25 मार्च 2023 – करेंट अफेयर्स के टॉप 10 सवाल-जवाब विस्‍तार से

यह 25 March 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 10 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. संविधान के किस अनुच्‍छेद के प्रावधानों का प्रयोग करके ‘राहुल गांधी’ को लोकसभा से अयोग्‍य ठहराया गया?
Using the provisions of which Article of the Constitution, ‘Rahul Gandhi’ was disqualified from the Lok Sabha?

a. अनुच्‍छेद 58
b. अनुच्‍छेद 102
c. अनुच्‍छेद 106
d. अनुच्‍छेद 147

Answer: b. अनुच्‍छेद 102

– यह अनुच्‍छेद संविधान के पार्ट 5 के अंतर्गत आता है।
– लोकसभा अध्‍यक्ष ने राहुल गांधी के मामले में संविधान के अनुच्‍छेद 102 (1) (e) का इस्‍तेमाल किया।
– संविधान के इस अनुच्‍छेद के तहत जनप्रतिनिधित्‍म अधिनियम, 1951 की धारा 8 (3) के तहत राहुल गांधी को अयोग्‍य घोषित किया गया।

————
2. किस कानून के तहत ‘राहुल गांधी’ को लोकसभा से अयोग्‍य ठहराया गया?
Under which law ‘Rahul Gandhi’ was disqualified from the Lok Sabha?

Answer : जनप्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1951 (Representation of the People Act, 1951)

– राहुल गांधी वायरनाड (केरल) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे।
– लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च 2023 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया।
– अयोग्‍यता का फैसला सूरत की अदालत द्वारा मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद लिया गया।
– राहुल गांधी अपनी सजा के दिन यानी 23 मार्च से सदन से अयोग्‍य हैं।
– लोकसभा अध्‍यक्ष ने राहुल गांधी की अयोग्‍यता का फैसला संविधान के अनुच्‍छेद 102 (1) (e) के प्रावधानों के तहत जनप्रतिनिधित्‍व अधिनियम (Representation of the People Act), 1951 की धारा 8 (3) के तहत लिया गया है।
– इसके तहत वे सजा पूरी करने के 6 वर्ष तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

संविधान का अनुच्‍छेद 102
– यह अनुच्‍छेद संसद के किसी भी सदन से सांसदों की अयोग्‍यता से संबंधित है। इसका भाग 1 सांसद को अयोग्‍य घोषित करने के कारणों के बारे में है –
# भाग 1 (a) : यदि वह भारत सरकार या किसी राज्‍य सरकार के तहत लाभ का कोई पद धारण करता हो।
# भाग 1 (b) : यदि वह अदालत के द्वारा मानसिक रूप से अस्‍वस्‍थ घोषित हो।
# भाग 1 (c) : यदि वह दिवालिया हो।
# भाग 1 (d) : यदि वह भारत का नागरिक नहीं हो, या स्‍वेच्‍छा से किसी विदेशी राज्‍य की नागरिकता प्राप्‍त कर ली हो, या किसी दूसरे देश के प्रति निष्‍ठा या पालन की शपथ ली हो।
# भाग 1 (e) : यदि संसद द्वारा बनाए गए किसी भी कानून के द्वारा या उसके तहत आयोग्‍य हो।

जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (Representation of the People Act), 1951 क्या है?
– जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 संसद के सदनों और प्रत्येक राज्य के विधानमंडल के सदनों या सदनों के चुनाव के संचालन के लिए कानून है।
– कानून सदनों की सदस्यता के लिए योग्यता और अयोग्यता, चुनावों में या उनके संबंध में भ्रष्ट आचरण और अन्य अपराध और ऐसे चुनावों के संबंध में या उससे उत्पन्न होने वाले संदेहों और विवादों का निर्णय से संबंधित है।

जनप्रतिनिधित्‍व कानून के किस धारा के तहत कार्रवाई
– इस कानून धारा 8 (3) के तहत राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया गया है।
– इसमें कहा गया है: “किसी भी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए और दो साल से कम की कैद की सजा पाने वाला व्यक्ति, इस तरह की सजा की तारीख से अयोग्य हो जाएगा और उसकी रिहाई के बाद से छह साल की अवधि के लिए अयोग्य बना रहेगा।”

अयोग्यता कैसे काम करती है?
– अयोग्यता को उलटा किया जा सकता है यदि कोई उच्च न्यायालय सजा पर रोक लगाता है या सजायाफ्ता विधायक के पक्ष में अपील का फैसला करता है।
– सजा पर रोक केवल दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 389 के तहत सजा का निलंबन नहीं हो सकता है, बल्कि दोषसिद्धि पर रोक से संबंधित है।

अयोग्‍यता के कानून पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश
– हालांकि, वर्ष 2013 से पहले जनप्रतिनिधित्‍म अधिनियम, 1951 इतना सख्‍त नहीं था।
– उस वक्‍त तक इस कानून की धारा 8 (4) में यह प्रावधान था कि दोषसिद्ध की तरीख से अयोग्‍यता केवल ‘तीन महीने बीत जाने के बाद’ प्रभावी होगा। उस अवधि के भीतर, सांसद या विधायक, हाईकोर्ट के सातने सजा के खिलाफ अपील दायर कर सकते थे।
– हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2013 में ‘लिली थॉमस बनाम यूनियन ऑफ इंडिया’ के फैसले में जनप्रतिनिधित्‍म अधिनियम, 1951 की धारा 8 (4) को असंवैधानिक करार दिया।
– इसी फैसले ने लोकसभा सचिवालय को राहुल गांधी को तुरंत अयोग्‍य घोषित करने की अनुमति दी थी।

राहुल गांधी ने ही फाड़ डाला था अध्‍यादेश
– वर्ष 2013 में जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए मनमोहन सरकार अध्‍यादेश लेकर आई थी।
– 24 सितंबर 2013 को कांग्रेस सरकार ने अध्यादेश की खूबियां बताने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी।
– इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने पहुंचकर कहा था- ये अध्यादेश बकवास है और इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए।
– उन्होंने अध्यादेश की कॉपी को फाड़ दिया था। इसके बाद ये अध्यादेश वापस ले लिया गया था।
– इसकी वजह से लालू प्रसाद यादव सहित कई नेताओं की संसद सदस्‍यता से अयोग्‍य ठहरा दिया गया था।

————
3. नेवल एक्‍सरसाइज ‘कोंकण 2023’, भारत और किस देश की नौसेना के बीच आयोजित हुआ?
Naval Exercise ‘Konkan 2023’ was conducted between the Navy of India and which country?

a. फ्रांस
b. यूनाइटेड किंगडम
c. जर्मनी
d. यूएसए

Answer: b. यूनाइटेड किंगडम

– ‘कोंकण 2023’ द्विवार्षिक नेवल एक्‍सरसाइज है।
– 20 से 22 मार्च 2023 तक आयोजित इस अभ्‍यास में इंडियन नेवी और यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी ने हिस्‍सा लिया।
– इंडियन नेवी की ओर से गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस त्रिशुल ने हिस्‍सा लिया।

इंडियन नेवी चीफ – एडमिरल आर हरि कुमार

————-
4. प्रदीप सरकार का निधन 24 मार्च 2023 को हो गया, वे इनमें से क्‍या थे?
Pradeep Sarkar, who passed away on 24 March 2023, was which of the following?

a. फिल्‍म निर्देशक
b. संगीत निर्देशक
c. क्रिकेटर
d. राजनीतिज्ञ

Answer: a. फिल्‍म निर्देशक

– प्रदीप सरकार ने कई फिल्‍मों का डायरेक्‍शन किया था। इनमें सफल फिल्मों जैसे परिणीता और मरदानी शामिल है।
– उनका जन्‍म 30 अप्रैल 1955 को कोलकाता में हुआ था।

————
5. किस देश को ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) का नया सदस्‍य बनाया गया?
Which country has been made the new member of BRICS New Development Bank (NDB)?

a. यूएसए
b. जापान
c. पाकिस्‍तान
d. मिस्र

Answer: d. मिस्र (Egypt)

– मिस्र को एनडीबी में शामिल करने का नोटिफिकेशन 22 मार्च को जारी की गई।

ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी)
– इसे ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) द्वारा 2014 में स्थापित किया गया था।
– यह बैंक इंफ्रास्ट्रक्चर, उभरते हुए अर्थव्यवस्थाओं में इनोवेशन और कटिंग-एज तकनीक के माध्यम से तेज विकास के लिए सहायता प्रदान करने के लिए गठित किया गया था।
– सितंबर 2021 में NDB में बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, और उरुग्वे को शामिल किया गया था।

न्‍यू डेवलपमेंट बैंक के सदस्‍य
– बांग्‍लादेश, ब्राजील, चीन, मिस्र, भारत, रूस, दक्षिण अफ्रीका, यूएई और उरुग्‍वे

मिस्र
– राष्‍ट्रपति – अब्‍देल फतेह अल सीसी
– राजधानी – काहिरा
– मुद्रा – इजिप्शियन पाउंड

————-
6. ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) की नई प्रमुख कौन बनीं?
Who became the new head of BRICS New Development Bank (NDB)?

a. मार्कस ट्रॉयजो
b. डिल्मा रोसेफ
c. मारिया डी सिल्‍वा
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. डिल्मा रोसेफ

– डिल्‍मा रोसेफ, ब्राजील की पूर्व राष्‍ट्रपति हैं।
– उन्‍हें ब्रिक्‍स न्‍यू डेलवपमेंट बैंक का नया प्रमुख (प्रेसिडेंट) चुना गया है।

————
7. भारत में इंटरनेशनल टेलिकम्युनिकेशन यूनियन का क्षेत्रीय कार्यालय कहां खोला गया?
Where was the regional office of International Telecommunication Union opened in India?

a. नई दिल्‍ली
b. मुंबई
c. हैदराबाद
d. कोलकाता

Answer: a. नई दिल्‍ली

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च, 2023 को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU – International Telecommunication Union) के नए क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र (Innovation Centre) का उद्घाटन किया।
– ITU, इंफॉर्मेशन एंड टेलिकम्‍युनिकेशन टेक्‍नोलॉजी के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है।
– इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में है।
– भारत ने मार्च 2022 में आईटीयू के साथ एक क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

– इसे नई दिल्ली के महरौली में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स बिल्डिंग में स्थापित किया गया है।
– यह कार्यालय भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, अफगानिस्तान और ईरान की जरूरतों को पूरा करेगा, जिसका लक्ष्य राष्ट्रों के बीच समन्वय में सुधार करना और क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभप्रद आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है।

————
8. सऊदी अरब ग्रां प्री 2023 का विजेता कौन बना?
Who became the winner of Saudi Arabian Grand Prix 2023?

a. मैक्स वर्स्टापेन
b. फर्नांडो अलोंसो
c. लुईस हैमिल्टन
d. सेर्जियो पेरेज

Answer: d. सेर्जियो पेरेज

– पहला स्‍थान सेर्जियो पेरेज रहे। वे मैक्‍सिकन रेसर कार ड्राइवर हैं। रेड बुक के लिए ड्राइव करते हैं।
– दूसरे स्‍थान पर मैक्‍स वर्स्‍टापेन रहे।

———–
9. अंतर्राष्ट्रीय अजन्मे बच्चे का दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day of the Unborn Child celebrated?

a. 23 मार्च
b. 24 मार्च
c. 25 मार्च
d. 26 मार्च

Answer: c. 25 मार्च

– अजन्मे बच्चे का अंतर्राष्ट्रीय दिवस पोप जॉन पॉल द्वितीय द्वारा स्थापित किया गया था। इस दिन का उद्देश्य अजन्मे बच्चे की सुरक्षा और गर्भपात के बारे में लोगों को पहचानना और जागरूकता बढ़ाना है।

2023 की थीम – “Every Life is Precious: Celebrating the Unborn,” (हर जीवन कीमती है: अजन्मे का जश्न)

———–
10. हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day of Solidarity with Detained and Missing Staff Members observed?

a. 23 मार्च
b. 24 मार्च
c. 25 मार्च
d. 26 मार्च

Answer: c. 25 मार्च

– यह दिवस संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा घोषित है।
– संयुक्त राष्ट्र द्वारा 25 मार्च को वार्षिक रूप से यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
– यह दिन एलेक कोललेट के अपहरण की सालगिरह पर चिह्नित किया गया है।
– वह एक पूर्व पत्रकार थे जो पूर्व फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी (UNRWA) के लिए काम कर रहे थे।
– उनका 1985 में सशस्त्र बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया था, बाद में उनका शरीर कुछ साल बाद लेबनान की बेका घाटी में मिला था।
– इस दिन को मनाने का उददेश्‍य संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों और शांति सैनिकों, के साथ साथ गैर-सरकारी समुदाय और प्रेस में हमारे सहयोगियों की रक्षा के लिए कार्रवाई, न्याय की मांग करने के लिए मनाया जाता है।


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *