18 July 2025 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण

यह 18 जुलाई 2025 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. भारतीय सेना ने लद्दाख में स्वदेशी एक्टिव रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सीकर से लैस किस स्‍वदेशी एयर डिफेंस सिस्‍टम का परीक्षण जुलाई 2025 में किया?
The Indian Army tested which indigenous air defence system equipped with indigenous active radio frequency (RF) seeker in Ladakh in July 2025?

a. S400
b. पैट्रियॉट
c. थाड
d. आकाश प्राइम

Answer: d. आकाश प्राइम

– इंडियन आर्मी ने 15000 फीट (4500 मीटर) की ऊंचाई पर 17 जुलाई 2025 को एयर डिफेंस सिस्‍टम ‘आकाश प्राइम’ का परीक्षण किया।
– इससे पता चला कि आकाश प्राइम मिसाइल सिस्‍टम हिमालय की ऊंचाइयों पर भी बेहतर ढंग से मार कर सकते हैं।

आकाश और आकाश प्राइम के बारे में
– किसने विकसित किया : DRDO
– आकाश मिसाइलों का उत्पादन भारत डायनेमिक्स लिमिटेड की ओर से किया जाता है।
– किस तरह की मिसाइल – भारत में बनी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
– इन्हें जमीन पर किसी भी वाहन या स्थायी जगह से दागा जा सकता है।
– आकाश प्राइम इस वर्ग की तीसरी अहम मिसाइल बन गई है।
– ये मिसाइल हवा में किसी भी तरह के एयरक्राफ्ट को नष्ट करने में सक्षम है।

क्‍यों खास है आकाश प्राइम
– यह एक्टिव रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर से लैस है।
– आकाश मिसाइल सिस्‍टम के मौजूदा संस्करण के मुकाबले आकाश प्राइम एक स्वदेशी एक्टिव रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) सीकर से लैस है, यह बेहतर सटीकता प्रदान करता है।
– इसके अलावा यह अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में कम तापमान में अधिक बेहतर प्रदर्शन करती है।
– यह बेसिक आकाश मिसाइल के मुकाबले करीब 10 गुना ज्यादा इलाके को स्कैन कर सकती है।
– यानी अगर इस मिसाइल ने किसी टारगेट पर लॉक-इन कर लिया, तो लक्ष्य को भेदने तक यह उसका पीछा कर सकती है। – इससे पहले सितंबर 2025 में भी इस मिसाइल का ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में सफल परीक्षण किया गया था।
– तब मानव रहित हवाई टारगेट को ट्रैक करके उसे हवा में ही ध्वस्त कर दिया।
– इसके सर्विलांस, रडार, कमांड सेंटर और लॉन्चर को बनाने की जिम्मेदारी भारत इलेक्ट्रोनिक्स (बीईएल), टाटा पावर स्ट्रैटिजिक इंजीनियरिंग डिवीजन और लार्सेन एंड टूब्रो के पास है।
– दरअसल सेना लंबे समय से ऐसी मिसाइल चाहती थी, जो खुद ही निशाने को ज्यादा सफाई से पहचान कर उन्हें तबाह कर दे।

रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सीकर
– यह एक ऐसा उपकरण या प्रणाली है जो रेडियो तरंगों (Radio Waves) का पता लगाने, उन्हें ट्रैक करने और लक्ष्य की दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए उपयोग की जाती है।
– यह तकनीक मुख्य रूप से मिसाइलों, रडार सिस्टम, और सैन्य हथियारों में टार्गेट लॉक और होमिंग के लिए उपयोग होती है।

कैसे काम करता है
– RF Seeker दुश्मन द्वारा उत्सर्जित रेडियो सिग्नल (जैसे- रडार, संचार, जैमिंग डिवाइस आदि) को पकड़ता है और उसी दिशा में हथियार या सिस्टम को निर्देशित करता है।
– इसे “Passive Homing” या “Passive Targeting” भी कहा जाता है क्योंकि यह खुद कोई सिग्नल नहीं भेजता, बल्कि सामने वाले के सिग्नल को पकड़ता है।

काम करने का तरीका (How it works):
– लक्ष्य द्वारा उत्सर्जित रेडियो फ्रीक्वेंसी सिग्नल को डिटेक्ट करता है।
– उन सिग्नलों की दिशा, ताकत और फ्रीक्वेंसी का विश्लेषण करता है।
– अपने हथियार या सेंसर को उस दिशा में गाइड करता है।
– लक्ष्य के करीब आते हुए सिग्नल की ताकत से दूरी और दिशा का अनुमान लगाता है।

DRDO के बारे में
– पूरा नाम – डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन
– स्‍थापना – 1958
– मुख्‍यालय – नई दिल्‍ली
– चेयरमैन – समीर वी कामत
– किस मंत्रालय के अंतर्गत – रक्षा मंत्रालय

————–
2. पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025 को) की जिम्‍मेदारी लेने वाले किस संगठन को USA ने ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ घोषित किया?
Which organisation, which claimed responsibility for the Pahalgam terror attack (on 22 April 2025), was declared a ‘foreign terrorist organisation’ by the USA?

a. उम्मा तामीर-ए-नौ
b. अल उमर मुजाहिदीन
c. द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)

– अमेरिका ने जुलाई 2025 में ‘द रेज़िस्टेंस फ़्रंट’ (टीआरएफ) को ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ घोषित किया।
– अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि, “लश्कर-ए-तैयबा (LET के फ्रंट TRF ने पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए हमले की ज़िम्मेदारी ली थी. इसमें 26 नागरिकों की मौत हुई.”
– “यह 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर हुआ सबसे घातक हमला था, जिसे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने अंजाम दिया था. टीआरएफ ने भी भारतीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों की जिम्मेदारी ली है, जिनमें सबसे हालिया हमला 2024 में हुआ.”

भारत ने TRF को जिम्‍मेदार ठहराया था
– विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सात मई को एक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान टीआरएफ़ को पहलगाम हमले का ज़िम्मेदार ठहराया था.
– मिसरी ने कहा, “खुद को द रेजिस्टेंस फ़्रंट (टीआरएफ़) कहने वाले एक ग्रुप ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है. यह समूह संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा है.”

द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के बारे में
– भारत सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को ख़त्म किया।
– कथित तौर पर उसके बाद अक्‍टूबर 2019 में ‘द रेज़िस्टेंस फ़्रंट’ यानी TRF का गठन हुआ।
– लेकिन यह ग्रुप 2020 के शुरुआती महीनों में सुर्खियों में तब आया जब उसने जम्मू कश्मीर में कई हिंदुओं की टार्गेट किलिंग की ज़िम्मेदारी ली थी.
– TRF का संबंध पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा (LET) से है। TRF इसकी ‘शाखा’ है।
– जनवरी 2023 में भारत के गृह मंत्रालय ने इस ग्रुप पर प्रतिबंध लगा दिया था और 1967 अनलॉफुल एक्टिविटीज़ प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत इसे आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था।
– 2022 में जम्‍मू-कश्‍मीर में कुल 172 आतंकी मारे गए थे, इनमें 108 RTF से जुड़े थे।
– 2022 में ही केंद्र सरकार ने TRF चीफ शेख सज्‍जाद गुल को वांटेड आतंकी घोषित किया था।

————–
3. विश्‍व प्‍लास्टिक सर्जरी दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Plastic Surgery Day celebrated?

a. 15 जुलाई
b. 16 जुलाई
c. 17 जुलाई
d. 18 जुलाई

Answer: a. 15 जुलाई

– एसोसिएशन ऑफ प्‍लास्टिक सर्जन इन इंडिया (APSI) ने इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
– प्‍लास्टिक सर्जरी के महत्‍व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ये दिवस मनाया जाता है।
– 15 जुलाई 2021 में पहली बार इस दिवस को मनाया गया है।

————–
4. राष्‍ट्रपति ने स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण रैंकिंग 2025 का सुपर स्वच्छ लीग (10 लाख+ आबादी) कैटेगरी में पहला पुरस्‍कार किस शहर को दिया?
Which city was awarded the first prize in the Super Swachh League (10 lakh+ population) category of the Swachh Survekshan Ranking 2025 by the President?

a. इंदौर
b. सूरत
c. नवी मुंबई
d. विजयवाड़ा

Answer: a. इंदौर

– मध्‍य प्रदेश का शहर इंदौर लगातार 8वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना।
– केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने जुलाई 2025 में स्वच्छता रैंकिंग जारी की।
– इसमें पहली बार शुरू की गई ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में शहरों को पांच श्रेणियों में बांटा गया है।

स्‍वच्‍छ भारत अवॉर्ड 2024-25 : सुपर स्वच्छ लीग अवॉर्ड

# सुपर स्वच्छ लीग : 10 लाख+ की आबादी वाले शहर
1) इंदौर (लगातार 8वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना) [मध्‍य प्रदेश]
2) सूरत (गुजरात)
3) नवी मुंबई (महाराष्‍ट्र)
4) विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)

# सुपर स्वच्छ लीग : 3-10 लाख की आबादी वाले बड़े शहर
1) नोएडा (यूपी)
2) चंडीगढ़
3) मैसूर (कर्नाटक)
4) उज्‍जैन (मध्‍य प्रदेश)
5) गांधीनगर (गुजरात)

# सुपर स्वच्छ लीग : 50,000 – 3 लाख की आबादी वाले मध्‍यम शहर
1) नई दिल्‍ली (NDMC)
2) तिरुपति (आंध्र प्रदेश)
3) अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)
4) लोनावाला (महाराष्ट्र)

# सुपर स्वच्छ लीग : 20,000 – 50,000 की आबादी वाले छोटे शहर
1) विटा (सांगली, महाराष्‍ट्र)
2) सस्‍वाद (पुणे, महाराष्‍ट्र)
3) देओली परावरा (अहमदनगर, महाराष्‍ट्र)
4) दूनगापुर (डूंगरपुर, राजस्‍थान)

# सुपर स्वच्छ लीग : 20,000 से कम आबादी वाले बहुत छोटे शहर
1) पंचगनी (सतारा, महाराष्‍ट्र)
2) पाटन (दुर्ग, छत्‍तीसगढ़)
3) पन्‍हाला (कोल्‍हापुर, महाराष्‍ट्र)
4) बिश्रामपुर (सूरजपुर, छत्‍तीसगढ़)

स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में
– स्वच्छ सर्वेक्षण, भारत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों की स्वच्छता (साफ-सफाई) का आकलन करने के लिए आयोजित किया जाने वाला एक वार्षिक सर्वेक्षण है।
– इसे केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs – MoHUA) द्वारा 2016 से हर साल आयोजित किया जा रहा है। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण माना जाता है।

स्वच्छ सर्वेक्षण का उद्देश्य:
– शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देना
– स्वच्छ भारत मिशन (Shwachh Bharat Mission – Urban) के लक्ष्यों की प्रगति को ट्रैक करना
– प्रतिस्पर्धा के माध्यम से नगर निकायों को प्रेरित करना
– नागरिक सहभागिता (Citizen Participation) को प्रोत्साहित करना
– कचरा प्रबंधन और सार्वजनिक शौचालयों के सुधार पर ध्यान देना

स्वच्छ सर्वेक्षण में किन बातों का मूल्यांकन किया जाता है?
– कचरा संग्रहण (Waste Collection)
– कचरे का पृथक्करण (Waste Segregation at Source)
– कचरे का निस्तारण (Processing & Disposal)
– खुले में शौच मुक्त स्थिति (Open Defecation Free – ODF status)
– सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति
– नागरिकों की राय (Citizen Feedback)
– नवाचार (Innovation)
– सुशासन एवं डिजिटल पहलें

—————-
5. स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2024-25 के सुपर स्वच्छ लीग (3 – 10 लाख आबादी) कैटेगरी में किस शहर ने पहला रैंक पाया?
Which city ranked first in the Super Swachh League (3 – 10 lakh population) category of Swachh Survekshan 2024-25?

a. चंडीगढ़
b. नोएडा (यूपी)
c. मैसूर (कर्नाटक)
d. उज्‍जैन (मध्‍य प्रदेश)

Answer: b. नोएडा (यूपी)

सुपर स्वच्छ लीग : 3-10 लाख की आबादी वाले बड़े शहर
1) नोएडा (यूपी)
2) चंडीगढ़
3) मैसूर (कर्नाटक)
4) उज्‍जैन (मध्‍य प्रदेश)
5) गांधीनगर (गुजरात)

—————-
6. राष्‍ट्रपति ने स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण रैंकिंग 2024-25 का स्‍वच्‍छ शहर अवॉर्ड (10 लाख+ आबादी श्रेणी) में पहला पुरस्‍कार किस शहर को दिया?
To which city did the President give the first prize in the Clean City Award (10 lakh+ population category) of Swachh Survekshan Ranking 2024-25?

a. लखनऊ (उत्‍तर प्रदेश)
b. बिलासपुर (छत्तीसगढ़ )
c. भोपाल (मध्‍य प्रदेश)
d. अहमदाबाद (गुजरात)

Answer: d. अहमदाबाद (गुजरात)

– अहमदाबाद, भोपाल और लखनऊ भारत के नए स्वच्छ शहर के रूप में उभरे

स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2024-25 : स्‍वच्‍छ शहर अवॉर्ड

# स्‍वच्‍छ शहर अवॉर्ड : 10 लाख+ की आबादी वाले शहर
1) अहमदाबाद (गुजरात)
2) भोपाल (मध्‍य प्रदेश)
3) लखनऊ (उत्‍तर प्रदेश)

# स्‍वच्‍छ शहर अवॉर्ड : 3-10 लाख की आबादी वाले बड़े शहर
1) मीरा-भयन्‍दर (ठाणे, महाराष्‍ट्र)
2) बिलासपुर (छत्तीसगढ़ )
3) जमशेदपुर (झारखंड)

# स्‍वच्‍छ शहर अवॉर्ड : 50,000 – 3 लाख की आबादी वाले मध्‍यम शहर
1) देवास (मध्‍य प्रदेश)
2) कराड (सतारा, महाराष्‍ट्र)
3) करनाल (हरियाणा)

# स्‍वच्‍छ शहर अवॉर्ड : 20,000 – 50,000 की आबादी वाले छोटे शहर
1) पणजी (गोवा)
2) अक्‍सा (गंजाम, ओडिशा)
3) कुम्‍हारी (दुर्ग, छत्‍तसीगढ़)

# स्‍वच्‍छ शहर अवॉर्ड : 20,000 से कम आबादी वाले बहुत छोटे शहर
1) बिल्‍हा (बिलासपुर, छत्‍तीसगढ़)
2) चिकिती (गंजाम, ओडिशा)
3) शाहगंज (सीहोर, मध्‍य प्रदेश)

—————-
7. स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2024-25 के स्‍वच्‍छ शहर अवॉर्ड (3 – 10 लाख आबादी) कैटेगरी में किस शहर ने पहला रैंक पाया?
Which city got the first rank in the Clean City Award (3 – 10 lakh population) category of Swachh Survekshan 2024-25?

a. बिलासपुर (छत्तीसगढ़ )
b. जमशेदपुर (झारखंड)
c. मीरा-भयन्‍दर (ठाणे, महाराष्‍ट्र)
d. शाहगंज (सीहोर, मध्‍य प्रदेश)

Answer: c. मीरा-भयन्‍दर (ठाणे, महाराष्‍ट्र)

स्‍वच्‍छ शहर अवॉर्ड : 3-10 लाख की आबादी वाले बड़े शहर
1) मीरा-भयन्‍दर (ठाणे, महाराष्‍ट्र)
2) बिलासपुर (छत्तीसगढ़ )
3) जमशेदपुर (झारखंड)

—————
8. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में सबसे स्वच्छ गंगा शहरों में शीर्ष अवॉर्ड किसे मिला?
Who got the top award among the cleanest Ganga cities in Swachh Survekshan 2024-25?

a. पटना, बिहार
b. हरिद्वार, उत्तराखंड
c. वाराणसी, उत्तर प्रदेश
d. प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

Answer: d. प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

– दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ-2025 की तैयारियों की सफल योजना और क्रियान्वयन के लिए विशेष राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
– प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने गुरुवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से शहर की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया।

—————
9. स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2024-25 में बिहार का सबसे साफ शहर कौन है?
Which is the cleanest city in Bihar in Swachh Survekshan 2024-25?

a. पटना
b. गयाजी
c. भागलपुर
d. सुपौल

Answer: a. पटना

– दस लाख से ज्यादा आबादी वाले 40 शहरों में पटना 21वां स्थान पाया है।
– पटना राज्य का सबसे साफ शहर है। गयाजी दूसरे और भागलपुर तीसरे स्थान पर है।
– तीन से दस लाख की आबादी वाले 101 शहरों में गयाजी को 27वां व भागलपुर को 64वां स्थान मिला है।
– स्वच्छता की राष्ट्रीय रैंकिंग में बिहार के 100 शहरों को ओडीएफ प्लस सर्टिफिकेट मिला है।
– पटना नगर निगम को मिनिस्ट्रियल अवार्ड भी हासिल हुआ है।
– गंगा किनारे बसे 88 शहरों में पटना को चौथा स्थान मिला है। पिछली बार छठा स्थान था।

—————-
10. स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2024-25 में उत्‍तर प्रदेश का सबसे साफ शहर कौन है?
Which is the cleanest city of Uttar Pradesh in Swachh Survekshan 2024-25?

a. लखनऊ
b. मेरठ
c. फिरोजाबाद
d. अमेठी

Answer: a. लखनऊ

– स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग 2024 में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में लखनऊ नगर निगम ने पूरे देश को चौंकाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है।
– यह वही लखनऊ है, जो पिछले साल रैंकिंग में 44वें स्थान पर था।
– यानी राजधानी ने 41 पायदानों की छलांग लगाकर खुद को शीर्ष तीन शहरों की कतार में खड़ा कर दिया है।

—————
11. विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस कब मनाया जाता है?
When is the World Day for International Justice celebrated?

a. 17 July
b. 16 July
c. 15 July
d. 14 July

Answer: a. 17 July

– इस दिवस को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस या अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस भी कहा जाता है।
– यह दिन मौलिक मानवाधिकारों की वकालत और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

क्‍यों मनाया जाता है यह दिवस
– दरअसल, 17 जुलाई 1998 को कई देशों ने इंटरनेशनल ट्रीटी ‘रोम स्टैचूट ऑफ द इंटरनेशनल क्रिमनल कोर्ट’ साइन किया था।
– इसी संधि के आधार पर 17 जुलाई 1998 को अंतर्राष्‍ट्रीय आपराधिक न्‍यायालय (ICC- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) की स्‍थापना हुई थी।
– इसी वजह से 17 जुलाई को विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है।

इंटरनेशनल क्रिमनल कोर्ट (ICC) के बारे में
– मुख्‍यालय : द हेग, नीदरलैंड
– यह अदालत इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) से अलग है।
– स्‍थापना : 1 जुलाई 2002
– यह कोर्ट, इंटरनेशनल ट्रीटी ‘रोम स्टैचूट ऑफ द इंटरनेशनल क्रिमनल कोर्ट’ के तहत बना, जो 17 जुलाई 1998 को साइन किया गया था)
– सदस्‍य देश : 123 (भारत सदस्‍य नहीं, ट्रीटी साइन नहीं किया)

ICC के अधिकार क्षेत्र
– केवल उन्‍हीं देशों में जिसने ‘रोम स्टैचूट ऑफ द इंटरनेशन क्रिमनल कोर्ट’ ट्रीटी पर साइन और रेटिफाई किया हुआ है।
– कुल सदस्‍य देश 123 हैं।

किस तरह के अपराध के लिए ICC
(1) नरसंहार
(2) मानवता के खिलाफ अपराध
(3) युद्ध अपराध
(4) आक्रामकता का अपराध
(genocide, crimes against humanity, war crimes, and the crime of aggression)


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *