2 मई 2023 करेंट अफेयर्स – टाॅप 10 करेंट अफेयर्स प्रश्‍न

यह 2 मई 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में ये महत्‍वपूर्ण सवाल-जवाब की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 10 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी का नाम बताएं?
Name the first Indian men’s doubles pair to win gold medal in Badminton Asia Championship?

a. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
b. ओंग यू सिन और तेओ ई यी
c. राजेंद्र पटेल और वी रत्‍नेश
d. विश्‍वास मुखर्जी और नरेंद्र बनर्जी

Answer: a. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

– सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने 30 अप्रैल 2023 को यह इतिहास रचा।
– उन्‍होंने ओंग यू सिन और तेओ ई यी की मलेशियाई जोड़ी को हराया।
– इससे पहले सिर्फ पुरुषों के एकल खेल में ही दिनेश खन्ना ने 1965 में एकमात्र पिछला स्वर्ण जीता था।

– वर्ष 2023 में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप का आयोजन दुबई (यूएई) में हुआ।
– भारतीय बैडमिंटन संघ ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है।

————-
2. पति-पत्‍नी के बीच सुलह की गुंजाइश न रहने पर सुप्रीम कोर्ट, संविधान के किस अनुच्छेद के तहत तलाक को तुरंत मंजूरी दे सकता है?
If there is no scope for reconciliation between the husband and wife, the Supreme Court can grant instant divorce under which article of the Constitution?

a. अनुच्छेद 142
b. अनुच्छेद 144
c. अनुच्छेद 161
d. अनुच्छेद 213

Answer: a. अनुच्छेद 142

सुप्रीम कोर्ट का फैसला
– अगर पति-पत्नी का रिश्ता इतना खराब हो चुका है कि अब सुलह होने की गुंजाइश बची ही नहीं है, तो कोर्ट भारत के संविधान के आर्टिकल 142 के तहत तलाक को मंजूरी दे सकता है।
– इसके लिए उन्हें फैमिली कोर्ट नहीं जाना होगा और न ही तलाक लेने के लिए 6 से 18 महीने का इंतजार करना होगा।

हिंदू मैरिज एक्ट के तहत तलाक के क्या प्रावधान हैं?
– हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 के सेक्शन 13बी में आपसी सहमति से तलाक का प्रावधान है।
– पति-पत्नी तलाक के लिए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अर्जी दे सकते हैं।
– इसका आधार यह होना चाहिए कि दोनों साल भर या इससे ज्यादा वक्त से अलग रह रहे हों, या साथ रहना संभव न हो, अथवा दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया हो।
– कानून के मुताबिक दोनों पक्षों को तलाक की अर्जी दाखिल करने की डेट से 6 से 18 महीने के बीच इंतजार करना होगा।
– इस समय को कूलिंग पीरियड कहते हैं।
– तलाक का फैसला जल्दबाजी में तो नहीं लिया जा रहा, इस पर विचार करने के लिए यह समय मिलता है।
– इस दौरान दोनों तलाक की अर्जी वापस ले सकते हैं।
– अगर ऐसा नहीं होता, तब निर्धारित वेटिंग पीरियड बीतने के बाद और दोनों पार्टी को सुनने के बाद अगर कोर्ट को लगता है तो वह जांचकर तलाक को मंजूरी दे सकती है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से क्‍या बदला
– सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ ने अहम फैसला दिया है।
– कोर्ट ने कहा कि जीवनसाथियों के बीच दरार नहीं भर पाने के आधार पर वह किसी भी शादी को खत्म कर सकता है।
– SC ने साफ कहा कि पार्टियों को फैमिली कोर्ट भेजने की जरूरत नहीं है, जहां उन्हें 6 से 18 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
– जस्टिस एस के कौल की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने साफ कहा कि SC को संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत इसका अधिकार है।
– दरसल, तलाक की प्रक्रिया शुरू करने के लिए दोनों पक्ष फैमिली कोर्ट पहुंच सकते हैं। वैसे, इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है और यह लंबी भी है। ऐसे में कोर्ट के सामने बड़ी संख्या में केस पेंडिंग हो जाते हैं। अगर पति-पत्नी जल्दी तलाक चाहते हैं तो वे शादी को खत्म करने के लिए आर्टिकल 142 के तहत सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।

अब सीधे सुप्रीम कोर्ट जाना होगा?
– नहीं। कुछ स्पेशल कंडीशन होने पर ही आप धारा 13 बी के तहत सुप्रीम कोर्ट में तलाक की याचिका दायर कर सकते हैं। इसमें भी पहले ट्रायल कोर्ट में बात चलेगी। फिर हाईकोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में आएगी।

दो तरीके से हो सकता है तलाक
– कंटेस्टेड डिवोर्स यानी बिना आपसी सहमति के तलाक
– म्यूचुअल कंसेंट यानी आपसी सहमति से तलाक

कंटेस्टेड डिवोर्स यानी बिना आपसी सहमति के तलाक
– ये तलाक अक्सर विवादित मामलों में देखने को मिलता है।
– कंटेस्टेड तलाक के मामले में पति या पत्नी एक-दूसरे को बिना कारण बताए तलाक नहीं मांग सकते।

किस आधार पर हो सकता है तलाक
– एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर, क्रूरता, छोड़ने, धर्म परिवर्तन, मानसिक विकार, कुष्ठ रोग, यौन रोग, संन्यास, मृत्यु की आशंका जैसे आधार पर किसी भी जीवनसाथी की तरफ से तलाक मांगा जा सकता है।

अनुच्छेद 142
– अनुच्छेद 142 भारतीय संविधान के भाग 5 (संघ) के अध्याय 4 (संघ की न्यायपालिका) में आता है।
– यह अनुच्छेद सुप्रीम कोर्ट को ‘पूर्ण न्याय’ करने का विशेषाधिकार देता है।
– इसके अंतर्गत किसी मामले में अगर अन्य कानून लागू नहीं हुआ, तो कोर्ट का फैसला सर्वोपरि माना जायेगा।
– इस अनुच्छेद को दो भागों में बांटा गया है।
– अनुच्छेद 142 (1) और अनुच्छेद 142 (2)
– अनुच्छेद 142 (1) सुप्रीम कोर्ट को विशेषाधिकार देता है कि अगर किसी मामले में मौजूदा कानून से पूर्ण न्याय नहीं हो पा रहा, तो सुप्रीम कोर्ट इस कानून से हटकर अलग आदेश दे सकता है।
– यह आदेश तब तक लागू रहेगा जब तक मामले के संबंध में सरकार या संसद कोई खास प्रोविजन न दे।
– अनुच्छेद 142 (2) सुप्रीम कोर्ट को व्यक्ति को बुलाने, दस्तावेज मांगने और दोषी के मामले की जांच करने का अधिकार देता है।
– इसके अलावा दोषी को दंडित करने का भी अधिकार देता है।

————-
3. 17वें विश्व पुरुष शतरंज चैंपियन (2023) कौन हैं?
Who is the 17th World Men’s Chess Champion (2023)?

a. डिंग लिरेन
b. इयान नेपोमनियाची
c. मैग्नस कार्लसन
d. वंतिका अग्रवाल

Answer: a. डिंग लिरेन

————-
4. किस देश के डिंग लिरेन 17वें विश्‍व पुरुष शतरंज चैंपियन बने?
Ding Liren of which country became the 17th world men’s chess champion?

a. इंडोनेशिया
b. जापान
c. फ्रांस
d. चीन

Answer: d. चीन

– वे चीन के पहले विश्व शतरंज चैंपियन बने हैं।
– डिंग लिरेन, रूस के इयान नेपोमनियाची को हराकर 17वें विश्व शतरंज चैंपियन बने।
– डिंग ने नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन (16वें विश्‍व चैंपियन) की जगह विश्व शतरंज चैंपियनशिप के विजेता के रूप में पदभार संभाला।
– कजाखिस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित गेम्‍स में डिंग ने यह खिलाब जीता।
– अब चीन पुरुष (डिंग लिरेन) और महिला (जू वेंजुन) दोनों विश्व खिताब है।

————
5. आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया जाता है?
When is Ayushman Bharat Diwas celebrated?

a. 29 अप्रैल
b. 30 अप्रैल
c. 1 मई
d. 2 मई

Answer: b. 30 अप्रैल

– इस दिन का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के महत्व पर जोर देना है।
– आयुष्मान भारत योजना योजना पूरे परिवार को 5 लाख रुपये की बीमा राशि के साथ कवर करती है।
– यह एक पेपरलेस और कैशलेस योजना है।
– वर्ष 2018 में इस योजना को शुरू किया गया था।
– यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो कम आय वाले परिवारों के 50 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त चिकित्सा उपचार तक पहुंच प्रदान करती है।

—————
6. पराग्वे के नए राष्‍ट्रपति कौन चुने गए?
Who was elected the new President of Paraguay?

a. होरासियो कार्टेज
b. एफ्रैन एलेग्रे
c. सैंटियागो पेना
d. मर्लिन मुनारो

Answer: c. सैंटियागो पेना

– वे पराग्‍वे में अर्थशास्त्री और पूर्व वित्त मंत्री रह चुके हैं।
– वे कोलोराडो पार्टी पार्टी से हैं। इस पार्टी का लंबे समय से पराग्‍वे पर शासन है।

पराग्‍वे
– यह दक्षिणी अमेरिका महादेश में स्थित लैंड लौक्‍ड कंट्री है।
– राजधानी – असुन्सियोन
– मुद्रा – गुआरानी

—————
7. बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ कौन बने हैं?
Who has become the MD and CEO of Bank of India?

a. विजय शर्मा
b. राजेंद्र पाठक
c. रजनीश कर्नाटक
d. अरून त्‍यागी

Answer: c. रजनीश कर्नाटक

– उन्‍हें तीन साल के लिए नियुक्‍त किया गया है।
– रजनीश ने अतनु कुमार दास का स्थान लिया जिन्होंने इस साल जनवरी में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया।
– रजनीश कर्नाटक को बैंकिंग क्षेत्र में 29 साल से ज्‍यादा का अनुभव है।
– उन्‍होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निदेशक और पंजाब नेशनल बैंक में मुख्‍य जनरल मैनेजर के पद पर काम किया है।

बैंक ऑफ इंडिया
– संस्‍थापक: रामनारायण रुइया
– स्‍थापना: 1906
– मुख्‍यालय: मुंबई

—————
8. अज़रबैजान ग्रैंड प्रिक्स 2023 के विजेता का नाम बताएं?
Name the winner of Azerbaijan Grand Prix 2023?

a. सर्जियो पेरेज़
b. मैक्स वर्स्टापेन
c. अस्टन मार्टिन
d. फर्नांडो अलोंसो

Answer: a. सर्जियो पेरेज़

– रेड बुल के सर्जियो पेरेज ने अजरबैजान की राजधानी बाकू में 2023 का फार्मूला वन चैंपियनशिप जीता।
– उन्‍होंने मैक्स वर्स्टापेन को हराकर यह खिताब जीता।

————-
9. राष्‍ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में कब होगा, जिसका उद्घाटन PM नरेंद्र मोदी करेंगे?
When will the National Games be organized in Goa, which will be inaugurated by PM Narendra Modi?

a. अगस्‍त 2023
b. सितंबर 2023
c. अक्टूबर 2023
d. नवंबर 2023

Answer: c. अक्टूबर 2023

– उद्घाटन समारोह 23 या 24 अक्टूबर को होगा। खेल का आयोजन 10 नवंबर तक होगा।
– गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर 2023 में गोवा में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे।

————-
10. केंद्र सरकार ने परमाणु ऊर्जा आयोग के नए अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव किसे नियुक्‍त किया?
Who has been appointed by the Central Government as the new Chairman of the Atomic Energy Commission and Secretary, Department of Atomic Energy?

a. राकेश मारिया
b. ए के मोहंती
c. होमी जैक
d. राजेंद्र कुमार

Answer: b. ए के मोहंती (अजीत कुमार मोहंती)

– वे भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) के निदेशक हैं।
– अब वे परमाणु ऊर्जा आयोग के नए अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव बन गए हैं।
– वे भारत के परमाणु कार्यक्रम की देखरेख और गैर-सैन्य उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के उपयोग की खोज के लिए जिम्मेदार होंगे।

—————
हाल की नई नियुक्ति
– LIC India के नए चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती नियुक्त किए गए.
– श्रीकांत एम भांडीवाड, कर्नाटक ग्रामीण बैंक के चेयरमैन नियुक्त.
– शांतनु रॉय मिनिरत्न बीईएमएल लिमिटेड के चेयरमैन बनाए गए.
– ए माधव राव भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के अगले सीएमडी होंगे.
– अरुण सिन्हा, राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष बने.
– वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह बने नौसेना के उप प्रमुख
– पंकज सिंह साइकिलिंग महासंघ के अध्यक्ष बने.
– कलिकेश नारायण सिंह देव, राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बने.
– पहलवान महावीर फोगट एमएमए 1 फेडरेशन के अध्यक्ष बने.
– अनंत माहेश्वरी नॉसकॉम के चेयरपर्सन बने.
– फिक्की महिला संगठन की 40 वीं अध्यक्ष बनी सुधा शिवकुमार.


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *