सरकारी जॉब न्यूज । Sarkari Job News Hindi

Main Menu

  • Home
  • Govt Job
    • ताजा नौकरी लिस्ट
    • बैंकिंग जॉब
    • डिफेंस / पुलिस भर्ती
    • रेलवे भर्ती
    • इंजीनियरिंग भर्ती
    • टीचिंग भर्ती
    • राज्यों में नौकरी
  • IBPS / SBI
    • एसबीआई क्‍लर्क
    • आईबीपीएस क्लर्क
    • आईबीपीएस पीओ
    • आईबीपीएस आरआरबी
    • आईबीपीएस एसओ
    • बैंकिंग भर्ती
  • एसएससी
    • एसएससी सीजीएल
    • एसएससी एमटीएस
    • एसएससी सीएचएसएल
    • एसएससी स्टेनोग्राफर
    • एसएससी जेई
  • यूपीएससी
    • यूपीएससी NDA
    • सिविल सर्विस एग्जाम
    • कंबाइंड डिफेंस एग्जाम
    • यूपीएससी वन सेवा
    • यूपीएससी सीएपीएफ सशस्त्र पुलिस बल
    • यूपीएससी आईईएस आईएसएस
    • यूपीएससी मेडिकल सर्विस सीएमएस
  • रिजल्‍ट/एडमिट कार्ड
    • रिजल्ट
    • एडमिट कार्ड
  • एजुकेशन wise
    • 10th / 12th पास
    • डिप्लोमा / आईटीआई
    • ग्रेजुएशन जॉब
    • बीएड / एमएड
    • पीजी (एम/ एसएससी/ एमकॉम)
    • बीटेक / एमटेक / बीसीए
    • एलएलबी जॉब्स
    • एमबीए
    • एमबीबीएस / एमएस/ एमडी
  • English Site
  • करंंट अफेयर्स

logo

सरकारी जॉब न्यूज । Sarkari Job News Hindi

  • Home
  • Govt Job
    • ताजा नौकरी लिस्ट
    • बैंकिंग जॉब
    • डिफेंस / पुलिस भर्ती
    • रेलवे भर्ती
    • इंजीनियरिंग भर्ती
    • टीचिंग भर्ती
    • राज्यों में नौकरी
  • IBPS / SBI
    • एसबीआई क्‍लर्क
    • आईबीपीएस क्लर्क
    • आईबीपीएस पीओ
    • आईबीपीएस आरआरबी
    • आईबीपीएस एसओ
    • बैंकिंग भर्ती
  • एसएससी
    • एसएससी सीजीएल
    • एसएससी एमटीएस
    • एसएससी सीएचएसएल
    • एसएससी स्टेनोग्राफर
    • एसएससी जेई
  • यूपीएससी
    • यूपीएससी NDA
    • सिविल सर्विस एग्जाम
    • कंबाइंड डिफेंस एग्जाम
    • यूपीएससी वन सेवा
    • यूपीएससी सीएपीएफ सशस्त्र पुलिस बल
    • यूपीएससी आईईएस आईएसएस
    • यूपीएससी मेडिकल सर्विस सीएमएस
  • रिजल्‍ट/एडमिट कार्ड
    • रिजल्ट
    • एडमिट कार्ड
  • एजुकेशन wise
    • 10th / 12th पास
    • डिप्लोमा / आईटीआई
    • ग्रेजुएशन जॉब
    • बीएड / एमएड
    • पीजी (एम/ एसएससी/ एमकॉम)
    • बीटेक / एमटेक / बीसीए
    • एलएलबी जॉब्स
    • एमबीए
    • एमबीबीएस / एमएस/ एमडी
  • English Site
  • करंंट अफेयर्स
  • 15 December 2019 : Current Affairs Free PDF नोट्स हिन्‍दी में

  • 14 December 2019 : Current Affairs Free PDF नोट्स हिन्‍दी में

  • 13 December 2019 : Current Affairs Free PDF नोट्स हिन्‍दी में

  • 12 December 2019 : Current Affairs Free PDF नोट्स हिन्‍दी में

  • 11 December 2019 : Current Affairs Free PDF नोट्स हिन्‍दी में

करेंट अफेयर्स हिन्‍दी
Home›करेंट अफेयर्स हिन्‍दी›27 July 2019 : Current Affairs PDF नोट्स हिन्‍दी में

27 July 2019 : Current Affairs PDF नोट्स हिन्‍दी में

By SarkariJobNews
July 27, 2019
327
0
Daily Current Affairs, Current Affairs 27 July

यह 27 July का इंपॉर्टेंट करेंट अफेयर्स है, जो आपके कांपटीटिव एग्‍जाम्‍स में मदद करेगा। इसे दी हिन्‍दू सहित अदर न्‍यूजपेपर के अनैलिसिस से तैयार किया गया है। इसका PDF Download Link इस पेज के लास्‍ट में मौजूद है। 27 July 2019 Current Affairs PDF.

1. कर्नाटक के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?

a. HD कुमारस्‍वामी
b. सिद्धारमैया
c. BS येदियुरप्‍पा
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. BS येदियुरप्‍पा

– राज्‍यपाल वजुभाई वाला ने 26 जुलाई को BJP नेता बीएस येदियुरप्पा को कर्नाटक के 25वें सीएम के रूप में शपथ दिलाई।
– वह चौथी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। उन्हें 29 जुलाई को  सदन में बहुमत साबित करना होगा।
– इसके दो दिन पहले ही जनता दल सेक्‍युलर के एचडी कुमारस्‍वामी की सरकार गिर गई थी।

बीएस येदियुरप्‍पा
– पहली बार 12 नवंबर 2007 को मुख्यमंत्री बने लेकिन सात दिन में ही उनकी सरकार गिर गई।
– दूसरी बार 30 मई 2008 से 31 जुलाई 2011 तक सीएम रहे।
– तीसरी बार 17 मई 2018 से 19 मई 2019 तक सीएम रहे। तब बहुमत परीक्षण से पहले इस्‍तीफा दिया।
– चौथी बार अब 26 जुलाई 2019 को सीएम बने।

——————
2. हर साल 26 जुलाई को मनाये जाने वाले कारगिल विजय दिवस की वर्ष 2019 में कौन-सी वर्षगांठ मनाई जा रही है?

a. 17वीं
b. 18वीं
c. 19वीं
d. 20वीं

Answer: d. 20वीं

– कारगिल युद्ध 03 मई 1999 से शुरू हुआ था.
– यह युद्ध करीब ढाई महीने तक चला और 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ. (
– इस कार्रवाई में सेना के करीब 527 जवान शहीद हुए और लगभग 1363 घायल हुए थे.
– इस साल 2019 को 20वां कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है.

– कारगिल युद्ध के बाद कैप्टन विक्रम बत्रा (मरणोपरांत), लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडेय (मरणोपरांत), रायफलमैन संजय कुमार और ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव को भारत के सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया.
– मात्र 19 वर्ष की आयु में परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले ग्रेनेडियर यादव, सबसे कम उम्र के सैनिक हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ।

——————
3. आईसीसी टेस्‍ट बल्लेबाजों (batsmen) की रैंकिंग में भारत का कौन सा खिलाड़ी नंबर वन पर है?

a. महेंद्र सिंह धोनी
b. रोहित शर्मा
c. विराट कोहली
d. शिखर धवन

Answer: c. विराट कोहली

– भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 22 जुलाई 2019 को जारी की गई आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान कायम रखा है।
– लेटेस्‍ट रैंकिंग में कोहली के 922 अंक हैं।
– दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (913 अंक) हैं।
– और चेतेश्वर पुजारा (881 अंक) तीसरे स्थान पर हैं।

——————
4. आईसीसी टेस्‍ट गेंदबाजों (Bowlers) की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा को कौन सा स्‍थान मिला है है?

a. दूसरा
b. तीसरा
c. पांचवां
d. छठा

Answer: d. छठा

– टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रमशः छठे और दसवें स्थान पर हैं।
– जबकि पहले स्‍थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं।

————————
5. ICC टेस्‍ट टीम रैंकिंग में भारत किस स्‍थान पर पर है?

a. पहला
b. दूसरा
c. तीसरा
d. चौथा

Answer: a. पहला

– टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर है, उसके बाद न्यूजीलैंड (2), दक्षिण अफ्रीका (3), इंग्लैंड (4) और ऑस्ट्रेलिया (5) हैं।

——————
6. भारतीय वनस्पति रिसर्चस ने किस राज्य में रक्त स्रावित (ब्‍लड ऑजिंग) पेड़ की प्रजाति ड्रैकैना कैम्बोडियाना (Dracaena cambodiana) की खोज की है?

a. असम
b. तमिलनाडु
c. केरल
d. पंजाब

Answer: a. असम

– यह वृक्ष असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के डोंगा सर्पो क्षेत्र में पाया गया है.
– इस पौधे को ड्रैगन ट्री प्रजाति के रूप में वर्गीकृत करने में लगभग चार साल का समय लगा.
– इस पौधे से चमकदार लाल रंग का लेटेक्स स्रावित होता है जिसका उपयोग प्राचीन काल से दवा, वार्निश और कपड़ों की रंगाई आदि कार्यों में किया जाता है.

– असम फॉरेस्‍ट ऑफिसर जितेंद्र शर्मा के नेतृत्‍व में रिसर्चस की टीम ने यह खोज की है।

——————
7. हाल ही में फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबाल टीम को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

a. 105
b. 111
c. 103
d. 125

Answer: c. 103

– भारत के 1214 रैंकिंग अंक हैं.
– भारतीय टीम अब एशियाई देशों में 18वें स्थान पर है.
– ईरान एशियाई देशों में शीर्ष पर है.

– पहले नंबर पर बेल्जियम
– दूसरे नंबर पर ब्राजील
– तीसरे पर फ्रांस
– चौथे पर इंग्‍लैंड और
– पांचवे पर उरुग्‍वे है।

—————–
8. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार देश के किसी भी जिले में कितने केस POCSO एक्ट के तहत दर्ज होने पर वहां एक स्पेशल कोर्ट बनाया जायेगा?

a. 100
b. 200
c. 300
d. 400

Answer: a. 100

– सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि जिस जिले में चाइल्ड रेप और पॉक्सो ऐक्ट के तहत 100 से ज्यादा केस पेंडिंग हों, वहां 60 दिन में स्पेशल पॉक्सो कोर्ट बनाई जाएं.
– चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच ने कहा कि जांच प्रक्रिया तेजी से पूरी करने को हर जिले में फरेंसिक लैब बनाई जाएं.

——————–
9. हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किस राज्य में बंदरों को एक वर्ष के लिये हिंसक जानवर (Vermin) घोषित किया है?

a. उत्तर प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. अरुणाचल प्रदेश

Answer: c. हिमाचल प्रदेश

– मंत्रालय की घोषणा के बाद शिमला के स्थानीय अधिकारियों को गैर-वनीय क्षेत्रों में बंदरों को मारने के लिये एक वर्ष का समय दिया गया है।
– इस फैसले का पशु अधिकारों के लिये कार्य करने वाले संगठन विरोध कर रहे हैं।
– वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा 62 के अंतर्गत प्रावधान है कि केंद्र सरकार अनुसूची I, II के अतिरिक्त अन्य जंगली जानवरों को निर्दिष्ट क्षेत्र एवं अवधि के लिये हिंसक जानवर घोषित कर सकता है.

——————-
10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में म्यूज़ियम बनाने की घोषणा की है?

a. मुम्बई
b. हैदराबाद
c. चेन्नई
d. दिल्ली

Answer: d. दिल्ली

– म्‍यूजियम में प्रधानमंत्रियों के निजी जीवन से लेकर राजनीतिक यात्रा से जुड़ी हुई सामग्री और संवादों को संभाल कर रखा जाएगा.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर लिखी किताब, ‘चंद्रशेखर- द बेस्ट आइकन ऑफ आईडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स’ का विमोचन के दौरान किया.
– यह किताब हरिवंश और रविदत्त बाजपेयी ने साथ मिलकर लिखी है.

——————–
11. केंद्र सरकार ने नया गृह सचिव किसे बनाया है?

a. अजय कुमार भल्ला
b. देवेन्द्र पाल सिंह
c. अमिताभ चक्रवर्ती
d. सोमेश दासगुप्त

Answer: a. अजय कुमार भल्ला

– ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला को गृह मंत्रालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी नियुक्त किया गया है और वह 31 अगस्त को गृह सचिव राजीव गौबा के सेवानिवृत्त होने पर उनकी जगह लेंगे.

——————–
12. देश का नया ऊर्जा सचिव किसे बनाया गया है?

a. अजय कुमार भल्ला
b. सुभाष चंद्र गर्ग
c. अमिताभ चक्रवर्ती
d. सोमेश दासगुप्त

Answer: b. सुभाष चंद्र गर्ग

– अब तक वह वित्त व आर्थिक मामलों के सचिव थे।
– वह राजस्‍थान कैडर के 1983 बैच के IAS अधिकारी हैं।

———————–
13. केंद्र सरकार ने नया आर्थिक मामलों का सचिव किसे बनाया है?

a. अतानु चक्रवर्ती
b. सुभाष चंद्र गर्ग
c. अमिताभ चक्रवर्ती
d. सोमेश दासगुप्त

Answer: a. अतानु चक्रवर्ती

– वह इससे पहले वित्‍त मंत्रालय में डायरेक्‍टर और ज्‍वाइंट सेक्रेट्री थे।
– वह गुजरात कैडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं।


Download Detail Notes of Current Affairs PDF – Click Here

Download One Liner Current Affairs PDF – Click Here

Download PPT PDF – Click Here

आप यूट्यूब चैनल सरकारी जॉब न्‍यूज पर भी करेंट अफेयर्स के वीडियो को देख सकते हैं।

News Source : The Hindu, The Indian Express, Dainik Jagran, Navbharat Times, Times of India & PIB.

27 July 2019 Current Affairs PDF

सोशल मीडिया पर शेयर करें -
Previous Article

बीपीएससी भर्ती में 423 एसडीएम / एसडीओ, डीएसपी, असिस्‍टेंट रजिस्ट्रार ...

Next Article

जेकेएसएसबी 30 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती

Leave a reply Cancel reply

Copyright : SarkariJobNews.com