29 & 30 अक्‍टूबर 2023 करेंट अफेयर्स – महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 29 & 30 अक्‍टूबर 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. किस राज्‍य सरकार ने बुजुर्ग पेड़ों के लिए “प्राण वायु देवता पेंशन योजना” शुरू की?
Which state government launched “Pran Vayu Devta Pension Scheme” for elderly trees?

a. बिहार
b. उत्‍तर प्रदेश
c. हरियाणा
d. मध्‍य प्रदेश

Answer: c. हरियाणा

– हरियाणा सरकार ने अक्‍टूबर 2023 को “प्राण वायु देवता पेंशन योजना” शुरू की।
– यह योजना 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पेड़ों के लिए है।
– राज्‍य के निवासियों को उनकी संपत्ति पर मौजूद बुजुर्ग पेड़ों “रखरखाव और देखभाल” के लिए 2,750 रुपये प्रति वर्ष की पेंशन दी गई है।
– पहले चरण में 3,810 पेड़ों को पेंशन के लिए चयनित किया गया है।
– मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि “हरियाणा इस तरह की योजना लागू करने वाला पहला राज्‍य है।“
– मुख्यमंत्री ने आम लोगों से कहा, जिनके घरों के आंगन में 75 वर्ष या उससे अधिक पुराने पेड़ हैं, वे अपने संबंधित जिला वन विभाग कार्यालयों में जाकर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कितनी प्रजाति के पेड़ों को पेंशन
– लगभग 40 प्रजातियों के पेड़ों को प्राण वायु देवता वृक्ष घोषित किया गया है।
– इनमें पीपल, बरगद, नीम, आम, जाल, गूलर, कृष्ण कदंब और पिलखन शामिल हैं। ये पेड़ अन्‍य मुकाबले ज्‍यादा ऑक्‍सीजन देते हैं।
– सबसे खास पीपल और नीम है, जो 24 घंटे ऑक्‍सीजन रिलीज करता है।

किसके पेड़ों को पेंशन
– निजी संपत्ति, पंचायत जोत, संस्‍थागत और सरकारी संपत्ति पर मौजूद पेड़ों के लिए यह पेंशन व्‍यवस्‍था है।
– वन क्षेत्रों में स्थित वृक्ष इस योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं।

हरियाणा
– मुख्‍यमंत्री : मनोहर लाल खट्टर
– राज्‍यपाल : बंडारू दत्‍तात्रेय
– राजधानी : चंडीगढ़
– राजकीय पेड़ : पीपल
– राजकीय फूल : कमल
– राजकीय पशु : काला हिरण
– राजकीय पक्षी : ब्लैक फ्रांकोलिन

—————
2. पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए मलेशिया के नए राजा कौन चुने गए हैं?
Who has been elected as the new King of Malaysia for a five-year term?

a. अब्दुल्ला पर्टुआन अगोंग
b. अनवर इब्राहिम
c. जौहरी अब्दुल
d. सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर

Answer: d. सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर

– मलेशिया में राजा को औपचारिक रूप से ‘यांग दि-पर्तुआन अगोंग’ कहा जाता है।
– वह 17वें राजा चुने गए।
– 31 जनवरी 2024 को निवर्तमान राजा अब्दुल्ला पर्टुआन अगोंग का कार्यकाल समाप्त होने के बाद, नए राजा को शपथ दिलाई जाएगी।
– इब्राहिम, अमीर और शक्तिशाली जोहोर शाही परिवार से हैं, जिसका मुखिया अपनी निजी सेना की कमान संभालता है।
– उनके पिता सुल्तान इस्कंदर 39 वर्ष पहले 1984 में राजा रह चुके हैं।

पांच वर्ष का राजा का क्‍या मतलब है?
– मलेशिया एक संवैधानिक राजतंत्र है, जिसमें एक अनूठी व्यवस्था है।
– यहाँ सदियों पुराने इस्लामी राजघराने के नेतृत्व वाले नौ मलेशियाई राज्यों के शासकों के बीच हर पांच साल में सिंहासन बदल जाता है।
– ये राजघराने एक सम्‍मेलन करके नए राजा का चुनाव करते हैं।
– यह व्यवस्था 1957 में ब्रिटेन से आजादी के बाद से लागू है।
– निवर्तमान राजा, सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह, 2019 में सिंहासन पर बैठे थे। वह 31 जनवरी 2024 तक राजा हैं।
– मलेशिया में राजा की भूमिका को काफी प्रतिष्ठा दी जाती है, खासकर देश के मलय मुस्लिम बहुसंख्यकों के बीच। राजा के प्रति अवमानना भड़काने वाली आलोचना के लिए जेल की सज़ा हो सकती है।
– राजा का पद काफी हद तक औपचारिक है, लेकिन प्रधान मंत्री जैसी प्रमुख नियुक्तियों की देखरेख करता है और मुस्लिम-बहुल देश में इस्लाम के प्रमुख और उसके सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्य करता है।

मलेशिया
– राजा – अब्दुल्ला पर्टुआन अगोंग (जनवरी 2024 तक)
– प्रधानमंत्री – अनवर इब्राहिम
– राजधानी – कुआलालंपुर
– नेशनल लैंग्‍वेज – मलय
– मुद्रा – मलेशियाई रिंगगिट

—————
3. केरल के एर्नाकुलम में ईसाई धर्म के किस संप्रदाय की प्रार्थना सभा में अक्‍टूबर 2023 को सीरियल ब्‍लास्‍ट हुए?
Serial blasts took place in the prayer meeting of which sect of Christianity in Ernakulam, Kerala in October 2023?

a. प्रोटेस्टेंट
b. यहोवा विटनेसेस
c. रोमन कैथोलिक
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. यहोवा विटनेसेस

– ईसाईयों के यहोवा विटनेसेस समूह की प्रार्थना सभा में लगातार तीन धमाके हुए।
– इससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 52 लोग घायल हो गए।
– यह घटना तक हुई, जब कन्‍वेंशन सेंटर में करीब दो हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे।

एक व्‍यक्ति ने सरेंडर किया
– डोमिनिक मार्टिन नामक व्‍यक्ति ने पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए कहा कि उसी ने प्रार्थना सभा में IED बम रखे थे।
– वह खुद यहोवा विटनेसेस समूह से है, लेकिन उसे इसकी विचारधारा पसंद नहीं है।

यहोवा विटनेसेस के बारे में
– यहोवा विटनेसेस क्रिश्चियंस का एक अल्पसंख्यक समुदाय है।
– इस संप्रदाय की उत्पत्ति 1870 के दशक में अमेरिकी पादरी चार्ल्स टेज़ रसेल द्वारा शुरू किए गए बाइबिल छात्र आंदोलन से हुआ था।
– यहोवा विटनेसेस को मानने वाले पवित्र ट्रिनिटी {यह सिद्धांत कि ईश्वर, फादर, पुत्र (यीशु मसीह) और पवित्र आत्मा के तीन समान व्यक्तियों में मौजूद है} पर विश्वास नहीं करते।
– ये लोग जीसस को ईश्वर का बेटा मानते हैं, न कि खुद ईश्वर।
– ये लोग जीसस की शिक्षाओं और उनके उदाहरणों को ही आदर्श मानते हैं। इसलिए ये खुद को क्रिश्चियन मानते हैं।
– वे यीशु मसीह को “स्वर्ग में ईश्वर के राज्य का राजा” मानते हैं, लेकिन सर्वशक्तिमान ईश्वर के रूप में नहीं।
– वे अपनी मान्यताओं को केवल बाइबल के पाठ पर आधारित करते हैं, जिसे वे ईश्वर के वचन के रूप में देखते हैं।
– वे क्रिसमस या ईस्टर नहीं मनाते, क्योंकि उनका मानना है कि ऐसे त्योहार बुतपरस्त परंपराओं से प्रेरित हैं।
– इस समुदाय में कोई केंद्रीय नेतृत्व नहीं है और ये दुनियाभर में फैले हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट का महत्‍वपूर्ण फैसला
– भारत में इस संप्रदाय से जुड़ा एक ऐतिहासिक मामला बिजो इमैनुएल और अन्य बनाम केरल राज्य और अन्य था।
– सुप्रीम कोर्ट ने 1986 के अपने फैसले में संप्रदाय के तीन बच्चों को सुरक्षा प्रदान की, जो अपने स्कूल में राष्ट्रगान गाने में शामिल नहीं हुए थे।
– अदालत ने माना कि उन्हें राष्ट्रगान गाने के लिए मजबूर करना संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत धर्म के उनके मौलिक अधिकार का उल्लंघन है।
– दरअसल, उनके माता-पिता ने गुहार लगाई थी केरल उच्च न्यायालय के समक्ष असफल रूप से कहा गया कि यहोवा के साक्षियों को केवल यहोवा की पूजा की अनुमति है, और चूंकि राष्ट्रगान एक प्रार्थना थी, इसलिए बच्चे सम्मान में खड़े हो सकते थे, लेकिन गा नहीं सकते थे।

केरल
सीएम – पी विजयन
गवर्नर – आरिफ मोहम्‍मद खान
राजधानी – तिरुवनंतपुरम

—————
4. विश्व बचत दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Thrift Day celebrated?

a. 20 अक्टूबर
b. 24 अक्टूबर
c. 29 अक्टूबर
d. 30 अक्टूबर

Answer: d. 30 अक्टूबर

– यह दिवस बचत के महत्व को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
– आज की दुनिया में पैसे की बचत बहुत महत्वपूर्ण है।
– बजत, आर्थिक विकास में योगदान करने वाले प्रत्येक जमाकर्ता के लिए एक आवश्यकता है।
– इस दिन की स्थापना 1925 में वर्ल्ड सोसाइटी ऑफ सेविंग्स बैंक्स ने की थी।

—————-
5. विश्व शहर दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Cities Day celebrated?

a. 20 अक्टूबर
b. 24 अक्टूबर
c. 29 अक्टूबर
d. 31 अक्टूबर

Answer: d. 31 अक्टूबर

2023 की थीम : Tourism And Green Investments (यानी पर्यटन और हरित निवेश).

– संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने यह दिवस घोषित किया हुआ है।

—————-
6. भारत ने चौथे एशियन पैरा गेम्‍स 2022 (2023 में आयोजित) में कुल कितने मेडल जीते?
How many total medals did India win in the 4th Asian Para Games 2022 (to be held in 2023)?

a. 100
b. 101
c. 111
d. 112

Answer: c. 111

– भारतीय खिलाड़ियों ने 22 तरह के खेल में हिस्‍सा लिया।

मेडल की गणना

गोल्‍ड – 29
सिल्‍वर – 31
ब्रॉन्‍ज – 51
कुल मेडल – 111

टॉप 5 देश की मेडल गणना

गोल्‍ड मेडेल विजेता और कैटेगरी
1 – अंकुर धामा – एथलेटिक्स पुरुष 5000 मीटर-टी11
2 – निशाद कुमार – एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद-टी47
3 – शैलेश कुमार – एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद-टी63
4 – प्रणव सूरमा – एथलेटिक्स पुरुष क्लब थ्रो-F51
5 – अवनि लेखरा – शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1
6 – प्रवीण कुमार – एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद-टी64
7 – दीप्ति जीवनजी – एथलेटिक्स महिला 400 मीटर-टी20
8 – प्राची यादव – कैनो महिला केएल2
9 – नीरज यादव – एथलेटिक्स पुरुष डिस्कस थ्रो-F54/55/56
10 – सुमित – एथलेटिक्स पुरुष जेवलिन थ्रो थ्रो-F64
11 – हैनी – एथलेटिक्स पुरुषों की भाला फेंक थ्रो-F37/38
12 – सुंदर सिंह गुर्जर – एथलेटिक्स पुरुष जेवलिन थ्रो थ्रो-F46
13 – अंकुर ढाका – एथलेटिक्स पुरुष 1500 मीटर-टी11
14 – रक्षिता राजू – एथलेटिक्स महिला 1500 मीटर-टी11
15 – निमिषा सुरेश – एथलेटिक्स महिला लंबी कूद-टी47
16 – शीतल देवी/राकेश कुमार – तीरंदाज़ी मिश्रित टीम कंपाउंड – ओपन
17 – सचिन सरजेराव खिलारी – एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट-F46
18 – सिद्धार्थ बाबू – शूटिंग आर6 – मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1
19 – शीतल देवी – तीरंदाज़ी महिला व्यक्तिगत कंपाउंड – ओपन
20 – रमन शर्मा – एथलेटिक्स पुरुष 1500 मीटर-टी38
21 – सोलाइराज धर्मराज – एथलेटिक्स पुरुषों की लंबी कूद-टी64
22 – प्रमोद भगत – बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल3
23 – सुहास यथिराज लालिनाकेरे – बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल4
24 – नितेश कुमार/तरुण – बैडमिंटन पुरुष युगल SL3-SL4
25 – थुलासिमथी मुरुगेसन – बैडमिंटन महिला एकल एसयू5
26 – नीरज यादव – एथलेटिक्स पुरुष जेवलिन थ्रो थ्रो-F55
27 – दिलीप महादु गावित – एथलेटिक्स पुरुष 400 मीटर-टी47
28 – सतीश इनानी दर्पण – शतरंज पुरुष व्यक्तिगत रैपिड VI-B1
29 – सतीश इनानी दर्पण/कुमार प्रधान सौंदर्या/अश्विनभाई कंचनभाई मकवाना – शतरंज पुरुष टीम रैपिड VI-B1

————–
7. चौथे एशियन गेम्‍स में किस खिलाड़ी ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 कैटेगरी में गोल्‍ड मेडेल जीता?
Which player won the gold medal in badminton men’s singles SL4 category in the fourth Asian Games?

a. यथिराज सुहास लालिनाकेरे
b. सतीश इनानी दर्पण
c. कंचनभाई मकवाणा
d. रुद्रांश खंडेलवाल

Answer: a. सुहास यथिराज लालिनाकेरे

सुहास यथिराज के बारे में
– उनका जन्‍म कर्नाटक के शिमोगा में हुआ था।
– जन्‍म से ही दिव्‍यांग (पैर में दिक्‍कत) थे।
– उन्‍होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की।
– उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की।
– UPSC की परीक्षा पास करने के बाद उनकी पोस्टिंग आगरा में हुई। फिर जौनपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, हाथरस, महाराजगंज, प्रयागराज और गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बने।
– 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
– उत्‍तर प्रदेश में खेलकूद विभाग का सचिव हैं।

—————
8. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किसने शतरंज (पुरुष टीम रैपिड VI-B1) स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता?
Who won the gold medal in Chess (Men’s Team Rapid VI-B1) event in the 4th Asian Para Games?

a. सतीश इनानी दर्पण, कुमार प्रधान सौंदर्या
b. अश्विनभाई कंचनभाई मकवाणा
c. रुद्रांश खंडेलवाल
d. a और b दोनों

Answer: d. a और b दोनों (सतीश इनानी दर्पण, कुमार प्रधान सौंदर्या और अश्विनभाई कंचनभाई मकवाणा)

सतीश इनानी दर्पण
– वह एक प्रतिभाशाली नेत्रहीन भारतीय शतरंज खिलाड़ी और वडोदरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
– उनका जन्म 14 फरवरी 1994 को गुजरात के वडोदरा में हुआ था।

कुमार प्रधान सौंदर्या
– वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और नेत्रहीन भारतीय शतरंज खिलाड़ी हैं।
– उनका जन्‍म 13 दिसंबर 1999 में हुआ था।

अश्विनभाई कंचनभाई मकवाणा
– वह एक प्रतिभाशाली नेत्रहीन भारतीय शतरंज खिलाड़ी हैं।
– उन्‍होंने गेम्‍स में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन किया।

————–
9. भारत ने पुरुषों की व्यक्तिगत रैपिड VI-B1 स्पर्धा में कौन सा मेडल जीता?
Which medal did India win in the men’s individual rapid VI-B1 event?

a. गोल्‍ड
b. सिल्‍वर
c. ब्रॉन्‍ज
d. उपरोक्‍त तीनों

Answer: d. उपरोक्‍त तीनों (गोल्‍ड, सिल्‍वर और ब्रॉन्‍ज)

किसने कौन सा मेडल दिलाया?
– सतीश इनानी दर्पण : गोल्‍ड
– कुमार प्रधान सौंदर्या : सिल्‍वर
– अश्विनभाई कंचनभाई मकवाणा : ब्रॉन्‍ज

————–
10. किस भारतीय ने पुरुषों की व्यक्तिगत रैपिड VI-B1 स्पर्धा में गोल्‍ड सा मेडल जीता?
Which Indian won the gold medal in the men’s individual rapid VI-B1 event?

a. सतीश इनानी दर्पण
b. कुमार प्रधान सौंदर्या
c. रुद्रांश खंडेलवाल
d. दिलीप महादु गावित

Answer: a. सतीश इनानी दर्पण

सतीश इनानी दर्पण
– वह एक प्रतिभाशाली नेत्रहीन भारतीय शतरंज खिलाड़ी और वडोदरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
– उनका जन्म 14 फरवरी 1994 को गुजरात के वडोदरा में हुआ था।

—————
11. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किस भारतीय एथलीट ने पुरुषों की 400मी-टी47 स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता?
Which Indian athlete won the gold medal in the men’s 400m-T47 event in the 4th Asian Para Games?

a. सतीश इनानी दर्पण
b. अश्विनभाई कंचनभाई मकवाणा
c. रुद्रांश खंडेलवाल
d. दिलीप महादु गावित

Answer: d. दिलीप महादु गावित

– वह भारतीय पैरालंपियन हैं।
– उनका जन्‍म 21 अप्रैल 2003 को हुआ।

————–
12. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किस भारतीय ने बैडमिंटन में महिला एकल SU5 स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता?
Which Indian won the gold medal in the women’s singles SU5 event in badminton in the 4th Asian Para Games?

a. सतीश इनानी दर्पण
b. अश्विनभाई कंचनभाई मकवाणा
c. थुलासिमथि मुरुगेसन
d. दिलीप महादु गावित

Answer: c. थुलासिमथि मुरुगेसन

– वह भारतीय पैरालंपियन और बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।

—————-
13. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किस भारतीय ने बैडमिंटन (पुरुष युगल SL3-SL4) में गोल्‍ड मेडल जीता?
Which Indian won the gold medal in badminton (men’s doubles SL3-SL4) in the 4th Asian Para Games?

a. नितेश कुमार
b. तरुण ढिल्लो
c. दिलीप महादु गावित
d. a और b दोनों

Answer: d. a और b दोनों (नितेश कुमार और तरुण ढिल्लो)

नितेश कुमार
– उनका जन्‍म 30 दिसंबर 1994 में हुआ।
– वह एक भारतीय पेशेवर पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
– वह राजस्‍थान के बस कीर्तन नामक ग्राम से हैं।

तरुण ढिल्लो
– इनका जन्‍म 18 अगस्‍त 1994 में हुआ था।
– वह एक भारतीय पैरा- बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
– वह हरियाणा के हिसार जिले में रहते हैं।


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *