17 to 18 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण

यह 17 to 18 मार्च 2025 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. दुनियाभर की जासूसी संस्‍थाओं के प्रमुखों का सम्‍मेलन भारत के किस जगह पर मार्च 2025 में आयोजित हुआ?
At which place in India was the conference of heads of intelligence agencies from all over the world held in March 2025?

a. दिल्‍ली
b. चेन्‍नई
c. कोलकाता
d. गांधीनगर

Answer: a. दिल्‍ली

– 2025 की कांफ्रेंस, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के कारण उत्पन्न वैश्विक अनिश्चितताओं और दुनिया भर में प्रमुख मुद्दों पर इसके परिणामस्वरूप पड़ने वाले प्रभावों के बीच आयोजित हुई।

– सम्‍मेलन का नाम : कांफ्रेंस ऑफ ग्‍लोबल इंटेलिजेंस एंड सिक्‍योरिटी चीफ्स
– कब आयोजन : 16 मार्च 2025
– कौन सा संस्‍करण : 4th कांफ्रेंस
– किसने आयोजित किया : रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) {ये दोनों NSA अजित डोभाल को रिपोर्ट करते हैं।} सम्मेलन में भाग लेने वाले खुफिया अधिकारियों की मेजबानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रॉ प्रमुख रवि सिन्हा और खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका कर रहे थे।
– किस आयोजन से पहले यह कांफ्रेंस होता है : राय‍सीना डायलॉग
– किस कांफ्रेंस के तर्ज पर यह आयोजन – म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन और सिंगापुर के शांगरी-ला वार्ता की तर्ज पर आयोजित किया जाता है।

कांफ्रेंस का एजेंडा
– आतंकवाद निरोध (counterterrorism)
– हिंद-प्रशांत सहयोग (Indo-Pacific cooperation)
– वैश्विक चुनौतियां (global challenges)
– वैश्विक सुरक्षा और खुफिया जानकारी साझा करने की व्यवस्था (global security and intel-sharing mechanisms)
– आव्रजन और प्रत्यर्पण (immigration and extradition)
– अंतरराष्ट्रीय अपराध, मादक पदार्थ और आतंकवाद का वित्तपोषण (transnational crimes, narcotics and terror funding)
(नोट – अंतरराष्ट्रीय अपराधों और आतंकवाद निरोध पर खुफिया जानकारी साझा करना भारत के लिए प्रमुख मुद्दे थे।)

किन देशों के जासूसी संस्‍थाओं के चीफ शामिल हुए
– द हिन्‍दू न्‍यूजपेपर ने आधिकारिक सूत्रों के जरिए बताया है कि कांफ्रेंस में 28 से अधिक लोग शामिल हुए।
– 20 देशों के जासूसी संस्‍थाओं के चीफ या अन्‍य अधिकारी मौजूद थे।
– इस बैठक में फाइव आईज देशों के प्रमुख उपस्थित थे, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका शामिल थे।
– अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पॉवेल और न्यूजीलैंड के खुफिया प्रमुख एंड्रयू हैम्पटन ने बैठक में हिस्सा लिया। इन सबका नई दिल्‍ली में एकत्र होना भारत और उसके साझेदारों के बीच सुरक्षा और खुफिया सहयोग के संदर्भ में घनिष्ठ संबंधों का संकेत देता है।
– कनाडाई जासूस प्रमुख डेनियल रोजर्स भी कांफ्रेंस में शामिल हुए। उनकी यात्रा ऐसे समय में हुई है, जब हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले को लेकर द्विपक्षीय संबंधों में आई गहरी गिरावट के बाद कनाडा और भारत अपने संबंधों को फिर से स्थापित करना चाहता है। कनाडा के नए PM

पहली बार कब आयोजन हुआ था?
– यह सम्मेलन पहली बार अप्रैल 2022 में आयोजित किया गया था

————–
2. रायसीना डायलॉग क्या है, जिसके 10वें संस्‍करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2025 में किया?
What is the Raisina Dialogue, the 10th edition of which was inaugurated by Prime Minister Narendra Modi in March 2025?

a. रूस – भारत शिखर सम्मेलन
b. दुनिया के राष्‍ट्रपतियों का सम्‍मेलन
c. भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर वार्षिक सम्मेलन
d. भारत आसियान शिखर सम्मेलन

Answer: c. भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर वार्षिक सम्मेलन

– रायसीना डायलॉग भू-राजनीति (जियोपॉलिटिक्‍स) और भू-अर्थशास्त्र (जियोइकोनॉमी) पर एक वार्षिक सम्मेलन है।
– इसका उद्देश्य दुनिया के सामने आने वाले सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों का समाधान करना है।
– यह सम्मेलन नई दिल्‍ली में आयोजित होता है।
– इसमें में दुनियाभर के राजनीतिक, व्यावसायिक, मीडिया और नागरिक समाज पृष्ठभूमि के लोग हिस्सा लेते हैं।
– दिल्ली स्थित थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन, विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में सम्मेलन की मेजबानी करता है।

रायसीना डायलॉग 2025
– पहले संस्करण का उद्घाटन वर्ष 2016 में किया गया था।
– 2025 में संस्‍करण : 10वां
– उद्घाटन : 17 मार्च 2025
– आयोजन कब : 17 से 19 मार्च (तीन दिवसीय)
– मुख्य अतिथि : न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन
– वर्ष 2025 की थीम : ‘कालचक्र – लोग, शांति और ग्रह’ (‘Kalachakra – People, Peace and Planet’)

2025 में छह ‘विषयगत स्तंभ’ (Six ‘thematic pillars’)
(i) राजनीति में बाधा: बदलती रेत और बढ़ती लहरें (Politics Interrupted: Shifting Sands and Rising Tides)
(ii) ग्रीन ट्रिलेमा का समाधान: कौन, कहाँ और कैसे (Resolving the Green Trilemma: Who, Where, & How)
(iii) डिजिटल ग्रह: एजेंट, एजेंसियाँ और अनुपस्थिति (Digital Planet: Agents, Agencies and Absences)
(iv) उग्रवादी व्यापारिकता: व्यापार, आपूर्ति श्रृंखलाएँ और विनिमय दर की लत (Militant Mercantilism: Trade, Supply Chains & the Exchange Rate Addiction)
(v) टाइगर की कहानी: एक नई योजना के साथ विकास को फिर से लिखना (The Tiger’s Tale: Rewriting Development with a New Plan)
(vi) शांति में निवेश: चालक, संस्थान और नेतृत्व (Investing in Peace: Drivers, Institutions, & Leadership)

————–
3. रायसीना डायलॉग सम्‍मेलन 2025 के मुख्‍य अतिथ‍ि के रूप में किसने हिस्‍सा लिया?
Who participated as the chief guest of Raisina Dialogue Conference 2025?

a. ब्‍लादिमीर पुतिन (रूस के राष्‍ट्रपति)
b. ऋषि सुनक (UK के PM)
c. क्रिस्टोफर लक्सन (न्‍यूजीलैंड के PM)
d. किरियाकोस मित्सोताकिस (ग्रीस के PM)

Answer: c. क्रिस्टोफर लक्सन (न्‍यूजीलैंड के PM)

न्‍यूजीलैंड
– यह दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है।
– राजधानी : वेलिंगटन
– PM : क्रिस्टोफर लक्सन
– मुद्रा : न्यूज़ीलैंड डॉलर

—————
4. किस भाषा के प्रख्‍यात कवि रमाकांत रथ का निधन 16 मार्च 2025 को हो गया?
Ramakant Rath, the famous poet of which language, died on 16 March 2025?

a. गुजराती
b. तमिल
c. ओडिया
d. हिंदी

Answer: c. ओडिया

– रमाकांत का निधन 16 मार्च 2025 को भुवनेश्वर के खारवेल नगर इलाके में उनके आवास पर हुआ।
– वह 90 वर्ष के थे। वे पूर्व नौकरशाह थे।
– ओडिशा के मुख्‍यमंत्री मोहन चरण माझी ने घोषणा की कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इसके अलावा कई बड़े नेताओं ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उनके कुछ प्रमुख कविता संग्रह
– केते दिनारा (1962)
– अनेका कोठारी (1967)
– संदिग्धा मृगया (1971)
– सप्तमा रुतु (1977)
– सचित्रा अंधारा (1982)
– श्री राधा (1985)
– श्रेष्ठ कविता (1992)
– उनकी कुछ कविताओं का अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में अनुवाद किया गया है।

उनको कौन कौन से सम्‍मान मिले?
1977 – साहित्य अकादमी पुरस्कार
1984 – सरला पुरस्कार
1990 – बिशुवा सम्मान
2009 – साहित्य अकादमी फेलोशिप
2006 – पद्म भूषण

————–
5. भारत के किस एयरपोर्ट को एशिया प्रशांत क्षेत्र (एशिया पैसेफिक) का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट चुना गया है?
Which airport of India has been chosen as the best airport in the Asia Pacific region?

a. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (हैदराबाद)
b. केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (बेंगलुरु)
c. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (मुंबई)
d. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) दिल्‍ली

Answer: d. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI)

– इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सातवीं बार एशिया प्रशांत क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट चुना गया है।
– दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 2024 के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में “40 मिलियन से अधिक यात्रियों” की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है।
– देश के 400 से अधिक एयरपोर्ट ने इसमें भाग लिया था।
– पुरस्‍कार समारोह 10 सितंबर 2025 को चीन के ग्‍वांगझू में आयोजित किया जाएगा।
– इससे पहले वर्ष 2018 और 2023 के बीच लगातार छह वर्ष तक इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने यह खिताब हासिल किया था।
– एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा दिए जाने वाले एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी एयरपोर्ट एक्सपीरियंस अवार्ड्स को एयरपोर्ट एक्सपीरियंस में स्वर्ण मानक माना जाता है।

————–
6. वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का खिताब किस टीम ने जीता?
Which team won the title of Women’s Premier League (WPL) 2025?

a. मुबंई इंडियंस
b. यूपी वॉरियर्स
c. दिल्ली कैपिटल्स
d. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Answer: a. मुबंई इंडियंस

– मुबंई इंडियंस ने 3 साल में दूसरी बार WPL का खिताब जीत लिया है।
– टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मार्च 2025 को हुए फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराया।
– मुंबई ने 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए। दिल्ली की टीम 141 रन ही बना सकी।
– दिल्ली लगाातर तीसरी बार रनर-अप रही।
– मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 66 रन बनाए।
– WPL की शुरुआत 2023 में हुई, तब भी मुंबई ने दिल्ली को फाइनल हराकर टाइटल जीता था।
– दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता।
– अब तीसरे सीजन (2025) में मुंबई ने फिर से खिताब जीता।

इन प्लेयर्स को मिले अवार्ड
प्लेयर ऑफ द मैच – हरमनप्रीत कौर (मुबंई इंडियंस)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- नैटली साइवर-ब्रंट (मुबंई इंडियंस)
ऑरेंज कैप- साइवर-ब्रंट (मुबंई इंडियंस)
पर्पल कैप- अमेलिया केर (मुबंई इंडियंस)

अन्य पुरस्कार विजेता:
– सबसे ज़्यादा स्ट्राइक-रेट: चिनेल हेनरी (यूपी वॉरियर्स)
– सबसे ज़्यादा छक्के: एश्ले गार्डनर (गुजरात जॉइंट्स)
– सीज़न की सर्वश्रेष्ठ कैच: एनाबेल सदरलैंड (दिल्ली कैपिटल्स )
– सबसे ज़्यादा डॉट बॉल फेंकने वाली: शबनिम इस्माइल (मुबंई इंडियंस)
– सीज़न की उभरती हुई खिलाड़ी: अमनजोत कौर (मुबंई इंडियंस)
– फेयर प्ले अवार्ड: गुजरात जायंट्स

————–
7. पूर्व क्रिकेटर और ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का निधन हो गया, वह किस देश के लिए खेलते थे?
Former cricketer and all-rounder Syed Abid Ali passed away, he played for which country?

a. पाकिस्‍तान
b. श्रीलंका
c. भारत
d. बांग्‍लादेश

Answer: c. भारत

– पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का निधन 12 मार्च 2025 को हो गया।
– 83 वर्ष के आबिद अली मध्यम गति के गेंदबाज (medium pace bowler) थे।
– उन्‍होंने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1018 रन बनाए और 47 विकेट लिए।
– 1967-68 में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की।
– कोच के तौर पर आबिद ने हैदराबाद जूनियर टीम, मालदीव और यूएई की राष्ट्रीय टीमों को संभाला और तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन में मेंटर भी रहे।
– वह 2001-02 में रणजी ट्रॉफी में साउथ ज़ोन लीग जीतने वाली आंध्र टीम के भी कप्तान थे।

————–
8. टाटा कम्युनिकेशंस का चेयरमैन किसे नियुक्‍त किया गया है?
Who has been appointed the Chairman of Tata Communications?

a. नटराजन चंद्रशेखरन
b. एन गणपति सुब्रमण्‍यम
c. सायरस मिस्‍त्री
d. मनोज शेखर राव

Answer: b. एन गणपति सुब्रमण्‍यम

– टाटा कम्‍यूनिकेशंस ने 15 मार्च 2025 एन गणपति को निदेशक मंडल के अध्‍यक्ष के रूप में नियुक्‍त करने की घोषणा की।
– कंपनी ने कहा कि सुब्रमण्यम, एक गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक, कंपनी की रणनीतिक दिशा को आगे बढ़ाने के लिए नेतृत्व की भूमिका में कदम रखेंगे।

– एन गणपति सुब्रमण्‍यम टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज (TCS) से 40 वर्षों तक जुड़े रहे।
– वह मई 2024 में TCS के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और कार्यकारी निदेशक पद से रिटायर्ड हुए हैं।

————–
9. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Consumer Rights Day celebrated?

a. 10 मार्च
b. 15 मार्च
c. 20 मार्च
d. 30 मार्च

Answer: b. 15 मार्च

2025 की थीम
– न्यायसंगत परिवर्तन के लिए सतत जीवनशैली
– A Just Transition to Sustainable Lifestyles

– विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पहली बार 1983 में मनाया गया था। यह दिन अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी द्वारा 15 मार्च 1962 को अमेरिकी कांग्रेस को दिए गए ऐतिहासिक भाषण से प्रेरित है, जिसमें उन्होंने चार मौलिक उपभोक्ता अधिकारों पर प्रकाश डाला था।

—————
10. संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका (USA) ने इनमें से किसे आधिकारिक राष्‍ट्रीय भाषा घोषित किया?
Which of the following has been declared as the official national language by the United States of America (USA)?

a. हिन्‍दी
b. फ्रेंच
c. जर्मन
d. अंग्रेजी

Answer: d. अंग्रेजी

– राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्च 2025 में घोषणा की कि अंग्रेजी अब संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक भाषा होगी।
– भाषा सहायता कार्यक्रम समाप्त: पहले, राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल में एक नियम लागू किया गया था, जिसके तहत सरकारी धन प्राप्त करने वाले संगठनों और संघीय एजेंसियों को विभिन्न भाषाओं में सेवाएं प्रदान करनी होती थीं। अब यह नियम हटा दिया गया है।
– एजेंसियों को भाषा सेवाएं चुनने की स्वतंत्रता: सरकारी कार्यालय और संघीय वित्तपोषित संगठन अब स्वयं तय करेंगे कि वे अन्य भाषाओं में सेवाएं और दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे या नहीं।

————–
11. वैज्ञानिकों के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड एक सुदूर अंटार्कटिक द्वीप के पास मार्च 2025 में फंस गया है, इसका क्‍या नाम है?
According to scientists, the world’s largest iceberg is stuck near a remote Antarctic island in March 2025, what is its name?

a. A23a
b. A-76
c. B-15
d. A23b

Answer: a. A23a

– हिमखंड: बर्फ के विशाल टुकड़े होते हैं जो ग्लेशियर या आइस शेल्फ से टूटकर समुद्र में तैरते हैं।
– ये अंटार्कटिका के आसपास के महासागरों, आर्कटिक और उप-आर्कटिक के समुद्रों, आर्कटिक फजॉर्ड्स और ग्लेशियरों से भरी झीलों में पाए जाते हैं.

– 4 मार्च 2025 को एक शोध संगठन ने बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड एक सुदूर अंटार्कटिक द्वीप से लगभग 70 किलोमीटर दूर फंस गया है।
– जिससे महत्वपूर्ण वन्यजीव आश्रय स्थल संभवतः इससे बच गया है।
– विशाल हिमखंड A23a – जो ग्रेटर लंदन के आकार से दोगुना है और इसका वजन लगभग एक ट्रिलियन टन है।
– ये 2020 से अंटार्कटिका से दक्षिण जॉर्जिया द्वीप की ओर उत्तर की ओर बह रहा है।
– इससे यह आशंका है कि यह जहाज द्वीप से टकरा सकता है या उसके निकट उथले पानी में फंस सकता है।
– हालांकि, ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वेक्षण (बीएएस) के एक बयान के अनुसार, बर्फ की यह विशाल दीवार 1 मार्च से द्वीप से 73 किलोमीटर (45 मील) दूर अटकी हुई है।
– बीएएस के समुद्र विज्ञानी एंड्रयू मीजर्स ने कहा, “यदि हिमखंड जमीन पर ही रहता है, तो हमें उम्मीद नहीं है कि इससे स्थानीय वन्य जीवन पर खास असर पड़ेगा।”
– सैटेलाइट इमेजरी से पहले पता चला था कि यह हिमखंड छोटे-छोटे टुकड़ों में नहीं टूट रहा है जिस पर ये हिमखंड टूटकर गिरते हैं।
– हालांकि जनवरी में 19 किलोमीटर लंबा एक टुकड़ा टूटकर अलग हो गया था।

वन्यजीवों पर असर
– इससे पेंगुइन और सील जैसे जानवरों को बर्फ के विशाल खंड को पार करने के लिए काफी दूर तक यात्रा करनी पड़ती होगी।
– समुद्र विज्ञानी ने बताया, “इससे द्वीप पर पिल्लों और चूज़ों को मिलने वाले भोजन की मात्रा कम हो सकती है, और इससे मृत्यु दर में वृद्धि हो सकती है।”
– बर्ग के जमीन पर गिरने और उसके पिघलने से उत्पन्न पोषक तत्वों से पेंगुइन और सील सहित पूरे क्षेत्रीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भोजन की उपलब्धता बढ़ सकती है।”
– निकटवर्ती साउथ सैंडविच द्वीपों के साथ, दक्षिण जॉर्जिया पांच मिलियन सील और 30 विभिन्न प्रजातियों के 65 मिलियन प्रजनन पक्षियों का घर है।

जलवायु परिवर्तन के बारे में
– यह हिमखंड जहाज़ों के लिए कोई ख़तरा नहीं है। जहाज़ आसानी से इससे बच सकते हैं।
– हालांकि, समुद्र विज्ञानी मीजर्स ने कहा कि जैसे-जैसे यह छोटे-छोटे टुकड़ों में टूटेगा, कुछ क्षेत्र वाणिज्यिक मछली पकड़ने वाले जहाजों के लिए प्रतिबंधित हो जाएंगे, “क्योंकि वहां छोटे-छोटे – लेकिन अक्सर अधिक खतरनाक – समुद्री टुकड़े होंगे।”
– दक्षिण जॉर्जिया में कोई स्थायी मानव आबादी नहीं है, जिसे ब्रिटेन ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र के रूप में प्रशासित करता है।
– मीजर्स ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे विशाल हिमखंड अंटार्कटिका की बर्फ की चादरों के “जीवनचक्र का पूरी तरह से सामान्य हिस्सा” हैं।
– उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 से अब तक बर्फ की चट्टानों में 6,000 बिलियन टन का नुकसान हो चुका है, जो कि जलवायु परिवर्तन के कारण तेजी से हो रही बर्फ की हानि के बराबर है।
– शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी थी कि यदि पृथ्वी के औसत तापमान में पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.5 से 2.0 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होती है, तो इससे इतना बर्फीला पानी पिघल सकता है कि महासागरों का स्तर एक दर्जन मीटर तक ऊपर उठ जाएगा।


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *