4 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स – महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 4 जनवरी 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. वर्ष 2024 में ब्रिक्‍स के सदस्‍य देशों की संख्‍या 5 से बढ़कर कितनी हुई?

a. 8
b. 10
c. 12
d. 15

Answer: b. 10

– ब्रिक्‍स के वर्तमान अध्‍यक्ष रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने एक जनवरी 2024 को पांच नए देशों को स्‍थाई सदस्‍यता की घोषणा की।
– इसके साथ ही सदस्‍य देशों की कुल संख्‍या 10 हो गई है।
– नए सदस्‍य : मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात
– इससे पहले ब्रिक्‍स में सिर्फ भारत, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील ही शामिल थे।

—————
2. ब्रिक्‍स के पांच नए सदस्‍य देशों के नाम बताएं?

a. मिस्र, अर्जेंटीना, ईरान, सऊदी अरब और UAE
b. मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और UAE
c. मिस्र, पाकिस्‍तान, ईरान, सऊदी अरब और UAE
d. फ्रांस, पाकिस्‍तान, ईरान, सऊदी अरब और UAE

Answer: b. मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और UAE

– इससे पहले ब्रिक्‍स में सिर्फ भारत, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील ही शामिल थे।

—————
3. ब्रिक्‍स से सहमति मिलने के बावजूद किस देश ने इसका सदस्‍य बनने से इनकार कर दिया?

a. अर्जेंटीना
b. पाकिस्‍तान
c. फ्रांस
d. जर्मनी

Answer: a. अर्जेंटीना

– दरअसल, 2023 में दक्षिण अफ्रीका में हुए शिखर सम्मेलन के दौरान इन पांचों देशों को ब्रिक्स में शामिल करने पर औपचारिक सहमति बन गई थी।
– उस वक्त अर्जेंटीना ने भी ब्रिक्स में शामिल होने में रूचि दिखाई थी, लेकिन देश में चुनाव बाद हुए सत्ता परिवर्तन के बाद उसने दूरी बना ली है।
– अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली (जेवियर मिलेई) ने ऐलान किया है कि उनका देश ब्रिक्स का सदस्य नहीं बनेगा, क्योंकि वह परंपरागत रूप से अमेरिका का करीबी है।

अर्जेंटीना
– किस महादेश में – दक्षिणी अमेरिका
– राजधानी – ब्‍यूनस आयर्स
– राष्‍ट्रपति – जेवियर माइली
– मुद्रा – अर्जेंटीना पेसो

ब्रिक्‍स के नए सदस्‍य –

  • मिस्र
    – किस महादेश में – अफ्रीका और एशिया
    – राजधानी – काहिरा
    – राष्‍ट्रपति – अब्‍देल फतह अल सीसी
    – मुद्रा – इजिप्‍शियन पाउंड
  • इथियोपिया
    – किस महादेश में – अफ्रीका
    – राजधानी – अदीस अबाबा
    – राष्‍ट्रपति – सहले-काम ज़ेवडे
    – प्रधानमंत्री – अबी अहमद
    – मुद्रा – बीर
  • ईरान
    – किस महादेश में – एशिया
    – राजधानी – तेहरान
    – सर्वोच्‍च नेता – अली खामनेई
    – राष्‍ट्रपति – इब्राहिम रायसी
    – मुद्रा – ईरानी रियाल
  • सऊदी अरब
    – किस महादेश में – एशिया
    – राजधानी – रियाद
    – राजा – सलमान बिन अब्‍दुल अजीज अल सऊद
    – क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री – मोहम्‍मद बिन सलमान अल सऊद (MBS)
    – मुद्रा – सऊदी रियाल

संयुक्त अरब अमीरात
– किस महादेश में – एशिया
– राजधानी – आबू धाबी
– राष्‍ट्रपति – मोहम्‍मद बिन जायद अल नाहयान
– प्रधानमंत्री – मोहम्‍मद बिन राशिद अल मकतूम
– मुद्रा – UAE दिरहम

ब्रिक्‍स के पुराने सदस्‍य

  • भारत
    – राजधानी – नई दिल्‍ली
    – प्रधानमंत्री – नरेंद्र मोदी
  • रूस
    किस महादेश में – एशिया और यूरोप
    – राजधानी – मास्‍को
    – राष्‍ट्रपति – व्‍लादिमीर पुतिन
    – मुद्रा – रूबल
  • चीन
    किस महादेश में – एशिया
    – राजधानी – बीजिंग
    – राष्‍ट्रपति – शी जिनपिंग
    – मुद्रा – चाइनीज येन
  • दक्षिण अफ्रीका
    – किस महादेश में – अफ्रीका
    – राजधानी – प्रिटोरिया (कार्यकारी), केप टाउन (विधायी), ब्लोमफ़ोन्टेन (न्यायिक)
    – राष्‍ट्रपति – सिरिल रामफोसा
    – मुद्रा – साउथ अफ्रीकन रैंड
  • ब्राजील
    – किस महादेश में – दक्षिणी अमेरिका
    – राजधानी – ब्रासीलिया
    – राष्‍ट्रपति – लूला डी सिल्‍वा
    – मुद्रा – ब्राजीली रियल

—————
4. कई राज्‍यों में ट्रक ड्राइवरों ने ‘हिट एंड रन’ से संबंधित किस नये कानून के विरोध में हड़ताल किया?

a. भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106
b. भारतीय दण्‍ड संहिता (IPC) की धारा 304
c. भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 206
d. भारतीय दण्‍ड संहिता (IPC) की धारा 420

Answer: a. भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106

– संसद ने IPC की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS) का कानून पास किया है। हालांकि इसे लागू होने में दिसंबर 2024 तक का वक्‍त लग सकता है।
– ट्रक और टैक्‍सी ड्राइवर नए कानून की धारा 106 के प्रावधानों का विरोध कर रहे हैं।
– हालांकि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्‍ला ने कहा है कि यह कानून अभी लागू नहीं होगा, इसमें वक्‍त लगेगा। सभी की बातें सुनी जाएंगी।

‘हिट एंड रन’ का नया कानून क्या है?
– हिट एंड रन यानी किसी को टक्कर मारकर भाग जाना। ऐसे मामलों के लिए सरकार ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) में कुछ प्रावधान किए हैं।
– धारा 106 (2): जो कोई भी लापरवाही से वाहन चलाकर किसी व्यक्ति की मौत का कारण बनता है। घटना के तुरंत बाद किसी पुलिस या मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दिए बिना भाग जाता है। उसे 10 साल तक की सजा हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
– अगर एक्सीडेंट के बाद अपराध करने वाला पुलिस या मजिस्ट्रेट को सूचना देता है तो उसकी सजा कम हो जाएगी। भारतीय न्याय संहिता की धारा-106 (1) के तहत अधिकतम 5 साल की सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है। 3 साल से अधिक सजा होने के कारण दोनों ही धाराएं गैर-जमानती हैं, जिनमें थाने से ड्राइवर को जमानत नहीं मिलेगी।

नए कानून की जरूरत क्यों पड़ी? सरकार इसे क्यों लेकर आई?
– NCRB के मुताबिक हर साल हिट एंड रन की वजह से देश में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत होती है। रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौत के आंकड़े को घटाने के लिए केंद्र सरकार को इस कानून की जरूरत पड़ी।

अभी तक ऐसे एक्सीडेंट किस कानून से डील होते थे?
– अभी ऐसे मामले IPC कानून के जरिए डील होते हैं। रोड एक्सीडेंट होने पर चोट लगने के मामले में धारा-337 के तहत मामला दर्ज होता है जिसमें 6 महीने की सजा और 500 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।
– एक्सीडेंट होने पर चोट के साथ अगर फ्रैक्चर यानि हड्डी भी टूट जाए तो धारा-338 के तहत मामला दर्ज होता है। इस केस में दो साल तक की सजा और 1000 रुपये का जुर्माना हो सकता है।
– लापरवाही से गाड़ी चलाने पर किसी की मौत हो जाए तो धारा 304-A के तहत मामला दर्ज होता है, जिसमें 2 साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है।

देशभर के ड्राइवर्स नए कानून के प्रावधानों का विरोध क्यों कर रहे हैं, उन्हें किस बात का डर है?
– एक्सीडेंट के बाद अगर ड्राइवर मौके से नहीं भागे तो लोग उसे पकड़कर मार देते हैं। भीड़ कई बार वाहन में आग लगा देती है जिससे गाड़ी के साथ ड्राइवर भी जल जाते हैं।
– कई बार खस्ताहाल सड़क, आवारा जानवर अतिक्रमण आदि की वजह से एक्सीडेंट होते हैं। राज्य और केन्द्र सरकार की इस विफलता का खामियाजा के लिए ड्राइवरों को दण्ड नहीं मिलना चाहिए।
– पैदल यात्री या छोटी गाड़ी से टक्कर होने पर लोग एक्सीडेंट के लिए बड़ी गाड़ी के ड्राइवर को ही जिम्मेदार मानते हैं जो गलत है।
– इन कानूनों को बनाने से पहले स्टेक होल्डर्स यानि राज्य सरकारों और ड्राइवर और ट्रकों के संगठनों के साथ पर्याप्त परामर्श नहीं किया गया।

—————
5. जनवरी में आयोजित होने वाले ‘इंडियन साइंस कांग्रेस’ के किस संस्‍करण को स्‍थगित कर दिया गया?

a. 106 वां
b. 107 वां
c. 108 वां
d. 109 वां

Answer: d. 109 वां

– इंडियन साइंस कांग्रेस का आयोजन 3 से 5 जनवरी 2024 तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब में आयोजित होने वाला था।
– हालांकि इस वर्ष का आयोजन स्थगित कर दिया गया है, इसे बाद की तारीख में आयोजित करने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
– इससे पहले 2023 में इंडियन साइंस कांग्रेस का 108वें संस्‍करण का आयोजन R.T.M. नागपुर यूनिर्सिटी में हुआ था।
– उससे पहले कोविड-19 की वजह से 2021 और 2022 का समारोह आयोजित नहीं हुआ था।

सरकार और एसोसिएशन के बीच खींचतान
– इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार सरकार और इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के बीच खींचतान की वजह से इस बात का आयोजन स्‍थगित किया गया है।
– एसोसिएशन के महासचिव रंजीत कुमार वर्मा ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि हम 31 मार्च से पहले विज्ञान कांग्रेस का आयोजन करने में सक्षम होंगे और हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

किस बात पर सरकार से खींचतान
– दरअसल, 2024 का आयोजन लखनऊ यूनिवर्सिटी में होना था, लेकिन एक महीने पहले आयोजकों ने फंड की कमी का हवाला देते हुए इसे लवली प्रोफेशन यूनिर्सिटी को आयोजन स्‍थल बना दिया।
– यह एक बड़ा विवादास्‍पद मुद्दा था।
– बताया जाता है कि इसके लिए केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) से बातचीत नहीं की गई थी।
– जबकि DST इस आयोजन के लिए करीब 6 करोड़ रुपए देता है, जो आयोजन के खर्च का बड़ा स्रोत है।

इंडियन साइंस कांग्रेस
– स्‍थापना : 1914
– मुख्‍यालय : कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

————–
6. विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्‍ता का नाम बताएं?

a. विनोद वर्मा
b. राकेश बागची
c. नाना कुसुम
d. रणधीर जायसवाल

Answer: d. रणधीर जायसवाल

– रणधीर जायसवाल ने 2 जनवरी 2023 को विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता का पद ग्रहण किया।
– उन्होंने अरिंदम बागची का स्थान लिया है, जिन्हें जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।
– रणधीर जायसवाल, 1998 बैच के IFS अधिकारी हैं।
– वह इससे पहले न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत के रूप में कार्यरत थे।

—————
7. पीएम विश्वकर्मा योजना (PMVY) लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन है?

a. दिल्‍ली
b. लद्दाख
c. जम्‍मू कश्‍मीर
d. पुदुचेरी

Answer: c. जम्‍मू कश्‍मीर

– जम्मू और कश्मीर ने पीएम विश्वकर्मा योजना को लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।

क्‍या है पीएम विश्‍वकर्मा योजना
– PM नरेंद्र मोदी ने विश्‍वकर्मा जयंती (17 सितंबर) पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लॉन्‍च किया था।
– इसपर वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक 13,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
– योजना में देशभर में करीब 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को फायदा मिलेगा।

योजना के शुरूआत में 18 व्यवसायों को शामिल गया गया है
1. कारपेंटर (बढ़ई)
2. नाव बनाने वाले
3. अस्त्र बनाने वाले
4. लोहार
5. ताला बनाने वाले (मरम्मतकार)
6. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
7. सुनार
8. कुम्हार
9. मूर्तिकार
10. मोची
11. राज मिस्त्री
12. टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
13. पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
14. नाई
15. मालाकार
16. धोबी
17. दर्जी
18. मछली का जाल बनाने वाले

रियायती ब्‍याज पर लोन मिलेगा
– योजना के पहले चरण में कामगारों को 5% ब्याज दर से 1 लाख रुपए का लोन मिलेगा।
– वहीं, अगले चरण में यह रकम 2 लाख रुपए कर दी जाएगी।
– योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को दो तरह की ट्रेनिंग भी मिलेगी – बेसिक और एडवांस।
– ट्रेनिंग के दौरान रोजाना 500 रुपए की स्‍टायपेंड दी जाएगी।
– मॉडर्न टूल्‍स खरीदने के लिए 15,000 रुपए का सपोर्ट सरकार देगी।
– ब्रांडिंग, ऑनलाइन मार्केट एक्‍सेस जैसा सपोर्ट दिया जाएगा।

जम्‍मू कश्‍मीर
– उप राज्‍यपाल – मनोज सिन्‍हा

—————
8. गृह मंत्रालय ने किस कानून के तहत मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) को गैरकानूनी संगठन घोषित किया?

a. IPC
b. TADA
c. POTA
d. UAPA

Answer: d. UAPA (Unlawful Activities (Prevention) Act)

– गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) एक भारतीय कानून है जिसका उद्देश्य भारत में संगठनों द्वारा गैरकानूनी गतिविधियों को रोकना है।
– गृह मंत्रालय ने यूएपीए के तहत मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) को पांच वर्ष के लिए “गैरकानूनी संघ” घोषित किया है।
– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन और उसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में लगे हुए हैं, आतंकवादी प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं।

—————
9. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो का राष्‍ट्रपति चुनाव दूसरी बार किसने जीता?

a. मोइज़ कटुम्बी
b. फेलिक्स त्सेसीकेदी
c. एटिने त्सेसीकेदी
d. एंटनी पेंटोने

Answer: b. फेलिक्स त्सेसीकेदी

– राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने एक बार फिर लगभग 73% वोट के साथ जीत हासिल की।
– वह इससे पहले 2019 में राष्‍ट्रपति बने थे। अब हाल के चुनाव में जीत के साथ दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनेंगे।

DRC कांगो
– किस महादेश में – अफ्रीका
– राजधानी – किंशासा
– राष्‍ट्रपति – फेलिक्स त्सेसीकेदी
– मुद्रा – कांगोलेस फ़्रैंक
– पड़ोसी देश – रिपब्लिक ऑफ कांगो, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, साउथ सूडान, यूगांडा, रवांडा, बुरुंडी, तंजानिया, जाम्‍बिया और अंगोला


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *