15 मार्च 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 15 मार्च 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. देश के नए चुनाव आयुक्‍त (इलेक्शन कमिश्नर) कौन बने?
Who became the new Election Commissioner of the country?

a. सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार
b. ज्ञानेश कुमार और गंगाधर राहत
c. सुखबीर संधू और इंदीवर पांडे
d. उत्पल कुमार सिंह और ज्ञानेश कुमार

Answer: a. सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार

– राष्‍ट्रपति ने रिटायर्ड IAS ऑफिसर सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार को 14 मार्च 2024 को देश के नए चुनाव आयुक्‍त नियुक्‍त किए।
– दोनों का चयन एक कमेटी ने किया, जिसमें प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी), लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष या विपक्ष के सबसे बड़े दल का नेता (अधीर रंजन चौधरी) और PM द्वारा नामित कैबिनेट मंत्री (अमित शाह) की कमेटी ने किया।
– अधीर रंजन चौधरी की असहमति के बावजूद प्रधानमंत्री और एक कैबिनेट मंत्री के बहुमत वाले निर्णय से दो चुनाव आयुक्तों का चयन किया। बाद में राष्‍ट्रपति ने इसपर मुहर लगा दी।

सुखबीर सिंह संधू
– वह उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और NHAI के चेयरमैन रह चुके हैं।

ज्ञानेश कुमार
– केरल कैडर के IAS अफसर हैं। वे गृह मंत्रालय में रह चुके हैं। सहकारिता मंत्रालय में सचिव पद से रिटायर हुए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया)
– यह देश में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव का संचालन करता है।
– चुनाव आयोग में तीन सदस्यीय होता है।
– एक चीफ इलेक्शन कमिश्नर और दो इलेक्शन कमिश्‍नर।
– चीफ इलेक्‍शन कमिश्‍नर राजीव कुमार हैं और दो नए इलेक्‍शन कमिश्‍नर सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार हैं।

चुनाव आयुक्त के रूप में कब तक कार्यकाल
– चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह वर्ष या 65 वर्ष की आयु ( दोनों में से जो भी पहले हो) तक होता है।

संविधान में नियुक्ति का क्‍या प्रावधान है?
– संविधान के अनुच्छेद 324 (2) के अनुसार, मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त और चुनाव आयुक्‍त, राष्ट्रपति द्वारा कानून के आधार पर की जानी चाहिए।
– केंद्र सरकार ने इसके चयन के लिए 2022 में कानून बनाया था। इस कमेटी में PM, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष या विपक्ष के सबसे बड़े दल का नेता, और PM द्वारा नामित कैबिनेट मंत्री होते हैं।

—————
2. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड का डेटा सार्वजनिक किया, इसके अनुसार सबसे ज्‍यादा किस पार्टी को ₹ 60 अरब का चंदा मिला?
After the order of the Supreme Court, the Election Commission made the data of electoral bonds public, according to which party received the maximum donation of Rs 60 billion?

a. कांग्रेस
b. BJP
c. TMC
d. BRS

Answer: b. BJP (60 अरब रुपए, कुल बॉन्‍ड चंदे का 47.46%)

– चुनाव आयोग ने 14 मार्च 2024 को इलेक्टोरल बॉन्ड का सारा डेटा अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया।
– वेबसाइट पर 763 पेजों की दो लिस्ट अपलोड की गई हैं।
– एक लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वालों की जानकारी है। दूसरी में राजनीतिक दलों को मिले बॉन्ड की डिटेल है।
– करीब 763 पन्‍नों का डेटा है।
– अभी इसका मिलान नहीं हुआ है कि किस कंपनी ने किसको चंदा दिया है।
– लेकिन यह तो पता है कि किस कंपनी ने कितना इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड खरीदा और किस पार्टी ने कितने बॉन्‍ड भुनाए।
– सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि लेने वाले और देने वाले का मिलान करवाया जाएगा।

किस राजनीतिक दल को कितनी रकम मिली

किस कंपनी ने कितने इलेक्‍टरल बॉन्‍ड खरीदे

सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को 15 मार्च की डेडलाइन दी थी
– सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को 15 मार्च तक यह डेटा सार्वजनिक करने का आदेश दिया था।
– यह डेटा स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने चुनाव आयोग को सौंपा था। शुरू में SBI ने इसके लिए मोहलत मांगी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया था।

चुनावी बॉन्ड स्कीम विवाद के बारे में
– चुनावी या इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम 2017 के बजट में उस वक्त के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश की थी।
– 2 जनवरी 2018 को केंद्र सरकार ने इसे नोटिफाई किया।
– ये एक तरह का प्रॉमिसरी नोट होता है। इसे बैंक नोट भी कहते हैं।
– इसे कोई भी भारतीय नागरिक या कंपनी खरीद सकती है। इसे SBI जारी करता था।
– इस बॉन्ड को अपनी पसंद की पार्टी को डोनेट कर सकता है। बस वो पार्टी जिसे एक प्रतिशत वोट मिला हो, और अन्‍य योग्‍यता रखता हो।
– इसकी खासियत थी कि बॉन्‍ड के जरिए डोनेशन देने वाला व्‍यक्ति या कंपनी की गोपनीयता बनी रहती थी।
– बॉन्ड खरीदने वाला 1 हजार से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का बॉन्ड खरीद सकता है।
– डोनर के बॉन्ड डोनेट करने के 15 दिन के अंदर इसे उस पार्टी को चुनाव आयोग से वैरिफाइड बैंक अकाउंट से कैश करवाना होता है।
– योजना को 2017 में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुनवाई 2019 में शुरू हुई।
– सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2024 में फैसला दिया कि इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम असंवैधानिक है।
– कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) [यह अनुच्‍छेद, स्वतंत्र भाषण और अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकार की गारंटी देता है, जिसमें सूचना तक पहुंच का अधिकार भी शामिल है] के तहत इसे असंवैधनिक घोषित किया था। साथ ही सारा डेटा सार्वजनिक करने को कहा था।

—————
3. वर्ष 2024 में विश्‍व निद्रा दिवस (world sleep day) कब मनाया गया?
When was World Sleep Day celebrated in the year 2024?

a. 12 मार्च
b. 13 मार्च
c. 14 मार्च
d. 15 मार्च

Answer: d. 15 मार्च

– यह दिवस हर साल मार्च के तीसरे शुक्रवार को मनाया जाता है।

2024 की थीम
– वैश्विक स्वास्थ्य के लिए नींद की हिस्सेदारी
– Sleep Equity for Global Health

– पूरे विश्व में नींद के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए वर्ल्ड स्लीप डे मनाया जाता है।
– इसका मकसद है दुनिया के लोगों को नींद के महत्व के प्रति जागरूक बनाना, जिससे उन्हें समझ आ सके कि जीवन में नींद कितने मायने रखती है।

—————–

—————
4. भारत ने किन यूरोपीय देशों के ‘यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन’ (EFTA) के साथ मुक्‍त व्‍यापार समझौते (FTA) पर मार्च 2024 में हस्‍ताक्षर किया?
India signed a Free Trade Agreement (FTA) with which European countries ‘European Free Trade Association’ (EFTA) in March 2024?

a. हंगरी, आयरलैंड
b. आइसलैंड, लिकटेंस्टाइन
c. नॉर्वे, स्विट्जरलैंड
d. b और c दोनों

Answer: d. b और c दोनों (आइसलैंड, लिकटेंस्टाइन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड)

– भारत ने 10 मार्च 2024 को चार देशों (आइसलैंड, लिकटेंस्टाइन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड) के ग्रुप यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (EFTA) साथ मुक्‍त व्‍यापार समझौते (FTA) पर हस्‍ताक्षर किया।
– ये चारों देश यूरोपीय संघ (27 देशों का एक समूह) का हिस्सा नहीं हैं।

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट क्‍या है?
FTA – फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (मुक्‍त व्‍यापार समझौता)
– इस एग्रीमेंट का प्रयोग व्यापार को सरल बनाने के लिये किया जाता है।
– एफटीए के तहत दो देशों या अधिक के बीच आयात-निर्यात के तहत उत्पादों पर सीमा शुल्क, नियामक कानून, सब्सिडी और कोटा आदि को सरल बनाया जाता है।
– शुल्‍क बेहद कम या नहीं लगाया जाता है। प्रोडक्‍ट के आयात-निर्यात पर कोई पाबंदी नहीं होती है।

समझौता क्‍यों किया गया है?
– आईटी, ऑडियो-विजुअल और स्किल्ड प्रोफेशनल के मूवमेंट जैसे डोमेस्टिक सर्विसेज सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट और एक्सपोर्ट्स को बढ़ावा देने में मदद के लिए यह समझौता किया गया है।

FTA का लक्ष्‍य
– इस समझौते का लक्ष्‍य 15 वर्षो के भीतर भारत में 100 अरब डॉलर (लगभग 8.27 लाख करोड़) के निवेश करना और 10 लाख जॉब्स तक पहुंचना है।
– इसका मतलब है कि ये चार यूरोपीय देश भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगे।

पहली बार EFTA देशों से भारत में निवेश
– वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दुनिया के इतिहास में पहली बार हम EFTA देशों से भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करने की बाध्यकारी प्रतिबद्धता (binding commitment ) के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर कर रहे हैं।

किस वर्ष से FTA पर हो रही चर्चा?
– इस ट्रेड समझौते लिए वर्ष 2008 में बातचीत शुरू हुई थी, लेकिन कुछ कारणों से वर्ष 2013 के अंत में यह बातचीत रूक कई थी।
– और एक दशक के लंबे अंतराल के बाद 2023 में फिर से शुरू हुई।
– समझौते पर फ़ाइनल मुहर लगने से पहले कुल 21 दौर की बातचीत हुई। 10 मार्च 2024 को समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

भारत क्‍या फायदा होगा?
– जिन चार देशों साथ समझौते हुए हैं, उनमें से स्विट्जरलैंड का भारत के साथ सबसे बड़ा कारोबार है।
– भारत अब कुछ समय के लिए उच्च गुणवत्ता वाले स्विस उत्पादों जैसे स्विस घड़ी, चॉकलेट, बिस्कुट जैसी चीज़ों पर कस्टम ड्यूटी कम कर देगा या हटा देगा। भारत चॉकलेट्स पर 30% और घड़ियों पर 20% इंपोर्ट ड्यूटी लगाता है।
– EFTA देशों की ग्लोबल लीडरशिप से डिजिटल ट्रेड, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स, इंडस्ट्रियल मशीनरी, बायोटेक्नोलॉजी, फार्मास्युटिकल्स, केमिकल्स, फूड प्रोसेसिंग और क्लीन एनर्जी जैसे कई सेक्टर में कोलैबोरेशन (सहयोग) के नए द्वार खुलेंगे।
– भारत का यूएई और ऑस्ट्रेलिया साथ भी ऐसा ही समझौता है।

आइसलैंड
– आइसलैंड, एक नॉर्डिक द्वीप राष्ट्र, ज्वालामुखी, गीजर, गर्म झरनों और लावा क्षेत्रों के साथ अपने नाटकीय परिदृश्य से परिभाषित होता है।
– राजधानी : रेक्जाविक है।
– पीएम : कैटरीन जकोब्स्दोतिर हैं।
– मुद्रा : आइसलैंडिक क्रोना है।

लिकटेंस्टाइन
– यह यूरोप में स्थित एक छोटा लैंडलॉक देश है।
– प्रधानमंत्री : डैनियल रिस्क
– राजधानी : वादुज़
– मुद्रा : स्विस फ़्रैंक

नॉर्वे
– नॉर्वे एक स्कैंडिनेवियाई देश है जो पहाड़ों, ग्लेशियरों और गहरे तटीय क्षेत्रों से घिरा हुआ है।
– प्रधानमंत्री : जोनास गहर स्टोर
– राजधानी : ओस्लो
– मुद्रा : नॉर्वेजियन क्रोन

स्विट्जरलैंड
– यह मध्य यूरोप का एक देश है।
– प्रधानमंत्री : वियोला एमहर्ड
– राजधानी : बर्न
– मुद्रा : स्विस फ्रैंक

————–
5. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) कब मनाया जाता है?
When is World Consumer Rights Day celebrated?

a. 12 मार्च
b. 13 मार्च
c. 14 मार्च
d. 15 मार्च

Answer: d. 15 मार्च

वर्ष 2024 की थीम
– उपभोक्ताओं के लिए निष्पक्ष और जिम्मेदार एआई
– Fair and responsible AI for consumers

– इस दिन का महत्व सभी उपभोक्ताओं के अधिकारों को उजागर करना और उन्हें शोषण, भेदभाव और अन्य प्रकार की अनुचित प्रथाओं से बचाना है।
– विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की शुरुआत राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी द्वारा की गई थी, जिन्होंने 15 मार्च 1962 को अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष विशेष रूप से उपभोक्ता अधिकारों को संबोधित करते हुए भाषण दिया था।
– बाद में संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) ने इस दिवस को मान्‍यता दी थी।

—————
6. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील और अभद्र सामग्री प्रसारित करने के आरोप में कितने ओटीटी प्लेटफॉर्म को मार्च 2024 में ब्लॉक कर दिया?
How many OTT platforms were blocked by the Ministry of Information and Broadcasting in March 2024 on charges of broadcasting obscene and indecent content?

a. 75
b. 45
c. 28
d. 18

Answer: d. 18

– इन OTT प्‍लेट्फॉर्म्‍स पर अश्लील और अभद्र सामग्री दिखाने का आरोप है।
– इसके आलवा सोशल मीडिया अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है। उनमें 12 फेसबुक के, 17 एक्स के, 16 इंस्टाग्राम और 12 यूट्यूब के अकाउंट शामिल हैं।

किन प्‍लेट्फॉर्म्‍स को ब्‍लॉक किया?
– सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मार्च 2024 में 18 ओटीटी प्‍लेट्फॉर्म्‍स से जुड़ी 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्‍स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्‍स को भी देशभर में ब्‍लॉक कर दिया गया है।

ब्लॉक किए गए 18 ओटीटी प्लेटफार्म
– ड्रीम्स, फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियॉन एक्स वीआईपी, बेशरम्स, हंटर्स, रैबिट, एक्स्ट्रामूड, न्यूफ्लिक्स, मूडएक्स, मोजफ्लिक्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, फुगी, चिकूफ्लिक्स, प्राइम प्ले

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री: अनुराग सिंह ठाकुर

—————
7. किस देश में शोधकर्ताओं ने 8 आँखों और 8 पैरों वाली बिच्छू की एक नई प्रजाति ‘यूस्कॉर्पिप्स क्राचन’ की खोज की?
In which country have researchers discovered a new species of scorpion with 8 eyes and 8 legs, ‘Eusorpips krachan’?

a. भारत
b. थाईलैंड
c. स्लोवेनिया
d. ब्राज़ील

Answer: b. थाईलैंड

थाईलैंड में इसकी खोज कैसे और कहाँ हुई
– थाईलैंड के केंग क्रचन नेशनल पार्क में एक वन्यजीव अभियान के दौरान शोधकर्ताओं की एक टीम ने इस नई प्रजाति के बिच्छू को खोजा।
– इस नई प्रजाति के बिच्छू की 8 आँखें और 8 पैर हैं।
– इस प्रजाति का नाम नेशनल पार्क के नाम पर ‘यूस्कॉर्पिप्स क्राचन’ रखा गया है।
– उन्होंने इस प्रजाति के तीन वयस्क नर और एक वयस्क मादा की खोज करके उन पर अध्ययन किया।
– उन्‍होंने अपने निष्कर्षों को ज़ूकीज़ पत्रिका में प्रकाशित किया।

केंग क्रचन नेशनल पार्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
– केंग क्रचन नेशनल पार्क 2,915 वर्ग किलोमीटर या 1.8 मिलियन राय के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।
– यह थाईलैंड का सबसे बड़ा नेशनल पार्क है।
– इसे 12 जून 1981 को राष्ट्रीय उद्यानों में से एक के रूप में प्रमाणित किया गया था

बिच्छू की इस नई प्रजाति की क्या है खासियत
– अध्ययन के अनुसार, नई प्रजाति में सबजेनस यूस्कॉर्पियोप्स के बिच्छुओं द्वारा प्रदर्शित अधिकांश विशेषताएं मौजूद हैं।
– वह उपजाति की अधिकांश अन्य प्रजातियों की तुलना में बहुत छोटे हैं।
– इनका रंग भूरा है हालाँकि, मादा, नर की तुलना में अधिक गहरे रंग की हैं।
– उनकी आठ आंखें और आठ पैर भी हैं।
– अध्ययन में कहा गया है कि स्कॉर्पियोप्स प्रजाति के अन्य बिच्छू ‘घात लगाकर या बैठकर-और-इंतजार करके शिकार करते हैं।
– ऐसा माना जाता है कि नई प्रजाति शिकार करते समय समान रणनीतियाँ अपनाती है।
– अध्ययन में यह भी पाया गया कि ‘इस प्रजाति के बिच्छुओं में उच्च स्तर की स्थानिकता (केवल एक विशेष क्षेत्र में पाई जाने वाली प्रजातियां) के साथ सीमित वितरण सीमाएँ होती हैं।

——————

————–
8. कर्नाटक ने कॉटन कैंडी और गोभी मंचूरियन में किस रंग (डाई) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया?
Karnataka banned the use of which dye in Cotton Candy and Gobi Manchurian?

a. कार्मोइसिन
b. लाइकोपीन
c. रोडामाइन बी
d. एरिथ्रोसिन

Answer: c. रोडामाइन बी

रोडामाइन बी रंग (डाई) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध
– कर्नाटक सरकार ने राज्य में ‘कॉटन कैंडी’ और मशहूर चाइनीज डिश गोभी मंचूरियन में आर्टिफिशियल रंग (डाई) ‘रोडामाइन बी’ के इस्तेमाल पर रोक लगा दी।
– राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि इसके उपयोग से सभी के स्वास्थ्य पर, खासकर बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है
– यह निर्णय राज्य सरकार के द्वारा प्रमुख खाद्य नियामक अधिकारी की संशोधित नीति के तहत लिया गया है।
– हालाकि रोडामाइन बी पर पहले से भी फूड आइटम में प्रतिबंधित है।

रोडामाइन बी क्या है?
– रोडामाइन बी एक सिंथेटिक यौगिक (एजेंट) और एक फ्लोरोसेंट डाई है।
– जिसका इस्तेमाल आमतौर पर माइक्रोस्कोपी, फ्लो साइटोमेट्री, डाई लेजर और फ्लोरोसेंस इमेजिंग में किया जाता है।
– इसका उपयोग स्याही (इंक) और ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसी चीज़ों में रंग भरने वाले एजेंट के रूप में भी किया जाता है।
– यह गुलाबी से लाल-भूरे रंग का पाउडर या क्रिस्टल होता है।

क्यों लगाया गया यह प्रतिबंध
– कर्नाटक में खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया राज्य में गोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी के सैंपल लिए गए थे।
– ज्यादातर सैंपल में सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले और कैंसरकारक रोडामाइन बी रंग (डाई) पाए गए।
– जिसके कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है
– कैंसर के खतरों का हवाला देते हुए गोबी मंचूरियन और कॉटन कैंडी में रोडामाइन बी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का सक्त आदेश हैं।

– कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कई फ़ूड प्रोडक्ट्स में प्रतिबंधित केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
– उन्होंने कहा, हमने पूरे कर्नाटक में एक सर्वेक्षण किया है और पाया है कि इन रसायनों (रोडामाइन-बी फूड कलरिंग एजेंट) का अभी भी उपयोग किया जा रहा है,
– इसलिए हम एक और नोटिस जारी कर रहे हैं कि जो कुछ भी प्रतिबंधित है उसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए और यदि उपयोग किया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या है सज़ा का प्रावधान?
– एक अधिकारी के मुताबिक, खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम-2006 के नियम 59 के किसी भी उल्लंघन के मामले में विभाग अदालत में मामला दायर कर सकता है
– जिसमें सात साल से लेकर आजीवन कारावास और 10 लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है।

————–
9. केंद्र सरकार ने अहमदाबाद शहर के आसपास के उप-शहरी क्षेत्रों में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सुधार के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ कितने रुपए के लोन का समझौता किया?
The Central Government signed a loan agreement of how many rupees with the Asian Development Bank (ADB) for infrastructure improvement in the sub-urban areas around Ahmedabad city?

a. 81 मिलियन डॉलर
b. 181 मिलियन डॉलर
c. 281 मिलियन डॉलर
d. 381 मिलियन डॉलर

Answer: b. 181 मिलियन डॉलर (लगभग 1501 करोड़ रुपए)

गुजरात
– राजधानी: गांधीनगर
– सीएम: भूपेंद्र पटेल

————–
10. पाकिस्‍तान के प्रांत पंजाब के पहले सिख मंत्री का नाम बताएं?
Name the first Sikh minister of Pakistan’s Punjab province?

a. सरदार विजय सिंह
b. सरदार रमेश सिंह अरोड़ा
c. राजेंद्र सिंह पटियाला
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. सरदार रमेश सिंह अरोड़ा

– पाकिस्तान के पंजाब की मुख्‍यमंत्री मरियम नवाज हैं।
– प्रांतीय असेंबली के तीन बार के सदस्‍य सरदार रमेश सिंह अरोड़ा इस प्रांत के पहले सिख मंत्री बने हैं।
– उन्हें अल्‍पसंख्‍यक विभाग का मंत्री बनाया गया है।
– उन्‍होंने कहा, “1947 में विभाजन के बाद यह पहली बार है कि किसी सिख को पंजाब प्रांत के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

पाकिस्‍तान
PM – शाहबाज शरीफ
राष्‍ट्रपति – आसिफ अली जरदारी
राजधानी – इस्‍लामाबाद


PDF Download: Click here


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *