7 जून 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 7 जून 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. मानव इतिहास की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया 2024 में किस देश में पूरी हुई?
The largest democratic election process in human history was completed in which country in 2024?

a. चीन
b. ब्राजील
c. भारत
d. यूएसए

Answer: c. भारत

– राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 18वें लोकसभा चुनाव को मानव इतिहास की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया घोषित किया है। दुनिया के अखबारों ने भी यही लिखा है।
– छह सप्ताह तक चले सात चरणों के मतदान में लगभग 64.20 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
– दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में देश भर में दस लाख से ज़्यादा मतदान केंद्र बनाए गए थे।
– इस प्रक्रिया में 1.5 करोड़ से अधिक लोग, 4 लाख वाहन, लगभग 1,700 हवाई उड़ानें और 135 ट्रेन देश भर में चलीं।

चुनाव आयोग ने राष्‍ट्रपति को नव निर्वाचित लोकसभा सदस्‍यों की लिस्‍ट सौंपी
– मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने दो चुनाव आयुक्त ज्ञानेष कुमार व सुखबीर सिंह संधु के साथ 6 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नव निर्वाचित लोकसभा सदस्यों का विवरण प्रस्तुत किया।
– यह बैठक अगली या 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया का हिस्सा है।
– चुनाव आयोग ने राष्‍ट्रपति को क्‍यों सौंपी लिस्‍ट – नप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 के तहत लोकसभा और राज्य विधान सभाओं के लिए आम चुनावों के परिणामों और उनमें मनोनीत व्यक्तियों के नामों के प्रकाशन अनिवार्य है। यह लिस्‍ट राष्‍ट्रपति को सौपी जाती है।

– इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट की सलाह पर 5 जून को 17वीं लोकसभा को भंग कर दिया था।

लोकसभा में कुल सीट – 543

————-
2. नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में किन देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष को आमंत्रित किया गया?
Head of state of which countries were invited to the swearing-in ceremony of Narendra Modi?

a. मालदीव, श्रीलंका
b. बांग्लादेश, नेपाल
c. भूटान, मॉरीशस
d. उपरोक्‍त सभी

Answer: d. उपरोक्‍त सभी (मालदीव, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और मॉरीशस)

– न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मोदी 9 जून को शाम 6 बजे शपथ ले सकते हैं।
– इसके लिए पांच देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों को न्‍योता भेजा गया है।

छह देशों को न्‍योता
– मालदीव के राष्‍ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू
– श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे
– बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
– नेपाल के PM पुष्‍प कमल दहल प्रचंड
– मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ
– भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक

– रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने को फोन करके PM मोदी को चुनाव जीतने पर बधाई दी थी। इसी दौरान कॉल पर मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया, जिसे विक्रमसिंघे ने स्वीकार कर लिया। वहीं बांग्लादेश की PM के साथ भी फोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने उन्हें समारोह का आमंत्रण दिया है।

पिछली बार किसे निमंत्रित किया गया था
– 2014 में PM पद के शपथ ग्रहण समारोह में SAARC देशों के लीडर्स को न्योता भेजा था। इसके तहत पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद राजपक्षे समारोह में शामिल हुए थे।
– 2019 में BIMSTEC देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों को आमंत्रित किया था। समारोह में किर्गिस्तान, श्रीलंका, मॉरीशस, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार के लीडर्स ने हिस्सा लिया था।

क्या है SAARC संगठन
– SAARC की स्थापना 1985 में की गई थी।
– सार्क शिखर सम्मेलन, दक्षिण एशिया के आठ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की होने वाली बैठक है, जो हर दो साल में होती है। – सार्क में अफगानिस्तान, भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और मालदीव शामिल हैं।
– आखिरी सार्क शिखर सम्मेलन 2014 में काठमांडू में आयोजित किया गया था।

BIMSTEC क्‍या है?
– BIMSTEC, यानी बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation)।
– यह एक रीजनल मल्टीलेटरल ऑर्गनाइजेशन है। 1997 में इस क्षेत्रीय संगठन को स्थापित किया गया था।
– इसके सदस्य बंगाल की खाड़ी के आसपास के देश हैं।
– सदस्यों में बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं।
– इस संगठन का मकसद आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना और साझा हितों के मुद्दों पर तालमेल बनाने के लिए सदस्य देशों के बीच सकारात्मक माहौल बनाना है।

– अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ बिडेन और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने 50 से अधिक देशों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बधाई दी, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतीं।

————–
3. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्‍य से 137 क्‍यूसेक पानी रिलीज करने और दूसरे किस राज्‍य से बिना किसी बाधा के पानी दिल्‍ली तक आने का आदेश जारी किया?
From which state did the Supreme Court order the release of 137 cusecs of water and from which other state did the water reach Delhi without any hindrance?

a. हिमाचल प्रदेश और हरियाणा
b. बिहार और पंजाब
c. हरियाणा और उत्‍तराखंड
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. हिमाचल प्रदेश और हरियाणा

– सुप्रीम कोर्ट में 6 जून 2024 को दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली सरकार की अर्जी पर सुनवाई हुई।
– इस पर कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश से कहा है कि वह अपने अतिरिक्त पानी दिल्ली के लिए उपलब्ध कराएं।
– हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि वह हिमाचल प्रदेश द्वारा सप्लाई किए जाने वाले अतिरिक्त पानी को दिल्ली के लिए बिना बाधा रिलीज करें।
– जस्टिस पीके मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने इस बात पर गौर किया कि हिमाचल प्रदेश सरकार को अपने अतिरिक्त पानी दिल्ली के लिए छोड़ने में कोई परेशानी नहीं है।

137 क्‍यूसेक पानी रिलीज हो
– कोर्ट ने कहा है कि हरियाणा को सूचित कर हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली के लिए 7 जून को 137 क्यूसेक पानी रिलीज करेगी।
– सुप्रीम कोर्ट ने कहा इस बारे में अपर यमुना रीवर बोर्ड को भी सूचित किया जाए।
– कोर्ट ने इस दौरान टिप्पणी करते हुए कहा है कि पानी को लेकर कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए।
– अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 10 जून की तारीख तय कर दी है।
– हिमाचल प्रदेश सरकार से कहा है कि वह 137 क्यूसेक पानी दिल्ली के लिए रिलीज करे।
– और यह पानी पहले हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज पहुंचेगी और फिर हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि वह इस पानी को दिल्ली के लिए रिलीज करे जो दिल्ली में वजीराबाद बैराज के जरिये पहुंचेगी।

वकील से पूछा सवाल
– सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार के वकील से सवाल किया कि अगर पानी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा रिलीज किया जा रहा है तो क्यों हरियाणा सरकार को उस पानी को दिल्ली के लिए जारी करने में परहेज है?
– कोर्ट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पानी रिलीज कर रही है और आप उसे अपने यहां से दिल्ली के लिए रिलीज करें।
– अगर जरूरत पड़ी तो हम चीफ सेक्रेटरी को कहेंगे।
– दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने आगाह किया है कि पानी की किल्लत की स्थिति में पानी किसी भी तरह से बर्बाद नहीं होना चाहिए।
– कोर्ट ने कहा कि बोर्ड ने जो सुझाव दिया है उस पर अमल हो ताकि पानी की बर्बादी न हो।

————–
4. कुवैत के अमीर ने देश का नया क्राउन प्रिंस किसे नियुक्‍त किया है?
Who has been appointed by the Emir of Kuwait as the new Crown Prince of the country?

a. शेख नवाफ अल अहमद
b. मोहम्‍मद बिन सबा अल सबा
c. शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा
d. अहमद अल-जबर अल-सबा

Answer: c. शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा

– कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-सबा ने शेख सबा अल-खालिद अल-सबा को क्राउन प्रिंस के रूप में नामित करने का आदेश जारी किया।
– कुवैत की समाचार एजेंसी कुना ने 1 जून 2024 को इसकी जानकारी दी।
– ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब किसी को उसके पिता के अमीर पद पर न होने के बावजूद कुवैत का प्रिंस बनाया गया है।
– 71 वर्षीय अल-सबा इससे पहले वर्ष 2019 से 2022 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
– वर्ष 2011 से करीब आठ वर्षों तक उन्‍होंने विदेश मंत्री के रूप में भी कार्य किया।
– उनके नाना अहमद बिन जाबिर अल सबा 1921 से 1950 तक कुवैत के शासक रह चुके हैं।

कुवैत में संसद भंग कर दी गई थी
– कुवैत में इस समय राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। कुछ माह पहले ही वहां के अमीर ने संसद को भंग कर दिया था।
– उन्‍होंने ये कदम नियुक्‍त सरकारी सदस्‍य और सांसदों के बीच मतभेद को कम करने के लिए किया था।
– कुवैत में 2020 से अभी तक चार संसदीय चुनाव हो चुके हैं।

राजधानी: कुवैत सिटी
भाषा: अरबी
मुद्रा: कुवैती दीनार
जनसंख्‍या: 42.7 लाख (2022)
पड़ोसी देश: सऊदी अरब, इराक और ईरान

————–
5. ब्रिटेन में नए नोट जारी हो गए हैं, इस पर अब किसकी तस्‍वीर छापी गई है?
New notes have been issued in Britain, whose picture is printed on them now?

a. एलिज़ाबेथ ऍलेक्ज़ॅंड्रा
b. किंग चार्ल्स III
c. जॉर्ज षष्ठम्
d. एडवर्ड द एल्डर

Answer: b. किंग चार्ल्स III

– ब्रिटेन में नए नोट जारी हो गए हैं। अब ब्रिटेन के नोटों पर क्वीन एलिजाबेथ की फोटो की जगह मौजूदा किंग चार्ल्स III की तस्वीर होगी।
– बैंक ऑफ इंग्लैंड ने इसकी जानकारी दी।
– नए नोट जारी करने के साथ बैंक ने साफ किया यह नोटबंदी नहीं है। इसका मतलब है कि क्वीन एलिजाबेथ की तस्वीर वाली फोटो भी वैलिड रहेगी।

कितना अलग है नया नोट
– ब्रिटेन के नए नोट में केवल तस्वीर को ही बदला गया है। दिसंबर 2022 में पहली बार किंग चार्ल्स III की तस्वीर वाले कुछ नोट जारी हुए थे।
– यह नोट क्वीन एलिजाबेथ II के निधन के बाद जारी हुआ था। सितंबर 2022 में क्वीन एलिजाबेथ II का निधन हुआ था।
– लेकिन अब यह पहली बार है जब ब्रिटेन के सभी नए नोटों पर सम्राट का नाम बदला गया है।
– अब ब्रिटेन के ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग 5, 10, 20 और 50 नोटों पर किंग चार्ल्स III की तस्वीर दिखाई देगी।
– बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नए नोटों को लेकर प्रेस रिलीज जारी की थी। बैंक ने कहा कि उम्मीद है कि धीरे-धीरे नए नोट सर्कुलेशन में आएंगे।
– बैंक के प्रेस रिलीज के अनुसार नए नोट 5 जून 2024 से लागू हो गए हैं।
– बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नए नोट का पहला सेट लंदन के बकिंघम पैलेस में भेंट किया।
– नए नोटों को लेकर बकिंघम पैलेस ने कहा कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नोटों पर पहली बार ब्रिटिश सम्राट की तस्वीर बदली है।
– वर्तमान में किंग चार्ल्स III कैंसर का इलाज करवा रहे हैं।

ब्रिटेन की राजधानी: लंदन
प्रधानमंत्री: ऋषि सुनक
मुद्रा: पाउंड
भाषा: अंग्रेजी
जनसंख्‍या: 6.7 करोड़ (2022)
पड़ोसी देश: आयरलैंड गणराज्य

————–
6. ऑस्ट्रेलिया ने सैनिकों की कमी को पूरा करने के लिए किस खुफिया गठबंधन के देशों के नागरिकों की भर्ती करने का फैसला किया?
Australia has decided to recruit citizens of which intelligence alliance countries to meet the shortage of troops?

a. सीआईए
b. फाइव आईज
c. एमआई-6
d. एएसआईएस

Answer: b. फाइव आईज

– फाइव आईज: में पांच देश ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं।

– ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल (ADF) अपने सैनिकों की संख्‍या बढ़ाने के लिए कुछ गैर-नागरिकों की भर्ती शुरू करेगी।
– फाइव आईज देशों व अन्‍य विदेशी देशों से वे लोग पात्र होंगे जिनके पास ऑस्ट्रेलियाई स्थायी निवास है।
– इसकी जानकारी ऑस्‍ट्रेलियाई सरकार ने जून 2024 में दी।
– ऑस्ट्रेलिया सैनिकों की कमी से जूझ रहा है, क्योंकि वह बढ़ते क्षेत्रीय खतरों के मद्देनजर अपने सशस्त्र बलों को मजबूत करना चाहता है।

ऑस्ट्रेलिया
– ऑस्ट्रेलिया ओशिनिया में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा और दुनिया का छठा सबसे बड़ा देश है।
– प्रधानमंत्री: एंथनी अल्बानीज़
– राजधानी : कैनबरा
– मुद्रा : ऑस्ट्रेलियन डॉलर

कौन कब से आवेदन करेगा
– न्यूजीलैंड के लोग जुलाई 2024 से सेना में शामिल होने के पात्र होंगे।
– संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा सहित अन्य देश के लोग जनवरी 2025 से पात्र होंगे।

कितनी भर्ती होंगी?
– ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल में 4,400 लोगों की कमी को दूर करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसका लक्ष्य 63,600 पूर्णकालिक कर्मियों का है।
– सरकार का इरादा 2040 तक इस संख्या को बढ़ाकर 80,000 करने का है।

फाइव आईज क्‍या है?
– ‘फाइव आईज’ एक बहुपक्षीय खुफिया-साझाकरण नेटवर्क या खुफिया गठबन्धन है।
– इसमें “फाइव आईज” देश, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं।
– इसे इन पांच देशों क 20 से ज़्यादा अलग-अलग एजेंसियों द्वारा साझा किया जाता है।
– यह निगरानी-आधारित और सिग्नल इंटेलिजेंस (SIGINT) दोनों है।
– सदस्य देशों के बीच साझा किए जाने वाले खुफिया दस्तावेज़ों को ‘गुप्त-ऑस्ट्रेलिया/कनाडा/न्यूज़ीलैंड/यूके/यूएस आइज़ ओनली’ के रूप में वर्गीकृत किया जाता है, जिसके कारण इस समूह को ‘फाइव आइज़’ का नाम दिया गया।

फाइव आईज कैसे अस्तित्व में आया?
– वर्ष 1946 में द्वितीय विश्‍व युद्ध के बाद, सिग्नल इंटेलिजेंस में सहयोग के लिए एक समझौते के माध्यम से गठबंधन को औपचारिक रूप दिया गया था।
– इस गठबंधन का दो बार विस्तार हुआ।
– जिसमें 1948-49 में कनाडा और 1956 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को शामिल किया गया। और एक पांच देश का गठबंधन बना।
– हालाँकि खुफिया गठबंधन 1940 के दशक में एक साथ आया, लेकिन यह लंबे समय तक एक शीर्ष रहस्य बना रहा।
– वास्तव में, वर्ष 1999 तक किसी भी सरकार ने आधिकारिक तौर पर इस व्यवस्था को नाम से स्वीकार नहीं किया था और समझौते का पाठ 60 से ज्‍यादा वर्षों के बाद वर्ष 2010 में पहली बार आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक रूप से जारी किया गया था।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में ‘फाइव आइज़’ का काम
– वर्ष 2023 में कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को भारत सरकार से जोड़ने के आरोपों में खुफिया जानकारी साझा करने वाला गठबंधन ‘फाइव आइज़’ (या FVEY) को सुर्खियों में रहा।
– द हिन्‍दू न्‍यूज पेपर के अनुसार ऐसा माना जाता है कि ‘फाइव आइज़’ ने वह जानकारी प्रदान की जिससे कनाडा को “मदद” मिली।

—————
7. तेलंगाना गठन दिवस कब मनाया जाता है?
When is Telangana Formation Day celebrated?

a. 2 जून
b. 3 जून
c. 4 जून
d. 5 जून

Answer: a. 2 जून

– तेलंगाना राज्य के गठन के लिए विधेयक फरवरी 2014 में संसद में पारित किया गया था।
– तेलंगाना को आधिकारिक तौर पर 2 जून 2014 को स्थापित किया गया था। यह दिन तेलंगाना के लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि यह उनके संघर्ष का प्रतीक है।

तेलंगाना
– मुख्‍यमंत्री: रेवंत रेड्डी
– राजधानी : हैदराबाद

————–
8. इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के (Six) लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने?
Who became the first batsman in the world to hit 600 sixes in international cricket?

a. विराट कोहली
b. रोहित शर्मा
c. एम.एस. धोनी
d. सूर्यकुमार यादव

Answer: b. रोहित शर्मा (भारतीय बल्लेबाज एंड कप्तान)

– उन्‍होंने यह रिकॉर्ड 5 जून 2024 को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ बनाया।
– रोहित शर्मा ने 4 चौके और 3 छक्‍कों की मदद से 52 रन बनाए।
– रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप में इडिया टीम के कप्‍तान हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्के
– रोहित शर्मा (600) [5 जून तक]
– क्रिस गेल (553 अधिकतम)
– शाहिद अफरीदी (553)
– ब्रेंडन मैकुलम (478)
– मार्टिन गुप्टिल (398)

रोहित शर्मा
– वह भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो वर्तमान में सभी प्रारूपों में भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।
– वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
– उनके नाम क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड हैं।
– वह टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में इडिया टीम के कप्‍तान हैं।

Q> टी20 क्रिकेट में 500 छक्‍के (Six) पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज का नाम बताएं?

Answer: रोहित शर्मा (यह उपलब्धि उन्‍हें IPL 2024 में मिली।)


PDF Download: Click here


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *