19 July 2018 : Current Affairs नोट्स हिन्दी में पढ़े | PDF

यह 19 July 2018 का इंपॉर्टेंट करेंट अफेयर्स है, जो आपके कांपटीटिव एग्जाम्स में मदद करेगा। इसे दी हिन्दू सहित अदर न्यूजपेपर के अनैलिसिस से तैयार किया गया है।
1. दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना किस कंपनी पर लगा है?
a. रिलायंस इंडस्ट्री
b. एप्पल
c. गूगल
d. माइक्रोसॉफ्ट
Answer – c. गूगल
– यूरोपीय यूनियन ने गूगल पर रिकॉर्ड 4.34 बिलियन यूरो (34 हजार करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है.
– यह किसी भी कंपनी पर लगाया गया आज तक का सबसे बड़ा जुर्माना है. हालांकि गूगल इसके ख़िलाफ़ दावा कर सकती है.
अब इसकी वजह भी जान लीजिए –
– दरअसल, गूगल पर आरोप था कि उसने अपने मोबाइल डिवाइस रणनीति के तहत गूगल सर्च इंजन को ग़लत तरीके से और अधिक ताक़तवर बनाया.
– कांपिटीशन कमिश्नर मार्गरेट वैस्टेजर का कहना कि गूगल कई फोन बनाने वाली कंपनियों को पहले से गूगल क्रोम ब्राउजर इंस्टॉल करने के लिए विवश करता है। कुछ ऐप्स को लाइसेंस देने के लिए गूगल सर्च करना पड़ता है और यूरोपीय यूनियन में बेचे जाने वाले फोन में भी गूगल सर्च और क्रोम पहले से इंस्टॉल रहता है।
– कमिशन का कहना है कि गूगल फोन कंपनियों को पहले से गूगल सर्च इंस्टॉल करने के लिए धनराशि भी देता है।
– यह यूरोपीय यूनियन के ऐंटीट्रस्ट नियमों के हिसाब से गैरकानूनी है।’ आदेश में कहा गया है कि ‘गूगल को 90 दिनों के भीतर इसे बंद कर देना चाहिए वरना उसे अल्फाबेट से होने वाली आमदनी का 5 प्रतिशत रोज जुर्माने के तौर पर भरना पड़ेगा।’
– इधर, गूगल का कहना है कि वह इस जुर्माने के खिलाफ अपील करेगा। गूगल के प्रवक्ता अल वर्नी ने कहा, ‘ऐंड्रॉयड लोगों को ज्यादा विकल्प देने के लिए बनाया गया है। यह रैपिड इनोवेशन और अच्छी सुविधाओं की कीमत कम करने में मदद करता है।’ इसी वजह से एंड्रॉयड सस्ता है और कम कीमत में मोबाइल आम लोगों तक पहुंचा है।
– देखिए कुछ विशेषज्ञ इसे अमेरिका और यूरोप के बीच ट्रेड वार को जोड़कर भी देख रहे हैं।
– अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यूरोप से स्टील और ऐल्युमिनियम के आयात पर शुल्क लगा दिया है। माना जा रहा है कि अब यूरोपीय यूनियन ने इसका जवाब दिया है।
Download PDF of this Current Affairs Notes – Click Here
——————-
2. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने केरल के किस मंदिर को लेकर सुनवाई में कहा कि महिला को मंदिर में पूजा अर्चना का संवैधानिक अधिकार है?
a. सबरीमाला मंदिर
b. लोटस टेंपल
c. पशुपतिनाथ मंदिर
d. इनमें से कोई नहीं
Answer – a. सबरीमाला मंदिर
यह टॉपिक इंपॉर्टेंट है। क्योंकि कांपटीटिव एग्जाम्स के नजरिए से तो जरूरी है ही साथ में सोसायटी की नजरिए से भी।
– दरअसल, केरल में अयप्पा भगवान के सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष की महिलाओं को मासिक धर्म के कारण शुद्ध ना मानते हुए उनके मंदिर में प्रवेश पर पाबंदी है। यह पाबंदी ‘केरल हिन्दू प्लेस आफ वरशिप (Authorisation of Entry) Rules, 1965’ के तहत है। जो सरकारी कानून है।
– इस नियम को इंडियन यंग लायर्स एसोसिएशन व कुछ अन्य ने महिलाओं के साथ लिंग आधारित भेदभाव कहते हुए चुनौती दी है।
– मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधानपीठ मामले पर सुनवाई कर रही है।
– इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को सही माना था। यहां तक कि केरल सरकार ने भी कह दिया था कि इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश नहीं होना चाहिए।
– अब 18 जुलाई को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की संविधानपीठ ने कहा कि मंदिर एक पब्लिक प्लेस है।
– चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि देश में प्राइवेट मंदिर का कोई सिद्धांत नहीं है। मंदिर कोई प्राइवेट संपत्ति नहीं है, यह पब्लिक प्लेस है। ऐसी सार्वजनिक जगह पर यदि पुरुष जा सकते हैं तो महिलाओं को भी प्रवेश की इजाजत मिलनी चाहिए।
– जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत सब नागरिक किसी भी धर्म की प्रैक्टिस या प्रसार करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसका मतलब है कि एक महिला के नाते आपका प्रार्थना करने का अधिकार किसी विधान के अधीन नहीं है, यह आपका संवैधानिक अधिकार है।
– फिलहाल इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में सुनवाई और चलेगी और कुछ प्रश्नों पर विचार होगा कि
1- क्या बायलोजिकल आधार पर महिला को प्रवेश से रोकना लिंग आधारित भेदभाव है
2- क्या महिला के प्रवेश पर रोक लगाने की परंपरा को धर्म का अभिन्न हिस्सा माना जाएगा। क्या धार्मिक संस्था प्रबंधन के अधिकार में ऐसा दावा कर सकती है
3- सरकार की संरक्षित निधि से चलने वाला मंदिर ऐसी रोक लगा सकता है
4- 10 से 50 वर्ष की महिलाओं के प्रवेश पर रोक की इजाजत देने वाला केरल हिन्दू प्लेस आफ वरशिप रूल क्या बराबरी के अधिकार अनुच्छेद 14 व 15(3) का उल्लंघन है।
——————–
3. दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत के किन संवैधानिक पदाधिकारियों के वाहनों पर नंबर प्लेट लगाने को अनिवार्य कर दिया है?
Answer – – राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और उपराज्यपाल
यह आदेश 18 जुलाई को आया है। अदालत ने कहा कि इन सभी की गाडि़यों का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और रजिस्ट्रेशन नंबर वाहनों पर दिखना चाहिए।
—————–
4. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के लिए कम से कम कितने सदस्यों का समर्थन चाहिए?
a. 55
b. 30
c. 49
d. 50
Answer – d. 50
मैंने यह क्वेश्चन इसलिए डाला कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 18 जुलाई को स्वीकार कर लिया है।
– पिछले चार साल में पहली बार मोदी सरकार के खिलाफ अश्विास प्रस्ताव पर चर्चा होगी और वोटिंग भी।
क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव?
– अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा (केंद्र सरकार) या विधानसभा (राज्य सरकार) में विपक्षी पार्टी लाती है. विपक्षी पार्टी यह तब लाती है जब उसे लगता है कि सरकार के पास सदन चलाने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं या सदन में सरकार विश्वास खो चुकी है.
– संविधान में अविश्वास प्रस्ताव का कोई ज़िक्र नहीं है. हां, अनुच्छेद 118 के तहत हर सदन अपनी प्रक्रिया के नियम बना सकता है. अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित नियम 198 के तहत व्यवस्था है कि कोई भी सदस्य 50 सांसदों के समर्थन से लोकसभा अध्यक्ष को सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे सकता है.
अब जबकि इसे मंज़ूरी मिल गई है तो सत्ताधारी पार्टी को साबित करना होगा कि उन्हें सदन में ज़रूरी समर्थन हासिल है.
– अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इस पर वोटिंग होगी और फ़ैसला साधारण बहुमत से तय होगा.
– इस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष को सरकार के काम काज पर टिप्पणी करने का मौका मिल जाता है।
तो इसी से जुड़ा एक क्वेश्चन ले लेते हैं, जो एग्जाम्स के नजरिए से इंपॉर्टेंट है।
—————-
5. लोकसभा के इतिहास में किस वर्ष और किस सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव रखा गया था?
a. 1963 में जवाहर लाल नेहरू सरकार
b. 1993 में नरसिंह राव सरकार
c. 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार
d. इनमें से कोई नहीं
Answer – a. 1963 में जवाहर लाल नेहरू सरकार
पहला अविश्वास प्रस्ताव अगस्त 1963 में जे बी कृपलानी ने पंडित जवाहर लाला नेहरू सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव रखा था.
– उस वक्त इस प्रस्ताव के पक्ष में केवल 62 वोट पड़े थे और विरोध में 347 वोट।
– इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव वक्त-वक्त पर आते रहे।
– चौबीस बार ये प्रस्ताव असफल रहे। लेकिन 1978 में ऐसे एक प्रस्ताव ने मोरारजी देसाई सरकार को गिरा दिया. मोरारजी देसाई से वोटिंग से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
– सबसे ज़्यादा अविश्वास प्रस्ताव का सामना इंदिरा गाँधी की काँग्रेस सरकार को करना पड़ा है. उनके ख़िलाफ़ 15 अविश्वास प्रस्ताव आए.
– एक सवाल आपसे भी कि सबसे ज्यादा अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का रिकॉर्ड किस नेता के पास है। आप कमेंट बॉक्स में एंसर दीजिए।
—————-
6. हाल ही में सेना का मिग-21 विमान किस स्थान पर क्रैश हुआ है?
a. बीकानेर
b. अलवर
c. भोपाल
d. कांगड़ा
Answer – d. कांगड़ा
18 जुलाई को हादसे में दिल्ली निवासी स्क्वाड्रन लीडर मीत सिंह की जान चली गई। वह आठ साल से वायुसेना में सेवाएं दे रहे थे।
———————
7. किस देश ने फिर से प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर अमेरिका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में एक शिकायत दर्ज कराई है?
a. इराक
b. सीरिया
c. ईरान
d. पाकिस्तान
Answer – c. ईरान
– आईसीजे का मुख्यालय हेग में है।
—————–
8. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा हेरिटेज कैबिनेट की स्थापना की गई है?
a. केरल
b. ओडिशा
c. आंध्र प्रदेश
d. तेलंगाना
Answer – b. ओडिशा
ओडिशा सरकार ने राज्य के ऐतिहासिक अवशेषों और स्मारकों के संरक्षण के लिए तथा समृद्ध संस्कृति और भाषा के प्रसार के लिए हेरिटेज कैबिनेट का गठन किया गया.
इस कैबिनेट में आठ सदस्य होंगे और इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री नवीन पटनायक करेंगे.
——————–
9. चीन ने हाल ही में भारत के किस राज्य के नजदीक अपना एक मानवरहित मौसम जानकारी केंद्र स्थापित किया है?
a. मणिपुर
b. नागालैंड
c. बिहार
d. अरुणाचल प्रदेश
Answer – d. अरुणाचल प्रदेश
चीन ने अरुणाचल प्रदेश सीमा के निकट तिब्बत में इसकी स्थापना की है।
क्षेत्रीय मौसम युद्ध के दौरान एयरक्राफ्ट्स की लैंडिंग और टेक-ऑफ और मिसाइल के लॉन्च के लिए काफी अहम माना जाता है.
—————–
10. अमेरिका द्वारा टैरिफ लागू करने और ट्रेड वॉर की धमकी के बीच यूरोपीय यूनियन (ईयू) ने किस देश के साथ अब तक के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए?
a. कुवैत
b. जापान
c. चीन
d. बहरीन
Answer – b. जापान
———————
11. 14वें एशियन स्कूल चेस टूर्नामेंट में दून की जसमायरा गुंबर ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। टूर्नामेंट का आयोजन सात से 15 जुलाई के बीच श्रीलंका के एक होटल में किया गया। जसमायरा ने यह गोल्ड अंडर-9 गर्लस कैटेगिरी की टीम इवेंट प्रतिस्पर्धा में जीता। वह कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी में चौथी कक्षा की छात्रा हैं।
—————–
ये था 19 जुलाई का इंपॉर्टेंट करेंट अफेयर्स। अब आपसे एक क्वेश्चन
Q. लोकसभा में सबसे ज्यादा अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का रिकॉर्ड किस पूर्व सांसद के पास है?
इसका एंसर आप कमेंट बॉक्स में दीजिए। आपका पता न हो तो इसके लिए गूगल कर सकते हैं। मैं आपको इसका जवाब अगले वीडियो में बताऊंगा।
Download PDF of this Current Affairs Notes – Click Here
तो ये था 18 जुलाई का करेंट अफेयर्स। आप हमारे यूट्यूब चैनल सरकारी जॉब न्यूज पर भी करेंट अफेयर्स के वीडियो को देख सकते हैं।
News Source : The Hindu, The Indian Express, Dainik Jagran, Navbharat Times, Times of India & PIB.