5 to 7 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

यह 5 to 7 नवम्बर 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में किस उम्‍मीदवार को बहुमत हासिल हुआ?
Which candidate got the majority in the US Presidential election?

a. कमला हैरिस
b. डोनाल्‍ड ट्रंप
c. जो बाइडेन
d. बराक ओबामा

Answer: b. डोनाल्‍ड ट्रंप

– डोनाल्‍ड ट्रंप USA के 47वें राष्‍ट्रपति चुने गए हैं। इस बार वह प्रचंड जीत लेकर आए हैं।
– वह रिपब्लिकन पार्टी से हैं।
– वह इससे पहले 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं।
– चुनावी अभियान के दौरान उनपर फायरिंग भी हुई थी। उसमें वह बाल-बाल बचे थे। गोली कान को छूकर निकल गई थी।
– राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार कमला हैरिस चुनाव हार गई हैं। वह डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं।

ट्रंप ने 132 साल के रिकॉर्ड को दोहराया
– अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति ग्रोवर क्लेवलैंड (1885-1889 और 1893-1897) के बाद दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने चार साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में वापसी की है।

ट्रंप कब राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे
– परंपरा के अनुसार, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति 20 जनवरी 2025 को चार साल के लिए पदभार ग्रहण करेंगे।
– अमेरिका को 1776 में आजादी मिली। उस वक्त ज्यादातर आबादी दूर-दराज के इलाकों में रहती थी। आने-जाने के साधन और रास्ते बेहद दुर्गम होते थे। चुनाव के बाद वोटों की गिनती, इलेक्टर्स की बैठक, कांग्रेस तक वोटों के पहुंचने में काफी वक्त लगता था। इसीलिए वोटिंग से शपथ ग्रहण के बीच इतना गैप रखा गया है। ये गैप शुरुआती दिनों में और ज्यादा था।
– अमेरिका के राष्ट्रपति को दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता है।

अमेरिका में पुराने राष्ट्रपति नए राष्ट्रपति को सत्ता ट्रांसफर कैसे करते हैं?
– अमेरिका में राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के बाद पुराने राष्ट्रपति और नए राष्ट्रपति आपस में अपनी कुर्सियां बदलते हैं।
– यानी पूर्व राष्ट्रपति अपनी राष्ट्रपति की कुर्सी नए राष्ट्रपति को सौंपते हैं।
– यह शांति से सत्ता हस्तांतरण का संकेत देता है। हालांकि जो बाइडेन के शपथ ग्रहण में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शामिल नहीं हुए थे। इसके चलते इस प्रकार कुर्सियां नहीं बदली गई थीं।

US प्रेसिडेंट को कितना वार्षिक वेतन मिलता है?
– वेतन : 4 लाख डॉलर (3.36 करोड़ रु.)
– खर्च भत्‍ता : 50,000 डॉलर (42 लाख रु.)
– ट्रैवल अकाउंट : 100000 डॉलर (84 लाख रु.)
– एंटरटेनमेंट : 19,000 डॉलर (16 लाख रु.)
– व्हाइट हाउस में प्रवेश के समय साज-सज्‍जा के लिए : 1,00,000 डॉलर (84 लाख रु.)

आवास
– वॉशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यालय है।
– यहां रहने के लिए उन्हें अपने जेब से कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है।
– राष्ट्रपति जब पहली बार व्हाइट हाउस में प्रवेश करते हैं तो उन्हें एक लाख डॉलर यानी करीब 84 लाख रुपये दिए जाते हैं। इस रकम को वे अपने मुताबिक घर की साज सज्जा पर खर्च कर सकते हैं।

पूर्व राष्‍ट्रपति को पेंशन व भत्‍ता
– पद छोड़ने के बाद भी, अमेरिकी राष्ट्रपतियों को वित्तीय और रसद सहायता मिलती रहती है।
– पूर्व राष्ट्रपतियों को स्वास्थ्य सेवा लाभ, कार्यालय स्थान और स्टाफ फंडिंग के साथ-साथ प्रति वर्ष लगभग 230,000 डॉलर की पेंशन मिलती है।

डोनाल्ड ट्रम्प की कुल संपत्ति
– डोनाल्ड ट्रम्प की कुल संपत्ति $6.49 बिलियन है।
– ट्रम्प की संपत्ति मुख्य रूप से रियल एस्टेट उद्योग से जुड़ी हुई है, और वे संयुक्त राज्य अमेरिका के वित्तीय परिदृश्य में एक प्रमुख व्यक्ति बने हुए हैं।
– यह ऐसा साम्राज्य जिसे उन्होंने अपने पिता फ्रेड ट्रम्प के साथ मिलकर बनाना शुरू किया, जो न्यूयॉर्क के एक प्रमुख डेवलपर थे।

ट्रंप के निजी जीवन के बारे में
– ट्रंप के पिता फ़्रेड ट्रंप जर्मन अप्रवासी के बेटे थे और उनकी मां मैरी ऐनी मैकलियोड ट्रंप स्कॉटलैंड में पैदा हुई थीं।
– शिक्षा: ट्रम्प ने न्यूयॉर्क मिलिट्री अकादमी में भाग लिया और बाद में अर्थशास्त्र में डिग्री के साथ पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से स्नातक किया।

निजी जीवन
– ट्रंप की अपनी पहली पत्नी इवाना से तीन बच्चे हुए. जिनके नाम हैं डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक.
– वहीं उनकी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स ने उनकी एक बेटी टिफ़नी को जन्म दिया था.
– उन्होंने 2005 में अपनी तीसरी पत्नी मेलानिया से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा बैरन है.


ट्रम्प की जीत के मायने
– व्हाइट हाउस के साथ सीनेट और हाउस में बहुमत के साथ रिपब्लिकन पार्टी एवं ट्रम्प को अपनी नीतियों को लागू करने में आसानी होगी.
– रिपब्लिकन पार्टी पर ट्रम्प का पूरा नियंत्रण है।
– वैश्विक स्तर पर तनाव में कमी आयेगी क्योंकि नये प्रशासन का अधिक ध्यान देश के भीतर होगा और पुनर्निर्माण के लिए अमेरिका को दुनिया की ज़रूरत पड़ेगी।
– बहुत संभव है कि यूरोप पर इस नतीजे और ट्रम्प का सकारात्मक असर हो और यूरोप भी पटरी पर आ जाए।
– ट्रंप कह चुके हैं कि राष्‍ट्रपति बनने पर 24 घंटे में यूक्रेन व रूस का युद्ध समाप्‍त करवा देंगे। मिडिल-ईस्‍ट में शांति स्‍थापित करवा देंगे।

दुनिया का बॉस माना जाता है अमेरिकी राष्‍ट्रपति
– अमेरिका भले ही इस वक्त उतना शक्तिशाली ना रहा हो, लेकिन जितनी भी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं हैं, उनमें अमेरिका का दबदबा अभी भी बाकी है.
– भारत जो बड़े लंबे समय से ये प्रयास कर रहा है कि संयुक्त राष्ट्र में सुधार हो ताकि जो भारत जैसे बड़े देश हैं, उनकी बात सही तरह से सुनी जा सके, उनको सही प्रतिनिधित्व मिल सके. ये तभी संभव है जब अमेरिकी उसके लिए तैयार हो.
– अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को चलाने के लिए भी सबसे बड़ा दानदाता अभी तक अमेरिका ही है.
– अमेरिका में जो भी फ़ैसला होता है, उसका भारत ही नहीं पूरे विश्व की राजनीति पर असर पड़ता है
– ट्रंप बार-बार ये वादा करते रहे हैं कि वो अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, विशेषकर इस युद्ध का जल्द समाधान लाने पर जोर देंगे.

ट्रंप की आर्थिक नीति क्‍या होगी?
– माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप जीते तो उनकी आर्थिक नीतियां ‘अमेरिका फर्स्ट’ पर केंद्रित होगी.
– ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में अमेरिकी उद्योगों को संरक्षण देने की नीति अपनाई थी. उन्होंने चीन और भारत समेत कई देशों के आयात पर भारी टैरिफ़ लगाया था.
– मिसाल के तौर पर भारत से अमेरिकी हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों पर टैरिफ हटाने या घटाने को कहा था.
– ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट का नारा दिया है और वो अमेरिकी वस्तुओं और सेवाओं के आयात पर ज़्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकते हैं. भारत भी इसके घेरे में आ सकता है.

चीन के विरोध और भारत के करीबी ट्रंप
– डोनाल्ड ट्रंप चीन के कट्टर विरोधी माने जाते हैं. उनके पहले कार्यकाल में अमेरिका और चीन के रिश्ते काफी ख़राब हो गए थे.
– ये स्थिति भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों को और मज़बूत करेगी. अपने पहले कार्यकाल के दौरान वो क्वाड को मज़बूती देने के लिए काफ़ी सक्रिय दिखे थे. क्वाड एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान का गठजोड़ है.
– उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का भी प्रस्ताव दिया था,जो भारत को पसंद नहीं आया था

मानवाधिकार का मुद्दा
– ट्रंप ने भारत में मानवाधिकार के रिकॉर्ड पर अब तक कुछ नहीं कहा है. ये भारत की मोदी सरकार के लिए अनुकूल स्थिति है.
– कश्मीर में पुलवामा अटैक के दौरान भी ट्रंप ने भारत के ‘आत्मरक्षा के अधिकार’ का समर्थन किया था.
– हालांकि बाइडन प्रशासन मानवाधिकार और लोकतंत्र के सवाल पर भारत के ख़िलाफ़ ज्यादा मुखर रहा है.

बांग्‍लादेश को लेकर मुखर रहे हैं
– बांग्लादेश के सवाल पर ट्रंप ने खुलकर भारत का साथ दिया है. ट्रंप ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था.
– हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और दूसरे अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था,” मैं बांग्लादेश में हिंदू, ईसाई और दूसरे अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा और भीड़ की लूट की कड़ी निंदा करता हूं. इस समय बांग्लादेश में पूरी तरह अराजकता की स्थिति है.”
– उन्होंने लिखा, ”अगर मैं राष्ट्रपति रहता तो ऐसा क़तई नहीं होता.

अमेरिकी विदेश नीति पर प्रभाव
– अमेरिका फर्स्ट नीति: पिछली बार ट्रंप ने “अमेरिका फर्स्ट” नीति पर जोर दिया, विदेशी हस्तक्षेप को कम किया और घरेलू मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया था।
– व्यापार नीति: उनके प्रशासन ने चीन के साथ व्यापार युद्ध शुरू किया और विश्व व्यापार संगठन (WTO) में सुधारों का आह्वान किया, जिससे वैश्विक व्यापार में तनाव पैदा हुआ था।
– ईरान परमाणु समझौते (JCPOA) से वापसी: 2018 में, ट्रंप ने ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका को बाहर निकाल लिया, जिससे मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक अस्थिरता में योगदान मिला था।
– जलवायु समझौते से बाहर निकलना: ट्रंप ने 2017 में पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को वापस ले लिया, जिससे अमेरिका की पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को लेकर आलोचना हुई।

वैश्विक मंच पर ट्रंप का प्रभाव
– उत्तर कोरिया कूटनीति: ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ तीन ऐतिहासिक बैठकें कीं, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति प्रयासों में एक नया चरण शुरू हुआ।
– नाटो सुधार: ट्रंप ने संगठन को नया स्वरूप देने के लिए नाटो सदस्य देशों से वित्तीय योगदान बढ़ाने का आग्रह किया।

इन क्षेत्रों में नजर रखने वाली स्थिति होगी
– रूस – यूक्रेन युद्ध
– इजरायल – ईरान तनाव

एलन मस्‍क
– अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर अपनी जीत का एलान करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में एलन मस्क को ‘शानदार इंसान’ बताया.
सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक मस्क ट्रंप के चुनावी प्रचार अभियान में बड़ी भूमिका निभाते दिखे थे.
– ट्रंप ने मस्क को रिपब्लिकन पार्टी का ‘नया सितारा’ बताया.
– ट्रंप ने उन्हें एक शानदार शख़्स भी बताया.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है.
उन्होंने कहा, “ऐतिहासिक चुनावी जीत के लिए मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को हार्दिक बधाई.”
पीएम मोदी ने कहा, “आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह ही, मैं भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें.”

—————
2. अमेरिका के अगले उपराष्‍ट्रपति कौन होंगे?
Who will be the next Vice President of America?

a. एलन मस्‍क
b. हाउडी मोदी
c. उषा वेंस
d. जेडी वेंस

Answer: d. जेडी वेंस

– डोनाल्‍ड ट्रम्प ने ऐलान किया हुआ है कि उनके उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस हैं। वेंस की पत्‍नी का नाम उषा है।
– उपराष्ट्रपति को संयुक्त राज्य की सीनेट की अध्यक्षता करने का अधिकार है।

—————
3. पत्रिका ‘ग्लोबल फाइनेंस’ ने RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे वर्ष केंद्रीय बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 का कौन सा अवॉर्ड दिया?
Which award of Central Bank Report Card 2024 was given by the magazine ‘Global Finance’ to RBI Governor Shaktikanta Das for the second consecutive year?

a. A+ ग्रेड
b. A ग्रेड
c. B+ ग्रेड
d. B ग्रेड

Answer: a. A+ ग्रेड

– यह पुरस्कार वाशिंगटन, डी.सी. में ग्लोबल फाइनेंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
– केंद्रीय बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में लगभग 100 प्रमुख देशों, क्षेत्रों और क्षेत्रों के केंद्रीय बैंक गवर्नरों को ग्रेड किया जाता है, जिसमें यूरोपीय संघ और कैरेबियन तथा अफ्रीका के विभिन्न केंद्रीय बैंक शामिल हैं।
– शक्तिकांत दास को यह अवॉर्ड महामारी और यूरोप में युद्ध के बीच वैश्विक ब्याज दरों में वृद्धि से उत्पन्न चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए दिया गया है।

A+ ग्रेड प्राप्त करने वाले केंद्रीय बैंकर
– डेनमार्क: क्रिश्चियन केटेल थॉमसन
– भारत: शक्तिकांत दास
– स्विट्जरलैंड: थॉमस जॉर्डन

————–

https://play.google.com/store/apps/details?id=co.ted.iwdrn&hl=en_IN

4. इनमें से किस देश ने श्री श्री रवि शंकर को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया?
Which of the following countries gave its highest civilian honour to Sri Sri Ravi Shankar?

a. फिजी
b. पुर्तगाल
c. स्‍पेन
d. इजरायल

Answer: a. फिजी

– अवॉर्ड का नाम : ऑनरेरी ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी

– यह सम्मान फिजी के राष्ट्रपति, राटु विलियामी एम. कटोनिवेरे ने प्रदान किया।
– श्री श्री रवि शंकर, जो आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक हैं!
– उन्‍हें कुछ अन्‍य देशों के द्वारा भी वैश्विक मानवीय योगदान के लिए शीर्ष नागरिक सम्मान दिए जा चुके हैं।

फिजी
– राजधानी : सुवा
– राष्‍ट्रपति : नाइकामा लालाबालावु
– प्रधानमंत्री : सीटिवेनी राबुका
– मुद्रा : फ़िजी डॉलर
– जनसंख्‍या : लगभग 10 लाख

—————
5. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के किस प्रारूप से सन्‍यास लेने की घोषणा की?
Indian wicketkeeper-batsman Wriddhiman Saha announced his retirement from which format of cricket?

a. अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट
b. घरेलू क्रिकेट
c. a और b दोनों
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. a और b दोनों (अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट)

– रणजी ट्रॉफी सत्र उनका आखिरी टूर्नामेंट रहा।
– साहा का टेस्ट क्रिकेट में एक छोटा पर शानदार करियर रहा है।
– उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले हैं और तीन शतकों की मदद से 29.41 की औसत से 1,353 रन बनाए हैं।

————–
6. दीपोत्सव के दौरान वर्ष 2024 में अयोध्या में कितने दीप जलाकर गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया गया?
How many lamps were lit in Ayodhya during Deepotsav in the year 2024 to create a Guinness World Record?

a. 15.12 लाख
b. 20.12 लाख
c. 25.12 लाख
d. 35.12 लाख

Answer: c. 25.12 लाख (कुल 2,512,585)

– दीपोत्सव अयोध्या में मनाया जाता है, जो भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में आयोजित होता है।
– सरयू नदी के किनारे कुल 25,12,585 दीयों को जलाया गया।

—————
7. शिशु संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
When is Infant Protection Day celebrated?

a. 10 नवंबर
b. 08 नवंबर
c. 09 नवंबर
d. 07 नवंबर

Answer: d. 07 नवंबर

– यह दिन शिशुओं के जीवन को बचाने और पर्याप्त सुरक्षा और देखभाल प्रदान करने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
– भारत में 2022 में शिशु मृत्‍यु दर 27.695 मृत्‍यु प्रति 1000 जीवित जन्‍मों पर है।

—————
8. युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day to Prevent Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict observed?

a. 3 नवंबर
b. 4 नवंबर
c. 5 नवंबर
d. 6 नवंबर

Answer: d. 6 नवंबर

– इस दिवस को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने वर्ष 2021 में घोषित किया था।
– यूएनईपी का अनुमान है कि प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा के लिए आने वाले समय में संघर्ष दोगुनी होने की संभावना है।

————–
9. राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
When is National Cancer Awareness Day celebrated?

a. 07 नवंबर
b. 08 नवंबर
c. 09 नवंबर
d. 10 नवंबर

Answer: a. 07 नवंबर

– विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, कैंसर वैश्विक स्तर पर मौत का दूसरा प्रमुख कारण है।
– 7 नवंबर 2014 को, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने घोषणा की कि सात नवंबर को हर साल राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

कैंसर की घटनाओ का डाटा कौन इकट्ठा करता है?
– वर्ष 1965 में ‘इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर’ (International Agency for Research on Cancer- IARC) का गठन किया गया। ये विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एजेंसी हैं।
– यह एजेंसी कैंसर के कारण और दुनिया भर में कैंसर की घटनाओं का डेटा भी इकट्ठा और प्रकाशित करती है।

नोट – 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है।

————–
10. विश्व रेडियोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Radiography Day celebrated?

a. 6 नवंबर
b. 7 नवंबर
c. 8 नवंबर
d. 10 नवंबर

Answer: c. 8 नवंबर

– X-ray की खोज का सम्मान करने के लिए विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया जाता है।
– वर्ष 1895 में प्रोफेसर विल्हेम कॉनराड रोंटजेन ने एक्स-रे की खोज की।
– इस खोज के लिए उन्हें वर्ष 1901 में फिजिक्स का पहला नोबल पुरस्कार भी दिया गया।
– X-ray चिकित्सा क्षेत्र में बीमारियों का पता लगाने में अहम भूमिका निभाता है।
– यह डॉक्टरों को कई प्रकार की समस्याओं का पता लगाने में मदद करता है।
– X-ray ने रोग के निदान को आसान और दर्द रहित बनाने में मदद की है।

– पहला विश्व रेडियोग्राफी दिवस वर्ष 2007 को मनाया गया।
– इस दिवस को इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ रेडियोग्राफर्स और रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजिस्ट्स के सहयोग से मनाया जाता है।


PDF Download: Click here 

https://play.google.com/store/apps/details?id=co.ted.iwdrn&hl=en_IN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *