14 & 15 अप्रैल 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 14 & 15 अप्रैल 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. किस देश ने 13 अप्रैल 2024 की रात इजरायल पर 300 ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया और उसे पलटवार न करने की चेतावनी भी जारी की?
Which country attacked Israel with 300 drones and missiles on the night of 13 April 2024 and also issued a warning to it not to retaliate?

a. ईरान
b. कुवैत
c. ईराक
d. कतर

Answer a. ईरान

– ईरान की सेना ने 13 अप्रैल 2024 की रात को इजराइल पर करीब 300 ड्रोन, क्रूज मिसाइल और ड्रोन से हमला किया।
– ज्‍यादातर ड्रोन और मिसाइल को रास्‍ते में ही मार गिराया गया, कुछ मिसाइल इजराइल की सीमा को पार कर सके।
– मिसाइल और ड्रोन को गिराने का काम इजराइल ने अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जॉर्डन और फ्रांस की मदद से किया।
– इन हमलों की वजह से इजराइल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को कुछ नुकसान पहुंचा है।

ईरान ने हमले को नाम दिया: ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’
– ईरान ने इजराइल पर इस हमले को ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’ नाम दिया।
– दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी वाणिज्यिक दूतावास (काउंसलेट) पर एयरस्ट्राइक की थी।
– इसमें ईरान के कुद्दूस फोर्स दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे।
– ईरान ने अपने दूतावास पर हुए हमले को ईरान की धरती पर हुआ हमला माना था और इसे अंतर्राष्‍ट्रीय कानून का उल्‍लंघन बताया था।
– इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी।
– 13 अप्रैल की रात हुए हमले के करीब 7 घंटे बाद इजराइल ने एयरस्पेस खोला।

ईरान ने कहा – हमला हुआ तो बड़ी कार्रवाई होगी
– ईरान का कहना है कि उसका बदला पूरा हो गया है और अब हमला नहीं करना चाहता है।
– लेकिन ईरान ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर उन्होंने काउंटर अटैक में इजराइल का साथ दिया तो अगला हमला अमेरिकी बेस पर होगा।
– ईरान की सेना के कमांडर मोहम्मद बघेरी ने स्टेट TV से कहा, “अगर इजराइल ने हमला किया तो हम इससे भी बड़ा करेंगे।

UN चीफ को ईरान ने लिखा पत्र
– इजराइल पर हमले के बाद ईरान ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस को लेटर लिखा है।
– ईरान ने कहा है कि वो मामले को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।
– तेहरान ने कहा है कि उनका हमला सेल्फ डिफेंस में किया गया था।
– ईरान ने अपने हमले को जायज ठहराते हुए UN चार्टर के आर्टिकल 51 का हवाला दिया है।
– ये किसी भी देश को सेल्फ डिफेंस के लिए हमले की इजाजत देता है।
– कहा – हमने ईरानी दूतावास पर हमले के जवाब में इजराइल पर अटैक किया।
– अब अगर इजराइल ने जवाबी हमला किया तो हम इसका और मजबूत से जवाब देंगे।

ईरान का दावा- इजराइल को 836 करोड़ का नुकसान
– ईरान के स्टेट मीडिया IRNA ने दावा किया है कि हमले की वजह से ईरान को करीब 836 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है।
– लेबनान के मीडिया अल-मायादीन TV के मुताबिक, ईरान के हमलों से ज्यादातर नुकसान मिसाइल डिफेंस सिस्टम को पहुंचा।
– कई मिसाइलें अराद शहर में जाकर गिरीं।
– कुछ मिसाइलें अल-फाहम शहर पर भी दागी गईं।

ईरान को बड़े हमले से जवाब दें
– इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बेन-गेविर ने भी हमले के वक्त मिलिट्री की सूझबूझ और डिफेंस की तारीफ की है।
– ईरान को बड़े अटैक के जरिए जवाब देने की मांग की है।

इजराइल बोला- ईरान फेल हो गया
– इजराइली सेना IDF के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, “हमने ईरान के 99% ड्रोन-मिसाइलों को रोक दिया।
– ईरान ने नेगेव डेजेर्ट में नेवातिम एयरफोर्स बेस को टारगेट किया। हमले में इस कुछ नुकसान पहुंचा है।
– ईरान ने सोचा था कि वह इजराइली बेस को तबाह कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ईरान फेल हो गया।”

नेतन्याहू बोले- हमने ईरानी हमलों को रोका
– इजराइल पर ईरान के हमले के बाद PM नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “हमने ईरानी ड्रोन्स-मिसाइलों को रोक दिया।
– हमलों को ब्लॉक कर दिया। हम साथ मिलकर जीत हासिल करेंगे।

भारत और चीन बोला- दोनों पक्ष शांति से काम लें
– ईरान के हमले पर चीन का भी बयान सामने आया है।
– चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, “गाजा में जंग आगे बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए तुरंत सीजफायर की जरूरतहै। – दोनों पक्षों को शांति से काम लेना चाहिए जिससे टकराव को रोका जा सके।”
– भारत ने भी बातचीन से मामले का हल निकालने को कहा है।

अमेरिका ने 70 ड्रोन्स और 3 बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्ट कीं
– इजराइल पर हमले के वक्त अमेरिका ने ईरान के 70 ड्रोन्स और 3 बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया।
– रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी वॉरशिप ने मेडिटेरनियन सी के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइलों को रोक दिया।
– इसके अलावा अमेरिका के फाइटर जेट भी ईरानी हमले को रोकते दिखे।
– CNN के मुताबिक, भूमध्य सागर में अमेरिकी नेवी के 2 वॉरशिप तैनात हैं।
– मिडिल ईस्ट में 8 देशों में अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।
– जंग की स्थिति में ये इजराइल की मदद कर सकते हैं।

ब्रिटेन ने मिडिल ईस्ट भेजे एयरफोर्स जेट
– ईरान के हमलों को देखते हुए ब्रिटेन ने अपने कई एयरफोर्स जेट और एयर फ्यूलिंग टैंकर मिडिल ईस्ट की तरफ भेजे हैं।
– ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा, “हम क्षेत्र में मौजूद अपने मिशन की रक्षा करेंगे।”

सऊदी बोला- दोनों देश विवाद को और न बढ़ाएं
– सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने ईरान के हमले को लेकर चिंता जताई है।
– मंत्रालय ने कहा, “UNSC के ऊपर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और सिक्योरिटी बनाए रखने की जिम्मेदारी है। – दोनों देशों को विवाद न बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए।

काउंटर अटैक में इजराइल का साथ नहीं देगा अमेरिका
– CNN के मुताबिक, नेतन्याहू से फोन पर बात करते हुए बाइडेन ने कहा है कि अगर इजराइल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की तो अमेरिका इसमें उनका साथ नहीं देगा।
– बाइडेन ने कहा है कि इजराइल ने अगर ईरान पर हमला किया तो अमेरिका इसका विरोध करेगा।

कैसे है इजराइल का एयर डिफेंस सिस्‍टम?
– इजराइल की जमीन तक पहुंचते ही उससे पहले ही ईरान के ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलेस्टिक मिसाइल को रोक दिया गया। बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
– इसके पीछे की वजह है इजरायल की अत्‍यधिक उन्‍नत एयर डिफेंस सिस्‍टम।
– इजरायल के एयर डिफेंस सिस्‍टम के चार घेरे हैं। इनको एक-एक कर समझते हैं।

1. द एरो : यह सबसे बाहरी घेरा एरो मिसाइल सिस्‍टम का है। यह लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल को इजरायल की सीमा तक पहुंचने से पहले ही मार गिराता है। इजरायल ने इसे अमेरिका की साथ मिलकर विकसित किया था।
2. डेविड स्लिंग: इस सिस्‍टम में स्‍टनर मिसाइल का इस्‍तेमाल होता है। यह हमलावर विमान, ड्रोन और मिसाइल को 40 से 300 किलोमीटर दूर ही मार गिराता है।
3. पैट्रियट: तीसरा घेरा पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का है। यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
अमेरिका निर्मित यह मिसाइल रक्षा प्रणाली इस्राइल के पास दशकों से मौजूद है। इनका उपयोग 1991 में प्रथम खाड़ी युद्ध के दौरान सद्दाम हुसैन शासित इराक की तरफ से दागी गई स्कड मिसाइलों को रोकने के लिए किया गया था।
4. आयरन डोम: चौथा सुरक्षा घेरा आयरन डोम का है। यह गाजा जैसे इलाके, मतलब कि नजदीकी इलाके से जो रॉकेट दागे जाते हैं, उनको नाकाम करता है। अमेरिका के सहयोग से इस्राइल में विकसित यह प्रणाली कम दूरी के रॉकेटों को मार गिराने में माहिर है। इनकी सफलता दर 90 फीसदी है।
5. आयरन बीम: इस्राइली संभावित हमलों को रोकने के लिए लेजर तकनीक आधारित नई प्रणाली विकसित कर रहा है। हालांकि, इसका इस्तेमाल शुरू नहीं हुआ है, पर माना जा रहा है कि यह गेम चेंजर साबित हो सकती है, क्योंकि अन्य प्रणालियों की तुलना में काफी सस्ती होगी।

————–
2. किस देश ने स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में इजराइल से जुड़े एक जहाज को नियंत्रण में ले लिया, जिसमें चालक दल के 17 भारतीय नागरिक मौजूद थे?
Which country took control of a ship belonging to Israel in the Strait of Hormuz, which had 17 Indian nationals on board?

a. यूएसए
b. यमन
c. तुर्किये
d. ईरान

Answer d. ईरान

ईरान ने भारत आ रहे जहाज पर कब्जा किया
– ईरान ने 13 अप्रैल को ओमान की खाड़ी में मौजूद स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में इजराइल से जुड़े एक जहाज पर कब्जा कर लिया था।
– ईरानी कमांडोज हेलिकॉप्टर से जहाज पर उतरे थे।
– यह जहाज भारत आ रहा था और इस पर भारत के 17 नागरिक सवार थे।
– कब्जे में लिए गए जहाज पर पुर्तगाल का झंडा लगा था।
– ये जहाज लंदन बेस्ड जोडिएक मैरिटाइम कंपनी का है।
– इस कंपनी में इजराइली अरबपति इयाल ओफेर की भी हिस्सेदारी है।
– भारत इस घटना को लेकर डिप्लोमैटिक चैनल्स के जरिए ईरान के संपर्क में हैं।
– सिक्योरिटी सिचुएशन को देखते हुए भारतीयों वापस लाने की कोशिश की जा रही है।

भारतीय नागरिकों की रक्षा करेंगे
– ईरानी हमले पर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा है कि वहां मौजूद भारतीय नागरिकों की रक्षा की जाएगी।
– उन्होंने कहा कि भारत के नागरिक इजराइलियों से अलग नहीं है।
– इजराइल सब की सुरक्षा करेगा।
– ईरान के हमले को देखते हुए वहां मौजूद भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

एअर इंडिया ने फ्लाइट्स रोकीं
– एअर इंडिया ने इजराइल जाने वालीं अपनी फ्लाइट्स को अगली सूचना तक रद्द कर दिया है।
– एअर इंडिया की फ्लाइट्स मुंबई और दिल्ली से तेल अवीव जाती हैं।
– इजराइल में ऑपरेट होने वाली भारत की एयरलाइन्स एयर इंडिया और विस्तारा ने 13 अप्रैल को ही ईरान के एयरस्पेस को इस्तेमाल न करने की घोषणा की थी।

————–
3. पेरिस ओलंपिक में किस मुक्केबाज ने भारतीय दल के शेफ-डी-मिशन के पद से अप्रैल 2024 में इस्तीफा दे दिया?
Which boxer resigned from the post of Chef-de-Mission of the Indian contingent in the Paris Olympics in April 2024?

a. मैरी कॉम
b. विजेंदर सिंह
c. पिंकी रानी
d. लवलीना बोरगोहेन

Answer a. मैरी कॉम

– MC मैरी कॉम ने 12 अप्रैल को “व्यक्तिगत कारणों” का हवाला देते हुए पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के शेफ-डी-मिशन के पद से इस्तीफा दे दिया।
– इसकी घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने 12 अप्रैल 2024 को की।

नोट: शेफ डी मिशन का अर्थ है एक सदस्य द्वारा नियुक्त व्यक्ति जो सदस्य टीम के समग्र चयन, तैयारी और पर्यवेक्षण के समन्वय के लिए जिम्मेदार है।

MC मैरी कॉम
– वे भारतीय महिला मुक्केबाज हैं।
– मणिपुर की रहने वाली हैं।
– वह ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और छह बार की विश्व चैंपियन हैं।
– इनके जीवन पर एक फिल्‍म भी बन चुकी है, जिसमें उनकी भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई।

पेरिस ओलंपिक 2024
– आयोजन कब : 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024
– कहां : पेरिस (फ्रांस)
– IOC के अध्यक्ष : थॉमस बाक

————-
4. भारत के किस मिशन की टीम को अंतरिक्ष अन्वेषण (Exploration) के लिए जॉन एल ‘जैक’ स्विगर्ट, जूनियर पुरस्कार अप्रैल 2024 में मिला?
Which Indian mission team received the John L. ‘Jack’ Swigert, Jr. Award for Space Exploration in April 2024?

a. आदित्य एल-1
b. चंद्रयान-3
c. मार्स ऑर्बिटर मिशन
d. शुक्रयान-1

Answer b. चंद्रयान-3

जॉन एल ‘जैक’ स्विगर्ट, जूनियर पुरस्कार
– यह अमेरिका-आधारित स्‍पेस फाउंडेशन का एक शीर्ष पुरस्कार है।
– यह पुरस्‍कार कोलोराडो, यूएस स्थित स्पेस फाउंडेशन के वार्षिक अंतरिक्ष संगोष्ठी समारोह में दिया गया।
– ह्यूस्‍टन यूएस में भारत के महावाणिज्य दूत डीसी मंजूनाथ ने इसरो की तरफ से यह पुरस्‍कार प्राप्‍त किया।
– यह अवॉर्ड अप्रैल 2024 में दिया गया।
– हालांकि इस पुरस्‍कार की घोषणा स्पेस फाउंडेशन के सीईओ हीथर प्रिंगल ने जनवरी 2024 में की थी।

पुरस्कार किन उपलब्धियों को मान्यता देता है?
– यह पुरस्कार अंतरिक्ष अन्वेषण और खोज के क्षेत्र में किसी कंपनी, अंतरिक्ष एजेंसी या संगठनों के संघ द्वारा असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देता है।
– इसे वर्ष 2004 में अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए पुरस्कार जॉन एल “जैक” स्विगर्ट, जूनियर की स्मृति में स्पेस फाउंडेशन की ओर से स्थापित किया गया था।

चंद्रयान-3 मिशन के कुछ महत्वपूर्ण नाम
– डॉ.एस.सोमनाथ (इसरो चीफ)
– पी. वीरमुथुवेल (प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर)
– एम श्रीकांत (मिशन डायरेक्टर)
– एस. मोहना कुमार (लॉन्‍च के लिए मिशन डायरेक्टर)
– कल्पना कालाहस्ती (एसोसिएट प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर)
– वी. नारायणन (लिक्विड प्रोपल्‍शन सिस्‍टम सेंटर के डायरेक्‍टर)
– एम.शंकरन (यूआर राव अंतरिक्ष केंद्र के डायरेक्‍टर)
– बीएन. रामकृष्‍ण (इस्‍ट्रैक सैटेलाइट, नेविगेशन डायरेक्‍टर)
– एस. उन्‍नीकृष्‍णन नायर (विक्रम साराभाई स्‍पेस सेंटर के डायरेक्‍टर)

– इनके अलावा और भी वैज्ञानिक हैं, जिनका इस मिशन में काफी योगदान रहा।

चंद्रयान-3 के बारे में
– चंद्रयान-3 कब लॉन्‍च हुआ : 14 जुलाई 2023
– किस रॉकेट से लॉन्‍च हुआ : लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (LVM-3)
– चांद पर कब साफ्ट लैंड‍िंग हुई : 23 अगस्त 2023 की शाम (शाम 6:04 बजे)
– चांद पर कहां उतरा : चांद के साउथ पोल (दक्षिणी ध्रुव) पर सॉफ्ट लैंडिंग

इसरो (ISRO)
– मुख्यालय : बेंगलुरु, कर्नाटक
– स्थापना : 15 अगस्त 1969
– चेयरमैन : एस सोमनाथ
– पहले चेयरमैन : विक्रम साराभाई

————–
5. वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स’ (WCI) जारी किया गया है, इसमें भारत की रैंक बताएं?
‘World Cyber Crime Index’ (WCI) has been released, what is India’s rank in it?

a. 10वीं
b. 9वीं
c. 11वीं
d. 5वीं

Answer a. 10वीं

– ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के एक्सपर्ट्स ने साइबर क्राइम पर ग्लोबल स्टडी की। – इसके आधार पर ‘वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स’ (WCI) अप्रैल 2024 में जारी हुई।
– इसके अनुसार भारत साइबर अपराध के मामले में 10वें स्थान पर है।
– रिपोर्ट में रैंसमवेयर, क्रेडिट कार्ड चोरी और फ्रॉड समेत अन्य साइबर अपराध की अलग-अलग कैटेगरी के मुताबिक मुख्य हॉटस्पॉट की पहचान की गई।
– टॉप पर रूस, दूसरे नंबर पर यूक्रेन और तीसरे पायदान पर चीन रहा।
– अमेरिका चौथे स्थान पर रहा।

पांच अपराध श्रेणियों पर फोकस था सर्वे
– ये सर्वे पांच प्रमुख साइबर अपराध श्रेणियों पर केंद्रित था, इसमें एक्‍सपर्ट ने उन देशों की पहचान की जिन्हें वे प्रत्येक साइबर अपराध प्रकार का प्राथमिक स्रोत मानते हैं।

ये थीं पांच कैटेगरी
1. तकनीकी उत्पाद/सेवाएं (मैलवेयर कोडिंग, बॉटनेट एक्सेस, समझौता किए गए सिस्टम तक पहुंच, टूल उत्पादन)।
2. हमले और जबरन वसूली (सेवा से इनकार करने वाले हमले, रैंसमवेयर)।
3. डेटा/पहचान की चोरी (हैकिंग, फ़िशिंग, खाते से छेड़छाड़, क्रेडिट कार्ड शामिल है)।
4. घोटाले (अग्रिम शुल्क धोखाधड़ी, व्यावसायिक ईमेल समझौता, ऑनलाइन नीलामी धोखाधड़ी)।
5. नकदी निकालना/मनी लॉन्ड्रिंग (क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, मनी म्यूल्स, अवैध आभासी मुद्रा प्लेटफ़ॉर्म)।

————–
6. विश्व चगास रोग दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Chagas Disease Day observed?

a. 14 अप्रैल
b. 15 अप्रैल
c. 16 अप्रैल
d. 17 अप्रैल

Answer a. 14 अप्रैल

– वर्ल्‍ड हेल्‍थ एसेंबली ने इस दिवस को वर्ष 2019 में घोषित किया था।
– इस बीमारी को अमेरिकन ट्रिपैनोसोमियासिस भी कहते हैं।
– यह बीमारी ट्रायटोमाइन नामक परजीवी के शरीर में प्रवेश से होती है।
– कीट के काटने से यह परजीवी मनुष्‍य के शरीर में प्रवेश कर सकता है।
– ससे बुखार होता है और लोगों की हमौत भी हो सकती है।

WHO
– मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
– महानिदेशक: टेड्रोस एडनॉम

————–
7. समथुवा नाल (समानता दिवस)’ कब मनाया जाता है?
When is Samathuva Naal (Equality Day) celebrated?

a. 14 अप्रैल
b. 15 अप्रैल
c. 16 अप्रैल
d. 17 अप्रैल

Answer a. 14 अप्रैल

– डॉ. बी.आर. आंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को ‘समथुवा नाल (समानता दिवस)’ घोषित किया गया।
– तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अप्रैल 2022 में विधानसभा में इसकी घोषणा थी।

तमिलनाडु
मुख्यमंत्री: एम.के. स्टालिन
राजधानी: चेन्नई

————–
8. विश्‍व कला दिवस (World Art Day) कब मनाया जाता है?
When is World Art Day celebrated?

a. 14 अप्रैल
b. 15 अप्रैल
c. 16 अप्रैल
d. 17 अप्रैल

Answer b. 15 अप्रैल

2024 की थीम
– अभिव्यक्ति का उद्यान: कला के माध्यम से समुदाय का विकास
– A Garden of Expression: Cultivating Community through Art.

– वर्ष 2019 में यूनेस्को के सामान्य सम्मेलन के 40वें सत्र में घोषित किया गया था।
– इस दिवस को, कला के विकास, प्रसार और आनंद को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

– हर साल 15 अप्रैल को विश्व कला दिवस समारोह कलात्मक रचनाओं और समाज के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद करता है।
– कलात्मक अभिव्यक्तियों की विविधता के बारे में अधिक जागरूकता को प्रोत्साहित करता है।
– और सतत विकास के लिए कलाकारों के योगदान को उजागर करता है।

————–
9. QS (क्वाक्वेरेली साइमंड्स) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में कौनसी यूनिवर्सिटी पहले स्थान पर है?
Which university has ranked first in the QS (Quacquarelli Symonds) World University Rankings 2024?

a. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
b. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
c. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
d. मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

Answer d. मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT)

टॉप-10 ग्लोबल यूनिवर्सिटीज
1. MIT (USA)
2. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (UK)
3. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (UK)
4. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (USA)
5. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (USA)
6. इंपीरियल कॉलेज लंदन (UK)
7. ETH ज्‍यूरिख (स्विट्जरलैंड)
8. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (सिंगापुर)
9. UCL (UK)
10. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले (USA)

किस आधार (पैरामीटर) पर रैंकिंग
– एकेडेमिक रेप्‍यूटेशन, एंप्‍लॉयर रेप्‍यूटेशन, टीचर-स्‍टूडेंट रेश‍ियो, इंटरनेशनल फैकेल्‍टी रेशियो, इंटरनेशनल स्‍टूडेंट्स रेशियो, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क, छात्रों की नौकरी

————–
10. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारत के किस संस्‍थान को सबसे बेहतर रैंकिग मिली?
Which Indian institution got the best ranking in the QS World University Rankings 2024?

a. JNU
b. IISc बैंगलोर
c. IIT मद्रास
d. IIT बॉम्‍बे

Answer d. IIT बॉम्‍बे

– दुनिया के टॉप 100 की लिस्‍ट में भारतीय संस्‍थान नहीं हैं।
– IIT बॉम्‍बे की रैंकिंग 149 है।

————
11. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में टॉप 200 की लिस्ट में भारत के कितने इंस्‍टीट़यूट शामिल हैं?
How many Indian institutions are included in the top 200 list of QS World University Rankings 2023?

a. 2
b. 3
c. 5
d. 4

Answer a. 2

कौन से संस्थान?
रैंक और संस्थान
149 : IIT बॉम्‍बे
197 : IIT दिल्‍ली

टॉप 500 रैंकिंग में शामिल भारत की टॉप यूनिवर्सिटी
रैंकिंग – यूनिवर्सिटी: स्कोर
149 : IIT बॉम्‍बे
197 : IIT दिल्‍ली
225 : IISc बैंगलोर
271 : IIT खड़गपुर
278 : IIT कानपुर
285 : IIT मद्रास
364 : IIT गुवाहाटी
369 : IIT रोहतक
407 : दिल्‍ली यूनिवर्सिटी
427 : अन्‍ना यूनिवर्सिटी
454 : IIT इंदौर

नोट – सब्‍जेक्‍ट कैटेगरी ‘डेवलपमेंट स्‍टडीज’ में JNU का स्‍थान दुनिया में 20वां और भारत में पहला है। हालांकि यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया में स्‍थान 601-610 है।


PDF Download: Click here


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *