25 अक्‍टूबर 2023 करेंट अफेयर्स – महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 25 अक्‍टूबर 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. भारत ने किस वर्ष तक अंतरिक्ष में खुद का ‘स्‍पेस स्‍टेशन’ बनाने का लक्ष्‍य रखा है?
By which year has India set a target to build its own ‘space station’?

a. 2025
b. 2030
c. 2035
d. 2040

Answer: c. 2035

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों से कहा कि हमें 2035 तक अपना स्पेस स्टेशन बनाने और 2040 तक चंद्रमा पर मानव भेजने की योजना पर काम करना चाहिए।
– भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान 2025 में होने की संभावना है।
– PM ने वीनस ऑर्बिटर मिशन और मार्स लैंडर पर भी काम करने को कहा।

– अक्‍टूबर 2023 में इसरो के वैज्ञानिकों के साथ भारत के पहले ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन ‘गगनयान’ की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ने यह टार्गेट तय किया।

तीन एस्ट्रोनॉट 400 KM ऊपर जाएंगे, 3 दिन बाद लौटेंगे
– भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान 2025 में होने की संभावना है।
– ‘गगनयान’ में 3 दिनों के मिशन के लिए 3 सदस्यों के दल को 400 KM ऊपर पृथ्वी की कक्षा में भेजा जाएगा।
– इसके बाद क्रू मॉड्यूल को सुरक्षित रूप से समुद्र में लैंड कराया जाएगा।
– अगर भारत अपने मिशन में कामयाब रहा तो वो ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा।
– इसे पहले अमेरिका, चीन और रूस ऐसा कर चुके हैं।

क्या है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन?
– अंतरिक्ष में बार-बार जाने और आने की प्रक्रिया काफी जटिल और बेहद खर्चीली है।
– वहीं, सामान्‍य तौर पर अंतरिक्ष यात्रा में कोई स्‍पेस में रुक नहीं सकता है। ऐसे में एक ऐसे सैटेलाइट की जरूरत महसूस हुई, जिसमें वैज्ञानिक रुककर शोधकार्य कर सकें।
– इसके लिए 1998 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन लॉन्च किया गया।
– इसे बनाने में 100 अरब डॉलर से ज्यादा खर्च हो चुके हैं।
– आईएसएस दुनिया का सबसे बड़ा स्पेस स्टेशन है।
– आईएसएस धरती से करीब 400 किमी की ऊंचाई पर रहकर पृथ्‍वी के चक्कर काटता है।
– यह 28 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चक्‍कर लगाता है. इस रफ्तार पर ये महज 90 मिनट में धरती का एक चक्कर पूरा कर लेता है।

अब तक कितने स्‍पेस स्‍टेशन हुए स्‍थापित
– अंतरिक्ष के क्षेत्र में रिसर्च और स्‍टडी की शुरआत 1960 के दशक से मानी जाती है।
– दरअसल, शीतयुद्ध के दौरान छिड़ी प्रतिस्‍पर्धा के कारण इस क्षेत्र में सबसे पहले सोवियत संघ और अमेरिका ने काम शुरू किया था।
– सबसे पहले सोवियत रूस ने 1971 में अंतरिक्ष में एक स्‍पेस स्‍टेशन स्‍थापित किया। सोवियत रूस ने इसका नाम सल्‍युत रखा था।
– इसके दो साल बाद अमेरिका ने स्‍काईलैब नाम से स्‍पेस स्‍टेशन स्‍थापित किया। हालांकि ये सीमित अवधि के लिए ही था।
– अब तक 11 स्‍पेस स्‍टेशन स्‍थापित किए जा चुके हैं. हालांकि, मौजूदा समय में अंतरिक्ष में सिर्फ नासा का इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन ही काम कर रहा है।
– चीन ने 2021 में अपने स्‍थायी स्‍टेशन का एक मानवरहित मॉड्यूल ‘तियानहे’ लॉन्‍च किया है। हालांकि यह अभी प्रायोगिक दौर में ही है।

—————–
2. UP के CM ने किस मिशन के तहत नई 51 बसों को हरी झंडी दिखाई, जिसकी ड्राइवर और कंडक्‍टर महिलाएं हैं?
Under which mission did the UP CM flag off 51 new buses whose drivers and conductors are women?

a. मिशन महिला सारथी
b. मिशन महिला चालक
c. महिला कंडक्‍टर मिशन
d. मिशन गरीब चालक

Answer: a. मिशन महिला सारथी

– सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने 22 अक्‍टूबर को अयोध्‍या में राम कथा पार्क से दुर्गा अष्‍टमी के अवसर पर इन बसों को शुरू किया।

मिशन महिला सारथी
– इन बसों का संचालन विशेष रूप से ड्राइवर और कंडक्टर के रूप में महिलाएं करेंगी।
– इस पहल उद्देश्‍य महिला ड्राइवरों और कंडक्‍टरों को कनेक्‍ट और सशक्‍त बनाना है।
– यह महिलाओं के लिए एक पॉजिटिव बदलाव है।

नोट: उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री: दयाशंकर सिंह

—————
3. इंडियन आर्मी चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों को किस वर्ष से हटाना शुरू करेगी?
From which year will the Indian Army start retiring Cheetah and Chetak helicopters?

a. 2024
b. 2025
c. 2026
d. 2027

Answer: d. 2027

– द हिंदू न्‍यूज पेपर के अनुसार सेनो अपने टोटल टेक्निकल लाइफ (TTL) के पूरा होने पर इन हेलीकॉप्टरों को वर्ष 2027 से चरणबद्ध तरीके हटाएगी।
– यह घोषणा अक्‍टूबर 2023 में की।
– वर्तमान में सेना के पास मूल 246 में से 190 चीता, चेतक और चीतल हेलीकॉप्टर हैं।
– करीब 130 हेलीकॉप्टर 30 से 50 साल पुराने हैं।
– कुछ ही हेलीकॉप्टर नवीनतम है।

पूराने हेलीकॉप्टर को हटाने से पहले सेना में नए हेलीकॉप्‍टर शामिल
– सेना पूराने हेलीकॉप्टर की जगह स्‍वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) को बड़ी संख्‍या में शामिल कर सकती है।
– सेना को दिसंबर 2024 से जून 2025 के बीच छह LUH मिलने की उम्मीद है।
– आर्म्‍ड फोर्सेस एक दशक से भी अधिक समय से चीता और चेतक की जगह लेने का प्रयास कर रहे हैं।

लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH)
– एचएएल लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकासाधीन सिंगल इंजन वाला हल्का हेलीकॉप्टर है।
– इसने पहली उड़ान 6 सितंबर 2016 में बेंगलूरु भरी।
– LUH 3-टन वर्ग का हेलिकॉप्‍टर है, जिसमें टोही और निगरानी भूमिकाओं के लिए और हल्के परिवहन हेलिकॉप्‍टर के रूप में ग्लास कॉकपिट है।
– हेलिकॉप्‍टर 6.5 किमी की सर्विस सीलिंग और 400 किलोग्राम पेलोड के साथ 350 किमी की रेंज के साथ 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।

HAL
– यह भारतीय लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनी है।
– इसकी स्‍थापना 22 December 1940 में हिन्‍दुस्‍तान एयरक्राफ्ट के नाम से हुई थी। बाद में 1964 में नाम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पड़ा।

चीता हेलीकॉप्टर
– इसे फ्रांस की कंपनी एरोस्‍पेटियैल के साथ एचएएल ने मिलकर बनाया।
– इंडियन आर्मी में इसे वर्ष 1976-77 में शामिल किया।
– यह ज्‍यादा ऊंचाई पर उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर है।
– 21 जून 1972 को इसने 12,442 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरकर विश्‍व रिकॉर्ड बनाया।
– इसकी लंबाई 12.92 मी. चौड़ाई 2.38 मी. और ऊंचाई 3.09 मी. है।
– क्रूज रफ्तार 192 किमी./घंटा है।

चेतक हेलीकॉप्टर
– चेतक इंडियन एयर फोर्स के पास सबसे पुरानी ऑपरेशनल फ्लाइंग मशीन है।
– चेतक हेलीकॉप्टर दो टन वर्ग का हेलीकॉप्टर है।
– इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने फ्रांस के साथ मिलकर बनाया।
– इस हेलीकॉप्टर को वर्ष 1962 में इंडियन एयर फोर्स में शामिल किया।
– इसकी लंबाई 12.82 मी., चौडाई 2.59 मी. और ऊंचाई 2.97 मी. है।
– क्रूज रफ्तार: 185 किमी/घंटा है।

—————
4. भारत और किस देश की सेनाओं के बीच जॉइंट ट्रेनिंग एक्‍सरसाइज “एक्‍सरसाइज हरिमाउ शक्ति 2023” आयोजित हुआ?
Joint training exercise “Exercise Harimau Shakti 2023” was organized between the armies of India and which country?

a. जापान
b. मलेशिया
c. यूएसए
d. सिंगापुर

Answer: b. मलेशिया

– कब से कब तक : 23 अक्‍टूबर से 5 नवंबर 2023
– आयोजन कहां : मेघालय के उमरोई छावनी
– पिछला संस्‍करण नवंबर 2022 में पुलाई, क्‍लुआंग, मलेशिया आयोजित हुआ था।

एक्‍सरसाइज हरिमाउ शक्ति 2023
– इस एक्‍सरसाइज में दोनों सेनाओं के लगभग 120 जवान शामिल हुए।
– मलेशियाई सेना की टुकड़ी में मलेशियाई सेना की 5वीं रॉयल बटालियन के सैनिक शामिल हैं।
– भारतीय दल का प्रतिनिधित्व राजपूत रेजिमेंट की एक बटालियन कर रही है।
– इस एक्‍सरसाइज में ड्रोन/यूएवी और हेलीकॉप्टरों का उपयोग भी किया जाएगा।
– दोनों सेनाएं जंगल, अर्ध शहरी, शहरी वातावरण में जॉइंट ट्रेंनिंग करेंगी।
– इस एक्‍सरसाइज का उद्देश्‍य भारतीय सेना और मलेशियाई सेना के बीच द्विपक्षीय संबंधो को बढ़ावा देना और रक्षा सहयोग के स्‍तर को बढ़ाना है।

जॉइंट सर्विलेंस सेटर स्‍थापित होगा
– दोनों सेना एक जॉइंट कमांड पोस्‍ट और एक इंटिग्रेटैड सर्विलेंस ग्रिड के साथ जॉइंट सर्विलेंस सेटर स्‍थापित करेगी।

भारतीय सीडीएस – जनरल अनिल चौहान
इंडियन आर्मी चीफ – जनरल मनोज पांडे
इंडियन नेवी चीफ – एडमिरल आर हरी कुमार
इंडियन एयरफोर्स चीफ – एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी

मलेशिया
राजधानी: कुआला लुम्पुर
प्राइम मिनिस्‍टर: अनवर इब्राहिम
मुद्रा: रिंग्गित

—————
5. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किसने वूमेन शूटिंग (R2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1) कैटेगरी में गोल्‍ड मेडल जीता?
Who won the gold medal in the Women Shooting (R2 10 meter Air Rifle Standing SH1) category in the 4th Asian Para Games?

a. अवनि लेखरा
b. दीपा मलिक
c. भाविनाबेन पटेल
d. सीआर माधव

Answer: a. अवनि लेखरा

– उन्‍होंने 249.6 अंक के साथ यह गोल्‍ड जीता।

अवनि लेखरा के बारे में
– वह जयपुर की रहने वाली हैं।
– अवनि बचपन से ही दिव्यांग नहीं थी। वर्ष 2012 में दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई।
– इसके बाद फिर वह खड़े होने और चलने में असमर्थ हो गई।
– तब से वह व्‍हीलचेयर पर ही हैं।
– एक्सिडेंट के बाद अवनि कुछ दिन डिप्रेशन में रही और अपने आप को कुछ दिनों तक कमरे बंद कर लिया।
– माता-पिता के प्रयासों के बाद अवनि में आत्म विश्वास लौटा और अभिनव बिन्द्रा की बायोग्राफी से प्रेरणा लेकर वह निशानबाजी करने लगी।

– अपनी लेखरा ने पैरा वर्ल्‍डकप शूटिंग 2019 और 2021 में सिल्‍वर जीता था।

नोट :
– यह एशियन पैरा गेम्‍स 2022 है, जिसका आयोजन वर्ष 2023 में चीन के झेजियांग प्रांत की राजधानी हांग्जो में किया जा रहा है।
– आयोजन: 22 अक्‍टूबर से 28 अक्‍टूबर तक

—————
6. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किस एथलीट ने पुरुषों की 5000 मीटर टी11 फाइनल में गोल्‍ड मेडल जीता?
Which athlete won the gold medal in the men’s 5000 meters T11 final in the 4th Asian Para Games?

a. निषाद कुमार
b. शैलेश कुमार
c. अंकुर धामा
d. प्रवीण कुमार

Answer: c. अंकुर धामा

– उन्‍होंने 16:37.29 मिनट में यह रेस पूरी की।

अंकुर धामा
– जन्म 7 जुलाई 1994 को खेकड़ा उत्तर प्रदेश में हुआ।

—————
7. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में पुरुष हाई जम्‍प- टी47 स्‍पर्धा में किस भारतीय एथलीट ने गोल्‍ड मेडल जीता?
Which Indian athlete won the gold medal in the Men’s High Jump- T47 event in the 4th Asian Para Games?

a. निषाद कुमार
b. शैलेश कुमार
c. अंकुर धामा
d. प्रवीण कुमार

Answer: a. निषाद कुमार

– उन्‍होंने पुरुष हाई जम्‍प- टी47 स्‍पर्धा में 2.02 मीटर की जम्‍प करके गोल्‍ड मेंडल जीता।

निषाद कुमार
– वह भारतीय पैरालिंपियन और हाई जम्पर हैं।
– वह हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले हैं।
– उनके पिता किसान हैं।
– निषाद, जब वह आठ साल का था,
– तभी खेत में घास काटने वाली मशीन से उसका दाहिना हाथ कट गया।

—————
8. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में पुरुष हाई जम्‍प- टी63 स्‍पर्धा में किस भारतीय एथलीट ने गोल्‍ड मेडल जीता?
Which Indian athlete won the gold medal in the Men’s High Jump- T63 event in the 4th Asian Para Games?

a. प्रणव सूरमा
b. शैलेश कुमार
c. अंकुर धामा
d. प्रवीण कुमार

Answer: b. शैलेश कुमार

– शैलेश कुमार ने 1.82 मीटर की रिकॉर्ड जम्‍प के साथ गोल्‍ड मेडल जीता।

शैलेश कुमार
– वह एक भारतीय एथलीट हैं।
– उनका जन्‍म 8 जून 1996 को उत्तर प्रदेश में हुआ था।
– वह किसान के बेटे हैं।

—————
9. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में पुरुष हाई जम्‍प- टी64 स्‍पर्धा में किस भारतीय एथलीट ने गोल्‍ड मेडल जीता?
Which Indian athlete won the gold medal in the Men’s High Jump- T64 event in the 4th Asian Para Games?

a. प्रणव सूरमा
b. शैलेश कुमार
c. अंकुर धामा
d. प्रवीण कुमार

Answer: d. प्रवीण कुमार

– प्रवीण ने पुरुष हाई जम्‍प- टी64 स्‍पर्धा में 2.02 मीटर की जम्‍प करके गोल्‍ड मेडल जीता।
– टी64 कैटेगरी एक पैर विच्छेदन (leg amputation) वाले एथलीटों के लिए है, जो खड़े होकर प्रोस्थेटिक्स के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं।

प्रवीण कुमार
– वह एक भारतीय पैरालिंपियन हैं।
– उनका जन्‍म 15 मई 2003 को उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुआ था।

—————
10. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में पुरुष क्‍लब थ्रो एफ51 स्‍पर्धा में किस भारतीय एथलीट ने गोल्‍ड मेडल जीता?
Which Indian athlete won the gold medal in the men’s club throw F51 event in the fourth Asian Para Games?

a. प्रणव सूरमा
b. शैलेश कुमार
c. अंकुर धामा
d. प्रवीण कुमार

Answer: a. प्रणव सूरमा

– 29 वर्षीय सूरमा ने 30.01 मीटर के प्रयास के साथ एशियन पैरा गेम्‍स का रिकॉर्ड तोड़ा।

प्रणव सूरमा
– वह एक भारतीय एथलीट हैं।
– सूरमा जब 16 वर्ष के थे, तब एक दुर्घटना के बाद उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई, जिसके कारण वह लकवाग्रस्त हो गए।

—————
11. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किसने वूमेन पैरा कैनो केएल2 स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता?
Who won the gold medal in the Women’s Para Canoe KL2 event in the 4th Asian Para Games?

a. प्राची यादव
b. दीपा मलिक
c. भाविनाबेन पटेल
d. दीप्‍ती शर्मा

Answer: a. प्राची यादव

– चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में प्राची यादव यादव का दूसरा मेडल है।
– इससे पहले उन्‍होंने सिल्‍वर मेडल जीता था।

प्राची यादव
– प्राची यादव का जन्‍म 29 मई 1995 को मध्‍य प्रदेश के ग्‍वलियर में हुआ।
– वह एक भारतीय पैराकेनो एथलीट हैं।

—————
12. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स में किसने वूमेन टी20 की 400 मीटर रेस में गोल्‍ड मेडल जीता?
Who won the gold medal in the 400 meter race of Women T20 in the 4th Asian Para Games?

a. प्राची यादव
b. दीपा मलिक
c. भाविनाबेन पटेल
d. दीप्ति जीवनजी

Answer: d. दीप्ति जीवनजी

– उन्‍होंने यह रेस रिकॉर्ड 56.69 सेकेंड में पूरी की।
– ट्रैक पर उनका जज्बा बेजोड़ (unmatched) था, जिसने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।

दीप्ति जीवनजी
– दीप्ति का जन्‍म 27 सितंबर 2003 में हुआ।
– वह भारतीय पैरा एथलीट है।


PDF Download: Click here

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *