22 & 23 अक्‍टूबर 2023 करेंट अफेयर्स – महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 22 & 23 अक्‍टूबर 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. इजराइल – हमास युद्ध के दौरान भारत ने फिलिस्‍तीन के किस शहर में मानवीय सहायता भेजी?
To which city of Palestine did India send humanitarian aid during the Israel-Hamas war?

a. गजा
b. यरूशलेम
c. जेनिन
d. रामल्ला

Answer: a. गजा

– भारत सरकार ने 22 अक्‍टूबर 2023 को फिलिस्तीनी शहर गाजा में मानवीय सहायता भेजी।
– यह शहर इजराइल और आतंकवादी समूह हमास के बीच युद्ध छिड़ने के बाद इजरायली फोर्स की घेराबंदी में है।
– एयफोर्स के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-17 के जरिए लगभग 6500 किलो मेडिकल सहायता और 32 हजार किलो आपदा राहत सामग्री भेजी गई है।
– सामान के डिब्बों पर लिखा है कि ये भारत के लोगों की तरफ से फिलिस्तीनियों के लिए तोहफा है।

मानवीय सहायता के रूप में क्‍या भेजा गया
– विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एयरक्राफ्ट C-17 राहत सामग्री लेकर एल-अरिश (मिस्र का एयरपोर्ट) पहुंचा। यह दक्षिणी गजा के पास है।
– इसमें आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, टेंट, स्लीपिंग बैग, पानी साफ करने वाली टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।
– ये सामान ट्रक के जरिए राफा बॉर्डर से गजा तक पहुंचाया जाएगा।
– इजराइल – हमास युद्ध शुरू होने के बाद से यह बॉर्डर बंद था। लेकिन सुंयुक्‍त राष्‍ट्र की पहल के बाद यह बॉर्डर मिस्र ने केवल राहत सामग्री भेजने के लिए खोला है।

भारत ने दोहराई थी फिलिस्‍तीन स्‍टेट की स्‍थापना की बात
– विदेश मंत्रालय ने 12 अक्‍टूबर 2023 को ही कहा था – भारत फिलिस्तीन के “संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य” राज्य की स्थापना के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन में विश्वास करता है। भारत ने हमेशा फिलिस्तीन के एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य राज्य की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की वकालत की है, जो सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर, इजरायल के साथ शांति से रह सके।”
– इसके साथ ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास द्वारा इजराइल पर हमले को अतंकवादी हमला करार दिया था।
– दरअसल, भारत 1988 में फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा देने वाले पहले देशों में से एक था।
– भारत ने 1974 में फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइज़ेशन (PLO) को फिलिस्तीन के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में मान्यता दी थी।
– भारत ने 1983 में भारत द्वारा आयोजित एनएएम शिखर सम्मेलन में फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दोहराई थी।

इजराइल के प्रधानमंत्री – बेंजामिन नेतन्‍याहू
फिलिस्‍तीन के प्रधानमंत्री – मोहम्‍मद अब्‍बास

—————-
2. इजराइल – हमास जंग के दौरान हमास ने किस देश की मध्‍यस्‍थता के बाद दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया?
During the Israel-Hamas war, Hamas released two American citizens after the mediation of which country?

a. अमेरिका
b. फिलिस्‍तीन
c. फ्रांस
d. कतर

Answer: d. कतर

– हमास ने 20 अक्टूबर की रात को दो अमेरिकी बंधकों जूडिथ और नताली रानन को छोड़ दिया। ये दोनों मां-बेटी हैं।
– दोनों के आजाद होते ही अमेरिकी अधिकारियों ने कतर को धन्यवाद कहा।
– इसके बाद करीब 200 से ज्‍यादा बंदियों के परिजनों के मन में भी उम्मीद जागी है कि एक दिन शायद उनके रिश्तेदार-दोस्त भी घर वापस लौट सकेंगे।
– दरअसल, हमास ने 7 अक्‍टूबर 2023 को इजराइल में हमले के दौरान लोगों को बंधक बना लिया था।
– हमास ने गजा के अंडरग्राउंड सुरंग में बंधकों को रखा हुआ है।

फ्रांस के प्रेसिडेंट ने की पुष्‍टी
– अमेरिकी नागरिकों के रिहा होने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ये कतर की मध्ययसथ्ता से संभव हो पाया है।
– अमेरिका अपने सभी नागरिकों को रिहा कराना चाहता है। इसके लिए इजराइल पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो गाजा में घुसने के अपने प्लान को कुछ दिनों के लिए टाल दे।
– दरअसल, गाजा से बंधकों को छुड़ाना आसान काम नहीं है। 7 अक्टूबर से ही बंधकों की रिहाई के लिए बैठकें और दौरे किए जा रहे हैं।
– 7 अक्टूबर को जैसे ही अमेरिका को जानकारी मिली की हमास ने कई नागरिकों को बंधक बना लिया है।
– तभी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जासिम अल-थानी को फोन किया। ब्लिंकन ने अल-थानी के सामने बंधकों का मुद्दा उठाया।
– अमेरिकी डिप्लोमैट्स को उम्मीद थी कि बंधकों को छुड़वाने के लिए कतर मध्यस्थता करवा सकता है और यही हुआ भी।

कतर से ही ऑपरेट करता है हमास चीफ
– मध्‍यस्‍थता के लिए कतर को इसलिए चुना गया क्योंकि ये देश अमेरिका का सहयोगी होने के साथ ही हमास से भी संबंध रखता है।
– हमास चीफ इस्माइल हानिया भी राजधानी दोहा से ही काम करते हैं। कतर पहले भी अमेरिका और हमास जैसे संगठनों के बीच मध्यस्थता करवा चुका है।

इजराइल पर अमेरिका का दबाव – कुछ दिन टाले गाजा पर हमला
– दरअसल, पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार ये दावा किया जा रहा था कि बाइडेन इजराइली PM नेतन्याहू को गाजा पर हमले को कुछ दिन के लिए टालने को कह रहे हैं।
– ऐसे में हमास बाइडेन सरकार के सामने अपनी छवि को कुछ हद तक सुधारने की कोशिश कर रहा है, जिससे इजराइल की जवाबी कार्रवाई कुछ नर्म पड़ सके।

कतर
– राजधानी : दोहा
– अमीर : शेख तमीम बिन हमद अल थानी
– कतर पर थानी राजवंश का शासन है।
– राज्य का प्रमुख और मुख्य कार्यकारी अमीर होता है। प्रधानमंत्री सरकार का प्रमुख होता है।
– यहां पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का दुनिया का बड़ा भंडार है।
– पड़ोसी देश : सऊदी अरब
– समुद्र : फारस की खाड़ी (पर्सियन गल्‍फ)

—————-
3. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) ने किस भारतीय गांव को दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन गांव घोषित किया?
Which Indian village has been declared the world’s best tourist village by the United Nations World Tourism Organization (UNWTO)?

a. सापूतारा
b. पोरबंदर
c. मांडवी
d. धोरडो

Answer: d. धोरडो

– 19 अक्टूबर को यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन (UNWTO) ने दुनियाभर के बेस्ट टूरिस्ट विलेजेस की लिस्ट जारी की।

—————
4. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) ने किस राज्‍य के ‘धोरडो’ को दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन गांव का अवॉर्ड दिया?
The United Nations World Tourism Organization (UNWTO) gave the world’s best tourist village award to ‘Dhordo’ of which state?

a. राजस्‍थान
b. महाराष्‍ट्र
c. गुजरात
d. केरल

Answer: c. गुजरात

– धोरडो गांव, गुजरात के कच्‍छ में स्थित है।
– इस पुरस्कार के लिए दुनिया भर से 230 प्रविष्टियां आई थीं, जिनमें से आठ गांव भारत से थे। इनमें से एकमात्र ‘धारडो’ को चुना गया और वह भी दुनिया का बेस्‍ट टूरिस्‍ट विलेज।

धोरडो के बारे में
– धोरडो गांव थार रेगिस्तान और कच्छ को रण के बीच बसा है।
– भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित है।
– इस गांव में ही ‘रण उत्सव’ का आयोजन किया जाता है।
– गांव को सांस्कृतिक विविधता (Cultural diversity), नेचुरल ब्‍यूटी, एनुअल रण उत्सव फेस्टिसवल, नमकीन दलदली भूमि की वजह से प्रसिद्ध है।
– इस गांव में आयोजित रण उत्सव के कारण, 2022-23 के दौरान, 98,000 से अधिक भारतीय पर्यटकों और 7,400 अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों ने रण उत्सव में भाग लिया था।
– 2022-23 में 2.42 लाख से अधिक पर्यटकों ने यहां का दौरा किया है।

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) के बारे में
– स्‍थापना : 1946
– हेडक्‍वार्टर : स्पेन
– UNWTO यूनाइटेड नेशंस (UN) की संस्था है, जिसमें 156 देश शामिल हैं।
– भारत साल 1975 में UNWTO का सदस्य बना था।
– भारत के केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी हैं।

गुजरात
सीएम – भूपेंद्र भाई पटेल
गवर्नर – आचार्य देवव्रत
राजधानी – गांधीनगर

—————-
5. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अक्‍टूबर 2023 में वियतनाम के किस शहर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया?
In which city of Vietnam did External Affairs Minister S Jaishankar unveil the statue of Mahatma Gandhi in October 2023?

a. हनोई
b. न्हा ट्रांग
c. हो ची मिन्ह सिटी
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. हो ची मिन्ह सिटी

– इस शहर को आमतौर पर साइगॉन के नाम से जाना जाता है।
– शहर साइगॉन नदी से घिरा हुआ है।
– इस दौरान विदेश मंत्री ने वियतनामी प्रधान मंत्री फाम मिन्ह चिन्ह के साथ भी एक महत्वपूर्ण बैठक की।

—————-
6. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अक्‍टूबर 2023 में वियतनाम के किस प्रांत में रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया?
In which province of Vietnam did External Affairs Minister S Jaishankar unveil the statue of Rabindranath Tagore in October 2023?

a. हनोई
b. न्हा ट्रांग
c. हो ची मिन्ह सिटी
d. बाक निन्ह

Answer: d. बाक निन्ह

– एस जयशंकर ने आगे कहा कि “भारत और वियतनाम के ऐतिहासिक संबंध करीब दो हजार साल पुराने हैं।
– ऐतिहासिक रिकॉर्ड बताते हैं कि टैगोर ने 1929 में ‘हो ची मिन्ह सिटी’ की तीन दिवसीय यात्रा की थी, जिसका वियतनाम पर एक स्थायी बौद्धिक और सामाजिक-सांस्कृतिक प्रभाव पड़ा।’’

वियतनाम
– प्रधानमंत्री – फाम मिन्ह चिन्ह
– राजधानी – हनोई
– मुद्रा – वियतनामी डोंग
– आबादी – 10 करोड़
– पड़ोसी देश – चीन, लाओस और कंबोडिया
– समुद्र – साउथ चाइना सी और गल्‍फ ऑफ थाईलैंड

—————-
7. पहले भारतीय का नाम बताएं, जो बिम्‍सटेक (The Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) के महासचिव बने?
Name the first Indian who became the Secretary General of BIMSTEC (The Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation)?

a. पारुल चौधरी
b. राकेश मोहापात्रा
c. इंद्रमणि पांडे
d. एस जयशंकर

Answer: c. इंद्रमणि पांडे

– भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक इंद्रमणि पांडे पहले भारतीय हैं, जो बिम्सटेक के महासचिव (Secretary General) बने हैं।
– वह भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वह संयुक्‍त राष्‍ट्र के जेनेवा ऑफिस में भारत के स्‍थाई प्रतिनिधि थे।

नोट – संयुक्‍त राष्‍ट्र के जेनेवा ऑफिस में भारत के नए स्‍थाई प्रतिनिधि अरिंदम बागची हैं।

BIMSTEC के बारें में


– पूरा नाम : The Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल)
– मुख्‍यालय ढाका (बांग्‍लादेश) में है।
– सात सदस्‍य देश – बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड.
– BIMSTEC में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के देश शामिल हैं। दुनिया की लगभग 22% आबादी बंगाल की खाड़ी के आसपास के सात देशों में रहती है।
– इसका लक्ष्य दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के बीच एक संगठन के रूप में कार्य करना है।
– इस संगठन का गठन वर्ष 1997 में BIST-EC (बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका और थाईलैंड आर्थिक सहयोग) के रूप में हुआ था। बाद में इसमें म्यांमार, नेपाल और भूटान भी शामिल हो गए। तब यह BIMSTEC कहलाया।
– BIMSTEC का सचिवालय ढाका, बांग्लादेश में है।
– उद्देश्‍य : बंगाल की खाड़ी के तट के साथ दक्षिण एशियाई और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के बीच तकनीकी और आर्थिक सहयोग।

– बिम्सटेक के 14 मुख्य क्षेत्र हैं – व्यापार एवं निवेश, परिवहन एवं संचार, ऊर्जा, पर्यटन, तकनीकी, मछली पालन, कृषि, सार्वजनिक स्वास्थ्य, गरीबी निर्मूलन, आतंकवाद-विरोधी और अंतर्राष्ट्रीय अपराध, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन, लोगों से लोगों का संपर्क
सांस्कृतिक सहयोग, जलवायु परिवर्तन

चीन पर नजर
– हिंद महासागर तक अपने पहुंच मार्ग को बनाए रखने में तेजी से मुखर हो रहे चीन के लिए बंगाल की खाड़ी महत्वपूर्ण है।
– चूंकि चीन ने भूटान और भारत को छोड़कर लगभग सभी बिम्सटेक देशों में बेल्ट एंड रोड पहल के माध्यम से दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में बुनियादी ढांचे के फाइनेंस और कंस्‍ट्रक्‍शन के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है, इसलिए बिम्सटेक क्षेत्र, भारत-चीन के प्रभुत्‍व की लड़ाई में एक नया युद्धक्षेत्र है।

——————
8. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स का आयोजन किस शहर और देश में हुआ?
In which city and country was the 4th Asian Para Games held?

a. बीजिंग, चीन
b. हांगझाऊ, चीन
c. पेर‍िस, फ्रांस
d. बर्लिन, जर्मनी

Answer: b. हांगझाऊ, चीन

– चौथे एशियन पैरा गेम्‍स का आयोजन 22 अक्‍टूबर से 28 अक्‍टूबर तक किया गया है।
– उद्घाटन समारोह 22 अक्‍टूबर 2023 को हुआ।

एशियाई पैरा गेम्‍स
– खेलों का आयोजन एशियाई पैरालंपिक समिति द्वारा किया जाता है।
– इसमें दिव्‍यांग एथलीट हिस्‍सा लेते हैं।
– एशियाई पैरा खेल आधिकारिक तौर पर 9-15 अक्टूबर, 2022 के लिए निर्धारित थे, लेकिन चीन में COVID-19 के गंभीर प्रभाव के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। इसलिए 2023 में इसका आयोजन किया गया।

—————
9. चौथे एशियन पैरा गेम्‍स के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय ध्‍वजवाहक कौन थे?
Who was the Indian flag bearer during the opening ceremony of the 4th Asian Para Games?

a. पारुल परमार और अमित सरोहा
b. प्रमोद भगत और सुकांत कदम
c. प्रीति पाल और टेक चंद
d. एकता भ्याण और परवीन कुमार

Answer: a. पारुल परमार और अमित सरोहा

– पारुल परमार पैरा शटलर हैं और अमित सरोह पैरा-क्‍लब थ्रोअर हैं।
– एशियाई पैरा खेलों के चौथे संस्करण में 22 खेलों में 566 पदक स्पर्धाएँ होंगी, जिन्हें 24 विषयों में विभाजित किया गया है।

—————
10. सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी अथॉरिटी को सीवर सफाई के दौरान कर्मचारी की मौत होने पर परिजनों कितने रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया?
Supreme Court orders government authority to pay how much compensation to family members if employee dies while cleaning sewer?

a. 15 लाख रुपए
b. 20 लाख रुपए
c. 30 लाख रुपए
d. 35 लाख रुपए

Answer: c. 30 लाख रुपए

– सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस रवींद्र भट्ट और जस्टिस अरविंद कुमार की बेंच ने यह फैसला 20 अक्‍टूबर 2023 को सुनाया।

किस स्थिति में कितना मुआवजा देने का आदेश
– सीवर सफाई के दौरान मौत : 30 लाख रुपए
– सीवर सफाई के दौरान स्‍थाई विकलांगता : 20 लाख रुपए
– सीवर सफाई के दौरान अन्‍य विकलांगता : 10 लाख रुपए

सुप्रीम कोर्ट ने क्‍या-क्‍या आदेश दिए
– कोर्ट ने सरकारों से कहा कि उन्हें तय करना होगा कि हाथ से मैला सफाई रुके।
– सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर गंभीर चिंता जताई है, कि अभी तक यह पुरानी रीति चली आ रही है।
– कोर्ट ने कहा है कि यह पैसे की लड़ाई नहीं है, बल्कि मानवीय व्यक्तित्व के स्वतंत्रता को बहाल करने की लड़ाई है।
– न्यायमूर्ति भट ने कहा, ‘‘यदि आपको वास्तव में सभी मामलों में समान होना है, तो संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद 15(2) जैसे मुक्तिदायक प्रावधानों को लागू करके समाज के सभी वर्गों की जो प्रतिबद्धता दी है, उस पर हममें से प्रत्येक को अपने वादे पर खरा उतरना होगा। केंद्र और राज्य यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य हैं कि हाथ से मैला साफ करने (manual scavenging) की प्रथा पूरी तरह खत्म हो। संविधान के अनुच्छेद 15(2) में कहा गया है कि सरकार किसी भी नागरिक के खिलाफ केवल धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग और जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं करेगी।’’

पिछले पांच सालों में कितने लोगों की जान गई?
– जुलाई 2022 में लोकसभा में लोकसभा में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच वर्षों में भारत में सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान कम से कम 347 लोगों की मौत हुई।
– इनमें से 40 प्रतिशत मौतें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली में हुईं।

नोट – इससे पहले 2014 में सुप्रीम कोर्ट आदेश दिया था कि सफाई के दौरान करने वाले लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।

सीवर सफाई के लिए केंद्र सरकार की नमस्‍ते योजना
– नमस्‍ते योजना : नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम
– यह योजना आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MoSJE) के अंतर्गत है।
– इसे 2022 में केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में लॉन्च किया गया था।
– केंद्रीय बजट 2023-2024 में इस योजना के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।
– इसके जरिए सरकार सभी शहरों और कस्बों में सेप्टिक टैंक और सीवरों की 100% मैकेनिकल सफाई को सक्षम करना चाहती है।

—————-
11. संयुक्त राष्ट्र दिवस (United Nation Day) कब मनाया जाता है?
When is United Nations Day celebrated?

a. 16 अक्टूबर
b. 20 अक्टूबर
c. 24 अक्टूबर
d. 28 अक्टूबर

Answer: c. 24 अक्टूबर

– यह 1945 में संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक स्थापना का प्रतीक है।
– इस दिन संयुक्त राष्ट्र चार्टर की पुष्टि की गई थी।
– सयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक स्थापना हुई।
– यह दिवस पहली बार 1948 में मनाया गया।

संयुक्त राष्ट्र
– मुख्यालय – न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *