1- 4 September 2025 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण

यह 1 – 4 अगस्‍त 2025 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. किस राज्‍य के सभी जिलों में अगस्‍त – सितंबर 2025 में बाढ़ आ गई, जिसे 1988 के बाद की सबसे भयानक बाढ़ बताया गया?
All the districts of which state were flooded in August – September 2025, which was described as the worst flood since 1988?

a. हरियाणा
b. बिहार
c. पंजाब
d. केरल

Answer: c. पंजाब

– अगस्‍त में शुरू हुई बाढ़ की स्थिति सितंबर में पूरे पंजाब में फैल गई।
– पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ आ गई है।
– 1,655 गांवों में 3.55 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं।
– राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की छुट्टियां बढ़ा दी गई।
– भारी बारिश और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर से छोड़े गए पानी के कारण राज्य की प्रमुख नदियां सतलुज, ब्यास और रावी उफान पर हैं

नुकसान
– 1 अगस्त से 3 सितंबर तक बाढ़ में 37 लोगों की मौत हुई है।
– पंजाब में बाढ़ के कारण 1.48 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खड़ी फसलें तबाह हो चुकी हैं. कई इलाकों में खेत तालाब और झील में तब्दील हो गए हैं, जिनकी गहराई 8 से 10 फीट तक पहुंच गई है. ग्रामीण नावों के सहारे इधर-उधर जा रहे हैं. किसानों को पशुधन के नुकसान की भी मार झेलनी पड़ रही है.

अन्‍य राज्‍यों में भी बाढ़
– हरियाणा के कई इलाके भी बाढ़ में डूबे हैं। राज्य में 11 लोगों की मौत हुई है।
– हिसार, पंचकूला, अंबाला और रोहतक में सभी स्कूल कुछ वक्‍त के लिए बंद करने पड़े।
– इधर, दिल्ली में यमुना का पानी शहर के अंदर घुस गया।
– मयूर विहार फेज-1 के पास बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बने राहत शिविरों में यमुना का पानी भर गया। अलीपुर में नेशनल हाईवे-44 पर फ्लाईओवर का एक हिस्सा धंस गया।

पंजाब
– सीएम – भगवंत मान
– राज्‍यपाल – गुलाब चंद कटारिया
– राजधानी – चंडीगढ़

—————-
2. GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में कौन कौन से दो मुख्‍य टैक्‍स स्‍लैब तय किए गए?
Which two main tax slabs were decided in the 56th meeting of the GST Council?

a. 5% और 12%
b. 12% और 18%
c. 5% और 18%
d. 0% और 28%

Answer: c. 5% और 18% (इसके अलावा एक और टैक्‍स स्‍लैब 40% का होगा, जो तंबाकू प्रोडक्‍ट, लग्‍जरी कारें व अन्‍य पर लागू होंगी, अन्‍य टैक्‍स स्‍लैब 12% और 28% को हटा दिया गया है।)


– इन बदलावों का मकसद आम आदमी को राहत देना, छोटे व्यवसायों को सपोर्ट करना और हानिकारक उत्पादों जैसे तंबाकू पर टैक्स बढ़ाकर उनके उपयोग को कम करना है।
– अब GST के 4 की जगह केवल दो स्लैब 5% और 18% होंगे। इससे आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे।
– GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया।
– वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि दूध, रोटी, पराठा, छेना समेत कई फूड आइटम GST फ्री होंगे। वहीं इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं लगेगा। 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर बीमारियों के लिए दवाएं भी टैक्स फ्री होंगी।
– लग्जरी आइटम्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर अब 28% की जगह 40% GST लगेगा। मध्यम और बड़ी कारें, 350cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलें इस स्लैब में आएंगे।

नए स्लैब 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे
– नए स्लैब नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे। हालांकि, तंबाकू वाले सामान पर नई 40% GST दर अभी लागू नहीं होगी।

इन सामानों पर अब GST

राजमर्रा के सामान
– साबुन, शैंपू, टूथपेस्‍ट (पहले 18% और अब 5%)
– घी, मक्‍खन, नूडल्‍स और नमकीन, बर्तन, बच्‍चों की बोतलें, नैपकिन, डायपर और सिलाई मशीन (पहले 12% और अब 5%)
– दूध, छेना, पनीर, रोटी, चपाती, पराठा (अब 0%)

कृषि
– ट्रैक्टर टायर, ट्रैक्टर, सिंचाई की मशीन, कृषि मशीनरी (पहले 12% और अब 5%)

हेल्‍थ
– हेल्‍थ इंश्योरेंस, थर्मामीटर (पहले 18% और अब 5%)
– ऑक्सीजन, डायग्रोस्टिक किट (पहले 12% और अब 5%)

ऑटो-मोबाइल
– छोटी कारें, मोटरसाइकिलें (पहले 28% और अब 18%)

शिक्षा
– मैप, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, क्रेयॉन (पहले 12% और अब 0%)
– एक्सरसाइज बुक (पहले 5% और अब 0%)

इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस
– एयर कंडीशनर, टीवी (32 इंच से बड़ी), वॉशिंग मशीन (पहले 28% और अब 18%)

लग्‍जरी आइटम्‍स और तंबाकू प्रोडक्‍ट्स महंगे होंगे (तारीख बाद में बताइ जाएगी)
– पान मसाला, तंबाकू प्रोडक्ट्स, एडिशनल शुगर प्रोडक्ट्स (पहले 28% और अब 40%)
– नॉन अल्कोहलिक बेवरेजेस (पहले 18% और अब 40%)
– कार्बेनिटेड और कैफीनेटेड बेवरेजेस, 35000 से ज्यादा इंजन वाली मोटर-साइकिलें, ‘एयरक्राफ्ट, यॉट, लग्जरी कारें, रिवॉल्वर और पिस्तौल (पहले 28% और अब 40%)

जीएसटी की दरें कम करने से सरकार को नुकसान नहीं होगा?
– वित्त मंत्री ने माना कि रोजमर्रा के सामान पर टैक्स कम करने से शुरुआत में राजस्व पर असर पड़ सकता है। SBI रिसर्च के मुताबिक सालाना 85,000 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान हो सकता है।
– लेकिन सीतारमण का कहना है कि खपत बढ़ने से लंबे समय में इसकी भरपाई हो जाएगी। साथ ही, टैक्स चोरी रोकने और अनुपालन बढ़ाने से राजस्व में इजाफा होगा। 40% स्लैब पर लग्जरी और सिन गुड्स से भी अच्छी आय की उम्मीद है।

GST के बारे में
– सरकार ने 1 जुलाई 2017 को देशभर में GST लागू किया था। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों के 17 करों और 13 उपकरों को हटा दिया गया था। GST के 7 साल पूरे होने पर वित्त मंत्रालय ने पिछले सात वर्षों के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर पोस्ट किया।
– GST एक इनडायरेक्ट टैक्स है। इसे कई तरह के इनडायरेक्ट टैक्स जैसे VAT, सर्विस टैक्स, परचेज टैक्स, एक्साइज ड्यूटी को रिप्लेस करने के लिए 2017 में लागू किया गया था। GST में 5, 12, 18 और 28% के चार स्लैब थे।

GST को चार हिस्सों में डिवाइड किया गया है:
– CGST (केंद्रीय जीएसटी): केंद्र सरकार द्वारा एकत्र किया जाता है।
– SGST (राज्य जीएसटी): राज्य सरकारों द्वारा एकत्र किया जाता है।
– IGST (एकीकृत जीएसटी): अंतरराज्यीय लेनदेन और आयात पर लागू, केंद्र और राज्य सरकारों के बीच विभाजित।
– उपकर: स्पेसिफिक पर्पज के लिए फंड जुटाने के लिए स्पेसिफिक गुड्स (जैसे, लग्जरी आइटम्स, तंबाकू) पर लगाया जाने वाला अतिरिक्त शुल्क।

—————
3. केंद्र सरकार ने देश का नया लेखा महानियंत्रक (controller general of accounts) किसे नियुक्त किया?
Who has been appointed by the Central Government as the new Controller General of Accounts of the country?

a. टीसीए कल्याणी
b. मधुमिता बासु
c. वी. के. शुंगलू
d. शशि चंद्र

Answer: a. टीसीए कल्याणी

– वह 1991 बैच की भारतीय सिविल लेखा सेवा (ICAS) की अधिकारी हैं।
– TCA कल्याणी ने 1 सितंबर 2025 को चार्ज लिया।

CGA का काम?
– भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण अधिकारी है जो वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के तहत काम करता है।
– CGA लेखा मामलों पर केंद्र सरकार का प्रधान सलाहकार (Principal Advisor) होता है।
– केंद्र सरकार के खातों (Accounts) को तैयार करने और जमा करने की जिम्मेदारी CGA होती है।
– राजकोष नियंत्रण (exchequer control) और आंतरिक लेखा परीक्षा (internal audits) के लिए भी जिम्मेदार CGA होता है।
– राजकोषीय घाटा भी यही कैल्कुलेट करते हैं।

————–
4. किस पड़ोसी देश में 6.0 तीव्रता और इसके बाद 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे 1400 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई?
In which neighbouring country a 6.0 magnitude earthquake followed by a 5.2 magnitude earthquake struck, killing over 1400 people?

a. बांग्‍लादेश
b. श्रीलंका
c. पाकिस्‍तान
d. अफगानिस्तान

Answer: d. अफगानिस्तान

– कब और कितनी तीव्रता का भूकंप आया: 31 अगस्‍त को 6 रिक्‍टर स्‍केल और 3 सितंबर 2025 को 5.2 रिक्‍टर स्‍केल
– भूकंप का केंद्र : नांगरहार प्रांत में जलालाबाद से लगभग 27 किलोमीटर उत्तर पूर्व में
– भूकंप तब आया, जब रात को 11:47 बजे ज्‍यादातर लोग सो रहे थे और कुछ सोने वाले थे।
– इससे 1400 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई।
– तालिबान ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की।
– सबसे ज्यादा तबाही दूरदराज के कुनार प्रांत में हुई है।
– कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए, मौके पर राहत और बचाव अभियान चल रहा है।
– इससे पहले वर्ष 2024 में अफगानिस्‍तान के पश्चिमी भाग में आए भूकंपों में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

– 31 अगस्‍त 2025 में भूकंप की आपदा तब आई है जब अफगानिस्तान भयंकर सूखे, सहायता में कटौती और खाने के संकट से जूझ रहा है।
– विश्व खाद्य कार्यक्रम अफगानिस्तान में जारी भूख संकट को अभूतपूर्व बताया है, यानी पहले से कहीं खतरनाक।
– इस देश में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सिस्‍टम भी ठीक नहीं है।

भारत ने मदद भेजी
– विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भूकंप के अगले ही दिन काबुल में 1000 परिवारों के लिए टेंट पहुँचाए गए।
– भारतीय मिशन द्वारा काबुल से कुनार तक 15 टन खाद्य सामग्री भी तुरंत पहुँचाई गई। इसके बाद भारत से और राहत सामग्री भेजी गई(।

एक दशक में भूकंपों में 7,000 मौत
– संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक दशक में अफगानिस्तान में भूकंपों में 7,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
– भूकंप से हर साल औसतन 560 मौतें होती हैं।
– मई 1998 में उत्तरी अफगानिस्तान के तखर और बदख्शां प्रांतों में आए भूकंप में 4,000 लोग मारे गए थे।
– उस समय करीब 100 गांव और 16,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।
– इस दौरान 45,000 लोग बेघर हो गए थे।

राजधानी: काबुल
– सर्वोच्च नेता : हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा
– प्रधान मंत्री : हसन अखुंद
– आबादी: 50 करोड़
– भाषा: दारी और पश्तो
– मुद्रा: अफ़गानी

————–
5. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट के किस फार्मेट से सन्‍यास की घोषणा की है?
Australia’s fast bowler Mitchell Starc has announced his retirement from which format of international cricket?

a. वन डे इंटरनेशनल
b. टी-20
c. टेस्‍ट क्रिकेट
d. आईपीएल

Answer: b. टी-20

– 35 वर्षीय मिचेल स्टार्क ने यह फैसला टेस्ट और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस करने के लिए लिया है।
– स्टार्क ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप के लिए, सिर्फ़ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय ग्रुप में थे और उस दौरान जो मज़ा आया, उससे भी ज़्यादा।”

क्रिकेट करियर
– आखिरी टी-20 मुकाबला 2024 में वर्ल्ड कप में खेला था।
– मिचेल स्टार्क ने 2012 में डेब्‍यू किया था।
– अब तक 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले।
– वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
– उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ (4 विकेट) रहा।
– स्टार्क 2021 में UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे।

—————
6. राष्ट्रीय वार्षिक महिला सुरक्षा रिपोर्ट एवं सूचकांक (NARI) 2025 में किस शहर को भारत में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर बताया गया है?
Which city has been ranked as the safest city for women in India in the National Annual Women Safety Report and Index (NARI) 2025?

a. कोहिमा
b. आइजोल
c. ईटानगर
d. उपरोक्‍त सभी

Answer: a. कोहिमा (नागालैंड की राजधानी)

– डेटा विज्ञान कंपनी पीवैल्यू एनालिटिक्स द्वारा तैयार ‘महिला सुरक्षा पर राष्ट्रीय वार्षिक रिपोर्ट एवं सूचकांक 2025’ को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने 28 अगस्‍त को एक कार्यक्रम में जारी किया।
– कोहिमा (82.9%), विशाखापत्‍तनम (72.7%), भुवनेश्वर (70.9%), आइजोल (70.6%), गंगटोक (70.4%), ईटानगर (70.4%), मुंबई (70.2%) मिले।

– इस सुरक्षित माहौल के लिए मुख्य कारक मजबूत लैंगिक समानता, नागरिक भागीदारी, पुलिस व्यवस्था और महिला-अनुकूल बुनियादी ढांचे को बताया गया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा स्कोर 65 फीसदी रखा
– ये सूचकांक 31 शहरों की 12,770 महिलाओं पर की गई रायशुमारी पर आधारित है।
– इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा स्कोर 65 फीसदी रखा गया है।
– शहरों को उक्त मानक से ‘काफी ऊपर’, ‘ऊपर’, ‘समान’, ‘नीचे’ या ‘काफी नीचे’ कैटेगरी में बांटा किया गया है।

रिपोर्ट के बिंदु
– शैक्षणिक संस्थानों में 86 फीसदी महिलाएं दिन में सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन रात में या परिसर के बाहर वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में घिरी रहती हैं।
– लगभग 91 फीसदी महिलाएं कार्यस्थल पर सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन उनमें से आधी महिलाओं को यह स्पष्ट नहीं है कि उनके कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम नीति लागू है या नहीं।
– सर्वेक्षण में शामिल केवल एक-चौथाई महिलाओं ने कहा कि उन्हें अधिकारियों के सुरक्षा संबंधी शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करने का भरोसा है।
– 69 फीसदी महिलाओं ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा प्रयास कुछ हद तक पर्याप्त हैं, जबकि 30 प्रतिशत से ज्यादा ने महत्वपूर्ण कमियों का जिक्र किया।
– केवल 65 फीसदी ने 2023-2024 के दौरान इसमें वास्तविक सुधार आने की बात कही।
– 7 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि 2024 में उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।
– 24 साल से कम उम्र की महिलाओं के मामले में यह आंकड़ा 14 प्रतिशत पाया गया।
सर्वेक्षण में आस-पड़ोस (38 प्रतिशत) और सार्वजनिक परिवहन (29 प्रतिशत) को उन जगहों के रूप में चिह्नित किया गया, जहां महिलाओं को अधिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।
– हर तीन में से एक पीड़ित ही उत्पीड़न की घटनाओं की शिकायत करने के लिए आगे आती है।
– सर्वेक्षण में शामिल हर तीन में से दो महिलाएं उत्पीड़न की शिकायत नहीं करती हैं, जिसका मतलब यह है कि एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के पास अधिकांश घटनाएं दर्ज ही नहीं होतीं।

—————
7. राष्ट्रीय वार्षिक महिला सुरक्षा रिपोर्ट एवं सूचकांक (NARI) 2025 में किस शहर को भारत में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहर बताया गया है?
Which city has been ranked as the most unsafe city for women in India in the National Annual Women Safety Report and Index (NARI) 2025?

a. रांची
b. दिल्‍ली
c. पटना
d. जयपुर

Answer: a. रांची

– सर्वेक्षण के अनुसार, रांची को सबसे कम अंक मिले हैं।
– इसके बाद असुरक्षित शहर में श्रीनगर, कोलकाता, दिल्‍ली, फरीदाबाद, पटना और जयपुर का स्‍थान है।
– जो खराब बुनियादी ढांचे, पितृसत्तात्मक मानदंडों या कमजोर संस्थागत जवाबदेही से संबंधित हैं।
– इस सूचकांक को तैयार करने के लिए 12,770 महिलाओं की धारणाओं और अनुभवों को शामिल किया गया है।
– रिपोर्ट में इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आँकड़े, वास्तव में दर्ज अपराधों की संख्या का केवल एक छोटा सा हिस्सा ही प्रस्तुत करते हैं।

—————
8. विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day) कब मनाया जाता है?
When is World Coconut Day celebrated?

a. 30 अगस्‍त
b. 31 अगस्‍त
c. 1 सितंबर
d. 2 सितंबर

Answer: d. 2 सितंबर

थीम 2025
– “Uncovering Coconut’s Power, Inspiring Global Action.”
– “नारियल की शक्ति को उजागर करना, वैश्विक कार्रवाई को प्रेरित करना”

– यह दिवस नारियल उत्पादक देशों के अंतर सरकारी संगठन ‘अंतर्राष्ट्रीय नारियल समुदाय (ICC)’ ने घोषित किया हुआ है।
– यह दिन दुनिया के विभिन्न हिस्सों में नारियल के आर्थिक, पोषण और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अवसर के रूप में कार्य करता है।

—————
9. किस पड़ोसी देश ने दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार के 80 साल पूरे होने पर सितंबर 2025 में विक्‍ट्री डे परेड मनाया, जिसमें पहली बार कई आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया?
Which neighbouring country celebrated the Victory Day parade in September 2025 to mark 80 years of Japan’s defeat in World War II, in which many modern weapons were showcased for the first time?

a. पाकिस्‍तान
b. बांग्‍लादेश
c. श्रीलंका
d. चीन

Answer: d. चीन

– दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार के 80 साल पूरे होने पर चीन में 3 सितंबर 2025 को विक्ट्री डे परेड मनाया गया।
– यह चीन की अब तक की सबसे बड़ी सैन्य परेड थी।
– परेड से पहले शी जिनपिंग के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन समेत दुनिया के 25 देशों के नेता मंच पर दिखाई दिए।
– भारत के पड़ोस से पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू परेड में मौजूद रहे।

क्‍या साबित करना चाहता है चीन
– रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजिंग इस परेड के जरिए यह साबित किया कि वह अमेरिका का विकल्प है और दुनिया में गैर-पश्चिमी देशों का नेतृत्व करने की ताकत रखता है।
– राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राजधानी बीजिंग के थियानमेन चौक पर परेड की सलामी ली।
– जिनपिंग के भाषण के बाद सैन्य परेड निकाली गई।
– जिनपिंग ने कहा कि चीन किसी की धमकियों से नहीं डरता और हमेशा आगे बढ़ता रहता है।

कई आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन
– परेड में हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल्स, YJ-21 एंटी-शिप क्रूज मिसाइल और JL-3 पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शामिल थी।
– चीन ने अपनी पहली हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल CJ-1000 का प्रदर्शन किया।
– इसके साथ-साथ लेजर, स्टील्थ जेट, मिसाइल, ड्रोन, रोबोटिक डॉग जैसे आधुनिक हथियार दिखाए।

—————
10. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कब मनाया जाता है?
When is National Nutrition Week celebrated?

a. 1 से 7 सितंबर
b. 31 अगस्‍त से 6 सितंबर
c. 2 से 8 सितंबर
d. 4 से 10 सितंबर

Answer: a. 1 से 7 सितंबर

थीम 2025: ‘बेहतर जीवन के लिए सही खाएं’

– ये दिवस जो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्वस्थ भोजन और पोषण साक्षरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक पहल है।
– खाद्य एवं पोषण बोर्ड (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय) द्वारा 1982 में शुरू किया गया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह संतुलित आहार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए बनाया गया था।

————–
11. सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने PM मोदी को कौन सा माइक्रोप्रोसेसर चिप सौंपा, जिसे भारत पहला ‘मेड इन इंडिया’ प्रोसेसर कहा जा रहा है?
Which microprocessor chip was handed over by Union Minister Ashwini Vaishnav to PM Modi at the Semicon India 2025 event, which is being called India’s first ‘Made in India’ processor?

a. विक्रम 3201 (32-बिट माइक्रोप्रोसेसर)
b. कलाम 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर
c. अजय 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर
d. वीर 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर

Answer: a. विक्रम 3201 (32-बिट माइक्रोप्रोसेसर)

– सेमीकॉन इंडिया 2025 में , भारत के प्रधानमंत्री को भारत में निर्मित विक्रम 32-बिट लॉन्च व्हीकल ग्रेड माइक्रोप्रोसेसर भेंट किया गया।

विक्रम3201
– संयुक्त विकास: इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) और सेमीकंडक्टर लेबोरेटरी (SCL), मोहाली द्वारा विकसित।
– प्रोसेस तकनीक: 180 nm CMOS फैब्रिकेशन।
– इसे KALPANA3201 (32-बिट माइक्रोप्रोसेसर जिसे ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर टूल्स के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है) के साथ विकसित किया गया था।
– यह 16-बिट VIKRAM1601 का उन्नत संस्करण है।

उपयोग और व्यापक प्रभाव
– अंतरिक्ष मिशन – रॉकेट और उपग्रहों में नेविगेशन, गाइडेंस और मिशन प्रबंधन।
– रणनीतिक क्षेत्र – रक्षा, एयरोस्पेस, उच्च-प्रदर्शन ऑटोमोबाइल और ऊर्जा क्षेत्र।
– इसका उपयोग 2009 से इसरो प्रक्षेपण वाहन एवियोनिक्स में किया जा रहा है ।
– इसे अंतरिक्ष उड़ान अनुप्रयोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो -55°C से 125°C तक के चरम तापमान को सहन करने में सक्षम है।
– इसमें एक कस्टम इंस्ट्रक्शन सेट आर्किटेक्चर है जो एडा प्रोग्रामिंग भाषा के लिए अनुकूलित है, जिसका व्यापक रूप से सुरक्षा-महत्वपूर्ण प्रणालियों में उपयोग किया जाता है। यह फ्लोटिंग-पॉइंट कंप्यूटेशन जैसे जटिल कार्यों को भी संभालने में सक्षम है।

सेमीकॉन इंडिया 2025
– विषय : “अगले सेमीकंडक्टर पावरहाउस का निर्माण।”
– भारत सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के माध्यम से कार्यान्वित सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम, चिप डिजाइन, पैकेजिंग और निर्माण में भारत की बढ़ती क्षमताओं को प्रदर्शित करता है।

चिप इकोसिस्टम को बढ़ावा
– यह कदम भारत की डिज़ाइन-लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना से जुड़ा है। अब तक ₹1.60 लाख करोड़ से अधिक निवेश सेमीकंडक्टर क्षेत्र में घोषित हो चुका है।

—————
12. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के नए CEO एक सितंबर 2025 को कौन बने?
Who became the new CEO of Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) on 1 September 2025?

a. राजन कोहली
b. विनोद वर्मा
c. अजय रूपम
d. रजित पुन्हानी

Answer: d. रजित पुन्हानी

– वह बिहार कैडर के 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं।

FSSAI के बारे में
– पूरा नाम (Full Form): Food Safety and Standards Authority of India (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण)
– किस एक्‍ट के जरिए स्‍थापना : खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006
– किस मंत्रालय के अंतर्गत : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
– मुख्यालय : नई दिल्ली

—————-
13. बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2026 की मेजबानी किस भारतीय राज्‍य / UT को मिली?
Which Indian state/UT got the hosting of Badminton World Championship 2026?

a. हैदराबाद
b. मुंबई
c. दिल्ली
d. लखनऊ

Answer: c. दिल्ली

– यह टूर्नामेंट अगस्त 2026 में आयोजित होगा और 17 साल बाद भारत में इसकी वापसी होगी।
– बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने यह घोषणा पेरिस (2025 चैंपियनशिप) के समापन समारोह के दौरान की।
– इससे पहले भारत में वर्ष 2009 में हैदराबाद में यह चैंपियनशिप आयोजित हुई थी।


PDF Download: Click here


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *