30 & 31 मई 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 30 & 31 मई 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. UN मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 के विजेता का नाम बताएं?
Name the winner of the UN Military Gender Advocate of the Year Award 2023?

a. मेजर राधिका सेन
b. मेजर पायल छाबड़ा
c. मेजर मिताली
d. मेजर खुशबू मित्‍तल

Answer: a. मेजर राधिका सेन

– संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने इसकी जानकारी दी।
– राधिका सेन भारतीय सेना की मेजर हैं और कांगो में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मिशन में मार्च 2023 से अप्रैल 2024 तक सेवा दे चुकी हैं।
– इस मिशन में शांति सैनिक के रूप में काम करते हुए उन्‍होंने महिलाओं और लड़कियों की मदद की। उन्‍होंने स्थानीय लोगों खासकर महिलाओं के लिए अपनी सुरक्षा और मानवीय चिंताओं को आवाज देने के लिए नेटवर्क स्थापित करने में मदद की।
– इन प्रयासों के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) ने राधिका सेन को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
– यह अवार्ड राधिका सेन को 30 मई 2024 को संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर दिया गया।

रुचिका कंबोज से मिलीं राधिका सेन
– मेजर राधिका सेन ने भारतीय मिशन में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिका कंबोज से भी मुलाकात की।

प्‍लाटून कमांडर रह चुकी हैं राधिका
– राधिका ने भारतीय रैपिड डिप्लॉयमेंट बटालियन (INDRDB) के लिए MONUSCO के एंगेजमेंट प्लाटून के कमांडर के रूप में मार्च 2023 से अप्रैल 2024 तक कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) के पूर्व में सेवा की।
– वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं।
– बायोटेक इंजीनियर में स्नातक किया, इसके बाद भारतीय सेना में शामिल होने का फैसला किया था।

इस सम्‍मान को पाने वाली दूसरी महिला हैं राधिका
– राधिका ये सम्‍मान पाने वाली दूसरी महिला हैं।
– इससे पहले ये सम्‍मान वर्ष 2019 में मेजर सुमन गवानी को मिला। जिन्होंने दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के साथ काम किया।

कांगो
– राजधानी – किंशासा
– राष्‍ट्रपति – फेलिक्‍स त्‍सेसीकेदी
– प्रधानमंत्री – समा लुकोंडे
– मुद्रा – कांगोलेस फ्रैंक

————–
2. किस पर्वतारोही ने एक ही सीजन में माउंट एवरेस्ट और माउंट लोत्से की चोटियों पर चढ़ाई करके वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया?
Which mountaineer created a world record by climbing the peaks of Mount Everest and Mount Lhotse in the same season?

a. एस चीमा
b. सत्यदीप गुप्ता
c. हीरा राम सिंह
d. नाद्रे शेरपा

Answer: b. सत्यदीप गुप्ता

– भारतीय पर्वतारोही सत्यदीप गुप्ता एक सीजन में दो बार माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से पर चढ़ाई करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं।
– उन्होंने 11 घंटे और 15 मिनट में इन दोनों चोटियों को पार करने का इतिहास बनाया है।
– सत्यदीप ने 27 मई 2024 को दोपहर में 8,516 मीटर ऊंचे माउंट ल्होत्से और आधी रात को 12:45 बजे 8,849 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की।
– उन्होंने माउंट एवरेस्ट से माउंट ल्होत्से तक 11 घंटे और 15 मिनट में यात्रा करने वाले पहले भारतीय बनकर एक और रिकॉर्ड भी बनाया।
– उनके साथ पर्वतारोही गाइड पेस्टेम्बा शेरपा और नीमा उंगडी शेरपा भी थे।
– इसी सीजन में इससे पहले सत्‍यदीप गुप्ता ने 21 मई को माउंट एवरेस्ट और 22 मई को माउंट ल्होत्से पर चढ़ाई की थी।

दुनिया के सबसे ऊंचे पांच पहाड़
– माउंट एवरेस्‍ट (नेपाल और चीन में)
– K2 (भारत में {यह POK में स्थित है})
– कंचनजंगा (भारत और नेपाल)
– माउंट ल्‍होत्‍से (नेपाल और चीन)

माउंट ल्होत्से
– यह दुनिया का चौथा सबसे ऊंचा पहाड़ है।
– नेपाल और चीन की सीमा पर स्थित है।
– ऊंचाई – 8,516 m (27,940 ft)

गाइड ने माउंट एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम का वीडियो शेयर किया
– इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ माउंटेन गाइड्स (आईएफएमजीए) के गाइड विनायक मल्ला ने अपने अभियान से संबंधित फुटेज साझा की। इसमें एवरेस्ट पर भीड़ और तनावपूर्ण क्षणों को दर्शाया गया है।

————–
3. USA के ऐसे पहले पूर्व राष्‍ट्रपति का नाम बताएं, जिन्‍हें किसी अपराध के लिए दोषी ठहराया गया?
Name the first former President of USA who has been convicted of a crime?

a. जो बाइडेन
b. जॉर्ज बुश
c. डोनाल्‍ड ट्रंप
d. बराक ओबामा

Answer: c. डोनाल्‍ड ट्रंप

– डोनाल्ड ट्रम्प 30 मई 2024 को किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए।
– राष्ट्रपति चुनावों के बीच न्यूयॉर्क में लगभग 6 हफ्तों तक चली सुनवाई में उन्हें सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिया गया है।
– ट्रम्प के खिलाफ पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के केस चल रहे थे।
– यह मामला उनके पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले 2016 का है।
– अमेरिकी इतिहास में पहली बार था, जब किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया गया।

ट्रंप ने कहा – मेरे साथ धोखाधड़ी हुई
– फैसले के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि इस ट्रायल में धोखाधड़ी हुई है। जज भ्रष्‍टाचारी हैं।

ट्रम्प पर कौन से 34 आरोप लगे हैं?
– ट्रम्प पर गलत बिजनेस रिकॉर्ड दिखाने के मामले में 34 चार्ज लगाए गए हैं। ये सभी चार्ज 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए देने से जुड़े हैं।
– ट्रम्प के वकील माइकल कोहेन ने आरोप लगाया था कि उन्होंने ट्रम्प के कहने पर अपने पास से स्टॉर्मी को पैसे दिए थे, जिससे वो 2016 के चुनाव से पहले ट्रम्प के साथ अफेयर को लेकर कुछ न बोलें।

क्या दोषी करार होने के बाद भी चुनाव लड़ सकते हैं ट्रम्प
– न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प अभी भी चुनाव लड़ सकते हैं और जीते तो राष्ट्रपति भी बन सकते हैं।
– किसी शख्स के राष्ट्रपति बनने के लिए अमेरिकी संविधान में बहुत मामूली योगयताओं का जिक्र है।
– जैसे 35 साल की उम्र का होना, अमेरिका में ही जन्म लेना या कोई ऐसा जो 14 साल से अमेरिका में रह रहा हो। संविधान में राष्ट्रपति बनने के लिए कैरेक्टर और क्रिमिनल रिकॉर्ड की कोई पाबंदी नहीं है।
– एक सदी पहले ‘यूजीन वी डेब्स’ एकलौते ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने जेल में रहकर राष्ट्रपति बनने के लिए कैंपेन चलाया था। तब अब तक कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है जिसमें कोई दोषी करार शख्स चुनाव लड़ रहा हो।

—————
4. पहली बार किस अरब देश ने हवाई यात्रा करने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए नियम में बदलाव कर उनके बैंक अकाउंट में 60 हजार रुपए और रिटर्न टिकट जरूरी कर दिया?
For the first time, which Arab country changed the rules for Indian tourists traveling by air and made it mandatory to have Rs 60,000 in their bank account and a return ticket?

a. कुवैत
b. सउदी अरब
c. यूएई
d. कतर

Answer: c. यूएई

– संयुक्त अरब अमीरात ने हवाई यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए नियम में बदलाव की घोषणा की है।
– गाइडलाइंस एयरलाइंस को दे दी गई है। एयरलाइंस को अब वेरिफाई करना जरूरी है कि अकेले ट्रैवल करने वाले युवा (20-35 उम्र वाले) खास तौर पर युवतियां इन नियमों का पालन करें।

नए नियम
– नए नियमों के मुताबिक, दुबई-अबू धाबी जाने वाले पर्यटकों के बैंक अकाउंट में 60 हजार रुपए या उनके पास क्रेडिट कार्ड और रिटर्न टिकट होना जरूरी होगा।
– यात्रियों के पास वीजा के अलावा ट्रैवलिंग से जुड़े जरूरी दस्तावेज और बैंक बैलेंस दिखाने वाला एक डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए।
– इसके अलावा होटल रिजर्वेशन डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए।
– अगर यात्री किसी परिजन से मिलने जा रहा है तो उसे परिजन का एड्रेस, फोन नंबर समेत डिटेल्स भी देनी होगी।
– इन शर्तों को पूरा न करने वाले यात्रियों को दुबई और अबू धाबी एयरपोर्ट से ही वापस भारत भेज दिया जाएगा।

क्‍यों बनाया गया नया नियम
– UAE इमीग्रेशन का कहना है कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोग टूरिस्ट वीजा पर दुबई-अबू धाबी जाते हैं और वहां काम करने लगते हैं।
– इसके अलावा कुछ लोगों के पास दुबई-अबू धाबी से लौटने के पैसे नहीं होते हैं इस वजह से उन्हें डिपोर्ट किया जाता है।

सख्त जांच के दायरे में फर्स्ट टाइम टैवलर्स
– तमिलनाडु और केरल से पहली बार दुबई और अबू धाबी जाने वाले टूरिस्ट की सख्ती से जांच की जाएगी।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के कोट्टायम और इडुक्की जिले के कुछ यात्रियों को हाल में यूएई से डिपोर्ट किया गया। उनके पास यात्रा से जुड़े डॉक्यूमेंट्स नहीं थे।
– ये भी कहा गया है कि अगर यात्री उचित दस्तावेजों के बिना संयुक्त अरब अमीरात में उतरते हैं तो एयरलाइन कंपनियां जिम्मेदार होंगी।

भारतीय एयरपोर्ट्स पर चेक-इन टाइम बढाया
– यूएई इमीग्रेशन के नए नियमों का पालन करने के लिए भारतीय एयरपोर्ट्स पर जांच सख्‍त हो गई है।
– इस वजह से यात्रियों को फ्लाइट में बैठने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानियां केरल और तमिलनाडु के एयरपोर्ट्स पर आ रही है।
– चेक-इन टाइम बढ़ा दिया गया है, जिससे जांच की वजह से फ्लाइट डिले न हो।

परेशानियों का सामना कर रहे यात्री
– पिछले दिनों सिर्फ वीजा और हवाई टिकट लेकर एयरपोर्ट पहुंचने वाले सैकड़ों यात्री उड़ान नहीं भर पाए।
– यात्रियों ने इमीग्रेशन अफसर को वीजा डिटेल्स, यूएई में रहने वाले रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन नंबर और एड्रेस भी दिए लेकिन उन्हें यात्रा करने की इजाजत नहीं दी।
– जिन यात्रियों की यात्रा रद्द हो गई, उन्हें रिफंड भी नहीं दिया गया, न ही उन्हें यात्राएं री-शेड्यूल करने की इजाजत दी गई।
– बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में केरल के कोच्चि और कोझिकोड एयरपोर्ट पर जरूरी दस्तावेज नहीं होने की वजह से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
– नए नियमों के तहत मांगी गई जानकारी नहीं होने के चलते कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 20 से ज्यादा यात्रियों को दुबई की फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया।
– हर दिन कोझिकोड के कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 लोगों को यात्रा करने से रोका जा रहा है।

2023 में 1 करोड़ से ज्यादा भारतीय दुबई गए
– यूएई में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं। यह देश की कुल जनसंख्या का 30% है और भारतीयों की तादाद यहां किसी भी दूसरे देश की तुलना में सबसे ज्यादा है।
– वहीं, रूस, सऊदी अरब और इराक के बाद यूएई भारत का चौथा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है।
– दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिले डेटा के मुताबिक, वर्ष 2023 में 1 करोड़ 19 लाख भारतीय पर्यटक दुबई गए थे।
– अब नए नियमों के चलते कई लोग ट्रैवलिंग प्लान कैंसिल कर रहे हैं। ऐसे में टूरिज्म सेक्टर पर असर पड़ सकता है।

संयुक्त अरब अमीरात
राजधानी: अबू धाबी
युवराज : मोहम्मद बिन ज़ायेद बिन सुल्तान अल-नाह्यान
मुद्रा: दिरहम
भाषा: अरबी
पड़ोसी देश: ओमान और सऊदी अरब

————–
5. WHO की कौन सी वीं विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य सभा (World Health Assembly) 27 मई से 1 जून 2024 तक आयोजित की गई?
Which session of the World Health Assembly of WHO was held from May 27 to June 1, 2024?

a. 75वीं
b. 76वीं
c. 77वीं
d. 78वीं

Answer: c. 77वीं

– आयोजन कब : 27 मई से 1 जून 2024
– कहां : जिनेवा, स्विटजरलैंड
– विषय: सभी के लिए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य के लिए सभी। (All for Health, Health for All)

भारत का नेतृत्‍व किसने किया?
– भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्र ने किया।

वर्ल्ड हेल्थ असेंबली (WHA)
– WHA वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की निर्णय लेने वाली संस्था है।
– इसमें सभी WHO सदस्य राज्यों के प्रतिनिधिमंडल शामिल होते हैं और कार्यकारी बोर्ड द्वारा तैयार किए गए एक विशिष्ट स्वास्थ्य एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
– मेंबर सदस्‍य: 194
– स्‍थापना: 1948
– मुख्‍यालय : जेनेवा, स्विट्जरलैंड

WHO
– स्थापना : 1948
– हेडक्वार्टर : जिनेवा, स्विट्जरलैंड
– महानिदेशक : टेड्रोस एडनॉम
– नोट: WHO का भारतीय मुख्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है।

————–
6. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सदस्य देशों ने विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) [वार्षिक बैठक] में किस देश को आमंत्रित नहीं करने का फैसला लिया?
The member countries of the World Health Organization (WHO) decided not to invite which country to the World Health Assembly (WHA) [annual meeting]?

a. भारत
b. वियतनाम
c. ताइवान
d. लाओस

Answer: c. ताइवान

– विश्व स्वास्थ्य सभा 27 मई से 1 जून 2024 तक आयोजित की गई।
– WHO के सदस्‍य देशों ने 27 मई 2024 को संगठन की वार्षिक बैठक (WHA) में ताइवान को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया।

ऐसा क्‍यों किया?
– क्योंकि चीन ने ताइवान को इससे दूर रहने की अपील की थी।
– चीन की आपत्तियों के कारण ताइवान को अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से बाहर रखा गया है, क्योंकि चीन इस लोकतांत्रिक रूप से शासित द्वीप को अपना क्षेत्र मानता है।

चीन ने क्‍या कहा
– जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि चेन जू ने कहा कि ताइवान के लिए WHA में भाग लेने का कोई राजनीतिक आधार नहीं है, और ताइवान के अधिकारियों पर जानबूझकर स्वास्थ्य के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

ताइवान के स्वास्थ्य मंत्री क्‍या कहा
– WHO सदस्‍यों के फैसले से पहले, ताइवान के स्वास्थ्य मंत्री चिउ ताई-युआन ने कहा कि WHA असेंबली से ताइवान की अनुपस्थिति महामारी की रोकथाम के प्रयासों में बाधा बन रही है।
– उन्होंने कहा, “WHA और WHO में ताइवान की भागीदारी स्वास्थ्य का मामला है, राजनीति का नहीं।”

ताइवान विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) का सदस्‍य कब रहा?
– द हिन्‍दू न्‍यूज पेपर के अनुसार ताइवान ने वर्ष 2009 से वर्ष 2016 तक तत्कालीन राष्ट्रपति ‘मा यिंग-जियो’ के प्रशासन के तहत पर्यवेक्षक (observer) के रूप में WHO की विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) में भाग लिया।
– जिन्होंने चीन के साथ ऐतिहासिक व्यापार और पर्यटन समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।
– हालांकि, राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन के सत्ता में आने के बाद, बीजिंग ने वर्ष 2017 में ताइवान की भागीदारी को रोकना शुरू कर दिया, क्योंकि उन्होंने चीन की इस स्थिति से सहमत होने से इनकार कर दिया कि चीन और ताइवान दोनों “एक चीन” का हिस्सा हैं।

ताइवान को घेरकर चीन का युद्धाभ्‍यास
– ताइवान में चीन विरोधी नेता विलियम लाई चिंग-ते के राष्ट्रपति की शपथ के बाद चीन ने 23 और 24 मई 2024 को ताइवान को चारों तरफ से घेरकर दो दिन का युद्धाभ्यास किया।
– इससे पहले तक वह सिर्फ ताइवान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाता आया है।
– दरअसल, ताइवान में इस साल जनवरी में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले चीन ने उम्मीदवार लाई चिंग ते को अलगाववादी कहा था। साथ ही ताइवानियों को चेतावनी दी थी कि अगर वे सैन्य संघर्ष से बचना चाहते हैं, तो सही विकल्प चुनें।

चीन – ताइवान का विवाद क्‍या और क्‍यों है?
– ताइवान का आधिकारिक नाम Republic of China (ROC) है।
– जबकि चीन का आधिकारिक नाम People’s Republic of China है।
– पहले ताइवान, चीन का हिस्‍सा था। यहां दो मुख्‍य राजनीतिक दल थे- चाइनीज कम्‍युनिस्‍ट पार्टी और कांविंग तान पार्टी।
– चीन के बड़े हिस्‍से पर कांविंग तान पार्टी का कब्‍जा था।
– दोनों पार्टियों एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही थी। इसी को चीन में सिविल वॉर (1927 – 1949) कहा जाता है।
– सिविल वॉर के अंत में चीन के बड़े हिस्‍से पर कम्‍युनिस्‍ट पार्टी का कब्‍जा हो गया।
– उस वक्‍त कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के लीडर माओ जेडोंग (माओ त्‍से तुंग) थे।
– दूसरी पार्टी कांविंग तान को भागना पड़ा और वे ताइवान पहुंच गए।
– कांविंग पार्टी के लीडर च्‍यांग काई-शेक थे।
– उस वक्‍त कम्युनिस्टों की नौसेना की ताकत न के बराबर थी। इसलिए माओ की सेना समंदर पार करके ताइवान पर नियंत्रण नहीं कर सकी।
– उसी के बाद ताइवान ने खुद को चीन के तौर पर अलग देश घोषित कर दिया। इसके पहले प्रेसिडेंट चांग काई शेक बनें।
– चीन ताइवान पर दावा करता है और कहता है कि वह उसी का एक हिस्‍सा है।
– लेकिन ताइवान खुद को अलग देश बताता है।
– शी जिनपिंग ने 2019 में साफ कर दिया कि वो ताइवान को चीन में मिलाकर रहेंगे। उन्होंने इसके लिए ‘एक देश दो सिस्टम’ का फॉर्मूला दिया। ये ताइवान को स्वीकार नहीं है और वो पूरी आजादी और संप्रभुता चाहता है।

ताइवान
असली नाम : Republic of China (ROC)
राष्‍ट्रपति : त्साई इंग-वेन
नव निर्वाचित राष्‍ट्रपति : लाई चिंग-ते
मुद्रा : न्‍यू ताइवान डॉलर
आबादी : 2.9 करोड़

—————
7. हिन्‍दी पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है?
When is Hindi Journalism Day celebrated?

a. 29 मई
b. 30 मई
c. 31 मई
d. 01 जून

Answer: b. 30 मई

– हिंदी भाषा में ‘उदन्त मार्तण्ड’ के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में निकाला गया था।
– इसी वजह से इस दिन हिन्‍दी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है।
– ‘उदन्त मार्तण्ड’ को पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस : 3 मई

—————
8. विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
When is World No Tobacco Day celebrated?

a. 29 मई
b. 30 मई
c. 31 मई
d. 01 जून

Answer: c. 31 मई

2024 की थीम
– तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा करना
– Protecting Children From Tobacco Industry Interference

– इस दिवस को WHO ने घोषित किया हुआ है।
– WHO के मुताबिक, दुनिया भर में हर साल तंबाकू से होने वाली बीमारियों से करीब 80 लाख लोगों की मौत होती है।
– तंबाकू का उपयोग कैंसर, फेफड़ों की बीमारी, हृदय रोग और स्ट्रोक सहित कई पुरानी बीमारियों के लिए जिम्मेवार है।

—————
9. ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2024 किन दो देशों को संयुक्‍त रूप से आयोजित होने जा रहा है, जिसमें से एक देश में पहली बार ऐसा होगा?
Which two countries are going to jointly host the ICC Men’s T20 World Cup 2024, for the first time in one of the countries?

a. कनाडा और न्‍यूजीलैंड
b. वेस्‍टइंडीज और कनाडा
c. अमेरिका और कनाडा
d. अमेरिका और वेस्‍टइंडीज

Answer: d. अमेरिका और वेस्‍टइंडीज

– टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून 2024 से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रही है।
– अमेरिका को पहली बार किसी भी ICC इवेंट की होस्टिंग मिली है।
– अमेरिका 2028 में ओलिंपिक भी होस्ट करेगा, जिसमें क्रिकेट को शामिल किया गया है।

– अमेरिका टी-20 वर्ल्ड कप की होस्टिंग करने वाला दूसरा एसोसिएट मेंबर नेशन बनेगा।
– एसोसिएट यानी जिन्हें ICC ने टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा नहीं दिया है।
– अमेरिका से पहले वर्ष 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप एसोसिएट देश UAE में खेला गया।
– हालांकि इसे भारत ने ऑर्गनाइज कराया था, क्योंकि टूर्नामेंट के होस्टिंग राइट्स BCCI के पास थे।
– वर्ल्ड कप में पहली बार ही मॉड्युलर स्टेडियम का इस्तेमाल होगा।

पहली बार 20 टीमें खेलेंगी
– टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 अलग ग्रुप में बांटा गया है।
– हर ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज के 2 ग्रुप में जाएंगी।
– यहां दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल होंगे, जिन्हें जीतने वाली टीमों के बीच 29 जून 2024 को बारबाडोस में फाइनल खेला जाएगा।

तीन टीमें करेंगी वर्ल्ड कप डेब्यू
– अमेरिका और वेस्टइंडीज बतौर होस्ट नेशन हिस्सा बने।
– वहीं बाकी 8 टीमों ने रीजनल क्वालिफायर जीतकर टूर्नामेंट में जगह बनाई।
– कनाडा और युगांडा अपना टी-20 वर्ल्ड कप डेब्यू करेंगे।
– वहीं अमेरिका भी पहली बार ही टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगा।


PDF Download: Click here


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *