6 मई 2023 करेंट अफेयर्स – 10 महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 6 मई 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में ये महत्‍वपूर्ण सवाल-जवाब की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 10 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. किंग चार्ल्‍स की ताजपोशी समारोह में भारत का प्रतिनिधित्‍व किसने किया?
Who represented India at the coronation ceremony of King Charles?

a. नरेंद्र मोदी
b. द्रौपदी मुर्मू
c. जगदीप धनखड़
d. राहुल गांधी

Answer: c. जगदीप धनखड़ (उपराष्‍ट्रपति)

– ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-III का 6 मई को औपचारिक तौर पर राज्याभिषेक किया गया।
– इस कार्यक्रम में 100 देशों के राज्याध्यक्षों के शामिल हुए।
– भारत की ओर से उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रतिनिधित्‍व किया।
– धनखड़ के साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी लंदन पहुंची हैं।
– उपराष्ट्रपति ने राज्याभिषेक के अवसर पर किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

किंग बनने के महीनों बाद ताजपोशी
– दरअसल, वर्ष 2022 में 8 सितंबर को क्वीन एलिजाबेथ का निधन हो गया था। तब वो 96 साल की थीं।
– उनकी मौत के बाद चार्ल्स को ब्रिटेन का महाराज घोषित किया गया था।
– हालांकि उनकी ताजपोशी अब 6 मई 2023 को हुई।
– एलिजाबेथ को भी उनके पिता किंग एल्बर्ट की मौत के बाद महारानी घोषित कर दिया गया था, लेकिन उनकी ताजपोशी सोलह महीने बाद जून 1953 में हुई थी।

कहां हुई ताजपोशी
– अब किंग चार्ल्स 74 साल के हैं।
– ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III की ताजपोशी इंग्‍लैंड के वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में हुई।
– इसी दौरान उनकी पत्‍नी पत्नी कैमिला को ब्रिटेन की महारानी की पदवी मिली।
– कैमिला को क्वीन कंसोर्ट के नाम से जाना जाएगा। हालांकि, उनके पास किसी तरह की संवैधानिक शक्तियां नहीं होंगी।
– ताजपोशी के दौरान किंग चार्ल्स को 700 साल पुरानी सेंड एडवर्ड कुर्सी पर बैठाया गया।
– उनके अभिषेक के लिए 12वीं सदी के सोने के चम्मच और पवित्र तेल का इस्तेमाल हुआ।
– इसके बाद किंग चार्ल्स को सेंट एडवर्ड का ताज पहनाया गया।

कोहिनूर वाले ताज का इंस्‍तेमाल नहीं
– ताजपोशी में किंग चार्ल्स तृतीय सेंट एडवर्ड्स ताज पहनाया गया।
– इस दौरान महारानी कैमिला को कोहिनूर जड़ा ताज सौंपा जाना था, लेकिन ब्रिटिश रॉयल फैमिली ने ऐसा न करने का फैसला लिया।

ब्रिटेन
पीएम – ऋषि सुनक

किंग चार्ल्‍स किन देशों की राज्‍यप्रमुख ?
– किंग चार्ल्‍स न केवल यूनाइटेड किंगडम (यूके) के किंग हैं, बल्कि चौदह अन्य देशों के भी हैं। यह चौदह देश है –
– एंटीगुआ और बारबुडा
– ऑस्ट्रेलिया
– बहामास
– बेलीज
– कनाडा
– ग्रेनाडा
– तुवालु
– जमैका
– न्यूजीलैंड
– सेंट लूसिया
– पापुआ न्यू गिनी
– सोलोमन आइलैंड्स
– सेंट किट्स एंड नेविस
– सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनाडाइन्स

नोट – वर्ष 2021 में बारबाडोस ने तत्‍कालीन महारानी को राज्‍य-प्रमुख के पद से हटाकर खुद को गणतंत्र (रिपब्लिक) घोषित किया था। हालांकि वह कॉमनवेल्‍थ का सदस्‍य बना हुआ है।

————-
2. शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक किस जगह हुई?
Where was the meeting of the Foreign Ministers of Shanghai Cooperation Organization (SCO) held?

a. दिल्‍ली
b. गोवा
c. चंडीगढ़
d. मुंबई

Answer: b. गोवा

– यह मीटिंग 6 मई 2023 को गोवा में आयोजित हुआ।
– इसमें SCO सदस्‍य देशों के विदेश मंत्रियों ने हिस्‍सा लिया।
– इस दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की भी मुलाकात हुई।
– मीटिंग के बाद पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर बिलावल भुट्टो जरदारी के बारे में पूछे गए सवाल पर जयशंकर ने कहा, ‘SCO मेंबर कंट्री के फॉरेन मिनिस्टर के तौर पर उन्हें बाकी सदस्यों की तरह ट्रीटमेंट मिला, लेकिन आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले, उसे जायज ठहराने वाले और (माफी के साथ) टेररिज्म इंडस्ट्री के प्रवक्ता की तरह बर्ताव करने वाले के तौर पर उनके तर्कों को खारिज कर दिया गया और ये SCO मीटिंग के दौरान भी हुआ।’

SCO : शंघाई सहयोग संगठन
– गठन 2001 में हुआ था।
– यह एक पॉलिटिकल, इकोनॉमिकल और सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन है।
– शुरुआत में SCO में छह सदस्य- रूस, चीन, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान थे।
– बाद में इसमें भारत और पाकिस्‍तान की एंट्री हुई।

– आठ सदस्‍य : चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान
– चार ‘पर्यवेक्षक देश’ : अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया
– संवाद साझेदार : सऊदी अरब, तुर्की, श्रीलंका, कतर, नेपाल, मिस्र, कंबोडिया, अजरबैजान, अर्मेनिया

किस राज्‍य में SCO शिखर सम्‍मेलन 2023 का आयोजन 3-4 जुलाई को होगा? – गोवा

————-
3. मध्‍य एशिया के किस देश में संविधान को फिर से लिखने के लिए जनमत संग्रह हुआ और बहुमत इसके समर्थन में आया?
In which country of Central Asia, a referendum was held to rewrite the constitution and the majority came in its support?

a. कजाकिस्‍तान
b. उज्‍बेकिस्‍तान
c. किर्गिस्‍तान
d. तुर्कमेनिस्‍तान

Answer: b. उज्‍बेकिस्‍तान


उज्‍बेकिस्‍तान के बारे में
– यह लैंड लॉक्‍ड कंट्री है।
– सोवियत संघ का हिस्‍सा रह चुका है।
– राष्‍ट्रपति : शवकत मिर्ज़ियोयेव
– राजधानी : ताशकंद
– भाषा : रूसी और उज्‍बेक
– मुद्रा : उज्‍बेक सोम
– आबादी : 3.5 करोड़
– पड़ोसी देश : अफगानिस्‍तान, ताजिकिस्‍तान, किर्गिस्‍तान, कजाकिस्‍तान, तुर्कमेनिस्‍तान
– यह वो क्षेत्र भी है, जहां उदार इस्‍लाम देखने को मिलता है।
– यहां लोगों को चिंता है कि अफगानिस्‍तान से धार्मिक कट्टरवाद यहां न आ जाए

जनमत संग्रह
– उज्‍बेकिस्‍तान के संविधान को फिर से लिखने के लिए जनमत संग्रह हुआ।
– इस राष्‍ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव ने पेश किया।
– लगभग 65 फीसदी संविधान में बदलाव होगा।
– नया मसौदा संविधान मानवाधिकारों और उज्बेकिस्तान के नागरिकों की स्वतंत्रता का विस्तार करता है।
– जनमत संग्रह में लोगों को अधिक स्वतंत्रता का वादा किया गया है। – राष्‍ट्रपति का कार्यकाल पांच से बढ़ाकर सात साल करने की बात है। – वर्तमान राष्‍ट्रपति दो और कार्यकाल तक पद पर रह सकते हैं।
– मतलब कि जनमत संग्रह करवाया गया, उज्‍बेकिस्‍तान की राजनीति को एक नई दशा दिशा देने के लिए।
– इसका रिजल्‍ट एक मई 2023 को आया।
– 90.21% मतदाताओं ने बदलावों का समर्थन किया।

उज्‍बेकिस्‍तान की राजनीति और जनमत संग्रह से बदलाव
– वर्तमान राष्‍ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव वर्ष 2016 में राष्‍ट्रपति बने थे।
– उससे पहले राष्‍ट्रपति इस्लाम करीमोव तानाशाह थे। उनका शासन 1990 से 2016 तक था।
– उस दौरान उज्बेकिस्‍तान ही नहीं मध्‍य एशिया में लगभग एक आइसोलेशन की स्थिति देखी थी, दुनिया के देशों के साथ।
– आज की तरीख में पश्चिमी देश, राष्‍ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव को रिफॉर्मर के रूप में देखते हैं। उन्‍होंने कई बदलाव भी किए हैं।
– काफी बदलाव किए हैं। अर्थनीति को खोला। निजी निवेश हुए हैं।
– पहले इकोनॉमी काफी क्‍लोज थी। नतीजा कंज्‍यूमर एक्‍सपेंडिंग कम था।

संविधान संशोधन में मुख्‍य बातें
– दो तीन अहम बातें की गई हैं –
– उज्‍बेकिस्‍तान की विदेश नीति कैसी हो यह बताया गया है।
– अब उज्‍बेकिस्‍तान हर दूसरे देश के साथ अच्‍छे रिश्‍ते बनाए रखेगा। शांतिपूर्ण ढंग से जीने की कोशिश करेगा।
– कुछ साल पहले तक खुद सेंट्रल एशिया के बीच के देश कभी सोवियत संघ का हिस्‍सा हुआ करते थे।
– इनके बीच बॉर्डर डिस्‍प्‍यूट रहता था।
– मानसिकता में भी बदलाव आया है। आज भी यहां रूस का इंफ्लुएंस है। क्‍योंकि यह सोवियत रूस का हिस्‍सा थे।
– लेकिन जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है, तब से उज्‍बेकिस्‍तान के लोगों में रूस के प्रति नजरिया बदला है।
– लोग पसंद नहीं कर रहे हैं इस बात को कि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया।
– तो वर्तमान राष्‍ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव ने कुछ आजादी दी है।

संविधान संशोधन से लोगों में खुशी
– जनमत संग्रह से यहां लोग खुश हैं, खासतौर पर महिलाएं और लड़कियां, जिनको लगता है कि शिक्षा को लेकर सरकार से समर्थन मिल रहा है।
– काम के लिए मौका मिल रहा है और फाइनेंशियल गारंटी भी मिल रही है।

जनमत संग्रह से राष्‍ट्रपति को लेकर चिंताएं
– जनमत संग्रह से राष्‍ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव को लेकर चिंताएं भी जाहिर की जा रही हैं।
– इस एरिया में देखने के मिलता है कई देशों में जनमत संग्रह हुए थे कि राष्‍ट्रपति अपना कार्यकाल बढ़ा सकें।
– ऐसे में नए संविधान के तहत राष्‍ट्रपति का कार्यकाल 5 साल से बढ़ाकर 7 साल कर दिया गया है।
– पहले यह कहा जा रहा था कि एक व्‍यक्ति दो बार ही राष्‍ट्रपति रह सकते हैं।
– लेकिन नए संविधान के तहत पुराने कार्यकाल को अब जीरो कर दिया जाएगा। मतलब कि राष्‍ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव अब फिर से दो बार के लिए कार्यकाल बने रह सकते हैं। मतलब 2940 तक राष्‍ट्रपति रह सकते हैं।
– वे यहां लोगों को कुछ फ्रीडम जरूर दे रहे हैं, बोलने की आजादी मिल रही है, निजी मीडिया भी डेवलप हो रहे हैं। जो पहले नहीं थी।

क्‍यों डर है राष्‍ट्रपति को लेकर
– लोगों को लग रहा है कि उन्‍हें आजादी मिल रही है, लेकिन विशेषज्ञों को लगता है कि अगर कोई लंबे समय तक पावरफुल प्रेसिडेंट बनकर रह जाता है, तो वापस से तानाशाही वाली एट्टीट्यूड में न आ जाए।
– क्‍योंकि राष्‍ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोयेव, दरअसल, पूर्व तानाशाह इस्लाम करीमोव के ही सहयोगी रह चुके हैं।
– आज वे कारिमोस से अलग रास्‍ता अपना चुके हैं, लेकिन कार‍िमोफ की सत्‍ता के दौरान ही वे प्रधानमंत्री रह चुके थे।
– यहां 14 रीजन हैं, उज्‍बेकिस्‍तान में उनके दो रीजन के गवर्नर भी रह चुके हैं।
– आने वाले दिनों में कहीं फिर से वो स्थिति न आ जाए, इसको लेकर भी चिंता बनी हुई है।

उज्‍बेकिस्‍तान में चीन और भारत का प्रभाव
– यहां चीन की तरफ से काफी निवेश किया है।
– भारत के लिए भी यह क्षेत्र जरूरी है। क्‍योंकि यह लैंड लॉक्‍ड कंट्री है।
– चूकि वर्ष 2016 के बाद से उज्‍बेकिस्‍तान ने अपनी अर्थव्‍यवस्‍था को दुनिया के देशों के लिए खोला है, तो भारत के लिए व्‍यापार के बड़े मौके हैं।
– राष्ट्रपति मिर्ज़ियोयेव की अक्टूबर 2018 और जनवरी 2019 में भारत की यात्रा थी।
– पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मिर्ज़ियोयेव के बीच एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन दिसंबर 2020 में आयोजित किया गया था।

भारत – उज्‍बेकिस्‍तान द्विपक्षीय व्‍यापार
– विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत और उज्‍बेकिस्‍तान का द्विपक्षीय व्‍यापार वर्ष 2020 में 442.7 मिलियन डॉलर का हुआ। भारत से निर्यात 423 मिलियन डॉलर और उज्‍बेकिस्‍तान से आयात 19.7 मिलियन डॉलर का रहा।
– भारत ने उज्‍बेकिस्‍तान में कई क्षेत्रों में मदद कर रहा है। जैसे – टेक्‍सटाइल, आईटी, फार्मास्‍युटिकल और हेल्‍थकेयर, पर्यटन, एग्रीकल्‍चर, ई-गवर्नेंस, अंतरिक्ष सहयोग, सोलर एनर्जी, तेल और गैस क्षेत्र में।

————-
4. नेशनल मैन्‍युफैक्‍चरिंग इनोवेशन सर्वे (NMIS) 2021-22 में किस राज्‍य / केंद्र शासित प्रदेश को सबसे ‘अभिनव’ (innovative) राज्‍य का दर्जा मिला?
Which state/UT has been ranked as the most ‘innovative’ state in the National Manufacturing Innovation Survey (NMIS) 2021-22?

a. तमिलनाडु
b. कर्नाटक
c. दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव
d. तेलंगाना

Answer: b. कर्नाटक

– इसके बाद दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव (DNH&DD), तेलंगाना और तमिलनाडु हैं।
– इसका उद्देश्‍य भारत में मैन्‍युफैक्‍चरिंग फर्मों के बीच इनोवेशन प्रदर्शन का मूल्‍यांकन करना है।
– इसका अध्‍ययन साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी डिपार्टमेंट और यूनाइटेड नेशंस इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (UNIDO) ने किया।

————–
5. ODF (खुले में शौच मुक्त) प्‍लस रैंकिंग में घोषित होने वाला देश का पहला शीर्ष जिला कौन बना?
Which became the first top district in the country to be declared in the ODF (Open Defecation Free) Plus ranking?

a. मलप्‍पुरम
b. वायनाड
c. तिरुवनंतपुरम
d. कोल्‍लम

Answer: b. वायनाड (केरल का जिला)

– यह रिपोर्ट मई 2023 में जारी हुई।

ODF क्‍या है?
– ODF का मतलब Open Defecation Free (खुले में शौच मुक्त) है।
– यह स्वच्छ भारत मिशन का एक हिस्‍सा है।

– स्वच्छ भारत मिशन की थ्री स्‍टार कैटेगरी में ओडीएफ प्‍लस रैंकिंग में वायनाड को पहला स्‍थान हासिल हुआ है।
– द हिंदू न्यूज पेपर के अनुसार वायनाड को इस रैंकिंग में 100 अंक हासिल हुए हैं।
– महाराष्‍ट्र के मनचेरियाल को 90.45 अंक और मध्‍य प्रदेश के अनुपुर को 88.79 अंक प्राप्‍त हुए हैं।
– अक्टूबर 2022 तक गांवों द्वारा प्रस्तुत ODF Plus प्रगति रिपोर्ट पर विचार करके पंचायतों और जिलों के लिए ODF Plus स्कोर की गणना की गई।

केरल
राजधानी: तिरुवनंतपुरम
राज्‍यपाल: आरिफ मोहम्‍मद खान
मुख्‍यमंत्री: पिनाराई विजयन

————–
6. किस देश की धावक और पूर्व विश्‍व चैंपियन टोरी बोवी का निधन 2 मई 2023 को हो गया?
Which country’s sprinter and former world champion Tori Bowie passed away on 2 May 2023?

a. अमेरिका
b. जापान
c. भारत
d. पाकिस्‍तान

Answer: a. अमेरिका

– उनका निधन 32 वर्ष की आयु में हुआ।
– बॉवी अपने घर ऑरलैंडो, फ़्लोरिडा (यूएस) में मृत पाई गईं।

– उन्‍होंने वर्ष 2016 में रियो ओलंपिक खेलों में तीन मेडल जीते।
– 400 मीटर रिले में गोल्‍ड
– 100 मीटर रिले में सिल्‍वर
– 200 मीटर दौड़ में ब्रॉन्‍ज
– वर्ष 2017 में विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ और 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक भी जीता।

————–
7. मैरीलेबोन क्रिकेट क्‍लब (MCC) के नया अध्‍यक्ष किसे चुना गया है?
Who has been elected as the new President of Marylebone Cricket Club (MCC)?

a. मार्क निकोलस
b. सचिन तेंदुलकर
c. कॉलिन कॉड्रे
d. रिकी पोंटिंग

Answer: a. मार्क निकोलस

– वे मौजूदा अध्‍यक्ष स्‍टीफन फ्राई की जगह लेंगे।
– वे अक्‍टूबर 2023 में इस पद की जिम्‍मेदारी संभालेंगे।
– MCC की वार्षिक आम बैठक में 3 मई को मार्क निकोलस की नियुक्ति की घोषणा हुई।

मार्क निकोलस
– वे इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर और दिग्‍गज कमेंटेटर हैं।
– उन्‍होंने करीब दो दशक के अपने करियर में 25000 से ज्‍यादा रन बनाए और 173 विकेट लिए हैं।

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब MCC के बारे में
– मेरिलबोन क्रिकेट क्लब आज से 236 साल पहले 1787 में अस्तित्व में आया।
– 1814 में लंदन का लॉर्ड्स मैदान इसका मुख्यालय बना।
– एमसीसी क्रिकेट के नियम बनाती है और समय-समय पर इसमें भी बदलाव भी करती है।

ICC भी MCC के नियम मानती है
– आईसीसी के अस्तित्व में आने से पहले क्रिकेट के मुकाबले एमसीसी के नियम के अनुसार खेले जाते थे।
– आईसीसी जब 1909 में बना, तो उसने भी एमसीसी के नियम को अपनाया और उसे आज भी लागू करता है।
– 1989 तक एमसीसी के चेयरमैन और अध्यक्ष ही आईसीसी के शीर्ष पद पर काबिज होते थे।

————–
8. विश्‍व पुर्तगाली भाषा दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Portuguese Language Day celebrated?

a. 4 May
b. 5 May
c. 2 May
d. 1 May

Answer: b. 5 May

– वर्ष 2019 में, यूनेस्को के सामान्य सम्मेलन के 40वें सत्र ने प्रत्येक वर्ष 5 मई को “विश्व पुर्तगाली भाषा दिवस” के रूप में घोषित करने का निर्णय लिया।

————–
9. वैशाख दिवस (Vesak Day) 2023 कब मनाया गया?
When was Vesak Day 2023 celebrated?

a. 4 मई
b. 5 मई
c. 6 मई
d. 7 मई

Answer: b. 5 मई

– भगवान बुद्ध के जन्मदिन को बैशाख दिवस के रूप में मनाने का प्रस्‍ताव संयुक्‍त राष्‍ट्र में 1999 में पारित हुआ था।
– वर्ष 2000 से संयुक्‍त राष्‍ट्र के द्वारा भी मनाया जा रहा है।

भगवान बुद्ध के बारे में
– गौतम बुद्ध का जन्‍म 563 ईसवी पूर्व शाक्‍य गणराज्‍य की राजधानी कपिलवस्‍तु के पास लुंबिनी में हुआ था।
– सन्‍यास से पहले उनका नाम सिद्धार्थ था।
– 16 साल की उम्र में यशोधरा से उनका विवाह हुआ था।
– उनका एक पुत्र राहुल भी था।
– बुद्ध को एक दिन रोगी, वृद्ध और मृतकों को देखकर जीवन का सच पता चला।
– 29 साल की उम्र में उन्‍होंने सन्‍यास ले लिया और घर छोड़ दिया।
– 6 साल की तपस्‍या के बाद 35 साल की उम्र में बिहार के गया में वैशाख पूर्णिमा की रात पीपल के पेड़ के नीचे उन्‍हें ज्ञान प्राप्‍त हुआ।
– वे सिद्धार्थ से ‘बुद्ध’ बन गए।
– वह पीपल का पेड़ बोधिवृक्ष कहलाया।
– ज्ञान प्राप्ति के बाद बुद्ध ने वाराणसी के पास सारनाथ में पहला उपदेश दिया था।
– बुद्ध ने उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर में 80 वर्ष की उम्र में शरीर त्‍यागा।
– बौद्ध धर्म के अनुयायी इसे महापरिनिर्वाण कहते हैं।
– वैशाख पूर्णिमा के दिन बुद्ध का जन्‍म हुआ। इसी दिन ज्ञान प्राप्‍त हुआ और इसी दिन उन्‍होंने देह त्‍यागी।

————–
10. वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Athletics Day celebrated?

a. 7 May
b. 8 May
c. 9 May
d. 10 May

Answer: a. 7 May

– विश्व एथलेटिक्स दिवस की शुरुआत साल 1996 से हुई थी।
– यह दिवस कई तरह की गतिविधियों को प्रोत्‍साहित करने तथा फिटनेस और स्‍वास्‍थ्‍य के महत्‍व को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

विश्व एथलेटिक्स
– मुख्यालय : मोनाको;
– स्थापना: 17 जुलाई, 1912


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *