18 & 19 December 2025 करेंट अफेयर्स – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 18 & 19 December 2025 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण किसने स्‍वीकार किया?
Who accepted the invitation to be the chief guest at the Republic Day celebrations in 2026?

a. एंटोनियो गुटेरेस और उर्सुला वॉन डेर लेयेन
b. उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा
c. एंटोनियो कोस्टा और जोआओ लौरेंको
d. डोनाल्‍ड ट्रंप और व्‍लादिमीर पुतिन

Answer: b. उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा

– पहली बार, भारत यूरोपीय संघ (यूरोपीय यूनियन) के नेतृत्व – यूरोपीय आयोग (European Commission) की अध्यक्ष (President) उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद (European Council) के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा को गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
– दोनों ने निमंत्रण स्‍वीकार कर लिया।

महत्‍वपूर्ण है यह आमंत्रण
– गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण भारत सरकार के दृष्टिकोण से अत्यंत प्रतीकात्मक है।
– यह चयन कई कारणों से तय होता है—रणनीतिक और कूटनीतिक, व्यावसायिक हित और अंतर्राष्ट्रीय भू-राजनीति।

पहली बार यूरोपीय यूनियन को आमंत्रण
– यूरोपीय संघ के नेतृत्व को आमंत्रित करने का निर्णय पहली बार लिया गया।
– भारत और 27 सदस्य देशों के यूरोपीय संघ के बीच संबंध विशेषकर फरवरी 2025 के बाद से, प्रगाढ़ हुए हैं, जब यूरोपीय संघ के आयुक्तों के कॉलेज ने भारत का दौरा किया था।
– यूरोपीय संघ ने 20 अक्टूबर को भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए एक नए रणनीतिक एजेंडे को मंजूरी दी, जिसमें मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चल रही वार्ता को अंतिम रूप देना, प्रौद्योगिकी, रक्षा और सुरक्षा, लोगों से लोगों के बीच संबंधों में सहयोग को गहरा करना शामिल है।
– वास्तव में, जब यूरोपीय संघ के नेता जनवरी में भारत आएंगे, तो भारत-यूरोपीय संघ नेताओं का शिखर सम्मेलन – जो 2026 की शुरुआत में आयोजित होने वाला था – उसी महीने दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
– यह समय बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिकी प्रशासन ने भारत और यूरोप, दोनों को अपनी अनिश्चितता का एहसास करा दिया है।
– भारत और यूरोपीय संघ एक महत्वाकांक्षी और रणनीतिक रोडमैप पर काम कर रहे हैं, और यूरोपीय नेता खुद को “पूर्वानुमानित” और “विश्वसनीय” साझेदार के रूप में पेश कर रहे हैं।

यूरोपीय यूनियन और यूरोपीय परिषद
– यूरोपीय कमीशन और यूरोपीय परिषद यूरोपीय यूनियन (EU) की दो प्रमुख संस्थाएं हैं, जो EU की नीतियों, निर्णय लेने और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
– कमीशन EU का कार्यकारी अंग है, जबकि परिषद रणनीतिक नेतृत्व प्रदान करती है।

————–
2. किस भारतीय फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया?
Which Indian film was shortlisted for the Best International Feature Film category at the Academy Awards (Oscars)?

a. सिरात
b. होमबाउंड
c. लेट शिफ्ट
d. धुरंधर

Answer: b. होमबाउंड

– डायरेक्टर नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ को 98वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
– ऑस्कर अकादमी ने 16 दिसंबर 2025 को 12 श्रेणियों के लिए शॉर्टलिस्ट की घोषणा की।
– ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘होमबाउंड’ फिल्म ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री थी।
– प्रोडयूसर करण जौहर और डायरेक्टर नीरज घायवान ने अपनी फिल्म के शॉर्टलिस्ट होने पर खुशी जाहिर की।
– भारत की फिल्म ‘होमबाउंड’ को अर्जेंटीना की ‘बेलेन’, ब्राजील की ‘द सीक्रेट एजेंट’, फ्रांस की ‘इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट’, जर्मनी की ‘साउंड ऑफ फॉलिंग’, इराक की ‘द प्रेसिडेंट्स केक’, जापान की ‘कोकुहो’, जॉर्डन की ‘ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू’, नॉर्वे की ‘सेंटिमेंटल वैल्यू’, फिलिस्तीन की ‘पैलेस्टाइन 36’, दक्षिण कोरिया की ‘नो अदर चॉइस’, स्पेन की ‘सिरात’, स्विट्जरलैंड की ‘लेट शिफ्ट’, ताइवान की ‘लेफ्ट-हैंडेड गर्ल’ और ट्यूनीशिया की ‘द वॉइस ऑफ हिंद रजब’ के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है।

होमबाउंड दो बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द है
– होमबाउंड की कहानी दो बचपन के दोस्तों, शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं।
– यह एक भावनात्मक कहानी है जो दोस्ती, कर्तव्य और उन दबावों को दर्शाती है जिनका सामना युवा भारतीयों को उत्पीड़न, वर्ग और आर्थिक मुद्दों के कारण करना पड़ता है।
– होमबाउंड का निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और सोमेन मिश्रा ने किया है, जबकि मारिजके डीसूजा और मेलिता टोस्कान डू प्लांटियर इसके सह-निर्माता हैं।
– मार्टिन स्कोर्सेसी और प्रवीण खैरनार कार्यकारी निर्माता हैं।
– फिल्म का विश्व प्रीमियर कान फिल्म महोत्सव में हुआ और इसे टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी प्रदर्शित किया गया।
– होमबाउंड वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गोल
– दमदार कहानी और खूब तारीफों के बाद भी फिल्म होमबाउंड ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया था।
– फिल्म ने भारत में 4.85 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था।
– वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई कुल 5.6 करोड़ रुपये रही थी। – फिल्म ने खूब तारीफें बटोरी थी, इसके बाद भी ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं चली थी।

————–
3. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने किस मंदिर के मामले की सुनवाई के दौरान ‘स्‍पेशल पूजा’ के संदर्भ में यह कड़ी टिप्‍पणी की – ‘वे देवता का जमकर शोषण करते हैं’?
During the hearing of which temple case did the Chief Justice of the Supreme Court make this strong remark regarding “special prayers” – “They are heavily exploiting the deity”?

a. बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन
b. द्वारकाधीश मंदिर, द्वारका
c. अक्षरधाम मंदिर, अहमदाबाद
d. पदमनाभास्वामी मंदिर, तिरुअनन्तपुरम

Answer: a. बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन

– सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिसंबर 2025 को मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान ये टिप्‍पणी की।
– बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने बढ़ा दिया है।
– 12 सितंबर 2025 को हुई मीटिंग में प्रतिदिन 2:30 घंटे समय बढ़ाने का निर्णय लिया था।
– इसके खिलाफ मंदिर के गोस्वामियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई।
– गोस्वामियों ने दाखिल याचिका में कहा था कि भगवान बांके बिहारी की सेवा बाल रूप में होती है। इसलिए उनको आराम के लिए पर्याप्त समय चाहिए।
– इसके अलावा भगवान बांके बिहारी जी रात में निधिवन में रासलीला के लिए जाते हैं।
– इसलिए उनको सुबह जल्दी नहीं जगाया जा सकता है।

चीफ जस्टिस ने कहा –
– चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने याचिका की सुनवाई के दौरान कहा-
दर्शन के वक्त को नहीं बदला जा सकता।
– इसके चलते मंदिर से जुड़े विधि विधान का भी वक्त बदलता है। भगवान के आराम का अपना वक्त होता है। इसमें दखल नहीं दिया जा सकता।
– मुख्य न्यायाधीश ने मौखिक रूप से टिप्पणी की, “वे लोग दोपहर 12 बजे मंदिर बंद करने के बाद देवता को एक पल भी आराम नहीं करने देते… वे देवता का जमकर शोषण करते हैं। तथाकथित धनी लोग, जो भारी रकम अदा कर सकते हैं, उन्हें विशेष पूजा करने की अनुमति दी जाती है।”
– मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ में जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस विपुल पंचोली भी शामिल थे।
– खंडपीठ बांके बिहारी मंदिर की दर्शन समय-सीमा में बदलाव और कुछ पारंपरिक धार्मिक प्रथाओं, खासकर देहरी पूजा को रोके जाने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
– सुप्रीम कोर्ट ने प्रबंध समिति से जवाब मांगा।

भगवान के जगने और सोने का समय
– सेवायतों के वकील श्याम दीवान ने दर्शन के समय में बदलाव पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा- याचिका पूजा के समय में बदलाव के संबंध में दायर की गई है। उन्होंने दलील दी कि पूजा का समय पवित्र है। इसका कड़ाई से पालन किया जाता है। पूजा के समय को केवल प्रशासनिक मुद्दा नहीं माना जा सकता है। क्योंकि यह पुरानी परंपराओं से जुड़ा है।

हाई पावर कमेटी अगस्‍त में बनी थी
– सुप्रीम कोर्ट ने 8 अगस्‍त 2025 को मैनेजमेंट कमेटी बनाने का आदेश दिया था।
– हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक कुमार अध्‍यक्ष और डीएम मथुरा इस कमेटी में सचिव हैं।
– बतौर सदस्‍य रिटायर्ड जिला जज मुकेश मिश्रा, विकास कुमार, एसएसपी, नगर आयुक्‍त, विकास प्राधिकरण उपाध्‍यक्ष को शामिल किया गया।
मंदिर के चार गोस्‍वामी- शैलेंद्र गोस्‍वामी, श्रीवर्धन गोस्‍वामी, दिनेश गोस्‍वामी, विजय कृष्ण को भी शामिल किया गया।

कमेटी के अधिकार
– वह मंदिर की व्‍यवस्‍था संभालेगी।
– भक्‍तों को बेहतर दर्शन मिले इसका प्रबंधन देखती है।
– पूजा में कोई हस्‍तक्षेप नहीं होगा।

—————
4. किस देश ने PM मोदी को सर्वोच्‍च सम्‍मान दिया, जिसके कुछ दिन पहले हेली ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट हुआ था?
Which country bestowed its highest honor on PM Modi, just days after the Kilauea volcano erupted?

a. इंडोनेशिया
b. सोमालिया
c. इथियोपिया
d. सूडान

Answer: c. इथियोपिया (द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया)

– इथियोपिया ने 16 दिसंबर 2025 भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ सम्‍मान दिया।
– नरेंद्र मोदी दो दिन की इथियोपिया यात्रा पर गए हुए हैं।
– नरेंद्र मोदी का इथियोपिया के नेशनल पैलेस में PM अबी अहमद अली ने औपचारिक स्वागत किया।

भारत इथियोपिया के बीच 8 समझौते
– रणनीतिक साझेदारी बढ़ाना
– सीमा शुल्‍क सहयोग और प्रशासनिक सहायता
– इथियोपिया के मंत्रालय में डेटा सेंटर बनाना
– UN शांति अभियान ट्रेनिंग में मदद
– इथियोपिया को कर्ज में राहत
– स्‍कॉलरशिप दोगुनी करना
– इथियोपिया स्‍टूडेंट़स के लिए AI कोर्स
– महात्‍मा गांधी अस्‍पताल को बेहतर बनाने में मदद

इथियोपिया
राष्ट्रपति: ताये अत्स्के सेलासी
राजधानी: अदीस अबाबा
मुद्रा: बिर्र
आबादी: 13.6 करोड़ (2025)
पड़ोसी देश: इरिट्रिया, जिबूती, सोमालिया, केन्या, दक्षिण सूडान और सूडान।

————–
5. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) कौन बने?
Who has become the new Chairman and Managing Director (CMD) of Coal India Limited (CIL)?

a. बी.एन. पान
b. अशोक मेहता
c. बी. साईराम
d. सरोज अवस्‍थी

Answer: c. बी. साईराम

– कोयला मंत्रालय ने 15 दिसंबर 2025 को बी. साईराम की नियुक्ति घोषित की।
– उन्‍होंने संजय कुमार झा की जगह ली जो अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
– बी. साईराम एक माइनिंग इंजीनियर हैं उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), रायपुर से शिक्षा प्राप्त की है।

————–
6. इंडियन प्रीमीयिर लीग (IPL) नीलामी 2026 में सबसे महंगे (25.20 करोड़ रुपये) खिलाड़ी कौन बिके?
Who was the most expensive player sold in the Indian Premier League (IPL) auction in 2026 (for ₹25.20 crore)?

a. कैमरन ग्रीन
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. मथिशा पथीराना
d. विराट कोहली

Answer: a. कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर)

– आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर 2025 में पूरी हुई।
– कुल 77 स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई।
– 77 खिलाड़ियों में से कुल 29 विदेशी खिलाड़ी बिके।
– सभी 10 टीमों ने मिलकर 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए।
– IPL 2026 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन ग्रीन सबसे महंगे रहे।
– कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
– कैमरन ग्रीन 2025 के आईपीएल सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए ही खेले थे।
– इससे पहले IPL 2025 में सबसे महंगे भारत के ऋषभ पंत बिके थे। जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।

– नीलामी में सबसे ज्यादा प्रभावित कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर ने किया।
– ये दोनों आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने।
– कार्तिक और प्रशांत को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) ने 14.20 करोड़ रुपये में
– इन दोनों खिलाड़ियों का आधार मूल्य 30 लाख रुपये था।

————–
7. अपने राष्ट्रीय व्यंजनों (cuisine) के लिए यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में मान्‍यता पाने वाला पहला देश कौन बना?
Which country became the first to receive recognition for its national cuisine on UNESCO’s list of intangible cultural heritage?

a. भारत
b. इटली
c. चीन
d. जापान

Answer: b. इटली

– इटली पहला ऐसा देश है, जिसे किसी एक परंपरा या व्यंजन विधि के बजाय अपने संपूर्ण भोजन (Italian cuisine) के लिए मान्यता प्राप्त है।
– दिसंबर 2025 में, यूनेस्को ने इटालियन खाना पकाने को अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में औपचारिक रूप से दर्ज किया।
– यह घोषणा दिसंबर 2025 में दिल्‍ली में आयोजित यूनेस्को की सांस्कृतिक सभा ने की।
– इसके पांच माह पहले इटली की सरकार ने प्रस्ताव यूनेस्को को प्रस्तुत किया था।
– इटालियन खाना पकाने को सांस्कृतिक और सामाजिक अनुष्ठान के रूप में प्रस्तुत किया, जो जीवनशैली, स्थानीय अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय पहचान से गहराई से जुड़ा है।

– इटली के पास पहले से ही यूनेस्को की विरासत सूची में 21 तत्व दर्ज हैं, जिनमें नेपोलिटन पिज़्ज़ा बनाने की कला और ओपेरा गायन शामिल हैं।
– हालांकि, यह पहली बार है जब यूनेस्को ने किसी देश की पूरी राष्ट्रीय पाक कला को मान्यता दी है।
– यूनेस्को ने उल्लेख किया कि इटालियन खाना पकाना “खानपान परंपराओं का सांस्कृतिक और सामाजिक मिश्रण” प्रस्तुत करता है।
– साथ में खाना पकाना और खाना खाना ऐसी प्रथाएं हैं जो सामाजिक संबंध और सांस्कृतिक जड़ें मजबूत करती हैं।

यूनेस्को मान्यता
– यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत सूची उन परंपराओं, प्रथाओं और अभिव्यक्तियों को मान्यता देती है जिन्हें समुदाय पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित करते हैं।

यूनेस्को हेडक्‍वार्टर: पेरिस (फ्रांस)

————–
8. “बैंक ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2025 एशिया-पैसिफिक” में ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ के रूप में किसे मान्यता दी गई?
Which bank was recognized as ‘India’s Best Bank’ at the “Bank of the Year Awards 2025 Asia-Pacific”?

a. पंजाब नेशनल बैंक
b. स्‍टेट बैंक आफ इंडिया
c. पंजाब नेशनल बैंक
d. बैंक ऑफ बड़ौदा

Answer: d. बैंक ऑफ बड़ौदा

– बैंक ऑफ बड़ौदा को 11 दिसंबर 2025 को फ़ाइनेंशियल टाइम्स की प्रतिष्ठित प्रकाशन द बैंकर द्वारा आयोजित बैंक ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में ये सम्‍मान मिला।
– यह उपलब्धि बैंक के तेज़ी से हुए परिवर्तन, इनोवेटिव बैंकिंग सेवाओं और भारत की वित्तीय प्रणाली को मज़बूत करने में इसकी बढ़ती भूमिका को दर्शाती है।

इन कारणों से मिला सम्‍मान
– सफल फिजिटल (Physical + Digital) बैंकिंग मॉडल
– मजबूत ग्राहक सहायता और पहुंच।
– नामिनी अपडेट की सुविधा।
– छोटे व्यवसायों के लिए Smart OD (ओवरड्राफ्ट) सुविधा
– खुदरा ग्राहकों के लिए इनोवेटिव बैंकिंग उत्पाद
– राष्ट्र निर्माण और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता।

– बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) देबदत्ता चंद ने कहा कि बैंक का लक्ष्य है वित्तीय पहुंच को मजबूत कर भारत की वैश्विक वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करना।

————–
9. FIA यूरोपियन रैली चैम्पियनशिप (ERC) टीम्स खिताब 2025 किसने अपने नाम किया?
Who won the FIA ​​European Rally Championship (ERC) Teams title in 2025?

a. MFR टायर्स टीम
b. सीएट टायर्स
c. टोक्सपोर्ट WRT
d. पोरशे (porcshe)

Answer: a. MRF टायर्स टीम

– MRF लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरुण मम्मेन ने 12 दिसंबर 2025 को ट्रॉफी ग्रहण की।
– यह इवेंट FIA (Fédération Internationale de l’Automobile) द्वारा आयोजित सालाना सीज़न-क्लोजिंग सेरेमनी थी।
– एमआरएफ टायर्स ने 2022 और 2023 में भी ये खिताब जीता था।
– ERC टीम्स टाइटल जीतने के लिए पूरे यूरोप में अलग-अलग और मुश्किल इलाकों में होने वाली कई रैली इवेंट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है।
– रैली रेसिंग में टायर्स की अहम भूमिका होती है, जहाँ ग्रिप, टिकाऊपन और हर तरह के हालात में ढलने की क्षमता सीधे तौर पर रेस के नतीजों पर असर डालती है।

————-
10. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
When is the National Minorities Rights Day celebrated?

a. 13 दिसंबर
b. 12 दिसंबर
c. 18 दिसंबर
d. 19 दिसंबर

Answer: c. 18 दिसंबर

– देश के अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों के अधिकारो की रक्षा और जागरूकता फैलना के लिए भारत सरकार 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाती है।
– इसका आयोजन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग करती है।
– इस दिवस को पहली बार वर्ष 2013 में मनाया गया था।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities)
– स्थापना – 1992
– अध्यक्ष – इकबाल सिंह लालपुरा

—————
11. गोवा का मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है?
When is the Liberation Day of Goa celebrated?

a. 13 दिसंबर
b. 12 दिसंबर
c. 18 दिसंबर
d. 19 दिसंबर

Answer: d. 19 दिसंबर

– गोवा मुक्ति दिवस हर वर्ष 19 दिसंबर को मनाया जाता है।
– इस दिन वर्ष 1961 में पुर्तगाली शासन से गोवा को मुक्त कराया गया था।
– 18 दिसंबर 1961 को ऑपरेशन विजय के अंतर्गत भारत ने गोवा मुक्त कराने के लिए सैन्य अभियान चलाया जिसमें भारत की तीनों सेनाओं (भारतीय नौसेना, वायु सेना और थल सेना) ने भाग लिया।
– इस ऑपरेशन के बाद 19 दिसंबर 1961 को गोवा को पुर्तगाली शासन के आजाद कराया गया।

गोवा
– राजधानी: पणजी
– राज्यपाल: पीएस श्रीधरन पिल्लई
– मुख्यमंत्री: प्रमोद सावंत


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *