14 to 16 March 2023 Current Affairs

यह 14 to 16 March 2023 Current Affairs का करेंट अफेयर्स है, जो आपके कांपटीटिव एग्‍जाम्‍स में मदद करेगा। प्रतियोगी परीक्षा, सरकारी नौकरी हो या फिर सरकारी नौकरी के लिए होने वाला इंटरव्यू, हर जगह Current Affairs से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं।

PDF Download: Click here

1. गोरखपुर का रिकॉर्ड तोड़कर, दुनिया के सबसे लंबे प्‍लेटफॉर्म वाला रेलवे स्‍टेशन कौन बना?
Breaking the record of Gorakhpur, which railway station became the longest platform in the world?

a. वाराणसी रेलवे स्‍टेशन
b. पटना रेलवे जंक्‍शन
c. नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन
d. श्री सिद्धरूदा स्‍वामीजी रेलवे स्टेशन

Answer: d. श्री सिद्धरूदा स्‍वामीजी रेलवे स्टेशन

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2023 में दुनिया के सबसे लंबे प्‍लेटफॉर्म का उद्घाटन किया।
– श्री सिद्धरूदा स्‍वामीजी रेलवे स्टेशन के प्‍लेटफॉर्म की लंबाई 1507 मीटर है। यानी यह डेढ़ किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा है।
– यह कर्नाटक के धारवाड़ जिले के हुबली में स्थित है।
– यह भारतीय रेलवे में दक्षिण-पश्चिम रेलवे जोन का जंक्शन है।
– गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अब यह दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म हो गया है।

लागत
– करीब 20.1 करोड़ रुपये की लागत से 1,507 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म बनाया गया है।
– PM मोदी ने इस प्‍लेटफॉर्म से दो ट्रेनों को हरी झंडी वर्चुअल रूप से दिखाई।

दुनिया का दूसरा सबसे लंबा प्‍लेटफॉर्म
– इससे पहले तक दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्‍टेशन गोरखपुर स्‍टेशन था। उसे 2014 में लिम्‍का बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड ने इसका सर्टिफिकेट दिया था।
– अब यह रेलवे स्‍टेशन दूसरे स्‍थान पर आ गया है। इसकी लंबाई 1,366.33 मीटर है।
– तीसरे स्‍थान पर केरल का कोल्‍लम जंक्‍शन है। इसकी लंबाई 1,180.5 मीटर है।

– रेलवे मंत्री – अश्‍व‍िनी वैष्‍णव
– रेलवे बोर्ड चेयरमैन और सीईओ – अनिल कुमार लाहोटी

कर्नाटक
सीएम – बसवराज बोम्‍मई
गवर्नर – थावरचंद गहलोत

————-
2. IQ एयर की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में दुनिया में वायु प्रदूषण के मामले में भारत का स्‍थान क्‍या है?
According to IQ Air’s World Air Quality Report 2022, what is the rank of India in terms of air pollution in the world?

a. 5
b. 8
c. 12
d. 18

Answer: b. 8

– हवा में प्रदूषण की जांच करने वाली स्विस एजेंसी IQ एयर ने 14 मार्च 2023 को को वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2022 जारी की।
– भारत 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश रहा।
– 2021 में हम पांचवें नंबर पर थे।
– हवा में प्रदूषण नापने की इकाई यानी PM2.5 में भी गिरावट आई है।
– हालांकि चिंता की बात ये है कि यह अभी भी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सेफ लाइन (5) से 10 गुना से भी ज्यादा है।

– इस रिपोर्ट में दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 20 शहरों में 19 एशिया के हैं, जिनमें 14 भारतीय शहर हैं। एक शहर अफ्रीकी देश का है।

दुनिया के टॉप 19 देश, जहां की हवा प्रदूषित
1. चाड
2. इराक
3. पाकिस्‍तान
4. बहरीन
5. बांग्‍लादेश
6. बुर्किना फासो
7. कुवैत
8. भारत
9. इजिप्‍ट
10. ताजिकिस्‍तान

दुनिया के 10 सबसे वायु प्रदूषित शहर
1. लाहौर (पाकिस्‍तान)
2. होटन (चीन)
3. भिवाड़ी (भारत)
4. दिल्‍ली (भारत)
5. पेशावर (पाकिस्‍तान)
6. दरभंगा (भारत)
7. आसोपुर (भारत)
8. अन जामेना (चाड)
10. पटना (भारत)

————
3. किस ट्रक निर्माता कंपनी ने तमिलनाडु में अपने होसुर प्‍लांट में 100 प्रतिशत महिला कर्मचारियों के साथ ‘ऑल वूमेन प्रोडक्‍शन लाइन’ शुरू की?
Which truck maker has launched an ‘all women production line’ at its Hosur plant in Tamil Nadu?

a. टाटा मोटर्स
b. हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स
c. अशोक लेलैंड
d. भारत बेंज

Answer: c. अशोक लेलैंड

– अशोक लेलैंड ने तमिलनाडु में अपने होसुर प्लांट में 100 प्रतिशत महिला कर्मचारियों के साथ ‘ऑल वीमेन प्रोडक्शन लाइन’ लॉन्च की है।
– यह कदम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं को इंडस्ट्री में भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है।

अशोक लेलैंड
– मुख्‍यालय : चेन्‍नई, तमिलनाडु
– पैरेंट ग्रुप : हिन्‍दुजा ग्रुप
– स्‍थापना : 1948

—————
4. वूमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 का ब्रांड एंबेसडर कौन हैं?
Who is the brand ambassador of Women’s World Boxing Championship 2023?

a. फरहान अख्तर
b. एमसी मैरी कॉम
c. विजेंदर सिंह
d. a और b

Answer: d. a और b (फरहान अख्तर और एमसी मैरी कॉम)

– बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के अध्यक्ष अजय सिंह ने 13 मार्च 2023 को यह घोषणा की।
– वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 15 से 26 मार्च तक इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में आयोजित हो रही है।

फरहान अख्तर
– वे भारतीय एक्‍टर, डायरेक्‍टर, स्‍क्रीनराइटर, डायलॉग राइटर प्‍लेबैक सिंगर, लिरिसिस्ट, प्रोड्युसर एंड टेलिविजन होस्ट हैं जो हिंदी फिल्मों में काम करते हैं।
– फरहान अख्तर ने फिल्‍म ‘भाग मिल्‍खा भाग’ में मिल्‍खा सिंह की भूमिका निभाई है।

एमसी मैरी कॉम
– वे भारतीय महिला मुक्केबाज हैं। वे मणिपुर, भारत की मूल निवासी हैं।
– उनका पूरा नाम मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम है।
– मुक्केबाजी में उनके नाम कई सारे रिकॉर्ड हैं।
– इनके जीवन पर एक फिल्‍म भी बन चुकी है, जिसमें उनकी भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई।

—————
5. चीन के नए प्रीमियर (PM) कौन बने?
Who became the new Premier (PM) of China?

a. ली खछ्यांग
b. च्यांग ली
c. ली कियांग
d. शी कुश्चिके

Answer: c. ली कियांग (63 वर्ष)

– चीन की संसद ने वार्षिक सत्र के दौरान ली कियांग को प्रीमियर नियुक्‍त किया।
– वे साल 2004 और 2007 के बीच शी जिनपिंग के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य कर चुके हैं
– उन्‍होंने पूर्व प्रीमियर ली केकियांग की जगह ली।
– ली केकियांग पिछले दस वर्ष से चीन के प्रीमियर थे।

प्रीमियर कौन होता है?
– प्रीमियर की भूमिका राष्‍ट्रपति के नेतृत्‍व में मंत्रीमंडल को संभालना होता है।
– यह पद अन्य देशों में प्रधानमंत्री के जैसा है, हालांकि वास्‍तविक सत्‍ता प्रेसिडेंट के पास ही होती है।

चीन
राष्ट्रपति: शी जिनपिंग
राजधानी: बीजिंग
प्रीमियर: ली कियांग (मार्च 2023 में चुने)
मुद्रा: चीनी युआन

————
6. केंद्र सरकार ने LIC का अंतरित अध्‍यक्ष किसे बनाया?
Who has been appointed as the interim chairman of LIC by the central government?

a. आनंद पासवान
b. राकेश कालरा
c. विजय त्रिपाठी
d. सिद्धार्थ मोहंती

Answer: d. सिद्धार्थ मोहंती

– केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा कारपोरेशन (एलआईसी) के मैनेजिंग डायरेक्‍टर सिद्धार्थ मोहंती को इस कंपनी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया है।
– उन्‍होंने 14 मार्च को इस पद पर ज्‍वाइन कर लिया।
– वे तीन महीने के लिए इस पद पर रहेंगे।
– संभव है कि इस दौरान केंद्र सरकार किसी स्‍थाई अध्‍यक्ष की नियुक्ति कर लेगी।
– सिद्धर्थ मोहंती ने पूर्व चेयरमैन मंगलम रामसुब्रमण्यम कुमार की जगह ली है।

————
7. वेद प्रताप वैदिक का निधन 14 मार्च 2023 को हो गया, वे इनमें से किस वजह से चर्चित थे?
Ved Pratap Vaidik passed away on 14 March 2023, he was famous for which of the following?

a. पत्रकार
b. खिलाड़ी
c. संगीतज्ञ
d. राजनेता

Answer: a. पत्रकार

– हिंदी के काफी प्रसिद्ध पत्रकारों में से एक हैं। उन्होंने आतंकी हाफिज सईद का इंटरव्यू किया था, जो काफी चर्चा में रहा था।
– वह एक राजनीतिक विश्लेषक और स्वतंत्र स्तंभकार थे। वो नियमित रूप से देशभर में चल रहे मुद्दों पर अपने विचार लिखते थे।
– वेद प्रताप वैदिक प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की हिंदी समाचार एजेंसी ‘भाषा’ के संस्थापक-संपादक के रूप में जुड़े हुए थे।
– इसके अलावा वे नवभारत टाइम्स में संपादक (विचार) थे। वैदिक भारतीय भाषा सम्मेलन के अंतिम अध्यक्ष भी रहे।
– उनका जन्म 30 दिसंबर 1944 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था।

————-
8. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) कब मनाया जाता है?
When is World Consumer Rights Day celebrated?

a. 12 मार्च
b. 13 मार्च
c. 14 मार्च
d. 15 मार्च

Answer: d. 15 मार्च

– वर्ष 2023 की थीम – “स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के माध्यम से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना”

————
9. टेक महिंद्रा के नए सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर कौन बने?
Who became the new CEO and Managing Director of Tech Mahindra?

a. मोहित जोशी
b. राकेश कालरा
c. विजय त्रिपाठी
d. आनंद पासवान

Answer: a. मोहित जोशी

– आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा ने मोहित जोशी को 5 वर्षों के लिए कंपनी का सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर बनाया है।
– वे 20 दिसंबर 2023 को पद ज्‍वाइन करेंगे।
– मोहित जोशी, पहले इंफोसिस के प्रेसिडेंट रह चुके हैं।

————–
10. नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्य दिवस (International Day of Action for Rivers) कब मनाया जाता है?
When is the International Day of Action for Rivers celebrated?

a. 12 मार्च
b. 13 मार्च
c. 14 मार्च
d. 15 मार्च

Answer: c. 14 मार्च

– पूरी दुनिया में नदियों की सुरक्षा और उनके महत्व को प्रदर्शित करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।
– अंतर्राष्ट्रीय नदियों के संगठन के अनुसार, ‘नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्य दिवस एकजुटता को समर्पित एक दिन है।

————
11. अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस (International Day of Mathematics – IDM) कब मनाया जाता है?
When is the International Day of Mathematics (IDM) celebrated?

a. 12 मार्च
b. 13 मार्च
c. 14 मार्च
d. 15 मार्च

Answer: c. 14 मार्च

– यह दिवस यूनेस्‍को द्वारा घोषित है।
– 2023 की थीम : “गणित सबके लिए” (Mathematics for Everyone)

————
12. इस्‍लामोफोबिया से मुकाबला करने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day to Combat Islamophobia observed?

a. 13 मार्च
b. 14 मार्च
c. 15 मार्च
d. 16 मार्च

Answer: c. 15 मार्च

– इस्लामोफ़ोबिया मुसलमानों के ख़िलाफ़ और उनके प्रति तर्कहीन भय या घृणा का पूर्वाग्रह है।

– संयुक्त राष्ट्र ने इस्लामोफोबिया से लड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस की स्थापना की।
– 15 मार्च को इसलिए चुना गया था क्योंकि यह क्राइस्टचर्च मस्जिद नरसंहार की बरसी है, जिसमें 51 लोग मारे गए थे।

————
13. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के नए प्रबंध निर्देशक और सीईओ कौन चुने गए?
Who has been appointed as the new Managing Director and CEO of Hindustan Unilever Limited (HUL)?

a. रोहित जावा
b. राकेश मारिया
c. विप्‍लब राठौर
d. राजेंद्र वर्मा

Answer: a. रोहित जावा

– पांच साल के कार्यकाल के लिए रोहित जावा की नियुक्ति 27 जून, 2023 से शुरू होगी।
– हिन्‍दुस्‍तान यूनिलीवर एक FMGC (Fast-moving consumer goods) लीडर कंपनी है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड
– मुख्यालय: मुंबई
– स्थापना: 17 अक्टूबर 1933

————
14. 32वें व्‍यास सम्‍मान के विजेता का नाम बताएं?
Name the winner of 32nd Vyas Samman?

a. डॉ. राकेश वर्मा
b. डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी
c. डॉ. विनोद अडाणी
d. डॉ. विकास सिंह

Answer: b. डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी

– केके बिड़ला फाउंडेशन ने डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी को 32वें व्‍यास सम्‍मान के लिए चुना है।
– उन्‍हें यह अवॉर्ड व्‍यंग उपन्‍यास ‘पागलखाना’ के लिए चुना गया है।
– यह उपन्यास 2018 में पब्लिश हुआ था।
– फाउंडेशन ने एक बयान में बताया कि प्रतिष्ठित साहित्यकार प्रोफेसर रामजी तिवारी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी को इस सम्‍मान के लिए चुना।
– केके बिड़ला फाउंडेशन ने 1991 में वार्षिक व्यास सम्मान की स्थापना की थी।
– यह अवॉर्ड भारतीय नागरिक द्वारा लिखित और पिछले दस वर्षों के भीतर प्रकाशित हिंदी साहित्य के लिए दिया जाता है।
– अवॉर्ड के साथ विजेता को चार लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है।

————-
15. राष्‍ट्रपति की अनुमति के बाद दिल्ली विधानसभा के सदस्यों के वेतन और भत्तों में 66 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
– अब दिल्ली के विधायकों का वेतन भत्ता 54,000 से बढ़ाकर 90 हजार रुपये कर दिया गया है।
– मुख्‍यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य सचेतक और विपक्ष के नेता के वेतन भत्ते को मौजूदा 72 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.70 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया है।
– विधायकों के वेतन में पिछले 11 सालों में यह पहली वृद्धि है।

————-
16. साहित्‍य अकादमी के नए अध्‍यक्ष कौन बने?
Who became the new president of Sahitya Akademi?

a. प्रो. कुमुद शर्मा
b. माधव कौशिक
c. विनोद पासवान
d. चंद्रशेखर वर्मा

Answer: b. माधव कौशिक

– साहित्य अकादमी कार्यकारिणी के चुनाव में माधव कौशिक को अध्यक्ष चुना गया।
– जबकि प्रो. कुमुद शर्मा को उपाध्‍यक्ष चुना गया।
– यह चुनाव मार्च 2023 में हुआ।

साहित्‍य अकादेमी
– यह भारत की राष्‍ट्रीय साहित्यिक संस्‍था है।
– इसकी स्‍थापना भारत सरकार ने 1954 में किया था।
– यह संस्‍था अकादेमी पुरस्‍कार, फेलोशिप, अनुदान, प्रकाशन, साहित्‍यक कार्यक्रम कार्यशाला और प्रदर्शनी के माध्‍यम से खुद के द्वारा मान्‍यता दिए गए 24 भारतीय भाषाओं को संरक्षण और प्रोत्‍साहित करने का काम करती है।


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *