19 August 2025 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण

यह 19 अगस्‍त 2025 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब किसने जीता?
Who won the title of Miss Universe India 2025?

a. श्वेता शारदा
b. रिया सिंघा
c. मनिका विश्वकर्मा
d. ओलिविया कल्पो

Answer: c. मनिका विश्वकर्मा

– मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब मनिका विश्वकर्मा ने जीता।
– उन्‍हें 18 अगस्त 2025 को जयपुर (राजस्थान) में आयोजित ग्रैंड फिनाले में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया।
– वह इस साल (2025) के अंत में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

परिचय
– जन्मस्थल : श्रीगंगानगर, राजस्थान
– वर्तमान निवास : दिल्ली
– शिक्षा : पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में स्नातक (अंतिम वर्ष की छात्रा)
– NCC कैडेट : एनसीसी ग्रेजुएट और एक बेहतरीन वक्ता (Public Speaker) हैं।
– पिछला खिताब : मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024
– इससे पहले मनिका विश्वकर्मा 2024 में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता की टॉप 20 फाइनलिस्ट में शामिल थीं।

—————
2. ‘वोट चोरी’ विवाद के बीच विपक्ष ने संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त (CEC) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्‍ताव लाने की योजना बनाई?
Amid the ‘vote theft’ controversy, under which article of the Constitution does the Opposition plan to move an impeachment motion against Chief Election Commissioner (CEC) Gyanesh Kumar?

a. अनुच्छेद 63
b. अनुच्छेद 324 (5)
c. अनुच्छेद 68
d. अनुच्छेद 124 (5)

Answer: b. अनुच्छेद 324 (5)

वर्तमान परिप्रेक्ष्य
– वर्तमान CEC: ज्ञानेश कुमार वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त हैं।
– हालिया विवाद: विपक्षी INDIA गठबंधन ने ‘वोट चोरी’ (vote theft) के आरोपों पर CEC ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की योजना बनाई है। यह आरोप राहुल गांधी द्वारा उठाए गए थे, जिसमें मतदाता सूची में हेराफेरी का दावा किया गया।
– प्रक्रिया की शुरुआत: गठबंधन ने संसद के मानसून सत्र में प्रस्ताव पेश करने का फैसला किया है, लेकिन इसे पारित कराना कठिन है क्योंकि NDA के पास बहुमत है। CEC ने आरोपों को खारिज करते हुए राहुल गांधी से शपथ-पत्र मांगा या माफी की मांग की।
– चुनौतियां: महाभियोग के लिए दो-तिहाई बहुमत आवश्यक है, जो विपक्ष के पास नहीं है। यह राजनीतिक तनाव को दर्शाता है, लेकिन सफल होने की संभावना कम है।
प्रभाव: यह चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर बहस को तेज कर रहा है, विशेषकर हालिया चुनावों के बाद।

– तमाम सर्वे बता रहे हैं कि चुनाव आयोग की क्रेडिबिलिटी जनता की नज़रों में लगातार गिर रही है. इतवार की ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तो अविश्वास और बढ़ गया.

—-
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) को पद से हटाने की प्रक्रिया
– भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत चुनाव आयोग का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) का पद शामिल है।
– CEC को पद से हटाने की प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की तरह ही है, जो स्वतंत्रता और निष्पक्षता सुनिश्चित करती है।

संवैधानिक प्रावधान
– अनुच्छेद 324(5): मुख्य चुनाव आयुक्त को उसके पद से केवल उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की भांति और उन्हीं आधारों पर हटाया जा सकता है। यह प्रावधान चुनाव आयोग की स्वायत्तता की रक्षा करता है।
– हटाने के आधार: सिद्ध दुर्व्यवहार (proved misbehaviour) या अक्षमता (incapacity)। इन आधारों को साबित करने के लिए संसद द्वारा जांच आवश्यक है।
– अधिनियम: मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें और पदावधि) अधिनियम, 2023 में भी CEC की हटाने की प्रक्रिया को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के समान रखा गया है। इसमें CEC का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक (जो पहले हो) है।
– अन्य चुनाव आयुक्तों से अंतर: अन्य चुनाव आयुक्तों को CEC की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है, लेकिन CEC के लिए संसदीय प्रक्रिया अनिवार्य है।

हटाने की प्रक्रिया (पॉइंट-वाइज)
– प्रस्ताव की शुरुआत: संसद के किसी भी सदन (लोकसभा या राज्यसभा) में CEC के खिलाफ दुर्व्यवहार या अक्षमता के आधार पर महाभियोग प्रस्ताव पेश किया जाता है।
– समर्थन की आवश्यकता: प्रस्ताव को सदन की कुल सदस्यता के बहुमत (absolute majority) और उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से पारित होना चाहिए।
दूसरे सदन में प्रक्रिया: यदि एक सदन में पारित हो जाता है, तो दूसरे सदन में भी वही प्रक्रिया अपनाई जाती है। दोनों सदनों से पारित होने पर प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजा जाता है।
– राष्ट्रपति की भूमिका: राष्ट्रपति संसद के संबोधन (address) के आधार पर CEC को पद से हटा सकते हैं। यह प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के महाभियोग (अनुच्छेद 124(4)) के समान है।
– जांच प्रक्रिया: आरोप सिद्ध करने के लिए संसद द्वारा जांच समिति गठित की जा सकती है, जिसमें साक्ष्य और सुनवाई शामिल होती है।
– नोट: CEC को बिना इस प्रक्रिया के हटाया नहीं जा सकता, जो चुनाव आयोग की स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है।

पहले के प्रयास
– कोई सफल हटाव नहीं: स्वतंत्र भारत में अब तक किसी CEC को महाभियोग द्वारा हटाया नहीं गया है।
– 2009 का प्रयास: भाजपा-नीत NDA ने चुनाव आयुक्त नवीन चावला को हटाने के लिए राष्ट्रपति से याचिका दायर की थी, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालास्वामी की सिफारिश पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह महाभियोग तक नहीं पहुंचा।
– 1990 के दशक में विवाद: टी.एन. शेषन (CEC, 1990-1996) के कार्यकाल में कई विवाद हुए, लेकिन कोई औपचारिक महाभियोग प्रयास नहीं हुआ।
– अन्य उदाहरण: 2023 में, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति समिति से CJI को हटाने वाले विधेयक पर विवाद हुआ, लेकिन यह हटाने की प्रक्रिया से संबंधित नहीं था। कुल मिलाकर, प्रयास राजनीतिक रहे, लेकिन संवैधानिक रूप से सफल नहीं हुए।

—————
3. बारिश को लेकर मुंबई में रेड अलर्ट
Red alert in Mumbai due to rain

– भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
– यह रेड अलर्ट 19 अगस्‍त के लिए जारी किया गया।
– रेड अलर्ट भीषण बारिश का संकेत देता है।
– इसके बाद अधिकारियों ने ठाणे और पालघर में मंगलवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
– इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य, खासकर मुंबई में भारी बारिश के कारण खराब मौसम की चेतावनी जारी की।
– बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाके ठप पड़ गए हैं।

—————
4. यूक्रेन-रूस युद्ध रोकने के मद्देनजर, पुतिन के साथ ‘अलास्‍का समिट’ के बाद US प्रेसिडेंट ट्रंप ने जेलस्‍की और यूरोपीय नेताओं के साथ कहां बैठक की?
Where did US President Trump meet with Zelski and European leaders after the ‘Alaska Summit’ with Putin in order to prevent the Ukraine-Russia war?

a. न्‍यूयार्क
b. वाशिंगटन डीसी
c. अलास्‍का
d. कीव

Answer: b. वाशिंगटन डीसी (व्हाइट हाउस)

– अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 18 अगस्‍त 2025 को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय लीडर्स के साथ मीटिंग की।
– इसमें रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर पर सहमति नहीं बनी। ट्रम्प ने कहा कि फिलहाल इतनी जल्दी सीजफायर संभव नहीं है। युद्ध की पूर्ण समाप्ति होनी चाहिए।
– हालांकि मीटिंग में यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा हुई।
– ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देश मिलकर इस पर काम करेंगे।
– वहीं, रूसी राष्ट्रपति ऑफिस (क्रेमलिन) ने बताया कि ट्रम्प ने मीटिंग रोककर पुतिन से फोन पर 40 मिनट बात की।
– इस दौरान पुतिन ने रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच सीधे बातचीत का समर्थन किया।
– जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज ने बताया कि ट्रम्प के साथ फोन पर बातचीत के दौरान पुतिन 15 दिन के भीतर जेलेंस्की से मुलाकात को राजी हो गए।

युद्ध रुकवाने में भी अमेरिका के बल्‍ले-बल्‍ले
– मीटिंग के बाद जेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि यूक्रेन सुरक्षा गारंटी के बदले यूरोप के पैसों से 90 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए) के अमेरिकी हथियार खरीदेगा।

यूक्रेनी इलाका रूस को देने के समर्थन में नहीं हैं यूरोपीय देश
– ट्रम्प ने बैठक से पहले यूक्रेन पर क्रीमिया को छोड़ने और नाटो में शामिल होने के अपने लक्ष्य को त्यागने के लिए दबाव डाला – ये दोनों ही श्री पुतिन की प्रमुख मांगें थीं।
– फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 18 अगस्‍त को कहा कि यदि पुतिन यूक्रेन के साथ शांति की दिशा में आगे नहीं बढ़ते हैं तो रूस के खिलाफ प्रतिबंध बढ़ा दिए जाएंगे।
– फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्स स्टब ने कहा कि श्री पुतिन पर “विश्वास नहीं किया जा सकता।”
– इस बीच जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज़ ने कहा कि यूक्रेन को वार्ता के दौरान अपने डोनबास क्षेत्र को रूस को सौंपने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
– मर्ज़ ने संवाददाताओं से कहा, “रूस की यह मांग कि कीव डोनबास के स्वतंत्र भागों को छोड़ दे, स्पष्ट शब्दों में कहें तो, संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा फ्लोरिडा को छोड़ने के प्रस्ताव के अनुरूप है।”

—————
5. ला. गणेशन के निधन के बाद नागालैंड के राज्‍यपाल का अतिरिक्त प्रभार अगस्‍त 2025 में किसे मिला?
After the death of La. Ganesan, who got the additional charge of Governor of Nagaland in August 2025?

a. लक्ष्‍मण आचार्य
b. अजय कुमार भल्ला
c. इंद्रसेना रेड्डी
d. विजय प्रताप

Answer: b. अजय कुमार भल्ला (मणिपुर के राज्‍यपाल)

– नागालैंड के तत्‍कालीन गवर्नर ला. गणेशन का निधन 15 अगस्‍त 2025 को हो गया था।
– इसके बाद राष्‍ट्रपति ने मणिपुर के राज्‍यपाल अजय कुमार भल्‍ला को नागालैंड का भी प्रभार दिया है।

अजय कुमार भल्ला कौन हैं?
– सेवानिवृत्त IAS अधिकारी
– गृह मंत्रालय में कई वरिष्ठ पदों पर कार्य, जिनमें केंद्रीय गृह सचिव भी शामिल
– 2024 से मणिपुर के राज्यपाल

नागालैंड
– सीएम – नेफ्यू रियो
– राजधानी – कोहिमा

—————
6. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने किस वर्ष के कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी को औपचारिक रूप से मंजूरी दी?
The Indian Olympic Association (IOA) formally approved India’s bid to host which year’s Commonwealth Games?

a. 2026
b. 2030
c. 2034
d. 2038

Answer: b. 2030

– भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने अगस्‍त 2025 में अपनी विशेष आम बैठक (एसजीएम) के दौरान 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए देश की बोली को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी।
– भारत ने 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अहमदाबाद को मेज़बान शहर बनाते हुए पहले ही रुचि पत्र जमा कर दिया है।
– लेकिन देश को 31 अगस्त की समय सीमा से पहले अंतिम बोली के लिए प्रस्ताव जमा किया जा रहा है।
– कनाडा के दौड़ से बाहर हो जाने के बाद, भारत के लिए 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी पाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

भारत में राष्ट्रमंडल खेलों कब कब हुए
– भारत में राष्ट्रमंडल खेल 2010 में दिल्ली में आयोजित किए गए थे।
– यह भारत में आयोजित होने वाला एकमात्र राष्ट्रमंडल खेल है।
– 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में 71 देशों के 6081 एथलीटों ने भाग लिया था

 

—————
7. विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) कब मनाया जाता है?
When is World Photography Day celebrated?

a. 18 अगस्त
b. 19 अगस्त
c. 20 अगस्त
d. 21 अगस्त

Answer: b. 19 अगस्त

वर्ष 2024 की थीम
– मेरी पसंदीदा तस्वीर
– My Favorite Photo

– विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरुआत नौ जनवरी, 1839 को फ्रांस में हुई थी।

—————
8. 2025 ग्रैंड स्लैम विजेता – इवेंट्स के अनुसार
2025 Grand Slam winners – by events

1) ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2025)

पुरुष एकल (Men’s Singles)
– विजेता: जाननिक सिनर (Jannik Sinner, इटली)
– उपविजेता: अलेक्जेंडर ज़्वेरेव (Alexander Zverev, जर्मनी)

महिला एकल (Women’s Singles)
– विजेता: मैडिसन कीज़ (Madison Keys, अमेरिका)
– उपविजेता: आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka, बेलारूस)

पुरुष डबल्स (Men’s Doubles)
– विजेता: हरि हैलियोवार (Harri Heliövaara, फ़िनलैंड) और हेनरी पैटन (Henry Patten, ब्रिटेन)

महिला डबल्स (Women’s Doubles)
– विजेता: केटरीना सीनिएकोवा (Kateřina Siniaková, चेक गणराज्य) / टेलर टाउनसेंड (Taylor Townsend, अमेरिका)

मिक्स्ड डबल्स (Mixed Doubles)
– विजेता: ऑलिविया गैडेकी (Olivia Gadecki, ऑस्‍ट्रेलिया) / जॉन पियर्स (John Peers, ऑस्‍ट्रेलिया)

—–
2) फ्रेंच ओपन (French Open 2025)

पुरुष एकल (Men’s Singles)
– विजेता: कार्लोस अलकाराज़ (Carlos Alcaraz, स्‍पेन)
– उपविजेता: जाननिक सिनर (Jannik Sinner, इटली)

महिला एकल (Women’s Singles)
– विजेता: कोको गॉफ़ (Coco Gauff, अमेरिका)
– उपविजेता: आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka, बेलारूस)

पुरुष डबल्स (Men’s Doubles)
– विजेता: मार्सेल ग्रानोल्लर्स (Marcel Granollers, स्‍पेन) और होरासियो ज़ेबाल्लोस (Horacio Zeballos, अर्जेंटीना)

महिला डबल्स (Women’s Doubles)
– विजेता: सारा एर्रानी (Sara Errani, इटली) और जैस्मिन पाओलिनी (Jasmine Paolini, इटली)

मिक्स्ड डबल्स (Mixed Doubles)
– विजेता: सारा एर्रानी (Sara Errani, इटली) और आंद्रेया ववस्सोरी (Andrea Vavassori, इटली)

—–
3) विंबलडन (Wimbledon 2025)

पुरुष एकल (Men’s Singles)
– विजेता: जाननिक सिनर (Jannik Sinner, इटली)
– उपविजेता: कार्लोस अलकाराज़ (Carlos Alcaraz, स्‍पेन)

महिला एकल (Women’s Singles)
– विजेता: इगा स्वियातेक (Iga Świątek, पोलैंड)
– उपविजेता: अमांडा अनिसीमोवा (Amanda Anisimova, अमेरिका)

पुरुष डबल्स (Men’s Doubles)
– विजेता: जूलियन कैश (Julian Cash, ब्रिटेन) और लॉयड ग्लासपूल (Lloyd Glasspool, ब्रिटेन)

महिला डबल्स (Women’s Doubles)
– विजेता: वेरोनिका कुडर्मेतोवा (Veronika Kudermetova, रूस) और एलिसे मर्टेंस (Elise Mertens, बेल्जियम)

मिक्स्ड डबल्स (Mixed Doubles)
– विजेता: सेम वर्बीक (Sem Verbeek, नीदरलैंड्स) और केटरीना सीनिएकोवा (Kateřina Siniaková, चेक गणराज्य)

—–
4) यूएस ओपन (US Open 2025)
– आयोजन तिथि: 24 अगस्त – 7 सितम्‍बर 2025

—————
9. विश्‍व मच्‍छर दिवस (World Mosquito Day) कब मनाया जाता है?
When is the World Mosquito Day observed?

a. 19 अगस्त
b. 20 अगस्त
c. 21 अगस्त
d. 22 अगस्त

Answer: b. 20 अगस्त

– इसका मुख्य मकसद लोगों को मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों और बचाव के प्रति जागरूक करना है।

– विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, डेंगू फैलाने वाले वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है।
– विश्व मच्छर दिवस (20 अगस्त) के अवसर पर, इसने कहा कि 2023 तक 80 से अधिक देशों और क्षेत्रों में डेंगू के लगभग 6 मिलियन मामले और 7,000 से अधिक डेंगू से संबंधित मौतें दर्ज की गई हैं।

—————
10. केंद्र सरकार ने प्रस्‍तावित पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे को राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे का दर्जा दे दिया, इसका नंबर क्‍या है?
The central government has given the status of National Expressway to the proposed Patna-Purnia Expressway, what is its number?

a. नेशनल एक्सप्रेसवे 5
b. नेशनल एक्सप्रेसवे 6
c. नेशनल एक्सप्रेसवे 8
d. नेशनल एक्सप्रेसवे 9

Answer: d. नेशनल एक्सप्रेसवे 9

– यह बिहार का पहला ऐसा एक्सप्रेस-वे होगा जो पूरी तरह से राज्य की सीमाओं के भीतर ही बन रहा है।
– पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे का दर्जा दे दिया है।
– सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस एक्सप्रेसवे को नेशनल एक्सप्रेसवे-9 (एनई-9) घोषित किया है।
– पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को समस्तीपुर, सहरसा और मधेपुरा जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए अलग से संपर्क मार्ग बनाया जाएगा।
– पिछले दिनों छह लेन ग्रीनफील्ड इस एक्सप्रेस-वे को बिहार सरकार ने मंजूर किया था।

निर्माण एजेंसी 60 फीसदी राशि खर्च करेगी:
– PPP के तहत इस परियोजना का निर्माण हैम मोड में होगा। यानी निर्माण एजेंसी 60 फीसदी राशि खुद खर्च करेगी।
– 40 फीसदी राशि केंद्र सरकार वहन करेगी।
– निर्माण एजेंसी को टोल प्लाजा से पैसे की भरपाई की जाएगी।
– 15 साल तक एजेंसी इस सड़क की देख-रेख करेगी।

एक नजर में परियोजना
– 244.930 किमी लंबा है ‘एक्सप्रेस-वे
– 6 लेन एक्सप्रेस-वे ग्रीनफील्ड होगा
– 06 जिले, 47 प्रखंड व 650 गांवों से होकर गुजरेगी सड़क
– 2845.63 करोड़ इस परियोजना पर होगा खर्च
– 03 घंटे में पटना से पूर्णिया का सफर होगा पूरा


PDF Download: Click here


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *