17 मई 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 17 मई 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. भारतीय वायु सेना ने पोर्टेबल अस्‍पताल को एक हजार फुट की ऊंचाई से जमीन पर उतारने का सफल परीक्षण मई 2024 में किया, इसका नाम बताएं?
Indian Air Force successfully tested landing a portable hospital from a height of one thousand feet to the ground in May 2024, name it?

a. रक्षा पोर्टेबल अस्पताल
b. हेल्प पोर्टेबल अस्पताल
c. भीष्म पोर्टेबल अस्पताल
d. वायु पोर्टेबल अस्पताल

Answer: c. भीष्म पोर्टेबल अस्पताल

– भारतीय वायु सेना (IAF) ने 14 मई 2024 को आगरा शहर में भारत हेल्थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग हित एंड मैत्री (भीष्म) पोर्टेबल अस्पताल की तैनाती का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
– पोर्टेबल अस्‍पताल को वायु सेना के N-32 विमान से पैराशूट की मदद से जमीन पर उतारा गया।
– भीष्‍म अस्‍पताल को करीब 1000 फुट की ऊंचाई से जमीन पर उतारा गया।

भीष्‍म पोर्टेबल अस्‍पताल के बारे में
– इस अस्‍पताल को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर विमान या हेलिकॉप्‍टर के जरिये ले जाया जा सकता है।
– और इमरजेंसी या प्राकृतिक आपदा में वायुयान से उतारकर सिर्फ 8 मिनट में इलाज शुरू कराया जा सकता है।
– यह काफी मजबूत, वाटरप्रूफ होने के साथ सोलर एनर्जी और बैटरी से युक्‍त है।
– इसे 36 क्‍यूब्‍स या बॉक्‍स में तैयार किया गया।
– इसकी लागत 1.50 करोड रुपये आई।
– सभी 36 बॉक्‍स एक लोहे के फ्रेम में हैं।
– इसमें ही मेडिकल का पूरा सामान है।
– इसके प्रत्‍येक फ्रेम के मध्‍य छोटा जनरेटर और दो स्‍ट्रेचर लगे हैं।
– इसमें गोली लगने, जलने, सिर, रीढ़ की हड्डी और चेस्‍ट की चोट या ज्‍यादा ब्लिडिंग सहित चोटों के इलाज की सुविधा उपलब्‍ध रहेगी।

नोट: कुछ वक्‍त पहले अयोध्‍या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्‍ठा के समय दो पोर्टेबल अस्‍पताल बनाए गए थे।

वर्ष 2022 में भीष्म परियोजना
– भीष्म परियोजना की घोषणा फरवरी 2022 में की गई थी।
– जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने इस पहल के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया।
– जनवरी 2023 में ग्लोबल साउथ समिट में, पीएम मोदी ने ‘आरोग्य मैत्री’ परियोजना की घोषणा की।
– इसके तहत भारत प्राकृतिक आपदाओं या मानवीय संकटों से प्रभावित किसी भी विकासशील देश को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करेगा।

उत्तर प्रदेश
मुख्‍यमंत्री : योगी आदित्‍यनाथ
राजधानी : लखनऊ
राज्‍यपाल : आनंदीबेन पटेल

————–
2. किस नाटो सदस्‍य और यूरोपीय देश के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर 15 मई 2024 को जानलेवा हमला हुआ, जिन्‍होंने सत्‍ता में आते ही यूक्रेन की सैन्‍य मदद रोक दी थी?
On 15 May 2024, there was a fatal attack on Robert Fico, the Prime Minister of which NATO member and European country, who had stopped military aid to Ukraine as soon as he came to power?

a. फ्रांस
b. ऑस्ट्रिया
c. पोलैंड
d. स्‍लोवाकिया

Answer: d. स्‍लोवाकिया

– रूस समर्थक माने जाने वाले स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर 15 मई 2024 को हमलावर ने जानलेवा हमला किया।
– हमलावर ने उन पर पांच गोलियां दागीं, जिसमें से एक गोली उनके पेट में लगी।
– पीएम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां साढ़े तीन घंटे तक उनकी सर्जरी चली।
– गृहमंत्री माटुस सुताज एस्टोक ने कहा कि यह हमला राजनीति से प्रेरित है।
– ये हमला तब हुआ जब प्रधानमंत्री हैंडलोवा शहर में एक सांस्कृतिक हॉल के बहार भाषण दे रहे थे। पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

स्‍लोवाकिया के बारे में
– यह लैंड लॉक्‍ड कंट्री है।
– कब देश बना: 1993 में चेकोस्‍लोवाकिया से अलग देश बना
– राजधानी: ब्रातिस्‍लावा
– जनसंख्‍या: 54 लाख
– राष्‍ट्रपति: जुजाना कैपुतोवा
– प्रधानमंत्री: रॉबर्ट फिको
– मुद्रा : यूरो
– पड़ोसी देश – हंगरी, ऑस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक, पोलैंड, यूक्रेन

रॉबर्ट फिको के बारे में
– रॉबर्ट फिको नवंबर 2023 में चौथी बार स्‍लोवाकिया के प्रधानमंत्री बने थे।
– इससे पहले वह 2006 से 2010 और 2012 से 2018 तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
– रॉबर्ट फिको को रूस समर्थक माना जाता है और अपने चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ऐलान भी किया था, अगर उनकी सरकार बनी तो वह यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद के बंद कर देंगे।
– हुआ भी यही। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्‍होंने यूक्रेन की सैन्‍य मदद बंद कर दी थी।
– यहां तक कि जब नाटो ने यूक्रेन मामले पर रूस के खिलाफ कार्रवाई करने की सोची थी, तब रॉबर्ट फिको ने खुलेआम विरोध किया था।

————–
3. किस खेल टीम के कप्‍तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट से सन्‍यास लेने का ऐलान किया?
Which sports team’s captain Sunil Chhetri announced his retirement from international tournaments?

a. क्रिकेट
b. हॉकी
c. फुटबॉल
d. शॉट पुट

Answer: c. फुटबॉल

– भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान 16 मई 2024 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करके दिया।
– उन्होंने बताया कि वह अपना आखिरी मुकाबला 6 जून को कुवैत के खिलाफ खेलेंगे।
– सुनील छेत्री का जन्म 3 अगस्त, 1984 को सिकंदराबाद में हुआ था।
– उनके पिता केबी छेत्री आर्मी मैन थे, मां सुशीला ने नेपाल की नेशनल फुटबॉल टीम के लिए खेला था।
– सुनील छेत्री ने वर्ष 2005 में डेब्‍यू किया था।

छेत्री का फुटबॉल करियर
– भारतीय नेशनल टीम के लिए छेत्री के नाम 94 गोल हैं।
– वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले एक्टिव खिलाड़ी हैं।
– छेत्री को वर्ष 2021 में खेल रत्न अवॉर्ड मिला।
– इससे पहले उन्हें 2019 में पद्म श्री और 2011 में अर्जुन पुरस्कार मिला था।
– छह बार AIFF प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता।

BCCI ने किया टवीट
– सुनील छेत्री के संन्यास के फैसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट किया है।
– बोर्ड ने लिखा, आपका करियर असाधारण से कम नहीं रहा है और आप भारतीय फुटबॉल और भारतीय खेलों के लिए एक अभूतपूर्व प्रतीक रहे हैं।

————–
4. भारत की किन तीन साहित्यिक कृतियों (literary works) को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में दर्ज किया गया?
Which three literary works of India were included in UNESCO’s Memory of the World Register?

a. रामचरितमानस और पंचतंत्र
b. पंचतंत्र, सहृदयालोक-लोकाना और मनुस्मृति
c. रामचरितमानस, पंचतंत्र, सहृदयालोक-लोकाना
d. आर्यभट्टीयम्, रामचरितमानस और पंचतंत्र

Answer: c. रामचरितमानस, पंचतंत्र और सहृदयालोक-लोकाना

– भारत की रामचरितमानस, पंचतंत्र, और सहृदयालोक-लोकाना – को यूनेस्को की मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक रीजनल (MOWCAP) रजिस्टर पर अंकित किया गया है।
– भारत के संस्कृति मंत्रालय ने 13 मई 2024 को इसकी जानकारी दी।
– गोस्वामी तुलसीदास की लिखित रामचरितमानस, पंचतंत्र के रचियता विष्णु शर्मा और आचार्य आनंदवर्धन के सहृदयालोक-लोकन ने भारतीय साहित्य और संस्कृति को गहराई से प्रभावित किया है।
– तीन ग्रंथों को उनकी विश्वव्यापी अपील के कारण चुना गया था।
– रामायण और रामचरितमानस न केवल भारत में बल्कि कंबोडिया, थाईलैंड, श्रीलंका और इंडोनेशिया जैसे अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में भी पढ़े जाते हैं।
– कला निधि प्रभाग के प्रमुख रमेश चंद्र गौड़ ने बताया रामचरितमानस की दो पांडुलिपियाँ यूनेस्को को भेजी गईं।
– एक गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखित और दूसरी 18 वीं शताब्दी में अरबी में लिखी गई, जो पश्चिम एशिया और दुनिया के अन्य हिस्सों के लिए भी पाठ की अपील को उजागर करती है।
– 2004 में MOWCAP के गठन के बाद यह पहली बार है कि भारत ने कोई नामांकन भेजा है, और तीनों को स्वीकार कर लिया गया है।

मेमोरी ऑफ़ द वर्ल्ड रजिस्टर
– यूनेस्को का MOW कार्यक्रम एक अंतरराष्ट्रीय सहयोग रणनीति है।
– जिसका उद्देश्य दुर्लभ और लुप्तप्राय विरासत की सुरक्षा और उपयोग की सुविधा देना है।
– अपने चार्टर के अनुसार, यूनेस्को ने 1992 में पुस्तकालय संग्रहों के संरक्षण और उनके प्रसार के लिए इस पहल शुरू को शुरू किया।

————–
5. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN) ने किस दिन को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में घोषित किया है?
Which day has been declared by the United Nations General Assembly (UN) as World Football Day?

a. 22 May
b. 23 May
c. 24 May
d. 25 May

Answer: d. 25 May

– संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में घोषित किया है।
– यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में लीबिया के स्थायी प्रतिनिधि ताहेर एम. अल-सोनी ने पेश किया जिसे 193 सदस्यीय महासभा ने 7 मई 2024 को पारित किया।
– फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है, जिसके दुनिया भर में 4 अरब प्रशंसक हैं।

————–
6. विश्व उच्च रक्तचाप दिवस कब आयोजित होता है?
When is the world hypertension day organized?

a. 16 मई
b. 17 मई
c. 18 मई
d. 19 मई

Answer: b. 17 मई

– उच्च रक्तचाप को “साइलेंट किलर” के रूप में जाना जाता है।
– भोजन में नमक का सेवन सीमित करने और फलों और सब्जियों का सेवन बढ़ाने जैसे जीवनशैली में बदलाव के माध्यम से सामान्य आबादी में उचित रक्तचाप बनाए रखना बेहद फायदेमंद होगा।

————–
7. किस देश में स्थित ‘इबू’ ज्‍वालामुखी मई 2024 में फट गया, जिससे आसमान में कई किलोमीटर तक राख की मोटी परतें छा गई?
‘Ibu’ volcano located in which country erupted in May 2024, leaving thick layers of ash several kilometers long in the sky?

a. अमेरिका
b. इंडोनेशिया
c. भारत
d. ऑस्‍ट्रेलिया

Answer: b. इंडोनेशिया

– यह ज्‍वालामुखी द्वीप हल्माहेरा पर स्थित है।
– ज्वालामुखी के पांच किलोमीटर के दायरे में सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
– इस घटना के कुछ दिन पहले ही इंडोनेशिया में रुआंग ज्वालामुखी फट गया था।
– इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है और यहां 127 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।

रिंग ऑफ फायर रेंज में है इंडोनेशिया
– रिंग ऑफ फायर मूल रूप से सैकड़ों ज्वालामुखियों और भूकंप-स्थलों की एक श्रृंखला है जो प्रशांत महासागर के साथ चलती है।
– यह आकार में अर्धवृत्ताकार या घोड़े की नाल जैसा है और लगभग 40,250 किलोमीटर तक फैला हुआ है।
– रिंग ऑफ फायर ऐसा इलाका है जहां यूरेशियाई, उत्तरी अमेरिकी, जुआन डे फूका, कोकोस, कैरेबियन, नाज़्का, अंटार्कटिक, भारतीय, ऑस्ट्रेलियाई, फिलीपीन और अन्य छोटी प्लेटों सहित कई टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन बिंदुओं का पता लगाता है, जो सभी बड़ी प्रशांत प्लेट को घेरती हैं।
– ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो भूकंप आता है।
– इनके असर से ही सुनामी आती है और वोल्केनो भी फटते हैं।
– इस इलाके में सबसे ज्यादा भौगोलिक और भूगर्भीय गतिविधियां होती हैं।
– दुनिया के 90% भूकंप इसी रिंग ऑफ फायर में आते हैं। – यह क्षेत्र 40 हजार किलोमीटर में फैला है।
– दुनिया में जितने सक्रिय ज्वालामुखी हैं, उनमें से 75% इसी क्षेत्र में हैं।
– 15 देश: जापान, रूस, फिलीपींस, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका, कनाडा, अमेरिका, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, कोस्टा रिका, पेरू, इक्वाडोर, चिली, बोलिविया रिंग ऑफ फायर की जद में हैं।
– रिंग ऑफ फायर में इंडोनेशिया है।

ज्वालामुखी क्या है और कैसे फटता है?
– ज्‍वालामुखी विस्‍फोट के बारे में बात करने से पहले यह जानना जरूरी है कि ज्वालामुखी क्या है।
– ज्‍वालामुखी पृथ्‍वी की सतह में एक उद्घाटन या टूटना है,
इस दौरान यह मैग्‍मा यानी गर्म तरल और अर्ध-तरल चट्टान के रूप में निकलता है। ज्‍वालामुखीय राख और गैसों को बाहर निकालता है।
– अन्‍य शब्‍दों में कहें, तो ज्‍वालामुखी पृथ्‍वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या छिद्र (वेंट) होता है, जिसके माध्‍यम से पृथ्‍वी के आंतरिक भाग से लावा, राख, पिघली चट्टानें और गैसें बाहर निकलती हैं।

– पृथ्‍वी के मेंटल (पृथ्‍वी के तीन हिस्‍सों में से एक) में एक कमजोर क्षेत्र होता है, जिसे एस्‍थेनोस्‍फीयर (asthenosphere) कहा जाता है और मैग्‍मा इसमें मौजूद पदार्थ होता है।
– ज्‍वालामुखीय हॉटस्‍पॉट वे स्‍थान होते हैं, जो ऐसे स्‍थान पर पाए जाते हैं, जहां पृथ्‍वी की टेक्‍टोनिक प्‍लेट्स आपस में मिलती हैं।
– समुद्र के भीतर अनुमानित एक मिलियन ज्‍वालामुखी हैं, और उनमें से अधिकांश टेक्‍टोनिक प्‍लेटों के पास स्थित हैं।
– जब टेक्‍टोनिक प्‍लेट आपस में टकराती हैं, तो इससे तापमान और दबाव बढ़ता जाता है। इसके बाद फिर मैग्‍मा बनता है, जो कि पृथ्‍वी की सतह के अंदर पिघला हुआ पदार्थ होता है।
– जब यही मैग्‍मा पृथ्‍वी की आंतरिक परत से बाहर आता है, तो उसे लावा कहा जाता है।

इंडोनेशिया
– राजधानी : जकार्ता (प्रस्‍तावित राजधानी नुसंतारा)
– प्रेसिडेंट : जोको विडोडो
– मुद्रा : इंडोनेशियन रुफिया
– आबादी : लगभग 28 करोड़

————–
8. भारत ने ईरान के चाबहार में स्थित किस बंदरगाह के 10 वर्षों तक संचालन के लिए अनुबंध (Contract) साइन किया?
India signed a contract for the operation of which port located in Chabahar, Iran for 10 years?

a. तियानजिन
b. शहिद बेहेशती
c. जेबेल अली
d. कैस्पियन

Answer: b. शहिद बेहेशती

शहिद बेहेशती
– यह ईरान के सिस्‍तान और बलूचिस्‍तान प्रांत के मकरान तट पर चाबहार में स्थित है।
– यहां दो टर्मिनल हैं – एक शाहिद कलंतरी और दूसरा शाहिद बेहेश्ती है।
– शाहिद कलंतरी को ईरान ने 1990 में बनाना शुरू किया था। यह छोटा सा टर्मिनल है।
– जबकि शाहिद बेहेश्ती को भारत ने डेवलप किया है।

कब हुई यह डील
– भारत और ईरान के बीच यह डील 13 मई 2024 को हुई।
– इस डील के साथ ही इस बंदरगाह का पूरा मैनेजमेंट भारत के पास हो गया।
– भारत की ओर से इंडिया पोर्ट्स ग्‍लोबल लिमिटेड (IPGL) और ईरान की ओर से पोर्ट एंड मैरीटाइम (PMO) के बीच साइन हुए।
– IPGL बंदरगाह में 120 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी।

व्‍यापार करने के लिए भारत का नया रूट
– भारत अब इस बंदरगाह के जरिये अफगानिस्‍तान और सेंट्रल एशिया से व्‍यापार करने के लिए नए रूट का उपयोग करेगा।
– इससे पहले इस रूट पर जाने के लिए पाकिस्‍तान से गुजरना पड़ता था।
– इसलिए भारत को पाकिस्‍तान की जरूरत समाप्‍त होती दिख रही है।

ये बंदरगाह भारत के लिए क्‍यों महत्‍वपूर्ण
– भारत के लिए यह रणनीतिक रूप बहुत महत्‍वपूर्ण है।
– क्‍योंकि भारत इस बंदरगाह की मदद से ईरान, अफगानिस्‍तान, आर्मेनिया, अजरबैजान, रूस, मध्‍य एशिया और यूरोप के साथ डायरेक्‍ट व्‍यापार कर सकता है।
– यूरोप पहुंचने में भारत को पहले की अपेक्षा 15 दिन कम लगेंगे।

इस पोर्ट के लिए कब से बात चल रही है?
– आपको बता दें कि भारत और ईरान के बीच इस पोर्ट के लिए वर्ष 2003 से बात चल रही है।
– जब अटल बिहार वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री थे।
– अमेरिका-ईरान की तनातनी की वजह से बातचीत को रोकना पड़ा था।
– इसके बाद वर्ष 2013 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 800 करोड़ रुपये के निवेश की बात कही थी।
– इसके बाद वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान का दौरा किया और बात को आगे बढ़ाया।
– इसके बाद भी 2017 और 2018 में इसके और अन्‍य कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई।
– और अब मई 2024 में शहिद बेहेशती बंदरगाह के 10 वर्षों तक संचालन के लिए अनुबंध (Contract) पर साइन किया।

————–
9. ईरान के साथ चाबहार में बंदरगाह की डील करने पर किस देश ने भारत को प्रतिबंधों की चेतावनी दी?
Which country warned India of sanctions for signing a port deal in Chabahar with Iran?

a. फ्रांस
b. चीन
c. यूएसए
d. जापान

Answer: c. यूएसए

अमेरिका की भारत को क्या वॉर्निंग
– भारत-ईरान के बीच चाबहार पोर्ट डील साइन होने के बाद अमेरिका ने भारत को वॉर्निंग दी, और कहा कि कोई भी तेहरान के साथ व्यापारिक समझौते करने के लिए कर रहा है तो, उसे संभावित प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।

भारत ने क्‍या प्रतिक्रिया दी
– कुछ न्‍यूज रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की वॉर्निंग के बाद भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि ‘मैने देखा कि इस डील को लेकर कुछ कमेंट किए गए हैं।
– उन्‍होंने आगे कहा कि यह बातचीत और लोगों को समझाने का प्रश्‍न है। उन्‍हें यह समझना होगा कि यह समझौता सभी को लाभ देगा।
– इसके लिए संकीर्ण दृष्टिकोण नहीं होना चाहिए।

ईरान पर अमेरिका ने लगा रखे है प्रतिबंध
– अमेरिका ने ईरान पर लगभग सभी व्‍यापार पर बैन लगा रखा है।
– अमेरिका ने अपने सहयोगी देशों को भी कहा है कि वह ईरान की मदद करने और हथियार की ब्रिकी करने पर रोक लगाए।
– अभी तक ईरान ही एक ऐसा देश है, जिसपर अमेरिका ने सबसे ज्‍यादा प्रतिबंध लगा रखे हैं।
– नोट: अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के कार्यकाल के समय भारत को चाबहार पोर्ट की डील के लिए छूट मिली थी।
– जब अमेरिका ने इस समझौते को महत्‍वपूर्ण बताया था।

————–
10. नेशनल एथलेटिक्‍स फेडरेशन कप 2024 में किस भारतीय खिलाड़ी ने जेवलिन थ्रो में गोल्‍ड मेडल जीता?
Which Indian player won the gold medal in javelin throw in the National Athletics Federation Cup 2024?

a. शिवा नरवाल
b. किशोर जेना
c. नीरज चोपड़ा
d. डीपी मनु

Answer: c. नीरज चोपड़ा

– उन्‍होंने अपने चौथे अटैम्‍प्‍ट में 82.27 मीटर थ्रो फेंककर गोल्‍ड मेडल जीता।
– मई 2024 में भुवनेश्‍वर में आयोजित इस फेडरेशन कप में नीरज चोपड़ा हरियाणा के लिए खेले।
– कर्नाटक के डीपी मनु ने सिल्‍वर मेडल जीता।

इससे पहले ये पदक अपने नाम कर चुके नीरज चोपड़ा
– 2022 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में 88.13 मीटर का थ्रो के साथ उन्‍हें सिल्‍वर पदक मिला।
– 2021 में टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया।
– 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी उन्होंने देश को गोल्‍ड दिलाया।
– 2016 में अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता था।

हरियाणा के रहने वाले हैं नीरज चोपड़ा
– नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुआ।
– वे हरियाणा के पानीपत शहर के खांद्रा गांव में हुआ था।
– नीरज के पिता सतीश कुमार छोटे किसान हैं।


PDF Download: Click here


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *