16 & 17 सितंबर 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

यह 16 & 17 सितंबर 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. बांग्‍लादेश में शेख हसीना के तख्‍तापलट के बाद पहली अर्थिक मदद किस देश के विकास संस्‍था ने की?
Which country’s development organization provided the first economic aid after the coup of Sheikh Hasina in Bangladesh?

a. यूएसए
b. जापान
c. रूस
d. चीन

Answer: a. यूएसए 

– अमेरिका का एक हाई लेवल डेलीगेशन 15 सितंबर 2024 को बांग्लादेश के दौरे पर पहुंचा।
– इसमें अमेरिकी विदेश विभाग के साउथ एंड मिडिल एशिया ब्यूरो के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू भी शामिल थे।
– लू पर बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान में तख्‍तापलट करवाने का आरोप लग चुका है। हालांकि, अमेरिका ने इससे भी साफ इनकार किया था।
– ढाका में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने इस डेलीगेशन के साथ मीटिंग की।

1700 करोड़ रुपए मदद का ऐलान
– अमेरिका ने बांग्लादेश को 202 मिलियन US डॉलर (1700 करोड़ रुपए) की मदद देने की घोषणा की है।
– बांग्‍लादेश के यह रकम अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास संस्था (USAID) से मिलेगी।
– इस मदद के लिए बांग्लादेश के वित्त मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी ए.के.एम शहाबुद्दीन और USAID के डायरेक्टर रीड जे. एश्लीमन ने ढाका में एग्रीमेंट पर साइन किए।
– बांग्लादेशी वित्त मंत्रालय का कहना है कि आर्थिक मदद का इस्तेमाल युवाओं के कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और व्यापार के अवसर बढ़ाने में होगा।

2021 में साइन हुआ था DOAG एग्रीमेंट
– बांग्लादेश और अमेरिका के बीच 27 सितंबर 2021 को “डेवलपमेंट ऑब्जेक्टिव ग्रांट एग्रीमेंट (DOAG)” पर हस्ताक्षर हुए थे।
– इस एग्रीमेंट के तहत अमेरिका 2021 से 2026 तक बांग्लादेश को कुल 8 हजार करोड़ देगा।
– अब तक अमेरिका बांग्लादेश को 3565 करोड़ रुपए दे चुका है।
– USAID ये पैसा अमेरिका के कृषि विभाग, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों की मदद से देता है। USAID के मुताबिक इसका मकसद सुशासन, सामाजिक विकास और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना है।
– सितंबर 2024 में बांग्‍लादेश और अमेरिका ने इस एग्रीमेंट में 6वां संशोधन करने का भी एग्रीमेंट किया।

लू पर पाकिस्तान-बांग्लादेश में तख्तापलट का आरोप
– डोनाल्ड लू का नाम दक्षिण एशियाई देशों में तख्तापलट से जोड़कर देखा जाता है।
– पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद भी उनका नाम आया था। इमरान खान ने खुलेआम उनका नाम लिया था और उन्हें जिम्मेदार ठहराया था।
– 2024 की शुरुआत में लू ने अमेरिकी संसद में गवाही दी थी और पाकिस्तान में सरकार गिराने के आरोप को गलत बताया था।
– अगस्‍त 2024 में बांग्लादेश में भी जब शेख हसीना को सत्ता से हटाया गया था तब भी डोनाल्ड लू का नाम सामने आया था। हालांकि, अमेरिका ने इससे भी साफ इनकार किया था।

कर्ज में दबा बांग्लादेश ब्याज नहीं चुका पा रहा
– बांग्‍लादेश कर्ज में बुरी तरह फंसा हुआ है।
– रूस ने 21 अगस्त 2024 को लेटर भेजकर करीब 5,300 करोड़ रुपए का ब्याज चुकाने के लिए कहा था।
– रूस ने बांग्लादेश को न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए 1.06 लाख करोड़ रुपए का कर्ज दिया हुआ है।
– इस पर 4% के हिसाब से ब्याज ले रहा है। अगर डेडलाइन तक ब्याज नहीं चुकाया जाता है, तो रूस बांग्लादेश से 6.4% के हिसाब ब्याज वसूलेगा।
– रूस के अलावा भारत के अडाणी ग्रुप ने भी बांग्लादेश से बिजली बिल का बकाया करीब 6,700 करोड़ रुपए मांगा है।

भारत की यात्रा पर भी लू
– डोनाल्‍ड लू 16 सितंबर 2024 को अमेरिका-भारत “2+2” विदेश और रक्षा मंत्रालयों की अंतर-सत्रीय वार्ता के लिए भारत में भी पहुंचे।
– इस साल छठी वार्षिक 2+2 वार्ता वाशिंगटन डीसी में आयोजित होने की उम्मीद है, जिसका नेतृत्व भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और अमेरिका की ओर से उनके समकक्ष अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन करेंगे।

————–
2. किस देश के सर्वोच्‍च नेता अयातुल्‍ला खामनेई ने भारतीय मुस्‍लिमों की स्थित की तुलना म्‍यांमार और गजा के मुसलमानों से की, जिसको भारत सरकार ने अस्‍वीकार्य बताया और कहा कि पहले अपना रिकॉर्ड देख ले?
Which country’s supreme leader Ayatollah Khamenei compared the condition of Indian Muslims with that of Muslims in Myanmar and Gaza, which the Indian government rejected and said that they should first look at their own records?

a. इराक
b. ईरान
c. यूएई
d. कतर

Answer: b. ईरान

खामनेई ने क्‍या कहा?
– ईरान के सर्वोच्‍च नेता अयालुल्‍ला खामनेई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक संदेश में 17 सितंबर 2024 को कहा, “हम खुद को मुसलमान नहीं मान सकते अगर हम म्यांमार, गाजा, भारत या किसी अन्य स्थान पर मुसलमानों द्वारा झेली जा रही पीड़ा से अनभिज्ञ हैं।” इस संदेश का बंगाली में भी अनुवाद किया गया था।

भारत ने क्‍या कहा?
– भारत ने खामेनेई की भारत में मुस्लिम समुदाय की स्थिति पर की गई टिप्पणी की “कड़ी निंदा” की।
– विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में इस टिप्पणी को “अस्वीकार्य” बताया।
– विदेश मंत्रालय ने एक प्रतिक्रिया में कहा, “हम ईरान के सर्वोच्च नेता द्वारा भारत में अल्पसंख्यकों के बारे में की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं। ये गलत सूचनाएँ हैं और अस्वीकार्य हैं। अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी करने वाले देशों को सलाह दी जाती है कि वे दूसरों के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से पहले अपना रिकॉर्ड देखें।”

भारत-ईरान संबंध
– भारत-ईरान के बीच मजबूत आर्थिक संबंध रहे हैं।
– रणनीतिक रूप से अहम चाबहार बंदरगाह पर दोनों देशों का फोकस रहेगा।
– 13 मई 2024 को, भारत और ईरान ने इस बंदरगाह को विकसित करने के लिए 10 साल के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
– भारत ने इस परियोजना में इन्‍वेस्‍ट किया है और यह बंदरगाह, भारत को पाकिस्तान को दरकिनार कर मध्य एशिया तक कनेक्टिविटी देगा।
– भारत ने चाबहार बंदरगाह टर्मिनल के विकास के लिए 12 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है।
– और ईरान में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 25 करोड़ डॉलर की क्रेडिट लाइन देने की भी पेशकश की है।

ईरान से बातचीत के बाद रुका था लाल सागर में भारत से जुड़े जहों पर हमला
– वर्ष 2024 में लाल सागर में भारत से जुड़े कई मालवाहक जहाजों पर यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने हमले किए थे। कई जहाजों पर मिसाइल दागी गई थी।
– इसके बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान की यात्रा की। तब से भारत से जुड़े जहाजों पर हमलों की खबर नहीं है।

लाल सागर में तनाव का मामला क्‍या है?
– इजरायल ने जब से गजा पर हमला किया है, तब से यमन के हूती विद्रोही, लाल सागर में जहाजों पर हमले कर रहा है।
– यह हमला इजरायल और उसके सहयोगी अमेरिका व अन्‍य देशों की जहाजों पर हो रहे हैं।
– माना जाता है कि हूती विद्रोहियों को हथियार और आर्थिक सहायता ईरान देता है।
– अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ मिलकर जनवरी 2024 के शुरुआत में यमन में हूतियों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले करने उसे रोकने की कोशिश की थी। लेकिन वह अब पस्‍त पड़ चुका है।
– अमेरिका ने हूतियों पर कार्रवाई के लिए 10 देशों का एक अलायंस बनाकर हमले की कोशिश की थी, लेकिन ज्‍यादातर देशों ने उसे सहयोग नहीं किया।

कौन हैं खामनेई?
– ईरान में राष्‍ट्रपति के ऊपर भी पद होता है जो सर्वोच्‍च नेता कहा जाता है। वह आजीवन इस पद पर होता है।
– राष्‍ट्रपति को भी महत्‍वपूर्ण फैसले के लिए सर्वोच्‍च नेता से सलाह और अनुमति लेनी होती है।
– ईरान में इस्‍लामिक क्रांति के बाद से केवल दो सर्वोच्च नेता हुए हैं।
– पहले थे खोमैनी, जो 1979 से 1989 में अपनी मृत्यु तक इस पद पर रहे।
– दूसरे हैं अयातुल्‍ला खामेनेई, जो खोमैनी की मृत्यु के बाद 30 से अधिक वर्षों तक इस पद पर हैं।

ईरान
– राजधानी: तेहरान
– राष्‍ट्रपति – मसूद पजशकियान
– भाषा: फ़ारसी
– मुद्रा: ईरानी रियाल
– आबादी: 8.86 करोड़ (2022)

————–
3. इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए पहले भारतीय होस्‍ट (प्रस्‍तुतकर्ता) कौन घोषित हुए?
Who has been declared the first Indian host for the International Emmy Awards?

a. ऋतिक रोशन
b. विनोद साहनी
c. वीर दास
d. शाहरुख खान

Answer: c. वीर दास

– एक्‍टर और कॉमेडियन वीर दास को अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स के होस्ट के रूप में घोषित किया गया है।
– 2024 के अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 25 नवंबर को न्यूयॉर्क शहर में होंगे।

एमी पुरस्कार क्या हैं?
– एमी अवॉर्ड्स टेलीविजन और उभरते मीडिया के लिए दिए जाने वाले सबसे प्रसिद्ध पुरस्कार हैं। ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के विपरीत, ये फिल्मों के लिए नहीं दिए जाते हैं।

एमी पुरस्कार कब शुरू किये गए?
– एमी पुरस्कारों की परिकल्पना 1948 में की गई थी और पहला समारोह 25 जनवरी 1949 को हुआ था। कुल छह पुरस्कार प्रदान किए गए, जैसे कि सर्वाधिक उत्कृष्ट टेलीविजन व्यक्तित्व और सर्वाधिक लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम।

कितने तरह के एमी अवॉर्ड
– एमी अवॉर्ड कई तरह के होते हैं – केवल अमेरिका में निर्मित और प्राइमटाइम के दौरान प्रसारित होने वाले टेलीविज़न शो को सम्मानित करने के लिए, अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय शो के लिए हैं। डेटाइम एमी पुरस्कार देर सुबह और दोपहर के दौरान प्रसारित होने वाले अमेरिकी शो को दिए जाते हैं। क्षेत्रीय एमी पुरस्कार क्षेत्रीय टेलीविज़न बाज़ारों के लिए हैं, जिसमें राज्य-दर-राज्य प्रोग्रामिंग, स्थानीय समाचार और स्थानीय रूप से निर्मित शो शामिल हैं।

एमी पुरस्कार कौन देता है?
– ये पुरस्कार तीन सहयोगी संगठनों द्वारा दिए जाते हैं।
– पहला है टेलीविज़न अकादमी, जो प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स का प्रबंधन करती है।
– दूसरा है नेशनल एकेडमी ऑफ़ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज, जो दिन के समय, खेल, समाचार और वृत्तचित्र श्रेणियों की देखरेख करता है।
– तीसरा है इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ़ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज, जो इंटरनेशनल एमी के लिए ज़िम्मेदार है।

————–
4. 76वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 में ड्रामा सीरीज में बेस्ट लीड एक्टर का अवॉर्ड किसने जीता?
Who won the Best Lead Actor in a Drama Series award at the 76th Primetime Emmy Awards 2024?

a. टॉम क्रूज
b. ली जंग जे
c. जॉनी डेप
d. हिरोयुकी सनाडा

Answer: d. हिरोयुकी सनाडा

– उन्‍हें यह अवॉर्ड टेलिविजन सीरज ‘शोगुन’ में शानदार एक्टिंग के लिए दिया गया है।
– 76 वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स 16 सितंबर 2024 को लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में दिए गए।

सबसे ज्‍यादा अवॉर्ड किस टीवी शो को
– ‘शोगुन’ ने 18 अवॉर्ड की जीत के साथ दबदबा बनाया, और ‘द बियर’ ने 11 जीते।

————-
5. 76वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 में ड्रामा सीरीज में बेस्ट लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड किसने जीता?
Who won the Best Lead Actress in a Drama Series award at the 76th Primetime Emmy Awards 2024?

a. एन्ना सवाई
b. डुआ लिपा
c. रेनी ज़ेल्वेगर
d. जेंडया

Answer: a. एन्ना सवाई

– उन्‍हें यह अवॉर्ड टेलिविजन सीरज ‘शोगुन’ में शानदार एक्टिंग के लिए दिया गया है।

————-
6. 76वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 विनर्स की लिस्ट
76th Primetime Emmy Awards 2024 Winners List

श्रेणी में बेस्‍ट : विजेता
– आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज़: शोगुन (FX पर प्रसासित)
– आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज़: हैक्स
– आउटस्टैंडिंग लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़: बेबी रेनडियर
– लीड एक्‍टर, ड्रामा: हिरोयुकी सनाडा, शोगुन
– लीड एक्‍ट्रेस, ड्रामा: एन्ना सवाई, शोगुन
– लीड अभिनेता, कॉमेडी: जेरेमी एलेन व्हाइट, द बियर
– लीड एक्‍ट्रेस, कॉमेडी: जीन स्मार्ट, हैक्स
– लीड एक्‍टर, लिमिटेड सीरीज़ या मूवी: रिचर्ड गैड, बेबी रेनडियर
– लीड एक्‍ट्रेस, लिमिटेड सीरीज़ या मूवी: जोड़ी फोस्टर, ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री
– सपोर्टिंग एक्‍टर, ड्रामा: बिली क्रुडप, द मॉर्निंग शो
– सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस, ड्रामा: एलिज़ाबेथ डेबिकी, द क्राउन
– सपोर्टिंग एक्‍टर, कॉमेडी: एबोन मॉस-बाचराच, द बियर
– सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस, कॉमेडी: लिज़ा कोलोन-ज़ायस, द बियर
– सपोर्टिंग एक्‍टर, लिमिटेड सीरीज़ या मूवी: लामोर्न मॉरिस, फार्गो
– सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस, लिमिटेड सीरीज़ या मूवी: जेसिका गनिंग, बेबी रेनडियर
– आउटस्टैंडिंग रिएलिटी या कम्पटीशन प्रोग्राम: ट्रैटर्स
– बेस्ट स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज़: लास्ट वीक टुनाइट विथ जॉन ओलिवर
– आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर अ वैरायटी स्पेशल: एलेक्स एडेलमैन, जस्ट फॉर अस
– आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर लिमिटेड सीरीज़ या मूवी: स्टीवन ज़ैलियन, रिप्ले
– आउटस्टैंडिंग राइटिंग, कॉमेडी: हैक्स
– आउटस्टैंडिंग टॉक शो: द डेली शो
– आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर अ ड्रामा सीरीज़: विल स्मिथ, स्लो हॉर्सेस
– बेस्ट राइटिंग, लिमिटेड सीरीज़: रिचर्ड गैड, बेबी रेनडियर
– आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर कॉमेडी सीरीज़: क्रिस्टोफर स्टोरर, द बियर
– बेस्ट डायरेक्टिंग फॉर ड्रामा सीरीज़: फ्रेडरिक ई. ओ. टोए, शोगुन

—————
7. अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Democracy Day celebrated?

a. 10 जनवरी
b. 14 सितंबर
c. 15 सितंबर
d. 21 सितंबर

Answer: c. 15 सितंबर

– लोकतंत्र दिवस का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में लोकतंत्र को बढ़ावा देना है।
– इस दिवस को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने वर्ष 2007 में घोषित किया था।

—————
8. अल्जीरिया के राष्‍ट्रपति का नाम बताएं, जिन्‍हें सितंबर 2024 में दूसरी बार चुना गया?
Name the President of Algeria, who has been elected for the second time in September 2024?

a. नादिर लारबौई
b. अब्देलमजीद तेब्बौने
c. रोबन वेन्‍नोज
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. अब्देलमजीद तेब्बौने

– तेब्बौने को 95% वोट मिले।
– सेना द्वारा समर्थित तेब्बौने को उदारवादी इस्लामवादी हसनी चेरिफ और उदारवादी धर्मनिरपेक्षतावादी औशिचे से नाममात्र का विरोध झेलना पड़ रहा था।
– अल्‍जीरिया में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस भंडार है। पेट्रोलियम भंडर के मामले में दुनिया में इसका स्‍थान 16वां और प्राकृतिक गैस भंडार में 9वां स्‍थान है।

अल्जीरिया
– राजधानी: अल्जीयर्स
– राष्‍ट्रपति: अब्देलमजीद तेब्बौने
– प्रधानमंत्री: नादिर लारबौई
– पड़ोसी देश: लीबिया, नाइजर, माली, मॉरिटानिया, मोरक्‍को
– समुद्र: अल्बोरन सागर, यह भूमध्‍य सागर का सबसे पश्चिमी हिस्‍सा है।

—————
9. किस देश को ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का 10वां सदस्‍य बनाया गया?
Which country has been made the 10th member of the BRICS New Development Bank (NDB)?

a. यूएसए
b. जापान
c. पाकिस्‍तान
d. अल्जीरिया

Answer: d. अल्जीरिया

– अल्जीरिया को ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) में शामिल करने का नोटिफिकेशन सितंबर 2024 में जारी किया गया।

ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB)
– इसे ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) द्वारा 2014 में स्थापित किया गया था।
– यह बैंक इंफ्रास्ट्रक्चर, उभरते हुए अर्थव्यवस्थाओं में इनोवेशन और कटिंग-एज तकनीक के माध्यम से तेज विकास के लिए सहायता प्रदान करने के लिए गठित किया गया था।
– सितंबर 2021 में NDB में बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, और उरुग्वे को शामिल किया गया था।
– मार्च 2024 में मिस्र को भी शामिल किया गया।
– सितंबर 2024 में अल्‍जीरिया में इसका सदस्‍य बन गया।
– अफ्रीका के प्रमुख प्राकृतिक गैस निर्यातक के रूप में, अल्जीरिया की सदस्यता से उसके आर्थिक विकास की संभावनाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

NDB के कुल 10 सदस्‍य
– संस्‍थापक सदस्‍य: ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
– सदस्‍य: बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे, मिस्र और अल्जीरिया

ब्रिक्‍स सदस्‍य:
– Brazil
– Russia
– India
– China
– South Africa
– Iran
– Egypt
– Ethiopia
– United Arab Emirates

ब्रिक्‍स न्‍यू डेवलपमेंट बैंक
– प्रेसिडेंट: डिल्मा रूसेफ
– हेडक्‍वार्टर: शंघाई (चीन)
– रीजनल ऑफिस: [1] जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका), [2] साओ पाउलो (ब्राजील), [3] गिफ्ट सिटी (गुजरात, भारत) और [4] मॉस्को, रूस
– स्‍थापना: बैंक की स्थापना का विचार भारत द्वारा 2012 में दिल्ली में आयोजित चौथे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रस्तावित किया गया था। 15 जुलाई 2014 को, ब्राज़ील के फोर्टालेज़ा में आयोजित छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पहले दिन, ब्रिक्स राज्यों ने नए विकास बैंक पर समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो बैंक के कानूनी आधार के लिए प्रावधान करता है। जुलाई 2015 में 7 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में न्यू डेवलपमेंट बैंक पर समझौते के लागू होने की घोषणा की गई। इसका पहला अध्‍यक्ष के.वी. कामथ को नियुक्‍त किया गया था।

—————
10. 7वें राष्‍ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्‍मेलन का उद्घाटन सितंबर 2024 में किसने किया?
Who inaugurated the 7th National Security Strategy Conference in September 2024?

a. रक्षा मंत्री
b. प्रधानमंत्री
c. गृह मंत्री
d. वित्त मंत्री

Answer: c. गृह मंत्री (अमित शाह)

– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 13 सितंबर 2024 को नई दिल्‍ली में 7वें राष्‍ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्‍मेलन का उद्घाटन किया।
– यह दो दिवसीय सम्‍मेलन है। इसे फिजिकल और वर्चुअल दोनों तरीकों से आयोजित किया गया।
– इस सम्मेलन में देश भर के 750 से ज्यादा अधिकारियों ने भाग लिया।
– ये कॉन्‍फ्रेंस (सम्मेलन) हर साल आयोजित की जाती है।

सम्‍मेलन का उद्देश्‍य
– इस सम्मेलन का मकसद राज्यों की शीर्ष पुलिस नेतृत्व, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, और खुफिया एजेंसियों के साथ चर्चा करके उभरती राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों के समाधान खोजना है।
– राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन एक ऐसा मंच है जहाँ देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाती है।

– इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो द्वारा विकसित एक डैशबोर्ड भी लॉन्च किया।
– जिसका इस्तेमाल पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में लिए गए फैसलों को लागू करने के लिए किया जाएगा।

—————
11. भारत के सबसे हल्‍के स्‍वदेशी टैंक का नाम बताएं, जिसका सफल फील्‍ड फायरिंग ऑटोमोटिव परीक्षण सितंबर 2024 में DRDO ने किया?
Name India’s lightest indigenous tank, which was successfully field firing automotive test conducted by DRDO in September 2024?

a. यौद्धा
b. टी90
c. अर्जुन
d. जोरावर

Answer: d. जोरावर

– DRDO ने 13 सितंबर 2024 को भारत के सबसे हल्‍के टैंक जोरावर का प्रारंभिक ऑटोमोटिव सफल परीक्षण किया।
– यह ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनाती में सक्षम अत्यधिक बहुउपयोगी प्लेटफ़ॉर्म है।
– पर्वतीय इलाकों में यह टैंक तेज गति से चल सकता है।
– इस रेंज के 59 टैंक शुरुआत में सेना को उपलब्ध कराए जाएंगे।
– इस टैंक का अनावरण जुलाई 2024 में DRDO के प्रमुख डॉ. समीर वी कामथ ने किया था।

जोरावर की खूबियां
– यह उभयचर टैंक है, मतलब जमीन और कम पानी में चल सकता है। ताकि इसे पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील सहित नदी क्षेत्रों में तैनात किया जा सकता है।
– वजन- 25 टन (अन्‍य टैंक T-72 {45 टन} और T-90 {46 टन} का वजन )
– बैठने की क्षमता- 3 लोग
– ताकत- 1000 हॉर्स पावर
– स्पीड-70 किलोमीटर प्रतिघंटा
– ऑफरोड-35 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा
– फील्ड आर्टिलरी- FV433, 105 एमएम
– कॉक्सियल मशीन गन- 7.62 एमएम

जोरावर नाम क्‍यों?
– ‘प्रोजेक्ट जोरावर’ का नाम प्रसिद्ध योद्धा जोरावर सिंह के नाम पर रखा गया है।
– जोकि एक सैन्य जनरल थे, जिन्होंने जम्मू के राजा गुलाब सिंह के अधीन काम किया था।
– इस प्रोजेक्ट के तहत दिए जाने वाले लाइट टैंको के पास मौजूदा टैंकों की तरह ही मारक क्षमता (फायरपावर) होगी।
– इन लाइट टैंको में मिसाइल-फायरिंग कैपबिलिटी, काउंटर-ड्रोन ऐपरेटस, वॉर्निंग सिस्टम और पॉवर-टू-वेट रेश्यो जैसी सुविधा होगी।

भारतीय सेना में मौजूद टैंक
– अर्जुन एमके 1A (68.5 टन)
– T-90 (46 टन)
– T-72 (45 टन)

DRDO के बारे में
– अध्यक्ष : डॉ. समीर वी कामत
– स्‍थापना: 1958
– मुख्यालय: DRDO भवन, नई दिल्ली


PDF Download: Click here


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *