6 जून 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 6 जून 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here


1. 16 दलों की गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री होंगे मोदी

Modi will be the prime minister of a coalition government of 16 parties

सवाल –
– कितने दलों ने PM पद के लिए नेता चुना?
– PM मोदी ने इस्‍तीफा क्‍यों दिया?
– क्‍या होता है केयर टेकर PM?
– 17वीं लोकसभा का कार्यकाल कब खत्‍म हुआ?
– 18वीं लोकसभा का कार्यकाल कब शुरू होगा?
– सरकार बनाने की क्‍या प्रक्रिया होती है?

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 मई 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप दिया।
– साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की।
– इससे पहले मोदी मंत्रिमंडल की सुबह 11.30 बजे आखिरी बैठक हुई।
– इसके बाद राष्‍ट्रपति ने 17वीं लोकसभा भंग कर दिया और नरेंद्र मोदी को नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने को कहा। मतलब केयरटेकर PM.
– बाद में NDA की बैठक हुई और उसमें 16 दलों ने PM मोदी को गठबंधन का नेता चुन लिया।
– हालांकि मंत्रालय के लिए बार्गेनिंग शुरू हो गया है।
– दूसरी ओर INDIA ब्‍लॉक ने सरकार गठन के लिए सक्रिय प्रयास करने के बजाय संयम बरतने का संकेत दिया। हालांकि इसने हार नहीं मानी है और NDA के राजनीतिक दलों से कहा है कि INDIA ब्‍लॉक में उनका स्‍वागत रहेगा।

NDA के पास बहुमत
– लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिलीं हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीट कम हैं।
– हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया।
– चंद्रबाबू की TDP 15 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ NDA में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
– दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है।

16 दलों ने मोदी को गठबंधन का नेता चुना
– NDA की मीटिंग के दौरान 16 राजनीतिक दल शामिल हुए।
– इन दलों के 21 नेताओं ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए, जिसमें राष्ट्र निर्माण, गरीबों के कल्याण और विकास में श्री मोदी के प्रयासों की सराहना की गई तथा कहा गया कि वे सभी इस प्रयास में भागीदार हैं।
– प्रस्ताव में कहा गया है, “लगभग 6 दशकों के लंबे अंतराल के बाद, भारत के लोगों ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ एक शक्तिशाली नेता को चुना है।”

NDA की मीटिंग में कौन से राजनीतिक दल
– भाजपा
– जनता दल (यूनाइटेड)
– तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी)
– शिवसेना (शिंदे गुट)
– जनता दल (सेक्युलर)
– जनसेना पार्टी
– लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
– NCP (अजित पवार गुट)
– अपना दल (सोनेलाल)
– अन्‍य दल

—-
सवाल – 17वीं लोकसभा का कार्यकाल कब खत्‍म हुआ?
सवाल – 18वीं लोकसभा का कार्यकाल कब शुरू होगा?
– संसद का सत्र बुलाने का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 85 में बताया गया है ।
– लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्षों के लिए होता है। हर लोकसभा चुनाव के बाद इसके लिए प्रक्रिया शुरू होती है।
– 2024 में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव हुए हैं। जिस दिन लोकसभा की पहली बैठक होगी, उसी दिन से 5 वर्षों के लिए 18वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हो जाएगा।
– जबकि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्‍त होने वाला था, लेकिन राष्‍ट्रपति ने मंत्र‍िमंडल की सिफारिश पर 5 जून को इसे भंग कर दिया।
– दरअसल, वर्ष 2019 में PM मोदी ने 30 मई को PM पद की शपथ ले ली थी।
– इसके बाद 17 जून 2019 को 17वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हुआ था। हालांकि 11 दिन पहले लोकसभा भंग कर दी गई।
– तो 8 या 9 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद जब भी 18वीं लोकसभा की पहली बैठक होगी, तो उस दिन से 5 वर्ष का कार्यकाल होगा।

मोदी ने इस्‍तीफा क्‍यों दिया?
क्‍या होता है केयर टेकर PM?
– 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 11 दिनों का बचा हुआ था। लेकिन चूकि 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव हो चुके हैं और सांसद भी चुने जा चुके हैं।
– ऐसे में यह परंपरा है कि लोकसभा चुनाव समाप्‍त होने के बाद प्रधानमंत्री इस्‍तीफा देते हैं। मंत्र‍िमंडल की सिफारिश पर राष्‍ट्रपति लोकसभा को भंग कर देते/देती हैं।
– इसके बाद राष्‍ट्रपति उसी प्रधानमंत्री को केयरटेकर PM घोषित कर देती हैं, ताकि देश की शासन व्‍यवस्‍था बरकरार रहे। हालांकि इस दौरान कार्यवाहक PM कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकते हैं।

सरकार बनाने की क्‍या प्रक्रिया होती है?
– लोकसभा चुनाव के बाद जिस दल को बहुमत मिलता है, वह अपने सांसदों की मीटिंग करके PM पद के लिए नेता चुनता है।
– इसके बाद वह नेता राष्‍ट्रपति से मिलता है और लेटर सौंपता है कि उसे नेता चुना गया है।
– अगर किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है, तो इस परिस्थिति में राजनीतिक दल खुद ही गठबंधन बनाने की कोशिश करते हैं। अगर पहले से गठबंधन है, तो यह आसान हो जाता है।
– इसके बाद गठबंधन के नेताओं व सांसदों से लेटर पर सिग्‍नेचर करवाना होता है, जिसे समर्थन पत्र कहते हैं। इसमें लिखा होता है कि हम PM पद के लिए इस व्‍यक्ति को समर्थन देते हैं।
– इन समर्थन पत्र को लेकर नेता राष्‍ट्रपति के पास जाता है और वह नई सरकार के गठन के लिए अपना दावा पेश करता है।
– तब राष्‍ट्रपति उस व्‍यक्ति को नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रित करती/करते हैं।

18वीं लोकसभा में नेता विपक्ष होगा
– नेता विपक्ष के लिए 3 शर्तें पूरी करनी होती है:- (1) वह लोक सभा का सदस्य होना चाहिए। (2) वह भारत सरकार के विरोधी दल से हैं, जिसके पास संख्याबल सबसे अधिक (10 प्रतिशत से अधिक) है। (3) उसे सदन के अध्यक्ष द्वारा मान्यता दी जानी चाहिए।
– दोनों सदनों (लोकसभा और राज्‍यसभा) में विपक्ष के नेता को 1977 में वैधानिक मान्यता प्रदान की गई और वे कैबिनेट मंत्री के समकक्ष वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाओं के हकदार हैं ।
– विपक्ष के नेता के पद का उल्लेख संविधान में नहीं बल्कि संसदीय क़ानून में है।
– हालांकि भारतीय संसदीय इतिहास में कुछ अपवाद हैं, जिसमें इससे कम सीटें होने के बावजूद नेता विपक्ष बनाया गया।
– लेकिन 16वीं और 17वीं लोकसभा के दौरान नेता विपक्ष पद खाली पड़ा रहा।
– इसकी वजह थी कि सत्‍ता पक्ष के अलावा किसी भी राजनीतिक दल के पास 10 प्रतिशत सीटें नहीं थी।
– PM मोदी ने 2014 और 2019 में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। उस दौरान कांग्रेस के पास भी 10 प्रतिशत सीटें नहीं थी।

————-
2. किस लोकसभा क्षेत्र में NOTA को 2.18 लाख वोट मिले और इसने नया रिकॉर्ड बना दिया?
In which Lok Sabha constituency NOTA got 2.18 lakh votes and created a new record?

a. फरुखाबाद
b. अमेठी
c. वाराणसी
d. इंदौर

Answer: d. इंदौर

– इंदौर लोकसभा सीट के चुनाव में NOTA ने इतिहास रच दिया।
– देश में पहली बार किसी सीट पर NOTA को 2.18 लाख वोट मिले हैं। यह अब तक हुए चुनावों में किसी भी परिणाम से ज्यादा हैं।
– इंदौर में पिछले चुनाव में नोटा को पांच हजार वोट मिले थे।
– इससे पहले नोटा का सबसे अधिक वोट का रिकार्ड बिहार की गोपालगंज सीट का था। यहां पर नोटा को 51 हजार 660 वोट मिले थे।

NOTA क्या होता है, कितना असरकारक..
– 2013 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर NOTA (उपरोक्त में से कोई नहीं) का इस्तेमाल शुरू। कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं तो NOTA दबा सकते हैं वोटर।
– चुनाव आयोग के मुताबिक, NOTA के वोट गिने जाएंगे, लेकिन इसे रद्द श्रेणी में ही रखेंगे। 100% मत NOTA को आए तो ही रीपोलिंग का प्रावधान, वर्ना कोई मायने नहीं।

इंदौर में किसे कितना वोट मिला
1. शंकर लालवानी (भाजपा): 12.26 लाख
2. NOTA: 2.18 लाख
3. संजय (बसपा): 51,659

इंदौर में ऐसा क्‍या हुआ कि नोटा ने रिकॉर्ड बनाया?
– मध्य प्रदेश में कांग्रेस-INDIA दो जगह मैदान में नहीं थी – इंदौर और खजुराहो।
– खजुराहो में गठबंधन के प्रत्याशी मीरा यादव का पर्चा निरस्त हुआ।
– जबकि इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने नाम वापस ले लिया और अंतिम समय में बीजेपी के साथ मिल गया।
– दोनों जगह के लिए कांग्रेस ने अलग-अलग ऑप्शन चुने थे। – खजुराहो में फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार IAS राजा भैया प्रजापति को समर्थन किया तो इंदौर में NOTA को।
– इंदौर में कांग्रेस-INDIA ने NOTA के लिए प्रचार किया। नतीजा है कि रिकॉर्ड (2.18 लाख) वोट पड़े।

NOTA के कारण जीत का अंतर नए तरीके से निकाला गया
– NOTA राजनीतिक तौर पर कुछ न बदल पाया हो, लेकिन वोटों के दम पर देश में वोटिंग एनालिसिस का तरीका ही बदल दिया है।
– देश में पहली बार किसी निकटतम प्रतिद्वंद्वी के बजाय विजेता उम्मीदवार की जीत का अंतर चुनाव आयोग ने NOTA से किया है।
– उदाहरण के तौर बसपा प्रत्याशी संजय सोलंकी को 50 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं।
– इसके बावजूद चुनाव आयोग ने अपने रियल टाइम आंकड़ों में भाजपा सांसद शंकर लालवानी की जीत के अंतर को NOTA से घटाकर दर्शाया है।

नोट – सूरत में निर्विरोध चुना गया। यहां नोटा का उपयोग नहीं हुआ।

————-
3. ‘रेड फ्लैग’ बहुराष्ट्रीय हवाई सैन्य अभ्यास किस देश में आयोजित हुआ, जिसमें इंडियन एयरफोर्स ने हिस्सा लिया?
In which country was the ‘Red Flag’ multinational air military exercise held, in which the Indian Air Force participated?

a. विशाखापट्टनम, भारत
b. अलास्का, अमेरिका
c. हवाई, अमेरिका
d. उमरोई, भारत

Answer: b. अलास्का, अमेरिका

– भारतीय वायुसेना (IAF) की एक टुकड़ी ने 30 मई 2024 को अमेरिका के अलास्‍का में आयोजित ‘रेड फ्लैग’ सैन्‍य अभ्‍यास में भाग लिया।
– IAF ने इस सैन्‍य अभ्‍यास में राफेल लड़ाकू विमानों को तैनात किया।
– यह बहुराष्ट्रीय हवाई सैन्‍य अभ्यास है, जो दो सप्‍ताह तक चलेगा।
– रेड फ्लैग अभ्यास में केवल वे देश ही भाग लेते हैं जो संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रति मित्रवत माने जाते हैं।

– USAF (यूनाइटेड स्‍टेट एयरफोर्स) के अनुसार, रेड फ्लैग-अलास्का को एक अनुरूपित युद्ध वातावरण में यथार्थवादी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
– अमेरिका की प्रशात वायु सेना ने बताया कि सैन्‍य अभ्‍यास के समय करीब 3100 सेवा सदस्‍यों द्वारा 100 से ज्‍यादा हवाई जहाजों को उड़ाने की उम्‍मीद है।

नोट: पहली बार यह सैन्‍य अभ्‍यास 29 नवम्बर 1975 को का आयोजित किया गया था।

————-
4. किस देश में आयोजित RIMPAC 2024 नौसैनिक अभ्यास में भारत की नौसेना ने हिस्सा लेगी?
Indian Navy will participate in the RIMPAC 2024 naval exercise held in which country?

a. ब्राजील
b. चीन
c. रूस
d. अमेरिका

Answer: d. अमेरिका

RIMPAC : रिम ऑफ द पैसिफिक

– रिमपैक 2024 का आयोजन 26 जून से 2 अगस्त 2024 तक अमेरिका के ‘हवाई द्वीप’ में होने वाला है।
– भारतीय नौसेना इस अभ्यास के लिए स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट INS शिवालिक को तैनात कर रही है।

RIMPAC-2024
– यह द्विवार्षिक अभ्‍यास है।
– संस्करण : 29वां (वर्ष 2024 में)
– आयोजन कब : 26 जून से 2 अगस्‍त 2024
– कहां : हवाई द्वीप (यूएस)
– उद्देश्य : मित्र देशों की नौसेनाओं के बीच विश्वास का निर्माण करना है।
– पिछला संस्‍करण : 28वां (वर्ष 2022 में)

कितने देश हिस्सा ले रहे हैं?
– इसमें लगभग 29 देश, 40 सतही जहाज, 3 पनडुब्बियां, 14 राष्ट्रीय थल सेनाएं, 150 से अधिक विमान तथा 25,000 से अधिक कर्मी हिस्सा ले रहे हैं।
– यह दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास है।

————-
5. किस देश में स्थित ‘इबू’ ज्वालामुखी मई-जून 2024 में लगातार कई बार फटा, जिससे आसमान में कई किलोमीटर तक ऊपर लाल लावा और राख की मोटी परतें छा गई?
In which country, the ‘Ibu’ volcano erupted several times in May-June 2024, spreading thick layers of red lava and ash several kilometers up in the sky?

a. अमेरिका
b. इंडोनेशिया
c. भारत
d. ऑस्‍ट्रेलिया

Answer: b. इंडोनेशिया

– द हिन्‍दू न्‍यूज पेपर के अनुसार माउंट इबू में मई 2024 की शुरुआत से लगभग हर दिन लगातार विस्फोट हो रहे हैं।
– ‘इबू’ ज्‍वालामुखी में 4 जून 2024 को करीब दो मिनट के विस्‍फोट हुए।
– जिससे आसमान में 5000 मीटर (16,400 फीट) ऊपर तक लाल लावा और घने भूरे राख के बादल छा गए।
– इंडोनेशिया की भूविज्ञान एजेंसी के प्रमुख मुहम्मद वाफिद ने कहा, विस्फोट से ज्वालामुखी के पश्चिम और उत्तर-पश्चिमी किनारों की ओर मोटी राख फैल गई।

इंडोनेशिया
– राजधानी : जकार्ता (प्रस्‍तावित राजधानी नुसंतारा)
– मुद्रा : इंडोनेशियन रुफिया
– आबादी : लगभग 28 करोड़

ज्‍वालामुखी कहां पर स्थित है?
– यह ज्‍वालामुखी द्वीप हल्माहेरा पर स्थित है।
– अधिकारियों ने लोगों से 1,325 मीटर (4,347 फुट) ऊंचे ज्वालामुखी से कम से कम 7 किलोमीटर (4.4 मील) दूर रहने का आग्रह किया।
– इस ज्वालामुखी से पहले इंडोनेशिया में रुआंग ज्वालामुखी फट गया था।
– इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है और यहां करीब 127 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।

रिंग ऑफ फायर रेंज में है इंडोनेशिया
– रिंग ऑफ फायर मूल रूप से सैकड़ों ज्वालामुखियों और भूकंप-स्थलों की एक श्रृंखला है जो प्रशांत महासागर के साथ चलती है।
– यह आकार में अर्धवृत्ताकार या घोड़े की नाल जैसा है और लगभग 40,250 किलोमीटर तक फैला हुआ है।
– रिंग ऑफ फायर ऐसा इलाका है जहां यूरेशियाई, उत्तरी अमेरिकी, जुआन डे फूका, कोकोस, कैरेबियन, नाज़्का, अंटार्कटिक, भारतीय, ऑस्ट्रेलियाई, फिलीपीन और अन्य छोटी प्लेटों सहित कई टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन बिंदुओं का पता लगाता है, जो सभी बड़ी प्रशांत प्लेट को घेरती हैं।
– ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो भूकंप आता है।
– इनके असर से ही सुनामी आती है और वोल्केनो भी फटते हैं।
– इस इलाके में सबसे ज्यादा भौगोलिक और भूगर्भीय गतिविधियां होती हैं।
– दुनिया के 90% भूकंप इसी रिंग ऑफ फायर में आते हैं।
– यह क्षेत्र 40 हजार किलोमीटर में फैला है।
– दुनिया में जितने सक्रिय ज्वालामुखी हैं, उनमें से 75% इसी क्षेत्र में हैं।
– 15 देश: जापान, रूस, फिलीपींस, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका, कनाडा, अमेरिका, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, कोस्टा रिका, पेरू, इक्वाडोर, चिली, बोलिविया रिंग ऑफ फायर की जद में हैं।
– रिंग ऑफ फायर में इंडोनेशिया है।

ज्वालामुखी क्या है और कैसे फटता है?
– ज्‍वालामुखी विस्‍फोट के बारे में बात करने से पहले यह जानना जरूरी है कि ज्वालामुखी क्या है।
– ज्‍वालामुखी पृथ्‍वी की सतह में एक उद्घाटन या टूटना है,
इस दौरान यह मैग्‍मा यानी गर्म तरल और अर्ध-तरल चट्टान के रूप में निकलता है। ज्‍वालामुखीय राख और गैसों को बाहर निकालता है।
– अन्‍य शब्‍दों में कहें, तो ज्‍वालामुखी पृथ्‍वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या छिद्र (वेंट) होता है, जिसके माध्‍यम से पृथ्‍वी के आंतरिक भाग से लावा, राख, पिघली चट्टानें और गैसें बाहर निकलती हैं।

– पृथ्‍वी के मेंटल (पृथ्‍वी के तीन हिस्‍सों में से एक) में एक कमजोर क्षेत्र होता है, जिसे एस्‍थेनोस्‍फीयर (asthenosphere) कहा जाता है और मैग्‍मा इसमें मौजूद पदार्थ होता है।
– ज्‍वालामुखीय हॉटस्‍पॉट वे स्‍थान होते हैं, जो ऐसे स्‍थान पर पाए जाते हैं, जहां पृथ्‍वी की टेक्‍टोनिक प्‍लेट्स आपस में मिलती हैं।
– समुद्र के भीतर अनुमानित एक मिलियन ज्‍वालामुखी हैं, और उनमें से अधिकांश टेक्‍टोनिक प्‍लेटों के पास स्थित हैं।
– जब टेक्‍टोनिक प्‍लेट आपस में टकराती हैं, तो इससे तापमान और दबाव बढ़ता जाता है। इसके बाद फिर मैग्‍मा बनता है, जो कि पृथ्‍वी की सतह के अंदर पिघला हुआ पदार्थ होता है।
– जब यही मैग्‍मा पृथ्‍वी की आंतरिक परत से बाहर आता है, तो उसे लावा कहा जाता है।

————-
6. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Food Safety Day celebrated?

a. 5 जून
b. 6 जून
c. 7 जून
d. 8 जून

Answer: c. 7 जून

वर्ष 2024 की थीम
– खाद्य सुरक्षा: अप्रत्याशित स्थिति के लिए तैयार रहें
– Food Safety: Prepare for the Unexpected

– इस दिवस को WHO और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) ने 2018 में घोषित किया था।
– विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने और खाद्य जनित बीमारियों को रोकने के लिए खाद्य प्रणालियों को बदलना है।

————-
7. विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Oceans Day celebrated?

a. 5 जून
b. 6 जून
c. 7 जून
d. 8 जून

Answer: d. 8 जून

वर्ष 2024 की थीम
– परिवर्तन की लहरें: महासागरों के लिए सामूहिक कार्यवाहियाँ
– Waves of Change: Collective Actions for the Oceans

————-
8. विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Brain Tumor Day celebrated?

a. 6 जून
b. 7 जून
c. 8 जून
d. 9 जून

Answer: c. 8 जून

– विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस पहली बार 8 जून 2000 को जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन (“Deutsche Hirntumorhilfe e.V.”) द्वारा ब्रेन ट्यूमर रोगियों का समर्थन करने के लिए मनाया गया था।
– इसकी स्थापना वर्ष 1998 में हुई थी और इसमें 14 देशों के 500 पंजीकृत सदस्य हैं।


PDF Download: Click here


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *