2 से 4 जून 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 2 से 4 जून 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. राष्‍ट्रपति ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का कार्यवाहक अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया?
Who has been appointed by the President as the Acting Chairperson of the National Human Rights Commission (NHRC)?

a. विजय प्रताप
b. विजया भारती सयानी
c. नारायण स्‍वामी
d. कल्‍पना श्रीवास्‍तव

Answer: b. विजया भारती सयानी

– उन्‍होंने जस्टिस अरुण मिश्रा की जगह ली, जिनका तीन साल का कार्यकाल समाप्‍त हो गया।
– विजया भारती सयानी, NHRC की पांच सदस्‍यों में से एक हैं।
– राष्‍ट्रपति ने उन्‍हें तब तक के लिए NHRC का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है, जब तक कि नए अध्‍यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती है।
– उन्‍हें NHRC में दिसंबर 2023 में सदस्‍य के रूप में नियुक्‍त किया गया था।
– उससे पहले वह तेलंगाना हाई कोर्ट में वकालत करती थी।

2019 में बदला था नियुक्ति का नियम
– वर्ष 2019 में संसद ने NHRC के अध्‍यक्ष पद की पात्रता में बदलाव किया था।
– पहले केवल सुप्रीम कोर्ट रिटायर्ड चीफ जस्टिस ही इसके अध्‍यक्ष हो सकते हैं। लेकिन संशोधित कानून में इस पद के लिए सुप्रीम कोर्ट के अन्‍य जज भी नियुक्ति के पात्र हैं।

NHRC
– गठन: 12 अक्टूबर, 1993
– यह भारत सरकार की एक स्वतंत्र इकाई है जिसका उद्देश्य मानवाधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना है।
– इसकी स्थापना 1993 में ‘मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम’ के तहत की गई थी।

————-
2. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस भारतीय संस्थान को ‘नेल्‍सन मंडेला स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा पुरस्‍कार 2024’ से सम्‍मानित किया?
Which Indian institution was awarded the ‘Nelson Mandela Health Protection Award 2024’ by the World Health Organization (WHO)?

a. एम्‍स, दिल्‍ली
b. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS), बेंगलुरू
c. मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान, आगरा
d. रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइकिएट्री एंड एलाइड साइंस (RINPAS), रांची

Answer: b. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS), बेंगलुरू

NIMHANS- (National Institute of Mental Health and Neurosciences)

– NIMHANS की निदेशक प्रतिमा मूर्ति ने जिनेवा (स्विट्जरलैंड) में 77वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (27 मई से 1 जून 2024) में यह पुरस्कार प्राप्त किया।

नेल्सन मंडेला पुरस्कार
– वर्ष 2019 में स्थापित यह पुरस्कार उन व्यक्तियों, संस्थानों, सरकारी या गैर-सरकारी संगठनों को मान्यता देता है जिन्होंने हेल्‍थ प्रमोशन में योगदान दिया है।
– WHO हर साल अपने चार क्षेत्रों -अफ्रीका, पूर्वी भूमध्यसागरीय, दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिमी प्रशांत से आठ विजेताओं का चयन करता है।
– विजेता एक व्यक्ति या संस्था हो सकती है जिसने अपने देश या विश्व स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य में अद्वितीय योगदान दिया है।

NIMHANS के बारे में
– पूरा नाम: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज
– यह मानसिक स्वास्थ्य और न्यूरोसाइंसेज के क्षेत्र में रोगी देखभाल और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए एक बहुविषयी संस्थान है।
– इसकी स्‍थापना : 1954
– यह बेंगलुरू में स्थित है।
– यह राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य नीति (2014), मानसिक स्वास्थ्य सेवा अधिनियम, 2017 और राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम रणनीति (2022) जैसी राष्ट्रीय नीतियों को लागू करने में केंद्र और राज्य सरकारों के साथ सहयोग करता है।
– NIMHANS ने जिला युवा-सशक्तिकरण केंद्रों में युवाओं को परिवर्तन एजेंट के रूप में शामिल किया (लगभग 6 मिलियन युवाओं तक पहुँच)।
– यह बाल संरक्षण, मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक देखभाल (3 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुँच) के लिए एक राष्ट्रीय पहल है।

WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन)
– स्थापना : 1948
– हेडक्वार्टर : जिनेवा, स्विट्जरलैंड
– महानिदेशक : टेड्रोस एडनॉम

नेल्सन मंडेला
– उनका जन्म 18 जुलाई 1918 में दक्षिण अफ्रीका के केप प्रांत में हुआ था।
– वह ह्यूमन राइट्स कार्यकर्ता, वकील, शांति के इंटरनेशनल प्रमोटर थे।
– उन्हें अक्टूबर 1993 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
– वर्ष 2013 में 95 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

Q. अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस कब मनाया जाता है?
Answer: 18 जुलाई

————
3. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने किस खिलाड़ी को तंबाकू नियंत्रण के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
Which player has been appointed as the brand ambassador for tobacco control by the Ministry of Health and Family Welfare?

a. अश्विनी पोनप्‍पा
b. पूनम यादव
c. साइना नेहवाल
d. पीवी सिंधु

Answer: d. पीवी सिंधु

– भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस 30 मई 2024 पर एक कार्यक्रम आयोजित किया।
– इस वर्ष का विषय, “बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना” रखा।
– इस मौके पर मंत्रालय ने भारत की बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु को तंबाकू नियंत्रण के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।
– पीवी सिंधु ने एक वीडियो में सभी से तंबाकू के उपयोग के खिलाफ अभियान में एकजुट होने का आग्रह किया।
– साथ ही लोगों को तंबाकू मुक्त जीवन जीने और बेहतर कल के लिए आज से ही स्वस्थ विकल्पों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

————-
4. विश्व साइकिल दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Bicycle Day celebrated?

a. 01 जून
b. 02 जून
c. 03 जून
d. 04 जून

Answer: c. 03 जून

2024 की थीम
– साइकिल चलाने के माध्यम से स्वास्थ्य, समानता और स्थिरता को बढ़ावा देना।
– Promoting Health, Equity, and Sustainability through Cycling.

————–
5. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ की वजह से असम में बाढ़ में कितने लाख लोग प्रभावित हुए?
According to the Assam State Disaster Management Authority, how many lakh people were affected by the floods in Assam due to cyclonic storm ‘Remal’?

a. 4.5 लाख
b. 2.5 लाख
c. 3.5 लाख
d. 3.0 लाख

Answer: c. 3.5 लाख

– 1 जून 2024 को अधिकारियों ने बताया 11 जिलों में 3.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं।
– उन्होंने कहा, चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के बाद लगातार बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में सड़क और रेल संचार बाधित रहा।
– करीब 30,000 लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है, जबकि कई बचाव एजेंसियां उन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही हैं।
– असम का कछार जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 1,19,997 लोग प्रभावित हुए हैं।
– इसके बाद नगांव में 78,756, होजाई में 77,030 और करीमगंज में 52,684 हैं।
– राज्य में बाढ़, बारिश और तूफान से 28 मई से 2 जून तक मरने वालों की संख्या 12 हो गई।
– लगातार बारिश से बराक घाटी और दीमा हसाओ में रेल और सड़क यातायात बाधित हुआ है।

मेघालय में बह गया नेशनल हाईवे का एक हिस्सा
– मेघालय में नेशनल हाईवे का एक हिस्सा बह जाने के कारण वाहन फंसे हुए हैं, जिससे बराक घाटी में राज्य और क्षेत्र के बाकी हिस्सों के साथ सड़क संपर्क टूट गया है।
– पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या उन्हें गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है।
– इस बीच, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात रेमल के प्रभाव के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने समय से पहले असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में प्रवेश कर गया है।
– राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश और आंधी का अनुमान जताया गया है।

————-
6. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ से अलग होकर किस खेल संगठन की सदस्यता ली?
The Boxing Federation of India (BFI) separated from the International Boxing Association and became a member of which sports organization?

a. विश्व मुक्केबाजी
b. वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल
c. वर्ल्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन
d. इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन

Answer: a. विश्व मुक्केबाजी (world boxing)

– पेरिस ओलिंपिक गेम्स से ठीक पहले भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने 31 मई 2024 को वर्ल्ड मुक्केबाजी की सदस्यता ले ली।
– यह फैसला इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) की उस चेतावनी के बाद लिया गया है, जिसमें कहा गया था कि, अगर भारतीय महासंघ इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (आईबीए) से जुड़ा रहा, तो 2028 के लॉस एंजिलिस ओलिंपिक से इस खेल को हटाया जा सकता है।
– IOC ने जून 2023 में आईबीए की मान्यता छीन ली थी और कहा था कि वह प्रशासन, वित्त और नैतिक मुद्दों पर सुधार पूरा करने में विफल रहा है।
– वर्ल्ड बॉक्सिंग का गठन अप्रैल 2023 में किया गया।
– भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के प्रेसिडेंट अजय सिंह ने कहा कि मुक्केबाजी का ओलिंपिक दर्जा बरकरार रहना खेल के लिए जरूरी है, हम वर्ल्ड बॉक्सिंग से जुड़कर खुश हैं।
– 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलिंपिक में बॉक्सिंग के इवेंट IOC (इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी) की देखरेख में आयोजित होंगे।
– इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन लगातार दूसरे ओलिंपिक गेम्स का हिस्सा नहीं होगा।

विश्व मुक्केबाजी
– विश्व मुक्केबाजी (WB) का उद्देश्य मुक्केबाजी को ओलंपिक खेल के रूप में बनाए रखने के लिए अभियान चलाना है।
– लॉन्‍च : अप्रैल 2023
– मेंबर : 28 (भारत भी सदस्‍य है)
– मुख्‍यालय: रेनेंस , स्विटजरलैंड

————-
7. मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति कौन चुनी गई?
Who has been elected the first woman President of Mexico?

a. हल्ला टॉमसडॉटिर1
b. क्लाउडिया शीनबाम
c. हीथर हम्फ्रीज़
d. मैनुअल रोबल्स

Answer: b. क्लाउडिया शीनबाम

– वह 3 जून 2024 को राष्‍ट्रपति पद का चुनाव जीतीं।
– वह सत्तारूढ़ मुरैना पार्टी की उम्मीदवार हैं।
– मेक्सिको के 200 साल के इतिहास में पहली बार जब किसी महिला को राष्‍ट्रपति चुना गया है।

क्लाउडिया शीनबाम
– इनका जन्‍म 24 जून 1962 को हुआ।
– वह एक मैक्सिकन राजनीतिज्ञ, वैज्ञानिक और शिक्षाविद हैं।
– वह वामपंथी राजनीतिक दल मोरेना की सदस्य हैं।
– उन्‍होंने 2018 से 2023 तक मैक्सिको सिटी की सरकार के प्रमुख के रूप में कार्य किया, जो राज्य के गवर्नर के समकक्ष पद है।

मैक्सिको
– राजधानी: मैक्सिको सिटी
– जनसंख्‍या: 12.75 करोड़ (2022)
– भाषा: स्पेनिश
– मुद्रा: मेक्सिकन पेसो
– राष्ट्रपति: एन्ड्रेस मैनुअल लोपेज

————-
8. आइसलैंड की नई राष्‍ट्रपति कौन चुनी गईं?
Who has been elected as the new President of Iceland?

a. हल्ला टॉमसडॉटिर
b. हीथर हम्फ्रीज़
c. कैटरीन जकोब्स्दोतिर
d. सिगुरूर इंगी

Answer: a. हल्ला टॉमसडॉटिर (55 वर्षीय)

– आइसलैंड में राष्‍ट्रपति पद के लिए 1 जून, 2024 को चुनाव हुए।
– जिसमें टॉमसडॉटिर को 34.3% वोट मिले और वह चुनाव जीत गई। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री कैटरीना जैकब्सडॉटिर को 25.2% वोट मिले।
– वह आइसलैंड की जानी मानी कारोबारी हैं।
– वह 1 अगस्‍त 2024 को राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगी।
– वह आइसलैंड की दूसरी महिला राष्‍ट्रपति चुनी गई हैं।
– इनसे पहले महिला राष्‍ट्रपति वर्ष 1980 में विग्दिस फिनबोगाडॉटिर बनीं थीं।

आइसलैंड
– आइसलैंड, एक नॉर्डिक द्वीप राष्ट्र है।
– राजधानी : रेक्जाविक
– पीएम : बजरनी बेनेडिक्टसन
– प्रेसिडेंट : हल्ला टॉमसडॉटिर (2 जून को चुनी गईं।)
– मुद्रा : आइसलैंडिक क्रोना है।

————-
9. 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत के किस सिनेमैटोग्राफर को ‘पियरे एंजेन्यूक्स एक्सिलेंस इन सिनेमैटोग्राफी’ सम्मान दिया गया?
Which Indian cinematographer was awarded the ‘Pierre Agenaux Excellence in Cinematography’ award at the 77th Cannes Film Festival?

a. संतोष सिवन
b. पंकज कुमार
c. आर विजयलक्ष्‍मी
d. फौजिया फातिमा

Answer: a. संतोष सिवन

– इस बार एक ओर जहां 4 भारतीय फिल्मकारों को पुरस्कार मिले तो दूसरी ओर भारत के वर्ल्ड फेमस सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन को कांस 2024 के प्रतिष्ठित ‘पियरे एंजेन्यूक्स एक्सिलेंस इन सिनेमैटोग्राफी’ सम्मान दिया गया।
– कार्यक्रम में भारत की बालीवुड स्‍टार प्रीति जिंदा भी मौजूद थी। उन्‍होंने ही ये सम्‍मान संतोष को दिया।

संतोष ये सम्‍मान पाने वाले पहले एशियाई
– संतोष सिवन यह सम्मान पाने वाले पहले एशियाई हैं।

अवार्ड के बारे में
– एंजेन्यूक्स ने ये अवार्ड वर्ष 2013 में शुरू किया था।
– एंजेन्यूक्स फिल्मों की शूटिंग के लिए कैमरा और कैमरे का आधुनिक लेंस बनाने वाली कंपनी है जो कांस फिल्म समारोह की ऑफिशियल पार्टनर है।
– एंजेन्यूक्स कंपनी ने ही सबसे पहले SLR (सिंगल लेंस रिफ्लेक्स) कैमरा और जूम लेंस का आविष्कार किया था।
– इसी कंपनी के कैमरे ने नासा के रेंजर 7 चंद्रमा मिशन में 31 जुलाई 1964 को पहली बार चंद्रमा की सतह की नजदीकी और क्लोज-अप तस्वीरें भेजी थीं।
– इस कंपनी ने 2013 में कांस फिल्म समारोह के साथ मिलकर सिनेमैटोग्राफी के क्षेत्र में लाइफ टाइम अचीवमेंट और एनकरेजमेंट अवॉर्ड शुरू किया था जो अब तक जारी है।

57 फिल्मों की सिनेमैटोग्राफी की
– संतोष ने करीब 57 फिल्मों की सिनेमैटोग्राफी की है और 17 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया है।
– उनके पेशेवर सफर की शुरूआत वर्ष 1998 में मणिरत्‍नम की मूवी “दिल से” से हुई थी जिसमें प्रीति जिंटा थीं।
– अभी संतोष आमिर खान और राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लाहौर 1947’ और रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग में लगे हैं।
– इसके साथ ही वो अपनी फिल्म ‘जूनी’ की भी शूटिंग में व्यस्त हैं।

————-
10. किस देश को कोलंबो प्रोसेज 2024-26 के लिए अध्यक्षता मिली?
Which country got the chairmanship for Colombo Process 2024-26?

a. फिलीपींस
b. जापान
c. भारत
d. चीन

Answer: c. भारत

– भारत 2003 में इसकी स्थापना के बाद पहली बार क्षेत्रीय समूह कोलंबो प्रोसेस का अध्यक्ष बना है।
– कोलंबो प्रक्रिया दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रवासी श्रमिक (migrant workers) मूल देशों की एक क्षेत्रीय परामर्श प्रक्रिया है।
– यह विदेशी रोजगार पर आदान-प्रदान के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। जिसमें एशिया के 12 सदस्य देश शामिल हैं।
– विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘ एक्स’ पर घोषणा की कि भारत 2024-26 के कार्यकाल के लिए कोलंबो प्रक्रिया की अध्यक्षता करेगा।
– इस फोरम का उद्देश्य अपने सदस्य देशों के बीच सुरक्षित, व्यवस्थित और कानूनी प्रवास को बढ़ावा देना है।


PDF Download: Click here


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *