29 जून 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 29 जून 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. SCO वार्षिक शिखर सम्‍मेलन 2024 में PM मोदी ने शामिल नहीं होने का फैसला किया, उनकी जगह भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा?
PM Modi decided not to attend the SCO Annual Summit 2024, who will represent India in his place?

a. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
b. गृह मंत्री अमित शाह
c. विदेश सचिव विनय क्‍वात्रा
d. विदेश मंत्री एस जयशंकर

Answer: d. विदेश मंत्री एस जयशंकर

– यह वार्षिक शिखर सम्‍मेलन 3 और 4 जुलाई 2024 को कजाकिस्‍तान की राजधानी अस्‍ताना में आयोजित होगी।
– वैसे तो यह समिट राष्‍ट्र प्रमुखों का है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें शामिल न होने का फैसला किया है ।
– शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे।
– दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और ऑस्ट्रिया की अपनी दो देशों की यात्रा की योजना के मद्देनजर एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।
– PM मोदी 8 से 9 जुलाई तक रूस की यात्रा पर रहेंगे, जो पिछले पांच वर्षों में उनकी पहली रूस यात्रा होगी। रूस की यात्रा समाप्त करने के बाद, वे 9 जुलाई को दो दिवसीय यात्रा पर ऑस्ट्रिया जा सकते हैं।

कजाकिस्तान
– इसका ज्यादातर हिस्‍सा मध्य एशिया में है, और एक हिस्सा पूर्वी यूरोप में है।
– यह भूमि क्षेत्र के हिसाब से दुनिया का नौवां सबसे बड़ा देश और सबसे बड़ा भूमि से घिरा देश है।
– राजधानी : अस्‍ताना
– मुद्रा : कजाकिस्तान तेंगे
– जनसंख्‍या 1.96 करोड़ (2022)
– महाद्वीप: यूरोप, एशिया

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य
– चीन
– रूस
– कज़ाकिस्‍तान
– किर्गिज़स्तान
– तजाकिस्तान
– उज्बेकिस्तान
– भारत (एससीओ के साथ भारत का जुड़ाव 2005 में एक पर्यवेक्षक देश के रूप में शुरू हुआ था। 2017 में अस्ताना शिखर सम्मेलन में यह एससीओ का पूर्ण सदस्य बन गया।)
– पाकिस्तान
– ईरान (2022 में जुड़ा और 2023 में स्‍थाई सदस्‍य बना)

शंघाई सहयोग संगठन (SCO)
– स्थापना : 15 जून 2001
– मुख्यालय : बीजिंग, चीन

PM ने कजाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति से बात की
– PM मोदी ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट तोकायेव को शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन से अवगत कराया।
– आम तौर पर भारतीय प्रधानमंत्री एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेते हैं। ऐसा कम ही होता है जब PM इसमें शामिल न हों।
– भारत पिछले साल SCO का अध्यक्ष था। उसने पिछले साल जुलाई में वर्चुअल प्रारूप में एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी।

समिट के मुद्दे
– शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान की स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और एससीओ सदस्य देशों के बीच समग्र सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा होने की उम्मीद है।

SCO दुनिया का सबसे बड़ा संगठन
– शंघाई सहयोग संगठन (SCO) एक राजनीतिक, आर्थिक, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा संगठन है।
– यह भौगोलिक दायरे और जनसंख्या की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय संगठन है, जो यूरेशिया के लगभग 80% क्षेत्र और विश्व की 40% आबादी को कवर करता है।

————–
2. यूनीसेफ से जुड़ी हेल्थ इफेक्ट इंस्टीट्यूट (HEI) की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में दक्षिण एशिया में कुपोषण के बाद सबसे अधिक मौत की वजह क्‍या बताई गई?
According to the report of the Health Effects Institute (HEI) associated with UNICEF, what was the second most common cause of death in South Asia in 2021 after malnutrition?

a. वायु प्रदूषण
b. अस्‍थमा
c. कैंसर
d. टीबी

Answer: a. वायु प्रदूषण

————–
3. यूनीसेफ से जुड़ी संस्‍था HEI की रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण से दुनिया में वर्ष 2021 में 81 लाख लोगों की मौत हुई, इनमें सबसे ज्‍यादा किन दो देशों के लोग थे?
According to the report of HEI, an organization associated with UNICEF, 81 lakh people died in the world in the year 2021 due to air pollution, among them most people were from which two countries?

a. चीन और भारत
b. अमेरिका और चीन
c. नाइजीरिया और पाकिस्‍तान
d. भारत और पाकिस्‍तान

Answer: a. चीन और भारत

– रिपोर्ट का नाम: Health Effects Institute Annual Report 2023
– किसने जारी की: हेल्थ इफेक्ट इंस्टीट्यूट’ (HEI)
– कब जारी हुई: जून 2024

– इस रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा वर्ष 2021 में चीन में 23 लाख और उसके बाद भारत में 21 लाख लोगों की मौत हुई।
– ये दुनिया भर में हुई कुल मौतों का 12% है।

कुपोषण के बाद सबसे अधिक मौत वायु प्रदूषण से
– रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021 में दक्षिण एशिया में कुपोषण के बाद सबसे अधिक मौत वायु प्रदूषण की वजह से हुई।
– इसके बाद हाई ब्लड प्रेशर, खान-पान और तंबाकू का नंबर आता है।
– बच्चों में दिखाई देने वाले प्रदूषण संबंधी स्वास्थ्य प्रभावों में समय से पहले जन्म, कम वजन, अस्थमा और फेफड़ों की बीमारियां हो सकती हैं।
– ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज पर आधारित अनुमान के मुताबिक दक्षिण एशिया में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में वायु प्रदूषण से जुड़ी मृत्यु दर 100,000 में 164 है।
– जबकि दुनिया में ये औसत 100,000 में 108 है।

Particulate Matter (PM) 2.5 से ज्‍यादा मौत
– हवा में मौजूद सूक्ष्म कण (जिन्हें पीएम 2.5 के रूप में मापा जाता है) इतने छोटे होते हैं कि वे फेफड़ों तक पहुंच सकते हैं, जिससे आंख, नाक, गले और फेफड़ों में जलन, खांसी, छींक, नाक बहना और सांस लेने में तकलीफ होती है।

– रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट, आवास, जंगलों की आग और जीवाश्म ईंधन से होने वाले PM 2.5 जैसे प्रदूषक 90% मौतों की वजह हैं।
– इसके अलावा घरेलू वायु प्रदूषण, गाड़ियों के धुएं में पाए जाने वाले ओजोन गैस और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड भी जिम्मेदार हैं।
– रिपोर्ट में कहा गया है वायु प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बच्चों में देखा जा रहा है।
– बच्चे अशुद्ध हवा की वजह से होने वाली बीमारियों के लिए संवेदनशील होते हैं।
– रिपोर्ट में बताया गया है कि एयर पॉल्यूशन की वजह से होने वाला नुकसान गर्भ में ही शुरू हो जाता है, जिसका हेल्थ पर जीवन भर असर पड़ सकता है।

भारत में बच्‍चों का आंकड़ा
– भारत में सबसे ज्यादा 1,69,400 बच्चों की मौत वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों की वजह से हुई।
– ये सभी बच्चे 5 साल से कम उम्र के थे।
– भारत के बाद सबसे ज्यादा नाइजीरिया (1,14,100)
– पाकिस्तान (68,100)
– इथोपिया (31,000)
– बांग्लादेश (19,100) में बच्चों की मौत हुई।

स्वास्थ्य नीतियां बनाएं
– HEI में वैश्विक स्वास्थ्य की प्रमुख, डॉक्टर पल्लवी ने बताया कि वायु प्रदूषण का असर सबसे अधिक छोटे बच्चों, बुज़ुर्गों तथा निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों पर पड़ रहा है। ऐसे देशों में स्वास्थ्य नीतियां बनाते समय वायु प्रदूषण के प्रभाव को लेकर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

————–
4. राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार (commonwealth short story prize) 2024 के विजेता का नाम बताएं?
Name the winner of the Commonwealth Short Story Prize 2024?

a. संजना ठाकुर
b. प्रिति जिंटा
c. रश्मिी देसाई
d. रजनी प्रभा

Answer: a. संजना ठाकुर

– भारत के मुंबई निवासी लेखिका संजना ठाकुर को उनकी शॉर्ट स्‍टोरी ‘ऐश्वर्या राय’ के लिए कॉमनवेल्थ शॉर्ट स्टोरी पुरस्कार मिला।
– ये पुरस्‍कार 26 जून 2024 को लंदन में मिला इसमें 5,000 पाउंड का नकद पुरस्कार दिया गया है।
– इस पुरस्‍कार की शुरूआत वर्ष 2012 में हुई थी।
– संजना ठाकुर यह पुरस्कार जीतने वाले तीसरी भारतीय लेखिका हैं।
– वर्ष 2016 में भारतीय लेखक पाराशर कुलकर्णी को उनकी कहानी ‘काउ एंड कंपनी’ और कृतिका पांडे (2020) को ‘द ग्रेट इंडियन टी एंड स्नेक्स’ के लिए मिला था।

‘ऐश्वर्या राय’
– संजना की कहानी ‘ऐश्वर्या राय’ अवनी नाम की एक युवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक आम से घर में रहने वाली मांओं के जीवन को चुनती है।
– जबकि दूसरा किरदार असल जिंदगी की ऐश्वर्या राय जैसी दिखता है, जो बहुत सुंदर है।

————–
5. हेनली एंड पार्टनर्स की रिपोर्ट के अनुसार अमीर लोगों के पलायन (migration) के मामले में भारत की क्‍या रैंक है?
According to the report of Henley & Partners, what is the rank of India in terms of migration of rich people?

a. पहली
b. दूसरी
c. तीसरी
d. पांचवी

Answer: c. तीसरी

1. चीन
2. यूके
3. भारत

————–
6. हेनली एंड पार्टनर्स की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 में कितने करोड़पति लोगों का भारत से पलायन करने का अनुमान है?
According to the report of Henley & Partners, how many millionaires are expected to migrate from India in the year 2024?

a. 1,300
b. 2,300
c. 4,300
d. 5,300

Answer: c. 4,300

– 2024 में चीन से सबसे अधिक 15,200 और यूनाइटेड किंगडम (UK) से 9,500 करोड़पति दूसरे देशों की ओर पलायन कर सकते हैं।
– इसके बाद स्‍थान भारत का है।
– वर्ष 2024 में करीब 4,300 भारतीय करोड़पति देश छोड़ सकते हैं।
– रिपोर्ट में ये भी बात आई इसमें से अधिकांश का ठिकाना UAE है।
– इंटरनेशनल फर्म हेनली एंड पार्टनर्स की रिपोर्ट में उन लोगों की गिनती की गई है, जिसके पास कम से कम 10 लाख डॉलर (8.3 करोड़ रुपए) की संपत्ति है।

भारत में तीसरे साल घटी संख्‍या
– हालांकि अच्छी बात ये है कि भारत से रईसों के पलायन की संख्या लगातार तीसरे साल घटी है।
– वर्ष 2023 में अमीर लोगों के पलायन की संख्या 5,100 थी।
– वर्ष 2022 में 8,000 भारतीय करोड़पतियों ने भारत छोड़ा था।
– वर्ष 2013 से 2023 के बीच UAE जाने में 85% इजाफा हुआ है।
– 2024 में चीन से सबसे अधिक 15,200 और यूनाइटेड किंगडम (UK) से 9,500 करोड़पति दूसरे देशों की ओर पलायन कर सकते हैं।

दुनिया का आंकड़ा
– वर्ष 2024 में पूरी दुनिया में 1,28,000 करोड़पतियों के उनके देश छोड़ने का अनुमान लगाया गया है।
– वर्ष 2023 में कुल 1,20,000 करोड़पतियों ने अपना देश छोड़ा था। वर्ष 2019 में ये आंकड़ा 1,10,000 था।

UAE पहली पसंद
– UAE और अमेरिका वो दो देश हैं जहां सबसे अधिक रईस जाकर बस रहे हैं।
– रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2024 में 6,700 करोड़पति UAE में बस सकते हैं।
– जबकि USA में 3,200 करोड़पति के बसने का अनुमान लगाया गया है।
– इसके बाद नंबर सिंगापुर का है जहां करीब 3,500 करोड़पतियों के जाने की उम्मीद है।

– वर्ष 2023 में भी सबसे अधिक 4,700 रईस UAE में बसे थे।
– दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जहां 4,000 करोड़पति।
– तीसरे नंबर पर सिंगापुर में 3,400 लोग बसे ।
– चौथे पर अमेरिका(2,200)
– पांचवे पर कनाडा (2,100)।

UAE पसंदीदा देश बनने के कारण
– UAE में टैक्स की दरों में मिलने वाली छूट और बिजेनस के लिए बेहतर माहौल की वजह से ये अमीरों का पसंदीदा देश बन गया है।
– दुबई में अमीरों को जीरो इनकम टैक्स देना होता है इसके अलावा उद्योगपतियों के लिए यहां पर फ्लेक्सिबल टैक्स स्ट्रक्‍चर है।

करोड़पतियों के मामले में भारत 10वें नंबर पर
– रिपोर्ट कहती है कि भारत के करोड़पति लोग देश से पलायन करने के बाद भी अपने कारोबार और अचल संपत्ति को नहीं छोड़ रहे हैं।
– भारत में कुल 3,26,400 करोड़पति और 120 अरबपति हैं। करोड़पतियों के मामले में भारत दुनिया में दसवें नंबर पर है।
– पिछले 10 वर्षों के दौरान भारत में करोड़पतियों की संख्या 85 फीसदी बढ़ी है।
– भारत में 1,044 लोग हैं जिनके पास 100 मिलियन डॉलर संपत्ति है।
– इस मामले में भारत चौथे नंबर पर है।

————–
7. वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) ने किस NATO सदस्‍य देश को मनी लॉन्ड्रिंग ग्रे सूची से हटा दिया है?
Which NATO member country has been removed from the money laundering grey list by the Financial Action Task Force (FATF)?

a. तुर्किए
b. पाकिस्‍तान
c. अज़रबैजान
d. बुल्गारिया

Answer: a. तुर्किए

– FATF ने 28 जून 2024 को देश के आर्थिक सुधार को बेहतर देखते हुए उसे ग्रे सूची से हटा दिया है।
– मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण के कारण तुर्किए को 2021 में “ग्रे लिस्ट” में डाल दिया गया था।
– तुर्किए के उपराष्ट्रपति सेवडेट यिलमाज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “इस विकास के साथ, हमारे देश की वित्तीय प्रणाली में अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों का विश्वास और भी मजबूत हो गया है।”

FATF
– ये एक अंतर-सरकारी निकाय है जो आतंकवाद को सहायता देने वाले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय अपराधों को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक निर्धारित करता है ।
– इसकी स्थापना जुलाई 1989 में पेरिस (फ्रांस) में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी।

तुर्किए
राजधानी: अंकारा
राष्ट्रपति: रजब तैयब एर्दोआन
आबादी: 8.5 करोड़ (2022)
भाषा: तुर्की
मुद्रा: टर्किश लीरा
पड़ोसी देश: आर्मेनिया, अज़रबैजान, बुल्गारिया, जॉर्जिया, ग्रीस, ईरान, इराक और सीरिया

————–
8. क्रिकेट को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम देने वाले सांख्यिकीविद् फ्रैंक डकवर्थ का निधन हो गया है, वह किस देश से थे?
Statistician Frank Duckworth, who gave the Duckworth-Lewis-Stern (DLS) rule to cricket, has passed away. He was from which country?

a. ऑस्ट्रेलिया
b. इंग्लैंड
c. न्‍यूजीलैंड
d. साउथ अफ्रीका

Answer: b. इंग्लैंड

– 84 वर्ष के डकवर्थ-लुईसर्थ का 21 जून 2024 को निधन हो गया
– डकवर्थ ने अपने साथी सांख्यिकीविद् टोनी लुईस के साथ डीएलएस पद्धति को तैयार किया था।

– इस नियम का इस्तेमाल तब किया जाता है जब बारिश या किसी अन्य कारण से मैच जारी रखने में बाधा आ जाए. समय बचाने के लिए ओवरों में कटौती कर दी जाती है।
– वर्ष 2001 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (ICC) ने इस नियम को हरी झंडी दिखाई थी।
– फ्रैंक डकवर्थ और टोनी लुईस के संन्यास के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकीविद् स्टीवन स्टर्न ने इस पद्धति की बेहतरी के लिए कुछ सुधार किए।
– इसी कारण इस नियम को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न नाम दे दिया गया।
– डकवर्थ और लुईस को जून 2010 में मेंबर ऑफ ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एंपायर (एमबीई) अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

————–
9. अंतर्राष्ट्रीय संसदवाद दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Parliamentarism Day observed?

a. 01 जुलाई
b. 30 जून
c. 28 जून
d. 27 जून

Answer: b. 30 जून

वर्ष 2024 की थीम
– संसदीय कूटनीति: शांति और समझ के लिए पुल का निर्माण
– Parliamentary diplomacy: Building bridges for peace and understanding

– यह दिवस संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा घोषित है।
– हर साल, 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय संसदवाद दिवस मनाया जाता है, जो अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के गठन की स्मृति में समर्पित दिन है।
– आईपीयू की स्थापना लोकतांत्रिक शासन को बढ़ावा देने, जवाबदेही को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय संसदों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करने के महान उद्देश्य के साथ की गई थी।

अंतर-संसदीय संघ [Inter-Parliamentary Union (IPU)]
-मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
-स्थापना: 1889

PDF Download: Click here


 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *