27 जून 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 27 जून 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. 18वीं लोकसभा के अध्‍यक्ष (स्‍पीकर) कौन चुने गए?
Who has been elected as the Speaker of the 18th Lok Sabha?

a. ओम बिरला
b. के सुरेश
c. स्मृति ईरानी
d. नरेंद्र सिंह तोमर

Answer: a. ओम बिरला

– भाजपा नेता और पहले लोकसभा के अध्‍यक्ष रह चुके ओम बिरला को 26 जून 2024 को लगातार दूसरी बार स्‍पीकर के लिए चुना गया।
– चुनाव के लिए ध्‍वनिमत की प्रक्रिया अपनाई गई। विपक्ष की ओर से के. सुरेश उम्‍मीदवार थे।
– प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओम बिरला को उनके आसन तक लेकर गए।
– अगर ओम बिरला अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो बलराम जाखड़ के बाद ऐसा करने वाले दूसरे नेता होंगे।
– दूसरी बार कई नेता लोकसभा अध्यक्ष बनें, लेकिन पूरे 5-5 साल के कार्यकाल पूरे नहीं कर पाए।
– सिर्फ बलराम जाखड़ ने ही वर्ष 1980 से 1985 और 1985 से 1989 तक अपने दोनों कार्यकाल पूरे किए।
– ओम बिरला लोकसभा स्पीकर बनने वाले राजस्थान के पहले सांसद हैं।

लोकसभा के अध्यक्ष कैसे चुने जाते हैं?
– संविधान के अनुच्छेद 93 के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है. सांसद अपने में से दो सांसदों को सभापति और उप-सभापति चुनते हैं। (पिछले लोकसभा के दौरान उपाध्‍यक्ष का पद खाली रहा। इससे पहले तक उपाध्‍यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा रही है)
– सदस्यों को इस लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव से एक दिन पहले उम्मीदवारों को समर्थन का नोटिस जमा करना होता है.
– चुनाव के दिन, लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव साधारण बहुमत के ज़रिए किया जाता है. यानी जिस उम्मीदवार को उस दिन लोकसभा में मौजूद आधे से ज़्यादा सांसद वोट देते हैं, वह लोकसभा अध्यक्ष बनता है.

स्‍पीकर के काम
– लोकसभा अध्यक्ष सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिम्मेदार होता है।
– लोकसभा अध्यक्ष संसदीय बैठकों के लिए एजेंडा भी तय करता है। स्थगन प्रस्ताव और अविश्वास प्रस्ताव जैसे प्रस्ताव लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से ही लाए जाते हैं।
– सदन में अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी भी लोकसभा अध्यक्ष की होती है।
– अगर कोई सदस्य सदन दुर्व्यवहार करता है तो लोकसभा अध्यक्ष उसे निलंबित कर सकता है।
– दल-बदल के मामले में लोकसभा अध्यक्ष सदस्यों को अयोग्य घोषित कर सकता है।
– अगर सदन के नियमों को लेकर किसी तरह का विवाद होता है तो लोकसभा अध्यक्ष नियमों की व्याख्या करता है और नियमों को लागू करता है।
– इस संबंध में अध्यक्ष के फैसले को चुनौती नहीं दी जा सकती है। सदन में सत्ता और विपक्ष दोनों पक्षों के सदस्य होते हैं।
– ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष से अपेक्षा की जाती है कि वह तटस्थ रह कर सदन चलाए।

क्या लोकसभा अध्यक्ष को पद से हटाया जा सकता है?
– संविधान का अनुच्छेद 94 सदन को लोकसभा अध्यक्ष को पद से हटाने का अधिकार देता है.
– लोकसभा अध्यक्ष को 14 दिन का नोटिस देकर 50 प्रतिशत से अधिक प्रभावी बहुमत से पारित प्रस्ताव द्वारा पद से हटाया जा सकता है.
– प्रभावी बहुमत का मतलब उस दिन लोकसभा में 50% से अधिक सदस्य सांसद मौजूद होते हैं.
– इसके अलावा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 7 और 8 के अनुसार भी लोकसभा अध्यक्ष को हटाया जा सकता है.
– अगर स्पीकर स्वयं पद छोड़ना चाहें तो वो अपना इस्तीफ़ा उपाध्यक्ष (डिप्टी स्पीकर) को सौंपता है.

ओम बिरला का राजनीतिक सफर
– लोकसभा चुनाव 2024 में ओम बिरला कोटा की संसदीय सीट से सांसद चुने गए हैं। वो रहने वाले भी कोटा के ही हैं।
– वह 1979 में ही छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए थे।
– कोटा के गुमानपुरा स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे।
– वर्ष 1987 में ओम बिरला भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य बने और जल्द ही जिला अध्यक्ष बन गए।
– भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड नई दिल्‍ली और फिर राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड जयपुर (जून 1992 से जून 1995) तक अध्यक्ष बने रहे।

————
2. दस साल तक पद खाली रहने के बाद लोकसभा में नेता विपक्ष कौन बने?
Who became the Leader of the Opposition in the Lok Sabha after the post remained vacant for 10 years?

a. किशोरी लाल
b. राहुल गांधी
c. सोनिया गांधी
d. अखिलेश यादव

Answer: b. राहुल गांधी

– कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष बनाए गए।
– कांग्रेस पार्टी ने 25 जून 2024 को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद इसकी घोषणा की।
– इसके बाद कांग्रेस संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को इस संदर्भ में पत्र लिखा।
– राहुल गांधी अपने 20 साल के पॉलिटिकल करियर में पहली बार कोई संवैधानिक पद संभाल रहे हैं।
– वह इस पद पर रहने वाले गांधी परिवार के तीसरे सदस्य हैं।
– इससे पहले उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी वर्ष 1989-90 और मां सोनिया वर्ष 1999 से 2004 तक इस पद पर रह चुकी हैं।

10 साल से खाली था नेता प्रतिपक्ष का पद
– लोकसभा में दस साल से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था।
– वर्ष 2014 और 2019 में किसी विपक्षी दल के पास इसके लिए जरूरी न्यूनतम 10% सदस्य नहीं थे।
– नेता प्रतिपक्ष पद के लिए दावा पेश करने के लिए किसी भी पार्टी को कुल 543 में से 55 सदस्यों का आंकड़ा पार करना होता है।

– वर्ष 2024 के चुनाव में कांग्रेस 99 सीटों के साथ सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बनी है।
– भाजपा की 240 और एनडीए की 293 सीटों के मुकाबले इंडिया गठबंधन को 232 सीटें मिली।
– इससे पहले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 52 सीटें ही जीत पाई थी।
– वर्ष 2014 के चुनाव में पार्टी सिर्फ 44 सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी।

नेता विपक्ष के अधिकार
– संसद पर 2012 की एक आधिकारिक पुस्तिका में कहा गया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता को “is considered a shadow PM… ready to take over… if the Government resigns or is defeated” (“एक छाया प्रधानमंत्री माना जाता है… अगर सरकार इस्तीफा दे या हार जाए तो वे पदभार संभालने के लिए तैयार हैं”)
– नेता विपक्ष के रूप में राहुल को कई शक्तियां और अधिकार मिल जाएंगे।
– वे प्रधानमंत्री के साथ चीफ इलेक्शन कमिश्नर सहित चुनाव आयोग के दो अन्य सदस्यों की नियुक्ति करने वाले प्रमुख पैनल का हिस्सा होंगे।
– नेता विपक्ष लोकपाल, ED-CBI डायरेक्टर, सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर, सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमिश्नर, NHRC प्रमुख को चुनने वाले समितियों के भी सदस्य होंगे। प्रधानमंत्री इन समितियों के अध्यक्ष होते हैं।
– ऐसा पहली बार ऐसा होगा, जब इन पदों पर नियुक्ति के फैसलों में प्रधानमंत्री को राहुल गांधी का भी पक्ष सुनना होगा।
– राहुल भारत सरकार के खर्चों की जांच (ऑडिटिंग) करने वाली लोक लेखा समिति के अध्यक्ष भी होंगे।
– वह सरकार के कामकाज की लगातार समीक्षा भी करेंगे।
– वह दूसरे देशों के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री को भी राष्ट्रीय मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण देने के लिए भारत बुला सकते हैं।

नेता विपक्ष को सुविधाएं
– संसद में विपक्षी नेता अधिनियम 1977 के तहत, नेता प्रतिपक्ष का पद कैबिनेट मंत्री के समान होता है।
– इस पद पर रहने वाले नेता को केंद्रीय मंत्री के समान वेतन, भत्ता और अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
– नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल को कैबिनेट मंत्री की तरह सरकारी बंगला और सचिवालय में एक दफ्तर मिलेगा।
– उन्हें मासिक वेतन और दूसरे भत्तों के लिए 3 लाख 30 हजार रुपए मिलेंगे।
– बतौर सांसद, राहुल को हर महीने 1 लाख रुपए वेतन और 45 हजार रुपए भत्ता मिलता है।
– राहुल को कैबिनेट मंत्री के समान उच्च स्तर की सुरक्षा मिलेगी। इसके अलावा उन्हें मुफ्त हवाई यात्रा, रेल यात्रा, सरकारी गाड़ी और दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी।

UPA सरकार में भी राहुल को कैबिनेट पद का ऑफर मिला था
– मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ष 2004 और 2014 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में UPA की सरकार में भी राहुल को कैबिनेट पद लेने के लिए कहा गया था। हालांकि, तब भी उन्होंने मना कर दिया था।
– राहुल गांधी वर्ष 2017 में कांग्रेस अध्यक्ष बने और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था।

————-
3. नार्थ अटलांटिक ट्रीटी आर्गनाइजेशन (NATO) के नए सेक्रेटरी जनरल का नाम बताएं?
Who has been appointed the new Secretary General of the North Atlantic Treaty Organization (NATO)?

a. क्लोस लोहनिस
b. वायोला अमहेर्ड
c. मार्क रूट
d. अल्‍बर्ट रूसली

Answer: c. मार्क रूट

– नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट 26 जून 2024 को NATO के सेक्रेटरी जनरल बनाए गए।
– सेक्रेटरी जनरल की दौड़ में उनका मुकाबला रोमानिया के पीएम क्लोस लोहनिस से था।
– हालांकि क्लोस ने अपना नाम वापस ले लिया था।
– मार्क रूट का प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है।
– वे ऐसे समय में नाटो के सेकेट्ररी जनरल बनने जा रहे हैं, जब इस संगठन के सामने रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी एक बड़ी चुनौती मौजूद है।
– मार्क रूट का कार्यकाल 1 अक्टूबर 2024 से शुरू होगा। वे निवर्तमान सेक्रेटरी जेंस स्टॉलटेनबर्ग की जगह लेंगे।
– स्टॉलटेनबर्ग का 10 साल का कार्यकाल सितंबर में खत्म होने जा रहा है।
– रूस के 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद उनके कार्यकाल को बार-बार बढ़ाया गया।

– सेक्रेटरी जनरल इंटरनेशनल सिविल सर्वेंट होता है। वह NATO की सभी महत्वपूर्ण समितियों का अध्यक्ष होता है।
– साथ ही संगठन के अहम निर्णयों में उसकी भूमिका होती है। इसके अलावा संगठन के प्रवक्ता और अंतरराष्ट्रीय स्टाफ के प्रमुख की जिम्मदारी भी उसके पास होती है।

NATO में शामिल होना चाहता है यूक्रेन
– लिथुआनिया में जुलाई 2024 में NATO सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें यूक्रेन युद्ध और NATO की एकजुटता को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं।
– यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की बार-बार NATO में शामिल होने की अपनी मांग दोहरा रहे हैं।
– रूस लगातार इसका विरोध कर रहा है उसके बाद ही यूक्रेन रूस जंग शुरू हुई थी।
– दरअसल, जर्मनी, फ्रांस और अमेरिका जंग के दौरान यूक्रेन को NATO संगठन में शामिल करने को तैयार नहीं है। इन देशों को चिंता है कि ऐसा करने पर रूस की नाराजगी और बढ़ेगी।

NATO के बारे में
– NATO यूरोप और उत्तरी अमेरिकी देशों का एक सैन्य और राजनीतिक गठबंधन है।
– स्थापना: 4 अप्रैल 1949
– हेडक्वार्टर: बेल्जियम के ब्रसेल्स
– स्थापना के समय अमेरिका समेत 12 देश इसके सदस्य थे।
– अब 31 सदस्य देश हैं, जिनमें 29 यूरोपीय और दो उत्तर अमेरिकी देश हैं।
– इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी NATO देशों और उसकी आबादी की रक्षा करना है।
– NATO के आर्टिकल 5 के मुताबिक, इसके किसी भी सदस्य देश पर हमले को NATO के सभी देशों पर हमला माना जाएगा।
– 1952 में NATO से जुड़ा तुर्किये इसका एकमात्र मुस्लिम बहुल सदस्य देश है।

————–
4. विश्व शिल्प परिषद (WCC) से ‘विश्व शिल्प नगरी’ (World Craft City) का दर्जा पाने वाला चौथा भारतीय शहर कौन है?
Which is the fourth Indian city to receive the status of ‘World Craft City’ from the World Crafts Council (WCC)?

a. उदयपुर
b. जयपुर
c. श्रीनगर
d. हैदराबाद

Answer: c. श्रीनगर

– भारत के केंद्र शासित राज्‍य जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर को विश्व शिल्प परिषद (World Craft Council) द्वारा आधिकारिक तौर पर ‘विश्व शिल्प नगरी’ का दर्जा दिया गया है।

चौथा भारतीय शहर
– श्रीनगर ये दर्जा पाने वाला चौथा भारतीय शहर है इससे पहले जयपुर, मलप्पुरम और मैसूर अन्य भारतीय शहर हैं जिन्हें पहले World Craft City के रूप में मान्यता दी जा चुकी है।
– श्रीनगर को ‘विश्व शिल्प नगरी’ का दर्जा मिलने से हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
– जम्मू-कश्मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने सोशल मीडिया एक्‍स पर इसकी जानकारी दी।
– जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने वर्ष 2021 श्रीनगर को विश्व शिल्प शहर के रूप में मान्यता देने के साथ-साथ यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क के रूप में मान्यता देने के लिए आवेदन किया था।

राजधानी: जम्‍मू (शीतकालीन)
भाषा: कश्मीरी (कोशुर)
आबादी: 1.25 करोड़ (2011)
पड़ोसी राज्‍य: लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पंजाब

————–
5. किस राज्‍य विधानसभा ने केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना करवाने की मांग का प्रस्‍ताव जून 2024 में पारित किया?
Which state assembly passed a resolution demanding the central government to conduct caste-based census in June 2024?

a. ओडिशा
b. तेलंगाना
c. आंध्र प्रदेश
d. तमिलनाडु

Answer: d. तमिलनाडु

– मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि केंद्र सरकार को जाति आधारित जनगणना का काम जल्‍द शुरू कर देना चाहिए जो वर्ष 2021 से लंबित है।
– राज्‍य सरकार ने 26 जून 2024 को एक प्रस्‍ताव पारित कर केंद्र सरकार से जाति जनगणना कराने का आग्रह किया।
– एमके स्टालिन द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी के अध्‍यक्ष हैं।

– वर्ष 2023 में बिहार से जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी होने के बाद तमिलनाडु में भी इस तरह की मांग उठी थी। सत्तारूढ़ डीएमके सहयोगी वी विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके), एनडीए सहयोगी पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) और अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) ने पिछले साल अक्टूबर में जाति सर्वेक्षण की मांग उठाई थी।

राजधानी: चेन्‍नई
राज्‍यपाल: आरएन रवि
भाषा: तमिल

————–
6. डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, वह किस देश की टीम के खिलाड़ी हैं?
David Warner has retired from international cricket, he is a player of which country’s team?

a. न्‍यूजीलैंड
b. ऑस्ट्रेलिया
c. इंग्‍लैंड
d. साउथ अफ्रीका

Answer: b. ऑस्ट्रेलिया

– ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के सन्यास की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 26 जून 2024 को एक सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर की।

करियर
– वह तीन बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं, इसमें 2015 और 2023 का वनडे वर्ल्ड कप और 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप शामिल है।
– वॉर्नर 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे।
– टी-20 इंटरनेशनल में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
– उन्होंने 110 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 3277 रन बनाए हैं।
– उन्‍होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वर्ष 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में की था। – 112 टेस्ट मैचों में 44.59 की औसत से 8786 रन बनाए।
– इसमें 26 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।
– वनडे करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में 2009 में की थी।

————–
7. वनडे सीरीज में लगातार दो शतक लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनीं?
Who became the first female cricketer to score the most runs in an ODI series by scoring two consecutive centuries?

a. स्मृति मंधाना
b. हरमनप्रीत
c. प्रिया पूनिया
d. शेफाली वर्मा

Answer: a. स्मृति मंधाना

– स्मृति मंधाना ने 19 जून 2024 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ये रिकार्ड बनाया।
– पहले मैच में 127 गेंद पर 117 रन बनाए थे।
– फिर दूसरे वनडे में उन्होंने 120 गेंद पर 136 रन की पारी खेली थी।
– इसके बाद तीसरे मैच में 90 रन की पारी खेलकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।

क्रिकेट करियर
– बाएं हाथ ही बल्‍लेबाज स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलती हैं।
– घरेलू क्रिकेट में वह महाराष्ट्र क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करती हैं।
– जून 2018 में बीसीसीआई ने उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर’ से सम्मानित किया।
– दिसंबर 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उन्हें वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए राचेल हेहो-फ्लिंट पुरस्कार से सम्मानित किया।

————–
8. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?
When is National Statistics Day celebrated?

a. 27 June
b. 28 June
c. 29 June
d. 30 June

Answer: c. 29 June

वर्ष 2024 की थीम
– निर्णय लेने के लिए डेटा का उपयोग
– Use of Data for Decision Making.

– यह दिवस प्रशांत चंद्र महालनोबिस जयंती पर मनाया जाता है।
– वह स्टटिस्टिक्स के जीनियस रहे हैं।
– उनका जन्‍म 29 जून 1893 को हुआ था।
– देश में जनगणना समेत अन्य सर्वे करने वाली संस्था इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट की स्थापना 1931 में महालनोबिस द्वारा ही की गई थी।
– 2007 में केंद्र सरकार ने 29 जून को सांख्यिकी दिवस मनाने का ऐलान किया था।
– सामाजिक-आर्थिक नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जन जागरूकता के लिए ये दिन मनाया जाता है।

PDF Download: Click here


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *