5 & 6 फरवरी 2024 करेंट अफेयर्स – महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 5 & 6 फरवरी 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के किस भारतीय बैंड को किस एल्‍बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड 2024 (सर्वश्रेष्‍ठ ग्‍लोबल म्‍यूजिक एल्‍बम) मिला?
Which Indian band of Shankar Mahadevan and Zakir Hussain received the Grammy Award 2024 (Best Global Music Album) for which album?

a. बैंड ‘शक्ति’ का एल्‍बम ‘दिस मोमेंट’
b. बैंड ‘जान’ का एल्‍बम ‘मेरा देश’
c. बैंड ‘भारत’ का एल्‍बम ‘दिस ईयर’
d. बैंड ‘शिवशक्ति’ का एल्‍बम ‘गिव मोर’

Answer: a. बैंड ‘शक्ति’ का एलबम ‘दिस मोमेंट’

किस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला: बेस्‍ट ग्‍लोबल म्‍यूजिक एल्‍बम

– ग्रेमी अवॉर्ड का ये 66वां संस्करण है। अवॉर्ड समारोह अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स में आयोजित किया गया।
– भारतीय गायक शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन को म्‍यूजिक एल्‍बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड 2024 मिला है।
– बैंड का नाम ‘शक्ति’ है और एल्‍बम का नाम ‘दिस मोमेंट’ है।
– इस एल्‍बम में कुल 8 गाने हैं।
– ‘शक्ति’ बैंड में शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉलिन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन जैसे कलाकार साथ काम करते हैं।

————–
2. ग्रैमी अवॉर्ड 2024 समारोह में किन भारतीयों को एल्‍बम ‘एज़ वी स्पीक’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ समसामयिक वाद्य एल्बम’ (Best Contemporary Instrumental Album) श्रेणी में पुरस्‍कार मिला?
Which Indians received the award in the ‘Best Contemporary Instrumental Album’ category for the album ‘As We Speak’ at the Grammy Awards 2024 ceremony?

a. विवेक चौरसिया और विनोद खन्‍ना
b. एआर रहमान और शिवशंकर
c. राकेश चौरसिया और ज़ाकिर हुसैन
d. अरजीत सिंह और उदित नारायण

Answer: c. राकेश चौरसिया और ज़ाकिर हुसैन

– एल्‍बम ‘एज़ वी स्पीक’ को किस श्रेणी में अवॉर्ड मिला – ‘सर्वश्रेष्ठ समसामयिक वाद्य एल्बम’ (Best Contemporary Instrumental Album)
– इस एल्‍बम के लिए चार लोगों को ऑवॉर्ड मिला, जिनमें से दो भारतीय हैं।
– सभी विजेताओं के नाम – बेला फेक, जाकिर हुसैन, एडगर मेयर, राकेश चौरसिया.
– जाकिर हुसैन तबला वादक हैं और राकेश चौरसिया बांसुरी वादक हैं।

————–
3. ग्रैमी अवॉर्ड 2024 समारोह में ‘बेस्‍ट ग्‍लोबल म्‍यूजिक परफॉर्मेंस’ का खिताब जाकिर हुसैन, बेला फेक और एडगर मेयर को किस एल्‍बम के लिए मिला?
For which album did Zakir Hussain, Bella Fake and Edgar Meyer receive the title of ‘Best Global Music Performance’ at the Grammy Awards 2024 ceremony?

a. मेटालिका
b. पोश्‍तो
c. मोमेंट
d. अनामिका

Answer: b. पोश्‍तो

– इस एल्‍बम ने PM नरेंद्र मोदी की ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को हराया।

जाकिर हुसैन को तीन ग्रैमी अवॉर्ड
– 66वें ग्रैमी अवॉर्ड में जाकिर ने 3 ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए।
– उन्होंने ‘पश्तो’ के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ ग्रैमी शेयर किया।
– इसके अलावा उनके बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी जीता। – वहीं ‘एज वी स्पीक’ के लिए कंटेम्परेरी इंस्ट्रूमेंट एल्बम कैटेगरी में भी एक ग्रैमी अपने नाम किया।

————–
4. ग्रैमी 2024 के कुछ महत्‍वपूर्ण अवॉर्ड
– ग्‍लोबल म्‍यूजिक एल्‍बम – बैंड ‘शक्ति’ का एल्‍बम ‘द मोमेंट’ (शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन)
– बेस्‍ट कंटेम्‍परेरी इन्‍स्‍ट्रूमेंटल एल्‍बम – एज वी स्‍पीक (बेला फेक, जाकिर हुसैन, एडगर मेयर, राकेश चौरसिया)
– ग्‍लोबल म्‍यूजिक परफॉर्मेंस – पश्‍तो (जाकिर हुसैन, बेला फेक और एडगर मेयर)
– रिकॉर्ड ऑफ दी ईयर – फ्लावर्स (माइली साइरस)
– एल्‍बम ऑफ दी ईयर – मिडनाइट्स (टेलर स्विफ्ट)
– बेस्‍ट पॉप वोकल एल्‍बम – टेलर स्विफ्ट (मिडनाइट्स)
– बेस्‍ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस – माइली साइरस (फ्लावर्स)
– सॉन्‍ग ऑफ ईयर – व्‍हाट वाज आई मेड फॉर? (फिल्‍म बार्बी का गाना)
– म्‍यूजिक वीडियो – द बीटल्‍स, जोनाथन क्‍लाइड, एम कूपर (आई एम ओनली स्‍लीपिंग)
– रैप एल्‍बम – किलर माइक (माइकल)
– बेस्‍ट एल्‍बम – एसजेडए (SOS)
– प्रोड्यूसर ऑफ दी ईयर (नॉन क्‍लासिक) – जैक एंटोनॉफ़
– प्रोड्यूसर ऑफ दी ईयर (क्‍लासिक) – ऐलेन मार्टोन
– सॉन्‍ग राइटर ऑफ दी ईयर (नॉन क्‍लासिक) – थेरॉन थॉमस
– बेस्‍ट कॉमेडी एल्‍बम – डेव चैपल (व्‍हाट्स इन अ नेम)
– बेस्‍ट अफ्रीकी म्‍यूजिक परफॉर्मेंस – टायला (वाटर)
– पॅप डुओ / ग्रुप परफॉर्मेंस – एसजेडए, फोबे ब्रिजर्स (घोस्‍ट इन दी मशीन)
– बेस्‍ट म्‍यूजिकल थिएटर एल्‍बम – सम लाइक इट हॉट

————-
5. विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Cancer Day observed?

a. 1 फरवरी
b. 2 फरवरी
c. 3 फरवरी
d. 4 फरवरी

Answer: d. 4 फरवरी

थीम
– ‘क्लोज द केयर गैप’ (close the care gap)
– यह थीम वर्ष 2022 से 2024 तक रखी गई थी।

– विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को मनाया जाता है।
– इसका उद्देश्य कैंसर की जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
– इसकी शुरुआत वर्ष 2000 से की गई।
– इसे पहली बार पेरिस में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल ने मनाया था।

————-
6. महिला जननांग विकृति के लिए जीरो टॉलरेंस का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day of Zero Tolerance for Female Genital Mutilation observed?

a. 3 फरवरी
b. 4 फरवरी
c. 5 फरवरी
d. 6 फरवरी

Answer: d. 6 फरवरी

– महिला जननांग विकृति के लिए जीरो टॉलरेंस का अंतरराष्ट्रीय दिवस विश्व स्तर पर 6 फरवरी को मनाया जाता है।
– इसे संयुक्त राष्ट्र ने महिला जननांग विकृति को मिटाने के लिए मनाती है।
– इसे पहली बार वर्ष 2003 को मनाया गया था।
– इसका उद्देश्य लोगों में महिलाओं के प्रति सम्मान और स्नेह पैदा करना है।

————-
7. किस अफ्रीकी देश के राष्‍ट्रपति हेज गिंगोब का निधन 4 फरवरी 2024 को हो गया?
Which African country’s President Hage Geingob passed away on 4 February 2024?

a. कांगो
b. नामीबिया
c. दक्षिण अफ्रीका
d. मोजांबिक

Answer: b. नामीबिया

– निधन से कुछ दिन पहले उन्‍हें कैंसर की बीमारी का पता चला था।
– नामीबिया के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री और तीसरे राष्ट्रपति रहे, एक रंगभेद-विरोधी कार्यकर्ता से राजनेता बने थे।
– दक्षिणी अफ्रीकी देश में साल के अंत में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव होने हैं।

————-
8. नामीबिया के नए राष्‍ट्रपति कौन बने?
Who became the new President of Namibia?

a. सारा कुउगोंगेलवा
b. निकी इयाम्बो
c. नांगोलो म्बुम्बा
d. नाहस अंगुला

Answer: c. नांगोलो म्बुम्बा

– उन्‍हेंने यह पद 4 फरवरी 2024 को तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति हेज गिंगोब के निधन के बाद ग्रहण किया।

नामीबिया
– प्रेसिडेंट – नांगोलो म्बुम्बा
– प्रधान मंत्री – सारा कुउगोंगेलवा
– राजधानी – विंडहोक
– मुद्रा – नामीबियाई डॉलर
– आबादी – 27.77 लाख

————-
UP Budget 2024-25
————-

9. बजट 2024-25 में उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कितने रुपए के खर्च का लक्ष्‍य रखा है?
In the budget 2024-25, the Uttar Pradesh government has set a target of spending how many rupees?

a. 5.37 लाख करोड़ रुपए
b. 6.46 लाख करोड़ रुपए
c. 6.9 लाख करोड़ रुपए
d. 7.36 लाख करोड़

Answer: d. 7.36 लाख करोड़ (7,36,437 करोड़)

– उत्‍तर प्रदेश के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने 5 फरवरी 2024 को राज्य के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया।
– यहां के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ हैं।

2024-25 का बजट
– वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट: 7.36 लाख करोड़ रुपए
– पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 का संशोधित बजट: 6.32 लाख करोड़ (जबकि अनुमानित बजट 6.90 लाख करोड़ था)
– पिछले बजट की तुलना में अंतर : 1.04 लाख करोड़ ज्‍यादा

# बजट में आय (Income) का लक्ष्‍य: 7.21 लाख करोड़
– राजस्व प्राप्तियां (Revenue Receipts) – टैक्‍स व केंद्र से प्राप्‍त: 6.07 लाख करोड़ (इसमें शामिल राज्‍य की अपनी कर प्राप्तियां: 2.70 लाख करोड़)
– पूंजीगत प्राप्तियां (Capital Receipts) – नए लोन और लोन की वसूली: 1.14 लाख करोड़

रुपया कहां से आएगा


– स्‍वयं का कर राजस्‍व: 37.1%
– केंद्रीय करों में राज्‍य का अंश: 12.9%
– केंद्र सरकार से सहायता अनुदान: 30%
– सार्वजनिक ऋण: 15.3%
– गैर-कर राजस्‍व: 3.4%
– सार्वजनिक लेखा रसीद: 0.8%
– ऋण एवं अग्र‍िम की वसूली: 0.5%

# बजट में खर्च (Expenditure) का लक्ष्‍य: 7.36 लाख करोड़
– राजस्व खर्च (Revenue Expenditure) सैलेरी और सरकार के खुद के खर्च व अन्‍य खर्च : 5.32 लाख करोड़
– पूंजीगत खर्च (Capital Expenditure) डेवलपमेंट कार्य, लोगों को लोन व अन्‍य खर्च : 2.03 लाख करोड़ (इसमें शामिल पूंजीगत परिव्‍यय: 1.55 लाख करोड़)

रुपया कहां जाएगा


– पूंजीगत व्‍यय: 21%
– वेतन सरकारी कर्मचारी: 12.8%
– वेतन सहायता प्राप्‍त संस्‍थाएं: 11.7%
– पेंशन: 11.7%
– सरकार से अनुदान प्राप्‍त: 9%
– ब्‍याज: 7.3%
– सब्सिडी: 3.8%
– स्‍थानीय निकायों को अंश वितरण: 3.3%
– ऋणों की वापसी: 1.3%
– ऋण व अग्रिम: 1.3%
– अन्‍य राजस्‍व व्‍यय: 12.7%

————
10. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने बजट 2024-25 में राज्य के राजकोषीय घाटे (Fiscal deficit) का लक्ष्‍य GSDP का कितना प्रतिशत रखा है?
In the budget 2024-25, the Uttar Pradesh government has set the target of the state’s fiscal deficit as what percent of GSDP?

a. 3.46%
b. 4.56%
c. 5.42%
d. 6.41%

Answer: a. 3.46%

– रुपए में यह घाटा 86,530 करोड़ रुपए होगा।

Fiscal Deficit = Total Non Debt Expenditure- Total Non Debt Receipts

– Total Non Debt Expenditure मतलब बिना ऋण का कुल खर्च (Expenditure)
– Total Non Debt Receipts मतलब बिना ऋण की Revenue Receipts और Capital Receipts

– कुल व्यय (Total Expenditure) में से राजस्व प्राप्तियाँ, ऋणों की वसूली एवं ऋणों की वापसी (Total Non Debt Receipts) को घटाने के पश्चात जो राशि बचती है उसे राजकोषीय घाटा कहा जाता है ।

————
11. उत्‍तर प्रदेश बजट 2024-25 के अनुसार राज्‍य सकल घरेलू उत्‍पाद (GSDP) कितना रहने का अनुमान है?
According to Uttar Pradesh Budget 2024-25, what is the estimated state gross domestic product (GSDP)?

a. 18.84 लाख करोड़
b. 22.84 लाख करोड़
c. 24.99 लाख करोड़
d. 34.84 लाख करोड़

Answer: c. 24.99 लाख करोड़

– वित्‍त वर्ष 2024-25 में उत्‍तर प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) 24.99 लाख करोड़ रुपए का होने की उम्‍मीद है।
– यह पिछले वित्‍तीय वर्ष की तुलना में 5.84% प्रतिशत ज्‍यादा होगा।
– 2023-24 में उत्‍तर प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) 23.61 लाख करोड़ था।

– देश की जीडीपी में उत्‍तर प्रदेश का योगदान 9.2% प्रतिशत से ज्‍यादा है।

————
12. प्रमुख विभागों को कितना बजट
How much budget to major departments

– प्राथमिक शिक्षा: 76,035 करोड़
– ऊर्जा: 57,071 करोड़
– पुलिस विभाग: 39,516 करोड़
– लोक‍ निर्माण विभाग: 34,858 करोड़
– स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण: 27,086 करोड़
– नगर विकास: 25,698 करोड़
– ग्रामीण विकास: 25,409 करोड़
– नमामी गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति: 25,110 करोड़
– पंचायती राज: 21,197 करोड़
– भारी एवं मध्‍यम उद्योग: 21,054 करोड़

————
13. उत्‍तर प्रदेश में आर्थिक परियोजना के लिए बजट आवंटन (2024-25)

– जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: 1150 करोड़
– एक्‍सप्रेस वे /एनएच के साथ औद्योगिक कनेक्टिविटी (लखनऊ-आगरा एवं पूर्वांचल): 500 करोड़
– राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन: 7350 करोड़
– 14 नए मेडिकल कॉलेज : 964 करोड़
– गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए 2057 करोड़ 76 लाख रुपए

————–
14. योजनाओं के लिए आवंटन

————
15. यूपी के वित्‍त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान दिल्‍ली की तर्ज पर किस जिले में एयरो सिटी विकसित करने का ऐलान किया?
In which district, during the budget speech, the Finance Minister of UP announced to develop Aero City on the lines of Delhi?

a. आगरा
b. मेरठ
c. अयोध्‍या
d. लखनऊ

Answer: d. लखनऊ

– यूपी के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा कि लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर एयरो सिटी विकसित किये जाने की योजना है।
– यह लगभग 1500 एकड़ में विकसित की जायेगी।
– इसमें 7 सितारा होटल, पार्क, विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधायें उपलब्ध होंगी।
– एयरोसिटी उन व्यापारिक यात्रियों और पर्यटकों के लिए एक सुविधाजनक गंतव्य है, जिन्हें हवाई यात्रा की आसान पहुंच की आवश्यकता होती है।

बजट में नई पहल
– यूपी में 5 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया.
– प्रदेश में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 प्रतिशत रह गई है।

————-
16. प्राथमिकता वाले प्रमुख क्षेत्र में यूपी अव्‍वल


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *