28 अक्‍टूबर 2023 करेंट अफेयर्स – महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 28 अक्‍टूबर 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UNGA) ने इजराइल-हमास जंग रोकने का प्रस्ताव पारित किया, इसके वोटिंग के दौरान भारत रुख क्‍या रहा?
The United Nations General Assembly (UNGA) passed the resolution to stop Israel-Hamas war, what was India’s stand during its voting?

a. प्रस्‍ताव के पक्ष में
b. प्रस्‍ताव के विरोध मे
c. वोटिंग में हिस्‍सा नहीं लिया
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. वोटिंग में हिस्‍सा नहीं लिया

– किस प्रस्‍ताव पर वोटिंग हुई – गाजा में इजरायली बलों और हमास आतंकवादियों के बीच “तत्काल, टिकाऊ और निरंतर मानवीय संघर्ष विराम”
– इजराइल और हमास के बीच जंग के 22वें दिन 27 अक्‍टूबर 2023 को यह प्रस्‍ताव संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UNGA) में पास हो गया।
– 120 देशों ने प्रस्‍ताव के समर्थन में वोट दिया। इनमें रूस, चीन, जॉर्डन, फ्रांस शामिल हैं।
– 14 देशों ने विरोध में वोट दिया। इनमें इजराइल और अमेरिका शामिल है।
– 45 देश एब्‍सेंट रहे, मतलब वोटिंग में हिस्‍सा नहीं लिया। इनमें भारत, यूनाइटेड किंगडम, यूक्रेन, इटली शामिल हैं।

भारत ने तनाव कम करने का आह्वान किया
– वोटिंग से पहले UN में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने कहा कि 7 अक्टूबर का आतंकवादी हमला चौंकाने वाला है। उन्होंने बंधकों की तत्काल रिहाई की मांग की।
– उन्होंने कहा, गाजा में हताहतों की संख्या लगातार चिंता का विषय है और इस संकट से निपटने की जरूरत है।
– चल रहे प्रयासों का स्वागत करते हुए और दो-राज्य समाधान के लिए समर्थन दोहराते हुए, उन्होंने पार्टियों से हिंसा को कम करने और पर्याप्त शांति वार्ता फिर से शुरू करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया।

क्‍या UNGA के इस प्रस्‍ताव से इजराइल – हमास जंग रुकेगा?
– प्रस्‍ताव पारित होने के बावजूद इज़राइल ने जमीनी अभियानों का विस्तार किया है और बमबारी अभियान तेज कर दिया है।
– UN में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा, हम हमास को इस तरह के अत्याचार करने की इजाजत देकर चुपचाप नहीं बैठेंगे। इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, और इस अधिकार का एहसास यह सुनिश्चित करना है कि इस तरह के अत्याचार कभी नहीं दोहराए जाएं और यह तभी सुनिश्चित होगा जब हमास का पूरी तरह से खात्मा हो जाए।

नोट – गजा में 7 हजार से ज्‍यादा मौतें हो चुकी हैं।

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा
मुख्‍यालय : न्‍यूयार्क, यूएसए
प्रेसिडेंट : डेनिस फ्रांसिस

—————
2. टाटा ग्रुप ने आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए ताइवान की किस कंपनी की भारतीय ईकाई और उसकी फैक्‍ट्री का अधिग्रहण किया?
Tata Group acquired the Indian unit and its factory of which Taiwanese company for the manufacturing of iPhone?

a. फॉक्‍सकॉन
b. विस्‍ट्रॉन
c. एप्‍पल
d. सुजुकी

Answer: b. विस्‍ट्रॉन

– टाटा ग्रुप भारत में आईफोन बनाएगा।
– एपल की सप्लायर विस्ट्रॉन की भारतीय ईकाई और उसकी फैक्ट्री के अधिग्रहण की डील 27 अक्‍टूबर 2023 को फाइनल हो गई।
– यह डील $125 मिलियन (करीब 1000 करोड़ रुपए) में हुई है।
– इस डील के बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अगले ढाई साल में टाटा ग्रुप आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगा।

टाटा ग्रुप की किस कंपनी ने कितनी रकम में अधिग्रहण किया
– टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) ने विस्ट्रॉन की भारतीय ईकाई ‘विस्‍ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड’ खरीदा।
– ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन ने 2008 में इंडियन मार्केट में एंट्री की थी, तब कंपनी कई डिवाइसेस के लिए रिपेयर फैसिलिटी प्रोवाइड कराती थी।
– इसके बाद 2017 में कंपनी ने अपने ऑपरेशंस को एक्सपेंड किया और एपल के लिए आईफोन का प्रोडक्शन शुरू किया था।
– विस्ट्रॉन के इस प्लांट में 10,000 से ज्यादा वर्कर्स काम करते हैं।

विस्ट्रॉन के भारतीय प्लांट में 8 प्रोडक्शन लाइन
– वर्तमान में विस्ट्रॉन का भारतीय प्लांट अपनी 8 प्रोडक्शन लाइनों में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग कर रहा है।
– टाटा के अधिग्रहण के बाद विस्ट्रॉन पूरी तरह से भारतीय मार्केट से बाहर हो जाएगा, क्योंकि यह भारत में एपल प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन करने वाला कंपनी का एकमात्र प्लांट है।
– हालांकि ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन भी अपनी फैक्‍ट्री से एपल के आईफोन और अन्‍य प्रोडक्‍ट का निर्माण करती है।

नोट – टाटा ग्रुप के चेयरमैन – एन चंद्रशेखरन

—————-
3. इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2023 के 7वें संस्करण का आयोजन अक्‍टूबर 2023 में दिल्‍ली में हुआ, इसका उद्घाटन किसने किया?
Who inaugurated the 7th edition of India Mobile Congress (IMC) 2023 held in Delhi in October 2023?

a. राष्‍ट्रपति
b. प्रधानमंत्री
c. गृहमंत्री
d. एनएसए

Answer: b. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

– इस दौरान PM मोदी ने कहा – भारत को 6जी में अग्रणी भूमिका निभानी है। हमारे पास 4 लाख 5G बेस स्टेशन हैं जो 97% शहरों और 80% आबादी को कवर करते हैं।
– पीएम ने यह भी बताया कि भारत औसत मोबाइल स्पीड में 3 गुना बढ़ गया है और अब ब्रॉडबैंड स्पीड इंडेक्स में 43वें स्थान पर है।
– 2 लाख ग्राम पंचायतें अब ब्रॉडबैंड से जुड़ी हुई हैं और 75 लाख छात्रों को अटल टिंकरिंग लैब्स के साथ नए युग की प्रौद्योगिकियों का लाभ मिल रहा है।
– आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) ने पहले ही भारत के 6जी विजन को स्वीकार कर लिया है और अगले साल भारत में एक मानकीकरण (standardisation) बैठक होने वाली है।”

—————–
4. दुनिया में मोबाइल फोन निर्माता के तौर पर भारत का स्‍थान क्‍या है?
What is India’s position as a mobile phone manufacturer in the world?

a. पहला
b. दूसरा
c. तीसरा
d. चौथा

Answer: b. दूसरा

– इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2023 के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बारे में बताया।
– उन्‍होंने कहा – भारत अब मोबाइल फोन का निर्यातक है और 2 लाख करोड़ रुपये के निर्यात के साथ दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है।
– मोबाइल फोन अब 70 देशों में निर्यात किया जा रहा है।
– Google ने भारत में Pixel 8 बनाने की घोषणा की है। सैमसंग के फोल्ड 5 और ऐप्पल आईफोन 15 पहले से ही यहां बनाए जा रहे हैं।

——————
5. किस देश के पूर्व प्रीमियर ली केकियांग का निधन 27 अक्‍टूबर 2023 को हो गया?
Which country’s former Premier Li Keqiang passed away on 27 October 2023?

a. चीन
b. वियतनाम
c. इंडोनेशिया
d. ब्राजील

Answer: a. चीन

– ली केकियांग 68 वर्ष के थे।
– हार्ट अटैक की वजह से 27 अक्‍टूबर 2023 को उनका निधन हो गया।
– वह एक दशक तक चीन के प्रीमियर के रूप में कार्य किया था।
– नवंबर 2022 में इस पद से हट गए थे और कम्‍युनिस्‍ट पार्टी रिटायरमेंट ले लिया था।
– उन्‍हें चीन में राजनीतिक केंद्रीकरण के युग में अंतिम शेष सुधारवादी राजनेताओं में से एक के रूप में देखा जाता है।

चीन
राष्‍ट्रपति – शी जिनपिंग
प्रीमियर – ली क़ियांग

—————-
6. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किसने मेन शूटिंग (R6 मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन SH1) स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता?
Who won the gold medal in the main shooting (R6 mixed 50 meter rifle prone SH1) event in the 4th Asian Para Games?

a. सिद्धार्थ बाबू
b. मनीष नरवाल
c. रुद्रांश खंडेलवाल
d. प्रवीण कुमार

Answer: a. सिद्धार्थ बाबू

– उन्‍होंने इस स्‍पर्धा में 247.7 का स्‍कोर हासिल किया।

सिद्धार्थ बाबू
– वह केरल के तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं।
– वह अंतर्राष्ट्रीय राइफल शूटर हैं।

—————
7. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किस एथलीट ने पुरुषों के शॉट पुट F46 स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता?
Which athlete won the gold medal in the men’s shot put F46 event in the fourth Asian Para Games?

a. सिद्धार्थ बाबू
b. मनीष नरवाल
c. रुद्रांश खंडेलवाल
d. सचिन सरजेराव खिलारी

Answer: d. सचिन सरजेराव खिलारी

– उन्‍होंने 16.03 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्‍ड मेडल जीता।
– वह भारतीय पैरा एथलीट हैं।

शॉट पुट क्‍या है?
– शॉट पुट एक ट्रैक और फील्‍ड इवेंट है।
– जिसमें एक भारी गोलाकार गेंद या शॉट को पुट किया (फेंका) जाता है।
– इस भारी गेंद को जितना संभव हो उतना दूर पुट किया जाता है।
– इसे एक सर्कल में रहते हुए फेंका जाता है।
– पुरुषों के गोलाकार गेंद वजन: 7.26 किलोग्राम (16.0 पाउंड)
– महिलाओं के गोलाकार गेंद वजन: 4 किलोग्राम (8.8 पाउंड)

————–
8. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किसने मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता?
Who won the gold medal in the mixed team compound open archery event in the 4th Asian Para Games?

a. शिवानी कुमारी और सिद्धार्थ बाबू
b. शीतल देवी और राकेश कुमार
c. पिंकी यादव और रुद्र कुमार
d. सोनिया भारती और विजय शर्मा

Answer: b. शीतल देवी और राकेश कुमार

– भारत इस मिक्स्ड टीम ने फाइनल में चीन की टीम, लिन यूशान और ऐ शिनलियांग को 151-149 से हराया।

– शीतल देवी और राकेश कुमार जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं।

—————-
9. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किसने महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता?
Who won the gold medal in the women’s individual compound archery event in the 4th Asian Para Games?

a. शिवानी कुमारी
b. शीतल देवी
c. पिंकी यादव
d. सोनिया भारती

Answer: b. शीतल देवी

– चौथे एशियन पैरा गेम्‍स के एक ही संस्‍करण में दो गोल्‍ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं।
– चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में 27 अक्‍टूबर तक शीतल देवी के पदकों की हैट्रिक हो गई।

1- मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी: गोल्‍ड मेडल
2- व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी : गोल्‍ड मेडल
3- महिला युगल तीरंदाजी : सिल्‍वर मेडल

शीतल देवी
– शीतल देवी 16 वर्षीय तीरंदाजी पैरा खिलाड़ी है।
– किश्तवाड़ के सुदूर इलाके में एक सैन्य शिविर में पाई गईं।
– बचपन में भारतीय सेना ने इस बच्‍ची को गोद ले लिया।

————-
10. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में वूमेन लॉन्‍ग जम्‍प- टी47 स्‍पर्धा में किस भारतीय एथलीट ने गोल्‍ड मेडल जीता?
Which Indian athlete won the gold medal in the Women’s Long Jump- T47 event in the 4th Asian Para Games?

a. शिवानी कुमारी
b. शीतल देवी
c. पिंकी यादव
d. निमिषा सुरेश

Answer: d. निमिषा सुरेश

– निमिषा ने 5.15 मीटर की लॉन्‍ग जम्‍प लगाकर गोल्‍ड अपने नाम किया।

————–
11. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किस एथलीट ने महिलाओं की 1500 मीटर टी11 रेस में गोल्‍ड मेडल जीता?
Which athlete won the gold medal in the women’s 1500 meter T11 race in the 4th Asian Para Games?

a. शिवानी कुमारी
b. शीतल देवी
c. रक्षिता राजू
d. निमिषा सुरेश

Answer: c. रक्षिता राजू

– उन्‍होंने 5:21.45 मिनट में यह रेस पूरी की।
– रक्षिता ने जकार्ता में 2018 एशियन पैरा गेम्‍स में इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

—————
12. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किस एथलीट ने पुरुषों की 1500 मीटर टी11 रेस में गोल्‍ड मेडल जीता?
Which athlete won the gold medal in the men’s 1500 meter T11 race in the 4th Asian Para Games?

a. निशाद कुमार
b. शैलेश कुमार
c. अंकुर धामा
d. प्रवीण कुमार

Answer: c. अंकुर धामा

– उन्‍होंने 4:27.70 मिनट में यह रेस पूरी की।
– एक ही संस्करण में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।
– इससे पहले उन्‍होंने 24 अक्‍टूबर को पुरुषों की टी11 5000 मीटर रेस में भी स्वर्ण पदक जीता था।

– अंकुर धामा का जन्म 7 जुलाई 1994 को खेकड़ा उत्तर प्रदेश में हुआ।

—————
13. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किस भारतीय खिलाड़ी ने पुरुष डिस्‍कस थ्रो एफ54/55/56 स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडेल जीता?
Which Indian player won the gold medal in the men’s discus throw F54/55/56 event in the fourth Asian Para Games?

a. सुमित अंतिल
b. नीरज चोपड़ा
c. सुंदर सिंह गुर्जर
d. नीरज यादव

Answer: d. नीरज यादव

– नीरज यादव ने 38.56 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्‍ड मेडल जीता।

नीरज यादव
– वह एक भारतीय पैरालिंपियन और भाला फेंक खिलाड़ी हैं।
– उनका जन्म 10 फरवरी 1984 उत्तर प्रदेश में हुआ था।

—————-
14. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में पुरुषों की लॉन्‍ग जम्‍प- टी64 स्‍पर्धा में किस भारतीय एथलीट ने गोल्‍ड मेडल जीता?
Which Indian athlete won the gold medal in the men’s long jump- T64 event in the 4th Asian Para Games?

a. निशाद कुमार
b. शैलेश कुमार
c. धर्मराज सोलायराज
d. प्रवीण कुमार

Answer: c. धर्मराज सोलायराज

– उन्‍होंने 6.80 मीटर की लॉन्‍ग जम्‍प लगाकर गोल्‍ड अपने नाम किया।
– वह एक भारतीय पैरालिंपियन है।
– लॉन्‍ग जम्‍प में उनका अच्‍छा नाम है।


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *