6 & 7 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स – महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 6 & 7 अगस्त 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. संविधान के किस अनुच्‍छेद के प्रावधानों का प्रयोग करके लोकसभा सचिवालय ने सांसद के तौर पर राहुल गांधी की आयोग्‍यता रद्द कर दी?
Under the provisions of which article of the Constitution, did the Lok Sabha Secretariat revoke the disqualification order of Rahul Gandhi as a Member of Parliament?

a. अनुच्‍छेद 58
b. अनुच्‍छेद 102
c. अनुच्‍छेद 106
d. अनुच्‍छेद 147

Answer: b. अनुच्‍छेद 102

– यह अनुच्‍छेद संविधान के पार्ट 5 के अंतर्गत आता है।
– लोकसभा अध्‍यक्ष ने राहुल गांधी के मामले में संविधान के अनुच्‍छेद 102 (1) (e) का इस्‍तेमाल किया।
– संविधान के इस अनुच्‍छेद के तहत जनप्रतिनिधित्‍म अधिनियम, 1951 की धारा 8 (3) के तहत राहुल गांधी को 24 मार्च 2023 को अयोग्‍य और 7 अगस्‍त 2023 को योग्‍य घोषित किया गया।
– सुप्रीम कोर्ट के राहुल गांधी के पक्ष में फैसला आने के बाद लोकसभा सचिवालय ने अयोग्‍य होने की पुरानी तिथि से योग्‍य ठहराने का नोटिफिकेशन जारी किया।
– इसके बाद वे फिर से सांसद हो गए।

————–
2. किस कानून के तहत ‘राहुल गांधी’ को लोकसभा से पहले अयोग्‍य और फिर योग्‍य ठहराया गया?
Under which law was ‘Rahul Gandhi’ initially deemed ineligible and then subsequently qualified for the Lok Sabha?

Answer : जनप्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1951 (Representation of the People Act, 1951)

– राहुल गांधी वायनाड (केरल) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं।
– लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च 2023 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया था।
– अयोग्‍यता का फैसला सूरत की अदालत द्वारा मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद लिया गया था।
– राहुल गांधी अपनी सजा के दिन यानी 23 मार्च से सदन से अयोग्‍य हो गए थे।
– लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की अयोग्‍यता का फैसला संविधान के अनुच्‍छेद 102 (1) (e) के प्रावधानों के तहत जनप्रतिनिधित्‍व अधिनियम (Representation of the People Act), 1951 की धारा 8 (3) के तहत लिया गया था।
– इसके तहत वे सजा पूरी करने के 6 वर्ष तक चुनाव नहीं लड़ सकते थे।
– लेकिन अगस्‍त 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने सूरत की अदालत के फैसले पर रोक लगा दी।
– इसके बाद संविधान और कानून के उसी प्रावधान के तहत राहुल गांधी की अयोग्‍यता के आदेश का रद कर दिया गया।

संविधान का अनुच्‍छेद 102
– यह अनुच्‍छेद संसद के किसी भी सदन से सांसदों की अयोग्‍यता से संबंधित है। इसका भाग 1 सांसद को अयोग्‍य घोषित करने के कारणों के बारे में है –
# भाग 1 (a) : यदि वह भारत सरकार या किसी राज्‍य सरकार के तहत लाभ का कोई पद धारण करता हो।
# भाग 1 (b) : यदि वह अदालत के द्वारा मानसिक रूप से अस्‍वस्‍थ घोषित हो।
# भाग 1 (c) : यदि वह दिवालिया हो।
# भाग 1 (d) : यदि वह भारत का नागरिक नहीं हो, या स्‍वेच्‍छा से किसी विदेशी राज्‍य की नागरिकता प्राप्‍त कर ली हो, या किसी दूसरे देश के प्रति निष्‍ठा या पालन की शपथ ली हो।
# भाग 1 (e) : यदि संसद द्वारा बनाए गए किसी भी कानून के द्वारा या उसके तहत आयोग्‍य हो।

जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (Representation of the People Act), 1951 क्या है?
– जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 संसद के सदनों और प्रत्येक राज्य के विधानमंडल के सदनों या सदनों के चुनाव के संचालन के लिए कानून है।
– कानून सदनों की सदस्यता के लिए योग्यता और अयोग्यता, चुनावों में या उनके संबंध में भ्रष्ट आचरण और अन्य अपराध और ऐसे चुनावों के संबंध में या उससे उत्पन्न होने वाले संदेहों और विवादों का निर्णय से संबंधित है।

जनप्रतिनिधित्‍व कानून के किस धारा के तहत कार्रवाई
– इस कानून धारा 8 (3) के तहत राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया गया है।
– इसमें कहा गया है: “किसी भी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए और दो साल से कम की कैद की सजा पाने वाला व्यक्ति, इस तरह की सजा की तारीख से अयोग्य हो जाएगा और उसकी रिहाई के बाद से छह साल की अवधि के लिए अयोग्य बना रहेगा।”

अयोग्यता कैसे रद हो सकती है?
– अयोग्यता को उलटा किया जा सकता है यदि कोई ऊपरी अदालत सजा पर रोक लगाती है या सजायाफ्ता विधायक के पक्ष में अपील का फैसला करती है।
– सजा पर रोक केवल दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 389 के तहत सजा का निलंबन नहीं हो सकता है, बल्कि दोषसिद्धि पर रोक से संबंधित है।

अयोग्‍यता के कानून पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश
– हालांकि, वर्ष 2013 से पहले जनप्रतिनिधित्‍म अधिनियम, 1951 इतना सख्‍त नहीं था।
– उस वक्‍त तक इस कानून की धारा 8 (4) में यह प्रावधान था कि दोषसिद्ध की तरीख से अयोग्‍यता केवल ‘तीन महीने बीत जाने के बाद’ प्रभावी होगा। उस अवधि के भीतर, सांसद या विधायक, हाईकोर्ट के सातने सजा के खिलाफ अपील दायर कर सकते थे।
– हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2013 में ‘लिली थॉमस बनाम यूनियन ऑफ इंडिया’ के फैसले में जनप्रतिनिधित्‍म अधिनियम, 1951 की धारा 8 (4) को असंवैधानिक करार दिया।
– इसी फैसले ने लोकसभा सचिवालय को राहुल गांधी को तुरंत अयोग्‍य घोषित करने की अनुमति दी थी।

—————-
3. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है?
When is National Handloom Day celebrated?

a. 6 अगस्त
b. 7 अगस्त
c. 8 अगस्त
d. 9 अगस्त

Answer: b. 7 अगस्त

– दरअसल, 7 अगस्त, 1905 को शुरू किए गए स्वदेशी आंदोलन ने स्वदेशी उद्योगों और विशेष रूप से हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित किया था।
– इसी की याद में और हथकरघा उद्योग को प्रोत्‍साहित करने के लिए 7 अगस्‍त को यह दिवस मनाया जाता है।
– पहली बार 7 अगस्त, 2015 में मनाया गया था।

—————
4. भारत सरकार ने श्रीलंका का ‘SLUDI’ (श्रीलंका यूनिक डिजिटल आइडेंटिटी प्रोजेक्ट) के लिए अगस्‍त 2023 में कितनी रकम का फंड दिया?
What amount of funds was given by the Government of India for Sri Lanka’s ‘SLUDI’ (Sri Lanka Unique Digital Identity Project) in August 2023?

a. ₹15 करोड़
b. ₹25 करोड़
c. ₹35 करोड़
d. ₹45 करोड़

Answer: d. ₹45 करोड़

– श्रीलंका भी भारत के UIDAI (यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की तरह ही ‘SLUDI’ (श्रीलंका यूनिक डिजिटल आइडेंटिटी प्रोजेक्ट) पर काम कर रहा है।
– इसके लिए भारत, श्रीलंका को आर्थिक और तकनीकि मदद कर रहा है।
– भारत ने अगस्‍त 2023 में इस डिजिटल पहचान परियोजना के वित्तपोषण के लिए श्रीलंका को ₹450 (45 करोड़) मिलियन सौंपे।
– भारतीय उच्चायुक्त ने मंत्री कनक हेराथ (प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री) को 450 मिलियन भारतीय रुपये का एक महत्वपूर्ण योगदान सौंपा।
– जो इसके सफल कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कुल धनराशि का 15 प्रतिशत था।
– यह भारतीय अनुदान सहायता के माध्यम से कार्यान्वित किए जा रहे द्वीप राष्ट्र के डिजिटलीकरण कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण कदम है।

क्‍या है इस परियोजना का उद्देश्‍य ?
– परियोजना का उद्देश्य चेहरे, आईरिस और फिंगरप्रिंट डेटा सहित जीवनी और बायोमेट्रिक जानकारी एकत्र करना है।
– इसे अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार पहचान पत्र जारी करने के लिए एक केंद्रीकृत प्रणाली में संग्रहीत किया जाएगा।
– परियोजना के कार्यान्वयन से सरकारी सेवाओं, गरीबी में कमी और कल्याण कार्यक्रमों की अधिक प्रभावी और कुशल डिलीवरी होगी।
– बैंकिंग और अन्य उत्पादों/सेवाओं तक बेहतर पहुंच के माध्यम से वित्तीय समावेशन।

इस परियोजना के लिए कब हुआ था समझौता
– मार्च 2022 में श्रीलंका और भारत के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ इसकी शुरूआत हुई थी।
– श्रीलंका विशिष्ट डिजिटल पहचान परियोजना (एसएल-यूडीआई) के लिए एक भारत-श्रीलंका संयुक्त परियोजना निगरानी समिति (जेपीएमसी) की शुरुआत की गई।
– भारत सरकार एसएल-यूडीआई के लिए सॉफ्टवेयर विकास की देखरेख कर रही है।

श्रीलंका
राष्‍ट्रपति – रानिल विक्रमसिंघे
प्रधानमंत्री – दिनेश गुणवर्धने
राजधानी – श्रीजयवर्धने कोट्टे

—————-
5. भारत छोड़ो आंदोलन दिवस कब मनाया जाता है?
When is Quit India Movement Day celebrated?

a. 6 अगस्त
b. 7 अगस्त
c. 8 अगस्त
d. 9 अगस्त

Answer: c. 8 अगस्त

– महात्मा गांधी ने 8 अगस्त 1942 को मुंबई में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सत्र दौरान अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की थी।
– भारत छोड़ो भाषण में “करो या मरो” का नारा दिया था।
– इस दिवस को अगस्त आंदोलन या अगस्त क्रांति के नाम से भी जाना जाता है।

—————
6. चंद्रमा की कक्षा में चंद्रयान-3 का सफलतापूर्वक प्रवेश
Successful entry of Chandrayaan-3 into Moon’s orbit

– चंद्र मिशन चंद्रयान-3 तेईस दिनों की यात्रा के बाद चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश कर गया।
– इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि अगर सब कुछ प्लान के अनुसार रहा तो 23 अगस्त को शाम 5.47 बजे यह चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा।

चंद्रयान-3 में क्‍या-क्‍या है?
– चंद्रयान-3 में लैंडर, रोवर और प्रोपल्शन मॉड्यूल हैं।
– लैंडर और रोवर चांद के साउथ पोल पर उतरेंगे और 14 दिन तक वहां प्रयोग करेंगे।
– प्रोपल्शन मॉड्यूल चंद्रमा की कक्षा में रहकर धरती से आने वाले रेडिएशन्स का अध्ययन करेगा।
– मिशन के जरिए इसरो पता लगाएगा कि चांद की सतह पर कैसे भूकंप आते हैं। यह चंद्रमा की मिट्टी का अध्ययन भी करेगा।

चांद पर लैंडर उतारने वाला चौथा देश बनेगा भारत
– अब तक, केवल तीन देश, अमेरिका, रूस और चीन, चंद्रमा पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट-लैंडिंग कर पाए हैं।
– अगर चंद्रयान-3 का लैंडर चांद पर उतरने में सफल होता है तो भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा।

—————
7. किस राज्‍य ने ‘शुभयात्रा’ योजना शुरू की?
Which state has launched the ‘Shubhyatra’ scheme?

a. बिहार
b. पंजाब
c. केरल
d. हरियाणा

Answer: c. केरल

– ‘शुभयात्रा’ योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो विदेशी नौकरी चाहते हैं।
– इसके जरिए वित्तीय बाधाओं को दूर किया जाएगा।
– यह योजना ‘विदेशी रोजगार कौशल सहायक’ नामक एक आसान ऋण प्रदान करेगी जो प्रवासन के लिए प्रारंभिक खर्चों को कवर करती है।
– योजना का उद्देश्‍य अधिकृत भर्ती एजेंसियों के साथ सहयोग करके, योजना का उद्देश्य धोखाधड़ी प्रथाओं को रोकना है।

केरल
सीएम – पी विजयन
गवर्नर – आरिफ मोहम्‍मद खान
राजधानी – तिरुवनंतपुरम

—————-
8. किस राज्‍य ने वाल्मीकि बाघ अभयारण्य में गैंडों के संरक्षण के लिए ‘राइनो टास्क फोर्स’ गठित करने का फैसला किया?
Which state has decided to set up a ‘Rhino Task Force’ for the conservation of rhinos in Valmiki Tiger Reserve?

a. बिहार
b. पंजाब
c. केरल
d. हरियाणा

Answer: a. बिहार

– जूदा समय में पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि बाघ अभयारण्य (वीटीआर) में केवल एक गैंडा और पटना चिड़ियाघर में 14 गैंडे हैं।
– राष्ट्रीय गैंडा संरक्षण रणनीति के तहत संभावित स्थलों में से एक के रूप में वाल्मीकि बाघ अभयारण्य को चुना गया है।
– बिहार सरकार ने अगले दो वर्षों में वीटीआर में गैंडा बाहुल्य क्षेत्रों को पांच प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बनाई है।
– दुनिया में एक सींग वाले गैंडों की लगभग 75 प्रतिशत आबादी भारत में है। इनमें से 93 फीसदी से अधिक गैंडे अकेले असम के संरक्षित क्षेत्र-काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं।

बिहार
सीएम – नीतीश कुमार
गवर्नर – राजेंद्र विश्‍वनाथ अर्लेकर
राजधानी – पटना

—————–
9. 132वां डूरंड कप टूर्नामेंट 3 अगस्‍त को भारत के किस शहर में शुरू हुआ?
In which Indian city did the 132nd Durand Cup tournament begin on 3rd August?

a. चेन्‍नई
b. पटना
c. मुंबई
d. कोलकाता

Answer: d. कोलकाता

– इसमें 27 साल बाद 24 विदेशी टीमें भी हिस्‍सा ले रही हैं।
– डूरंड कप एशिया का सबसे पुराना और दुनिया का तीसरा सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है।
– डूरंड कप की स्थापना 1888 में हुई थी।
– इसका आयोजन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) द्वारा किया जाता है।
– इस टूर्नामेंट का नाम इसके संस्थापक सर हेनरी मोर्टिमर डूरंड के नाम पर रखा गया है, जो 1884 से 1894 तक भारत के विदेश सचिव थे।
– इसे पहली बार 1888 में शिमला में भारत और रियासतों के सशस्त्र बलों के विभिन्न विभागों और रेजिमेंटों के लिए एक फुटबॉल टूर्नामेंट के रूप में शुरू किया गया था।
– आजादी के बाद से , अतिथि आमंत्रितों के रूप में भारतीय सशस्त्र बलों की विभिन्न रेजिमेंटों के कई क्लबों की भागीदारी से सेना की उपस्थिति बनी हुई है।


PDF Download: Click here

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *