PDF Download: Click here
1. अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (FBI) का डायरेक्टर किस भारतीय मूल के व्यक्ति को बनाया?
Which Indian origin person has been appointed the director of the US investigation agency Federal Bureau of Investigation (FBI)?
अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (FBI) के डायरेक्टर का नाम बताएं, जिसने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली?
Name the director of the US investigative agency Federal Bureau of Investigation (FBI), who took oath with his hand on the Bhagavad Gita?
a. अजय जॉय
b. राजाकृष्णमूर्ति
c. काश पटेल
d. विवेक मूर्ति
Answer: c. काश पटेल (पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल)
– उन्होंने 21 फरवरी 2025 को ‘भगवद गीता’ पर हाथ रखकर शपथ ली।
– उन्हें FBI का नेतृत्व करने के अवसर को अपने जीवन का “सबसे बड़ा सम्मान” बताया।
कई कारणों से यह संस्था कुख्यात रही है.
– इसके संस्थापक जॉन एडगर हूवर लगभग पचास साल तक अपनी मृत्यु तक इसके प्रमुख रहे थे।
– विदेश मामलों के विशेषज्ञ ‘प्रकाश के रे’ कहते हैं – जब भी कोई राष्ट्रपति या कोई अन्य नेता उन्हें हटाने के बारे में सोचता था, वे उसकी कोई फ़ाइल दिखा कर ब्लैकमेल कर लेते थे।
– इन फ़ाइलों में सेक्स संबंधों, नशा करने, जुआ खेलने आदि के बारे में विवरण होते थे. ‘जे एडगर’ नाम से एक अच्छी फ़िल्म है।
– उनके मरने के बाद उनके मातहत रहे मार्क फ़ेल्ट पर भी एक फ़िल्म बनी है।
– फ़ेल्ट ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के रिपोर्टरों- बॉब वुडवर्ड और कार्ल बर्न्स्टीन- को ‘डीप थ्रोट’ नाम से गोपनीय जानकारियाँ देते थे।
– उन सूचनाओं के आधार पर वाटरगेट स्कैंडल का ख़ुलासा हुआ और राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को इस्तीफ़ा देना पड़ा था। इस प्रकरण पर एक मशहूर फ़िल्म है- ‘ऑल द प्रेसिडेंट्स मेन’।
– बहरहाल, एफ़बीआई पर किताबों और फ़िल्मों की भरमार है. संस्था को सुधारने और उसकी छवि बेहतर करने का वादा
काश पटेल ने किया है। साथ ही, उन्होंने अमेरिकी सत्ता और पूँजी के शीर्ष पर बैठे लोगों के आपराधिक और घिनौने सेक्सुअल व्यवहार को सामने लाने का वादा भी किया है।
– पटेल ने कई फ़ाइलों को सार्वजनिक करने की बात भी कही है।
– जो भी हो, उनका कार्यकाल निश्चित ही दिलचस्प होगा और वे सुर्ख़ियों में रहेंगे।
काश पटेल के बारे में
– काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है।
– जन्म : 1980 में गार्डन सिटी, न्यूयॉर्क में भारतीय गुजराती अप्रवासी माता-पिता के यहाँ हुआ था। उनका परिवार गुजरात के भद्रन गांव से है।
– पटेल के माता पिता 1970 के दशक में पूर्वी अफ्रीका से कनाडा और फिर अमेरिका आए थे।
– पटेल उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ्लोरिडा में एक पब्लिक डिफेंडर के रूप में की थी।
– इसके बाद, वे अमेरिकी न्याय विभाग में आतंकवाद से संबंधित मामलों के अभियोजक (Prosecutor) बन गए थे।
– पटेल रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य हैं।
– वर्ष 2017 में उन्हें हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस (HPSCI) में नियुक्त किया गया था।
– पटेल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित दखलअंदाजी पर FBI की जांच की आलोचना करने के बाद ट्रम्प के करीब आए।
– इसके बाद, उन्होंने सरकारी पदों में तेजी से प्रोग्रेस किया।
– वर्ष 2019 में उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया था।
– वर्ष 2020 में, उन्हें अंतरिम रक्षा सचिव का चीफ ऑफ स्टाफ बनाया गया था।
इनसे पहले किन लोगों ने गीता पर शपथ ली थी
– इससे पहले दुनियाभर में कई दूसरे नेता भी संसदों में भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ले चुके हैं।
– फरवरी 2024 में भारतीय मूल के बैरिस्टर वरुण घोष ऑस्ट्रेलिया की संसद में भगवत गीता पर शपथ लेने वाले पहले सीनेटर हैं।
– जनवरी 2023 में अमेरिका के मैरीलैंड राज्य की पहली इंडियन-अमेरिकन लेफ्टिनेंट गवर्नर अरुणा मिलर ने भी गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी।
– ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी ब्रिटिश संसद, यानी हाउस ऑफ कामंस में सांसद पद की शपथ भगवत गीता पर हाथ रखकर ली थी।
————–
2. एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन कौन बन गए?
Who has become the fastest batsman to score 14,000 runs in One Day Internationals?
a. कुलदीप यादव
b. हार्दिक पंड्या
c. रोहित शर्मा
d. विराट कोहली
Answer: d. विराट कोहली
– यह रिकॉर्ड विराट कोहली ने 23 फरवरी 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पूरा किया।
– कोहली अब वनडे क्रिकेट में 14,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले महान भारतीय सचिन तेंदुलकर (18,246 रन) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (14,234 रन) हैं।
– लेकिन इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 287 पारियों में अपने 14,000 वनडे रन पूरे किए हैं। उनसे पहले, तेंदुलकर ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 350 पारियां खेली थीं, जबकि संगकारा ने 378 पारियां खेली थीं।
————–
3. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?
Who is the Indian player who has taken the most catches in ODI cricket?
a. मोहम्मद अजहरुद्दीन
b. सचिन तेंदुलकर
c. रोहित शर्मा
d. विराट कोहली
Answer: d. विराट कोहली
– विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने।
– चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 23 फरवरी 2025 को उनके 158 कैच हो गए।
– रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिनके 156 कैच हैं।
————–
4. केंद्र सरकार ने नीति आयोग के CEO (बीवीआर सुब्रमण्यम) का कार्यकाल कितना बढ़ा दिया?
How much did the central government extend the tenure of NITI Aayog CEO (BVR Subramaniam)?
a. पांच साल
b. तीन साल
c. दो साल
d. एक साल
Answer: d. एक साल
– उन्हें फरवरी 2023 में दो साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया था।
– कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार उनका कार्य काल 24 फरवरी 2025 से एक साल के लिए बढ़ा दिया है।
बीवीआर सुब्रमण्यम
– वह 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के रिटायर्ड IAS ऑफिसर हैं।
– वह भारत व्यापार संवर्धन संगठन के चेयरमैन और प्रबंधन निदेशक रह चुके हैं।
– वर्ष 2018 को उन्हें जम्मू-कश्मीर का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया था।
– वर्ष 2004 से लेकर 2008 तक पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के प्राइवेट सेक्रेट्री के रुप में भी काम कर चुके हैं।
नीति आयोग
– मुख्यालय: नई दिल्ली
– उपाध्यक्ष : सुमन बेरी
– अध्यक्ष : प्रधानमंत्री
– गठन : 1 जनवरी 2015
————-
5. अनुवादक की सुविधा से लैस होने वाली देश की पहली विधानसभा का नाम बताएं?
What is the name of the country’s first assembly to be equipped with translator facilities?
a. राजस्थान विधानसभा
b. मध्य प्रदेश विधानसभा
c. उत्तर प्रदेश विधानसभा
d. बिहार विधानसभा
Answer: c. उत्तर प्रदेश विधानसभा
– उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र 18 फरवरी से शुरू हुआ। यह सत्र देश की पहली विधानसभा होगा जो अनुवादक की सुविधा से लैस होगी।
– 17 फरवरी 2025 को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में बजट सत्र के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई।
– अनुवादक की व्यवस्था शासन समिति के समक्ष प्रस्तावित की गई।
– सदन की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा।
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अवधी, ब्रज, भोजपुरी, बुंदेलखंड और अंग्रेजी के अनुवाद की रिहर्सल की समीक्षा की।
————-
6. कतर के आमीर की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करके कितना करने का लक्ष्य रखा?
During the visit of the Emir of Qatar to India, both the countries set a target of doubling the bilateral trade to how much in five years?
a. 20 अरब डॉलर
b. 28 अरब डॉलर
c. 30 अरब डॉलर
d. 35 अरब डॉलर
Answer: b. 28 अरब डॉलर
– भारत के निमंत्रण पर कतर राज्य के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने 17-18 फरवरी 2025 को भारत की राजकीय यात्रा की।
– यह उनकी भारत की दूसरी राजकीय यात्रा थी।
– भारत और कतर ने 18 फरवरी 2025 को अगले पांच वर्षों में व्यापार को दोगुना कर 28 अरब डॉलर करने पर सहमति जताई है और अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने की घोषणा की है।
– इस दौरान पीएम मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ बातचीत की। यह बातचीत नई दिल्ली में हुई।
अब तक कितना व्यापार होता था
– दोनों देशों के बीच सालाना 14 बिलियन डॉलर का व्यापार होता है।
– दोनों देशों ने 2030 तक इसे दोगुना करके 28 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य रखा है।
– कुछ न्यूज रिपोर्ट के अनुसार कतर ने भारत में 10 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 83,000 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी एंड मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स पर ध्यान केंद्रित करेगा।
– इसके अलावा कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, ने वर्तमान में भारत में खुदरा, बिजली, आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, किफायती आवास जैसे क्षेत्रों में लगभग 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एफडीआई निवेश किया है।
इन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर/आदान-प्रदान किये गए-
1. द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की स्थापना पर समझौता।
2. आय पर करों के संबंध में दोहरे कराधान से बचने और राजकोषीय चोरी की रोकथाम के लिए संशोधित समझौता।
3. वित्त मंत्रालय (भारत) और वित्त मंत्रालय (कतर) के बीच वित्तीय और आर्थिक सहयोग पर समझौता ज्ञापन।
4. युवा और खेल के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन।
5. दस्तावेजों और अभिलेखागार के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन।
6. इन्वेस्ट इंडिया और इन्वेस्ट कतर के बीच सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन।
7. भारतीय उद्योग परिसंघ और कतरी व्यवसायी संघ के बीच समझौता ज्ञापन।
इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई हैं।
#भारत और कतर के संबंध#
व्यापारिक संबंध
– कतर, भारत का एलएनजी का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है।
– भारत के वैश्विक LNG आयात का 48 प्रतिशत से अधिक हिस्सा कतर से आता है।
– भारत की जरूरत का 29 प्रतिशत LPG कतर से इंपोर्ट होता है।
– भारतीय कंपनी पेट्रोनेट ने 2029 से 20 वर्षों के लिए कतर से सालाना 7.5 मिलियन टन एलएनजी खरीदने का कांट्रैक्ट रिन्यू किया है।
रक्षा संबंध
– भारत और कतर के बीच ‘जायर अल बहर’ नामक युद्धाभ्यास होता है।
सांस्कृतिक संबंध
– 8 लाख से ज्यादा भारतीय कतर में रहते हैं। ये कतर में सबसे बड़े प्रवासी हैं।
– वर्ष 2019, ‘भारत-कतर ईयर ऑफ कल्चर’ के रूप में मनाया गया था।
कतर
– राजधानी – दोहा
– अमीर – शेख तमीम बिन हमद अल थानी
– प्रधानमंत्री – शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी
– जनसंख्या – 27 लाख
– मुद्रा – कतरी रियाल
————–
————–
7. 78वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवॉर्ड (बाफ्टा पुरस्कार 2025) में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड किसे मिला?
Which film won the Best Film Award at the 78th British Academy Film Awards (BAFTA Awards 2025)?
a. फ्लॉवर मून
b. ओपेनहाइमर
c. कॉन्क्लेव
d. पास्ट लाइव्स
Answer: c. कॉन्क्लेव
– डायरेक्टर एडवर्ड बर्जर की फिल्म कॉन्क्लेव ने 16 फरवरी 2024 को 78वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवॉर्ड (बाफ्टा पुरस्कार) में बेस्ट फिल्म सहित चार अवॉर्ड जीते।
– इस फिल्म के डायरेक्टर एडवर्ड बर्गर हैं।
– कॉन्क्लेव, वर्ष 2024 की एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है।
– यह रॉबर्ट हैरिस के 2016 के उपन्यास पर आधारित है।
– यह फिल्म कार्डिनल थॉमस लॉरेंस (फिएनेस) के बारे में है, जो अगले पोप का चुनाव करने के लिए एक पोप सम्मेलन की योजना बनाते हैं और जल्द ही प्रत्येक उम्मीदवार के रहस्यों और घोटालों की जांच शुरू कर देते है।
नोट: 77वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवॉर्ड (बाफ्टा पुरस्कार 2024) में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ओपनहाइमर को मिला था।
————-
8. 78वें बाफ्टा पुरस्कार 2025 में भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की किस पहली फिल्म को पीछे छोड़कर ‘एमिलिया पेरेज़’ फिल्म ने बेस्ट नॉन-इंग्लिश फिल्म का खिताब जीता?
‘Emilia Perez’ film won the title of Best Non-English Film at the 78th BAFTA Awards 2025, leaving behind which first film of Indian director Payal Kapadia?
a. ऑल वी इमैजिन एज लाइट’
b. द किलर इयर्स
c. कार ड्रामा
d. ग्रांड प्रिक्स
Answer: a. ऑल वी इमेजिन एज लाइट
– इससे पहले भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’ ने प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीता था।
दो नर्स के इर्द-गिर्द है कहानी
– फिल्म की कहानी मुंबई में रहने वाली केरल की दो नर्स प्रभा और अनु के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
– दोनों एक ही फ्लैट में रहती हैं। जहां प्रभा अपने पति के लौटने का इंतजार कर रही है, वहीं अनु केरल से मुंबई आए एक मुस्लिम लड़के शियाज से प्रेम में पड़ जाती है।
– दोनों के साथ धोखा खाई एक अधेड़ उम्र की औरत भी है। तीनों इतने बड़े शहर के अंधेरे में अपने-अपने तरीके से रोशनी खोजने की कोशिश कर रही हैं।
अब तक कितने भारतीयों ने जीता बाफ्टा
– अब तक सिर्फ चार भारतीयों ने यह अवॉर्ड जीता है
– 1982: रोहिणी हट्टंगडी ने बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (फिल्म गांधी)
– 1998: शेखर कपूर ने आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म (फिल्म एलिजाबेथ)
– 2008: रेसुल पुकुट्टी ने बेस्ट साउंड (फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर)
– 2010: ए आर रहमान ने बेस्ट ओरिजिनल म्यूजिक (फिल्म 127 आवर्स)
नोट: – अब तक बाफ्टा में कुल 19 भारतीयों को नॉमिनेशंस मिले हैं। अवॉर्ड सिर्फ 4 ने जीता है।
बाफ्टा के बारे में
– बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स, फिल्म में बेस्ट ब्रिटिश और अंतर्राष्ट्रीय योगदान का सम्मान करने के लिए ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स द्वारा आयोजित एक वार्षिक पुरस्कार शो है।
– डेविड टेनेन्ट द्वारा आयोजित, 2025 ईई बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड समारोह, लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित किया गया, जो यूके की सबसे बड़ी फिल्म नाइट थी।
————–
9. 78वें बाफ्टा पुरस्कार 2025 के विजेताओं की लिस्ट:
List of winners of 78th BAFTA Awards 2025:
– बेस्ट फिल्म: कॉन्क्लेव
– बेस्ट डायरेक्टर : ब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट)
– बेस्ट एक्टर (मुख्य भूमिका): एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
– बेस्ट एक्ट्रेस (मुख्य भूमिका): मिकी मैडिसन (अनोरा)
– सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: किरन कल्किन (ए रियल पेन)
– सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: ज़ो सलदाना (एमिलिया पेरेज़)
– सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा: जेसी ईसेनबर्ग (ए रियल पेन)
– बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: वालेस एंड ग्रोमित: वेंजेंस मोस्ट फाउल
– बेस्ट डॉक्यूमेंट्री: सुपर/मैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी
– बेस्ट नॉन-इंग्लिश फिल्म: एमिलिया पेरेज़ (इस फिल्म ने भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑ वी इमेजिन ऐज लाइट’ को हराकर खिताब जीता)
– बेस्ट कास्टिंग: अनोरा (सीन बेकर और सामंथा क्वान)
– बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: द ब्रूटलिस्ट (लोल क्रॉली)
– बेस्ट एडिटिंग : कॉन्क्लेव (निक एमर्सन)
– बेस्ट साउंड: ड्यून: पार्ट टू (रॉन बार्टलेट, डग हेम्पहिल, गैरेथ जॉन, और रिचर्ड किंग)
– बेस्ट ब्रिटिश फिल्म: कॉन्क्लेव
————–
10. विश्व पैंगोलिन दिवस (World Pangolin Day) कब मनाया जाता है?
When is World Pangolin Day celebrated?
a. फरवरी का पहला शनिवार
b. फरवरी का दूसरा शनिवार
c. फरवरी का तीसरा शनिवार
d. फरवरी का चौथा शनिवार
Answer: c. फरवरी का तीसरा शनिवार (2025 में 15 फरवरी)
– इस दिन को मनाने का उद्देश्य इन स्तनधारियों (mammals) के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
पैंगोलिन के बारे में
– इसके शरीर पर केराटिन के बने शल्क (स्केल) की तरह की संरचना होती है।
– जिससे यह अन्य प्राणियों से अपनी रक्षा करता है।
– पैंगोलिन ऐसे शल्कों वाला अकेला mammals (स्तनीयजन्तु) है।
– यह अफ़्रीका और एशिया में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है।
– पैंगोलिन की जीभ उसके शरीर से लंबी हो जाती है।
– उनका नाम मलय शब्द ‘पेंगुलिंग’ से आया है जिसका अर्थ है ‘कुछ ऐसा जो लुढ़कता हो।
– पैंगोलिन दुनिया में सबसे अधिक तस्करी (smuggling) वाले mammals हैं क्योंकि लोग उनका मांस और हड्डी चाहते हैं।
————-
11. मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) दिवस कब मनाया जाता है?
When is Soil Health Card (SHC) Day celebrated?
a. 19 फरवरी
b. 20 फरवरी
c. 21 फरवरी
d. 22 फरवरी
Answer: a. 19 फरवरी
– हर साल भारत मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के शुभारंभ के उपलक्ष्य में 19 फरवरी को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस मनाता है।
– इस योजना का उद्देश्य हर दो वर्ष में सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करना है।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी 2015 को राजस्थान के सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ किया था।
————–
12. विश्व स्काउट दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Scout Day celebrated?
a. 22 फरवरी
b. 23 फरवरी
c. 24 फरवरी
d. 25 फरवरी
Answer: a. 22 फरवरी
– स्काउट मूवमेंट की स्थापना लॉर्ड रॉबर्ट बैडेन-पॉवेल ने की थी।
– उनके जन्मदिन के अवसर 22 फरवरी को पर विश्व स्काउट दिवस मनाया जाता है।
– स्काउटिंग मूवमेंट, वर्ष 1907 में यूनाइटेड किंगडम में शुरू हुआ था।