11 to 13 November 2025 करेंट अफेयर्स – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण

यह 11 to 13 नवंबर 2025 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. नवंबर 2025 में किस शहर में कार में विस्‍फोट से करीब 13 लोगों की मौत हो गई, जिसे केंद्र सरकार ने आतंकवादी कृत्‍य घोषित किया?
In which city in November 2025, around 13 people were killed in a car bomb explosion, which was declared a terrorist act by the central government?

a. मुंबई
b. दिल्‍ली
c. पटना
d. चेन्‍नई

Answer: b. दिल्‍ली (10 नवंबर 2025 की शाम राजधानी दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के सामने एक सफेद Hyundai i20 कार अचानक विस्फोटित हुई।)

दिल्‍ली में आतंकी हमला
– 10 नवंबर 2025 की शाम राजधानी दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के सामने एक सफेद Hyundai i20 कार अचानक विस्फोटित हुई। जिसमें मृतकों की संख्या 13 हो गई और 25 से अधिक घायल हुए।
– यह विस्फोट ट्रैफिक सिग्नल पर रुकती हुई धीमी कार में हुआ था, जिससे पास के कई वाहनों में आग लग गई और इलाके में भय और भगदड़ मची।
– केंद्र सरकार ने इस घटना को आतंकवादी कृत्‍य घोषित किया है।

टाइमलाइन:
– 28 अक्टूबर: श्रीनगर के नौगाम में JeM (जैश-ए-मोहम्मद) की तारीफ वाले पोस्टर मिले, जांच शुरू।
– 9 नवंबर: फरीदाबाद (हरियाणा) में J&K पुलिस की छापेमारी, 350 किग्रा विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) बरामद।
– 10 नवंबर (सुबह): फरीदाबाद में दूसरी छापेमारी, कुल 2900 किग्रा ANFO जब्त; अल फलाह यूनिवर्सिटी से 2 डॉक्टर गिरफ्तार।
– दोपहर 3:19 बजे: संदिग्ध कार पार्किंग में पहुंची।
– शाम 6:48 बजे: कार चली, मास्कधारी सवार।
6:52 बजे: विस्फोट।
– 11-12 नवंबर: J&K में 10 जिलों में व्यापक छापेमारी, 100+ हिरासत।

नोट – जैश-ए-मोहम्मद (JeM) एक पाकिस्तान-आधारित सुन्नी इस्लामिक उग्रवादी संगठन है, जिसकी स्थापना 2000 में मौलाना मसूद अजहर ने की थी। यह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हरकत-उल-मुजाहिदीन (HuM) के पूर्व सदस्यों से मिलकर बना।

जांच-प्रारंभिक निष्कर्ष
– घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज जांच में सामने आया कि कार एक ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती पर खड़ी थी, जब अचानक विस्फोट हुआ।
– घटना के बाद यह बात उजागर हुई कि इस विस्फोट में प्रयुक्त विस्फोटक सामग्री में Ammonium Nitrate-की भूमिका हो सकती है, और इससे जुड़े एक फरीदाबाद मॉड्यूल की जब्ती से संभवतः लिंक स्थापित किया जा रहा है।
– आरोपी के रूप में डॉ उमर नबी का नाम सामने आया है, जिनकी DNA टेस्ट द्वारा पुष्टि की गई है कि विस्फोटित i20 कार उसी के ड्राइविंग में थी।
– जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों का दावा है कि आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. आदिल, उमर और शाहीन ने मिलकर लगभग 20 लाख रुपए जुटाए, जो उमर को दिए थे।

जांच एजेंसी
– दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में NIA, NSG, IB औ दिल्ली पुलिस के बाद 5वीं जांच एजेंसी ED की एंट्री हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच करेगा कि डॉक्टरों ने विस्फोटक खरीदने के लिए 23 लाख रुपए कहां से जुटाए थे। ED अल-फलाह यूनिवर्सिटी के लेन-देन की जांच भी करेगी।

अल फलाह यूनिवर्सिटी (फ़रीदाबाद के धौज गाँव में) के बारे में
– वर्ष 2014 में स्थापित ये यूनिवर्सिटी इस साल अक्तूबर के अंत में तब चर्चा में आई, जब यहाँ पढ़ाने वाले एक डॉक्टर प्रोफ़ेसर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ एक साझा ऑपरेशन में गिरफ़्तार किया.
– लेकिन 10 नवंबर को दिल्ली में हुए धमाके के बाद यह यूनिवर्सिटी जाँच का केंद्र बन गई है.
– हरियाणा विधानसभा में साल 2014 में पारित एक क़ानून के तहत स्थापित इस यूनिवर्सिटी का संचालन दिल्ली के ओखला (जामिया नगर) में पंजीकृत अल-फ़लाह चैरिटेबल ट्रस्ट करता है.
– पेशे से इंजीनियर और प्रोफ़ेसर जावेद अहमद सिद्दीक़ी 1995 में पंजीकृत इस ट्रस्ट के संस्थापक और चेयरपर्सन हैं.
– अल फ़लाह चैरिटेबल ट्रस्ट ने 1997 में शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने शुरू किए थे.
– सबसे पहले फ़रीदाबाद के धौज गाँव में ट्रस्ट ने एक इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किया था.
– इसके बाद ट्रस्ट ने कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन और ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग की स्थापना साल 2006 और 2008 में की.
– आगे चलकर यही यूनिवर्सिटी बनीं और साल 2015 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भी इस यूनिवर्सिटी को मान्यता दी.
– यहाँ मेडिकल विषयों की पढ़ाई साल 2016 में शुरू हुई और साल 2019 में अल-फ़लाह स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ को मान्यता मिली.
– अल फ़लाह चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरपर्सन और अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी के चांसलर जावेद अहमद सिद्दीक़ी ख़ुद इंजीनियर हैं.
– अल-फ़लाह स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ की प्रिंसिपल डॉ. भूपिंदर कौर की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, “हमें पता चला है कि हमारे दो डॉक्टरों को जाँच एजेंसियों ने हिरासत में लिया है. हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि इन दोनों व्यक्तियों का यूनिवर्सिटी से कोई संबंध नहीं है. ये पेशेवर हैसियत में हमारे साथ काम कर रहे थे.”

ऐतिहासिक-संदर्भ
– दिल्ली में इस तरह का हमला काफी समय बाद हुआ है — दिल्ली में पिछले बड़े आतंकी हमले की तारीख फरवरी 2012 की थी।

यह घटना कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है:
– राष्ट्रीय सुरक्षा: राजधानी के ऐतिहासिक स्मारक और भीड़भाड़ वाले इलाके पर हमला, प्रतीकात्मक और रणनीतिक दोनों रूप से गंभीर है।
– अपराध-जनित चुनौतियाँ: आतंक-सस्त्रोत (financing, recruitment), जाल (digital communications), वाहन उपयोग, निष्क्रिय सुरक्षा जाल (soft targets) जैसे प्रश्न सामने आए हैं।

—————
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर 2025 में किस देश के चौथे राजा जिग्‍मे सिंग्‍ये वांगचुक के 70वें जन्‍मदिन समारोह में शामिल हुए?
Prime Minister Narendra Modi attended the 70th birthday celebrations of the fourth King of which country, Jigme Singye Wangchuck, in November 2025?

a. भूटान
b. थाईलैंड
c. मलेशिया
d. नीदरलैंड

Answer: a. भूटान

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को दो दिवसीय यात्रा पर भूटान पहुंचे। पारो एयर पोर्ट पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने PM मोदी का स्‍वागत किया।
– इस दौरान वे भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।
– प्रधानमंत्री ने भूटान के किंग महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और चौथे किंग महामहिम जिग्मे सिंग्ये वांगचुक को हार्दिक बधाई दी।

इस यात्रा का उद्देश्‍य
– विदेश मंत्रालय ने पिछले 8 नवंबर को कहा, “इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के विशेष संबंधों को मजबूत करना है।”

पीएम मोदी ने भगवान बुद्ध के अवशेषों के दर्शन किए
– पीएम मोदी ने भूटान की राजधानी थिम्पू में भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा (UP का गांवा) अवशेषों के दर्शन किए।
– भारत सरकार ने इन अवशेषों को भूटान को ‘सद्भावना उपहार’ के रूप में भेजा है।
– यह अवशेष वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव के लिए रखे गए हैं।
– महोत्सव 4 से 19 नवंबर 2025 तक थिम्पू में चलेगा और भूटान के राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन पर केंद्रित है।

PM मोदी की अब तक की भूटान यात्रा
1. जून 2014
2. अगस्त 2019
3. मार्च 2024
4. नवंबर 2025

————-
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर में भूटान की दो दिवसीय यात्रा के दौरान वहां के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ मिलकर किस संयुक्त रूप से विकसित परियोजना का उद्घाटन किया?
Which jointly developed project was inaugurated by Prime Minister Narendra Modi along with King Jigme Khesar Namgyel Wangchuck during his two-day visit to Bhutan in November?

a. कोकराझार-गेलेफू रेलवे लाइन परियोजना
b. पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना
c. बनारहाट-सामत्से रेलवे लाइन
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजा वांगचुक ने भारत और भूटान द्वारा संयुक्त रूप से विकसित 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना
– यह भारत-भूटान की एक संयुक्त परियोजना है, जो भूटान के वांगडू फोडरंग जिले में पुनात्सांगछू नदी पर स्थित है।
– इसकी क्षमता 1020 मेगावाट है और यह “रन-ऑफ-द-रिवर” तकनीक पर आधारित है।
– परियोजना का निर्माण भारत सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित है, जिसमें 30% अनुदान और 70% ऋण शामिल है।
– इसका उद्देश्य भूटान की विद्युत क्षमता में 40 प्रतिशत की वृद्धि और क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा को मज़बूत करना है।
– यह अगस्‍त 2025 में पूरी तरह चालू हो गई थी।

भारत-भूटान के बीच सहमति
1. भारत सरकार और भूटान की शाही सरकार के बीच द्विपक्षीय समझौते के तहत निर्मित 1020 मेगावाट पुनात्सांगछु-II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन।

घोषणाएँ:
2. 1200 मेगावाट पुनात्सांगछु-I जलविद्युत परियोजना के मुख्य बांध संरचना पर काम फिर से शुरू करने पर सहमति।
3. वाराणसी में एक भूटानी मंदिर/मठ और अतिथि गृह के निर्माण के लिए भूमि का अनुदान।
4. गेलेफू के पार हतिसार में एक आव्रजन जांच चौकी स्थापित करने का निर्णय।
5. भूटान को 4000 करोड़ रुपये की ऋण सहायता (एलओसी)
6. नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
7. स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
8. संस्थागत संपर्क निर्माण पर PEMA सचिवालय, भूटान और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) भारत के बीच समझौता ज्ञापन

– इनके अलावा भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के सहयोग पर भी बातचीत की। और दोनों पक्षों ने फिनटेक, अंतरिक्ष और STEM शिक्षा में सहयोग की भी समीक्षा की।

भारत और भूटान की टॉप 10 महत्‍वपूर्ण परियोजनाएं
1. पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना (जलविद्युत)
2. पुनात्सांगछू-I जलविद्युत परियोजना (जलविद्युत)
3. ताला जलविद्युत परियोजना (जलविद्युत)
4. मंगदेचू जलविद्युत परियोजना (जलविद्युत)
5. खोलोंगछू जलविद्युत परियोजना (जलविद्युत)
6. गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी (शहरी/आर्थिक हब)
7. कोकराजहर-गेलेफू रेल लिंक (कनेक्टिविटी)
8. बनारहाट-साम्त्से रेल लिंक (कनेक्टिविटी)
9. 61 विकास परियोजनाएँ (13वीं योजना) [बहु-क्षेत्रीय]
10. प्रोजेक्ट डेंटाक (DANTAK) [सड़क/बुनियादी ढांचा]

– इनके अलावा भी बहुत परियोजनाएं हैं।

—————–
4. भारत के 91वें ग्रैंडमास्टर कौन बन गए?
Who became the 91st Grandmaster of India?

a. राकेश कुमार
b. डी गुकेश
c. राहुल वी.एस
d. इलमपर्थी

Answer: c. राहुल वी.एस (21 वर्षीय)

– राहुल वी.एस. ने फिलीपींस में छठी आसियान व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीतकर देश के 91वें ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया।
– यह उपलब्धि उन्‍होंने नवंबर 2025 में हासिल की।
– वह एक एशियाई जूनियर चैंपियन भी हैं, उन्‍होंने 2021 में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर का खिताब हासिल किया था।
– वे चेन्‍नई, तमिलनाडु से हैं।

नोट : राहुल वी.एस. एक ही बार में जी.एम. बन गए, उन्हें सामान्यतः आवश्यक तीन मानदण्डों में से कोई भी अर्जित करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

ग्रैंडमास्‍टर की लिस्‍ट
91वें ग्रैंडमास्‍टर : राहुल वी.एस (नवंबर 2025 बने)
90वें ग्रैंडमास्‍टर : इलमपर्थी (30 अक्टूबर 2025 को बने)
89वें ग्रैंडमास्‍टर : एस. रोहित कृष्णा
88वें ग्रैंडमास्‍टर : दिव्या देशमुख
87वें ग्रैंडमास्‍टर : हरिकृष्णन ए रा
86वें ग्रैंडमास्‍टर : एलआर श्रीहरि
85वें ग्रैंडमास्‍टर : पी श्‍यामनिखिल
84वें ग्रैंडमास्‍टर : आर. वैशाली
83वें ग्रैंडमास्‍टर : आदित्य एस सामंत
82वें ग्रैंडमास्‍टर : वुप्पला प्रणीत
81वें ग्रैंडमास्‍टर : सायंतन दास
80वें ग्रैंडमास्‍टर : विज्ञनेष एनआर

ग्रैंडमास्टर क्‍या है?
– ग्रैंडमास्टर विश्व शतरंज संगठन FIDE द्वारा शतरंज खिलाड़ियों को दी जाने वाली एक उपाधि है।
– विश्व चैंपियन के अलावा, ग्रैंडमास्टर एक शतरंज खिलाड़ी द्वारा प्राप्त की जाने वाली सर्वोच्च उपाधि है।

ग्रैंडमास्टर कैसे बनते हैं –
– ग्रैंडमास्टर बनने के लिए किसी भी पुरुष शतरंज खिलाड़ी को दो जरूरी शर्तें पूरी करनी होती हैं – पहली, उसकी रेटिंग 2500 या उससे ज्यादा होनी चाहिए और दूसरी, उसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में तीन बार ग्रैंडमास्टर स्तर का प्रदर्शन (जिसे नॉर्म कहा जाता है) करना होता है।

पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर कौन?
– विश्वनाथन आनंद
– उन्‍होंने 1988 में खिताब जीता था।
– वह पांच बार के विश्व चैंपियन हैं।

—————-
5. भारत और किन देशों के बीच बहुपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘मालाबार 2025’ का आयोजन उत्तरी प्रशांत महासागर के गुआम में हुआ?
The multilateral maritime exercise ‘Malabar 2025’ between India and which countries was held in Guam in the North Pacific Ocean?

a. ऑस्ट्रेलिया, जापान
b. USA
c. USA, जर्मनी
d. a और b दोनों

Answer: d. a और b दोनों (ऑस्ट्रेलिया, जापान और USA)

– बहुपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘मालाबार’ 10 से 18 नवंबर 2025 को आयोजित हुआ। इस बार यह उत्तरी प्रशांत महासागर के गुआम में आयोजित हुआ।
– भारतीय नौसैनिक पोत (INS) सहयाद्रि ने इस अभ्‍यास में भाग लिया।
– मालाबार की शुरुआत 1992 में सिर्फ भारत और अमेरिका के बीच एक छोटे से अभ्यास के रूप में हुई थी।
– 2015 में जापान मालाबार अभ्यास में शामिल हुआ, जिससे यह एक त्रिपक्षीय नौसैनिक अभ्यास बन गया।
– 2020 में ऑस्ट्रेलियाई नौसेना मालाबार अभ्यास में शामिल हो गई थी, जिससे यह क्वाड्रिलेटरल नौसैनिक अभ्यास बन गया।
– मालाबार अभ्यास हिंद महासागर के समुद्रों में होता है।

क्वाड क्‍या है?
– क्‍वाड का गठन 2007 में हुआ था।
– इसमें चार देश शामिल हैं – इंडिया, जापान, अमेरिका और ऑ‍स्‍ट्रेलिया
– QUAD यानी क्वाड्रीलेट्रल सिक्योरिटी डायलॉग।
– क्वाड्रीलेटरल शब्द चतुर्भुज से लिया गया है और इस तरह यहां इसका मतलब निकला चतुर्पक्षीय सुरक्षा संवाद। जैसे बाइलैट्रल या द्विपक्षीय और ट्राईलैट्रल या त्रिपक्षीय होता है वैसे ही क्वाड्रीलेट्रल मतलब चतुर्पक्षीय अर्थात चारपक्षीय या चतुष्कोणीय।

—————
6. जनजातीय-केंद्रित जीनोम अनुक्रमण (सिक्वेंसिंग) परियोजना शुरू करने वाला पहला राज्‍य कौन बना?
Which state became the first to launch a tribal-focused genome sequencing project?

a. झारखंड
b. बिहार
c. गुजरात
d. उत्तर प्रदेश

Answer: c. गुजरात

– इस परियोजना का मकसद यह जानना है कि आदिवासी या जनजातीय लोगों में कुछ आनुवंशिक (जेनेटिक) बीमारियाँ क्यों बढ़ रही हैं।
– यह प्रवृत्ति ज़्यादातर अपने ही समाज या रिश्तेदारों में शादी करने (अंतर्विवाह) और सीमित आनुवंशिक विविधता (लोगों के जीन में बहुत कम फर्क होने) से जुड़ी होती है।
– राज्‍य सरकार ने 8 नवंबर 2025 को विज्ञाप्ति में कहा कि गुजरात के 11 जिलों के 31 जनजातीय समुदायों से DNA नमूने एकत्र करके, शोधकर्ता एक संदर्भ डेटाबेस तैयार कर रहे हैं जो इन समूहों में आनुवंशिक स्थितियों के निदान और प्रबंधन के तरीके को नए सिरे से परिभाषित कर सकता है।

आदिवासियों के लिए जीनोम अनुक्रमण (सिक्वेंसिंग) क्यों महत्वपूर्ण है
– गुजरात की आदिवासी आबादी लंबे समय से थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया जैसी वंशानुगत बीमारियों की बढ़ती घटनाओं का सामना कर रही है।
– इनमें से कई विकार अंतिम चरण तक पता नहीं चल पाते, जब तक कि उनका इलाज और जटिल न हो जाए।
– जीनोम अनुक्रमण की मदद से, वैज्ञानिक उत्परिवर्तनों का पता लगा सकते हैं, कम लागत वाले निदान पैनल बना सकते हैं, और आईवीएफ प्रक्रियाओं के दौरान प्रसवपूर्व या भ्रूण-स्तरीय परीक्षण भी कर सकते हैं।

आदिवासी गौरव वर्ष घोषित
– गुजरात सरकार ने आधिकारिक तौर पर वर्ष 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘आदिवासी गौरव वर्ष’ के रूप में घोषित किया।

कम लागत में उच्च गुणवत्ता वाला जीनोम विश्लेषण
– जीबीआरसी के पास तीन जीनोम सीक्वेंसिंग प्लेटफ़ॉर्म हैं, जिनमें एक लंबी-रीड सीक्वेंसर भी शामिल है।
– यह सीक्वेंसर 5,000 से 10,000 बेस पेयर का विश्लेषण करता है, जो जटिल म्यूटेशन को समझने में मदद करता है।
– इन प्लेटफ़ॉर्म का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया था।
– शुरुआत में इन्हें कोविड-19 से निपटने के लिए उपयोग किया गया था, अब ये व्यापक जीनोमिक अनुसंधान के लिए काम में लिए जा रहे हैं।
– गुजरात प्रति रन 25 से 50 जीनोम का विश्लेषण 48 से 72 घंटे में कर सकता है।
– लागत घटाकर जीबीआरसी ने प्रति नमूना खर्च ₹85,000 से घटाकर लगभग ₹60,000 कर दिया है।

गुजरात
– राजधानी- गांधीनगर
– मुख्यमंत्री (सीएम)- भूपेंद्रभाई पटेल
– राज्यपाल- आचार्य देवव्रत

————-
7. एम्स दिल्ली के राष्‍ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार भारत में प्रति दस लाख जनसंख्या पर कितने नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं, जो एक ‘बड़ा असंतुलन’ है?
According to the national survey of AIIMS Delhi, how many ophthalmologists are there per million population in India, which is a ‘huge imbalance’?

a. 20
b. 15
c. 10
d. 08

Answer: b. 15 (यानि 65,221 लोगों पर एक नेत्र रोग विशेषज्ञ।)

– सर्वेक्षण में बताया गया है कि सर्वेक्षण में शामिल 7,901 नेत्र चिकित्सा संस्थानों में से अधिकांश निजी (70.6%) थे, जबकि सार्वजनिक और गैर-सरकारी सेवा प्रदाताओं की संख्या क्रमशः केवल 15.6% और 13.8% थी।
– अध्ययन के अनुसार, अभी देश में 20,944 नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं, जबकि अंधापन रोकने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 2030 तक कम से कम 25,000 विशेषज्ञों की जरूरत होगी।

सर्वे का नेतृत्व और उद्देश्य
– इस सर्वे का नेतृत्व डॉ. प्रवीण वशिष्ठ ने किया, जो सामुदायिक नेत्र विज्ञान (Community Ophthalmology) के प्रोफेसर और प्रभारी अधिकारी हैं।
– इस सर्वे का उद्देश्य यह जानना था कि भारत में आंखों की देखभाल की सेवाएं — जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक स्टाफ और अस्पताल — कितने हैं, कहाँ हैं और उनकी स्थिति कैसी है।
– सर्वे में यह भी जांचा गया कि भारत अंधापन को खत्म करने की दिशा में शुरू की गई पहल ‘विज़न 2020’ के लक्ष्यों को हासिल करने में कितनी प्रगति कर पाया है।
– डॉ. वशिष्ठ के अनुसार, देश में आंखों के अस्पतालों का जाल तो फैला हुआ है, लेकिन डॉक्टरों, ऑप्टोमेट्रिस्टों (जो आंखों की जांच और प्राथमिक इलाज करते हैं) और अन्य संसाधनों का वितरण समान नहीं है।
– कई शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त डॉक्टर और उपकरण हैं, लेकिन ग्रामीण या दूरदराज के इलाकों में इनकी कमी है।
– रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में 20,944 नेत्र रोग विशेषज्ञ (Ophthalmologists) और 17,849 ऑप्टोमेट्रिस्ट कार्यरत हैं।
हालांकि, ‘विज़न 2020’ कार्यक्रम के तहत लक्ष्य था कि देश में कम से कम 25,000 नेत्र रोग विशेषज्ञ और 48,000 अस्पताल-आधारित पैरामेडिक स्टाफ हों, ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक आंखों का इलाज पहुंच सके।
– वर्तमान में प्रति नेत्र रोग विशेषज्ञ पर मात्र 0.85 ऑप्टोमेट्रिस्ट उपलब्ध हैं। इसका मतलब यह है कि प्रत्येक नेत्र विशेषज्ञ के लिए एक पूरा सहायक भी नहीं है जो आंखों की जांच या सामान्य नेत्र रोगों का इलाज कर सके।
– सर्वे में राज्यों के बीच भारी अंतर पाया गया — जैसे पुडुचेरी में प्रति 10 लाख आबादी पर 127 नेत्र विशेषज्ञ हैं, जबकि लद्दाख में केवल 2

————–
8. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस कंपनी को नवंबर 2025 में मिनी रत्न का दर्जा दिया?
Union Defence Minister Rajnath Singh gave Mini Ratna status to which company in November 2025?

a. म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड और आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड
b. इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड और हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
c. a और b दोनों
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. a और b दोनों (म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (एमआईएल), आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (एवीएनएल), इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल) और हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल))

– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 10 नवंबर, 2025 को नई दिल्ली के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में नवनिर्मित डीपीएसयू भवन में रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (DPSU) की एक व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
– एक विज्ञप्ति के अनुसार, मिनी रत्न का प्रमाणपत्र एचएसएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कमोडोर गिरिदीप सिंह ने प्राप्‍त किया।

महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न का दर्जा मिलने का क्या लाभ है?
– उन्हें विकास का अधिक अवसर मिलता है। महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों को प्रशासनिक स्वायत्तता, निवेश एवं विलय के लिए अधिकार तथा विस्तार हेतु अन्य नीतियों के निर्धारण की स्वतंत्रता प्राप्त होती है।

————–
9. शिशु संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
When is Infant Protection Day celebrated?

a. 10 नवंबर
b. 08 नवंबर
c. 09 नवंबर
d. 07 नवंबर

Answer: d. 07 नवंबर

– यह दिन शिशुओं के जीवन को बचाने और पर्याप्त सुरक्षा और देखभाल प्रदान करने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
– भारत में 2022 में शिशु मृत्‍यु दर 27.695 मृत्‍यु प्रति 1000 जीवित जन्‍मों पर है।

—————
10. शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Science Day for Peace and Development celebrated?

a. 7 नवंबर
b. 9 नवंबर
c. 10 नवंबर
d. 12 नवंबर

Answer: c. 10 नवंबर

– इसका उद्देश्य समाज में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका और उभरते वैज्ञानिक मुद्दों पर बहस में लोगो को शामिल करने की आवश्यकता को दर्शाता है।
– UNESCO ने 2001 में इसे घोषित किया था।

—————
11. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
When is National Education Day celebrated?

a. 10 नवंबर
b. 11 नवंबर
c. 12 नवंबर
d. 13 नवंबर

Answer: b. 11 नवंबर

– स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के अवसर पर हर वर्ष 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) मनाया जाता है।
– वर्ष 1992 में मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
– मानव संसाधन विकास मंत्रालय (शिक्षा मंत्रालय) ने 11 सितंबर 2008 को इस दिवस की घोषणा की गई थी।

—————

PDF Download: Click here


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *