29 मार्च 2023 – करेंट अफेयर्स के 10 महत्‍वपूर्ण सवाल-जवाब विस्‍तार से

यह 29 March 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 10 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. बहुराष्ट्रीय देशों के युद्धाभ्यास ‘कोबरा वॉरियर’ में भारत के किस फाइटर एयरक्राफ्ट ने हिस्‍सा लिया?
Which fighter aircraft of India participated in the multinational exercise ‘Cobra Warrior’?

a. मिराज 2000
b. सुखाई 30MKI
c. तेजस
d. रफाल

Answer: a. मिराज 2000

– मल्‍टीनेशनल एक्‍सरसाइज ‘कोबरा वॉरियर’ यूनाइटेड किंगडम मार्च 2023 में आयोजित हुआ।
– इसमें बहुराष्ट्रीय देशों के एयरफोर्स ने हिस्‍सा लिया।
– इनमें भारत, यूके, फिनलैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, अमेरिका और सिंगापुर शामिल हैं।

कोबरा वॉरियर
– यह युद्धाभ्‍यास वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है।
– रॉयल एयर फोर्स द्वारा आयोजित यह यूके का सबसे बड़ा हवाई अभ्यास है।
– वर्ष 2023 में लगभग 70 विमानों ने हिस्‍सा लिया।

इंडियन एयरफोर्स चीफ – एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी

————
2. किस देश में प्रस्तावित न्यायिक सुधारों के विरोध में जनता सड़कों पर आ गई, जिसके बाद सरकार को झुकना पड़ा?
In which country the public came on the streets to protest against the proposed judicial reforms, after which the government had to bow down?

a. UK
b. जर्मनी
c. इजरायल
d. रूस

Answer: c. इजरायल

– राष्‍ट्रपति – इसाक इर्जोग
– पीएम – बेंजामिन नेतन्‍याहू
– राजधानी – येरुशलम
– मुद्रा – इजरायली न्‍यू शेकेल
– समुद्र तट – मेडिटेरियन सी (भूमध्‍य सागर)

– इजरायल की संसद (कनेसेट) ने 24 मार्च 2023 को न्‍यायिक सुधार का बिल (ज्यूडिशियल रिफॉर्म बिल) पास किया।
– बेंजामिन नेतन्‍याहू की गठबंधन सरकार के इस कदम के साथ ही पूरा इजराइल सड़कों पर उतर गया।
– ट्रेड यूनियन ने हड़ताल कर ली।
– तेलअवीव और कई शहरों की पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों का साथ देकर रैली में हिस्‍सा लिया।
– ट्रेनिंग पर जाने वाले सैन्‍य अधिकारियों ने जाने से इनकार कर दिया और बिल का विरोध किया।
– खास बात है कि पूरे इजराइल में हुए प्रदर्शन में कहीं भी हिंसा नहीं हुई।
– जब डिफेंस मिनिस्‍टर योआव गैलैंट ने बिल के खिलाफ बोला तो उन्‍हें बर्खास्‍त कर दिया गया।
– रक्षा मंत्री ने कहा था, टीवी पर बयान दिया कि न्यायालय को कमजोर करने के लिए लाए गए बिल से मिलिट्री में भी फूट पड़ रही है। ये देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। सरकार को इस मुद्दे पर विपक्ष के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए।
– इसके बाद प्रदर्शन और भड़क गया।
– राष्‍ट्रपति ने भी पीएम को बिल रोकने की सलाह दी।
– नतीजा हुआ कि 27-28 मार्च 2023 को पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू को इस बिल को टालने का ऐलान करना पड़ा।

क्‍या है ज्यूडिशियल रिफॉर्म बिल
– इससे इजराइली संसद को सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का पलटने का अधिकार मिल जाएगा।
– इसे ‘ओवरराइड’ बिल नाम दिया गया है।
– अगर यह कानून बन जाता है, तो संसद में जिसके पास भी बहुमत होगा, वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट सकेगा।
– निवार्चित सरकारें जजों की नियुक्ति में दखल दे सकती हैं। जिसे सही और निष्पक्ष फैसले लेनी की ज्युडिशियरी की पावर कम हो जाएगी।
– इजरायल की जनता का मानना है कि इससे देश का लोकतंत्र और सुप्रीम कोर्ट कमजोर होगा।
– अब प्रधानमंत्री को कुर्सी से हटाना होगा तो प्रधानमंत्री खुद या कैबिनेट उन्‍हें शारीरिक या मानसिक रूप से अयोग्य घोषित करना होगा।
जिसे बाद में संसद की सहमति चाहिए होगी।
– नेतनयाहू कहते रहे कि यह कदम न्‍यायपालिका को मजबूत और पारदर्शिता बढाएंगे। लेकिन जनता यकीन नहीं कर सकी।

नेतन्‍याहू को नए बिल की जरूरत क्‍यों
– दअरसल, नेतनयाहू पर भ्रष्‍टाचार के मामले में ट्रायल चल रहे हैं। – उन्‍हें चिंता है कि अगर सजा हुई, तो पद से हटना होगा। जनता भी यही समझती है।
– तो पीएम अपने को कुर्सी से बचाए रखने के लिए कानून लेकर आ गए है।
– सत्‍ता के अहंकार में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतनयाहू, सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति का अधिकार अपने पास रखना चाहते थे।
– लेकिन जनता से सड़क पर उतरकर बता दिया कि कोई व्‍यक्ति लोकतंत्र में जनइच्‍छा से ऊपर नहीं है।
– नेतनयाहू को कहना पड़ा कि अगर संवाद के जरिए गृहयुद्ध टालने का मौका हो तो मैं प्रधानमंत्री के नाते संवाद करना चाहूंगा।
– उन्‍हें नेशनल टेलिविजन पर आकर कहना पड़ा कि देश में गृहयुद्ध में की स्थिति पैदा हो गई है।

बिल टालने के ऐलान के बाद प्रदर्शन रुके
– फिलहालत पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू को इस बिल को टालने का ऐलान करना पड़ा।
– इसके बाद प्रदर्शन रुके हैं।

इजरायल
– राष्‍ट्रपति – इसाक इर्जोग
– पीएम – बेंजामिन नेतन्‍याहू
– राजधानी – येरुशलम
– मुद्रा – इजरायली न्‍यू शेकेल

————
3. देश के पहले राज्‍य का नाम बताएं, जहां की विधानसभा ने ‘राइट टू हेल्थ’ विधेयक पास किया?
Name the first state in the country, where the assembly passed the ‘Right to Health’ bill?

a. बिहार
b. गुजरात
c. मध्‍य प्रदेश
d. राजस्‍थान

Answer: d. राजस्‍थान

– राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बना, जहां राइट टू हेल्थ बिल (स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक) पारित हुआ है।
– इसके तहत आपातकाल में यानी इमरजेंसी के दौरान सरकारी और निजी अस्पतालों को निशुल्क इलाज करने के लिए बाध्य किया गया है।
– मरीज के पास पैसे नहीं हैं तो भी उसे इलाज के लिए इनकार नहीं किया जा सकता।
– इमरजेंसी की हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल को भी फ्री इलाज करना होगा।
– प्राइवेट हॉस्पिटल में इमरजेंसी में फ्री इलाज के लिए राज्‍य सरकार अलग से फंड बनाएगी। फ्री इलाज करने पर रकम सरकार देगी।
– 50 या उससे अधिक बेड वाले अस्पतालों ही कानून लागू होगा।
– दुर्घटना में घायल मरीज को अस्पताल पहुंचाए जाने वालों को 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।

इलाज से मना नहीं कर सकेंगे हॉस्पिटल
– राइट टू हेल्थ का उल्लंघन करने और इलाज से मना करने पर 10 से 25 हजार तक का जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।
– पहली बार उल्लंघन पर जुर्माना 10 हजार और इसके बाद 25 हजार तक होगा।
– राइट टू हेल्थ बिल की शिकायतें सुनने और अपील के लिए जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण और राज्य स्तर पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण बनेगा।
– प्राधिकरण में शिकायतें सुनी जाएंगी।
– बिल के उल्लंघन से जुड़े मामले में प्राधिकरण के फैसले को किसी सिविल कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकेगी।

डॉक्‍टर कर रहे हैं विरोध
– राइट टू हेल्थ के बिल को निजी अस्पतालों के डॉक्टर राइट टू किल बता रहे हैं।
– निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स इसका विरोध जताने के लिए सड़क पर उतरे।

क्यों हो रहा है विरोध
– निजी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि इमरजेंसी की परिभाषा और इसके दायरे को तय नहीं किया गया है। हर मरीज अपनी बीमारी को इमरजेंसी बताकर निशुल्क इलाज लेगा तो अस्पताल वाले अपने खर्चे कैसे चलाएंगे।

स्वास्थ्य का अधिकार क्या है?
– स्वास्थ्य के अधिकार की उत्पत्ति 1946 में हुई थी, जब स्‍वास्‍थ्‍य पर पहला अंतर्राष्ट्रीय संगठन, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) स्वास्थ्य शर्तों को मानव अधिकारों के रूप में तैयार करने के लिए अस्तित्व में आया था।

राजस्‍थान
सीएम – अशोक गहलोत
गवर्नर – कलराज मिश्र
राजधानी – जयपुर

————
4. वर्ल्‍ड बैंक ने ‘असम एकीकृत नदी बेसिन प्रबंधन परियोजना’ (AIRBMP) के लिए कितनी रकम के लोन की मंजूरी दी?
What amount of loan has been approved by the World Bank for ‘Assam Integrated River Basin Management Project’ (AIRBMP)?

a. 118 मिलियन डॉलर
b. 108 मिलियन डॉलर
c. 98 मिलियन डॉलर
d. 88 मिलियन डॉलर

Answer: b. 108 मिलियन डॉलर (लगभग 889 करोड़ रुपये)

– इस रकम के जरिए असम की आपदा तैयारी को सुधारने और बाढ़ की भविष्‍यवाणी को बढ़ावा देने के लिए काम होगा।
– मार्च 2023 में 108 मिलियन डॉलर के लोन स्‍वीकृत किया गया है।
– यह लोन असम के 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बड़े निवेश कार्यक्रम का एक हिस्‍सा है।
– दअसल, हर साल ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ की वजह से असम का बड़ा हिस्‍सा पानी में डूब जाता है।

‘असम एकीकृत नदी बेसिन प्रबंधन परियोजना’ (AIRBMP)
– जल संसाधन योजना और मैनेजमेंट के लिए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मजबूत करना।
– असम में बाढ़ और कटाव के जोखिम को कम करना
– बाढ़ की भविष्‍यवाणी सटीकता से करना
– इस योजना से असम के 17 जिलों के लगभग 60 लाख लोग लाभान्वित होंगे।

वर्ल्‍ड बैंक
प्रेसिडेंट – डेविड मलपास
प्रस्‍तावित प्रेसिडेंट – अजय बंगा
मुख्‍यालय – वाशिंगटन डीसी, यूएसए

————
5. EPFO ने कर्मचारी भविष्‍य निधि (प्रोविडेंट फंड) पर वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए कितना प्रतिशत ब्‍याज दर तय की?
What is the percent interest rate fixed by EPFO on Employees’ Provident Fund for the financial year 2022-23?

a. 8.15 प्रतिशत
b. 7.15 प्रतिशत
c. 6.15 प्रतिशत
d. 5.15 प्रतिशत

Answer: a. 8.15 प्रतिशत

– कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने करीब पांच करोड़ अंशधारकों के लिए 8.15 ब्‍याज दर तय की है।
– इससे पहले वित्‍त वर्ष 2021-22 के दौरान ब्‍याजदर 8.1 प्रतिशत था।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
– यह श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक संगठन है।
– यह भारतीय अर्थव्यवस्था के संगठित क्षेत्र में कार्यबल के लिए भविष्य निधि, पेंशन योजना और बीमा योजना के संचालन के लिए जिम्मेदार है।
– EPFO प्रोविडेंट फंड खातों में जमा होने वाली रकम को अलग-अलग जगहों पर निवेश करता है।
– इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा वह ब्याज के रूप में उपभोक्ता को देता है।

————
6. मशहूर कॉमेडी एक्‍टर इनोसेंट का निधन 23 मार्च 2023 को हो गया, वे किस भाषाई फिल्‍मों में प्रसिद्ध थे?
Famous comedy actor Innocent passed away on 23 March 2023, he was famous in which language films?

a. हिन्‍दी
b. पंजाबी
c. मलयाली
d. तमिल

Answer: c. मलयाली (केरल में प्रचलित भाषा)

– उन्‍हें मलयाली फिल्‍मों में ‘किंग ऑफ ह्यमर’ कहा जाता था।
– वे फिल्‍म प्रोड्यूसर, लेखक और चालकुडी (केरल) से पूर्व सांसद थे।

————-
7. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने ‘ईल’ मछली की एक नई प्रजाति किस राज्य में खोजी है?
Indian Council of Agricultural Research (ICAR) has discovered a new species of ‘eel’ fish in which state?

a. तमिलनाडु
b. केरल
c. आंध्र प्रदेश
d. गुजरात

Answer: a. तमिलनाडु

– भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की टीम ने तमिलनाडु के कुद्दालोर तट पर मछली की एक नई प्रजाति की खोज की है।
– नई प्रजाति को ‘जिमनो थोरैक्स तमिलनाडूएंसिस’ या ‘तमिलनाडु ब्राउन मोरे ईल’ के नाम से जाना जाएगा।
– नई प्रजाति का होलोटाइप आईसीएआर-एनबीएफजीआर लखनऊ के राष्ट्रीय मछली संग्रहालय और रिपॉजिटरी में और प्रजाति का नाम जूबैंक में रजिस्टर है, जो जूलॉजिकल नोमेक्लेचर कमीशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का सिस्टम है।

————–
8. संसद ने कितने रुपए के खर्च का बजट (वित्‍त वर्ष 2023-24) विधेयक पास किया?
The Parliament passed the Budget (Financial Year 2023-24) Bill for the expenditure of how much rupees?

a. 39.44 लाख करोड़ रुपए
b. 42.50 लाख करोड़ रुपए
c. 44.42 लाख करोड़ रुपए
d. 45.03 लाख करोड़ रुपए

Answer: d. 45.03 लाख करोड़ रुपए

– संसद के दोनों सदनों में बजट विधेयक पास हो गया।
– दरअसल, बजट सत्र में लगातार हंगामा चल रहा है। इस वजह से बिना चर्चा के 23 मार्च को लोकसभा ने और 27 मार्च को राज्‍यसभा ने इसे पास कर दिया।
– इसे वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 31 जनवरी 2023 लोकसभा में पेश किया था।

# बजट में आय (Income) का लक्ष्‍य : 45.03 लाख करोड़
– राजस्‍व प्राप्तियां (Revenue Receipts): 26.32 लाख करोड़
– पूंजीगत प्राप्तियां (Capital Receipts): 18.70 लाख करोड़

# बजट में खर्च (Expenditure) का लक्ष्‍य : 45.03 लाख करोड़
– राजस्‍व खर्च (Revenue Expenditure): 35.02 लाख करोड़
– पूंजीगत खर्च (Capital Expenditure): 13.69 लाख करोड़
– ब्‍याज भुगतान (Interest Payments): 10.79 लाख करोड़

बजट पर विशेष करंट अफेयर्स – https://ca.sarkarijobnews.com/2023/02/2-february-2023-current-affairs/

————–
9. किन सशस्‍त्र बलों के बीच ‘वायु प्रहार अभ्यास’ मार्च 2023 में आयोजित हुआ?
Between which armed forces the ‘Vayu Prahar’ exercise was held in March 2023?

a. एयरफोर्स और आर्मी
b. एयरफोर्स और नेवी
c. नेवी और आर्मी
d. उपरोक्‍त सभी

Answer: a. एयरफोर्स और आर्मी

– LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव के बीच इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स ने पूर्वी क्षेत्र (ईस्‍टर्न रीजन) में युद्घाभ्‍यास किया।
– ‘वायु प्रहार’ एक्‍सरसाइज, मार्च 2023 के दूसरे सप्‍ताह में 96 घंटे चला।
– इसका उद्देश्‍य सेना और एयरफोर्स के बीच युद्ध के माहौल में तालमेल बैठना है।

इंडियन आर्मी पूर्वी कमान – कोलकाता, पश्चिम बंगाल
एयरफोर्स पूर्वी कमान – शिलॉन्‍ग (मेघालय)

इंडियन आर्मी चीफ – जनरल मनोज पांडे
एयरफोर्स चीफ – एयर मार्शल विवेक राम चौधरी

————–
10. किस राज्‍य विधानसभा ने मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के लिए विधेयक पारित किया?
Which state assembly passed a bill for the protection of media persons?

a. असम
b. मध्‍य प्रदेश
c. छत्‍तीसगढ़
d. उत्‍तर प्रदेश

Answer: c. छत्‍तीसगढ़

– मार्च 2023 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ मीडियापर्सन्स प्रोटेक्शन बिल 2023 को विधानसभा में पेश किया, जिसे पास कर दिया गया।
– यह बिल पत्रकारों, मीडिया संस्थानों, और मास मीडिया जैसे समाचार संग्रहकर्ताओं, फ्रीलांसरों, प्रशिक्षुओं और इंटर्न सहित सभी मीडियाकर्मियों के रजिस्‍ट्रेशन का प्रावधान करता है।
– इसका उद्देश्य मीडियाकर्मियों का व्यापक वर्गीकरण करना और उन्हें बेहतर सुरक्षा प्रदान करना है।
– मीडिया की शिकायतों से निपटने के लिए एक समिति गठित की जाएगी।
– इसका अध्यक्ष एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी होगा।
– सदस्‍यों में कम से कम एक महिला सहित 10 वर्षों के अनुभव वाले तीन मीडियाकर्मी और दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारी होंगे।
– समिति के पास पूरे राज्य में वही शक्तियां होंगी जो दीवानी प्रक्रिया संहिता, 1908 के तहत मुकदमे की सुनवाई के दौरान दीवानी अदालत में निहित होती हैं।
– यह समिति झूठी शिकायत करने वाले मीडियाकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है।

छत्‍तीसगढ़
– सीएम – भूपेश बघेल
– गवर्नर – विश्‍वभूषण हरिचंदन
– राजधानी – रायपुर


 

PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *