12 & 13 March 2023 Current Affairs

यह12 & 13 March 2023 Current Affairs का करेंट अफेयर्स है, जो आपके कांपटीटिव एग्‍जाम्‍स में मदद करेगा।

PDF Download: Click here

OSCAR AWARDS 2023
95वें ऑस्‍कर अवॉर्ड समारोह 2023 में भारत को पहली बार एक साथ दो अवॉर्ड मिले। फिल्‍म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ और डॉक्‍यूमेंट्री शॉर्ट फिल्‍म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को अवॉर्ड मिले। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था। इसी से संबंधित MCQ और Notes.

1. फिल्‍म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को किस कैटेगरी में ऑस्‍कर अवॉर्ड 2023 मिला?
In which category did the song ‘Naatu-Naatu’ from the film RRR get the Oscar Award 2023?

a. बेस्ट साउंड
b. बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग
c. बेस्ट ओरिजनल स्क्रीन प्ले
d. बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

Answer: b. बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग        

ऑस्‍कर अवॉर्ड के बारे में
– अमेरिका की एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ की ओर से ये पुरस्‍कार दिया जाता है।
– फिल्म व्यवसाय से जुड़े सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों, कलाकारों, लेखक व टेक्‍नीशियन को दिया जाने वाला प्रतिष्ठित सालाना पुरस्कार है।
– पहला समारोह 16 मई 1929 को आयोजित किया गया था।

नाटू-नाटू
– RRR फिल्‍म के सॉन्‍ग ‘नाटू-नाटू’ को बेस्‍ट ओरिजनल सॉन्‍ग का खिताब मिला।
– ऑस्कर सेरेमनी में RRR का नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और संगीतकार एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली।
– इस गाने को काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया था।
– फिल्‍म RRR मूल रूप से तेलुगू में बनी थी और इसे हिन्‍दी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में लॉन्‍च किया गया था।
– ‘नाटू-नाटू’ सॉन्‍ग हिन्‍दी में ‘नाचो-नाचो’ नाम से पेश किया गया था।
– सॉन्‍ग की शूटिंग यूक्रेन के प्रेसिडेंट हाउस परिसर में हुई थी।
– ऑस्‍कर अवॉर्ड से पहले इस सॉन्‍ग नेगोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्‍ट ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर कैटेगरी में अवॉर्ड जीता था।

RRR फिल्म
– यह एक भारतीय क्रांतिकारियों अल्‍लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की भूमिका पर आधारित फिल्म है।
– यह वर्ष 1920 के ब्रिटिश शासन पर आधारित है।
– RRR का तेलुगु मीनिंग ‘रौद्रम रानम रुधिरम’ और हिंदी में ‘राइज रोर रिवोल्ट’ है।
– फिल्म में राम चरण और जूनियर NTR ने लीड रोल निभाया है।
– फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी है।

————–
2. ऑस्‍कर अवॉर्ड समारोह 2023 में ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को किस कैटेगरी में पुरस्‍कार मिला?
In which category did ‘The Elephant Whispers’ get the award at the Oscars Awards ceremony 2023?

a. बेस्ट फिल्म
b. बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
c. बेस्ट डॉक्‍यूमेंट्री (शॉर्ट सब्‍जेक्‍ट)
d. बेस्ट बेस्ट एनिमेटेड फीचर

Answer: c. बेस्ट डॉक्‍यूमेंट्री (शॉर्ट सब्‍जेक्‍ट)

– इस डॉक्‍यूमेंट्री शॉर्ट फिल्‍म के डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अवॉर्ड लिया।
– यह डॉक्‍यूमेंट्री महावत परिवार के जीवन पर आधारित है।
– इस फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के कपल (दंपति) बोमन और बेली की है।
– वे रघु नाम के एक अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं।
– इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है।

– प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा इससे पहले भी वर्ष 2019 में ऑस्‍कर अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
– उस वक्‍त उन्‍हें बेस्ट डॉक्‍यूमेंट्री (शॉर्ट सब्‍जेक्‍ट) कैटेगरी में ही अवॉर्ड मिला था।
– डॉक्‍यूमेंट्री का नाम था – पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस.

————-
3. पहली भारतीय प्रोड्यूसर का नाम बताएं, जिन्‍हें बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री (शॉर्ट सब्‍जेक्‍ट) के लिए दूसरी बार (पहली बार 2019 और दूसरी बार 2023 में) ऑस्‍कर अवॉर्ड मिला?
Name the first Indian producer, who won the Oscar Award for Best Documentary (Short Subject) for the second time?

a. गुनीत मोंगा
b. एसएस राजामौली
c. राकेश वर्मा
d. विमल रॉय

Answer: a. गुनीत मोंगा

– वर्ष 2023 में प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्‍यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट डॉक्‍यूमेंट्री (शॉर्ट सब्‍जेक्‍ट) में ऑस्‍कर अवॉर्ड मिला।
– इससे पहले भी वर्ष 2019 में ऑस्‍कर अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
– उस वक्‍त उन्‍हें बेस्ट डॉक्‍यूमेंट्री (शॉर्ट सब्‍जेक्‍ट) कैटेगरी में ही अवॉर्ड मिला था।
– डॉक्‍यूमेंट्री का नाम था – पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस.

————–
4. ऑस्‍कर समारोह 2023 में प्रेजेंटर के रूप में किस भारतीय एक्‍ट्रेस ने भागिदारी की?
Which Indian actress participated in the Oscar ceremony 2023 as a presenter?

a. आलिया भट्ट
b. प्रियंका चोपड़ा
c. कैटरिना कैफ
d. दीपिका पादुकोण

Answer: d. दीपिका पादुकोण

– RRR के गाने Naatu Naatu को ऑस्‍कर के स्‍टेज पर दीपिका पादुकोण ने प्रेजेंट किया।
– दीपिका ऑस्कर्स में बतौर प्रेजेंटर जुड़ी थीं।

————–
5. 95वें ऑस्‍कर अवॉर्ड समारोह 2023 में किसे बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड मिला?
Which country became India’s largest crude oil producer in November 2022?

a. ब्रेंडन फ्रेजर
b. विल स्मिथ
c. बॉन्ग जून हो
d. ब्रैड पिट

Answer: a. ब्रेंडन फ्रेजर

– यह ऑस्कर अवार्ड्स का 95वां संस्करण था।
– बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड ब्रेंडन फ्रेजर को फिल्‍म द व्‍हेल के लिए मिला।
– इस फिल्‍म के डायरेकटर डैरेन ऐरोनॉफ्स्की हैं।

ब्रेंडन फ्रेजर
– अवॉर्ड लेते समय की स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
– पूरी स्पीच के दौरान उनकी आंखों में आंसू थे।
– दरअसल, फ्रेजर ने 30 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। पॉपुलरिटी के शिखर तक पहुंचे। आपने फिल्‍म ‘द ममी’ देखी होगी। इसमें मुख्‍य किरदार ब्रेंडन फ्रेजर ने निभाया था।
– लेकिन 2008 के बाद देखते ही देखते ब्रेंडन लाइमलाइट से गायब हो गए।
– उनपर यौन शोषण का आरोप लगा। उन्‍होंने इसके लिए माफी भी मांगी।
– इसके बाद मुश्किल से फिल्‍में मिली। लेकिन अब ऑस्‍कर 2023 अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड मिलने पर आंखों में आंसू थे।

————-
6. बेस्‍ट एक्ट्रेस का ऑस्‍कर अवॉर्ड 2023 किसे मिला?
Who got the Best Actress Oscar Award 2023?

a. जैसिका चैस्टेन
b. मिशेल योह
c. रेनी ज़ेल्वेगर
d. बॉम्बशेल

Answer: b. मिशेल योह

– फिल्‍म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए उन्‍हें यह अवॉर्ड मिला।
– इस मूवी का डायरेक्‍शन डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट ने किया है।

————-
7. सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का ऑस्‍कर अवॉर्ड 2023 किसने जीता?
Which country became India’s largest crude oil producer in November 2023?

a. द बैटमैन
b. किंग रिचर्ड
c. कोडा
d. एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

Answer: d. एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once)

– इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट हैं।
– फिल्‍म ने सर्वाधिक सात ऑस्‍कर अवॉर्ड जीते।

————-
8. बेस्‍ट डायरेक्टर का ऑस्‍कर अवॉर्ड 2023 किसे मिला?
Who got the Best Director Oscar Award 2023?

a. डैनियल क्वान
b. डैनियल शेइनर्ट
c. पॉल थॉमस एंडरसन
d. a और b

Answer: d. a और b (डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट)

– उन्‍हें यह अवॉर्ड फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के लिए मिला।

————-
9. 95वें ऑस्‍कर समारोह 2023 में किस फिल्‍म को सर्वाधिक 7 अवॉर्ड मिले?
Which film got maximum 7 awards in 95th Oscar ceremony 2023?

a. द व्हेल
b. अवतार- द वे ऑफ वॉटर
c. एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स
d. ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

Answer: c. एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

फिल्‍म को ये 7 ऑस्‍कर अवॉर्ड मिले
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : के हुई क्वान
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : जेमी ली कर्टिस
– बेस्ट राइटिंग (ओरिजनल स्क्रीनप्ले)
– बेस्ट लीड एक्ट्रेस : मिशेह योह
– बेस्ट डायरेक्टिंग : डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट
– बेस्ट पिक्चर
– बेस्ट फिल्म एडिटिंग

————-
10. ऑस्‍कर 2023 Winners की लिस्ट

– बेस्ट एक्टर- ब्रेंडन फ्रेजर (फिल्‍म – द व्हेल) (The Whale)
– बेस्ट एक्ट्रेस – मिशेल योह (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स)
– बेस्ट फिल्म- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once)
– बेस्ट डायरेक्टर – डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स)
– बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग- नाटू नाटू (MM कीरावनी और चंद्रबोस – फिल्‍म RRR)
– बेस्ट साउंड- टॉप गन: मेवरिक
– बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीन प्ले – वूमेन टॉकिंग
– बेस्ट फिल्म एडिटिंग- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once)
– बेस्ट ओरिजनल स्क्रीन प्ले- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once)
– बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- अवतार- द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)
– बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)
– बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)
– बेस्ट ओरिजनल स्कोर- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)
– बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स (The Boy, the Mole, the Fox, and the Horse)
– बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द एलिफेंट व्हिसपर्स (The Elephant Whisperers)
– बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉएवर (Black Panther: Wakanda Forever)
– बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)
– बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग- द व्हेल (The Whale)
– बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नैल्वनी (Navalny)
– बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- एन इरिश गुडबाय (An Irish Goodbye)
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जेमी ली कर्टिस (Jamie Lee Curtis )
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- के हुई क्वान (Ke Huy Quan)
– बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- ‘गिलर्मो डेल टोरो की पिनोचियो’ (Guillermo del Toro’s Pinocchio)


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *