31 मार्च 2023 – करेंट अफेयर्स के 10 महत्‍वपूर्ण सवाल-जवाब विस्‍तार से

यह 31 March 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 10 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. रक्षा मंत्रालय ने इंडियन आर्मी के पहले ‘सैटेलाइट’ को डेवलप करने के लिए किस कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया?
With which company did the Ministry of Defense sign an agreement to develop the first ‘satellite’ of the Indian Army?

a. स्‍काईरूट एयरोस्‍पेस
b. न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड
c. ध्रुव स्‍पेस
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL)

– डिफेंस मिनिस्‍ट्री ने मार्च 2023 में NSIL के साथ इंडियन आर्मी के लिए एडवांस कम्‍युन‍िकेशन सैटेलाइट निर्माण के लिए 2,963 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट किया है।
– इंडियन आर्मी को यह सैटेलाइट सुविधा वर्ष 2026 तक मिलने की संभावना है।

NSIL के बारे में
– इसरो का कॉमर्शियल आर्म (वाणिज्यिक हिस्‍सा) न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) है।
– कॉमर्शियल कार्य के लिए NSIL एग्रीमेंट करती है और इसरो उसकी जरूरतों को पूरा करता है।

आर्मी का पहली बार सैटेलाइट मिलेगा
– वर्तमान समय में वायुसेना और नौसेना दोनों के पास खुद की सैटेलाइट सुविधाएं हैं।
– अपनी जरूरत के लिए इंडियन आर्मी , एयरफोर्स के ‘जी सेट 7ए’ सैटेलाइट पर निर्भर थी।
– अब यह सुविधा भारतीय सेना को भी मिलने जा रही है।

क्‍यों जरूरत पड़ी एडवांस कम्‍युनिकेशन सैटेलाइट की
– दरअसल, इंडियन आर्मी ने रूस-यूक्रेन युद्ध में साइबर और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वॉर का डिटेल रिसर्च किया है।
– इससे आर्मी के लिए एक विश्वसनीय उपग्रह संचार प्रणाली स्थापित करने की जरूरत महसूस हुई।
– इन सैटेलाइट से रिमोट एरिया में हाईस्‍पीड इंटरनेट सर्विस भी प्रदान की जा सकेंगी।
– दरअसल, रूस के हमले के बाद से यूक्रेन में इंटरनेट सर्विस सिर्फ सैटेलाइट की मदद से चल पा रही है। युद्ध में यूक्रेन के अभी तक टिके रहने की कई वजहों एक वजह कम्‍युनिकेशन सैटेलाइट भी है।
– यह सैटेलाइट सिस्टम इंडियन आर्मी की नेटवर्क केंद्रित युद्ध क्षमताओं को मजबूत करेगा।

एडवांस कम्‍युनिकेशन सैटेलाइट में जरूरत
– आर्मी के लिए एडवांस सैटेलाइट का विकास इसरो करेगा।
– रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 5 टन कैटेगरी में यह जियोस्टेशनरी सैटेलाइट अपनी तरह का पहला सैटेलाइट होगा।
– इसकी मदद से सैनिकों और हथियार और एयर प्लेटफार्मों के लिए कम्‍युनिकेशन कंट्रोल करने के लिए इस सैटेलाइट को डेवलप किया जाएगा।
– यह जियोस्टेशनरी सैटेलाइट होगा और एडवांस सिक्‍योरिटी से लैस होगा।
– यह रिमोट कंट्रोल एयरक्राफ्ट (ड्रोन), एयर डिफेंस वेपंस और अन्य महत्वपूर्ण मिशन प्लेटफार्मों में मदद करेगा।

————
2. डिफेंस मिनिस्‍ट्री ने आर्मी और नेवी के लिए 37,500 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद का एगीमेंट किया
Ministry of Defense signed defense procurement agreements worth Rs 37,500 crore for Army and Navy

– भारत की रक्षा अधिग्रहण परिषद की मंजूरी के बाद यह एग्रीमेंट हुआ।

37,500 करोड़ रुपए के 7 एग्रीमेंट –

i) 2,963 करोड़ : आर्मी के लिए एडवांस कम्‍युनिकेशन सैटेलाइट के विकास के लिए न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) से एग्रीमेंट

ii) 2,400 करोड़ : सेना के लिए ऑटोमेटेड एयर डिफेंस कंट्रोल एंड रिपोर्टिंग सिस्‍टम ‘प्रोजेक्‍ट आकाशतीर’ के लिए BEL से एग्रीमेंट
– आकाशतीर – ऐसे सेंसर्स-रडार्स का नेटवर्क, जो दुश्मन के विमान, जेट, हेलिकॉप्टर, ड्रोन को देखते ही अलर्ट हो जाएगा। तुरंत यह भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाई यानी एयर डिफेंस यूनिट्स को सतर्क करेगा। इसके बाद जमीन से हवा और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और रॉकेट्स से मार गिराया जाएगा।

iii) 412 करोड़ : नेवी के हेलिकॉप्‍टर के लिए सारंग इलेक्‍ट्रॉनिक सपोर्ट मेजर सिस्‍टम की खरीद का एग्रीमेंट BEL से एग्रीमेंट
– आकाशतीर, भारतीय सेना के युद्ध क्षेत्रों में कम ऊंचाई पर स्थित हवाई क्षेत्र की निगरानी करने में सक्षम होगा और जमीन आधारित वायु रक्षा हथियार प्रणालियों को प्रभावी रूप से नियंत्रित करेगा।

iv) 9,100 करोड़ : आर्मी के लिए बेहतर आकाश वेपन सिस्‍टम प्रणाली और हथियारों का पता लगाने वाले 12 रडार स्वाति (मैदानी)

v) 1,700 करोड़ : आर्मी के लिए ब्रह्मोस मिसाइल और नेक्स्ट जेनरेशन मैरीटाइम मोबाइल कोस्टल बैटरी (लॉन्ग रेंज) के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एग्रीमेंट

vi) 19,600 करोड़ : नेवी के लिए नेक्‍स्‍ट जेनरेशन के 11 ऑफशोर पेट्रोल वेसल (अपतटीय गश्ती जहाज) और 06 मिसाइल वेसल (मिसाइल जहाजों) के लिए गोवा शिपयार्ड और गार्डन रिच शिपबिल्‍डर्स एंड इंजीनियर्स (कोलकाता) से एग्रीमेंट

vii) 1,700 करोड़ : नेवी के लिए 13 Lynx-U2 फायर कंट्रोल सिस्टम के लिए BEL के साथ एग्रीमेंट
– यह एक नेवल गन फायर कंट्रोल सिस्टम है। इसके जरिए हमले की सटीकता तय होती है।
– इसे नई पीढ़ी के अपतटीय गश्ती जहाजों पर रखा जाएगा

————
3. अर्टन कैपिटल के पासपोर्ट इंडेक्‍स 2023 में भारत की व्‍यक्तिगत पासपोर्ट रैंकिंग बताएं?
What is the personal passport ranking of India in Arton Capital’s Global Passport Index 2023?

a. 85
b. 138
c. 144
d. 185

Answer: c. 144

– ध्‍यान रखने की जरूरत है कि ग्‍लोबल पासपोर्ट पावर इंडेक्‍स और हेनली पासपोर्ट इंडेक्‍स से अलग है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्‍स की जनवरी 2023 (पहली तिमाही) की रिपोर्ट के अनुसार भारत की रैंकिंग 85 है।

अर्टन कैपिटल का पासपोर्ट पावर इंडेक्‍स 2023
– वर्ष 2023 की व्‍यक्तिगत पासपोर्ट इंडेक्‍स में 199 देशों में भारत की रैंकिंग 144 है।
– हालांकि ग्‍लोबल पासपोर्ट पावर रैंक के मामले में भारत का स्‍थान 71 है।
– भारत का मोबिलिटी स्कोर 73 से गिरकर 70 हो गया है।
– रिपोर्ट के अनुसार भारत की रैंकिंग में भारी गिरावट यूरोपीय संघ की नीति के कारण हुई है। इस नीति के कारण 2023 में सर्बिया जैसे देशों में जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए अब वीजा की जरूरत पड़ रही है।
– दरअसल, दिसंबर 2022 में सर्बिया की सरकार ने सभी भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए सर्बिया में वीज़ा-मुक्त प्रवेश और 30 दिनों तक सर्बिया में रहने की मौजूदा व्यवस्था को वापस ले लिया था।

व्‍यक्तिगत पासपोर्ट पावर रैंक 2023
रैंक और देश
1. यूएई
2. स्‍वीडन
3. जर्मनी
4. फिनलैंड
5. लक्‍समबर्ग
144. भारत

ग्‍लोबल पासपोर्ट पावर इंडेक्‍स 2023
1. यूएई
2. स्‍वीडन, जर्मनी, फिनलैंड, लक्‍जमबर्ग, फ्रांस, स्‍पेन, इटली, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, स्विटजरलैंड, दक्षिण कोरिया
3. डेनमार्क, बेल्जियम, पुर्तगाल, नॉर्वे, पोलैंड, आयरलैंड, यूके, यूएसए, न्‍यूजीलैंड

————
4. देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे का निर्माण किस शहर शुरू हुआ, जिसका शिलान्‍यास PM मोदी ने किया?
In which city did the construction of the country’s first urban transport ropeway begin, the foundation stone of which was laid by PM Modi?

a. लखनऊ
b. वाराणसी
c. दिल्‍ली
d. मुंबई

Answer: b. वाराणसी

– PM नरेंद्र मोदी ने मार्च 2023 में दुनिया के तीसरे और भारत के पहले अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे का शिलान्‍यास किया।
रोप-वे से फायदा
– पीएम ने कहा, “बनारस के जाम से डरने वालों के लिए रोप-वे अच्छी चीज है।
– रोप-वे बनने के बाद बनारस कैंट रेलवे स्टेशन और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बीच की दूरी बस कुछ मिनट की रह जाएगी।

रोप-वे के बारे में
– लंबाई : 3.8 किलोमीटर (वाराणसी कैंट से काशी विश्‍वनाथ मंदिर)
– लागत : 644.49 करोड़ रुपए
– सड़क से ऊंचाई : 50 मीटर (164 फीट)
– निर्माण में कितना समय लगेगा : 2 वर्ष
– कौन करेगा निर्माण : स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट और नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (NHLPL)
– एक केबल कार में 10 पैसेंजर सवार होंगे।
– हर डेढ़ से दो मिनट पर यात्रियों के लिए ट्रॉली उपलब्ध रहेगी।
– एक दिशा में एक घंटे में 3000 लोग यात्रा कर सकेंगे। यानी 6000 लोग दोनों दिशा से एक घंटे में आ-जा सकेंगे।

दुनिया के दो देश में अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे, वाराणसी तीसरा
– बोलीविया के लापाज और मेक्सिको में अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उत्‍तर प्रदेश
– सीएम – योगी आदित्‍यनाथ
– गवर्नर – आनंदी बेन पटेल
– राजधानी – लखनऊ

————
5. राजस्‍थान दिवस कब मनाया जाता है?
When is Rajasthan Day celebrated?

a. 28 मार्च
b. 29 मार्च
c. 30 मार्च
d. 31 मार्च

Answer: c. 30 मार्च

क्‍यों मनाया जाता है राजस्‍थान दिवस
– दरअसल, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 14 जनवरी, 1949 को उदयपुर की एक सार्वजनिक सभा में जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर सहित कई रियासतों के सैद्धांतिक रूप से विलय की घोषणा की थी।
– इस घोषणा को अमल करते हुए सरदार पटेल ने जयपुर में 30 मार्च 1949 को एक समारोह में वृहद् राजस्थान का उद्घाटन किया था।
– इसलिए राजस्थान दिवस हर वर्ष तीस मार्च को मनाया जाता है।

राजस्‍थान
– सीएम – अशोक गहलोत
– गवर्नर – कलराज मिश्र
– कुल जिले – 50 (13 नए जिले जोड़े गए)

————
6. G20 चीफ साइंटिफिक एडवाइजर राउंडटेबल (G20-CSAR) की पहली बैठक किस शहर में हुई?
In which city the first meeting of G20 Chief Scientific Advisors Roundtable (G20-CSAR) was held?

a. लखनऊ
b. रामनगर
c. देहरादून
d. मुंबई

Answer: b. रामनगर (उत्‍तराखंड)

– मीटिंग की अध्‍यक्ष केंद्र सरकार के चीफ साइंटिफिक ऑफिसर अजय कुमार सूद ने की।
– बैठक में कोविड-19 महामारी से सबक लेने और भविष्‍य में ऐसी स्थिति होने पर इससे निपटने पर चर्चा हुई।
– जी20 मुख्‍य वैज्ञानिक सलाहकारों की राउंडटेबल मीटिंग (G20-CSAR)

– भारत की अध्यक्षता में होने वाले G20 समिट की टैग लाइन वसुधैव कुटुम्बकम यानी वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर है।

————
7. जी-20 व्यापार और निवेश कार्य समूह की पहली बैठक किस शहर में हुई?
In which city the first meeting of the G-20 Trade and Investment Working Group was held?

a. लखनऊ
b. रामनगर
c. देहरादून
d. मुंबई

Answer: d. मुंबई

– जी-20 व्यापार और निवेश कार्य समूह (G-20 Trade and Investment Working Group)
– यह मीटिंग 28 से 30 मार्च 2023 को मुंबई में हुई।
– केंद्रीय वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने मुंबई में बैठक में शामिल होने वाले सभी 70 प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

————
8. One World TB Summit का आयोजन किस शहर में मार्च 2023 में आयोजित हुआ?
In which city the One World TB Summit was organized in March 2023?

a. लखनऊ
b. वाराणसी
c. दिल्‍ली
d. मुंबई

Answer: b. वाराणसी

– विश्‍व टीबी दिवस (24 मार्च) को ‘वन वर्ल्‍ड टीबी समिट’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
– इसमें 40 देशों के 200 प्रतिनिधि शामिल हुए।
– इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस की थीम ‘YES! We can End TB World TB Day 2023’ थी। वन वर्ल्‍ड टीबी समिट भी इसी पर आधारित था।
– जहां सारी दुनिया ने सेट किया है कि वे 2030 तक टीबी मुक्त देश बनेंगे, वहीं भारत में महज 2025 तक ही इसे पाने का टारगेट बनाया गया है।

————-
9. बिहार खादी हस्तशिल्प और हैंडलूम का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया?
Who has been appointed as the brand ambassador of Bihar Khadi Handicrafts and Handlooms?

a. मैथिली ठाकुर
b. शारदा सिन्‍हा
c. मालिनी अवस्‍थी
d. नेहा सिंह राठौर

Answer: a. मैथिली ठाकुर

– मैथिली ठाकुर लोक गायिका एवं उभरती हुई युवा कलाकार हैं।
– बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने मार्च 2023 में उन्‍हें बिहार खादी के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया। ‌
– मैथिली ठाकुर ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि बिहार के बने खादी उत्पाद को दुनिया भर के युवाओं से जोड़ा जाए।
– बिहार खादी बोर्ड के सीईओ दिलीप कुमार ने कहा कि वे देशभर के प्रमुख कलाकारों को बिहार खादी से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

बिहार
सीएम – नितीश कुमार
गवर्नर – राजेंद्र विश्‍वनाथ अर्लेकर

————-
10. एसोचैम (भारतीय वाणिज्य और उद्योग संघ) के नए अध्‍यक्ष कौन बने?
Who became the new President of ASSOCHAM (Association of Indian Chambers of Commerce and Industry)?

a. विवेक काटजू
b. राकेश मारिया
c. अनिल अंबानी
d. अजय सिंह

Answer: d. अजय सिंह

– स्पाइसजेट के मुख्य अधिकारी अजय सिंह, एसोसिएटेड चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्री (एसोचैम) के नए अध्यक्ष बन गए हैं।
– एसोचैम भारत के वाणिज्य संघों की प्रतिनिधि संस्था है।
– इस समय भारत की एक लाख से अधिक कंपनियाँ इसकी सदस्य हैं।

एसोचैम
मुख्‍यालय – नई दिल्‍ली
स्‍थापना – 1920


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *