21 & 22 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण

यह 21 & 22 फरवरी 2025 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. बजट 2025-26 में उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कितने रुपए के खर्च का लक्ष्‍य रखा है?
In the budget 2025-26, the Uttar Pradesh government has set a target of spending how many rupees?

a. 6.9 लाख करोड़ रुपए
b. 7.36 लाख करोड़ रुपए
c. 7.79 लाख करोड़ रुपए
d. 8.08 लाख करोड़ रुपए

Answer: d. 8.08 लाख करोड़ रुपए (8,08,736 करोड़)

– उत्‍तर प्रदेश के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने 20 फरवरी 2025 को राज्य के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया।
– यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट है।
– यहां के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ हैं।

2025-26 का बजट
– वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट: 8.08 लाख करोड़
– पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 का संशोधित बजट: 6.75 लाख करोड़ (जबकि अनुमानित बजट 7.36 लाख करोड़ था)
– पिछले बजट की तुलना में अंतर : 1.33 लाख करोड़ ज्‍यादा

# बजट में आय (Income) का लक्ष्‍य: 7.79 लाख करोड़
– राजस्व प्राप्तियां (Revenue Receipts) : 6.62 लाख करोड़ (टैक्‍स व केंद्र से प्राप्‍त)
– पूंजीगत प्राप्तियां (Capital Receipts) : 1.16 लाख करोड़ (लोन से 1.13 लाख करोड़ और लोन की वसूली से 3242 करोड़)

रुपया कहां से आएगा
– कर राजस्‍व (वैट, आबकारी, आरटीओ, माइनिंग, परिवहन, बिजली) : 37.4%
– केंद्रीय कर : 32.4%
– सार्वजनिक कर्ज प्राप्‍तियां : 14.4%
– केंद्रीय अनुदान : 11.1%
– गैर कर राजस्‍व : 3.1%
– अन्‍य आय : 1.6%

—–
# बजट में खर्च (Expenditure) का लक्ष्‍य: 8.08 लाख करोड़
– राजस्व खर्च (Revenue Expenditure) सैलेरी और सरकार के खुद के खर्च व अन्‍य खर्च : 5.83 लाख करोड़
– पूंजीगत खर्च (Capital Expenditure) डेवलपमेंट कार्य, लोगों को लोन व अन्‍य खर्च : 2.25 लाख करोड़
नोट – पूंजीगत परिव्‍यय: 1.65 लाख करोड़, लोन का रिपेमेंट : 51403 करोड़ और लोन व एडवांस बांटने में : 8915 करोड़)

रुपया कहां खर्च होगा
– पूंजीगत खर्च (इंफ्रास्‍ट्रचर पर) : 20.4%
– कर्ज और ब्‍याज भुगतान : 14.3%
– सैलरी : 22.2%
– पेंशन : 11.2%
– सहायता अनुदान : 6.4%
– सब्सिडी : 4.3%
– स्‍थानीय निकाय का अंश : 3.3%
– कर्ज एवं अग्र‍िम : 1.1%
– अन्‍य व्‍यय : 16.8%

————–
2. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने बजट 2025-26 में GSDP विकास दर का क्‍या लक्ष्‍य रखा है?
What is the target of GSDP growth rate set by the Uttar Pradesh government in Budget 2025-26?

a. 9.6 प्रतिशत
b. 10.5 प्रतिशत
c. 11.85 प्रतिशत
d. 12.02 प्रतिशत

Answer: c. 11.85 प्रतिशत

सकल राज्‍य घरेलू उत्‍पाद (GSDP) क्‍या है
– GDP किसी देश में किसी विशिष्ट समयावधि में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य है। यह किसी देश के आर्थिक आकार को मापने का सबसे आम तरीका है।
– इसी तरह राज्‍य में एक वित्‍त वर्ष में उत्‍पादित सभी वस्‍तुओं और सेवाओं के कुल मूल्‍य को GSDP कहते हैं।

उत्‍तर प्रदेश का GSDP कितना है?
– 2024-25 में GSDP : 27.51 लाख करोड़
– 2025-26 में अनुमानित GSDP : 30.54 लाख करोड़
– 2025-26 में अनुमानित GSDP विकास दर : 11.85 प्रतिशत
– 2023-24 में भारत की जीडीपी वृद्धि 9.6 प्रतिशत के मुकाबले जीएसडीपी विकास दर 11.6 प्रतिशत थी।

उत्‍तर प्रदेश की प्रति व्‍यक्ति आय कितनी है?
– प्रति व्यक्ति आय 2016-2017 में ₹ 52,671 से बढ़कर 2023-2024 में ₹ 93,514 हो गई है।

————–
3. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने बजट 2025-26 के अनुसार 31 मार्च 2026 तक राज्‍य का कर्ज कितना होने का अनुमान है, जो पिछले 10 वर्ष का तीन गुना होगा?
According to the budget 2025-26 of the Uttar Pradesh government, what is the estimated debt of the state by 31 March 2026, which will be three times that of the last 10 years?

a. 7.16 लाख करोड़ रुपए
b. 7.64 लाख करोड़ रुपए
c. 8.46 लाख करोड़ रुपए
d. 9.03 लाख करोड़ रुपए

Answer: d. 9.03 लाख करोड़ रुपए (9,03,924.54 करोड़)

उत्‍तर प्रदेश पर कर्ज का अनुमान
– 31 मार्च 2025 तक 8,46,095.83 लाख करोड़ रुपये
– 31 मार्च 2026 तक 9,03,924.54 लाख करोड़ रुपये
नोट – 2015-2016 में राज्‍य का कर्ज 3,23,935.66 लाख करोड़ रुपये था। इससे पता चलता है कि दस साल में यूपी का कर्ज लगभग तीन गुना हो जाएगा।

प्रति व्‍यक्ति कर्ज
– 2025-26 में प्रति व्‍यक्ति कर्ज 36 हजार रुपए होने का अनुमान है।

————–
4. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने बजट 2025-26 में राज्य के राजकोषीय घाटे (Fiscal deficit) का लक्ष्‍य GSDP का कितना प्रतिशत रखा है?
In the budget 2025-26, the Uttar Pradesh government has set the target of the state’s fiscal deficit as what percent of GSDP?

a. 2.97%
b. 4.56%
c. 5.42%
d. 6.41%

Answer: a. 2.97% (रुपए में यह घाटा 91,399.8 करोड़ अनुमानित है)

नोट – 2025-26 में अनुमानित GSDP : 30.54 लाख करोड़

Fiscal Deficit = Total Non Debt Expenditure- Total Non Debt Receipts

– Total Non Debt Expenditure मतलब बिना ऋण का कुल खर्च (Expenditure)
– Total Non Debt Receipts मतलब बिना ऋण की Revenue Receipts और Capital Receipts

– कुल व्यय (Total Expenditure) में से राजस्व प्राप्तियाँ, ऋणों की वसूली एवं ऋणों की वापसी (Total Non Debt Receipts) को घटाने के पश्चात जो राशि बचती है उसे राजकोषीय घाटा कहा जाता है ।

————–
5. प्रमुख विभागों को कितना बजट
How much budget to major departments

– शिक्षा : 1.06 लाख करोड़
– ऊर्जा : 61,070 हजार करोड़
– स्‍वास्‍थ्‍य : 50,550 करोड़
– लोकनिर्माण : 36,855 करोड़
– पुलिस : 40,868 करोड़
– नमामि गंगे : 25,459 करोड़
– नगर निगम : 25,308 करोड़
– ग्रामीण विकास : 25,014 करोड़
– भारी-मध्‍यम उद्योग : 23,999 करोड़
– पंचायती राज : 19,174 करोड़
– परिवहन : 1,406 करोड़

प्रतिशत में कुल बजट का कितना
– विकास प्रयोजन : 22%
– शिक्षा : 13%
– कृषि व संबद्ध सेवा : 11%
– चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य : 6%

————–
6. उत्‍तर प्रदेश में आर्थिक परियोजना के लिए बजट आवंटन (2025-26)
Budget allocation for economic projects in Uttar Pradesh (2025-26)

यूपी में चार नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा
1- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, जनपद हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाएगा, जिसके लिये 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
2- गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ने के लिए विन्ध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिएं 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
3- मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है जिसके लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था कराई जा रही है।
4- बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे का निर्माण निर्माण प्रस्तावित है जिसके लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था कराई जा रही है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर परियोजना हेतु लगभग 461 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अन्तर्गत लगभग साढ़े नौ हजार करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है।

वित्र मंत्री की बड़ी घोषणाएं-
– यूपी में मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर 12वीं में अच्छे नंबर लाने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी मिलेगी। इसमें यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई को भी शामिल किया जाएगा।
– युवाओं को ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। प्रतियोगी छात्रों के लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग खोली जाएंगी। हर साल 1 लाख नए छोटे उद्यमों की स्थापना की जाएगी।
– किसानों को छुट्‌टा मवेशियों से राहत दिलाई जाएगी। मवेशियों के रख-रखाव के लिए 2 हजार करोड़ का बजट दिया है। बड़े गोवंश संरक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। मवेशियों की टैगिंग की जाएगी।
– प्रदेश में 4 नए एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे। आगरा एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेस-वे बनेगा। बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे, विंध्य एक्सप्रेस-वे के अलावा गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार होगा।
– मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर बनेगा।
– मिर्जापुर के त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विंध्यवासिनी मंदिर, मां अष्टभुजा मंदिर, मां काली खोह मंदिर के परिक्रमा पथ को विकसित किया जाएगा।
– सीतापुर के नेमिषारण्य में वेद विज्ञान केंद्र बनेगा।

– युवाओं के लिए 92 हजार 919 पदों पर सरकारी भर्ती
– इनोवेशन फंड बनेगा।

—————-


—————-
7. 38वें राष्‍ट्रीय खेलों का आयोजन कहां हुआ?
Where were the 38th National Games held?

a. दिल्‍ली
b. गोवा
c. हरियाणा
d. उत्तराखंड

Answer: d. उत्तराखंड

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें राष्‍ट्रीय खेलों का उद्धाटन 28 जनवरी 2025 को देहरादून, उत्तराखंड में किया।

38वां राष्‍ट्रीय खेल
– कब से कब तक : 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025
– कहां आयोजन : देहरादून, उत्तराखंड
– उद्घाटन कहां हुआ : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून (अन्‍य आयोजन देहरादून के साथ-साथ नैनीताल, टिहरी, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, अल्‍मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ में हुए।
– कितने प्रतिभागी : 35 खेल स्पर्धाओं में लगभग 10 हजार एथलीट.
– इसमें 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की भागीदारी रही।

नोट: 37वें राष्‍ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में हुआ था।

राष्ट्रीय खेल (नेशनल गेम्स)
– नेशनल गेम्स पहली बार 1924 में ब्रिटिश भारत के लाहौर में आयोजित किए गए थे।
– तब, इसे “अखिल भारतीय ओलंपिक खेलों” के रूप में जाना जाता था।
– 1940 में टूर्नामेंट का नाम बदलकर “राष्ट्रीय खेल” कर दिया गया।
– आजादी के बाद पहली बार लखनऊ में 1948 में आयोजित हुआ था।
– इसका आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) करता है।
– भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्‍यक्ष पी.टी. ऊषा हैं।

उत्‍तराखंड
सीएम – पुष्‍कर सिंह धामी
राज्‍यपाल – गुरमीत सिंह
राजधानी – देहरादून (शीतकालीन) और गैरसैंण (ग्रीष्‍मकालीन)

————–
8. 38वें नेशनल गेम्‍स की पदक तालिका में किस राज्‍य / केंद्र शासित प्रदेश ने शीर्ष स्‍थान हासिल किया?
Which state/union territory secured the top position in the medal table of the 38th National Games?

a. जम्मू और कश्मीर
b. महाराष्‍ट्र
c. सर्विसेज
d. दिल्ली

Answer: c. सर्विसेज [सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (SSCB)]

– सर्विसेज टीम मतलब: सर्विजमेन लोगों की टीम

– राष्ट्रीय खेलों के 38वें संस्करण में 28 राज्यों, आठ केंद्र शासित प्रदेशों और एसएससीबी के एथलीटों ने 34 विभिन्न खेलों में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा की।
– सर्विसेज टीम ने 38वें नेशनल गेम्‍स में ओवरऑल चैंपियनशिप के लिए राजा भालिंदर सिंह ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
– सर्विसेज टीम ने 68 गोल्‍ड, 26 सिल्‍वर और 27 ब्रॉन्‍ज मेडल जीते।
– महाराष्‍ट्र टीम 54 गोल्‍ड, 71 सिल्‍वर, 76 ब्रॉन्‍ज मेडल के साथ दूसरे स्‍थान पर रही।
– नोट : जो टीम सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड मेडल जीतती है, उसे शीर्ष स्थान मिलता है।
– नागालैंड, पुडुचेरी और सिक्किम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक दर्ज करने में असफल रहे।

सर्विसेज टीम ने कितने मेडल जीते
गोल्‍ड मेडल – 68
सिल्वर मेडल – 26
ब्रॉन्‍ज – 27
कुल – 121

पदक तालिका में टॉप 5 राज्‍य
सर्विसेज – 121 मेडल
महाराष्‍ट्र – 201 मेडल
हरियाणा – 153 मेडल
मध्‍य प्रदेश – 82 मेडल
कर्नाटक – 80 मेडल

————–
9. 38वें राष्‍ट्रीय खेल का शुभंकर क्‍या था?
What was the mascot of the 38th National Games?

a. मोगा
b. बारहसिंघा
c. मौली
d. कटहल

Answer: c. मौली

– मौली का नाम उत्तराखंड के राज्य पक्षी हिमालयन मोनाल के नाम पर रखा गया है।
– जो अपने चमकीले रंगों, सुंदरता और ताकत के लिए जाना जाता है।
– नोट : 37वें नेशनल गेम्‍स का शुभंकर (Mascot) : मोगा (बाइसन) [(गोजातीय) जीव]

—————-
10 38वें राष्‍ट्रीय खेलों की थीम क्‍या थी?
What was the theme of the 38th National Games?

a. ग्रीन राष्‍ट्र
b. ग्रीन गेम्स
c. ग्रीन उत्तराखंड
d. युवा शक्ति

Answer: b. ग्रीन गेम्स

—————
11. 38वें नेशनल गेम्‍स का गान (anthem) क्‍या था?
What was the anthem of the 38th National Games?

a. खेलेगा उत्तराखंड जीतेगा इंडिया
b. संकल्प से शिखर तक
c. जीत हो बस जीत हो
d. इंडिया की जीत है

Answer: b. संकल्प से शिखर तक

– 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए ‘संकल्प से शिखर तक’ गान (anthem) बनाया है।
– हिंदी में इस थीम सॉन्‍ग को सुशांत भट्ट ने लिखा।
– गढ़वाली में इसके एडिशनल लिरिक्स, प्रेममोहन डोभाल ने लिखे।
– कुमाऊंनी में इसके लिरिक्स, दीपक मेहता ने लिखे।
– इशान डोभाल ने इस सॉन्‍ग में म्‍यूजिक दिया।
– इस सॉन्‍ग में शिवानी भागवत, ईशान डोभाल और सुशांत भट्ट ने आवाज दी।
– इसमें पांडवाज बैंड को भी फीचर किया गया है।

—————
12. 39वें राष्‍ट्रीय खेलों की मेजबानी कौन सा राज्‍य करेगा?
Which state will host the 39th National Games?

a. दिल्‍ली
b. मेघालय
c. हरियाणा
d. उत्तराखंड

Answer: b. मेघालय

– भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 10 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा को लिखे पत्र में इसकी पुष्टि की है।
– 39वें राष्‍ट्रीय खेलों का आयोजन फरवरी- मार्च 2027 में आयोजित होगा।

मेघालय
– राजधानी : शिलांग
– राज्‍यपाल : CH विजयशंकर
– मुख्‍यमंत्री : कॉनराड संगमा


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *