4 to 6 अगस्‍त 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

यह 4 to 6 अगस्‍त 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. जनविरोध की वजह से किस पड़ोसी देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्‍तीफा देकर अपना देश छोड़ना पड़ा?
Due to public protest, Prime Minister Sheikh Hasina of which neighbouring country had to resign and leave her country?

a. पाकिस्‍तान
b. बांग्‍लादेश
c. श्रीलंका
d. भूटान

Answer: b. बांग्‍लादेश

– बांग्‍लादेश चरमरा गया है। शेख हसीना सरकार का पख्‍तापलट हो चुका है। कई दशक तक देश की कमान अपने हाथों में रखने वाली शेख हसीना अपने ही वतन से भाग चुकी हैं।
– उन्‍होंने प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है। पड़ोसी देश में लोकतंत्र ढह गया है। सत्ता सेना के पास आ गई है।
– शेख हसीना 2009 से लगातार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थी। कहा जाता है कि इस बीच उन्होंने देश में लोकतंत्र कहने मात्र को ज़िन्दा रखा।

पिछले दो वर्षों से बांग्‍लादेश में बिगड़ रहे थे हालात
– दो वर्षों से बांग्‍लादेश में शेख हसीना के खिलाफ हालात बिगड़ रहे थे।
– विपक्षी दलों ने पिछले संसदीय चुनाव में हिस्‍सा लेने से इनकार कर दिया था, इसके बाद हुए चुनाव में शेख हसीना को बहुमत आया था।
– ताजा घटनाक्रम में बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण बहाली के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ हिंसा हो गई थी।
– शेख हसीना सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अपील भी की मगर सुप्रीम कोर्ट ने अपना पुराना फैसला बरकरार रखा।
– इससे छात्र नाराज हो गए, अब इसी के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हुआ।
– हालात इतने खराब हुए कि बांग्‍लादेश की सेना ने शेख हसीना को 5 अगस्‍त 2024 को मात्र 45 मिनट का अल्‍टीमेटम दिया। इसी वक्‍त में उन्‍हें इस्‍तीफा देकर सैन्‍य हेलीकॉप्‍टर और फिर विमान से भारत भागना पड़ा।
– उनके पिता और बांग्‍लादेश की आजादी के नायक शेख मुजिर्बुर रहमान की प्रतिमा को कई जगहों पर तोड़कर गिरा दिया गया।

तरक्‍की का दम भरने वाले बांग्‍लादेश में ऐसे हालात कैसे पैदा हो गए?
– यह सवाल इसलिए है क्‍योंकि पिछले चार सालों से बांग्लादेश का प्रति व्यक्ति GDP (सकल घरेलू उत्‍पाद) भारत से भी ज्‍यादा है। ज्‍यादा प्रति व्‍यक्ति आय के बावजूद क्‍यों बांग्‍लादेशी भारत में अवैध रूप से रोजगार की तलाश में आते रहे हैं।
– वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, बांग्लादेश का प्रति व्यक्ति GDP 2,688 डॉलर है। इसके उलट भारत का 2,411 डॉलर है। इतना ही नहीं, बांग्लादेश में लोगों की औसत उम्र 74 साल है जबकि भारत में यह 68 साल है।
– बेशक, बांग्लादेश की औसत कमाई ज्‍यादा है। लेकिन, वहां नौकरियों की कमी है।

शेख हसीना, हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में
– बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं।
– उन्हें और उनकी बहन रेहाना को छोड़कर बांग्लादेश का मिलिट्री प्लेन 6 अगस्‍त 2024 की सुबह 9 बजे वापस लौट गया।
– भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने शेख हसीना से करीब एक घंटे तक बातचीत की थी।

क्लीयरेंस न मिलने से हसीना की यात्रा अटकी
– सूत्रों का कहना है कि वे लंदन जाने की तैयारी में हैं, लेकिन क्लीयरेंस नहीं मिलने से उनकी आगे की यात्रा अटकी हुई है।
– रिपोर्ट्स के अनुसार, शेख हसीना दिल्ली से लंदन रवाना हो सकती हैं। इसके बाद वह फिनलैंड या दूसरे देश जा सकती हैं। हालांकि, अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं है।

– बांग्लादेश में हिंसा के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन ने 6 अगस्‍त 2024 को संसद को भंग कर दिया।
– साथ ही देश की पूर्व PM खालिदा जिया को भी रिहा किया गया है। उन्हें 2018 में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में 17 साल की सजा सुनाई गई थी।
– बांग्‍लादेश में प्रदर्शन के दौरान 300 लोगों की जान गई है। इनमें ज्यादातर छात्र हैं।

भारत में सर्वदलीय बैठक
– बांग्लादेश में हिंसा और राजनीतिक संकट के बीच केंद्र सरकार ने 6 अगस्‍त को संसद भवन में सर्वदलीय बैठक की।
– नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र से पूछा कि क्या बांग्लादेश हिंसा के पीछे विदेशी ताकतों, खासकर पाकिस्तान का हाथ हो सकता है?
– सरकार ने कहा कि पाकिस्तान के एक डिप्लोमैट सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो में लगातार बांग्लादेश आंदोलन की तस्वीरें लगा रहे थे। इसलिए इस एंगल की जांच की जा रही है।

————–
2. बांग्‍लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख कौन नियुक्‍त हुए?
Who has been appointed the head of the interim government in Bangladesh?

a. जनरल वकर-उस-ज़मान
b. जनरल मुस्तफ़िज़ुर रहमान
c. मोहम्‍मद यूनुस
d. राशिद हुसैन

Answer: c. मोहम्‍मद यूनुस

– नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है।
– देश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में बंगा भवन (राष्ट्रपति भवन) में एक मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया।
– प्रदर्शनकारी छात्रों ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
– मीटिंग में आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले छात्र नेताओं के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए।
– गरीबी से लड़ने में अपने काम के लिए ‘गरीबों के बैंकर’ के रूप में मशहूर मोहम्मद यूनुस, अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में प्रदर्शनकारी छात्रों की पहली पसंद थे.

मोहम्‍मद यूनुस के बारे में
– मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के धुर विरोधी हैं। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना के पीछे एक प्रमुख कारण इन्हें भी माना जा रहा है।
– ‘गरीबों के बैंकर’ के रूप में वह पहचाने जाते हैं।
– उन्‍हें और उनके द्वारा स्थापित ग्रामीण बैंक को 2006 का नोबेल शांति पुरस्कार मिला चुका है।
– कारण, उन्होंने गांव में रहने वाले गरीबों को 100 डॉलर से कम के छोटे-छोटे कर्ज दिलाकर लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद की थी। इन गरीबों को बड़े बैंकों से कोई मदद नहीं मिल पाती थी।
– 2011 में हसीना सरकार ने उन्हें ग्रामीण बैंक के प्रमुख के पद से हटा दिया था। तब सरकार का कहना था कि कि 73 वर्ष के यूनुस 60 वर्ष की कानूनी सेवानिवृत्ति की आयु के बाद भी पद पर बने हुए थे। तब लोगों ने उनकी बर्खास्तगी का विरोध किया था. हजारों बांग्लादेशियों ने विरोध में मानव श्रृंखला बनाई थी।
– 84 वर्षीय यूनुस जैसे-जैसे सफल होते गए उनका झुकाव राजनीति में करियर बनाने की ओर बढ़ता चला गया। उन्होंने 2007 में अपनी खुद की पार्टी भी बनाने की कोशिश की। लेकिन जब उनकी इस महत्वाकांक्षा ने बड़ा रूप लेना शुरू किया तब शेख हसीना नाराज हो गईं। हसीना ने यूनुस पर पर ‘गरीबों का खून चूसने’ का आरोप भी लगाया।

————–
3. पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में भारत का ध्वजवाहक इनमें से किसे चुना गया?
Who among the following has been chosen as the flag bearer of India at the closing ceremony of Paris Olympics 2024?

a. विनेश फोगाट
b. मनु भाकर
c. विद्या रानी
d. साक्षी मलिक

Answer: b. मनु भाकर

– एक ही ओलंपिक खेल में दो मेडेल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर 11 अगस्त को पेरिस में होने वाले ओलंपिक समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी।
– मनु ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर मौजूदा खेलों में भारत का पदक खाता खोला और वह पेरिस ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली निशानेबाज बन गईं ।
– इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
– इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने अभी तक पुरुष ध्वजवाहक के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन आने वाले दिनों में इसकी घोषणा होने की संभावना है।

—————
4. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की रिपोर्ट 2023 के अनुसार वैश्विक कृषि निर्यात (agricultural exports) में भारत की क्‍या रैंक है?
According to the World Trade Organization (WTO) report 2023, what is India’s rank in global agricultural exports?

a. 8
b. 7
c. 2
d. 1

Answer: a. 8

रिपोर्ट का नाम: विश्व व्यापार सांख्यिकी 2023

– रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2023 में कृषि उत्पादों के दुनिया के आठवें सबसे बड़े एक्‍सपोर्टर के रूप में उभरा है।
– वर्ष 2022 में एक्‍सपोर्ट 55 बिलियन डॉलर से घटकर 51 बिलियन डॉलर हो गया था।
– रिपोर्ट में कहा गया है, एग्रीकल्‍चर के मेन एक्‍सपोर्टर में ब्राजील, यूरोपीय संघ और थाईलैंड ने वृद्धि की है।
– भारत में कृषि निर्यात में गिरावट के लिए लाल सागर संकट और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे भू-राजनीतिक कारकों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
– लेकिन भारत में अधिकारियों ने पहले बताया था कि यह गिरावट मुख्य रूप से चावल, गेहूं, चीनी और प्याज जैसी विनियमित वस्तुओं (regulated goods) में हुई है।
– भारत ने मई 2022 में गेहूं, जुलाई 2023 में गैर-बासमती चावल और अक्टूबर 2023 से चीनी के निर्यात (export) पर प्रतिबंध लगा दिया था।

यूरोपीय संघ टॉप पर
– यूरोपीय संघ ने 2022 में 799 बिलियन डॉलर की तुलना में 836 बिलियन डॉलर की कृषि उपज (agricultural produce) का एक्सपोर्ट करके 2023 में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा।
– अमेरिका भी 2023 में कृषि निर्यात में पिछले वर्ष के 222 बिलियन डॉलर की तुलना में 198 बिलियन डॉलर की गिरावट के बावजूद दूसरे स्थान पर बना रहा।
– ब्राजील का कृषि निर्यात 2022 में 148 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2023 में 157 बिलियन डॉलर हो गया, उसने तीसरा स्थान बरकरार रखा।
– चीन 2023 में चौथा सबसे बड़ा एग्रीकलचर एक्‍सपोर्टर होगा।
– चीन ने 95 बिलियन डॉलर का सामान एक्‍सपोर्ट किया हालांकि 2022 में 96 बिलियन डॉलर किया था।
– शीर्ष दस कृषि निर्यातकों में कनाडा, मैक्सिको, इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।

विश्व व्यापार सांख्यिकी
– विश्व व्यापार सांख्यिकी 2023 में एक नया इंटरैक्टिव टूल है जो 2023 में अंतर्राष्ट्रीय माल और वाणिज्यिक सेवाओं (कॉमर्शियल सर्विसेज) के व्यापार के लिए डेटा और रुझान प्रस्तुत करता है।

————–
5. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की ओर से मुक्केबाजी में सबसे कम उम्र के ओलंपिक रेफरी कौन बने?
Who became the youngest Olympic referee in boxing from India at Paris Olympics 2024?

a. रंजन मदुगले
b. लेफ्टिनेंट कर्नल कबीलन साई अशोक
c. वसीम खान
d. एंड्रयू क्रोफ

Answer: b. लेफ्टिनेंट कर्नल कबीलन साई अशोक

– 32 वर्ष के साई अशोक भारतीय सेना के सेवारत अधिकारी हैं।
– अभी वह भारतीय सेना में सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड में संयुक्त सचिव हैं।
– अशोक 1904 के बाद से ओलंपिक में अंपायरिंग करने वाले चौथे भारतीय हैं।
– वह विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता में खिलाड़ी और अधिकारी के रूप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले व्यक्ति हैं।
– साथ ही विश्व सैन्य मुक्केबाजी परिषद के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय भी हैं।
– 26 जुलाई से शुरू हुए पेरिस ओलंपिक में शामिल 117 एथलीटों के भारतीय दल में कुल 24 सशस्त्र बल कर्मी शामिल हैं।

————–
6. वी वेंकय्या पुरालेख पुरस्कार (Epigraphy Award) 2024 से किसे सम्मानित किया गया?
Who was awarded the V Venkaiah Epigraphy Award 2024?

a. चारु निवेदिता
b. वी. वेदाचलम
c. बालकुमारन्
d. ए. मुत्तुलिंगम्

Answer: b. वी. वेदाचलम

– प्रख्यात तमिल पुरालेखक और इतिहासकार वी. वेदाचलम को 27 जुलाई 2024 को ये सम्‍मान दिया गया।
– पुरस्कार मायलापुर के अर्काय कन्वेंशन सेंटर में तमिल हेरिटेज ट्रस्ट के सह संस्थापक एस. स्वामीनाथन और सेवलया के संस्थापक वी. मुरलीधरन ने दिया।
– डॉ. वेदाचलम, ने पुरालेखशास्त्र, मुद्राशास्त्र, मंदिर कला, धर्म और समाज जैसे विषयों पर 25 से अधिक पुस्तकें लिखी।

पुरस्‍कार के बारे में
– वी वेंकय्या भारत सरकार के पहले भारतीय मुख्य पुरालेखविद् थे, जिनके नाम पर ये पुरस्‍कार है।
– तमिल हेरिटेज ट्रस्ट के सहयोग से ये पुरस्‍कार दिया जाता है। – इस पुरस्‍कार को वी वेंकय्या की परपोती सुनीता माधवन ने स्थापित किया था।
– यह पुरस्कार किसी भी भारतीय भाषा में पुरालेख-लेखन के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है।

————–
7. खिलाड़ी और भारतीय टीम के कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ का 31 जुलाई 2024 को निधन हो गया, वह किस खेल से थे?
Anshuman Gaekwad, player and coach of the Indian team, passed away on 31 July 2024, he was from which sport?

a. निशानेबाजी
b. फुटबॉल
c. बास्‍केटबॉल
d. क्रिकेट

Answer: d. क्रिकेट

– अंशुमान गायकवाड़ ब्लड कैंसर से पीड़ित थे, गुजरात के वडोदरा के भाईलाल अमीन जनरल अस्पताल में उनका निधन हो गया।
– बीसीसीआई ने उनके इलाज के लिए 1 करोड़ रुपए जारी किए थे।
– अंशुमान गायकवाड़ ने वर्ष 1975 में भारत के लिए डेब्‍यू किया।
– अंतरराष्ट्रीय करियर में 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले।
– उन्होंने 41.56 की औसत से 12,000 से अधिक रन बनाए, जिसमें 34 शतक और 47 अर्द्धशतक शामिल थे।
– उन्हें वर्ष 1997 में भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।
– उनके समय में वर्ष 1998 में शारजाह में त्रिकोणीय राष्ट्र टूर्नामेंट और 1999 में नई दिल्ली टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत हुई थी।
– वह राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रह चुके हैं और बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं।
– उन्हें 2018 में बीसीसीआई ने सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया था।
– बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने उनके निधन पर शोक जताया।

————–
8. हिरोशिमा (Hiroshima) दिवस कब मनाया जाता है?
When is Hiroshima Day celebrated?

a. 7 अगस्‍त
b. 6 अगस्‍त
c. 5 अगस्‍त
d. 4 अगस्‍त

Answer: b. 6 अगस्‍त

– बात वर्ष 1945 की है। उस वक्‍त दूसरा विश्वयुद्ध निर्णायक दौर में पहुंच रहा था, मित्र देशों की जीत लगभग तय हो चुकी थी।
– जर्मनी ने आत्मसमर्पण कर दिया था और सिर्फ जापान ही था, जो मित्र देशों को टक्कर दे रहा था।
– जुलाई 1945 में अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टालिन जर्मनी के शहर पोट्सडम में मिले और तय किया था कि जापान बिना किसी शर्त के समर्पण नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।
– 6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा शहर पर “लिटिल बॉय (Little Boy)” नाम का परमाणु बम गिराया।
– इसके तीन दिन बाद ही जापान के नागासाकी शहर पर दूसरा परमाणु बम गिराया, दोनों शहर तबाह हो गए थे।
– दो लाख से अधिक लोगों की जान चली गई और जो बच गए, उनकी जिंदगी नर्क से बदतर हो गई थी।
– दुनिया में पहली और आखिरी बार परमाणु बमों का इस्तेमाल दूसरे विश्वयुद्ध में हुआ था।
– हर साल 6 अगस्‍त को हिरोशिमा दिवस परमाणु ऊर्जा और परमाणु हथियारों के खतरे के बारे में शांति को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।

————–
9. सीमा सुरक्षा बल के प्रभारी महानिदेशक (DG) कौन बने?
Who became the Director General (DG) in charge of Border Security Force?

a. राजेंद्र विश्‍वकर्मा
b. आशीष महर्षि
c. दलजीत सिंह चौधरी
d. विनोद अग्रवाल

Answer: c. दलजीत सिंह चौधरी

– वह सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक हैं।
– गृह मंत्रालय ने उन्‍हें अगले आदेश तक सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
– इससे पहले केंद्र सरकार ने BSF के तत्‍कालीन DG नितिन अग्रवाल और उनके डिप्टी विशेष डीजी (पश्चिम) वाईबी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया था।
– इन दोनों अफसरों को वापस राज्य कैडर में भेजने का फैसला ऐसे समय में आया है, जब बीएसएफ के नियंत्रण वाली भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

————–
10. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है?
When is National Handloom Day celebrated?

a. 7 अगस्‍त
b. 6 अगस्‍त
c. 5 अगस्‍त
d. 4 अगस्‍त

Answer: a. 7 अगस्‍त

2024 की थीम
– सस्टेनेबल (दीर्घकालिक) हैंडलूम: हरित और समृद्ध भविष्य की ओर
– Sustainable Handloom: Towards a Green and Prosperous Future

– 7 अगस्त, 1905 को शुरू किए गए स्वदेशी आंदोलन ने स्वदेशी उद्योगों और विशेष रूप से हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित किया था। 2015 में, भारत सरकार ने हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। पहले राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्घाटन 7 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में किया था।


PDF Download: Click here


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *