8 & 9 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स – महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 8 & 9 अगस्त 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में व्‍यक्तिगत गोल्‍ड मेडेल जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी कौन बनी?
Who became the youngest player to win an individual gold medal at the World Archery Championships?

a. अदिति स्वामी
b. दीपिका कुमारी
c. डोला बनर्जी
d. मुस्‍कान

Answer: a. अदिति स्वामी

– किस कैटेगरी में गोल्‍ड – व्‍यक्तिगत कंपाउंड
– अदिति 17 वर्ष की हैं।
– 4 अगस्‍त 2023 को हुए मुकाबले में उन्‍होंने मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को हराया।
– अदिति स्वामी 12वीं क्‍लास की स्‍टूडेंट हैं, उन्‍होंने लिमरिक में युवा चैंपियनशिप में अंडर-18 का खिताब भी जीता था।
– आश्चर्यजनक रूप से, इस चैंपियनशिप में उनका दूसरा स्वर्ण पदक था। इससे पहले उन्होंने महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा में हमवतन ज्योति सुरेखा वेन्नम और परनीत कौर के साथ स्वर्ण पदक जीता था, जो भारत के लिए भी पहला था।

—————-
2. वर्ल्‍ड तीरंदाजी चैंपियनशिप में गोल्‍ड जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी कौन बने?
Who became the first Indian male player to win gold in the World Archery Championships?

a. विवेक तुकाराम
b. राकेश अश्‍विन
c. ओजस देवताले
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. ओजस देवताले

– वर्ल्‍ड तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 में उन्होंने पोलैंड के लुकाज़ प्रिज़ीबिल्स्की को 150-149 से हराया।
– उन्‍होंने पुरुषों के कंपाउंड वर्ग में गोल्‍ड मेडेल जीता।

गेम्‍स का आयोजन कहां हुआ – बर्लिन (जर्मनी)

—————
3. केंद्रीय गृह सचिव का नाम बताएं, जिनका कार्यकाल सरकार ने चौथी बार बढ़ा दिया?
Name the Union Home Secretary, whose tenure has been extended by the government for the fourth time?

a. अजय कुमार भल्‍ला
b. संजय मिश्र
c. राजीव गौबा
d. गिरधर अरमने

Answer: a. अजय कुमार भल्‍ला

– अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस हैं।
– केंद्र सरकार ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल चौथी बार बढ़ा दिया।
– अब वे अगस्‍त 2024 तक इस पद पर रहेंगे।
– चौथा कार्यकाल पूरा करने के बाद वे देश के दूसरे ऐसे अफसर बन जाएंगे, जिन्‍होंने लंबे समय तक गृह सचिव का काम किया।
– भल्ला से करीब 52 साल पहले लल्लन प्रसाद सिंह करीब 6 साल तक गृह सचिव की कुर्सी पर रहे थे और साल 1971 में रिटायर हुए थे।

केंद्र सरकार के ये टॉप ऑफिसर
– कैबिनेट सचिव – राजीव गौबा : अगस्‍त 2024
– गृह सचिव – अजय कुमार भल्‍ला : अगस्‍त 2024
– विदेश सचिव – विनय क्‍वात्रा : अप्रैल 2024
– ED डायरेक्‍टर – संजय मिश्र : 15 सितंबर 2023

—————
4. संसद के दोनों सदनों ने दिल्ली सर्विस बिल 2023 पारित कर दिया, इसमें क्‍या प्रावधान है?
Both the Houses of the Parliament have passed the Delhi Service Bill 2023, what is the provision in it?

a. नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी का गठन
b. दिल्‍ली के नौकरशाही का नियंत्रण गृह मंत्री के पास
c. दिल्‍ली को राज्‍य का दर्जा
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी का गठन

विधेयक में प्रावधान
– दिल्ली सरकार के अधिकार सीमित हो जाएंगे और उपराज्यपाल के अधिकार और बढ़ जाएंगे।
– इस बिल से नेशनल कैपिटल सिविस सर्विस अथॉरिटी बनेगी और इसी के पास नौकरशाहों की पोस्टिंग और तबादले का अधिकार होगा।
– हालांकि इस कमेटी के मुखिया मुख्यमंत्री होंगे लेकिन इसमें मुख्य सचिव और दिल्ली के गृह सचिव भी होंगे।
– फैसला बहुमत से लिया जाएगा। मुख्य सचिव और गृह सचिव दोनों केंद्र के अधिकारी होंगे ऐसे में डर बना रहेगा कि बहुमत से फ़ैसले की स्थिति में दोनों केंद्र की बात सुनेंगे।
– कमेटी के फ़ैसले के बाद भी आख़िरी मुहर उपराज्यपाल को लगानी होगी।
– ऐसे में एक चुनी हुई सरकार के अधिकार ज़ाहिर तौर पर कम होंगे।

—————
5. संसद ने ‘खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023’ पारित किया, इसमें क्‍या प्रावधान हैं?
Parliament passed the ‘Mines and Minerals (Development and Regulation) Amendment Bill, 2023’, what are the provisions in it?

a. 12 परमाणु खनिजों की सूची से छह को हटाया गया
b. निजी क्षेत्र को खनिज खोज के लाइसेंस की नीलामी
c. जिला खनिज फाउंडेशन की स्थापना
d. उपरोक्‍त सभी

Answer: d. उपरोक्‍त सभी (12 परमाणु खनिजों की सूची से छह को हटाया गया, निजी क्षेत्र को खनिज खोज के लाइसेंस की नीलामी और जिला खनिज फाउंडेशन की स्थापना)

– इस विधेयक के जरिए पुराने कानून ‘खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957’ में संशोधन किया गया है।
– सरकार खनिज की खोज के काम के लिए निजी कंपनियों को हिस्‍सादारी देना चाहती है।

—————
6. ‘खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023’ के जरिए किन खनिजों को परमाणु खनिज की लिस्‍ट से हटाने का प्रावधान है?
Which minerals have a provision to be removed from the list of nuclear minerals through the ‘Mines and Minerals (Development and Regulation) Amendment Bill, 2023’?

a. लिथियम, बेरिलियम
b. टाइटेनियम, निओबियम
c. टैंटलम, ज़िरकोनियम
d. उपरोक्‍त सभी

Answer: d. उपरोक्‍त सभी (लिथियम, बेरिलियम, टाइटेनियम, निओबियम, टैंटलम, ज़िरकोनियम)

– परमाणु खनिज की लिस्‍ट से छह खनिजों के हटने से इसमें निजी भाग‍िदारी को मौका मिलेगा।
– सरकार चाहती है कि खासतौर पर लिथियम का खनन और उत्‍पादन का काम निजी कंपनियां को मिले।
– भारत में जम्‍मू कश्‍मीर में लिथियम का बड़ा भंडार मिल चुका है।
– सरकार का मानना है कि भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्था उन प्रौद्योगिकियों पर आधारित होगी जो लिथियम, ग्रेफाइट, कोबाल्ट, टाइटेनियम और दुर्लभ जमीनी तत्वों जैसे खनिजों पर निर्भर हैं। ऊर्जा परिवर्तन और वर्ष 2070 तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को देखते हुए महत्वपूर्ण खनिजों का महत्व बढ़ गया है।

————–
7. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की रिपोर्ट ‘वैश्विक तम्बाकू महामारी, 2023’ के अनुसार धूम्रपान का प्रचलन 2007 में 22.8% से घटकर 2021 में कितना रहा गया?
According to the World Health Organization (WHO) report ‘Global Tobacco Epidemic, 2023’, the prevalence of smoking decreased from 22.8% in 2007 to how much in 2021?

a. 17%
b. 18%
c. 19%
d. 20%

Answer: a. 17%

– रिपोर्ट का नाम – WHO report on the global tobacco epidemic, 2023
– WHO के किस अभियान के तहत रिपोर्ट – एमपॉवर (MPOWER)

MPOWER क्‍या है?
– वर्ष 2008 में WHO ने एमपॉवर (MPOWER) अभियान बनाया गया था। इसमें छह एमपॉवर रणनीतियों में शामिल हैं:
M: तंबाकू के उपयोग और रोकथाम नीतियों की निगरानी करना (Monitor)
P: लोगों को तंबाकू के धुएँ से बचाना (Protect)
O: धूम्रपान छोड़ने के लिये सहायता प्रदान करना (Offer)
W: तंबाकू के खतरों के बारे में चेतावनी देना (Warn)
E: तंबाकू के विज्ञापन, प्रचार और प्रायोजन पर प्रतिबंध लगाना (Enforce)
R: तंबाकू पर कर बढ़ाना (Raise)

रिपोर्ट के प्रमुख तथ्‍य
– पूरे विश्व में धूम्रपान का प्रचलन वर्ष 2007 में 22.8% से घटकर वर्ष 2021 में 17% रह गया है।
– धूम्रपान करने वाले लोगों की संख्या में 30 करोड़ की कमी आई है।
– WHO के एमपॉवर (MPOWER) उपायों ने कम से कम 5.6 बिलियन लोगों (वैश्विक आबादी का 71%) की रक्षा की है।
– कम से कम एक एमपॉवर उपाय लागू करने वाले देशों की संख्या वर्ष 2008 में 44 से बढ़कर वर्ष 2022 में 151 हो गई है।
– चार देशों – ब्राज़ील, तुर्किये, नीदरलैंड और मॉरीशस ने सभी उपायों को सफलतापूर्वक लागू किया है।

दुनिया में सेकेंड-हैंड स्मोकिंग से प्रभाव:
– हर साल तंबाकू से संबंधित अनुमानित 8.7 मिलियन (87 लाख) मौतें होती हैं।
– इसमें से 1.3 मिलियन (13 लाख) मौतें गैर-धूम्रपान करने वालों से संबंधित हैं, जो कि सेकेंड-हैंड स्मोकिंग के संपर्क में आने से प्रभावित हुए हैं।
– हार्ट डिजीज के कारण होने वाली लगभग 4 लाख मौतों का कारण सेकेंड-हैंड स्मोकिंग है।
– 20 वर्ष से कम उम्र के लगभग 51,000 बच्चों और किशोरों की मौत सेकेंड हैंड स्मोकिंग के संपर्क में आने से होती है।

रिपोर्ट में भारत का जिक्र
– भारत में लगभग 85% सिगरेट पैकों पर आगे और पीछे दोनों तरफ स्वास्थ्य चेतावनियाँ लिखी होती हैं, जो चेतावनी लेबल आकार के मामले में देश को शीर्ष 10 में रखता है।
– भारत ने ई-सिगरेट की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं तथा शैक्षणिक संस्थानों में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा दिया है।
– बंगलूरू में सैकड़ों अभियानों, ‘नो स्मोकिंग’ साइन डिस्प्ले, धूम्रपान और सेकेंड-हैंड स्मोकिंग के धुएँ से उत्पन्न खतरों के बारे में व्यापक जागरूकता अभियानों के परिणामस्वरूप तंबाकू नियंत्रण में महत्त्वपूर्ण प्रगति देखी गई है।

तंबाकू से संबंधित सरकारी पहल
– राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम
– ई सिगरेट निषेध अध्यादेश, 2019
– सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का निषेध और व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति तथा वितरण का विनियमन) संशोधन नियम, 2023

WHO
– महानिदेशक – डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस
– मुख्‍यालय – जेनेवा, स्विट्जरलैंड
– स्‍थापना – 7 अप्रैल 1948

————–
8. विश्‍व नागासाकी दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Nagasaki Day celebrated?

a. 12 अगस्‍त
b. 11 अगस्‍त
c. 10 अगस्‍त
d. 9 अगस्‍त

Answer: d. 9 अगस्‍त

– अमेरिका ने 9 अगस्त 1945 को दक्षिणी जापान के बन्दरगाह नगर नागासाकी पर 11 बजकर, 1 मिनट पर 6.4 किलो. का प्लूटोनियम-239 वाला ‘फैट मैन’ नाम का बम गिराया गया था।
– इससे पहले 6 अगस्त 1994 को अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा शहर पर ‘लिटिल बॉय’ नाम का यूरेनियम बम गिराया जा चुका था।
– धमाका इतना तेज़ था कि 8 किलोमीटर दूर बने घरों के शीशों के परखच्चे उड़ गए
– इससे लगभग एक लाख चालीस हज़ार लोग मारे गए थे।
– जब नागासाकी पर प्लूटोनियम परमाणु बम गिराया गया, तब 43 सेकण्ड के बाद ज़मीन से 1,540 फीट की ऊँचाई पर यह बम फटा।
– और इससे 21 किलोटन टी.एन.टी. के बराबर धमाका हुआ।
– 3,900 डिग्री सेल्सियस की ऊष्मा उत्पन्‍न हुई।
– हवा की गति 1005 कि.मी. प्रति घण्टे तक पहुँच गयी।
– इससे तत्काल हुई मौतों की संख्या का अनुमान 40,000 से 75,000 के बीच था।
– 1945 के अन्त तक यह आँकड़ा 80,000 तक जा पहुँचा।

—————
9. विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day of the World’s Indigenous Peoples observed?

a. 6 अगस्त
b. 7 अगस्त
c. 8 अगस्त
d. 9 अगस्त

Answer: d. 9 अगस्त

– दुनिया भर के लोगों को स्वदेशी लोगों के अधिकारों की सुरक्षा और संवर्धन पर संयुक्त राष्ट्र के संदेश को फैलाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 9 अगस्त को विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।

—————
10. राष्ट्रीय भाला दिवस (National Javelin Day) कब मनाया जाता है?
When is National Javelin Day celebrated?

a. 8 अगस्‍त
b. 7 अगस्‍त
c. 6 अगस्‍त
d. 5 अगस्‍त

Answer: b. 7 अगस्‍त

– टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है।
– 7 अगस्‍त 2021 को ही नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्‍ड मेडेल जीता था।
– इस दिन को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने राष्ट्रीय भाला दिवस के रूप में घोषित किया।

—————
11. नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि कब मनाई जाती है?
When is the death anniversary of Nobel laureate Rabindranath Tagore observed?

a. 9 अगस्त
b. 8 अगस्त
c. 7 अगस्त
d. 6 अगस्त

Answer: c. 7 अगस्त

– नोबल पुरस्कार से सम्मानित रबिंद्र नाथ टैगोर एक बंगाली कवि, उपन्यासकार, संगीतकार, चित्रकार और नाटककार थे।
– एक्यूट यूरेमिया और यूरिनरी ब्लैडर में रुकावट के कारण 80 वर्ष की आयु में 7 अगस्त 1941 को उनका निधन हो गया।
– उनका जन्म 7 मई, 1861 को कलकत्ता के जोरासांको हवेली में हुआ था।
– उन्होंने 2,000 से अधिक गीतों की रचना की, जिसे “टैगोर गीत” के रूप में जाना जाता है।
– उनकी रचनाओं को दो देशों द्वारा राष्ट्रगान के रूप में चुना गया था: बांग्लादेश का “अमर शोनार बांग्ला” और भारत का “जन गण मन”।
– उनके संग्रह “गीतांजलि” को मान्यता देते हुए, जो शुरू में 1912 में लंदन में प्रकाशित हुआ था, साहित्य के लिए 1913 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
– वर्ष 1915 में किंग जॉर्ज द्वारा नाइटहुड की उपाधि मिली, हालांकि, 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार के खिलाफ उनके कड़े विरोध ने उन्हें 31 मई, 1919 को इस उपाधि को त्यागने के लिए प्रेरित किया।

—————
12. भारतीय मूल के किस व्‍यक्ति को टेस्‍ला ने मुख्‍य वित्‍तीय अधिकारी (CFO) नियुक्‍त किया?
Which Indian-origin person has been appointed as the Chief Financial Officer (CFO) by Tesla?

a. विजय क्‍वात्रा
b. वैभव तनेजा
c. राकेश मारिया
d. जेम्‍स जॉन

Answer: b. वैभव तनेजा

– उन्हें चीफ एकाउंटिंग अफिसर (सीएओ) की वर्तमान भूमिका के साथ टेस्ला के सीएफओ नियुक्त किया गया है।
– तनेजा कॉमर्स ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 1996 और 1999 के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की।
– उन्होंने 1997 और 2000 के बीच इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई की है।

टेस्ला
– स्थापना: 1 जुलाई 2003, सैन कार्लोस, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका
– सीईओ: एलन मस्क (अक्टूबर 2008-);
– मुख्यालय: ऑस्टिन, टेक्सास, संयुक्त राज्य अमेरिका।


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *