यह 4 जुलाई 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।
PDF Download: Click here
1. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया?
Who has been appointed as the new Chairman of the National Medical Commission (NMC) by the Appointments Committee of the Cabinet?
a. डॉ. बीएन गंगाधर
b. डॉ. संजय बिहारी
c. डॉ. अनिल डीक्रूज़
d. डॉ. राजेंद्र अच्युत बडवे
Answer: a. डॉ. बीएन गंगाधर
– वह निम्हान्स (National Institute of Mental Health & Neurosciences) के पूर्व निदेशक और मेडिकल असेस्मेंट एंड रेटिंग बोर्ड के अध्यक्ष भी थे।
– उन्हें नेशनल मेडिकल कमीशन का नया अध्यक्ष बनाया गया है।
– जबकि डॉ. संजय बिहारी को चिकित्सा मूल्यांकन एवं रेटिंग बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग
– स्थापना: 25 सितंबर 2020
– मंत्रालय: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (मंत्री JP नड्डा)
– यह आयोग मेडिकल एजुकेशन, मेडिकल प्रोफेशनल और रिसर्च को रेग्यूलेट करता है।
– इसे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह पर स्थापित किया गया था।
—————
2. केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया?
Who has been appointed by the Central Government as the new Chairman of the Central Board of Direct Taxes (CBDT)?
a. संजय कुमार वर्मा
b. प्रवीण कुमार
c. रवि अग्रवाल
d. नितिन गुप्ता
Answer: c. रवि अग्रवाल
– रवि अग्रवाल 1988 बैच के IRS अधिकारी हैं।
– उन्होंने 1 जुलाई 2024 को चार्ज लिया।
– इससे पहले नितिन गुप्ता इस पोस्ट पर थे जिनका कार्यकाल 30 जून, 2024 को समाप्त हो गया था।
– मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अग्रवाल जून 2025 तक सीबीडीटी के प्रमुख रहेंगे।
CBDT
– ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वोच्च नीति निर्धारण निकाय है।
– इसमें एक अध्यक्ष छह सदस्य हो सकते हैं।
————–
3. किस पूर्वोत्तर राज्य में सींग वाले मेंढक (horned frog) की नई प्रजाति खोजी गई, जिसका नाम ‘ज़ेनोफ़्रीस अपाटानी’ रखा गया है?
In which northeastern state a new species of horned frog was discovered, named ‘Xenophrys apatani’?
a. मणिपुर
b. अरुणाचल प्रदेश
c. असम
d. सिक्किम
Answer: b. अरुणाचल प्रदेश
– भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) के रिसचर्स की एक टीम ने सींग वाले मेंढक की एक नई प्रजाति खोजी।
– यह प्रजाति प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले में टेल वन्यजीव अभयारण्य में मिली, जिसका नाम ज़ेनोफ़्रीस अपाटानी है।
– ज़ेनोफ़्रीस अपाटानी अरुणाचल प्रदेश की अपतानी जनजाति के नाम पर रखा गया है।
– टीम में ZSI शिलांग के भास्कर सैकिया और बिक्रमजीत सिन्हा के नेतृत्व में, ZSI पुणे के केपी दिनेश, ए शबनम और ZSI ईटानगर की इलोना जैकिंटा खारकॉन्गकर शामिल थीं।
राजधानी: ईटानगर
मुख्यमंत्री: पेमा खांडू
राज्यपाल: लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनायक
आबादी: 18.25 लाख (2011)
भाषा: हिन्दी भाषा और असमिया
पड़ोसी राज्य: नागालैंड और असम।
————–
4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अगले चेयरमैन के लिए किसके नाम की सिफारिश की गई?
Whose name has been recommended for the next Chairman of State Bank of India (SBI)?
a. मनोज मुखर्जी
b. अजय श्रावस्ती
c. दिनेश कुमार खारा
d. चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी
Answer: d. चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी
– फाइनेंशियल्स सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) ने चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश की है।
– वह बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा की जगह लेंगे जो 28 अगस्त 2024 को रिटायर हो रहे हैं।
– दिनेश खारा 28 अगस्त को 63 साल के हो जाएंगे, जो SBI चेयरमैन पद के लिए उम्र की उच्चतम सीमा है।
– चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी के पास SBI में 36 साल से ज्यादा का अनुभव है।
– वह अभी इंटरनेशनल बैंकिग, ग्लोबल मार्केट और टेक्नोलॉजी विभाग का कार्य देख रहे हैं।
– उन्हें जनवरी, 2020 में प्रबंध निदेशक (MD) के तौर पर चुना गया था।
– 1988 में PO के तौर पर SBI में नौकरी शुरू की थी।
– उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा – ’30 साल में किसी ने मुझसे मेरी डिग्री के बारे में नहीं पूछा’ डिग्री सिर्फ एक प्रवेश पास है। उसके बाद कोई परवाह नहीं करता। मैंने कृषि में बीएससी किया है। साढ़े तीन दशकों में किसी ने मुझसे कभी नहीं पूछा कि मैंने क्या पढ़ा या मेरी रैंक क्या थी। आप जो शिक्षा प्राप्त करते हैं, वह जीवन भर की संपत्ति होती है।
SBI का स्थापना वर्ष: 1 July 1955
हेडक्वार्टर: मुम्बई (महाराष्ट्र)
————–
5. महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव कौन बनीं?
Who became the first woman Chief Secretary of Maharashtra?
a. नेहा पारिक
b. सुजाता सौनिक
c. राधा रतूड़ी
d. डा. एसएस संधु
Answer: b. सुजाता सौनिक
– सुजाता सौनिक 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
– उन्होंने 30 जून 2024 को चार्ज लिया।
– मुख्य सचिव के तौर पर उनका कार्यकाल एक वर्ष का होगा।
– इससे पहले वह राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल चुकी हैं।
– इनके पति मनोज सौनिक भी राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं।
राज्य में पहली महिला डीजीपी भी हैं
– IPS रश्मि शुक्ला 31 दिसंबर 2023 को राज्य की डीजीपी बनीं थीं वो महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी हैं।
राजधानी: मुंबई
मुख्यमंत्री: एकनाथ शिंदे
राज्यपाल: रमेश बैस
भाषा: मराठी
आबादी: 20 मिलियन (2021)
पड़ोसी राज्य: गोवा, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना।
————–
6. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम बताएं, जिन्होंने 3 जुलाई 2024 को इस्तीफा दे दिया?
Name the former Chief Minister of Jharkhand who resigned on 3 July 2024?
a. हेमंत सोरेन
b. चंपई सोरेन
c. नीरज शेखर
d. विवेक वर्मा
Answer: b. चंपई सोरेन
– झारखंड के CM चंपाई सोरेन ने 3 जुलाई 2024 को राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। – इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
– रांची में CM हाउस में विधायक दल की बैठक हुई। इसमें हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया।
– चंपाई 2 फरवरी 2024 को CM बने और 3 जुलाई को इस्तीफा दे दिया।
– चंपाई सोरेन ने कहा कि गठबंधन का जो फैसला था उसी के अनुसार मैंने काम किया।
– चंपाई सबसे कम समय तक सत्ता में रहने वाले दूसरे CM हैं। – इससे पहले 2005 में शिबू सोरेन 10 दिन के लिए CM बने थे।
हेमंत सोरेन फिर CM बनेंगे
– चंपाई के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे।
– 31 जनवरी को गिरफ्तार होने से पहले हेमंत ने CM पद से इस्तीफा दे दिया था।
– जमीन घोटाले में हेमंत करीब पांच महीने जेल में रहे। वे 28 जून को रांची की बिरसा मुंडा जेल से रिहा हुए।
—————
7. स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किस बालीवुड स्टार को करियर अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा?
Which Bollywood star will be honored with the Career Achievement Award at the Locarno Film Festival in Switzerland?
a. शाहरुख खान
b. विक्की कौशल
c. आमिर खान
d. अजय देवगन
Answer: a. शाहरुख खान
– 7 अगस्त 2024 को स्विट्जरलैंड के लोकार्नो स्थित पियाजा ग्रांडे में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है।
– शाहरुख को भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय करियर के लिए ये सम्मान दिया जा रहा है।
– साथ ही शाहरुख की फिल्म ‘देवदास’ की भी इस फेस्टिवल में स्क्रीनिंग होगी।
– फेस्टिवल का समापन 17 अगस्त को होगा।
– लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए. नाजारो ने इसकी जानकारी दी।
————–
8. लियोन मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2024 का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता?
Which player won the title of Leon Masters Chess Tournament 2024?
a. विश्वनाथन आनंद
b. सैंटोस लटासा
c. अर्जुन एरिगैसी
d. वेसेलिन टोपालोव
Answer: a. विश्वनाथन आनंद
– पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने 10वीं बार इस खिताब को जीता।
– ये टूर्नामेंट स्पेन के लेयोन शहर में 30 जून 2024 को हुआ।
– उन्होंने 28 साल पहले 1996 में अपना पहला लियोन मास्टर्स का खिताब जीता था।
– 54 वर्षीय विश्वनाथन आनंद ने फाइनल में स्पेन के खिलाड़ी जैमे सैंटोस लतासा को 3-1 से हराया।
– इस प्रारूप में चार खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें विश्वनाथन आनंद उनके हमवतन अर्जुन एरिगैसी के अलावा बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव और लटासा शामिल थे।
————–
9. विश्व यूएफओ दिवस (World UFO Day) कब मनाया जाता है?
When is World UFO Day observed?
a. 2 जुलाई
b. 1 जुलाई
c. 30 जून
d. 29 जून
Answer: a. 2 जुलाई
– UFO (Unidentified flying object) या उड़नतश्तरी भी कहा जाता है।
– UFO के होने या न होने की बहस के बीच साल 2001 से World UFO Day मनाया जा रहा है.
– इसका मकसद है दुनियाभर में UFO और एलियंस की मौजूदगी पर बहस हो और सार्वजनिक तौर पर रिसर्च किए जाए.
– आसमान में दिखने वाली ऐसी कोई भी चीज जो इंसानों ने नहीं बनाई हो और वो कोई प्राकृतिक सिद्धांत (Natural theory) न हो, उसे आमतौर पर UFO कहा जाता है.
– साल 1953 में यूनाइटेड स्टेट्स एयरफोर्स ने इसे UFO का नाम दिया. जिससे इनका रिकॉर्ड रखा जा सके और बाद में रिव्यू किया जा सके. 1940-50 के दशक में इन्हें आम तौर फ्लाइंग डिस्क भी कहा जाता था.
– अमेरिका की बेहद खुफिया जगह ‘एरिया-51’ है।
– कुछ साल पहले तक अमेरिका ऐसी किसी जगह के वजूद से ही इनकार किया करता था.
– लेकिन साल 2013 में अमेरिका ने कुछ दस्तावेजों को सार्वजनिक कर ये मान लिया है कि ‘एरिया-51’ उसका स्पेशल टेस्टिंग एरिया है, जहां UFO जैसी चीजों पर भी टेस्टिंग की जाती है.
—————
10. विश्व खेल पत्रकार दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Sports Journalists Day celebrated?
a. 2 जुलाई
b. 3 जुलाई
c. 4 जुलाई
d. 5 जुलाई
Answer: a. 2 जुलाई
– इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन (AIPS) ने 1994 में विश्व खेल पत्रकार दिवस की स्थापना की।
PDF Download: Click here