Uttar Pradesh Budget 2023-24 Analysis Current Affairs MCQ

उत्‍तर प्रदेश बजट 2023-24

PDF Download: Click here

1. बजट 2023-24 में उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कितने रुपए के खर्च का लक्ष्‍य रखा है?
In the budget 2023-24, the Uttar Pradesh government has set a target of spending how many rupees?

a. 3.37 लाख करोड़ रुपए
b. 4.46 लाख करोड़ रुपए
c. 5.78 लाख करोड़ रुपए
d. 6.90 लाख करोड़ रुपए

Answer: d. 6.90 लाख करोड़ रुपए (6,90,242.43 करोड़)

– उत्‍तर प्रदेश के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने 22 फरवरी 2023 को राज्य के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया।
– यहां के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ हैं।

– वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट: 6.90 लाख करोड़ रुपए
– पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट: 6.15 लाख करोड़
– पिछले बजट की तुलना में अंतर : 75 हजार करोड़ ज्‍यादा

# बजट में आय (Income) का लक्ष्‍य: 6.83 लाख करोड़
– राजस्व प्राप्तियां (Revenue Receipts) टैक्‍स व केंद्र से प्राप्‍त : 5.7 लाख करोड़
– पूंजीगत प्राप्तियां (Capital Receipts) नए लोन और लोन की वसूली: 1.12 लाख करोड़

रुपया कहां से आएगा

# बजट में खर्च (Expenditure) का लक्ष्‍य: 6.90 लाख करोड़
– राजस्व खर्च (Revenue Expenditure) टैक्‍स व केंद्र से प्राप्‍त : 5.02 लाख करोड़
– पूंजीगत खर्च (Capital Expenditure) डेवलपमेंट कार्य, लोगों को लोन देना, कर्ज की वापसी: 1.87 लाख करोड़

रुपया कहां जाएगा

————-
2. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने बजट 2023-24 में राज्य के राजकोषीय घाटे (Fiscal deficit) का लक्ष्‍य GSDP का कितना प्रतिशत रखा है?
In the budget 2023-24, the Uttar Pradesh government has set the target of the state’s fiscal deficit as what percent of GSDP?

a. 7%
b. 6%
c. 5%
d. 4%

Answer: d. 4%

– रुपए में यह घाटा 84,883 करोड़ रुपए होगा।

Fiscal Deficit = Total Non Debt Expenditure- Total Non Debt Receipts

– Total Non Debt Expenditure मतलब बिना ऋण का कुल खर्च (Expenditure)
– Total Non Debt Receipts मतलब बिना ऋण की Revenue Receipts और Capital Receipts

– कुल व्यय (Total Expenditure) में से राजस्व प्राप्तियाँ, ऋणों की वसूली एवं ऋणों की वापसी (Total Non Debt Receipts) को घटाने के पश्चात जो राशि बचती है उसे राजकोषीय घाटा कहा जाता है ।

————-
3. बजट 2023-24 में उत्‍तर प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GSDP) के ग्रोथ रेट का लक्ष्‍य कितना प्रतिशत रखा है?
In the budget 2023-24, the Uttar Pradesh govt. has set a target of what percent of the state’s GSDP growth rate?

a. 11%
b. 17%
c. 19%
d. 20%

Answer: c. 19%

– वित्‍त वर्ष 2023-24 में उत्‍तर प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) 18.63 लाख करोड़ रुपए का होने की उम्‍मीद है।
– यह पिछले वित्‍तीय वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत ज्‍यादा होगा।
– यह पिछले वित्‍त वर्ष की तुलना में काफी ज्‍यादा है।
– वर्ष 2022-23 में GSDP ग्रोथ रेट का अनुमान 17.1% था।
– जबकि 2021-22 में यह ग्रोथ रेट 16.8 प्रतिशत रहा।

– देश की जीडीपी में उत्‍तर प्रदेश का योगदान 8 प्रतिशत से ज्‍यादा है।
– वैश्‍विक मंदी के दौर में उत्‍तर प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था की विकास दर उत्‍साहजनक है।

————-
4. उत्‍तर प्रदेश के वित्‍त मंत्री ने बजट 2023-24 के भाषण में वित्‍त वर्ष 2021-22 में सकल राज्‍य घरेलू उत्‍पाद (GSDP) की वृद्धि कितनी बताई?
In the speech of the Budget 2023-24, the Finance Minister of Uttar Pradesh has told how much growth of Gross State Domestic Product (GSDP) in the financial year 2021-22?

a. 3.2 प्रतिशत
b. 10.98 प्रतिशत
c. 8.68 प्रतिशत
d. 16.8 प्रतिशत

Answer: d. 16.8 प्रतिशत

GSDP
– वित्‍त वर्ष 2021-22 : 16.8 %
– वित्‍त वर्ष 2022-23 : 17.1% (अनुमानित)
– वित्‍त वर्ष 2023-24 : 19% (अनुमानित)


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *