोषण के सभी रूपों को समाप्त करना है।
– अफशां खान का जन्‍म भारत के हैदराबाद शहर में हुआ था। इसके बाद वो कनाडा चली गईं।
– अफशां खान कनाडा और ब्रिटेन की दोहरी नागरिकता रखती हैं।
– वो यूनिसेफ की रीजनल डायरेक्‍टर (यूरोप और सेंट्रल एशिया) रह चुकी हैं।

————–
7. 12वां विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन (2023) किस देश में आयोजित हुआ?
In which country is the 12th World Hindi Conference (2023) organized?

a. त्रिनिदाद
b. ब्रिटेन
c. सूरीनाम
d. फिजी

Answer: d. फिजी

– 12वां विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन 15-17 फरवरी 2023 को फिजी की राजधानी सुवा में आयोजित हुआ।
– इसका आयोजन भारतीय विदेश मंत्रालय ने फिजी सरकार के सहयोग से किया।

————–
8. 12वें विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन (2023) की थीम बताएं?
What is the theme of 12th World Hindi Conference (2023)?

Answer: पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

(Hindi – Traditional Knowledge to Artificial Intelligence)

– फिजी पहला पैसेफिक नेशन (प्रशांत देश) है, जहां विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन आयोजित हुआ।
– फिजी में हिंदी की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये भारत सरकार ने एक भाषा प्रयोगशाला भेंट किया।
– इसके माध्यम से लोगों को हिन्दी सीखने में मदद मिलेगी।
– संयुक्त राष्ट्र के अनुसार फिजी की कुल जनसंख्या में 30 प्रतिशत से ज्यादा लोग भारतीय मूल के हैं।

फिजी में सरकारी स्तर पर मान्यता प्राप्‍त भाषा
– हिंदी
– फिजियन
– इंग्लिश

विश्व हिंदी सम्मेलन
– विश्व हिन्दी सम्मेलन हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन है।
– इसमें विश्व भर के हिन्दी विद्वान, साहित्यकार, पत्रकार, भाषा विज्ञानी और हिन्दी प्रेमी जुटते हैं।
– पहला विश्व हिन्दी सम्मेलन वर्ष 1975 में आयोजित हुआ था।
– यह महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित किया गया था।

फिजी
राजधानी – सुवा
प्रेसिडेंट- रातु विलियम मैवालीली काटोनिवेरे
प्रधानमंत्री – सितवेणी राबुका
मुद्रा – फिजियन डॉलर

————–
9. विदेश मंत्री ने फरवरी 2023 में किस देश में सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया?
In which country did the External Affairs Minister unveil the statue of Sardar Vallabhbhai Patel in February 2023?

a. फिजी
b. ऑस्‍ट्रेलिया
c. यूएसए
d. कनाडा

Answer: a. फिजी

– विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिजी की राजधानी सुवा में स्थित इंडिया हाउस में 17 फरवरी 2023 को सरदार वल्‍लभ भाई की प्रतिमा का अनावरण किया।
– उन्‍होंने फिजी संग्रहालय में पुनर्निर्मित गिरमिट गैलरी का भी उद्घाटन किया।
– एस जयशंकर ने स्टेट हाउस में फिजी के राष्ट्रपति, रातू विलियम काटोनिवेरे से मुलाकात की।
– उन्‍होंने फिजी के प्रेसिडेंट के साथ पैसिफिक हेड्स ऑफ स्टेट रेजिडेंस (PIDF) के सोलराइजेशन के लिए भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना की शुरुआत की।

फिजी
राजधानी – सुवा
प्रेसिडेंट – रातु विलियम मैवालीली काटोनिवेरे
प्रधानमंत्री – सितवेणी राबुका
मुद्रा – फिजियन डॉलर

————–
10. विश्व स्काउट दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Scout Day celebrated?

a. 22 फरवरी
b. 23 फरवरी
c. 24 फरवरी
d. 25 फरवरी

Answer: a. 22 फरवरी

– स्काउट मूवमेंट की स्‍थापना लॉर्ड रॉबर्ट बैडेन-पॉवेल ने की थी।
– उनके जन्‍मदिन के अवसर 22 फरवरी को पर विश्‍व स्‍काउट दिवस मनाया जाता है।
– स्काउटिंग मूवमेंट, वर्ष 1907 में यूनाइटेड किंगडम में शुरू हुआ था।


PDF Download : Click here

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *