25 November 2025 करेंट अफेयर्स – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण

यह 25 नवंबर 2025 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. किस देश में स्थित ‘हेली गुब्बी’ ज्वालामुखी 12,000 साल के बाद फटा, जिसकी राख का बादल भारत तक पहुंच गया?
In which country did the ‘Heli Gubbi’ volcano erupt after 12,000 years, the ash cloud of which reached India?

a. जिबूती
b. इंडोनेशिया
c. इथियोपिया
d. ओमान

Answer: c. इथियोपिया

– इथियोपिया का ‘हेली गुब्बी’ ज्वालामुखी 12,000 साल के बाद 24 नवंबर 2025 को फट गया।
– कहा जा रहा है कि ज्वालामुखी फटने से राख और लावा धरती से इतनी ताकत का निकलना इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड किया गया है।
– आसमान में 14 किलोमीटर तक घने धुएं का गुबार उठा।
– यह धुआँ लाल सागर से होते हुए पूर्व की ओर अरब प्रायद्वीप और भारतीय उपमहाद्वीप की ओर फैल गया।
– राख के बादल यमन, ओमान, भारत और उत्तरी पाकिस्तान तक फैल गए। यह चीन की ओर भी गया।
– यह राख इथियोपिया से 4300 किमी दूर दिल्ली सहित कई राज्‍यों के आसमान पर भी छा गई।
– इसकी वजह से कई विमानों के संचालन को रोकना पड़ा।

‘हेली गुब्बी’ ज्वालामुखी के बारे में
– ज्वालामुखी की ऊंचाई समुद्र तल से 500 मीटर है।
– यह रिफ्ट घाटी के भीतर है।
– इसके नीचे दो टेक्‍टोनिक प्‍लेटें मिलती हैं, इस वजह से यह जगह तीव्र भूगर्भीय गतिविधियों वाला क्षेत्र है।

विमान संचालन प्रभावित हुआ
– हेली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट से उठे राख के गुबार ने 25 नवंबर 2025 को भारत में उड़ान संचालन को प्रभावित किया।
– इसके राख का गुबार भारत की ओर तक पहुंचा।
– भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पूर्वानुमान मॉडल ने गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में राख के प्रभाव का संकेत दिया।
– आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि राख के बादल चीन की ओर बढ़ रहे हैं और शाम 7:30 बजे तक भारतीय आसमान से दूर चले जाएंगे।

प्रदूषण की समस्‍या
– 25 नवंबर को दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा और शहर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही।
– इस बीच चिंता जताई जा रही है कि इथियोपिया में ज्वालामुखी गतिविधि से उत्पन्न राख के बादल क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर को और बिगाड़ सकते हैं।

एयर ट्रैफिक प्रभावित हुआ
– हेली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न राख के बादल उड़ान संचालन को प्रभावित किया।
– एयर इंडिया ने सोमवार से कम से कम 11 उड़ानें रद्द कर दी हैं और उन विमानों की एहतियाती जांच कर रही है जो इथियोपिया में ज्वालामुखी गतिविधि के कारण राख के गुबार वाले स्थानों के ऊपर से उड़ान भर रहे थे।

राख के बादल से विमानों को क्‍या नुकसान
– DGCA ने एयरलाइनों को उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित ऊँचाई और क्षेत्रों से सख़्ती से दूर रहने का निर्देश देते हुए परामर्श जारी किया है।
– इसकी वजह है, क्योंकि ज्वालामुखी की राख अपने घर्षणकारी, काँच जैसे कणों के कारण विमान के इंजनों को नुकसान पहुँचा सकती है जो उच्च तापमान पर पिघल जाते हैं।
– राख के विमान के हिस्‍सों में प्रवेश करने पर, यह गर्म इंजन के पुर्जों पर पिघल सकती है, काँच जैसे पदार्थ में बदल सकती है, और टरबाइन के ब्लेडों से चिपक सकती है।

इथियोपिया
– यह अफ्रीका महादेश में लैंड लॉक्‍ड देश है।
– राजधानी – अदीस अबाबा
– राष्‍ट्रपति – टाय अत्स्के सेलासी
– प्रधान मंत्री – अबी अहमद
– मुद्रा – बिर्र
– पड़ोसी देश – इरिट्रिया, जिबूती, सोमालिया, केन्‍या, साउथ सूडान, सूडान

नोट – इथियोपिया अफ्रीका के सबसे पुराने राष्ट्रों में से एक है, लेकिन पिछले एक दशक से यहाँ जातीय तनाव, केंद्र बनाम क्षेत्रीय सत्ता संघर्ष, और राजनीतिक पुनर्गठन के कारण लगातार अस्थिरता बनी हुई है। इसका प्रमुख कारण देश की बहु-जातीय संघीय संरचना, शक्तिशाली क्षेत्रीय मिलिशिया, तथा केंद्र सरकार के सुधारों के प्रति असहमति है।

—————
2. किस देश में स्थित ज्‍वालामुखी ‘माउंट सेमेरू’ विस्फोट के साथ फट गया और हजारों लोगों को इलाके से बाहर निकाला गया?
In which country did the volcano ‘Mount Semeru’ erupt with an explosion and thousands of people were evacuated from the area?

a. अमेरिका
b. इंडोनेशिया
c. भारत
d. ऑस्‍ट्रेलिया

Answer: b. इंडोनेशिया (माउंट सेमेरू पूर्वी जावा में स्थित ज्‍वालामुखी है)

– माउंट सेमेरु, इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में स्थित है।
– यह नवंबर 2025 में फटा, जिससे करीब दो किलोमीटर ऊपर तक ग्रे रंग की राख उठी।
– दरअसल ज्वालामुखी में अचानक विस्फोट हुआ है और वहां कैम्पिंग कर रहे 170 से ज्यादा पवर्तारोही फंस गए। हालांकि इंडोनेशियाई अधिकारियों ने सभी सुरक्षित निकाल लिया है।
– ज्वालामुखी के आसपास 3 से 8 किलोमीटर तक के क्षेत्र को भी खतरा क्षेत्र घोषित किया गया है।
– यह 3,676 मीटर (12,000 फीट) ऊंचा पहाड़ है। इंडोनेशिया का सबसे ऊंचा जवालामुखी है।

सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में
– दुनिया में 1500 एक्टिव यानी सक्रिय ज्वालामुखी है।
– इनमें सबसे ज्‍यादा 130 सक्रिय ज्‍वालामुखी इंडोनेशिया में है।
– सात ज्वालामुखियों में पिछले दो साल से लगातार विस्फोट हो ही रहा है. ये हैं- क्राकटाउ, मेरापी, लेवोटोलोक, कारांगेटांग, सेमेरू, इबू और डुकोनो।
– दिसंबर 2023 में सुमात्रा द्वीप पर माउंट मारापी (आग का पहाड़) फटा था, जिसमें 23 लोग मारे गए थे।
– इसके अलावा इंडोनेशिया में सुंडा जलडमरूमध्‍य (strait) के पानी में स्थित अनाक क्राकाटोआ ज्‍वालामुखी नवंबर 2023 में फटा था।
– 2024 में ‘माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी’ दो बार फट गया।

रिंग ऑफ फायर
– यह देश पैसिफिक रिंग ऑफ फायर (Pacific Ring of Fire) के ऊपर बसा है।
– इस इलाके में सबसे ज्यादा भौगोलिक और भूगर्भीय गतिविधियां होती हैं।
– इंडोनेशिया जिस जगह हैं, वहां पर यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट दक्षिण की ओर खिसक रही हैं।
– इंडियन-ऑस्ट्रेलियन टेक्टोनिक प्लेट उत्तर की ओर खिसक रही है. फिलिपीन्स प्लेटपश्चिम की तरफ जा रही है।
– अब इन तीनों प्लेटों में टकराव या खिसकाव की वजह से ज्वालामुखियों में विस्फोट होता रहता है.

इंडोनेशिया
– राजधानी – जकार्ता
– प्रेसिडेंट – प्रबोवो सुबियांटो
– मुद्रा – इंडोनेशियन रुफिया
– आबादी – लगभग 28 करोड़

—————
3. किस देश के हवाई द्वीप पर स्थित किलाउआ ज्वालामुखी दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है, जो फिर से फट गया?
Kilauea volcano, one of the world’s most active volcanoes, located on the Hawaiian island of which country, has erupted again?

a. जर्मनी
b. जापान
c. न्‍यूजीलैंड
d. यूएसए

Answer: d. यूएसए

– किलाऊआ, जिसे माउंट किलाऊआ (हवाई में “अधिक फैलाने वाला”) भी कहा जाता है।
– यह संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई द्वीप के दक्षिण-पूर्वी भाग पर हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है।
– किलाऊआ के पश्चिमी और उत्तरी ढलान इसके पास के ज्वालामुखी मौनालोआ के साथ विलय होते हैं।
– इसे विश्व के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में स्थान प्राप्त है तथा इसका आकार गुंबद के समान है।
– इस बार लावे की दो धार ऐसी निकली।

—-
ज्वालामुखी क्या है और कैसे फटता है?
– ज्‍वालामुखी विस्‍फोट के बारे में बात करने से पहले यह जानना जरूरी है कि ज्वालामुखी क्या है।
– ज्‍वालामुखी पृथ्‍वी की सतह में एक उद्घाटन या टूटना है, जो मैग्‍मा – जो गर्म तरल और अर्ध-तरल चट्टान के रूप में निकलता है – ज्‍वालामुखीय राख और गैसों को बाहर निकालता है।
– अन्‍य शब्‍दों में कहें, तो ज्‍वालामुखी पृथ्‍वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या छिद्र (वेंट) होता है, जिसके माध्‍यम से पृथ्‍वी के आंतरिक भाग से लावा, राख, पिघली चट्टानें और गैसें बाहर निकलती हैं।

– पृथ्‍वी के मेंटल (पृथ्‍वी के तीन हिस्‍सों में से एक) में एक कमजोर क्षेत्र होता है, जिसे एस्‍थेनोस्‍फीयर (asthenosphere) कहा जाता है और मैग्‍मा इसमें मौजूद पदार्थ होता है।
– ज्‍वालामुखीय हॉटस्‍पॉट वे स्‍थान होते हैं, जो ऐसे स्‍थान पर पाए जाते हैं, जहां पृथ्‍वी की टेक्‍टोनिक प्‍लेट्स आपस में मिलती हैं।
– समुद्र के भीतर अनुमानित एक मिलियन ज्‍वालामुखी हैं, और उनमें से अधिकांश टेक्‍टोनिक प्‍लेटों के पास स्थित हैं।
– जब टेक्‍टोनिक प्‍लेट आपस में टकराती हैं, तो इससे तापमान और दबाव बढ़ता जाता है। इसके बाद फिर मैग्‍मा बनता है, जो कि पृथ्‍वी की सतह के अंदर पिघला हुआ पदार्थ होता है।
– जब यही मैग्‍मा पृथ्‍वी की आंतरिक परत से बाहर आता है, तो उसे लावा कहा जाता है।

ज्वालामुखी विस्फोट के प्रभाव:
भूकंपीय गतिविधि (भूकंप):
– ज्वालामुखी के नीचे लावा की हलचल भूकंप को ट्रिगर कर सकती है, जिससे ज़मीन में दरारें पड़ सकती हैं और विनाश हो सकता है, खासकर आबादी वाले इलाकों में।

जलवायु प्रभाव:
– ज्वालामुखी विस्फोटों से गैसें निकलती हैं जो मौसम के पैटर्न को बाधित कर सकती हैं, जिससे संभावित रूप से अप्रत्याशित जलवायु परिवर्तन हो सकते हैं।

पाइरोक्लास्टिक प्रवाह:
– गैस और मलबे के गर्म, तेज़ गति वाले बादल (पाइरोक्लास्टिक प्रवाह) उच्च गति और तापमान के कारण अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को नष्ट कर सकते हैं।

ज्वालामुखी राख:
– राख के कण साँस के ज़रिए अंदर जाने पर गंभीर श्वसन संबंधी समस्याएँ पैदा कर सकते हैं और उच्च सांद्रता में, वे घातक हो सकते हैं।

स्वास्थ्य संबंधी खतरे:
– ज्वालामुखी गैसें और राख फेफड़ों की क्षति और श्वसन संबंधी बीमारियों सहित दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती हैं।

—-
भारत में ज्वालामुखी
– बैरन द्वीप, अंडमान द्वीप समूह (भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी)
– नारकोंडम, अंडमान द्वीप समूह (निष्‍क्रिय ज्‍वालामुखी)
– बारातांग, अंडमान द्वीप समूह (निष्‍क्रिय ज्‍वालामुखी)
– डेक्कन ट्रैप्स, महाराष्ट्र (निष्‍क्रिय ज्‍वालामुखी)
– धिनोधर हिल्स, गुजरात (निष्‍क्रिय ज्‍वालामुखी)
– धोसी हिल, हरियाणा (निष्‍क्रिय ज्‍वालामुखी)

—————
4. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को हो गया, उनकी पहली और आखिरी फिल्‍म का नाम बताएं?
Veteran actor Dharmendra passed away on 24 November 2025, name his first and last film?

a. ‘आई मिलन की बेला’ और ‘बंदिनी’
b. ‘फूल और पत्‍थर’ और ‘आजाद’
c. ‘शोले’ और ‘शबनम’
d. ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ और ‘इक्‍कीस’

Answer: d. ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ और ‘इक्‍कीस’

– दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को हो गया।
– वह 89 वर्ष के थे और अपने घर पर अंतिम सांस ली।
– उनकी पहली फिल्‍म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ थी, जो 1960 में रिलीज हुई। आखिरी फिल्‍म ‘इक्‍कीस’ थी, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई। एक और फिल्‍म ‘अपने 2’ में भी काम कर रहे थे, जिसमें उनके साथ सनी देओल और बॉबी देओल भी नजर आने वाले थे।

उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ़ रहे थे
– धर्मेंद्र कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।
– 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया।
– इस दौरान उन्हें वैंटिलेटर में रखा गया।
– मीडिया में उनके निधन की खबर भी आई, जिसे परिवार ने नकार दिया था।
– 12 नवंबर को धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और डॉक्टरों ने घर पर ही उनके आगे के इलाज की बात कही थी।

धर्मेंद्र के बारे में
– पंजाब के छोटे से गांव नसराली में जन्मे धर्मेंद्र एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर के बेटे थे।
– 10वीं क्लास में दिलीप कुमार की फिल्म देखकर हीरो बनने का ख्वाब देखने वाले धर्मेंद्र को एक टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन ने हिंदी सिनेमा के साथ जोड़ दिया।
– इसके बाद धर्मेंद्र का स्‍टारडम छा गया।
– 19 साल की उम्र में धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हुई।
– इस शादी से चार बच्‍चे सनी, बॉबी, अजेता और विजेता हैं।
– बाद में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की। यह शादी काफी चर्चित रही। कहा जाता है कि इसके लिए दोनों ने धर्म बदल लिया था।
– इस शादी से ईशा और अहाना हुई।

—————-
5. भारतीय संविधान दिवस कब मनाया जाता है?
When is Indian Constitution Day celebrated?

a. 23 नवंबर
b. 24 नवंबर
c. 25 नवंबर
d. 26 नवंबर

Answer: d. 26 नवंबर

– 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को स्वीकार किया था।
– जबकि भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।

संविधान दिवस
– वर्ष 2015 को भारत सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मानने की घोषणा की थी।
– इससे पहले इस दिवस को कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था।
– 26 नवंबर को संविधान के महत्व और अंबेडकर के विचारों का प्रसार करने के लिए चुना गया।

—————
6. भारत का 53वें मुख्‍य न्‍यायाधीश (CJI) कौन बनें?
Who became the 53rd Chief Justice of India (CJI)?

a. जस्टिस विक्रम नाथ
b. जस्टिस एम.एम. सुंदरेश
c. जस्टिस दीपांकर दत्ता
d. जस्टिस सूर्यकांत

Answer: d. जस्टिस सूर्यकांत

– राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 24 नवंबर, 2025 को जस्टिस सूर्यकांत को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ दिलाई।
– उनका कार्यकाल 24 नवंबर 2025 से लगभग 16 महीने, यानी 9 फरवरी, 2027 तक रहेगा।
– उन्‍हें 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्‍त किया गया था।
– जस्टिस सूर्यकांत की नियुक्ति की अधिसूचना केंद्रीय कानून मंत्रालय के न्याय विभाग द्वारा जारी की गई।
– जस्टिस सूर्यकांत ने जस्टिस BR गवई का स्थान लिया, जो 23 नवंबर को पदमुक्त हुए।

जस्टिस सूर्यकांत के बारे में
– 10 फरवरी, 1962 को हरियाणा के हिसार जिले के पेटवाड़ गांव में जन्मे न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने 1984 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से कानून की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने उसी वर्ष हिसार जिला न्यायालय में अपनी प्रैक्टिस शुरू की।

मुख्‍य न्‍यायाधीश (CJI) की लिस्‍ट
– 53वें : जस्टिस सूर्यकांत
– 52वें : जस्टिस BR गवई
– 51वें : जस्टिस संजीव खन्‍ना
– 50वें : जस्टिस DY चंद्रचूड़
– 49वें : जस्टिस यूयू ललित
– 48वें : जस्टिस एन वेंकट रमण

संवैधानिक आधार:
– अनुच्छेद 124(1): भारत के संविधान का अनुच्छेद 124(1) भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) की स्थापना और उसमें मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति से संबंधित है।

मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति:
– राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करता है।
– परंपरागत रूप से, सीनियरिटी (वरिष्ठता) के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश को CJI नियुक्त किया जाता है।
– नियुक्ति की प्रक्रिया कॉलेजियम सिस्टम के अंतर्गत होती है, जिसमें स्वयं CJI और चार वरिष्ठतम न्यायाधीश शामिल होते हैं।

योग्यता:
मुख्य न्यायाधीश बनने के लिए वही योग्यताएँ होती हैं जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए होती हैं:
– भारत का नागरिक हो।
– किसी उच्च न्यायालय में कम से कम 5 वर्षों तक न्यायाधीश रहा हो, या
– उच्च न्यायालय में कम से कम 10 वर्षों तक वकील रहा हो, या
– राष्ट्रपति के मत में एक प्रतिष्ठित न्यायविद् हो।

कार्यकाल:
– कोई निश्चित कार्यकाल नहीं है।
– CJI की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष निर्धारित है।

मुख्य कार्य और जिम्मेदारियाँ:
– सुप्रीम कोर्ट का नेतृत्व करना
– संविधानिक पीठों (Constitution Benches) का गठन करना
– कॉलेजियम सिस्टम के अंतर्गत न्यायाधीशों की नियुक्ति में भाग लेना
– उच्च न्यायपालिका के प्रशासनिक कार्यों की निगरानी
– राष्ट्रपति को न्यायिक नियुक्तियों और तबादलों पर परामर्श देना
– संसद द्वारा महाभियोग (impeachment) की प्रक्रिया शुरू होने पर भूमिका निभाना
– CJI सुप्रीम कोर्ट में “Master of the Roster” कहलाता है – यानी कौन-सा केस किस बेंच को जाएगा, इसका निर्धारण वही करता है।

CJI को हटाया कैसे जा सकता है?
– केवल महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है।
– यह प्रक्रिया बहुत कठिन है: संसद के दोनों सदनों में विशेष बहुमत से प्रस्ताव पारित होना चाहिए। इसके बाद राष्ट्रपति CJI को पद से हटा सकते हैं।

—————
7. भारत किस शहर में ग्‍लोबल बिग कैट्स समिट 2026 की मेजबानी करेगा?
In which city will India host the Global Big Cats Summit 2026?

a. मुंबई
b. नई दिल्‍ली
c. हैदराबाद
d. नोएडा

Answer: b. नई दिल्‍ली

– केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 17 नवंबर को बेलेम, ब्राज़ील में CoP30 में अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (IBCA) पर उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय खंड को संबोधित किया।
– इस दौरान उन्‍होंने वैश्विक बिग कैट शिखर सम्मेलन 2026 की मेजबानी की घोषणा की।
– मेजबान शहर नई दिल्‍ली है।

जंगल अधिक स्वस्थ कब होते हैं?
– जहां बड़ी बिल्लियां पनपती हैं, वहां जंगल अधिक स्वस्थ होते हैं, घास के मैदान पुनर्जीवित होते हैं, जल प्रणालियां काम करती हैं, और जीवित परिदृश्यों में कार्बन कुशलतापूर्वक संग्रहित होता है।

एलायंस के बारे में
– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 फरवरी 2024 को ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ (IBCA) की मंजूरी दी थी।
– हालांकि इस एलायंस (गठबंधन) का ऐलान 9 अप्रैल 2023 में ही PM नरेंद्र मोदी ने किया था। उस दिन भारत में प्रोजेक्‍ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे हुए थे।
– मुख्‍यालय इसका मुख्‍यालय भारत में है। यह 96 देशों का गठबंधन होगा, जहां बड़ी बिल्लियां (बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा) पाई जाती हैं।

IBCA से कितने देश जुड़े हैं?
– 17 देश औपचारिक रूप से IBCA से जुड़े हैं, और 30 से अधिक देश इसमें शामिल होने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं।
– भारत, निकारागुआ, इस्वातिनी, सोमालिया, लाइबेरिया, आर्मेनिया, भूटान, कंबोडिया, इथियोपिया, नेपाल, सूरीनाम, अंगोला, गिनी, कजाकिस्तान, बांग्लादेश, ब्राजील और मलेशिया

एलायंस का उद्देश्‍य
– गठबंधन का उद्देश्य बड़ी बिल्लियों के संरक्षण और इसके अवैध व्‍यापार को रोकना है।
– वन्‍यजीव के संरक्षण की जागरूकता, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, संसाधन भंडार, क्षमता निर्माण, बेंचमार्क प्रैक्टिस आदि के बारे में जानकारी के प्रसार के लिए एक मंच प्रदान करना है।

भारत ने अलायंस की स्‍थापना क्‍यों की?
– क्‍योंकि भारत को बाघ एजेंडा और शेर, हिम तेंदुआ, तेंदुआ जैसे अन्य बिग कैट के संरक्षण का एक लंबा अनुभव है।
– हम दुनिया के एकमात्र देश हैं जहां बाघ, शेर, तेंदुए, हिम तेंदुए और चीते जंगल में हैं।
– प्यूमा और जगुआर को छोड़कर आज हमारे पास सभी बड़ी बिल्लियां हैं।

—————
8. दूरसंचार सचिव (Telecom Secretary) किसे नियुक्‍त किया गया है?
Who has been appointed as the Telecom Secretary?

a. नीरज अग्रवाल
b. अतीश चंद्रा
c. अमित अग्रवाल
d. नीरज मित्तल

Answer: c. अमित अग्रवाल

– अमित अग्रवाल औषधि विभाग के सचिव हैं उन्‍हें नीरज मित्तल के स्थान पर दूरसंचार सचिव नियुक्त किया गया है।
– यह आदेश 20 नवंबर 2025 को जारी किया गया है
– अमित अग्रवाल 1993 बैच के छत्‍तीसगढ काडर के आईएएस अधिकारी हैं।
– उन्‍हें वर्ष 2024 में औषधि विभाग का सचिव बनाया गया था।

– इसके अलावा केंद्र ने विभिन्न मंत्रालयों में सचिव स्तर पर फेरबदल किए।
– सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाह नीरज मित्तल को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव नियुक्त किया है।
– नीरज मित्तल तमिलनाडु कैडर के 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं।
– जो वर्तमान में दूरसंचार विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
– वे पंकज जैन की जगह लेंगे, जिन्हें हाल ही में आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया था।

—————
9. वर्ल्ड बॉक्सिंग के नए अध्यक्ष कौन बने?
Who became the new president of World Boxing?

a. हरिलाओस मारिओलिस
b. गेनाडी गोलोवकिन
c. जोस टोरेस
d. माइकल मुलर

Answer: b. गेनाडी गोलोवकिन

– कजाकिस्तान निवासी गेनाडी गोलोवकिन पूर्व विश्व चैंपियन हैं।
– वर्ल्ड बॉक्सिंग ने 21 नवंबर 2025 को उनके नाम पर मुहर लगाई।
– 2028 में लॉस एंजिल्स खेलों में ओलंपिक टूर्नामेंटों का आयोजन करने के उद्देश्य से नए निकाय के अध्यक्ष का पदभार संभालने के लिए तैयार हैं।
– उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ संबंधों को फिर से सुधारने के लिए वर्ल्ड बॉक्सिंग के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था।
– गोलोवकिन ने 2004 में ओलंपिक में रजत पदक जीता था और पेशेवर बनने के बाद वह लंबे समय तक विश्व चैंपियन रहे।
– उन्होंने 2022 में संन्यास ले लिया था।
– विश्व मुक्केबाजी, को आईओसी और अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के बीच मतभेद के बीच 2023 में शुरू किया गया था।

विश्व मुक्केबाजी हेडक्‍वार्टर (World Boxing): लॉज़ेन (स्विट्जरलैंड)

—————-
10. महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day for the Elimination of Violence against Women observed?

a. 25 नवंबर
b. 26 नवंबर
c. 27 नवंबर
d. 28 नवंबर

Answer: a. 25 नवंबर

2025 की थीम
– सभी महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ डिजिटल हिंसा को खत्म करने के लिए एकजुट हों
– UNiTE to End Digital Violence Against All Women and Girls

– संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2000 में 25 नवंबर को महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन का अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया।


PDF Download: Click here


 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *