सरकारी जॉब न्यूज । Sarkari Job News Hindi

Main Menu

  • Home
  • Govt Job
    • बैंकिंग जॉब
    • डिफेंस / पुलिस भर्ती
    • रेलवे भर्ती
    • इंजीनियरिंग भर्ती
    • टीचिंग भर्ती
    • राज्यों में नौकरी
    • ताजा नौकरी लिस्ट
  • IBPS / SBI
    • एसबीआई क्‍लर्क
    • आईबीपीएस क्लर्क
    • आईबीपीएस पीओ
    • आईबीपीएस आरआरबी
    • आईबीपीएस एसओ
    • बैंकिंग भर्ती
  • एसएससी
    • एसएससी सीजीएल
    • एसएससी एमटीएस
    • एसएससी सीएचएसएल
    • एसएससी स्टेनोग्राफर
    • एसएससी जेई
  • यूपीएससी
    • यूपीएससी NDA
    • सिविल सर्विस एग्जाम
    • कंबाइंड डिफेंस एग्जाम
    • यूपीएससी वन सेवा
    • यूपीएससी सीएपीएफ सशस्त्र पुलिस बल
    • यूपीएससी आईईएस आईएसएस
    • यूपीएससी मेडिकल सर्विस सीएमएस
  • रिजल्ट
  • एडमिट कार्ड
  • एजुकेशन wise
    • 10th / 12th पास
    • डिप्लोमा / आईटीआई
    • ग्रेजुएशन जॉब
    • बीएड / एमएड
    • पीजी (एम/ एसएससी/ एमकॉम)
    • बीटेक / एमटेक / बीसीए
    • एलएलबी जॉब्स
    • एमबीए
    • एमबीबीएस / एमएस/ एमडी
  • English Site

logo

सरकारी जॉब न्यूज । Sarkari Job News Hindi

  • Home
  • Govt Job
    • बैंकिंग जॉब
    • डिफेंस / पुलिस भर्ती
    • रेलवे भर्ती
    • इंजीनियरिंग भर्ती
    • टीचिंग भर्ती
    • राज्यों में नौकरी
    • ताजा नौकरी लिस्ट
  • IBPS / SBI
    • एसबीआई क्‍लर्क
    • आईबीपीएस क्लर्क
    • आईबीपीएस पीओ
    • आईबीपीएस आरआरबी
    • आईबीपीएस एसओ
    • बैंकिंग भर्ती
  • एसएससी
    • एसएससी सीजीएल
    • एसएससी एमटीएस
    • एसएससी सीएचएसएल
    • एसएससी स्टेनोग्राफर
    • एसएससी जेई
  • यूपीएससी
    • यूपीएससी NDA
    • सिविल सर्विस एग्जाम
    • कंबाइंड डिफेंस एग्जाम
    • यूपीएससी वन सेवा
    • यूपीएससी सीएपीएफ सशस्त्र पुलिस बल
    • यूपीएससी आईईएस आईएसएस
    • यूपीएससी मेडिकल सर्विस सीएमएस
  • रिजल्ट
  • एडमिट कार्ड
  • एजुकेशन wise
    • 10th / 12th पास
    • डिप्लोमा / आईटीआई
    • ग्रेजुएशन जॉब
    • बीएड / एमएड
    • पीजी (एम/ एसएससी/ एमकॉम)
    • बीटेक / एमटेक / बीसीए
    • एलएलबी जॉब्स
    • एमबीए
    • एमबीबीएस / एमएस/ एमडी
  • English Site
  • 10वीं 12वीं पास सरकारी नौकरी : 34 विभागों में बंपर वेकेंसी

  • रेलवे ग्रुप D व ALP लाइव टेस्‍ट दीजिए, खुद की तैयारी का Test लें

  • केन्द्रीय विद्यालय संगठन में 5229 फाइनेंस ऑफिसर, सेक्‍शन ऑफिसर, पीजीटी, टीजीटी, हेड मास्टर और वाइस प्रिंसिपल पदों पर भर्ती शुरू

  • पंजाब सरकार भर्ती – 281 क्लर्क-कम-डीईओ और स्टेनो-टाइपिस्‍ट,जूनियर इंजीनियर पदों पर करें आवेदन

  • बिहार पुलिस में 174 स्टेनो असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर पदों पर जल्‍दी करें आवेदन

करेंट अफेयर्स हिन्‍दी
Home›करेंट अफेयर्स हिन्‍दी›13 फरवरी : हिन्दी करेंट अफेयर्स – देश, दुनिया, आर्थिक, खेल व इतिहास के बारे में जानिए

13 फरवरी : हिन्दी करेंट अफेयर्स – देश, दुनिया, आर्थिक, खेल व इतिहास के बारे में जानिए

By SarkariJobNews
February 13, 2017
738
0

अंतरराष्‍ट्रीय करेंट अफेयर्स
राष्‍ट्रीय करेंट अफेयर्स
आर्थिक करेंट अफेयर्स
स्‍पोर्ट्स करेंट अफेयर्स


अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने अब घुसपैठियों के खिलाफ छेड़ा अभियान

– ट्रंप सरकार की घोषणा के अनुरूप अमेरिकी प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए घुसपैठियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
– खत्म हुए सप्ताह में बड़े पैमाने पर हुई छापेमारी में वैध कागजात के बगैर अमेरिका में रह रहे सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है।
– एक अनुमान के अनुसार अमेरिका की 33 करोड़ की आबादी में एक करोड़ दस लाख लोग अवैध रूप से आए हुए लोग हैं।
– पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इन दिनों व्यापक छापेमारी करके अवैध और घनी बस्तियों में रहने वाले विदेशी लोगों के कागजात चेक कर रही हैं।
– इसके तहत अटलांटा, ऑस्टिन, शिकागो, लॉस एंजिलिस, न्यूयॉर्क, टेक्सास और अन्य शहरों में वर्षों पहले अवैध रूप से अमेरिका आए सैकड़ों घुसपैठिये पकड़े गए हैं।

उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण

– अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने चुनौती पेश करते हुए उत्तर कोरिया ने सुबह बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
– मिसाइल परीक्षण का यह दावा पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रलय ने किया है, जो उत्तर कोरिया की गतिविधियों पर खास नजर रखता है।
– बैलेस्टिक मिसाइल लंबी दूरी पर स्थित लक्ष्य को सटीक निशाना बनाने में सक्षम होती है।
– अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने आइसीबीएम का परीक्षण न बताते हुए लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण बताया है।
– जानकारी के अनुसार बैलेस्टिक मिसाइल उत्तर प्योंगान प्रांत में स्थित बांघयोन एयरबेस से छोड़ी गई, जो पांच सौ किलोमीटर की दूरी तय करके जापान सागर में जाकर गिरी।

ओमान पुलिस के शीर्ष पद पर पहली महिला नियुक्त

– ओमान पुलिस में पहली बार एक शीर्ष पद पर महिला की नियुक्ति की गई है। लेफ्टिनेंट कर्नल हनन अल सलीमी को पुलिस बचाव एवं राहत विभाग का निदेशक बनाया है।
– पुलिस की महिला कर्मी अपने पुरुष साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकती हैं।
– ओमान की महिलाएं बेहद मेहनती और महत्वाकांक्षी होती हैं। वे देश के कई अहम पदों पर तैनाती पा चुकी हैं।
– इस साल जनवरी में रॉयल ओमान पुलिस ने पहली बार एक पुलिस स्टेशन के प्रमुख के तौर पर महिला अधिकारी की नियुक्ति की थी।
– लेफ्टिनेंट कर्नल शेखा बिंत अशौर अल हमबासिया को राजधानी मस्कट के वतायह पुलिस स्टेशन का नया प्रमुख बनाया है।


राष्ट्रीय

पाकिस्तान के वरिष्ठ सांसद पर अमेरिका की पाबंदी

– ट्रंप सरकार ने पाकिस्तान के उच सदन सीनेट के उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी को वीजा देने से इन्कार कर इसकी शुरुआत कर दी है।
– हैदरी पाकिस्तान की बड़ी इस्लामी पार्टी जमायत उलेमा इस्लाम के महासचिव हैं।
– मुस्लिम देशों के लोगों को लेकर सख्त ट्रंप प्रशासन ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाया है।
– गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका में मुस्लिम देशों के लोगों से सख्ती बरती जा रही है।
– बदले में पाकिस्तानी सीनेट के अध्यक्ष रजा रब्बानी ने अगले आदेश तक अपने यहां किसी भी अमेरिकी सांसद, राजनयिक या शिष्टमंडल का स्वागत का निर्देश जारी कर दिया है।
– हैदरी को संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में 13-14 फरवरी को आयोजित अंतर संसदीय संघ की बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका जाना था।

कर्नाटक का प्रमोशन में आरक्षण कानून सुप्रीम कोर्ट ने किया रद

– सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार के प्रमोशन में आरक्षण कानून को निरस्त कर दिया है।
– शीर्ष अदालत ने फैसले में कहा कि इस अधिनियम में पर्याप्त प्रतिनिधित्व, पिछड़ापन और निपुणता के निर्धारित मानदंड का पालन नहीं किया गया।
– कर्नाटक सरकार के प्रोन्नति में आरक्षण कानून, 2002 के तहत कैच अप प्रावधान को खत्म कर दिया था।
– इसके अनुसार, यदि सामान्य श्रेणी के वरिष्ठ कर्मचारियों को अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) के कर्मचारियों से पहले प्रोन्नति मिलती है तो दोनों श्रेणियों के कर्मियों के समान स्तर में आने पर सामान्य वर्ग के कर्मचारियों की वरिष्ठता कायम रहेगी।
– कर्नाटक सरकार ने कानून बनाकर इस प्रावधान को खत्म कर दिया था। कर्नाटक हाई कोर्ट ने इसे उचित ठहराया था।


आर्थिक

ऐपल के आईफान पर भी पड़ी नोटबंदी की मार

– नोटबंदी का ताजा शिकार ऐपल के आईफान हुए हैं। इससे कंपनी को रेवेन्यू और सेल्स टारगेट हासिल होना मुश्किल हो गया है।
– अक्टूबर और नवंबर में बंपर सेल के बाद, खासतौर पर कैश की कमी के चलते आईफोन की खरीदारी में कमी आई है।
– खरीदारी घटने के चलते कंपनी को अक्टूबर 2016 से सितंबर 2017 के फिस्कल इयर के लिए इंडियन रेवेन्यू टारगेट $3 बिलियन से घटाकर $2 बिलियन करना पड़ा है।
– इंडिया में ऑनलाइन प्लैटफॉर्म, रिटेल चेन और नुक्कड़ की दुकानों पर आईफोन की 80% से ज्यादा सेल कैश में होती है, लेकिन नोटबंदी के चलते दिसंबर में कैश ट्रांजैक्शन पर लगाम लग गई थी।
– एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक, ऐपल ने दिसंबर क्वॉर्टर में 8-9 लाख आईफोन भारत भेजे थे।
– नोटबंदी के बाद स्मार्टफोन की सेल 30 से 35% गिर गई है। इसके साथ ही ऐपल की ग्रोथ में 50% तक कमी आई है।


स्पोर्ट्स

जीत की दहलीज पर पहुंची टीम इंडिया

– हैदराबाद में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 459 रन का विशाल लक्ष्य दिया।
– जवाब में बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 103 रन बना लिए थे।
– इससे पहले सुबह छह विकेट पर 322 रन से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की पहली पारी कप्तान मुशफिकुर रहीम (127) के शतक के बावजूद लंच से पहले 388 रन पर सिमट गई।
– रहीम को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (2/98) ने विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश की पहली पारी का अंत किया।
– भारत ने दूसरी पारी में तेजी से रन बटोरे और चायकाल के समय चार विकेट पर 159 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
ये रिेकार्ड बने
1 – 250 विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने अश्विन। भारतीय गेंदबाजों में उनसे ज्‍यादा विकेट अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311), और बिशन सिंह बेदी (266) ने लिए है।
2 – 140 साल के टेस्ट इतिहास में चौथा मौका है। जब किसी टेस्ट में दोनों के विकेटकीपरों ने शतक जड़े। इस टेस्ट में भारत के त्रद्विमान साहा के बाद बांग्लारदेश के मुशफिकुर रहीम ने भी शतक जड़ा।
3 – इस मैच की पहली पारी में मुशफिकुर रहीम ने 127 रन बनाए। यह भारत के खिलाफ उनका दूसरा शतक है। इससे पहले जनवरी 2010 में भारत के खिलाफ चटगांव टेस्‍ट में 101 रन बनाए थे।
4 – 388 रन बांग्लादेश का भारत के खिलाफ दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। वह भारत के खिलाफ नवंबर 2000 में ढाका टेस्टल में 400 रन बना चुके है।

Previous Article

गेल इंडिया भर्ती – 73 एक्‍जीक्‍यूटिव ट्रेनी ...

Next Article

13 फरवरी का इतिहास – भारत और ...

Leave a reply Cancel reply

  • अन्‍य सरकारी नौकरियांनई नौकरी

    12वीं/डिप्‍लोमाधारक के लिए क्‍लर्क और स्‍टेनोग्राफर पदों पर भर्ती का अवसर

  • अन्‍य सरकारी नौकरियां

    न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्पलेक्स (एनएफसी) में 18 आशुलिपिक एवं वैज्ञानिक अधिकारी / सहायक पदों पर वैकेंसी – ऑनलाइन आवेदन

  • करेंट अफेयर्स हिन्‍दी

    30 नवंबर का इतिहास – भारत और विश्व की प्रमुख घटनाएं

UPSC/IAS Civil Service Exam

https://www.youtube.com/watch?v=ZrAW1cnkIww
  • Home
  • About Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
Copyright : SarkariJobNews.com