26 जून 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 26 जून 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. किस राज्‍य की कैबिनेट ने जून 2024 में फैसला किया कि मंत्रियों का इनकम टैक्स अब प्रदेश सरकार जमा नहीं करेगी, यह टैक्‍स अब खुद मंत्रियों को जमा करना होगा?
Which state’s cabinet decided in June 2024 that the state government will no longer deposit the income tax of the ministers, now the ministers themselves will have to deposit this tax?

a. मध्‍य प्रदेश
b. उत्‍तर प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. पंजाब

Answer: a. मध्‍य प्रदेश

– मध्‍य प्रदेश सरकार ने वर्ष 1972 (52 साल पुराना) का नियम बदल दिया। जिसमें कहा गया है कि मंत्रियों को मिलने वाले भत्ते पर लगने वाला इनकम टैक्स राज्य सरकार देती थी जो अब नहीं दिया जाएगा।
– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने 25 जून 2024 को यह फैसला किया है।
– नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया
अब मंत्री खुद इनकम टैक्‍स भरेंगे।
– एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 से 2024 के लिए मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष सहित 35 जनप्रतिनिधियों का 79 लाख से ज्यादा का इनकम टैक्स प्रदेश की सरकार ने जमा किया था।
– सरकार ने पिछले पांच साल में 3.24 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया था।

मध्‍य प्रदेश
राजधानी: भोपाल
राज्‍यपाल: मंगूभाई छगनभाई पटेल
आबादी: 7.26 करोड़ (2011)
भाषा: हिंदी
पड़ोसी राज्‍य: उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान।

————-
2. किस देश का मून मिशन चांद के सबसे अंधेरे हिस्से से मिट्टी लाने वाला पहला देश बन गया है?
Which country’s Moon mission has become the first country to bring soil from the darkest part of the Moon?

a. रूस
b. भारत
c. चीन
d. फ्रांस

Answer: c. चीन

– चीन का मून मिशन चांद की सतह से मिट्टी लेकर धरती पर पहुंच गया है। इसी के साथ वह पहला देश बन गया है, जो चांद के अंधेरे हिस्से से सैंपल लाने में सफल रहा है।
– चैंग’ई-6 का री-एंट्री मॉड्यूल चीन के उत्तरी हिस्से में 25 जून 2024 को सुबह 11:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) लैंड हुआ। इसके बाद एक सर्च टीम कुछ मिनटों के अंदर इस मॉड्यूल तक पहुंच गई।

चांद का फार साइड
– चांद का फार साइड वह हिस्सा है जो धरती से दूर है और इसे कभी-कभी चांद का अंधेरे वाला हिस्सा भी कहा जाता है।
– ऐसा इसलिए क्योंकि ये हिस्सा हमें नजर नहीं आता है और इसके बारे में बहुत कम जानकारी है।

चैंग’ई-6 मिशन
– चीन ने 3 मई 2024 को चैंग’ई-6 मिशन लॉन्च किया था।
– इसका लक्ष्य चांद के सबसे दूर वाले हिस्से (जहां अंधेरा होता है) पर जाकर सैंपल इकट्ठे करके इन्हें धरती पर भेजना था।
– चीन ने 2030 तक इंसान को चांद पर भेजने का लक्ष्य रखा है, यह मिशन भी उसी टारगेट का हिस्सा है।
– चीन के मिशन से पहले तक चांद पर जा चुके सभी 10 लूनर मिशन उजाले वाले हिस्से पर ही पहुंचे हैं।
– इनमें भारत और अमेरिका भी शामिल हैं।
– ऐसे में चांद ने फार साइड से सैंपल लाकर स्पेस रेस में अमेरिका को कड़ी चुनौती दी है।
– चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि इस मिशन की सफलता चीन के सपने को सच करने में मील का पत्थर साबित होगी।

दो किलो मिट्टी लाया मिशन
– रिसर्च में संभावना जताई गई है कि चांद के इस हिस्से पर बर्फ के तौर पर पानी मौजूद है।
– अमेरिका भी चांद के इसी हिस्से पर अपना बेस बनाना चाहता है।
– रिपोर्ट के मुताबिक, चैंग’ई-6 मिशन अपने साथ चांद की सतह से दो किलो मिट्टी लेकर लौटा है।
– चांद की सतह से सैंपल इकट्ठे करने के लिए ड्रिल और रोबोटिक आर्म का इस्तेमाल किया गया था।
– इसके जरिए चांद पर मौजूद 4 अरब साल पुराने क्रेटर से मिट्टी निकाली गई।
– इसके बाद सैंपल को एक कैप्सूल में डालकर री-एंट्री व्हीकल में ट्रांसफर किया गया।
– चीन के वैज्ञानिक अब सैंपल पर रिसर्च करेंगे।
– इस दौरान चांद के साथ ही धरती और सोलर सिस्टम के बनने को लेकर स्टडी की जाएगी।
– चीन की रिसर्च पूरी होने के बाद इसे दूसरे देशों से साझा किया जाएगा।

चांद के साउथ पोल पर लैंड हुआ था चैंग’ई-6
– चैंग’ई-6 3 मई 2024 को साउथ पोल-एटकेन बेसिन पर लैंड हुआ था।
– यह चांद के तीन सबसे बड़े और प्रमुख जमीनी हिस्सों में से एक है। इसलिए इसकी साइंटिफिक वैल्यू बहुत ज्यादा है।
– चीन अपने इस मिशन के दौरान दूसरे देशों के पेलोड भी लेकर गया था।
– इनमें पाकिस्तान, फ्रांस, इटली और यूरोपियन स्पेस एजेंसी शामिल थे।
– इसका मकसद इन देशों के साथ स्पेस को-ऑपरेशन बढ़ाना था।

1731 ग्राम चट्टानें-मिट्टी लेकर लौटा था चीन का चैंग’ई-5
– चीन ने वर्ष 2004 में अपना लूनर मिशन लॉन्‍च किया था। 2007 से अब तक वह पांच रोबोटिक मिशन शुरू कर चुका है।
– चैंग’- 5, दिसंबर 2020 को चंद्रमा के उजाले वाले हिस्‍से पर उतरा था। इस मिशन के तहत चांद की 1731 ग्राम चट्टानें और मिट्टी को पृथ्वी पर लाया जा सका था।
– इससे पहले चीन का ही चैंग’ई-4 मिशन वर्ष 2019 में चांद के फार साइड पर जाने वाला पहला मिशन था।
– चीन इकलौता ऐसा देश है जो चांद के दूसरे हिस्से तक अपना लैंडर भेज पाया है।
– चैंग’ई-4 मिशन का रोवर, जिसका नाम युतु 2 है, दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाले चंद्र रोवर है। यह पांच वर्षों से चांद पर मौजूद है।
– चीनी अंतरिक्ष अधिकारियों ने इस वर्ष की शुरुआत में कहा था कि चीन वर्ष 2026 में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र के लिए अपना चांग’ए-7 मिशन प्रक्षेपित करेगा।
– जबकि वर्ष 2028 में चांग’ए-8 प्रक्षेपित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य चंद्र अनुसंधान स्टेशन की तैयारी में चंद्र संसाधनों के उपयोग के उद्देश्य से परीक्षण करना है।

चीन
राजधानी: बीजिंग
राष्ट्रपति: शी जिनपिंग
मुद्रा: चीनी युआन
भाषा: स्टैण्डर्ड चाईनीज़
आबादी: 141.22 करोड़ (2022)
पड़ोसी देश: भारत, अफगानिस्तान, भूटान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लाओस, म्यांमार, मंगोलिया, नेपाल, उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और वियतनाम।

————–
3. भारत ने किस पड़ोसी देश के रंगपुर में अपना वाणिज्य दूतावास (Consulate) खोलने की घोषणा की?
India announced to open its Consulate in Rangpur of which neighbouring country?

a. पाकिस्‍तान
b. बांग्‍लादेश
c. श्रीलंका
d. चीन

Answer: b. बांग्‍लादेश

– बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 21 और 22 जून 2024 को भारत की राजकीय यात्रा पर रही।
– इस दौरान दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई।
– प्रधानमंत्री ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा भारत देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के लोगों के लिए सेवाओं की सुविधा के लिए बांग्लादेश के रंगपुर में नया वाणिज्य दूतावास भी खोलेगा।

————-
4. शेख हसीना की राजकीय यात्रा के दौरान भारत और बांग्‍लादेश के बीच कितने नए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर हुए?
How many new MoUs were signed between India and Bangladesh during the state visit of Sheikh Hasina?

a. 5
b. 8
c. 10
d. 12

Answer: c. 10

– भारत और बांग्लादेश ने कनेक्टिविटी, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे, समुद्री क्षेत्र और नीली अर्थव्यवस्था (ब्‍लू इकोनॉमी) में संबंधों को बढ़ावा देने, आपदा प्रबंधन में सहयोग और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए 10 नए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

स्‍पेस टेक्‍नोलॉजी क्षेत्र में एमओयू
– भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने स्‍पेस टेक्‍नोलॉजी क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य भारत के लॉच व्‍हीकल से बांग्लादेश के लिए संयुक्त रूप से विकसित एक छोटे उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए सहयोग देना है।

महत्‍वपूर्ण समझौते
– दोनों देशों के बीच राजशाही (बांग्लादेश) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।
– एक बस सेवा कोलकाता और चटगांव के बीच शुरू होगी।
– सिराज कांजी में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो आईसीडी के विकास के लिए भी भारतीय सहायता की घोषणा की गई है।
– भारतीय ग्रिड के जरिये नेपाल से बांग्लादेश को बिजली निर्यात करने के निर्णय के साथ पहले उप-क्षेत्रीय बिजली व्यापार पर सहमति बनी है।
– भारतीय बिजली ग्रिड के माध्यम से 40 मेगावाट बिजली नेपाल से बांग्लादेश तक भेजी जाएगी।
– भारत की वित्तीय सहायता के साथ बांग्लादेश के माध्यम से बिहार और असम के बीच 765 किलोवाट उच्च क्षमता वाले इंटरकनेक्शन के निर्माण में तेजी लाने के लिए भी समझौता हुआ है।
– दोनों देशों के बीच व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय अनुदान से बांग्लादेश के सिराजगंज में एक नया अंतर्देशीय कंटेनर डिपो विकसित किया जाएगा।
– 1996 की गंगा जल बंटवारा संधि को नवीनीकृत करने के लिए एक संयुक्त तकनीकी समिति की स्थापना की जाएगी। गंगा जल बंटवारा संधि 2026 तक वैध है।
– भारत पारस्परिक रूप से सहमत समय सीमा के भीतर भारतीय सहायता से बांग्लादेश के अंदर तीस्ता नदी का संरक्षण और प्रबंधन करेगा।
– भारत और बांग्लादेश 54 नदियों को साझा करते हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार ने नाराजगी जताई
– दोनों प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय बैठक में तीस्ता नदी के संरक्षण और प्रबंधन और 1996 की गंगा जल संधि के नवीनीकरण पर भी चर्चा की थी।
– इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है उनका आरोप है कि केंद्र ने पड़ोसी देश के साथ बातचीत में राज्य सरकार को शामिल नहीं किया।
– जबकि, बंगाल का बांग्लादेश के साथ भौगोलिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से बहुत करीबी रिश्ता है।

ये है तीस्ता जल बंटवारे का मुद्दा
– बांग्लादेश, भारत से तीस्ता मास्टर प्लान को लेकर भी बातचीत कर सकता है। तीस्ता मास्टर प्लान के तहत बांग्लादेश बाढ़ और मिट्टी के कटाव पर रोक लगाने के साथ गर्मियों में जल संकट की समस्या से निपटना चाहता है।
– उम्मीद जताई जा रही है कि शेख हसीना इस दौरे पर कोई रास्ता तलाशने की कोशिश करेंगी।
– 414 किमी लंबी तीस्ता नदी हिमालय से निकलती है और सिक्किम के रास्ते भारत में प्रवेश करती है।
– इसके बाद ये पश्चिम बंगाल से गुजरते हुए बांग्लादेश पहुंचती हैं, जहां पर वह असम के रास्‍ते होकर आई ब्रह्मपुत्र नदी में मिल जाती है।
– तीस्ता नदी की 83% यात्रा भारत में और 17% यात्रा बांग्लादेश में होती है।
– इस दौरान सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तीनों क्षेत्रों में रहने वाले करीब 1 करोड़ लोगों की पानी से जुड़ी जरुरतें ये नदी पूरा करती है।
– बांग्लादेश तीस्ता का 50 फीसदी पानी पर अधिकार चाहता है। जबकि भारत खुद नदी के 55 फीसदी पानी का इस्तेमाल करना चाहता है।
– जानकारों के मुताबिक, अगर तीस्ता नदी जल समझौता होता है तो पश्चिम बंगाल नदी के पानी का मनमुताबिक इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
– यही वजह है कि ममता बनर्जी इसे टालती रही है।

बांग्‍लादेश
राष्ट्रपति: मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू
राजधानी: ढाका
मुद्रा: बांग्लादेशी टका
भाषा: बंगाली (बांग्ला)
आबादी: 17.12 करोड़ (2022)
पड़ोसी देश: भारत, म्‍यांमार

————-
5. हरियाणा सरकार ने राज्‍य में अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षण की सीमा 15 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने की घोषणा की?
Haryana government announced to increase the reservation limit for Other Backward Classes (OBC) in the state from 15 percent to how much?

a. 23%
b. 20%
c. 27%
d. 28%

Answer: c. 27%

– हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ग्रुप-A और B के पदों पर OBC के लिए आरक्षण 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने की घोषणा की है।
– मुख्यमंत्री 24 जून 2024 को गुरुग्राम में आयोजित OBC मोर्चा सर्व समाज समरसता सम्मेलन में बतौर अतिथि गए वहां पर ही उन्‍होंने ये घोषणा की।
– उन्होंने यह भी कहा दोनों ग्रुप में पिछड़े वर्गों के लिए रिक्त पदों के बैकलॉग को विशेष भर्ती अभियान चलाकर भरा जाएगा।
– इसके अलावा, क्रीमीलेयर के लिए वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए की जाएगी।
– केंद्र सरकार की तर्ज पर इस इनकम में वेतन और कृषि से आय को शामिल नहीं किया जाएगा, जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा।
– हरियाणा राज्‍य में OBC वर्ग की 30% आबादी है। सीएम के इस ऐलान से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।
– राज्य पिछड़े वर्ग के सदस्यों को सरकारी परियोजनाओं, सरकारी पदों पर कोटा और शैक्षणिक संस्थानों में प्रशासन का लाभ उठाने में मदद करने के लिए दो तरह के प्रमाण पत्र जारी करता है।
– राज्य सरकार के पदों के लिए बीसी प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं, लेकिन केंद्र सरकार की पहल के लिए ओबीसी प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं।

————–
6. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने भारत आए अमेरिकी प्रतिनिधमंडल की अध्‍यक्षता किसने की?
Who headed the US delegation that came to India to meet Buddhist leader Dalai Lama?

a. माइक गोकू
b. माइकल मैककॉल
c. एंटनी जॉन ब्लिंकन
d. नैंसी पेलोसी

Answer: d. नैंसी पेलोसी

– 19 जून 2024 को अमेरिका के हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी भी शामिल हैं, तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाक़ात करने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचा।
– प्रतिनिधिमंडल में अमेरिकी कांग्रेस की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी और टेक्सस से रिपब्लिकन नेता और अमेरिकी कांग्रेस के विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइकल मैककॉल शामिल हैं।
– इस दौरान अमेरिका की संसद में चीन-तिब्बत विवाद को लेकर हाल ही में पारित हुए एक बिल पर भी चर्चा हुई।
– अमेरिका के प्रति‍निधिमंडल की दलाई लामा से मुलाक़ात पर चीन ने चेतावनी वाले अंदाज़ में कहा कि अगर अमेरिका तिब्बत को चीन का हिस्सा ना मानते हुए ,अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान नहीं करेगा तो चीन इस पर ‘कड़े क़दम उठाएगा।

– वर्ष 2022 में नैंसी पेलोसी ने ताइवान का दौरा किया था और उनके दौरे के बाद चीन और अमेरिका के बीच सभी स्तर पर सहयोग महीनों बंद रहे थे।

————–
7. MSME (सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग) दिवस कब मनाया जाता है?
When is MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) Day celebrated?

a. 26 जून
b. 27 जून
c. 28 जून
d. 29 जून

Answer: b. 27 जून

– संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2017 में इस दिवस को अपनाया था।
– पहला विश्व एमएसएमई दिवस 2018 में मनाया गया था।
– सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम (एमएसएमई) वैश्विक अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो 90% व्यवसायों और 60% से 70% रोजगार के लिए जिम्मेदार हैं।
– एमएसएमई हमारे समाज के सबसे कमजोर वर्ग को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान कर रहे हैं।

————–
8. किस राज्‍य ने जून 2024 में पेपर लीक अध्यादेश को मंजूरी दी, जिसमें एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना और उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है?
Which state approved the Paper Leak Ordinance in June 2024, which provides for a fine of up to Rs 1 crore and life imprisonment?

a. मध्‍य प्रदेश
b. उत्‍तर प्रदेश
c. राजस्‍थान
d. गुजरात

Answer: b. उत्‍तर प्रदेश

– यूपी में पेपर लीक को लेकर योगी सरकार कैबिनेट ने 25 जून 2024 को पेपर लीक अध्यादेश को मंजूरी दे दी।
– अब इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा।
– पेपर लीक की बढ़ रही घटनाओं से युवाओं में काफी नाराजगी है। उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती का पेपर लीक हो गया था। इसके विरोध में अभ्यर्थियों ने कई दिनों तक लखनऊ में प्रदर्शन किया था।
– इसके बाद सरकार ने सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था।

– वहीं, नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरी बार सत्तारूढ होने के बाद ही NEET परीक्षा में अनियमितता के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।
– कई जगह से NEET के पेपर लीक होने की खबरें आ रही हैं। इसे देखते हुए सरकार ने परीक्षा कराने वाली एजेंसी के प्रमुख को बर्खास्त कर दिया।
– इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है।

राजधानी: लखनऊ
राज्‍यपाल: आनंदीबेन पटेल
आबादी: 24.40 करोड़
भाषा: हिंदी
पड़ोसी राज्‍य: उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार।

————–
9. केंद्र सरकार ने न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) किसे नियुक्‍त किया?
Who has been appointed by the Central Government as the CMD of New India Assurance Company?

a. राकेश पाल
b. गिरिजा सुब्रमण्यन
c. विनोद पासवान
d. रोजर बिन्‍नी

Answer: b. गिरिजा सुब्रमण्यन

– न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ( एनआईए ) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी है जिसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है और वित्त मंत्रालय द्वारा प्रशासित है।
– स्थापित: 23 जुलाई 1919 ; 104 साल पहले
– संस्थापक: दोराबजी टाटा

PDF Download: Click here


 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *