26 & 27 मई 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 26 & 27 मई 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. कांस फिल्म फेस्टिवल पहली बार वर्ष 2024 में किस भारतीय को बेस्ट एक्ट्रेस (अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी) का अवॉर्ड मिला?
Which Indian received the Best Actress (Un Certain Regard Category) award at the Cannes Film Festival for the first time in the year 2024?

a. अनसूया सेनगुप्ता
b. पायल कपाड़िया
c. शहाना गोस्वामी
d. स्मिता पाटिल

Answer: a. अनसूया सेनगुप्ता

– कौन सा वां कांस फिल्‍म फेस्टिवल: 77वां
– किस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला: अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी
– किस फिल्‍म में एक्टिंग के लिए अवॉर्ड: द शेमलेस
– अनसूया इस कैटेगरी का टॉप अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय कलाकार हैं।

फिल्‍म और एक्टिंग के बारे में
– हिन्‍दी भाषा में फिल्‍म ‘द शेमलेस’ के लेखन और निर्देशन बल्गेरियाई डायरेक्‍टर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया है।
– फिल्‍म में ‘अनसूया सेनगुप्ता’ लीड रोल में थी, जिसके लिए उन्‍हें ये अवार्ड मिला।
– फिल्म में अनसूया ने रेणुका नाम की एक सेक्स वर्कर की भूमिका में हैं, जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है।

अवॉर्ड लेने के बाद क्‍या कहा
– 24 मई 2024 को अनसूया ने अवॉर्ड लेने के बाद अपने भाषण में कहा, ‘सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है। हमें बस बहुत, बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है।’
– उन्होंने यह पुरस्कार ‘दुनियाभर के समलैंगिक समुदाय की बहादुरी को समर्पित किया है।
– जिस कैटेगरी में अनसुइया ने यह अवॉर्ड जीता है उसी कैटेगरी में इस फिल्म को भी नॉमिनेशन मिला था। हालांकि, फिल्म यह अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाई

बोजानोव पहली बार 2014 में भारत आए
– ‘द शेमलेस’ के डायरेक्टर बोजानोव पहली बार 2014 में भारत आए थे। तब वो यहां 4 कहानियों को मिलाकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाना चाहते थे, हालांकि उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं मिल रहा था।
– वो इस फिल्म को एनिमेटेड फॉर्म में बनाने जा रहे थे, तभी उनकी मुलाकात प्रोडक्शन डिजाइनर अनसूया से हुई।
– इसके बाद उन्होंने उसे लीड रोल में कास्ट किया।
– फिल्‍म की शूटिंग भारत और नेपाल में इस फिल्म की शूटिंग की।

फेस्टिवल 14 से 25 मई तक
– कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई 2024 से 25 मई 2024 तक फ्रांस के कांस शहर में आयोजित किया गया।

मुंबई में प्रोडक्शन डिजाइनर थीं अनसूया
– कोलकाता की रहने वाली अनसूया सेनगुप्‍ता ने मुंबई में एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
– उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ के सेट को डिजाइन किया था।
– अनसूया ने अंजन दत्ता की फिल्म मैडली बंगाली से डेब्‍यू किया था, जो वर्ष 2009 में रिलीज हुई थी।
– 2016 में रिलीज संजीव शर्मा निर्देशित सात उचक्के जिसमें मनोज बाजपेयी और अनुपम खेर जैसे कलाकार हैं, का हिस्‍सा रहीं।
– इसके अलावा 2021 में रिलीज श्रीजीत मुखर्जी की फॉरगेट मी नॉट से भी जुड़ी रहीं।

—————
2. 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में किस भारतीय कन्नड़ शार्ट मूवी ने ‘ला सिनेफ’ का पहला पुरस्कार जीता?
Which Indian Kannada short movie won the first prize of La Cinef at the 77th Cannes Film Festival?

a. पर्लिस आफ ए पैनडमिक
b. सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो
c. कुशी
d. अगाथा

Answer: b. सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो

– यह शॉर्ट FTII (फिल्‍म एंड टेलिविजन इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया) के छात्र चिदानंद एस नाइक ने बनाई है।
– यह 16 मिनट की शार्ट फिक्शन फिल्म है।
– कांस फिल्म फेस्टिवल में 21 मई 2024 को इसका प्रीमियर दिखाया गया, 23 मई को इसके अवार्ड की घोषणा की गई।
– इस मूवी ने कान ला सिनेफ का पहला पुरस्कार जीता है।

अवॉर्ड पाने वाली FTII की दूसरी फिल्‍म
– दरअसल FTII की दूसरी बार एक शॉर्ट फिल्म ने कान्स में अवॉर्ड अपने नाम किया है।
– इससे पहले वर्ष 2020 में फिल्म कैटडॉग के लिए अश्मिता गुहा नियोगी ने ये पुरस्कार जीता था।

फिल्‍म की कहानी
– कन्नड़ भाषा में बनी मूवी ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन टू नो’ की कहानी एक लोक कथा पर आधारित है।
– फिल्म में एक बूढ़ी महिला के मुर्गे की चोरी से उसका गाँव हमेशा के लिए अंधेरे में डूब जाता है।

डाक्‍टर रह चुके हैं चिदानंद नाइक
– चिदानंद एस नाइक ने एमबीबीएस करने के बाद कुछ समय तक मेडिकल प्रैक्टिस की, कुछ समय बाद फिल्म निर्माण की ओर रुख किया था।
– नाइक ने बंजारा साहित्य पर अपने शोध से एक 12 मिनट की डाक्यूमेंटरी बनाई थी जिसे वर्ष 2023 में अंतरराष्ट्रीय डाक्यूमेंटरी और शार्ट फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था।
– फिल्म का नाम ‘भूल चूक टूल्स’ था।

—————-
3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने फाइनल मैच में किस टीम को हराकर 8 विकेट से IPL 2024 ट्रॉफी जीत ली?
Kolkata Knight Riders (KKR) defeated which team in the final match to win the IPL 2024 trophy by 8 wickets?

a. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK)
b. मुम्‍बई इंडियंस (MI)
c. सनराइजर्स हैदराबाद (SHR)
d. गुजरात टाइटंस (GT)

Answer: c. सनराइजर्स हैदराबाद (SHR)

कप्‍तान
– कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): श्रेयस अय्यर
– सनराइजर्स हैदराबाद (SHR): पैट कमिंस

फाइनल मैच कहां आयोजित हुआ
– चेन्‍नई में एम ए चिदंबरम स्टेडियम में फाइनल मैच 26 मई 2024 को आयोजित हुआ।
– इस स्‍टेडियम को चेपोक स्‍टेडियम भी कहा जाता है।

इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल स्‍कोर
– टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद (SHR) ने बैटिंग चुनी थी।
– सनराइजर्स हैदराबाद (SHR): 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट
– कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): 114 रन का टारगेट 10.3 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया

तीसरी बार IPL खिताब
– IPL के इतिहास में KKR की टीम का यह चौथा फाइनल मैच था। इनमें से तीन बार यह टीम जीत चुकी है।
– किन वर्षों में विजेता रही: 2012, 2014 और 2024 (2021 में हार गई थी)
– तीसरी बार की जीत 10 साल बाद मिली है।

विजेता टीम को कितनी रकम मिली
– कोलकाता नाइट राइडर्स (विनर): 20 करोड़ रुपए
– सनराइजर्स हैदराबाद (रनर अप): 12.5 करोड़ रुपए

IPL के अब तक के विजेता
– चेन्नई सुपर किंग्स (5 बार) : 2010, 2011, 2018, 2021, 2023
– मुंबई इंडियंस (5 बार) : 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
– कोलकाता नाइट राइडर्स (3 बार) : 2012, 2014, 2024
– सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार) : 2016
– राजस्थान रॉयल्स (1 बार) : 2008
– डेक्कन चार्जर्स (1 बार) : 2009
– गुजरात टाइटंस (1 बार) : 2022

—————-
4. IPL 20234 सीजन में ‘ऑरेंज कैप’ विजेता कौन हैं?
Who is the ‘Orange Cap’ winner in IPL 2024 season?

a. श्रेयस अय्यर
b. पैट कमिंस
c. विराट कोहली
d. हर्षल पटेल

Answer: c. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी)

IPL ऑरेंज कैप
– यह अवॉर्ड पूरे आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है।
– विराट कोहली ने 15 मैचों में 741 रन बनाकर IPL 2024 में ऑरेंज कैप जीती।
– विराट ने टूर्नामेंट में 154 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए।
– ऑरेंज कैप आईपीएल में सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत सम्मानों में से एक है।
– विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी हैं।

दूसरी बार विराट को ऑरेंज कैप
– विराट कोहली यह सम्मान दो बार जीतने वाले एकमात्र भारतीय बन गए हैं।
– इससे पहले 2016 में भी उन्‍हें ऑरेंज कैप मिल चुका है।

विराट कोहली का स्‍कोर (ऑरेंज कैप)
2024: 741 रन
2016: 973 रन

————–
5. IPL 2024 सीजन में ‘पर्पल कैप’ विजेता कौन हैं?
Who is the ‘Purple Cap’ winner in IPL 2024 season?

a. हर्षल पटेल
b. सुनील नरेन
c. ट्रैविस हेड
d. रमनदीप सिंह

Answer: a. हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स के खिलाड़ी)

IPL पर्पल कैप क्या है?
– इस अवॉर्ड का विजेता वह गेंदबाज होता है जिसने आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे अधिक विकेट लिए हैं।
– तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने 14 मैचों में 19.88 की औसत से 24 विकेट चटकाए।
– वह पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हैं।

————–
6. IPL 2024 के फाइनल मैच का ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड किस खिलाड़ी को मिला?
Which player got the ‘Player of the Match’ award for the final match of IPL 2024?

a. डेवोन कॉन्वे
b. एमएस धोनी
c. मिचेल स्टार्क
d. डेवोन कॉन्वे

Answer: c. मिचेल स्टार्क

– मिचेल स्टार्क ने KKR को तीसरी बार ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई।
– कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए 24 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए थे।

————–
7. IPL 2024 season Award

अवॉर्ड – विजेता – अवॉर्ड मनी
– चैंपियन: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : 20 करोड़ रुपए
– ऑरेंज कैप: विराट कोहली (10 लाख रुपये)
– पर्पल कैप: हर्षल पटेल (10 लाख रुपये)
– इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न: नितीश कुमार रेड्डी (10 लाख रुपये)
– सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (10 लाख रुपये)
– अल्टीमेट फैंटेसी खिलाड़ी : सुनील नरेन (10 लाख रुपये)
– सबसे मूल्यवान खिलाड़ी: सुनील नरेन (10 लाख रुपये)
– सीजन में सर्वाधिक छक्के: अभिषेक शर्मा (10 लाख रुपये)
– सीजन में सर्वाधिक चौके: ट्रैविस हेड (10 लाख रुपये)
– कैच ऑफ द सीजन: रमनदीप सिंह (10 लाख रुपये)
– सीज़न की सर्वश्रेष्ठ पिच और मैदान: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद (50 लाख रुपये)
– फेयरप्ले पुरस्कार: सनराइजर्स हैदराबाद (10 लाख रुपये)

————-
8. IPL 2024 Final Match Awards

अवॉर्ड – विजेता – अवॉर्ड मनी
– प्लेयर ऑफ द मैच: मिचेल स्टार्क (5 लाख रुपये)
– अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द मैच: मिशेल स्टार्क (1 लाख रुपये)
– इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच: वेंकटेश अय्यर (1 लाख रुपये)
– मैच की सर्वश्रेष्ठ ग्रीन डॉट बॉल: हर्षित राणा (1 लाख रुपये)
– मैच में सर्वाधिक चौके: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (1 लाख रुपये)
– मैच में सर्वाधिक छक्के: वेंकटेश अय्यर (1 लाख रुपये)

—————
9. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने?
Who became the first bowler to take 200 wickets in Indian Premier League (IPL) history?

a. पीयूष चावला
b. कैमरून ग्रीन
c. युजवेंद्र चहल
d. मुस्तफिजुर रहमान

Answer: c. युजवेंद्र चहल (33 वर्षीय)

– वर्ष 2024 में युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स टीम के प्लेयर हैं।
– उन्होंने 22 अप्रैल 2024 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया।

—————
10. सिकंदर भारती का निधन 4 मई 2024 को हो गया, वह किसलिए मशहूर थे?
Sikandar Bharti passed away on 4 May 2024, what was he famous for?

a. मूवी राइटर
b. एक्‍टर
c. प्रोडयूसर
d. फिल्म डायरेक्टर

Answer: d. फिल्म डायरेक्टर

– बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर सिकंदर भारती का निधन 24 मई 2024 को हो गया है।
– वह 60 वर्ष के थे, उनके परिवार में पत्नी पिंकी और तीन बच्चे सिपिका, युविका और सुकरात हैं।

इन फिल्मों का किया था निर्देशन
– ‘घर का चिराग’, ‘जालिम’, ‘रुपए दस करोड़’, ‘भाई भाई’, ‘सैनिक सिर उठा के जियो’, ‘दंडनायक’, ‘रंगीला राजा’, ‘पुलिस वाला’ और ‘दो फंटूश’।

—————
11. भारत सरकार ने असमान्‍य कदम उठाते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल विस्‍तार कितने वक्‍त के लिए किया?
Taking an unusual step, the Government of India extended the tenure of Indian Army Chief General Manoj Pandey for how long?

a. एक महीने
b. दो महीने
c. तीन महीने
d. एक वर्ष

Answer: a. एक महीने

– सरकार ने थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को एक महीने का सेवा विस्तार दे दिया।
– वह 31 मई को रिटायर होने वाले थे, हालांकि अब वह 30 जून तक इस पद पर बने रहेंगे।
– लोकसभा चुनाव के बीच उठाया गया यह बेहद असमान्य कदम है।
– सामान्यतः, सेना प्रमुखों के लिए कार्यकाल 62 वर्ष की आयु अथवा तीन वर्ष, जो भी पहले हो, तक होता है।

इतिहास में दूसरा उदाहरण
– जनरल पांडे को इस तरह सेवा विस्तार दिए जाने का यह बेहद दुलर्भ मामला है।
– इससे पहले एक ही बार ऐसा मौका आया है, वह 1970 के दशक की शुरुआत में।
– तब की इंदिरा गांधी सरकार ने तत्कालीन आर्मी चीफ जनरल जीजी बेवूर के सर्विस पीरियड को एक साल के लिए बढ़ा दिया था।
– सैन्य एक्सपर्ट के मुताबिक, जनरल बेवूर को दिए गए सेवा विस्तार से तब लेफ्टिनेंट जनरल प्रेम भगत थल सेना प्रमुख बने बिना ही रिटायर हो गए थे।
– एक्सपर्ट्स का मानना है कि जनरल बेवूर को दिए गए इस सर्विस एक्सटेंशन ने लेफ्टिनेंट जनरल भगत का रास्ता रोक दिया था।

जनरल पांडे के बाद ये दो अधिकारी सबसे सीनियर
– इस वक्त ‘वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ’ के रूप में सेवा दे रहे लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जनरल पांडे के बाद सबसे सीनियर अधिकारी हैं।
– वहीं लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी के बाद सबसे सीनियर अफसर लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह हैं, जो दक्षिणी थल सेना कमांडर हैं।

————–
12. श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किसे पहला डाक टिकट प्राप्त हुआ?
Who received the first postal stamp to commemorate 200 years of Tamils of Indian origin in Sri Lanka?

a. श्री श्री रविशंकर
b. स्वामी रामदेव
c. श्री राजेश्वर महाराज
d. श्री श्री धर्मदास

Answer: a. श्री श्री रविशंकर (आध्यात्मिक गुरु)

– श्रीलंका के पूर्वी प्रांत के गवर्नर सेंथिल थोंडामन ने श्री श्री रविशंकर को डाक टिकट भेंट किया।
– यह टिकट उस समुदाय के लिए मान्यता प्राप्त करने का एक तरीका है जिसे दशकों से उपेक्षित किया गया है।

– इससे पहले भारत ने दिसंबर, 2023 को दिल्ली में, श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 साल पूरे होने की स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया था।

श्रीलंका
– राजधानी : श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टे (विधायी), कोलंबो (कार्यकारी और न्यायिक)
– राष्‍ट्रपति : रानिल विक्रमसिंघे
– प्रधानमंत्री : दिनेश गुणवर्धने
– मुद्रा : श्रीलंकाई रुपया


PDF Download: Click here


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *